Vidyabhartiuttarakhand

Education Institute

14/06/2024

सरस्वती शिशु मंदिर, अंबिकापुर,छत्तीसगढ़ के पूर्व छात्र श्री उपेन्द्र द्विवेदी होंगे अगले सेना प्रमुख

12/06/2024

हीरादेवी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुनस्यारी, पिथौड़ागढ़ को एनसीसी मान्यता प्राप्त हुई है!
यह निश्चित रूप से एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन के कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है। एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रवाद की भावना विकसित करने में मदद करता है, जो उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है।

11/06/2024

विद्या भारती की अखिल भारतीय साधारण सभा बैठक का हुआ शुभारंभ।

10/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू मार्केट, डाकपत्थर में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह।

08/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,श्री कोट श्रीनगर में पद संचलन का अभ्यास।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 07/06/2024

जोहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में अण्डर 14 बालिका वर्ग में श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मुनस्यारी की टीम उपविजेता रही। जोहार क्लब मुनस्यारी के अध्यक्ष श्री केदार सिंह मर्तोलिया जी एवं चिकित्साधिकारी मेडिकल कॉलेज कन्नौज के श्री दिनेश सिंह मर्तोलिया जी द्वारा खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर तथा ट्राँफी देकर तथा नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 06/06/2024

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगोलीहाट मैं हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि उत्तम कुमार मिश्रा जी के द्वारा सम्मानित किया गया।

06/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज विद्यालय के पूर्व छात्र राज मिश्रा का चयन नीट में हुआ है उन्होंने 700 में से 648 अंक प्राप्त किये।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 05/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर गोचर चमोली में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में स्वत्छ अभियान एवं पेड़ लगाए गए।

05/06/2024

विद्या भारती उत्तराखंड परिवार की और से आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं |

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 04/06/2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दाबड़ा भोगपुर मे चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन कार्यक्रम दिनांक 03/06/24 दिन सोमवार को मनाया गया l कार्यक्रम का संचालन अर्पिता सोलंकी (आचार्य बहन )ने अंग्रेजी मे व शिवानी गैरोला (आचार्य बहन )ने हिंदी मे किया l कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर व रीबन काटकर किया गया l विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा बिष्ट जी के द्वारा मुख्य अथिति व मंचासीन पदाधिकारीयों का परिचय कराया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्रीमान राजेंद्र बडोनी जी (जिला संघचालक ) ने की l कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता आदरणीय श्रीमान राजेंद्र पांडे जी (विद्या भारती क्षेत्रीय सहसम्पर्क प्रमुख )थे l मुख्य अतिथि आदरणीय अनीता सेमवाल जी(जिला पंचायत सदस्य)थी, श्रीमान सतीश सेमवाल जी(व्यवस्थापक ), श्रीमान नरेश उनियाल जी (विभाग संयोजक बजरंग दल ),श्रीमान चरण सिंह रावत जी (डोईवाला खंड प्रचार प्रमुख ), रौनक भट्ट जी (सह व्यवथापक ), श्रीमान राकेश जी (शांतिकुंज भोगपुर व्यवथापक ), श्रीमान अलोक पांडे जी (देव संस्कृत विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ), श्रीमान ज्ञान सागर उपाध्याय जी (योगाचार्य शांतिकुंज ), श्रीमती जानकी गौड (भूतपूर्व आचार्य स •वि •म • दाबड़ा )व विद्यालयसमिति के सम्मानित सदस्य सुखपाल पुंडीर जी,विजय लक्ष्मी पुंडीरजी ,श्रीमान अलोक शर्मा जी, श्रीमती रेखा सजवाण जी एवं देव तुल्य अभिभावक गण, मातृ शक्तियाँ विद्यालय व अन्य स्थानों से आये हुए भैया/बहन जिन्होंने शिविर मे भाग लिया था कार्यक्रम मे उपस्थित रहे l कार्यक्रम मे भैया बहनो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, योग व गायनऔर शिविर मे भाग लेने वाले भैया बहनो को पदाधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गए l कार्यक्रम का समय सायंकाल 5बजे से 7 बजे तक रहा l कार्यक्रम मे लगभग 100-130लोगों की उपस्थिति रही l

04/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज उप्रेती जी द्वारा टेबल टेनिस सेंटर का अवलोकन किया गया

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 01/06/2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धरमपुर ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 5 दिवसीय (यानी 27 मई से 31 मई 2024) उपचारात्मक कक्षाओं का आयोजन किया है ताकि छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं और अवधारणाओं की समझ में सहायता की जा सके।
यह कार्यक्रम अतिरिक्त निर्देश और अभ्यास प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है छात्रों को उनकी पूरी क्षमता प्राप्त करने में मदद करता है।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 01/06/2024

श्री मती हिरा भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर लोहाघाट में कमला नेहरू पुरस्कार वितरण।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 31/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर भोगपुर में सभी वर्ग के बच्चों के लिए एक ग्रीष्मकालीन शिविर का सात दिवसीय आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 31/05/2024

आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की के माधव भवन परिसर में नवीन भव्य बैठक कक्ष का उद्घाटन श्रीमान डोमेश्वर साहू जी (मा० क्षेत्रीय संगठन मंत्री,विद्या भारती प०उ०प्र० क्षेत्र) के करकमलों द्वारा, डॉ विजयपाल जी (मा० प्रदेश निरीक्षक,विद्या भारती उत्तराखंड़),विद्यालय की प्रबन्ध समिति से उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद "कुलश्रेष्ठ" जी,प्रबन्धक डॉ रजत अग्रवाल जी, प्रबन्ध समिति के सदस्यगण व प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 31/05/2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर पौड़ी में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत चुनाव प्रक्रिया सम्पन शपथ ग्रहण के समारोह में मा. विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी जी रहे उपस्थित. पद और कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ अभिषेक नेगी. प्रधानमंत्री, सिया. सेनापति एवं वैष्णवी बनी न्यायधीश। दिव्यांशी को शिक्षा विभाग राजवीर को पर्यावरण प्रिंसी को सांस्कृतिक, एवं ईशांत को खेल विभाग का दायित्व विज्ञान प्रौद्योगिकी साक्षी बहुगुणा एवं केतन को जल विद्युत एवं अतिथि विभाग शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर पौड़ी में सत्र 2024-25 हेतु चयनित छात्र संसद एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों को क्षेत्रीय विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी जी द्वारा पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान अनुसूया प्रसाद सुन्दरियाल जी प्रधानाचार्य विद्या मंदिर श्री दलीप सिंह एवं अनूप रावत जी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी जी एवं श्रीमति पोरी जी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्पार्चन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा मा. विधायक जी को बैज लगाकार सम्मानित किया गया।.
विद्यालय प्रधानाचार्य दलीप सिंह द्वारा छात्र संसद एवं शिशु भारती की योजना चुनाव प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया। विधायक जी द्वारा सभी भैया बहिनों को पद और दायित्व के अनुसार जिम्मेदारी से कार्य करने और जीवन में शिष्टाचार और अनुशासन से भविष्य की सफलता का आधार बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गोपाल नेगी जी, कविता बिष्ट जी, कविता नेगी, पूनम जोशी जी, प्रीति बिष्ट, सुरभि नेगी शिवानी नेगी ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने में विशेष योगदान किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य दलीप सिंह द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष रावत जी, कुलदीप बिष्ट जी अनूप रावत जी भी उपस्थित रहे।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 30/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज - सेक्टर 02 भेल, रानीपुर, हरिद्वार जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग |

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 30/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज में शैक्षिक उन्नयन शिविर प्रथम चरण का शुभारंभ, विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक उन्नयन शिविर के प्रथम चरण का प्रारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पूर्व सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री राकेश जी, पूर्व विद्यालय छात्र अमित रस्तोगी जी,विद्यालय प्रबंधक श्री राजकुमार चौहान जी और प्रधानाचार्य श्री निरंजन सिंह चौहान ने किया। श्री अमित रस्तोगी जी ने विद्यालय में इस प्रकार के शिविरों की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि अभी शिविर का प्रथम चरण है आगे भी यह समय-समय पर चलता रहेगा। इस शिविर में अटल लैब में विज्ञान नवाचार, कंप्यूटर, हिंदी व गणित के बेसिक और अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स तथा शिक्षण पाठ्य सहगामी क्रियाओं को पूर्णतया निःशुल्क सम्मिलित किया गया है श्री राजकुमार चौहान जी ने इस हेतु संपूर्ण स्टाफ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं इस अवसर पर श्री अमित खरे,श्री सुनील पाठक जी, श्री दिनेश मिश्रा जी डॉक्टर लोकेश जी,श्री कुलदीप जी,श्री ओंकार शर्मा, श्रीमती गीता परिहार, श्री हेमराज जी,अर्चना राणा, श्वेता जी,अमित वर्मा, वेद प्रकाश,सहित सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश जोशी जी ने किया।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 30/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में आज छात्र संसद एवं कन्या भारती शपथ ग्रहण, मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवम कमला नेहरू पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो० जानकी पंवार प्राचार्या रा०स्ना० महा० कोटद्वार, कुंज बिहारी भट्ट, प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, चंदन सिंह नकोटी, कुलदीप सिंह नेगी एवं रणवीर निर्मोही ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं छात्र संसद प्रमुख आचार्य रोहित बलोदी द्वारा छात्र संसद के पदाधिकारीयों को शपथ हेतु आमंत्रित किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा सभी को विद्यालय के विभाग की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रो० जानकी पंवार जी ने समय के महत्व को समझते हुए छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी तथा उनसे निरंतर प्रयास करने हेतु मार्गदर्शित किया । इसके पश्चात परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2023- 24 के हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट के शीर्ष 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें इंटर में सलोनी चन्द्रा , सुहानी नेगी , वंश कुमार , मुद्दासिर, साक्षी, अंजली नेगी, प्रार्थना भारद्वाज, आयुषी आदर्श, हिमांशु कंडारी , आंचल सुंद्रियाल एवं हाईस्कूल में अभिषेक आदर्श, अदिति नेगी, अपर्णा कोली, तनुजा रावत, अर्चना गुप्ता, अभिनव गुसाईं, मोहित नेगी, आशुतोष ध्यानी, खुशी नारंग, वंश कुमार को सम्मानित किया गया । अंत में विद्यालय के 38 छात्र छात्राओं की माताओं को स्व० कमला नेहरू पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । पौड़ी गढ़वाल जिले में जानकीनगर विद्या मंदिर इस पुरस्कार में सर्वाधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने में द्वितीय स्थान पर है । पुरुस्कार स्वरूप 1000 रुपए की धनराशि का चेक अतिथियों द्वारा माताओं को प्रदान किया गया । इस अवसर पर अभिभावकों सहित उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, भूपेंद्र सिंह, सुबोध ध्यानी, राजन शर्मा, रोहित बलोदी, शिवराम बडोला , चंद्र प्रकाश, राकेश चमोली , संगीता रावत , नंदिनी नैथानी, सरोज नेगी , संगीता कुकशाल एवं विनीता बिष्ट आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे ।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 29/05/2024

तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक श्रीमान आशीष धपोला जी के सानिध्य के साथ वर्ग संपन्न

29/05/2024

श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मुनस्यारी में N.C.C की यूनिट प्रारम्भ हो चुकी है।, 10जून से जवाहर नवोदय पिथौरागढ़ में कैम्प के लिए जायेंगे 27विद्यार्थी । एन० सी० सी० में सी० सर्टिफिकेट होल्डर A . N. O श्री प्रकाश जी द्वारा आजकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 28/05/2024

नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के वंदना सत्र में श्री मनोज रयाल ( सह संयोजक, विद्या भारती मानक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मसूरी )जी ने कहा की विद्या भारती सम्पूर्ण देश में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा शिक्षा का संगठन है, विद्या भारती के सभी विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़े, संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त हो,विद्यालय में सभी भौतिक संसाधन उपलब्ध हो, आदि सभी बातों का मूल्यांकन कर मानकीकारण करना, यह कार्य है विद्या भारती मानक परिषद का.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह क्षेत्र संयोजक ने कहा की मूल्यांकन के इस कार्य में कक्षा कक्षों में अध्यापन कार्य कर रहें आचार्य जी को कक्षा का संगठन एवं दायित्व वितरण सहित विद्यालय में संचालित विभागों की मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) बनाकर कार्य करने की नितांत जरुरत है.
वर्ग समापन सत्र में वर्ग के सयोजक एवं सम्भाग निरीक्षक श्री नत्थी लाल बंगवाल ने कहा कि विद्या भारती उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में 40 आचार्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ एवं तकनीकी शिक्षा सहित अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ रजत अग्रवाल (पूर्व छात्र एवं विभाग अध्यक्ष एम बी ए ीत रुड़की ) ने कहा की हमें आज छात्र /छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान देने की जरुरत है, उन में क्रिटिकल थिंकिंग को जागृत करना. जिससे वह समाज में एक योग्य नागरिक बने जो हिंदुत्व निष्ठ, राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत, शारीरिक मानसिक, रूप से बौद्धिक क्षमताओं से युक्त हो, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षण प्राप्त आचार्यो को प्रमाण पत्र वितरण किये गए. इस अवसर पर गढ़वाल सम्भाग निरीक्षक श्री नत्थी लाल बंगवाल, प्रधानाचार्य श्री मनोज रयाल,श्री रविन्द्र रावत सहित प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख श्री अमरदीप जी उपस्थित रहें

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 28/05/2024

भोगपुर, 27 मई 2024: सरस्वती विद्या मंदिर भोगपुर में सभी वर्ग के बच्चों के लिए एक ग्रीष्मकालीन शिविर का सात दिवसीय आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 28/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर भानियावाला में प्रांतीय वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग हुआ।

28/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागी भागीरथीपुरम टिहरी गढ़वाल में मातृ सम्मेलन/मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार के चैक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान खुशीराम रतूड़ी, श्रीमान शरद प्रधान निदेशक (hydro engineering college भागीरथीपुरम ) तथा विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री प्रेम सिंह सरियाल और अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद नौटियाल द्वारा वितरित किए गए विद्यालय में हाईस्कूल में 3 छात्र/छात्राओं काजल राणा , हिमांशी रावत, भूपेन्द्र सिंह की माताओं श्रीमती सत्येश्वरी देवी, श्रीमती कमला रावत, श्रीमती गीता देवी को प्रस्तुत किया गया, इस मौके पर श्री रघुवीर सिंह गुसाईं,श्री मनोज खण्डूडी, श्रीमती मकानी देवी, श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव, श्रीमती बबीता तोपवाल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 28/05/2024

विवेकानन्द विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर में जिलास्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग।

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 27/05/2024

नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के वंदना सत्र में श्री डोमेश्वर साहू ( क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश)जी ने कहा की विद्या भारती ने अपना कार्य को सर्वव्यापी,सर्वस्पर्शी एवं समवेशी बनाने के लिए जो संकल्पना एवं कार्ययोजना तय की, उसकी प्राप्ति के लिए अपना लक्ष्य तय किया.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीमान सोमेश्वर साहू जी ने कहा कि विद्या भारती छात्र/छात्राओं में हिंदुत्व निष्ठ, राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत, शारीरिक मानसिक, रूप से बौद्धिक क्षमताओं से युक्त हो, ऐसी शिक्षा देने हेतु समाज के सहयोग से कार्य करती है. मात्र शिक्षा ही नहीं अपितु खेलों सहित विभिन्न आयामों के माध्यमों से विद्या भारती के कार्यों को आगे ले कर जा रहें है ,साथ ही परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक सदभावना, स्वदेशी के प्रति भाव जागरण सहित नागरिक कर्तव्यों के पालन हेतु भी आग्रह करता है.
प्रशिक्षण वर्ग में विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल जी,गढ़वाल सम्भाग निरीक्षक श्री नत्थी लाल बंगवाल, प्रधानाचार्य श्री मनोज रयाल,श्री रविन्द्र रावत सहित प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख श्री अमरदीप जी उपस्थित रहें

Photos from Vidyabhartiuttarakhand's post 27/05/2024

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के पूर्व छात्र वैभव कांडपाल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा पास कर उत्तराखंड में प्रथम रैंक पाकर बने अधिशासी अधिकारी ।

Want your school to be the top-listed School/college in Haridwar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

हीरादेवी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुनस्यारी, पिथौड़ागढ़ को एनसीसी मान्यता प्राप्त हुई है!यह निश्चित रूप से एक ...
सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू मार्केट, डाकपत्थर में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,श्री कोट श्रीनगर में पद संचलन का अभ्यास।
सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में  खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज उप्रेती जी द्वारा टेबल टेनिस सेंटर का अवलोकन किया गया
श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मुनस्यारी में N.C.C  की यूनिट प्रारम्भ  हो चुकी है।, 10जून  स...

Category

Telephone

Address


Haridwar
249401

Other Education in Haridwar (show all)
Aakash Educational Services Limited- Haridwar Aakash Educational Services Limited- Haridwar
1st & 2nd Floor, BNB Square, Ranipur More
Haridwar, 249401

Aakash BYJU’S a premier educational institution providing comprehensive test preparatory services for Medical, Engineering, school/board exams and competitive scholarship exams thr...

Edukatel Edukatel
E-11, Sai Mandir Lane, Sharda Nagar
Haridwar, 249407

We connect teachers and students to provide excellent knowledge and quality education.

AMD Knowledge AMD Knowledge
Garhmeeepur
Haridwar

Hlo friends is page ko follow krne ke liye aapko dil se thankyou |. � Is page pr aapko ,math , gernal science aur sbse important yha maha motivation thought milege.... th...

SAKET PRIVATE ITI BHOGPUR HARIDWAR SAKET PRIVATE ITI BHOGPUR HARIDWAR
Village And Post Bhogpur Haridwar
Haridwar, 247663

We offer two years ITI course in Fitter Trade and Electrician Trade

APNA Coaching center ADDA 247 Haridwar Branch APNA Coaching center ADDA 247 Haridwar Branch
Haridwar, 249403

2nd Floor, Goel Motors Building Near State Bank Of India, Tibri Fatak Road Old Ranipur, More, Haridwar, Uttarakhand 249403

CHANAKYA KRISHNA CHAAND CHANAKYA KRISHNA CHAAND
Haridwar

Spirituality education

ankit_kumar4374 ankit_kumar4374
I WANT TO DIE BECOUSE I HATE MY LIFE
Haridwar

ANKIT KUMAR

kabir.kalyan.singh kabir.kalyan.singh
Khanpur Post Office Khass Laksar
Haridwar, 247671

Invincible Eesha Invincible Eesha
Haridwar, 249408

हिंदी साहित्य TGT PGT हिंदी साहित्य TGT PGT
Haridwar

शिक्षा से शिक्षक तक

PIXEL COMPUTER EDUCATION PIXEL COMPUTER EDUCATION
Jagjeetpur Kankhal Haridwar
Haridwar, 249407

Computer Coaching

Eya Classes Eya Classes
Haridwar

Eya Classes, a platform where you learn a lot of subjects for your competitive exam prepration. 1. a