Hazaribag super fast news

Hazaribag  super fast news

Daly City news

05/09/2022

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, हजारीबाग।। जिले मे जगह-जगह बैठे झोलाछाप, नीम हकीम इलाज के नाम पर हर रोज मरीजों की जान से खेल रहे हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा मौन है। पूरे जिले में ५० से ज्यादा नर्सिंग होम हैं। ज्यादातर में झोलाछाप काम करते हैं। चंद पैसों के लालच में नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर मरीजों का आपरेशन करने लगते हैं। एक साल में नर्सिंग होम में गलत इलाज से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। नर्सिंग होम में मरीजों की मौत के बाद हंगामा और प्रदर्शन भी हुए। मौतों के खेल के बाद भी स्वास्थ्य महकमे ने बड़ी कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी। अप्रशिक्षित लोगों के आपरेशन करने से अक्सर मरीज़ की मौत हो जाती है।...

Photos from Hazaribag  super fast news's post 04/09/2022

हजारीबाग की सुप्रसिद्ध झील की सफाई के लिए जिला प्रशासन ने किया स्थाई समाधान, वीड हार्वेस्टर मशीन से अब नियमित होगी झील की सफाई

लगभग दो करोड़ रू की लागत से क्रय की गई यह अत्याधुनिक मशीन,रात में भी हो सकेगी झील की सफाई

वीड हार्वेस्टर का रात्रि में किया गया सफ़लता पूर्वक ट्रायल

संध्या न्यूज।। वर्षों से हजारीबाग की हृदयस्थली कही जाने वाली झील की सफाई जिलेवासियों के लिए एक गंभीर व ज्वलंत विषय था। इस झील की सफाई का मुद्दा प्रशासन के लिए हमेशा से प्राथमिकताओं में रहा। अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात झील की सफाई के लिए जिला प्रशासन ने स्थाई समाधान देकर जिलेवासियो को एक अनुपम सौगात दी है।

आपको बता दे नगर निगम हजारीबाग ने लगभग दो करोड़ रू की लागत से आत्धुनिक वीड हार्वेस्टर मशीन की खरीदारी की है जिसकी डिलीवरी 3 सितंबर को नगर निगम हजारीबाग को की गईं।

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया की हाई लेवल मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा निर्णयोपरंत 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जेम पोर्टल के माध्यम से क्लिंटेक कंपनी के द्वारा यह मशीन की खरीदारी की गई है।

उन्होनें बताया की वीड हार्वेस्टर मशीन के निगम में आ जाने से झील की सफाई का स्थाई समाधान संभव हो पाएगा। उन्होनें बताया की इस प्रकार के फ्लोटिंग वीड हार्वेस्टर मशीन का प्रयोग #जम्मू कश्मीर के सुप्रसिद्ध डल झील, हैदराबाद के हुसैना बांध, गोरखपुर के रामगढ़ झील की सफाई के लिए की जाती है। #यह मशीन से अब दिन के साथ साथ रात में भी झील की सफाई करने को लेकर सक्षम है। इसकी क्षमता की बात करें तो झील में फैले सैवाल, पतवार, जलकुंभी, प्लास्टिक व कांच की बोतल एवम अन्य अपशिष्टो को छान कर अलग कर सकती है। साथ ही झील के 10फीट के अंदर तक जड़ जमा चुके सैवाल, पतवार को उखाड़ सकती है। वर्तमान में इस मशीन का परिचालन सप्लायर कंपनी के ऑपरेटर के द्वारा किया जा रहा है लेकिन इसके स्थायी परिचालन के लिए 3 महीने का प्रशिक्षण कंपनी के द्वारा निगम के चालक को दी जाएगी। उन्होंने कहा की #जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय के व्यक्तिगत इच्छाशक्ति से यह संभव हो पाया है। #सोमवार को इस वीड हार्वेस्टर मशीन का विधिवत् उद्घाटन किया जाएगा जिसमे जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।

#

01/08/2022

बिजली काटने गया युवक की करंट लगने से हुई मौत
दारू (हजारीबाग )- प्रखंड के पुनाई पंचायत के टटगावां में बिजली के करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का नाम उमेश प्रसाद पिता होरिल महतो (उम्र 30 वर्ष ) थी।मृत युवक के घर के साथ कुछ अन्य घरों में शॉट शर्किट हो रही थी जिसके बाद युवक मोबाइल की टॉर्च को जलाकर कहीं से आ रहा था । इसी दौरान जमीन गिला होने के कारण स्विच के हैंडल में एवं आर्थिंग में करंट आ गया था इसी कारण वह उसकी चपेट में बुरी तरह आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे लोगों की नज़र गिरे हुए युवक पर गयी पर तबतक उसकी जान चली गयी थी।

31/07/2022

चतरा मुंबई स्थित सोनू सूद के आवास पर आयोजित जन्मदिन पार्टी में चतरा के रौशन चित्रकार ने रियल हीरो सोनू सूद
से की मुलाकात
चतरा जिले के एक छोटा सा गाँव ऊंटा के रहने वाले उभरता कलाकार रौशन कुमार ने मुंबई में रियल हीरो और फैंस के लिए भगवान बने सोनू सुद से मुलाकात की। रौशन ने बताया कि सोनू सूद ने उन्हें बुलाये थे। जिसके बाद रौशन मुंबई गए और सोनू सूद से मिले। इस दौरान रौशन ने उनके बेटे के साथ सेल्फी ली और खुशी हर की। रौशन ने कहा कि सोनू सूद से मिलकर वे काफी खुश है। इस दौरान सोनू सूद को अपने द्वारा बनाये गए तस्वीर भी दी। इस दौरान सोनू सूद ने रौशन को फिल्म में काम देने की बात कही। सोनू सूद की बात सुनकर रौशन काफी खुश हुआ । उल्लेखनीय है कि सोनू सूद का जन्मदिन के मौके पर मुंबई में काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे थे जिस कारण काफी भीड़ हो गई थी। इस दौरान सोनू सूद ने आम जनता के बीच केक काटा और खुशियां मनाई। उल्लेखनीय है कि रौशन कला क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। रौशन अपने हाथ से 10000 से अधिक क्रिकेटर, एक्टर, एक्ट्रेस, एवं नेताओं की तस्वीर बना चुका है।

22/07/2022

कुआं से निकाला गया विवाहिता और बच्ची का शव

टाटीझरिया। थानांतर्गत डहरभंगा पंचायत के गोधिया गांव में गुरूवार देर शाम कुआं से विवाहिता और उसकी चार वषीय बच्ची का शव निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृतका पूनम देवी उम्र लगभग 29 वर्ष पति संजय प्रसाद और उसकी चार वषीय बच्ची का शव कुआं से निकाला गया है ।

मृतका के दो बेटी और एक बेटा है। इसमें मां के साथ एक बेटी का शव कुआं से निकाला गया। पूनम का विवाह लगभग 12 वर्ष पहले गोधिया निवासी बेनी महतो के पुत्र संजय प्रसाद के साथ हुई थी । इसका मायके टाटीझरिया प्रखंड के जरूवाडीह है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पडताल में

Photos from Hazaribag  super fast news's post 15/07/2022

भराजों पंचायत में जन वितरण प्रणाली भुनेश्वर राम के दुकान में जन प्रतिनिधि जिला परिषद - राम प्रसाद उर्फ कंपनी, उपप्रमुख - रवि वर्णवाल, सांसद प्रतिनिधि - महेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि - उपेन्द्र पांडे, पूर्व मुखिया रामप्रसाद कुशवाहा, वार्ड सदस्य - दीपक कुमार, समाज सेवी मनीष कांत कुमार, दुलारचंद, सुरेश कुमार, अर्जुन विशकर्मा, गोतम विश्वकर्मा, के द्वारा शंकर प्रजापति, बसंती देवी नेमिया मोसोमत, धनवा देवी प्रमिला देवी, मंगिया मोसोमत कार्डधारियों के बिच साड़ी धोती का वितरण किया गया।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 03/07/2022

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक- 03.07.2022 स्थान- डोरंडा, राँची, झारखण्ड

आज डोरंडा स्थित सभागार में ऑल इंडिया फेयर प्राईश शॉप डीलर्स फेडरेशन के झारखण्ड राज्य इकाई फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसो० झारखण्ड की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष, सह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ झा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने

जोरशोर से भाग लिया। आज की मिटिंग केन्द्रीय समिति के निर्णय के आलोक में आंदोलन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिसमें झारखण्ड की तमाम परिस्थितियों को देखते हुए तय किया जाना है।

बैठक के शुरूआत में प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने दिल्ली में सम्पन्न बैठक और लिये गये निर्णय से सभी सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य ही नहीं देश के सभी विक्रेता आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं जबकि विक्रेताओं ने लगातार अपनी मिहनत प्रतिबद्धता और जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को प्रतिदिन खाधान्न मुहैया कराया है जो लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि न तो केन्द्र सरकार और नहीं राज्य सरकार द्वारा विक्रेताओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाता है यही वजह है कि देश भर के पाँच लाख 27 हजार विक्रेता आंदोलन करने को मजबूर हो गये हैं।

ऑल इंडिया फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की सम्पन्न बैठक में मौजूद राष्ट्रीय बरीय उपाध्यक्ष सह गुजरात ईकाई के अञ्यक्ष श्री प्रहलाद दामोदर दास मोदी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री विशंभर बासूजी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री के० कृष्णामुर्ति जी के साथ 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने केन्द्र सरकार द्वारा World food Program की रिपोर्ट के आधार पर बिक्रेताओं के कमीशन में 440/- रुपये प्रति क्वी० की वृद्धि नहीं करने के साथ-साथ 50 हजार रुपये महिने तक की निश्चित आय की नीतियों को लागू नहीं कर पाने के कारण मजबूरन देशव्यापी आन्दोलन करने के साथ 2 अगस्त को दिल्ली में पार्लियामेंट घेराव का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसकी घोषणा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में विधिवत संवाददाता सम्मेलन कर की गई ।

18/06/2022

हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष बनने पर इचाक प्रखंड के सिझुआ ग्राम निवासी सह इचाक पश्चिमी क्षेत्र के नव निर्वाचित जिप सदस्य श्री उमेश प्रसाद मेहता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

श्री उमेश प्रसाद मेहता जी को उनकी ऐतिहासिक जीत की ढेरों शुभकामनाएं। जिप अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में श्री उमेश मेहता को कुल 21 वोट प्राप्त हुए, जिसमे दो वोट रिजेक्ट हुआ। वहीं दूसरे प्रत्याशी के रूप में श्री सर्वेश सिंह को 7 वोट प्राप्त हुए। श्री उमेश मेहता कुल मिलाकर 19 वोट से निर्वाचित हुए ।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 01/06/2022

बेहद साधारण व्यक्तित्व लेकिन दुख-तकलीफ में हर हाल में 8 पंचायतों के 60 राजस्व गांव के गांव वालों के बीच पहुंच जाना, सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यों में श्रम योगदान देना कंपनी की पहचान है।
एक बूढ़ा साईकिल और उस पर रामप्रसाद उर्फ कंपनी का बोर्ड भी कंपनी की पहचान है। साईकिल और कंपनी का रिश्ता वैसे ही जैसे पैजामा और नाड़े का होता है।

शव यात्रा जैसे मातमी कार्यक्रमों में शव यात्रा से लेकर चिता जल जाने तक श्रम योगदान देना भी कंपनी की पहचान है। कोई परेशानी में हो और कंपनी को आता देख ले तो समझिये उस इंसान की परेशानी कंपनी को देखते ही छू-मंतर।

साईकिल से ही जिप निर्वाचन क्षेत्र में चलते चलते वोटवा दे दिहा हे...की अपील और आखिरकार हुई जीत

हजारीबाग जिला परिषद भाग संख्या 16 से 800 मतों से अधिक से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य रामप्रसाद उर्फ कंपनी को बहुमत मिली।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 06/05/2022

*झारखंड अवैध खनन मामले में ED की बड़ी छापेमारी*

*झारखंड,बिहार,राजस्थान,HR,NCR,Mumbaiके 20 जगहों पर छापेमारी जारी -*

*झारखंड CM हेमंत सोरेन के कई ख़ास लोगों के यहाँ ED का छापा !!*

IAS पूजा सिंघल (खनन सचिव)के ठिकानों पर भी सर्च जारी !!

*हेमंत सोरेन झारखंड के खनन मंत्री भी हैं,मजबूत फँसे!!*

सर्च के लिए विभिन्न जगहो से आये है अधिकारी!!

Photos from Hazaribag  super fast news's post 13/04/2022

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को लेकर गठित कोषांगों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिए गए दायित्वों एवं प्रतनियुक्त कर्मियों को सूची बनाकर निर्धारित कार्य योजना एवं तय समय पर कार्यों का निष्पादन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 07/04/2022

रामनवमी पर्व के मद्देनजर हजारीबाग के जुलूस मार्गों का पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त अगुवाई करते हुए जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जुलूस मार्गों पर पड़ने वाले बिजली के तारों, रोड के किनारे पड़े ईट -पत्थरों आदि को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया।
साथ ही जगह-जगह पर बेरिकेडिंग/स्लाइडर लगाने का भी निर्देश दिया।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 07/04/2022

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत रूपेश पांडेय (नईटांड़, बरही, हज़ारीबाग़) की माता श्रीमती उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा -रुपेश पांडेय हत्या मामले की हर दृष्टिकोण से हो रही जाँच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 06/04/2022

आज हजारीबाग नगर भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर जिले के विभिन्न आखाड़ा समितियों के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, साथ ही आखाड़ा समितियों के सदस्यों से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चिर करते हुए,रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गई।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 06/04/2022

बिषणुगढ_के_प्रवासी_मजदूर_नाथो_सिंह_की_महाराष्ट्र_में_मौत

हजारीबाग,गिरिडीह और बोकारो जिले के आस पास क्षेत्रो की एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का शिलशिला नहीं थम रहा हैं।बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलनियां निवासी टीभा सिंह के 39 वर्षीय पुत्र नाथो सिंह की मौत महाराष्ट्र के औरंगाबाद नाशिक में सोमवार रात को मौत हो गयी।पिछले एक वर्ष पूर्व वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद नाशिक गया था।जहां सीएनजी गैस पाइप लाइन कंपनी में कार्यरत था।जानकारी के अनुसार नाथो सिंह सोमवार सुबह 11 बजे कार्य करने के दौरान हाइड्रा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान सोमवार रात 10 बजे को मौत हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।मृतक नाथो सिंह अपने पीछे पत्नी ललिता देवी तीन बेटियां गोलकी कुमारी(16),रूपी कुमारी(12),बुधनी कुमारी(09)और पुत्र शिवज सिंह (02)को अपने पीछे छोड़ गया।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।लेकिन सरकार मजदूरो के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है।ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 06/04/2022

आज फ्रेंड ग्रुप के मेंबर रामनवमी जुलूस को लेकर एसपी सर से वार्ता किए और रामनवमी में फ्रेंड ग्रुप की ओर से चना गुड खिचड़ी फास्टेड एवं पूरी सब्जी की व्यवस्था की जाएगी

06/04/2022

दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जाँच चिकित्सकों द्वारा की गई।
आयोजित शिविर के माध्यम से छूटे हुए दिव्यांगजनों को जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की करवाई की गई।

04/04/2022

मुख्यसचिव द्वारा झारखंड सरकार की कल्याणकरी योजना के दिए गए निर्देश के आलोक में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है, तथा 5 से 30 अप्रैल तक तिथिवार सभी प्रखंड मुख्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।

02/04/2022

आगामी पर्व सरहुल व रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगामी पर्व मनाने का निर्देश दिया गया।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 30/03/2022

विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम नागी बंदखारो, बलकमक्का के वन क्षेत्र में आरा मशीन से इमारती लकड़ियों की अवैध रूप से कटाई कर बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त किया गया।अवैध लकड़ियों की तस्करी में लिप्त लोगों पर जिला स्तरीय टीम द्वारा छापेमारी की कारवाई की गई।

20/11/2021

#आपकेअधिकार_आपकेद्वार कार्यक्रम के तहत आज टाटीझरिया के झरपो पंचायत की भेखराज कुमारी का आधार प्रमाण पत्र जो पिछले 8 वर्षो लंबित था,उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को पंचायत स्तरीय शिविर में लाकर आधार कार्ड हेतू निबंधन कराते हुए EID प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया

Photos from Hazaribag  super fast news's post 20/11/2021

ज़िले में संचालित #आपकेअधिकार_आपकेद्वार
कार्यक्रम के तहत लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को आच्छादित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज हज़ारीबाग़ के टाटीझरिया के झरपों पंचायत में
प्रखंड में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में
लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 14/11/2021

राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर एवं सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक पूरे जिले के विभिन्न पंचायतो में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ,परियोजनाओं का शिलान्यास,पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन तथा नियुक्ति पत्र परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा। 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक पूरे जिले के विभिन्न पंचायतों में राज्य सरकार के कल्याणकारी योजना संबंधी स्टॉल लगाए जाएंगे,जहां स्थानीय लोगों को जागरूक करने सहित योजना से संबंधित आ रही समस्याओं का निबटारा करने की कार्रवाई की जाएगी।
सोबरन योजना के अंतर्गत धोती साड़ी का वितरण करने का निर्देश दिया।वही कृषि विभाग को अधिक से अधिक केसीसी से लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया।
सभी आयोजन स्थानों में कोविड टीकाकरण का शिविर प्रभावी रूप से लगाए जाएँगे।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 13/11/2021

हजारीबाग। जिले के विष्णुगढ़ स्थित सात माइल जमुनिया नाला पुल के समीप मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। साथ ही भारी मात्रा में असलहे भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई। इसके लिए विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। छापेमारी के क्रम में अवैध हथियार बनाने की मशीन, बनाए जा रहे हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार सातों आरोपी
साथ ही अवैध हथियार बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बोकारो के मो. अख्तर(52), बोकारो के चंद्रपुरा स्थित नावाडीह बंदियो निवासी मो. शमीम अख्तर(30), नावाडीह के बंदियो मुस्ताक(30), मो. इमरान(25), सोनू आलम (25), मो. नसीम(36) और मुंगेर के कासीबाजार निवासी मो. अमरान(27) शामिल हैं। कुछ लोग फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बरामद हथियार व सामानों में बनाए जा रहे 52 पिस्टल, एक लेथ मशीन, दो माइलिंग मशीन, एक शार्पनिंग टूल, एक ड्रिलिंग मशीन, पिस्टल के 39 बट, एक जेनरेटर, दो बाइक और आठ मोबाइल शामिल हैं।

छापेमार दल में पुलिस निरीक्षक सह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक भागीरथ पासवान, प्रशांत कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक संत कुमार पाठक, सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत, प्रेमा तिर्की और थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

10/11/2021

आस्था का महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग ने हजारीबाग शहर स्थित विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था का मुआयना किया.

Photos from Hazaribag  super fast news's post 07/11/2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में महा विधिक सेवा शिविर का आयोजन कल चुरचू प्रखंड
किया गया था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके को कानूनी अधिकारों से लैस करना था।
चीफ जस्टिस झारखंड उच्च न्यायालय की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम।

इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे।
मौके पर ग्रामीणों/लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के एसएचजी महिला समूह को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत डेढ़ करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया|

सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सांकेतिक रूप से पांच विधवा को वृद्धा पेंशन दी गई।
चार लाभुकों को सोलर पंप के लिए 9.9 लाख रुपए का चेक,सामुदायिक नीवेता निधि से सखी मंडल की महिला को ₹55 लाख रुपये का चेक,फूलों-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 4 लाभुकों के बीच ₹ 50 हजार का चेक दिया गया।

20/09/2021

*नाबालिक युवती के साथ 5 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म*

हजारीबाग
दारू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ 5 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी युवती का इलाज शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। इस संबंध में युवती द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद, दीपक, विनोद उर्फ जुबला व दो अन्य है जो बगल गांव के रहने वाले हैं। आवेदन के अनुसार घटना 18 सितंबर शनिवार के सुबह की है। बताया गया है कि तीन युवती शौच के लिए सुबह निकली थी। तो 5 लड़कों ने बाइक से उन लोगों का पीछा किया जिसमें दो युवती भागने में सफल रही। वहीं एक युवती के उन लोगों ने अपने बाइक पर बैठा कर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसको लेकर भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

19/08/2021

डोमचांच थाना के एएसआई घूस लेते गिरफ्तार

कोडरमा। झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने दोपहर करीब 12 बजे डोमचांच थाना से एक एएसआई रंजीत झा को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ हजारीबाग ले गई। बताया जाता है कि डोमचांच निवासी निलेश सुंडी की शिकायत पर एसीबी की टीम डोमचांच पहुंची थी। आरं•िाक जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के एक मामले में एएसआइ रंजीत झा एक पक्ष को मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 05/08/2021

बिजली समस्या को लेकर सभी दल के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ विधायक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
==========================
*हजारीबाग/बरकट्ठा*

बरकट्ठा विधानसभा अंतगर्त बिजली की कुव्यवस्था के कारण आम जनता को हो रही घोर समस्या से छुब्ध होकर विधायक श्री अमित कुमार यादव सभी दल के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पूर्व नियोजित तिथि 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर जी.एम. ऑफिस झारखंड राज्य बिजली निगम लिमिटेड, हजारीबाग के कार्यालय में बैठे है। विधायक ने कहा हमलोगों को जब तक बिजली समस्या का समाधान हेतु ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

*धरना में जो मुख्य मांगे शामिल है -*

• चलकुशा प्रखंड में निर्मित पावर सब स्टेशन को चालू करना।
• इचाक प्रखंड अंतगर्त दरिया व करियातपुर पॉवर सब स्टेशन का निर्माण।
• जयनगर प्रखंड अंतर्गत पिपचो एंव परसाबाद में निर्मित पॉवर सब स्टेशन को अविलंब चालू करना।
• बरकट्ठा प्रखंड अंतगर्त तुर्कबाद व बेडोकला में स्वीकृति पॉवर सब स्टेशन का कार्य अविलंब चालू करने।
• कोडरमा जिला अंतगर्त कांको से परसाबाद तक बिजली तार बदलने।
• इचाक प्रखंड अंतगर्त झरपो में निर्मित पॉवर सब स्टेशन को अविलंब चालू करने।
• इचाक प्रखंड अंतगर्त झूमरा से झरपो तक 11हजार के०वी० तार बदलने की मांग को लेकर रखी हैं।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 04/08/2021

टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत ग्राम गोधिया में,, रात भर हाथियों ने तांडव मचाया,, फसलों के साथ साथ, घरो और दीवारों, को भी भारी नुकसान पहुंचाया है,,,,

Photos from Hazaribag  super fast news's post 04/08/2021

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर बैठक की. कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुरूप सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा आजादी का त्योहार। मुख्य समारोह स्थल (स्थानीय कर्जन ग्राउण्ड)पर 100 लोगों की होगी अनुमति, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

03/08/2021

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ऑफिस में सोमवार को राज्य के लगभग चार हजार स्टूडेंट ने विरोध किया. मामला यह है कि इस वर्ष के 12वीं जैक बोर्ड में 4 लाख छात्र शामिल हुए थे. उसमें से लगभग 34 हजार फेल हो गये हैं. इसी का विरोध करने सुबह 9 बजे से भारी संख्या में छात्रों ने कार्यालय का घेराव किया. उनका कहना है कि कोविड के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया. हम 11वीं में पास थे, तभी हमें 12वीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत मिली. जब उन 3.35 लाख छात्रों को पास कर दिया गया, तो हमें किस आधार पर फेल किया गया है. वहीं विरोध कर रहे छात्रों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनका रिजल्ट इनकंप्लिट दिख रहा है. छात्रों की मांग है कि उन्हें भी बाकियों की तरह प्रमोट किया जाए. जानकारी के अनुसार इस मामले में मंगलवार को नाराज छात्र शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. साभार

25/07/2021

गर्लफ्रेंड से मिलने गए प्रेमी की हत्या , लड़की के घरवालों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला , गुस्से में लड़के वालों ने प्रेमिका के दरवाजे पर जलाई लाश मुज़्ज़फ़रपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है , जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी . दरअसल चोरी - छिपे प्रेमिका से मिलने गए युवक की लडकी के घरवालों बड़ी बेरहमी से पीट - पीटकर हत्या कर दी . यहां तक कि प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को भी उन्होंने काट दिया और तब तक उसे रॉड और लाठी - डंडे से पीटते रहे जब तक की उसकी सांस न उखड़ गई . युवक की मौत के बाद गुस्साए उसके घरवालों ने उसकी लाश को प्रेमिका के घर के बाहर उसके दरवाजे पर जला दिया . घटना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है . यहां रेपुरा रामपुर साह गांव में

Photos from Hazaribag  super fast news's post 06/05/2021

दारू(हज़ारीबाग) : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा में कोरोना ने एक परिवार के सारी खुशियां पल भर में छीन ली जब शादी के आठ दिन बाद ही दूल्हे की मौत कोरोना से हो गई। दुल्हन की हांथो की मेहंदी अभी सुखी भी नही थी कि उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया वह विधवा हो गई। हुटपा निवासी कृष्णा महतो का पुत्र अनिल महतो की शादी 28 अप्रैल 2021 को झरपो निवासी कांसी महतो की पुत्री के साथ पूरे धूमधाम से हुआ था। विवाह के दिन से दो दिन पूर्व भी दूल्हे को बुखार था जिसके बाद भी परिजनों ने लापरवाही बरती और विवाह की सारी तैयारियां पूरी होने के कारण पहले से तय दिन में ही पूरे धूमधाम से विवाह कर दिया गया । विवाह के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई। जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर उसे हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां उसने बुधवार की रात्रि को दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।सबसे बुरा हाल नई नवेली दुल्हन का था जिसका ब्याह उसके माता पिता ने बड़ी हंसी खुशी के साथ पूरे धूमधाम से किया था। गांव के लोग दबी जुबान से कह रहे थे कि यदि युवक की तबियत खराब थी तो उसकी शादी को यदि कुछ दिन टाल दिया जाता तो दो परिवार की खुशियां यू बर्बाद नही होती

Photos from Hazaribag  super fast news's post 05/04/2021

*जमीन विवाद में सगे भाई को दारू में जहर पिलाकर मारा*

टाटीझरिया -- टाटीझरिया प्रखंड और इचाक थाना क्षेत्र के भराजो में अजीब घटना घटी जो सोचने पर लोग मजबूर हो गया । अभी के समय में जमीन ऐसा चीज है जिसके कारण लोग आपसी भाई मे नहीं बनता है । भराजो निवासी निर्मल ठाकुर उर्फ खोखा मिस्त्री उम्र लगभग 55 बर्ष जो हजारीबाग में बीस वर्षों से गाड़ी मेकेनिक का काम कर जीवन यापन करता था ।तीन भाई के जमीन विवाद को सुलझाने के लिए आपसी पंचायत के लिए 3अप्रैल को

पंचनामा बन कर रखा रह गया । निर्मल के पत्नी अंजु देवी का कहना है कि 3 अप्रैल को रात में युगेश्वर ठाकुर , दीपक ठाकुर , सतीश ठाकुर, रामदेव ठाकुर , गोतनी हेमराज देवी , बहु प्रिति रानी , सुमित्रा देवी और दामाद अजय ठाकुर ने मेरे पति को जबरन पटक कर दारु में जहर मिला कर पिलाया । पत्नी और पति घर में अकेले रहती थी । पत्नी को पता चलते ही आनान फनान में हजारीबाग ले जाया गया जिसके बाद रिम्स रेफर किया गया । 4 अप्रैल को रात निर्मल ठाकुर
की मौत हो गया । मौत का सुचना मिलते ही सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया । रांची रिम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजन को सौंपा गया निर्मल अपने पिछे दो पुत्र राहुल और रोहित , पुत्री रिंकी एवं पिंकी को छोड़ गया । शव को भराजो पहुंचते परिजन का रोकर बुरा हाल है बताया जाता है कि तीनों भाइयों में तीन बर्षो से बिवाद चल रहा था बिशेष बड़ा भाई जुगेश‌ ठाकुर एवं दोनों भतीजा के साथ एक सप्ताह पहले निर्मल ठाकुर को धमकी दिया गया था जिसके कारण 2 अप्रैल को ईचाक थाना श्रमे आवेदन ‌देने‌ गया था जिसका थाना में उसे खदेड़ कर भगा दिया गया उसका बड़ा भाई एवं भतीजा इंजिनियर का काम छत्तीसगढ़ ‌मे करता है पैसे के बल पर प्रशासन को समेट लिया था सामाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है ।

Photos from Hazaribag  super fast news's post 02/04/2021

झील हजारीबाग की हृदया स्थली है और यहां कोई निर्माण कार्य कतई नहीं होगा !!!

प्रकृति की अभूतपूर्व सुंदरता का अनुपम वरदान हमारे हजारीबाग के श्रृंखलाबद्ध झील परिसर में बड़ा झील के एक हिस्से में मिट्टी भरकर पीएचईडी द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए टंकी और सफाई संयंत्र बनाने का काम अचानक शुरू किया गया।

समाचार पाते ही अविलम्ब कार्य स्थल पर गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर और कार्यस्थल पर कार्य करा रहे संवेदक के मुंशी को फटकार लगाई और तत्काल झील परिसर में डाले गए मिट्टी को वापस ले जाने का निर्देश दिया। संवेदक के मुंशी द्वारा मिट्टी वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

जब कोनार जलापूर्ति योजना चल रही है, छड़वा डैम से पहले से ही पानी आ रहा है तो फिर झील से वाटर सप्लाई का क्या मतलब है। अगर पीएचइडी का ऐसा प्लानिंग है तो यह बेहद ही घटिया है। हम विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करके इस योजना के स्क्रैप का कोशिश करेंगे लेकिन यह स्पष्ट है कि योजना स्क्रैप हो या ना हो झील हजारीबाग की हृदयास्थली है और यहां किसी प्रकार का कोई निर्माण कर नहीं होने देंगे।

13/01/2021

सुबह 5 बजे भीषण दुर्घटना, चालक और उपचालक बाल -- बाल बचे

मुफ्फसील थाना क्षेत्र के मेरू गांव के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में अहले सुबह एन एच 100 सड़क पर भीषण दुर्घटना हुआ। एक ट्रक रफ्तार गति से हजारीबाग की ओर आ रही थी। मेरू जयप्रकाश नगर के पास पिछे से ट्रक ने एक बस में घक्का मार दिया। घक्का इतना जोरदार था कि बस का पिछला हिस्सा का परखच्चै उड़ गये। किसी भी बस यात्री को चोट नहीं आया। लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के चालक और उपचालक दोनों बाल -- बाल बचे। ट्रक झरपो गांव की बतायी जा रही है। ट्रक जमशेदपुर से छड़ ले के बगोदर जा रहा था। मामला जानकारी होने पर मुफ्फसील पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी थी। बस भागलपुर जा रही थी। बस उसी अवस्था में भागलपुर चली गई। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

17/09/2020

*भाई और जीजा के साथ मिलकर सौतन की हत्या*

ईचाक थाना क्षेत्र का मामला, बेटी की निशानदेही पर खून से लथपथ लाश बरामद

*पति ने लगाया आरोप*

ईचाक थाना क्षेत्र के झरपो गांव के
जगमोहना में गुरुवार सुबह एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। लेकिन जब मौत की खबर की जांच पड़ताल की गयी मामला ऐसा निकला कि सबको अचरज हो रहा है। इस महिला की हत्या का आरोप उसकी सौतन और साला पर लगा है। हत्या का आरोप लगाने वाला भी कोई और नहीं, बल्कि उसका पति टिंकू रविदास है।

*रस्सी से गला दबाकर मारा, लाश बरामद*

दिल्ली में अपना जीवन बसर करने वाले टिंकू ने बताया कि उसने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी पार्वती और दूसरी पत्नी पिंकी देवी है। लिहाजा सौतन से छुटकारा पाने के लिए पार्वती ने अपने भाई के साथ एक षड्यंत्र रचा। इसमें अपनी बेटी को भी शामिल किया। टिंकू का कहना है कि पहली पत्नी रात में शौच के बहाने ले जाकर अपने भाई ,जीजा और बेटी के साथ मिलकर सौतन पिंकी देवी की गर्दन में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी लाश अमनारी जंगल करमाटांड़ के धान की खेत में फेंक दी। टिंकू के मुताबिक, जब काफी देर तक पिंकी कहीं नहीं दिखी तो बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो सारी बात कबूल ली। बेटी की बताई जगह पर परिजनों के साथ जाकर पिंकी देवी की खून से लथपथ लाश बरामद हुई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Want your business to be the top-listed Media Company in Hazaribagh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Telephone

Website

Address

Hazaribagh
825327

Other Media/News Companies in Hazaribagh (show all)
Jahir Media Jahir Media
Hazaribagh, 825301

Islamic page 🤲

Janta Review Janta Review
Hazaribagh

Welcome all of you to Janta Review, through this public's advice feedback opinion review are shown

News24 Hazaribagh News24 Hazaribagh
Hazaribagh

News only

The johar times The johar times
GT Road Chouparan
Hazaribagh, 825406

News & Entertainment

Safar Naya Bharat Safar Naya Bharat
Hazaribagh, 825301

सबका समर्थन सबका मत, तभी बनेगा नया भारत।। Welcome to the official page Safar Naya Bharat.

The Voice of Hazaribagh The Voice of Hazaribagh
Beside Bank Of India, Kallu Chowk
Hazaribagh, 825301

शहर आपका ख़बर हमारी। निष्पक्ष ख़बर का होगा असर।

Jharkhand Network Jharkhand Network
Hazaribagh
Hazaribagh, 825301

झारखंड नेटवर्क हर खबर पर नजर इस प्लेटफार्म पर झारखंड की हर खबर प्रमुखता से दिखाएं जाएगी।

Pulse 24 News Pulse 24 News
Hazaribagh, 825311

Hazaribagh

Navodayans of Hazaribag Navodayans of Hazaribag
Bonga
Hazaribagh, 825402

This group is created to connect maximum number of students of JNV Hazaribag Students.

The Gaon The Gaon
Hazaribagh, 825301

गाँव घर की आवाज़

indian crime news jharkhand hazaribag indian crime news jharkhand hazaribag
At Kura Po Chainpur Ps Gaddi A Dist Hazaribag Steat Jharkhand Cantary
Hazaribagh, 825330

news jharkhand news hazaribag news gaddi A news dari news news village indian crime news jharkhand

The Voice of Hazaribagh The Voice of Hazaribagh
Beside Bank Of India, Kallu Chowk, 825301
Hazaribagh, 834001

Voice Of Everyone शहर आपका ख़बर हमारी निष्पक्ष ख़बर का होगा असर!