Rpss Haryana

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rpss Haryana, Public & Government Service, Haryana.

20/05/2021
25/04/2021

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महेन्द्रगढ़ के आदेशानुसार जिला महेन्द्रगढ़ में कार्यग्रहण करने वाले अध्यापक सीधे अपने स्कूल में कार्यग्रहण करेंगे।

25/04/2021

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद के आदेशानुसार फतेहाबाद में कार्यग्रहण करने वाले अध्यापक सीधे अपने स्कूल में कार्यग्रहण करेंगे।

25/04/2021

साथियो, मेरी निदेशालय में हुई बातचीत से ये क्लीयर हुआ है कि 2502 JBTs के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं उनको रिलीविंग व जोइनिंग की प्रक्रिया दो दिन में मतलब रविवार व सोमवार को ही पूरी करनी है और उन्हें सीधे DDO रिलीव करेंगे और उन्हें सीधे अलॉट किये गए स्कूल के DDO के पास रिपोर्ट करके स्कूल में जॉइन करना है। उन्हें सीधे स्कूल टू स्कूल जाना है, ना कि DEEO/BEO ऑफिस में जाना है। इन दो दिनों में ही आपको MIS पर अपना रिकॉर्ड अपडेट कराना है। ये विद्यालय आपको अस्थायी आबंटित हुए हैं, अगले कुछ दिनों बाद आपको सामान्य तबादला प्रक्रिया द्वारा स्थाई विद्यालय आबंटित होंगे। इन दो दिनों में ही आप समय रहते जॉइन कर लें।*

-तरुण सुहाग, महासचिव
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरी०

Photos from Rpss Haryana's post 24/03/2021

🚩 राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा 🚩

🔵🔴 आदरणीय राज्यकार्यकारिणी सदस्य, समस्त जिला प्रधान एंव सचिव व जेबीटी साथियों 🔴🔵

साथियो, आज दिनांक 24 मार्च 2021 (बुधवार) को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मिला व सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी मांगों को से सम्बंधित मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष 21 सूत्री मांग पत्र रखा जिस पर आधे घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। इस चर्चा में मुख्यमंत्री जी के साथ श्री नितीन यादव जी, निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी ने अंतर-जिला व सामान्य तबादलों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि अप्रैल माह में सभी प्रकार के तबादले किए जाएंगे जिसमें सभी जेबीटी शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। गैर-शैक्षणिक कार्यों पर संघ के विरोध जताने पर मुख्यमंत्री महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी प्राथमिक शिक्षक से जबरन पीपीपी आय सत्यापन का कार्य नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य सामाजिक सेवा का है, इसमें शिक्षक अपनी मर्जी से कार्य कर पाएंगे। इसके लिए विकल्प की सुविधा दी जाएगी। तत्पश्चात स्कूल मर्ज करने का मामला महासचिव तरुण सुहाग ने उठाया तो 1057 स्कूल मर्ज करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर छात्र संख्या बढ़ जाती है तो ऐसे स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्र और छात्रहित है, स्कूल बंद करना नहीं। शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है, अतः बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।

प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश वत्स ने प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन कराने के मुद्दे पर बात रखी तो मुख्यमंत्री जी ने निदेशक महोदय से इस संदर्भ में दोनों विकल्प देने के लिए कहा तो उन्होंने सहमति जताई और इस संदर्भ में पत्र जारी करने का आश्वासन दिया। आर्थिक मामलों के संदर्भ में वित्त विभाग से बात करके शीघ्र निपटान करवाने बारे निर्देश दिए। अन्य मांगों में कैशलेस योजना के पहचान पत्र ,राज्य शिक्षक पुरस्कार जल्द घोषित करने ,सिटीजन चार्टर खंड स्तर से लेकर के निदेशालय स्तर तक लागू करवाने ,भिवानी व चरखी दादरी जिलों में कार्यरत शिक्षकों से जिला चयन का ऑप्शन देने ,फेस लिफ्टिंग की राशि बारे ,अनुभाग अधिकारी की नियुक्ति के संदर्भ में ,व पेंडिंग एसीपी मामले,एलटीसी, छात्र-शिक्षक अनुपात 1:25 करने आदि मुद्दों पर निदेशक महोदय से बातचीत करने के निर्देश मुख्यमंत्री महोदय ने दिए । इस संदर्भ में निदेशक महोदय से भी बात हुई तथा उन्होंने पुनः निदेशालय में बैठकर विस्तृत बातचीत के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ को बैठक हेतु आमंत्रित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा के चेयरमैन देवेंद्र दहिया जी, जिला प्रधान हिसार जय भगवान बडाला, झज्जर जिला प्रधान सुधीर दलाल, रोहतक जिला प्रधान रामराज कादयान, पानीपत जिला प्रधान रविंद्र सोनू जौरासी , मुकेश शर्मा, ललित कम्बोज, महिपाल व नरेन्द्र मान शामिल रहे।

*❇️राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ❇️*
🚩🚩🚩🚩🎯🎯🎯🎯🚩🚩🚩🚩

Photos from Rpss Haryana's post 04/03/2021

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा की राज्य प्रधान सरदार जगजीत सिंह के नेतृत्व वाली नवगठित राज्य कार्यकारिणी के स्वागत हेतु जिला यमुनानगर की छछरौली खण्ड इकाई की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की झलकियां--

Photos from Rpss Haryana's post 27/02/2021

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलाकांत त्रिपाठी जी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी के साथ आज 27 फरवरी को गुरुग्राम में मंच पर मौजूद राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा के राज्य अध्यक्ष श्री जगजीत सिंह जी, राज्य महासचिव श्री तरुण सुहाग जी, राज्य कोषाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी।

27/02/2021

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलाकांत त्रिपाठी जी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी के साथ आज 27 फरवरी को गुरुग्राम में मंच पर मौजूद राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा के राज्य अध्यक्ष श्री जगजीत सिंह जी, राज्य महासचिव श्री तरुण सुहाग जी, राज्य कोषाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी।

27/02/2021

All India Primary Teacher's Federation and
Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh, Haryana jointly organise a seminar on "Capacity Building of Union Leader"
Venue : Gurugram Dated : 27-02-2021

27/02/2021

21 फरवरी को करनाल में सम्पन्न हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा के त्रिवार्षिक सम्मेलन में नई राज्य कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से श्री रणबीर डबास जी, श्रीमती सीमा माथुर जी, श्री नवीन सांगवान जी, श्री देवेंद्र माथुर जी और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ दिल्ली के सदस्यों में श्रीमती मोनिका, श्रीमती मीनाक्षी बतौर पर्यवेक्षक एवं अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सदस्य श्री विनोद ठाकरान जी मौजूद रहे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से आगामी 3 वर्षों के लिए सरदार जगजीत सिंह (यमुनानगर) को राज्य प्रधान, श्री तरूण सुहाग (गुरुग्राम) को राज्य महासचिव व श्री सतीश शर्मा (हिसार) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित राज्य प्रधान श्री जगजीत सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया और सबको विश्वास दिलाया कि वे सभी को साथ ले कर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों व प्राथमिक शिक्षा के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करेंगे।

24/01/2021

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा की जिला झज्जर इकाई के आगामी 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से जिला प्रधान चुने गए श्री सुधीर दलाल जी एंव महासचिव बने श्री सतपाल भारद्वाज जी। ‌हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

24/01/2021

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा की जिला कुरुक्षेत्र इकाई के आगामी 3 वर्षों के लिए जिला प्रधान बने श्री राजिंद्र टण्डन जी एंव महासचिव बने श्री संदीप चौहान जी। ‌हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

24/01/2021

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा की जिला सिरसा इकाई के आगामी 3 वर्षों के लिए जिला प्रधान चुने गए श्री बंसी लाल झोरड़ जी एंव महासचिव बने श्री इंदर जाखड़ जी। ‌हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

23/01/2021

🚩 राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा 🚩

विभिन्न जिला कार्यकारिणी के गठन बारे सूचना--

कल रविवार (24-01-2021) को निम्नलिखित 3 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन होगा--

1. जिला सिरसा :
चुनाव की तिथि : 24-01-2021
चुनाव स्थान : रा०प्रा०पा० नम्बर-5, सिरसा।
चुनाव समय : 12 बजे।
चुनाव पर्यवेक्षक : देवेंद्र दहिया, दलीप बिशनोई, वेदपाल, जयभगवान बडाला

2. जिला झज्जर :
चुनाव की तिथि : 24-01-2021
चुनाव स्थान : रा०प्रा०पा० खेड़ी खुम्मार।
चुनाव समय : 12 बजे।
चुनाव पर्यवेक्षक : दुष्यंत कुमार, अशोक कुमार

3. जिला कुरुक्षेत्र:
चुनाव की तिथि : 24-01-2021
चुनाव स्थान : रा०प्रा०पा० रतगल, सेक्टर-7, कुरुक्षेत्र।
चुनाव समय : 2 बजे।
चुनाव पर्यवेक्षक :अमित छाबड़ा, अनिल भाटिया,जगदीश चन्द्र।

23/01/2021

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा की जिला सोनीपत इकाई के आगामी 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से जिला प्रधान चुने गए श्री अनिल छिक्कारा जी एंव महासचिव बने श्री सुशील कुमार जी। ‌हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Haryana?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

*🚩राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा🚩*साथियो, करनाल में आईटीआई के छात्र-छात्राएं अपने एक साथी की बस के साथ एक्सीडेंट से...

Telephone

Address


Haryana

Other Public & Government Services in Haryana (show all)
Govt Jobs सरकारी नौकरियां Govt Jobs सरकारी नौकरियां
Haryana

India's No.1 Portal For Recruitment Notifications that provides All latest Government Jobs, Bank Jobs, Railway Jobs, Like UPSC, SSC, Railways, MNC Jobs.

MY City ATELI MANDI MY City ATELI MANDI
ATELI MANDI
Haryana, 123021

Tuition Master Coaching Tuition Master Coaching
Ambala
Haryana, AMBALA

Specialist in Operation Research(OR)/Management Science/Business Statistics/Finance Subject Coaching

Gheer Village Gheer Village
V. P. O Gheer Karnal
Haryana, 132001

Gheer is a village in HARYANA. We provide Lestest News . For Everythink.. Gheer Village

Fatehpur, District Kaithal, Haryana Fatehpur, District Kaithal, Haryana
Fatehpur, District Kaithal
Haryana, 136042

Mandi Dabwali,Sirsa,Haryana Mandi Dabwali,Sirsa,Haryana
Haryana, 125104

This is page for people of Mandi Dabwali, and its villages

Apna Gaon OR Gaon ki choupal Apna Gaon OR Gaon ki choupal
Haryana

Gaon ki choupal , jahan aap ka bachpan bita or dada log Huuke ke sath milte ,jahan bujurgon se gyan

Duggu Boxer Duggu Boxer
Gurgaon
Haryana

Boxer

Hodal Hodal
HODAL
Haryana, 121106

Hodal is a city under Palwal District We are working hard to show our city hodal on internet. We need your help Just send information of shops nearby you

Safidon Safidon
Jind
Haryana, 126112

safidon rocks...

Panihar Chack Panihar Chack
Panihar Chack, Hisar
Haryana

Panihar Chack is in Hisar-ii Tehsils in Hisar Districts in Haryana Tehsil Name : Hisar-ii District : Hisar State : Haryana Division : Hisar Language : Hinglish and Hindi, Haryanvi,...

SANJEEV SANJEEV
Haryana, 124001

CSC VLE