Hisar bulletin news
news & media website
1 साल में 1 गैस सिलेंडर पर ₹250 रुपए की बढ़ोतरी की खुशी में अब सारे गोदी मीडिया और भक्त और RSS गैस चूल्हे पर बनी रोटी में कमियां व मिट्टी के चूल्हे पर बने रोटी की खूबियां बताएंगे!
आदमपुर विधायक #कुलदीप बिश्नोई ने की #अमित शाह और #जेपी नड्डा से मुलाकात।
Omg!!!.........
‘हमारा प्यार-हिसार’ ने आज डाबड़ा चौक फ़्लाई ओवर की बदरंग दीवार को वारली पेंटिंग से सजा कर सुन्दर बना दिया। ग्रुप के सदस्यों ने कुछ घंटों की मेहनत से दीवार की कायापलट कर दी।
बड़ी खबर: हरियाणा पुलिस के जवानो की छुट्टी रद्द, किसान आंदोलन के लिए किया अलर्ट
हरियाणा में किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है. केंद्र और किसानों के बीच इस आंदोलन को लेकर अभी तक समझौता नहीं हो पाया है. कई बार इस आंदोलन के चलते हालात बेकाबू होते हुए देखे गए हैं. जिसको देखते हुए, हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. आंदोलन के चलते पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी.
किसान आंदोलन के दौरान हालात काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं दी जा रही है. अगर आंदोलन के दौरान हालात बेकाबू हो गए तो सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने हरियाणा पुलिस, हरियाणा पुलिस कैंटीन, हरियाणा पुलिस वोटर कैनन, आदि अन्य प्रकार की पुलिस कर्मियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है. अब पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर ही रहना होगा.
Weather Forecast: शीत लहर से अभी नहीं मिलेगी राहत, साथ ही सता रहा कोहरे का पहरा
Big News....
पंचायत चुनाव 21 फरवरी को
5 फ़रवरी से लगेगी अचार संहिता- सूत्र
निगम आयुक्त के समक्ष रखी सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं
पीएफ से लेकर बच्चों के स्कूल संबंधी समस्याओं से निगमायुक्त को करवाया अवगत
हिसार। 16 जनवरी
बस स्टैंड स्थित जिंदल पार्क में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने एक से तीन वार्डों के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने पीएफ से लेकर बच्चों की स्कूल संबंधी समस्याएं निगम आयुक्त के समक्ष रखी। सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल जांच , हथ रेहडि़यों की कमी, एरिया बदलने, बच्चों को ट्रांसपोटेशन जैसी समस्याएं बताई।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी सफाई कर्मचारी कभी भी कार्यालय में आकर उनसे मिल सकता है और अपनी परेशानी बता सकता है। निगमायुक्त ने कहा कि आप लोग सबसे जरूरी सफाई का कार्य करते है। जब सफाई तीन चार दिन नहीं होती है तब शहरवासियों को आपकी अहमयित का अहसास होता है। आप लोगों को कोई समस्या होगी तो शहर की सफाई बेहतर कैसे होगी। हमें सिस्टम में सुधार करना है। इसलिये सभी खुलकर अपनी समस्याएं सामने रख सकते है।
निगमायुक्त ने सीएसआई सुभाष सैनी को आदेश दिये कि सफाई कर्मचारियों की हथ रेहड़ी संबंधी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाये। जिन कर्मचारियों को डीसी रेट नहीं मिल रहा है। उन्हें रिवाइज डीसी रेट तुरंत प्रभाव से दिया जाये। इस दौरान एचवीसी कृष्ण सैनी, एएसआइ संदीप बिश्नोई, एएसआइ सुरेंद्र हुड्डा, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा व सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
----
निगमायुक्त के समक्ष सफाई कर्मचारियों ने यह रखी समस्याएं
- कई सफाई कर्मचारियों का मेडिकल नहीं करवाया गया है।
- तेलियानपुल मार्केट स्थित वाल्मिकी मंदिर में आंगनवाडी बनाने की मांग की। जहां पर सफाई कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखभाल हो सके।
- नगर सुधार मंडल के कर्मचारियों को टाटा एस मुहैया करवाई जाये।
- कई कर्मचारियों का पीएफ बकाया है, वह दिलवाया जाये।
- वार्ड दो में सफाई करने वाले कर्मचारियों को हथरेहड़ी दी जाएगी।
- सफाई कर्मचारियों के लिये एरिया अनुसार रेहडि़यों को ठीक करने वाले दुकानें निश्चित की जाये। जहां पर कर्मचारी अपनी हथ रेहडि़यां ठीक करवा सके।
- सूर्य नगर से पारिजात चौक पर ड्यूटी लगाई गई है। कई कर्मचारियों को कई किलोमीटर दूर से किराया लगाकर आना पड़ता है। इसलिये एरिया बदलवाया जाये।
- लोहामंडी में शौचालय के बुरे हालात है। उसे ठीक करवाया जाये।
- लोहामंडी, रेड स्क्वेयर मार्केट व ऋषि नगर में बेसहारा पशुओं की संख्या ज्यादा है। उन्हें पकड़वाया जाये। पशुओं के सड़कों पर गोबर करने से सफाई करने में परेशानी आती है।
- कर्मचारियों के बच्चों के लिये निगम वाहन सुविधा मुहैया करवाये।
ऑटो मोबाइल से लेकर हैंडलूम तक जनता मार्केट की बढ़ा रहे रौनक
- पहली बार टू व्हीकल व फोर व्हीकल एजेंसी ने जनता मार्केट में लिया भाग
- 90 स्टॉल हुई बुक, निगमायुक्त व चीफ इंजीनियर ने किया मार्केट का निरीक्षण
हिसार। 16 जनवरी
पटेल नगर कम्युनिटी सेंटर के साथ लगी जनता मार्केट में पहली बार ऑटो मोबाइल व हैंडलूम विक्रेताओं ने भाग लिया। व्यापारियों की निरंतर बढ़ती संख्या से लोगों का रूझान भी जनता मार्केट की ओर बढ़ा है। इसी का परिणाम है कि 90 स्टॉल पूरी तरह से बुक हो गई और 50 व्यापारी बिना स्टॉल के रह गये। शनिवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने जनता मार्केट का निरीक्षण किया। पहली बार नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने होम कंपोस्ट व सेग्रीगेशन को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया। 60 किलो कंपोस्ट खाद जनता मार्केट में बेचने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
निगमायुक्त ने कहा कि जनता मार्केट को लोगों व व्यापारियों का प्यार मिल रहा है। जहां भी जनता मार्केट लाई जा रही है, लोगों की स्पोर्ट मिल रही है और व्यापारियों का व्यापार बढ़ रहा है। आज 90 स्टॉल पटेल नगर में लगाई गई है। जबकि कई व्यापारी बिना स्टॉल के रह गये है। जनता मार्केट में स्टॉल लगाकर नगर निगम के कर्मचारी व सक्षम युवा किचन वेस्ट से कंपोस्ट बनाने की विधि लोगों को सीखा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों को निगम प्रशासन द्वारा बनाई गई खाद 10 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेची जा रही है। ताकि जनता उसका प्रयोग करें और स्वयं खाद बनाये।
चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि जनता मार्केट में स्टॉल लगाकर लोगों को किचन वेस्ट से खाद बनाना सिखाया गया है। निगम प्रशासन के द्वारा विभिन्न कंपोस्ट प्लांटों में बनाई गई खाद लोगों को 10 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेची गई है। हमारा प्रयास है कि लोग अपने घरों में किचन वेस्ट से खाद बनाये और उसका प्रयोग अपने घरों की बागवानी में करें ।जिससे गीले कूड़े का निपटान आपके घर में हो सके। इस अवसर पर सीएसआइ सुभाष सैनी, सीएसआइ देवेंद्र सैनी, एसआइ राजेश कुमार, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा व सुरेंद्र शर्मा, एएसआइ राहुल, कपिल, सुरेंद्र हुड्डा व संदीप बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
जिंदल हॉस्पिटल हिसार में कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम शिरकत करते हुए डा• कमल गुप्ता | साथ में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी पुलिस अधीक्षक बलवान राणा व अन्य अधिकारी।
HBN......
HBN....
H B N......
H B N ........
H B N .......
हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना....
HBN ( Haryana breaking news)
Proud of unity.....🙏🙏
OBC' ST' SC ( The Power Of unity)
Haryana me agle 4_5 din me Baarish k aasar .......
🙏🙏🙏
Hathras ka pidit privar.......
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Hisar
125001
Hisar, 125039
Views are personal working with Times of India, Aaj Tak, News18,TV9, KAT
AZAD NAGAR
Hisar, 125001
A PLACE WHERE YOU FOUND FACTS ABOUT WORLD AND ALSO GAIN SOME KNOWLEDGE