The Voice of Hazaribagh

शहर आपका ख़बर हमारी।
निष्पक्ष ख़बर का होगा असर।

09/12/2023
19/10/2023

हजारीबाग जिला पुलिस पदाधिकारियों का मोबाईल नम्बर

1. Dy. S.P. Headquarter
2. Dy. S.P. (C.C.R)
Shri Rajiv Kumar 📞 9431140990, 9471701252

3. SDPO Sadar
Shri Mahesh Prajapati 📞 9431706298

4. SDPO Bishnugarh
Shri Anuj Orawan 📞 9430165633

5. SDPO Barkagaon
Amit Kumar Singh 📞 9430336100

6. SDPO Barhi
Shri Nazir Akhtar 📞 9431706299

7. Circle Inspector Sadar
Insp. Nalin Kumar Marandi 📞 9431706301

8. Circle Inspector Churchu
Insp. Mahendra Prasad Singh 📞 8789250958

9. Circle Inspector Pelawal
Insp. Uttam Kumar Tiwari 📞 8340584346

10. Circle Inspector Daru
Insp. Lalit Kumar 📞 9471194952

11. Circle Inspector Barkagaon
Insp. Anil Kumar 📞 9431555566

12. Circle Inspector Barhi
Insp. Jaglal Munda 📞 9431706304

13. Circle Inspector Barkatha
Insp. Shyamchandra Singh 📞 9431706304

14. Sadar Police Station
Insp. Amit Kumar Lakra 📞 9431706308

15. Pelawal O.P.
Abhisek Kumar Singh 📞 9936027727

16. Muffassil Police Station
S.I. Bajrang Mahto 📞 9431706309

17. Katkamsandi Police Station
S.I. Prasant Kumar Mishra 📞 9431706310

18. Katkamdag Police Station
S.I. Dhanajay Prajapati 📞 9471194958

19. Ichak Police Station
S.I. Dhanajay Singh 📞 9431706311

20. Bishnugarh Police Station
Insp. Ram Narayan Singh 📞 9431706312

21. Tatijhariya Police Station
S.I. Anand Azad 📞 9470197389

22. Barkagaon Police Station
S.I. Binod Tirkey 📞 9431706313

23. Keredari Police Station
S.I. Nayal Godwin Kerketa 📞 9431706314

24. Barhi Police Station
S.I. Rohit Kumar Singh 📞 9431706315

25. O/C Traffic
S.I. Krishna Kumar Shaha 📞 6205269296

26. Barkatha Police Station
S.I. Dinesh Kumar 📞 9431706316

27. Chalkusha Police Station
S.I. Om Prakash Pandey 📞 9471194956

28. Gorhar Police Station
S.I. Shashi Bhushan Singh 📞 9431706317

29. Chauparan Police Station
S.I. Shambhunand Ishwar 📞 9431706318

30. Padma O.P.
S.I. Shivdayal Singh 📞 9471194962

31. Giddi Police Station
S.I. Sudhir Prasad Sahu 📞 9431706321

32. Charhi Police Station
S.I. Vikram Kumar 📞 9470197390

33. Churchu Police Station
S.I. Indardeo Rajwar 📞 9431706303

34. Ango Police Station
S.I. Arvind Kushwaha 📞 9471194959

35. Urimari O.P.
S.I. Birbal Karmali 📞 9471194965

36. Dadikala O.P.
S.I. Manilal Singh 📞 9430165747

37. Daru Police Station
S.I. Amit Kumar 📞 9471194955

38. Bada Bazar O.P.
S.I. Ghanshyam Singh 📞 9471194964

39. Lohsinghna Police Station
S.I. Bipin Kumar Yadav 📞 9471194954

40. Korrа Police Station
S.I. Uttam Tiwari 📞 9431127631

41. Mahila Thana, Sadar
S.I. Varsha Topрро 📞 9431706325

42. Mahila Thana, Barhi
S.I. Sweety Kumari 📞 9471194961

43. Police Control Room Hazaribagh
📞 6546264159, 8002529348

19/10/2023

दुर्गा पूजा - 2023

श्रद्धालुओं एवं आयोजकों से अपील

शांतिपूर्ण पूजा आयोजन में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

क्या करें

✔️ वाहनों को उचित व निर्धारित जगहों पर पार्क करें।

✔️ सुगम यातायात के लिए कम से कम वाहनों का प्रयोग करें।

✔️ भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के पॉकेट में अभिभावकों का नाम, पता एवं मोबाईल नंबर लिखित पूर्जा/पर्ची जरूर डालें।

✔️ सदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस (100 टोल फ्री) एवं प्रशासन (जिला नियंत्रण कक्ष 06546-264159) को सूचित करें।

✔️ सभी लोगों की साम्प्रदायिक भावना का ख्याल रखें, प्रेम व सद्भावना के साथ त्योहार मनायें।

क्या न करें

❌ डीजे का प्रयोग न करें।

❌ अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया की खबरों का एक बार अवश्य सत्यापन कर लें।

❌ कीमती जेवरात, गहनों, सामानों आदि के प्रयोग से परहेज करें।

❌ संदिग्ध वस्तुओं को न छुएँ, तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस/पदाधिकारी को दें।

❌ किसी भी समुदाय/व्यक्ति विशेष/धर्म/समाज को ठेस पहुँचाने वाले गाने का प्रयोग ना करें, जिससे की सामाजिक सौहार्द बिगड़े।

❌ किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना/फोटो/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में शेयर ना करें।

जिला प्रशासन (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग), हजारीबाग द्वारा जनहित में जारी....

19/10/2023

दुर्गा पूजा से संबंधित नगर निगम की तैयारी

1. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है सफाई के पश्चात् ब्लीचींग पाउडर का छिडकाव कराया जा रहा है।

2. साफ-सफाई C&D Waste उठाव, पेयजल की व्यवस्था, बिजली बत्ती एवं सडक मरम्मति हेतु आवश्यकतानुसार डस्ट के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है साथ ही पंडाल समिति एवं जन सुविधा के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है, वर्तमान मे आवश्यकता अनुसार कार्य युद्ध पर किया जा रहा है।

3. मूर्ति विर्सजन हेतु नगर निगम के द्वारा वर्तमान में चार स्थान चिन्हीत किये गये है। जो

निम्नवत् हैः-

i) हजारीबाग झील (गाँधी झील से उतर की ओर)

ii) जबरा डैम (पुल के पास)

iii) बुढवा महादेव

iv) छठ तालाब

इनमे से झील एवं जबरा डैम के पास कृत्रिम जलासय वनाकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है एवं बुढवा महादेव एवं छठ तालाब न्युनतम जल प्रदुषन हेतु जलासय में हरा चट से घेर कर विर्सजन हेतु जगह बनाया जाएगा। इसका मुख्य उदेशय जलासयो को प्रदुषन से बचाना है।

4. पुजा पंडालो की साफ-सफाई निरंतर की जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार ब्लीचिग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है।

5. विभिन्न पुजा पंडलो में समय-समय पर फॉगीग का कार्य कराया जा रहा है।

6. नगर निगम द्वारा विभिन्न मानको पर मुल्यांकन कर बेस्ट पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, एवं इनमे चयनित श्रेष्ठ तीन को पुरस्कृत किया जाएगा।

7. जलासयो की सफाई की जा रही है।

8. 36 वार्डो में घर-घर कुडा संग्रहन के लिए 36 गाडी की व्यवस्था की गई है।

9. मुख्य सडको की सफाई के लिए रात्रि पाली में सफाई के लिए स्वीपिंग टीम लगाई गई है, एवं Automatic Sweeping Machine से मुख्य सडकों की सफाई की जा रही है।

19/10/2023

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर हजारीबाग पुलिस की आम जनता से अपील 🙏

➡️पंडाल भ्रमण के दौरान हर संभव प्रयास करें कि वाहन का प्रयोग नहीं के बराबर किया जाए

➡️पंडाल भ्रमण के दौरान अभिभावक अपने बच्चों की जेब में एक पर्ची रखें। बच्चों के अलावा उनके अभिभावक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित हो

➡️सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंडाल भ्रमण के दौरान कीमती सामान एवं गहनों का प्रयोग करने से परहेज करें

➡️यदि कोई भटका हुआ बच्चा, वृद्ध या महिला आपको मिले तो उसे पूजा पंडाल तक पहुंचाएं या उनकी सूचना डायल 100 नंबर पर दें

➡️किसी भी प्रकार की अफवाह पर ना ध्यान दें, ना ही फैलायें

➡️संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध सामान जैसे-बैग, खिलौना या वाहन की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिसकर्मी/पदाधिकारी को दें तथा किसी भी परिस्थिति में संदिग्ध सामान को ना तो छुएं और ना ही उसके निकट जायें

➡️पंडाल भ्रमण के दौरान दो पहिया वाहन का प्रयोग करने वाले सभी लोग चोरी से बचाव हेतु अपने वाहनों में डबल लॉक (ताला/सिकड़) का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें

➡️पुलिस के सहयोग एवं सहायता की आवश्यकता होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप्प नम्बर 8002529349 अथवा डायल 100 या संबंधित पुलिस पदाधिकारी के नंबर पर संपर्क करें।

असामाजिक, अनैतिक एवं अपराधिक कृतियों से दूर रहें क्योंकि आप सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में है।

निवेदक🙏

हजारीबाग पुलिस

19/10/2023

झारखंड में 23 IPS अफसरों का तबादला, दस आईपीएस अधिकारी वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली थी

सरकार ने राज्य के 23 आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया है। इनमें 13 आईपीएस अधिकारी पूर्व में विभिन्न जिलों के एसपी के पद से स्थानांतरित थे और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे

वहीं, दस आईपीएस अधिकारी वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली थी, लेकिन पदस्थापन नहीं होने से ये सीनियर डीएसपी के अपने पुराने पद पर कार्य कर रहे थे

जिनका पदस्थापन हुआ है, उनमें 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार गौरव को रांची का नया एसपी यातायात बनाया गया है। कुमार गौरव कोडरमा एसपी के पद से स्थानांतरित होने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी प्रकार 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार लुनायत को एसपी सिटी जमशेदपुर बनाया गया है।

जामताड़ा से स्थानांतरित व पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी मनोज स्वर्गियारी को एसपी रेल धनबाद तथा गिरिडीह से स्थानांतरित अमित रेणु को एसपी अभियान नक्सल की जिम्मेदारी मिली है।राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

कौन कहां गए

चंदन कुमार झा : एसपी, झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पद्मा, हजारीबाग।

अनुरंजन किस्पोट्टा : एसपी, सीआइडी, झारखंड।

अंबर लकड़ा : समादेष्टा, जैप-3, गोविंदपुर धनबाद।

अंजनी कुमार झा : एसपी, एसीबी, झारखंड।

आनंद प्रकाश : एसपी, तकनीकी सेवाएं व संचार।

प्रभात कुमार : समादेष्टा, जैप-6, जमशेदपुर।

एहतेशाम वकारीब : एसपी, एसीबी, झारखंड।

आर. रामकुमार : एसपी, एससीआरबी, झारखंड।

अमित रेणु : एसपी अभियान, नक्सल, झारखंड।

कुमार गौरव : एसपी, यातायात, रांची।

मुकेश कुमार लुनायत : एसपी सिटी जमशेदपुर।

मनोज स्वर्गियारी : एसपी रेल, धनबाद।

शुभांशु जैन : एसपी, विशेष शाखा, झारखंड।

सरोजनी लकड़ा : एएसपी संचार से समादेष्टा जैप-2 टाटीसिल्वे।

एमेल्डा एक्का : एएसपी एसीबी से समादेष्टा एसआइआरबी-2 खूंटी।

सादिक अनवर रिजवी : सीनियर डीएसपी एसीबी से एसपी एसीबी।

अरविंद कुमार सिंह : सीनियर डीएसपी मुख्यालय धनबाद से समादेष्टा जैप-5 देवघर।

विकास कुमार पांडेय : सीनियर डीएसपी जैप-1 से एसपी सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग।

विजय आशीष कुजूर : सीनियर डीएसपी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट से एसपी सीटीसी मुसाबनी।

अजय कुमार सिन्हा : सीनियर डीएसपी विशेष शाखा से एसपी अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची।

सहदेव साव : सीनियर डीएसपी एसीबी से एसपी एसीबी रांची।

अमित कुमार सिंह : सीनियर डीएसपी बड़कागांव हजारीबाग से समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवा।

मुकेश कुमार : सीनियर डीएसपी मुख्यालय बोकारो से समादेष्टा एसआइएसएफ बोकारो।

17/10/2023

भयानक हादसा : इचाक के लोटवा डैम घूमने गए 6 स्‍कूली बच्‍चे डूबे, तीन का शव निकाला गया, राहत व बचाव कार्य जारी

पिकनिक मनाने पहुंचे थे स्कूली बच्चे, सभी बच्चे माउंट एग्माउंट स्कूल में 12वीं कक्षा के विधार्थी थे।

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में छह बच्चे डूब गए हैं। इसमें से तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि तीन बच्चों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है और बच्चों की तलाश की जा रही है।

इधर, बताया जा रहा है कि सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। सभी बच्चे माउंट एग्माउंट स्कूल में 12वीं कक्षा के विधार्थी थे।

डूबने वाले बच्चों के नाम

रजनीश पांडे ओकनी, सुमीत कुमार, मयंक सिंह मटवारी, प्रवीण गोप दिपूगढा, ईशान सिंह पीटीसी चौक और शिवसागर मटवारी गांधी मैदान।

17/10/2023

बीट ब्लास्ट झारखंड के सबसे बड़े डांडिया नाइट्स का करेगा आयोजन

अत्याधुनिक लाइट्स एवं डीजे सेटअप रहेगा आकर्षण का केंद्र

सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे 40 से अधिक की संख्या में सिक्योरिटीज गार्ड्स, आर्म्स गार्ड्स, फीमेल व मेल बाउंसर्स

हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल कॉम्प्लेक्स में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 20 और 21 अक्टूबर को बीट ब्लास्ट के द्वारा झारखंड के सबसे बड़े डांडिया नाइट्स एवर का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर आज इंद्रपुरी सिनेमा कॉम्प्लेक्स में बीट ब्लास्ट के आयोजक टीम के द्वारा झारखंड बिगेस्ट डांडिया नाइट एवर को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें आयोजक ने कहा कि हमारे द्वारा आयोजित इस डांडिया नाइट्स बेहद ही अनूठा एवं आकर्षक होगा। हजारीबाग वासियों के लिए हमने सबसे बड़ा सेटअप को तैयार किया है।

इस डांडिया नाइट्स में झारखंड का सबसे बड़ा डांडिया स्टेज, सबसे बड़ा क्षेत्र, डीजे जॉकी, सेल्फी बूथ इत्यादि कई नई चीजें आकर्षक का केंद्र बिंदु रहेगी। हमने दो दिन 18-10-2023 और 19-10-2023 समय दोपहर 3 से 5 फ्री वर्कशॉप भी रखा है जिसमे सभी लोग आ सकते हैं और डांडिया नृत्य को सिख सकते हैं। ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से टिकट उपलब्ध है ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए www.beatblast.in और पेटीएम इनसाइडर से बुक कर सकते है। वही ऑफलाइन टिकट के लिए आयोजन स्थल इंद्रपुरी सिनेमा हॉल, डिवाइन सैलून मालवीय मार्ग, सदर थाना के समीप राहुल स्टोर, जुल्लु पार्क में वन बाइट, दिपुगढ़ा स्थित बिगेस्ट बर्गर, मटवारी में बीट किलर डांस एकेडमी, हुरहुरु स्थित लौंग इलायची, विष्णुपुरी में द परफेक्ट फिटनेस क्लब, लोएस्ट बॉडम बाजार के आई फ्रूट्स एवं विनोबा भावे यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित साई जेरॉक्स एंड स्नैक्स से ले सकते हैं। बहुत सारी चीजों के लिए अलग अलग पुरस्कार भी दिया जाएगा। स्पॉन्सर्स, लकी ड्रॉ कूपन एवं बेस्ट परफॉर्मर्स को हमारे द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। इस डांडिया नाइट्स लोगों के बजट के अनुरूप बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो कर इसका लुत्फ उठा सकें। डांस कंपटीशन, वैरिटीज ऑफ फूड्स इत्यादि अन्य कई चीजें अपने आप में अनूठी रहेंगी। मौके पर बीट ब्लास्ट के सायोंजक एवं बीट ब्लास्ट की पूरी टीम उपस्थित थे।

16/10/2023

"स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता - 2023", तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने वाले पूजा समिति होंगे सम्मानित

"स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के माध्यम से पूजा पंडालों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है। पूजा एवं त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड एवं पंडालो के इर्द-गिर्द ठोस अपशिष्ट का बढ़ना आम बात है जिसको कम करने का उत्तरदायित्व आम नागरिकों की भी है। उक्त प्रयास में अगामी दुर्गा पूजा में आम जनता की भागेदारी सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम ने"स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। निकाय अन्तर्गत आने वाले पूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्यांकन दिनांक 20 से 24 अक्टूबर 2023 के दौरान निकाय द्वारा गठित टीम द्वारा किया जायेगा।

पर्व त्योहार के अवसर पर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु निकाय स्तर से पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किय जा रहा है तथा निम्न वर्णित मापदण्डो के आधार पर रैकिंग करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी हेतु कार्यालय कार्य अवधि में व्हाट्सएप नंबर 9835901896 या नगर निगम हजारीबाग कार्यालय के एसबीएम कोषांग में सम्पर्क कर सकते है।

Durga Puja Dpro Hazaribagh

15/10/2023

कटकमसांडी में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में आग लगी कांड का हजारीबाग पुलिस ने किया 72 घंटे में उद्भेदन!

दिनांक 11-12.10.2023 की अर्द्ध रात्रि में कटकमसांडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शाहपुर में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे रॉयल इनफा कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी के साईट पर करीब 12-15 अज्ञात अपराधी, जिसमें से कुछ वर्दी में थे, आकर वहाँ पर खड़े तीन हाईवा, एक रोलर एवं एक टैंकर में आग लगा दिया गया था एवं वहाँ उपस्थित कम्पनी के कर्माचारियों के साथ मारपीट कर लेवी लेने के उद्देश्य से धमकाया गया था एवं उनका मोबाईल अपने साथ अपराधियो द्वारा ले जाया गया था। जिसके आलोक में कटकमसांडी थाना काण्ड संख्या 421/ 23 दिनांक 12 अक्टूबर 2023 धारा 385/387/386/379/427/435/504/506/34 भा.द.वि. एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट पंजीकृत किया गया था। कांड का त्वरित उत्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग के द्वारा पुलिस उपाधीक्ष (मु0) हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में इस कांड में सूत्रधार अभियुक्त के रूप में सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार की संलिप्तता प्रकाश में आयी। बिते रात्रि गुप्त सूचना मिली कि सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार बलबल नदी के पास जंगल में देखा गया है। SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बलबल नदी के पास जंगल से सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बुट बरामद हुआ। संघन पुछ ताछ में सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए आगे बताये कि मैं घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बुट छुपाने जा रहा था। संघन तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ, इस संबंध में उसने बताया कि इसी देशी कट्टा का भय दिखाकर हमलोग लेवी के लिए धमकाने का काम करते है। इस संबंध में इनके विरुद्ध अलग से कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। इस कांड में अभी तक एक गिरफ्तारी हो चुकी है एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू SIT द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1. सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार उम्र 20 वर्ष पिता मोदी साव ग्राम खैरा, थाना- पत्थलगड्डा

जिला चतरा

छापामारी दल:-

1. श्री राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक महोदय (मु0) हजारीबाग

2. श्री उत्तम तिवारी पुलिस निरीक्षक पेलावल अंचल, हजारीबाग।

3. पु.अ.नि. प्रशांत कुमार मिश्रा (थाना प्रभारी) कटकमसांडी थाना, हजारीबाग।

4. पु.अ.नि. सुदीप कुमार पाण्डेय कटकमसांडी थाना, हजारीबाग।

5. पु.अ.नि. अमर कुमार कटकमसांडी थाना, हजारीबाग। 6. सशस्त्र बल एवं चालक आरक्षी कटकमसांडी थाना, हजारीबाग।

बरामदगी:-

1. एक जंगल बुट

2. एक उग्रवादी वर्दी

3. एक अवैध देशी कट्टा

15/10/2023

हजारीबाग : बरही जेल के पास से बुलंद अख्तर समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो अफीम बरामद

हजारीबाग : जिले की बरही थाना पुलिस ने बरही जेल के पास चकराटांड़ के पास से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। ब्रेजा कार (जेएच 01डी 3907) पर सवार तस्कर के पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के चतरा लाइन मुहल्ला निवासी बुलन्द अख्तर (उम्र 44) पिता-स्व अबिद हुसैन, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश प्रसाद (उम्र 52 वर्ष) पिता - स्व रामचन्द्र साव एवं हज़ारीबाग़ जिला बरही थाना क्षेत्र स्थित कोयली निवासी मो जमील (उम्र 27 वर्ष), पिता- मोसमीम का नाम शामिल है।

आरोपियों के पास से 5 किलो अफीम, ब्रेजा गाड़ी (JH O1D 3907) और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र के बरही जेल के पास चकराटांड में अफीम कारोबारी अफीम बेचने की फिराक में थे। सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान जेल के पास चकरा टांड के पास एक ब्रेजा गाडी खडी थी जिसमें गाडी के अंदर कुछ लोग थे। जैसे ही छापेमारी टीम गाड़ी के पास पहुंची, गाड़ी में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे। भागने के दौरान बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद और मोहम्मद जमील नामक तीन आरोपियों को छापेमारी टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। ब्रेजा गाड़ी की तलाशी के दौरान बोनट के अंदर छिपाकर रखे गए एक-एक किलो के प्लास्टिक बैग में रखी 5 किलो अफीम बरामद की गई। इस संदर्भ में बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Hazaribagh_Police

14/10/2023
13/10/2023

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी

12/10/2023

रामगढ़ जिला चितरपुर के अभियंता शहनवाज अहमद सिक्किम में बादल फटने के बाद भूस्खलन एवं बाढ़ की वजह से पिछले कई दिनों से है लापता।

अपने गुमशुदा साला को खोजने के लिए उनके बहनोई पत्रकार अनवर फिदवी सिक्किम गए हुए हैं।

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 78 लोग लापता, 23 सेना के जवान भी लापता।

एसएसडीएमए ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से कुल 3773 लोग बेघर हो गए और उन्हें चार जिलों के 24 राहत शिविरों में आश्रय दिया गया।

रामगढ़ जिला चितरपुर के अभियंता शहनवाज अहमद सिक्किम में बादल फटने के बाद भूस्खलन एवं बाढ़ की वजह से पिछले कई दिनों से है लापता। परिजनों का रो कर बुरा हाल है वो तिस्का हाईड्रो प्लांट मंगन चुंगमांग में कार्यरत थे। जहां 4 अक्टूबर की रात यह त्रासदी हुआ। इस घटना पर भारत सरकार भी खुल कर पूरी जानकारी नहीं दे रही। उस ऊंचाई पर प्लांट लगाया जाना। जहां भौगोलिक दृष्टिकोण से खतरनाक था। कैसे अनुमति दी गई। यह प्रश्न उठता है विकास नहीं विनाशकारी योजना साबित हुआ ये प्लांट जमींदोज हो गया। आखिर इसका जिम्मेदार कौन?

आज इस पर कोई नहीं बोल रहा, उस एलाके में रहने वाले घर परिवार लोगों की जान माल का भारी नुकसान हुआ। जिसे कोई मीडिया खुल कर दिखा भी नहीं रहा है। साथ कई जगहों पे गरीबी दूर करने वाले विभिन्न राज्यों से गए कामगार मजदूर एवं सेनानीयों का पता नहीं चल पा रहा। अपनो से बात करने, सम्पर्क करने के लिए लोग परेशान।

ऐसे में राजद प्रदेश कार्य समिति सह समाज सेवी स शांति समिति सदस्य संजर मलिक मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया है कि अभियंता शहनवाज अहमद भी उसी जगह पत्नी बच्चों मां पिता भाई बहन की ख़ातिर जीवन यापन के लिए इतनी दूर गए थे। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा। इसके लिए उनके बहनोई पत्रकार अनवर फिदवी अपने साले के खोज करने हेतु गए हुए हैं। उन्हें जल्द वापसी की अपील की है कि अभियंता शहनवाज अहमद की खोज एनडीआरएफ की टीम एवं अन्य एजेंसी आपदा रेस्क्यू के माध्यम से जल्द किया जाए।

बता दें कि वहां कनाल में फंसे लोगों को अभी तक बाहर निकालने में नाकाम रही है सरकार। हेलीकॉप्टर भी नहीं जा पा रहा। इस बात की जानकारी हर पल दूरभाष पर दे रहें हैं। परिजन जो दार्जिलिंग से सिल्लिगुडी का चक्कर लगा कर थक चुके हैं पर हिम्मत नहीं हारे हैं।

Jharkhand Police Hemant Soren Sikkim Jharkhand Updates Anwar fidwi

12/10/2023
09/10/2023
09/10/2023
01/10/2023
30/09/2023
28/09/2023
27/09/2023
26/09/2023
21/09/2023
Photos from The Voice of Hazaribagh's post 19/09/2023
19/09/2023

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राजनीतिक चर्चा से करना चाहिए परहेज : बीपी मेहता

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 32वें स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दिया पॉलिटिकल भाषण!

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल ने किया। काफी हर्ष का माहौल था। स्थापना दिवस के अवसर पर हजारीबाग के पूर्व सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को आमंत्रित किया गया था। स्थापना दिवस कार्यक्रम का हॉल विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मी और अंगीभूत कॉलेज के अलावे अतिथियों से भरा हुआ था। इसी बीच राज्यपाल क राधाकृष्णन का संबोधन स्थापना दिवस के अवसर पर शुभारंभ हुआ जिसमें पहले तो उन्होंने मंच को राजनीतिक मंच बना दिया जिसमें हजारीबाग के भाजपा विधायक को एक स्थान दे दिया जो प्रोटोकॉल के खिलाफ है। दूसरी ओर राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी के चंद्रायन 3 कोरोना महामारी और प्रधानमंत्री मोदी जी के अलावे भाजपा पार्टी की जमकर तारीफ की और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को इकोनामिक रहित बात कही। राज्यपाल ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आर्थिक नीति की आलोचना की इसीलिए कम्युनिस्ट असफल है। पूरे बयान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से नंबर निवेदन किया है कि पॉलिटिकल भाषण से उन्हें परहेज करना चाहिए। क्योंकि राज्यपाल किसी खास पार्टी के नहीं होते हैं वह एक संवैधानिक पद है। जिन्हें सभी राजनीतिक पार्टियों के आदर्श को पालन करते हुए उनका आदर सम्मान करना चाहिए। राज्यपाल किसी राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता नहीं होते हैं बल्कि संवैधानिक पद पर आसीन होते हैं जिसकी गरिमा उन्हें मालूम होनी चाहिए और उसका पालन भी अक्षरश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना 1992 में की गई थी उसके लिए भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने काफी मशक्कत की थी। भुवनेश्वर मेहता के नेतृत्व में हजारीबाग से 1992 में 500 से अधिक प्रोफेसर 1000 से अधिक विद्यार्थी रेलवे और बस के माध्यम से बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राज्यपाल एआर किदवे से मुलाकात किए थे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने यह आश्वासन दिया था कि एक महीने के भीतर हजारीबाग में विश्वविद्यालय का स्थापना हो जाएगा और कुलपति पद स्थापित हो जाएंगे। 27 दिनों में विनोदिनी तरवे को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पद स्थापित किया जिसका लाभ आज पूरा झारखंड ले रहा है।

Hazaribagh news Communist Party of India

19/09/2023

पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिट्ठू 11 झारखंड की टीम ने जीता विजेता का खिताब।

शकील 11 गोरखपुर युपी की टीम को दो गोल से किया पराजित।

पूरी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करें 👇🏻

https://youtu.be/tw4XmZGXC6A?si=TMOCEAi54lbTltVe

हजारीबाग। पेलावल के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया जिसमें शकील 11 गोरखपुर यूपी और मिट्ठू 11 झारखंड की टीमों के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया गया। पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह, प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, ओएसिस स्कूल के निदेशक शब्बीर अहमद, ओएसिस स्कूल प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी शरीक हुए।

ऐसे में बताना अहम यह होगा कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विगत 3 सितंबर को बहुत ही भव्य रूप से किया गया और सफलतापूर्वक लीग मैच खेले गए। जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया।

इस टूर्नामेंट में मीठु 11 झारखंड की टीम ने 2 गोल से जीत हासिल किया। वहीं बहुत ही संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर युपी की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। मैच में उद्घोषक की भूमिका मिसबाहउल इस्लाम ने निभाई वहीं मंच संचालन अबुलैस हाशमी ने किया।

फाइनल मैच के विजेता टीम को एक लाख रुपए राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम को ₹50000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही टूर्नामेंट के बाकी खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया गया और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा निर्णायक किरदार निभाएं जाने की बात कही। पेलावल फुटबॉल मैदान की स्थिति को देखते हुए चिंता व्यक्त किया कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद के द्वारा पक्षपात पूर्ण राजनीति की जा रही है मैदान को डीएमएफटी मद से विकास और सुंदरीकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने में झारखंड सरकार अहम भूमिका निभाई है।

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि खेल से रोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। खेल में रोजगार के क्षेत्र में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है ऐसे में उन्होंने पेलावल फुटबॉल मैदान को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा राजनीति की जा रही है उन्होंने हजारीबाग उपायुक्त से इस मुद्दे को लेकर डीएमएफटी मद से विकास और सुंदरीकरण की बात कही।

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि युवाओं के प्रति खेल को लेकर जो जोश और जज्बा इस मैदान में देखने को मिला निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों का लगाव काफी रहा है ऐसे में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के माध्यम से हम लोगों का प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र के खेल मैदान का विकास और सुंदरीकरण किया जाएगा।

खिलाड़ियों का जोश और उत्साह को बढ़ाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हमारे माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इस मौके पर युवाओं के प्रति खेल को लेकर जोश और उत्साह की उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारी ओर से फेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए जितना भी प्रयास हो सकेगा किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि खेल से सद्भावना को बढ़ावा मिलता है।

इस मौके पर टूर्नामेंट के सचिव मोहम्मद हैदर, टुर्नामेंट के अध्यक्ष सह आयोजक अबुलैस हाशमी, समाजसेवी मिसबाहउल इस्लाम, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक सिंह, समाजसेवी सोनू एराकी, चतरा जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार, समाज सेवी एजाज अहमद, शोएब अहमद बबलू, शब्बीर अहमद, पेलावल कब्रिस्तान कमेटी सदर मोहम्मद मुमताज, पंसस दक्षिणी पेलावल मो. सलाउद्दीन बबलू, पंसस उत्तरी पेलावल मोहम्मद साबिर, बाबर अंसारी, मुखिया मोहम्मद एखलाख, मोहम्मद तबारक व समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Hazaribagh news With Congress Dr.Irfan Ansari Shahzada Anwar Umashankar Akela Yadav Munna Singh Team Munna Singh Team Hazaribagh Misbahul Islam

#हजारीबाग #झारखंड

Want your business to be the top-listed Media Company in Hazaribagh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

Beside Bank Of India, Kallu Chowk
Hazaribagh
825301
Other Hazaribagh media companies (show all)
Jahir Media Jahir Media
Hazaribagh, 825301

Islamic page 🤲

Janta Review Janta Review
Hazaribagh

Welcome all of you to Janta Review, through this public's advice feedback opinion review are shown

News24 Hazaribagh News24 Hazaribagh
Hazaribagh

News only

GK SAFAR GK SAFAR
Hazaribagh

all news video update phone

Sawal Sawal
Hazaribagh, GIRIDIH

Welcome to my sawal page

The johar times The johar times
GT Road Chouparan
Hazaribagh, 825406

News & Entertainment

Hazaribag  super fast news Hazaribag super fast news
Hazaribagh, 825327

Daly City news

The Johar Times The Johar Times
Hazaribagh

झारखंड बिहार की न्यूज के साथ देश विदेश की खबरे

Safar Naya Bharat Safar Naya Bharat
Hazaribagh, 825301

सबका समर्थन सबका मत, तभी बनेगा नया भारत।। Welcome to the official page Safar Naya Bharat.

Online Help Bharat Online Help Bharat
Hazaribagh

We are providing latest News update, Result updates, and other Goverment updates. So please like our

JOHAR jharkhand JOHAR jharkhand
HAZARIBAGH
Hazaribagh, 825301

jharkhand news