Muslim Rajpoot Mahasabha
Education unity insaaf
आप सभी देशवासियों को "मुस्लिम राजपूत" की जानिब 77 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐
मुस्लिम राजपूतों का राज्य खड़गपुर राज, बिहार।
ये मुस्लिम राजपूत राजशाही खड़गपुर राज के नाम से मुंगेर, भागलपुर, जमुई समेत बिहार के 6 से ज़ाएद जिलों पर फैली हुई थी। यहाँ मुस्लिम राजपूतों ने लगभग 400 साल राज किया।
नीचे दी गई फोटो जामा मस्जिद खड़गपुर की है, जिसे मुस्लिम राजपूत "राजा बहरोज़ सिंह" ने बनवाया था।
गाव भनेड़ा खास तहसील देवबंद जिला सहारनपुर कप्तान राव जुनैद व उनकी टीम ने टूर्नामेंट फ़ाइनल मैं 51000 हज़ार का ईनाम व टूनामेंट कप जीतकर अपने गॉव भनेड़ा व मुस्लिम राजपूत समाज का नाम रोशन किया जानें पर बहुत बहुत मुबारक़बाद🌹🌹
जिनके लिए हमारे बुज़ुर्गों ने जान दी आज वो हमारी जान के दुश्मन हैं.
कुछ लोग जो एकता का दम्भ भरते हैं, उनकी करतूतें सामने आ रही हैं. ख़ुद को राणा सांगा का वंशज बताने वाले आज उन मेवों को रास्ते बीच में हथियार दिखा कर परेशान कर रहे हैं जिनके बुज़ुर्गों राजा हसन खां मेवाती (खानज़ादा जादौन राजपूत) ने बाबर के लाख मज़हब का वास्ता देने पर भी अपने रक्त के भाई राणा सांगा का साथ चुना और 10,000 मेवातियों के साथ शहीद हो गए. किस के लिए?? इन्हीं के लिए जो आज सत्ता के लोभ में हमारा खून पीना चाहते हैं.
आज ख़ुद को राणा कहने वाले गरीब मेवों को हवाबाजी के लिए परेशान कर रहे हैं.
ये उनके नहीं हो पाए जिन्होंने इनके लिए हज़ारों सिपाहियों के साथ जान देदी, इस से सीख मिलती है कि आप इस झूठी एकता फरेब के भाईचारे पर जान भी देदें ये आपके कभी नहीं हो सकते. मुसलमान राजपूत इनकी आई में पेश पेश रहे हैं, हमेशा इनका साथ दिया है लेकिन इन्होंने हमेशा धोख़ा दिया है.
ेवात_के_साथ_हैं
सुल्तान महमूद शाह अव्वल (महमूद बेगड़ा)
महमूद बेगड़ा मुस्लिम राजपूतों की गुजरात सल्तनत के छठे सुल्तान थे। वह तेरह वर्ष की उम्र में गद्दी पर बैठे और 52 वर्ष (1459-1511 ई.) तक सफलतापूर्वक राज करते रहे।
सुल्तान महमूद को ‘बेगड़ा’ की उपाधि 'गिरनार' जूनागढ़ तथा चम्पानेर के क़िलों को जीतने के बाद मिली थी। वह अपने वंश के सर्वाधिक प्रतापी शासक थे। उन्होंने गिरिनार के समीप ‘मुस्तफ़ाबाद’ की स्थापना कर उसे अपनी राजधानी बनाया। चम्पानेर के समीप सुल्तान महमूद बेगड़ा ने 'महमूदबाद' की भी स्थापना की थी।
उनका व्यक्तित्व काफी आर्कषक था। वे हट्टे-कट्टे थे। उनकी मूंछे भी काफी लम्बी थी जिन्हें वे सर के पीछे बांधकर रखते थे। कहा जाता है वो खाने में ज़हर भी पिया करते थे।
1461 में सुल्तान महमूद बेगड़ा ने जालोर राजस्थान के बादशाह को हराकर अपने साम्राज्य में मिला लिया,
सुल्तान महमूद बेगड़ा ने दमन दीव को भी इसी साल फतह कर लिया था
1466 में सुल्तान महमूद बेगड़ा ने गिरनार के राजा से नज़राना वसूल किया इसके 4 साल बाद गिरनार भी फतह कर लिया
सन 1508 में सुल्तान महमूद बेगड़ा ने मिस्र और तुर्की की शामिल सेना के साथ पुर्तगालियों को करारी शिकस्त दी
उन्होंने चंपानेर के करीब एक अज़ीम बाग़ "बाग़ ए बहिश्त" बनाया।
चंपानेर फ़तेह के बाद चंपानेर में आलिशान जामा मस्जिद की तामीर कराई।
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
राजिस्थान डीडवाना के पूर्व विधायक माननीय परिवहन मंत्री, युनुस खां कायमखानी चौहान को यौमे ऐ पैदाइश की बहुत-बहुत मुबारक़बाद🌹🌹
#बहादुर_मेवाती_खानजादा_मुस्लिम_राजपुत
हमारे ख़ून से पाई है, तुमने आज़ादी...
हमीं से पूछते हो तुम, हमारा हक़ क्या है?
जिसने बाबर के खिलाफ सन 1527 के खानवा की लडाई में राणा सांगा के साथ मिलकर लडाई लड़ी ज़िसमे राजा हसन खान मेवाती अपने 12,000 सैनिकों के साथ शहीद भी हुए किन्तु अपने अखंड भारत देश से बफादारी के बीच अपने धर्म को आडे नहीं आने दियाl इसके बाद भी मुगलों द्वारा मेवाती राजाओं को हजारों बार सत्ता का लालच दिये जाने के बावजूद उन्होने कभी भी मुगलों की गुलामी कुबूल नहीं की,
इसलिये हमेशा बागी कहलाये गये और सत्ता से सोशित और वांचित रहे ll
जिनके बड़े बुजुर्गों ने छत्रपति शिवाजी माहाराज को औरांगजेब की कैद से आगरा के किले से छुडवाया था l
जिसने 1857 की क्रांती में ब्रिटिशों की नाक में दम कर दिया जिसके बदले में अंग्रेजों द्वारा मेवातियों के 10,000 क्रांतिकारियों को फांसी पर चढा दिया गयाl
इससे बड़ी शहादत किसी और तारीख में नहीं मिलती ll इस कारण अंग्रेजों ने भी इन्हें हमेशा बागी और लूटेरों की संग्या दी.ll
जिसके खौफ से अंग्रेजों की अनेकों बटालियन चौबीस घंटे सिर्फ हरियाणा/ राजस्थान उत्तर प्रदेश के मेवात की तरफ ही तेनात रहती थी l
ज़िससे ली हुई ज़मीन पर संसद भवन की इमारत, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन और दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण लूटियन जोन बना हे ll
जिसके स्वतांत्रता संग्राम मे कुर्बान हुए शाहीदों के नाम आज भी इन्डिया गेट पर सबसे बड़ी तादात में हें ll
ज़िनके बारे में 1947 संग्राम में महात्मा गांधी ने कहा था की मेवाती/ मेव भारत की रीड़ हेंll एवं महात्मा गांधी ने 1947 में भारत पकिस्तान के बटवारे के समय अनशन के लिये मेवात के पवित्र धरती के घासेडा गॉव को चुना ll
(मेवाती मुस्लिम राजपूतों) हमारे बड़े बुजुर्गों ने इस देश की एक एक इंच मिट्टी की खातिर कई बार कुर्बानियां दी हैं, पर अफसोस आज कुछ लोगों को हमारे भारतवासी और देशभक्त होने का सबूत देना पढ़ेगा ll क्या इसी दिन के लिये हमारे बुजुर्गों ने लाखों कुर्बानियां दी थीं..?
शायद मेरी ये पोस्ट कई लोगों के दिमाग पर पड़ी धूल छांटने में कामयाब रहेगी l
मुस्लिम राजपूत होनें
व भारतीये होने पर गर्व हे ll❤️🇮🇳❤️
वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिलेक्शन लुकमान पहलवान
अमरोहा ज़िलें का लाल ग्राम महोरका पट्टी निवासी
लुकमान पहलवान का अंतरराष्ट्रीय पहेले मैच था
अच्छा प्रोफमेंस दिखाकर एशियन चैंपियनशिप में छठी रेंक लाकर अपने देश हिंदुस्तान का झंडा फहराकर व अमरोहा व मुस्लिम राजपूत समाज का नाम रोशन किया जाने पर
लुकमान पहलवान को बहुत-बहुत मुबारकबाद 🌹🌹
अल्लाह आपको लम्बी सेहतमंद ख़ुशहाल ओर कामयाब जिदंगी दे पुरी मुस्लिम राजपूत कौम आप पर फक्र करती है।
मुस्लिम राजपूत कौम के नोजवान आप से प्रेरणा लेकर अपना व कौम का मुश्तक़बिल रोशन करते हुए आपकी तरह नई कामयाबी की राह दिखायेगें।
------------------------------------------------------------
मुस्लिम राजपूत समाज राजपूत लुकमान पहलवान
के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की युवा राजनीति का जाना पहचाना नाम "चौधरी वसीम राजा" जिन्होंने युवा रालोद का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए युवाओं में रालोद की अलख को जलाये रखा. जयंत चौधरी के काँधे से कांधा मिलकर हर तरह के हालात में साथ रहे. चौधरी जयंत के कहने पर अपनी विधायकी लड़ने की ख्वाहिश को भी छोड़ दिया. और पार्टी के कैंडिडेट को पूरी मेहनत से लड़ाकर जिताने का काम किया.
जयंत चौधरी ने इस मेहनत का सिला चौधरी वसीम राजा को अध्यक्ष पद से हटा कर दे दिया है. पार्टी हाई कमान से पूछना चाहते हैं, कि चुनाव भी आप को लड़ाये, विधायक भी आपको बनाये, पदाधिकारी भी आप ही बने रहें.. तो क्या हम बस झंडे उठाएंगे, नारे लगाएंगे, दरी बिछायेंगे..???
चौधरी वसीम राजा को पद से हटाकर रालोद बने बनाये समीकरण बिगाड़ने का काम कर रही है, जयंत चौधरी कितनी भी मेहनत कर लें यदि समीकरण नहीं संभाल पाए तो आने वाले समय में नुकसान ही उठाएंगे.
मुस्लिम राजपूत महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं और मेरी पूरी हिंदुस्तान की बिरादरी चौधरी वसीम राजा को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बहाल देखना चाहता है राव मुशर्रफ अली
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम राजपूत महासभा
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Haridwar
247667
E504, Mantra Happy Homes, Gram Salempur, Mehdood-2, Sidcul
Haridwar, 249403
Never Let Them Suffer "HOMELESS" Serving the cow is serving the Lord fulfill your obligation to the society
Gali No/5, Near Dev Sanskriti University, Shanti Kunj Birla Farm, Haripur Kalan
Haridwar, 249411
Serving Humanity in field of Education, Hospitality, Health, Wellness from core of heart
Laksar Road Jagjeetpur Kankhal
Haridwar, 249408
इसे सुनें मनुष्य को हमेशा इसी मानवता की सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए
Haridwar
Shree Krishnayan Desi Gauraksha’ is one of the largest Gaurakshashala of Desi cows in India. We protect, feed & shelter ailing, starving, destitute and stray Desi Cows & Bulls, the...
Plot No. 10, G. D. Puram, Bhupatwala, Near Jain Temple
Haridwar, 249411
Pal Samaj Dharmarth Trust
Shri Shri Ganga Mata Kusht Ashram Chandighat Dharmarth Trust Haridwar. UK
Haridwar, 249408
07409931132
Uttrakhand
Haridwar, 249403
HUNAR BAL KALYAN EVAM SEWA SAMITI is a non-profit and development organization. The organization has
C-8, Raj Vihar Colony, Jagjeetpur, Kankhal
Haridwar, 249408
This is the official FB of "MANAV KALYAN SEWA SANGATHAN TRUST (Reg,)" This is managed by Dedicate Team of Digital Creators.
Patanjali Yogpeeth
Haridwar, 249401
There has been made provision of free shelter,food,supervision for earthquake victims who currently
Kedar Appartment
Haridwar, 249001
Himalayan Vedic Foundation is an Indian Non Profit Organization which was founded in 2021.
VDANT ASHRAM ,SAPT SAROVAR ROAD
Haridwar, 249410
YOGA TEACHER TRAINING CENTER