चौड़ी छाती वीरों की असली जाति अहीरों की

• 1962 ( Rezang La War ) VEER AHIR ❤️
• अहीर रेजिमेंट हमारा हक है 🇮🇳
• जय अहीरवाल ( RAO SAHAB )

25/12/2023

द्वारिका में चल रहे अहिरानी महारास में अहीर एकता का संदेश देती है अहिरानी
जय द्वारिकाधीश 🙏

25/12/2023

महाभारत के चक्रव्यूह को जो लोग काल्पनिक समझते हैं। वो द्वरिका में अहिरानियों के द्वारा बनाये गए चक्रव्यूह को साक्षात देख सकते हैं।
जय द्वारकाधीश 🚩

25/12/2023

ये है गुजरात के क्षत्रिय अहिरानी अहीर समाज अपनी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को आज भी बचाये रखी है।
।। जय द्वारिकाधीश ।।

24/12/2023

5 हजार साल बाद श्री कृष्ण संग फिर से आहीराणीयो का महारास
इस देश और दुनिया मे रास गरबे की देन यादवों की है श्री कृष्णकाल मे कृष्णपुत्र अनिरुद्ध की पत्नी और बाणासुर की पुत्री उषा व आहीराणीयो ने द्वारकानगर में रास खेला था
•यदुवंशी क्षत्रियाणी आहीराणी महारास द्वारका(गुजरात)•
गुजरात के द्वारका में भगवान श्री कृष्ण के वंशज यदुवंशी क्षत्रिय अहीर समाज द्वारा आयोजित महारास का दृश्य,
एक साथ 37000+ क्षत्रियाणी आहीराणीओ ने एक साथ महारास में हिस्सा लेकर रचा इतिहास।
कन्हैया के संग भव्य दिव्य महारास खेलकर आज विश्व रेकॉर्ड बनाये जाने पर समस्त क्षत्रिय आहीराणी माताये बहनों को दिल से बधाई 💐💐💐

जय द्वारिकाधीश 🚩🚩
जय श्री यदुवंशम 🗡️⚔️🗡️

24/12/2023

गुजरात के द्वारका में भगवान श्री कृष्ण के वंशज यदुवंशी क्षत्रिय अहीर समाज द्वारा आयोजित महारास का दृश्य
द्वारका की पावन भूमि पर 37 हजार से ज्यादा अहिरानीयो ने खेला एक साथ महारास!! बनाया रिकॉर्ड

।। जय द्वारिकाधीश ।।

23/12/2023

गुजरात के अहीर समाज की बहनों के द्वारा एक आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुजरात की 37000 अहीर समाज की बहने एक साथ रास का आयोजन किया है जो द्वारका में है जहां पर श्री कृष्ण ने अपनी नगरी बसाई थी वहां पर गुजरात की सभी बहने एक साथ 37000 बहाने एक साथ रास लेगी और गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान ग्रहण करेगी
और यह आयोजन 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2 दिन का रहेगा और यह पूरा आयोजन 800 बीघा में किया गया है जहां पर 2 दिन तक का एक से डेढ़ लाख मेहमान आएंगे और यह आयोजन का लाभ उठाएंगे
जय यादव जय माधव
वीर अहीर समाज गुजरात

22/12/2023

हरियाणा की सबसे शक्तिशाली जातियों मे से एक है अहीर जाति, एवं ये वही राज्य है जिसका नामकरण का इतिहास भी आभीरों यानी अहीर समाज से संबंधित है। माना जाता है कि हरियाणा को इस नाम से जाना जाता था क्योंकि महाभारत काल के बाद आभीर यहाँ रहते थे, प्राण नाथ चोपड़ा के अनुसार हरियाणा का नाम अभिरायण- अहिरायण- हिरायणा- हरियाणा से मिला है। दक्षिणी हरियाणा से लेकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भागो को अहिरवाल प्रदेश के नाम से जाना जाता है। जहा आठवी सदी से ही अहीरो का शासन रहा है। यहां के अहीरो का मुख्य पेशा हल और हथियार का रहा है। यहां अहीरों में आफरिया, नूनीवाल खोला, कोसलिया इत्यादि जैसे मूलतः 64 गोत्र थे, इन गोत्रों की संख्या आज 300 से अधिक है। इसी क्षेत्र के राव बालकृष्ण सिंह जी नादिरशाह के खिलाफ युद्ध करते हुए करनाल के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 1857 के गदर में नसीबपुर लालघाटी के युद्ध में रेवाड़ी नरेश राव तुलाराम जी के नेतृत्व में राव गोपाल देव, राव किशन सिंह, राव रामलाल जी के साथ 5 हजार अहीर अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध किया था। इसी क्षेत्र के राव उमराव सिंह जी विश्व युद्ध के दौरान विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित हुए थे। रेजांगला के युद्ध में इसी क्षेत्र के ज़्यादातर अहीरों ने 3 हजार से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था। 1920 में अहीरवाल के राजा राव बलबीर सिंह ने अहीर/यादव क्षत्रिय महासभा का गठन कर अहीरों को एक सूत्र में पिरोनो का प्रयास किया था।

ऐतिहासिक रूप से हरियाणा में अहीरों के रेवाड़ी रियासत के अलावा कई छोटे-बड़े जमींदारी या जैलदारी भी थी जैसे भाड़ावास, नांगल पठानी, बुद्धपुर जैलदारी, कवि मुरार जैलदारी इत्यादि। हरियाणा की राजनीति में भी अहीरों का अच्छा खासा दबदबा रहा है, प्रदेश के द्वितीय मुख्यमंत्री राजा राव बिरेंद्र सिंह जी अहीर समाज से ही थे तथा आज भी उनके तीनो पुत्र का राजनीति में बड़ा नाम है। अहीरवाल से ही यूट्यूब स्टार एलविश यादव, सिंगर फैजलपुरिया आदि है जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

यहां के अहीरों को वीरता पर एक कहावत प्रचलित है "यूं आकर कही अज़ीम ने सुनो भई बस्ती गांव, बचना मर्द अहीर से वरना लड़कर कर लो नाम"।

22/12/2023

लगभग 65 हज़ार के विशाल मार्जिन से जीत दर्ज़ करने वाले जयपुर के शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक मनीष यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

मनीष यादव जी की सीट काफी चर्चा में रही थी क्योंकि यहां से भाजपा उम्मीदवार भी काफ़ी चर्चित था और उसे मात्र 12 हज़ार वोट मिले थे। मनीष यादव जी ने संघर्ष और कठिन तपस्या से शाहपुरा की जनता की सेवा का मौका पाया है।

जय अहीरवाल 🚩

21/12/2023

अहीर रेजिमेंट हक है हमारा 💛 🇮🇳

21/12/2023

2021 बैच की IAS ऑफिसर ममता यादव जी को नजफगढ SDM बनने पर हार्दिक बधाई 💐

21/12/2023

लुधियाना में आयोजित 73वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रयागराज (यूपी) की वैष्णवी यादव ने गोल्ड मेडल जीता है।

जय यदुकुल 🚩

20/12/2023

यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ हरियाणा ❤️✌️
जय अहीर जय अहीरवाल 🚩

19/12/2023

उमेश यादव को इस बार गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ में खरीदा

19/12/2023

अहीर ❤️

18/12/2023

क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है यादवों के टक्कर में 👑 💪

17/12/2023

लिसाड़िया (श्री माधोपुर) की बेटी मोनिका यादव होंगी अजमेर मंडल की डीसीएम

जय श्री कृष्ण 🚩

16/12/2023

आज के दिन 16 दिसम्बर 1971 में हिन्दुस्तानी फौज के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे और 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी फौज के सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था i देश की फौज और शहीदों को नमन। 16 दिसंबर के दिन ही गाँव –काजीपुर ,जिला- सारण , बिहार में श्री RG यादव जी के घर में जन्मे बिहार रेजिमेंट के यदुवंशी शूरमा चन्द्रकेत प्रसाद जी यादव ने अपनी मर्दानगी से रण-खेतों को रौशन किया था, दुश्मन करीब 100 गाड़ियों में गोला-बारूद भर कर आगे बढ़ रहा था कि हिन्दुस्तानी सेना ने उनका रास्ता रोका, दुश्मन का टैंक हमारी टुकड़ी को बहुत नुक्सान कर रहा था, ये देख कर वीर यदुवंशी ने खुद राकेट लांचर संभाला और दुश्मन के टैंक को तबाह कर दिया।

उनको इस दिलेरी के लिए "वीर चक्र" से नवाज़ा गया i कौम के इस जांबाज़ योद्धा को आज विजय-दिवस पर शत-शत नमन ।

वीर भोग्या वसुंधरा II
राष्ट्र-सेवा हमारा जन्मसिद्ध धर्म है -- अहीर रेजिमेंट राष्ट्र-रक्षा हेतु बलिदान के लिए II


जय श्री कृष्ण ।। 🙏
जय यदुवंश ।। 🚩

15/12/2023

मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर तेजप्रताप यादव ने कहा श्री कृष्ण के वंसज यादवों को मान-सम्मान मिल रहा है तो अच्छी बात है।

जय श्री कृष्ण ❤️🙏

15/12/2023

कुलदीप यादव T-20 इतिहास में दो बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। अपने जन्मदिन पर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लिये। ✌️🇮🇳

14/12/2023

साउथ अफ्रीका मे किसी भारतीय का पहला शतक,
वो जो कोई नहीं करता वही तो सूर्या कर सकता है..❤️🔥
सूर्य कुमार यादव ने T20 में इतिहास रच दिया , 55 बॉल पर शतक पूरा किया ,

7 चौके , 8 छक्के , स्ट्राइक रेट 181

14/12/2023

विश्व में 'चाइनामैन' के नाम से मशहूर-भारतीय क्रिकेट टीम के उत्तर प्रदेश के गौरव, स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!💐🎂

14/12/2023

बिहार के सीवान जिला स्थित दोन गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो गए. जब इसकी जानकारी घरवालों को लगी तो चीख- पुकार मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे. सिवान जिले से 2022 में बहाल हुए उन 46 अग्निवीरों में से प्रदीप कुमार पहले अग्निवीर जवान हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात रहते हुए आतंकवादियों से लोहा लेकर शहीद हुए. प्रदीप जब छुट्टी पर घर आए थे तो उन्होंने अपनी मां को कैप पहनाकर सेल्यूट किया था

अहीर रेजिमेंट हमारा हक़ है 🚩

13/12/2023

मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

11/12/2023

मध्यप्रदेश नये सीएम मोहन यादव समय आने पर दोनो हाथो से तलवार चलाना भी जानते हैं⚔️
जय यदुकुल 🚩

11/12/2023

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री उज्जैन दक्षिण से हैं विधायक
बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🙏

जय श्री कृष्ण 🙏

11/12/2023

दिल है हमारा नरम दिमाग है हमारा गर्म
अच्छे है हमारे कर्म तभी तो मिला है यादव कुल में जन्म

जय यदुकुल 🚩

10/12/2023

उत्तर प्रदेश जहा भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया इस प्रदेश में आज उनके कुल के लोगो की बात करे तो यादवों की संख्या 9 से 11 फीसदी तक है, यादवों का इतिहास चंद्रवंशी राजा यदु से ही मथुरा और ब्रज में शुरू होता है यादवों का प्रवासन और निपटाने का शिलशिला आपको बता थे ऐतिहासिक रूप से यादवों ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों पर शासन किया था उदाहरण के लिए बंदायु शहर का नाम भी अहीर राजा बुद्ध पर ही रखा गया था जौनपुर में भी अहीर राजा हीरचंद यादव का शासन था प्राचीन काल से ले देश की आजादी तक यूपी के कई क्षेत्रों यादवों की जागीर या जमींदारी कायम थी जैसे हंसारी स्टेट, स्योंदरा राज, भिरौती राज,जलीलपुर जमींदारी, नईगांव रिबाई स्टेट , रूपधनी रियासत भीटी रावत इत्यादि । यहां यदुवंशियो में अहर,घोसी,कमरिया दउवा ,बनाफर,नंदवंशी ढढोर बैरागढ़िया व मिलते है बॉर्डर से सटे इलाकों में अहिरवाली और बिहारी अहीर भी कम संख्या में निवास करते है, सभी अन्य यदुवंशी व नंदवंशी अहीरों में विभिन्न गोत्र है यहां विभिन्न क्षेत्र में लाला जय सिंह से ले बघहा बाबा जैसे अलग अलग यदुवंशी लोकदेवता है साथ ही बृज में लठमार होली खेलने से ले बनारस में प्रथम जलाभिषेक की यादवों की परंपरा है पहलवानी का यहां के यादवों का इतना शौक था आज से दस साल पहले तक यहाँ से एक तगड़ा पहलवान हर घर से निकला था ।

यदुवंशी आल्हा ऊदल और वीर लोरिक यदुवंशी जिनकी वीरता के किस्से पूरे उत्तर भारत में प्रचलित हैं इसी क्षेत्र के थे अंग्रेजो के खिलाफ बगावत में सुबेदकर भोंदू सिंह अहीर एवं चौरा चौरी के भगवान अहीर एक बड़ा नाम है आपको बता दे परमवीर चक्र योगेंद्र सिंह यादव का जन्म भी यूपी के वृद्ध अहीरवाल क्षेत्र में ही हुआ था । राजनीति की बात करे तो यहां के यादव बड़े बड़े को पछाड़ देते थे नेता जी मुलायम सिंह,बाहुबली डीपी यादव,जगन्नाथ चौधरी यूपी के राजनीती में एक बड़ा नाम है

जय यादव जय माधव

09/12/2023

हरियाणा रेवाड़ी के गांव रामगढ (खेड़ी) निवासी डॉ. बलवंत सिंह ने अपनी पोती दिव्या यादव का रविवार रात्रि को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला। अपनी पोती की शादी में बेटों की तरह सभी रस्में निभाईं। बारात महेंद्रगढ़ जिले के गांव लावण से गांव रामगढ (खेड़ी) आई थी। सोमवार की रात को शादी की रस्में पूरी हुईं।
रामगढ़ की बेटी दिव्या यादव का धूमधाम के साथ घोड़ी पर बैठाकर लड़कों की तरह बनवारा निकाला गया।इस मौके पर कंवर सिंह, ओमप्रकाश यादव, मनोज यादव, विक्रम यादव, राकेश यादव, रजनीश यादव, योगेश यादव, कृष्ण यादव, राजेंद्र कुमार, साहिल यादव, घनशयाम यादव, आशा यादव, रचना यादव, चमेली देवी, ज्योति यादव तथा गाँव के गनमान्य लोग और रिस्तेदार उपस्थित रहे। गांव के सभी गनमान्य लोगो और रिस्तोदारो ने इस सोच का समर्थन किया और डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया। परिवार व संबंधियों सहित मोहल्ले की महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाते हुए जमकर डांस किया। मोहल्ले की युवतियों ने कहा कि बेटियों का भी घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला जाना चाहिए, ताकि समाज में यह संदेश जाए की बेटियां व बेटे एक समान है।
दुल्हन बनने जा रही दिव्या यादव साइंस में स्नातक (BSC) है। दिव्या के शादी महेंद्रगढ़ जिले के गांव लावण के अनुज यादव सुपुत्र श्री सहीराम यादव से हुई है। बेटी दिव्या ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। बेटियां भी बेटों की तरह विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ठ सेवा देकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर रही हैं। मैं भी शिक्षक बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहती हूं। मुझे मेरे माता-पिता व परिवार पर गर्व है। उन्होंने कभी भी बेटों व बेटियों में फर्क नही समझा। दिव्या के पिता मास्टर विनोद यादव (Balaji School, Kanwali) ने कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समझकर लालन-पालन करना चाहिए। बेटियों से किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां व बेटों को बराबर समझते हुए ही उन्होंने बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकलवाया है।उन्होने बताया कि मेरे चाचाजी बाबूजी चंदरसिंह (दिव्या के दादाजी) जी हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं जो समय समय पर हमें समाज सुधार के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। दिव्या के चाचाजी और मेरे छोटे भाईयों विकाश यादव (Accenture) और विक्रांत यादव (Indian Air Force) का इस सब में अतुलनीय योगदान है और उनकी सूझ बूझ से ही ये सब संभव हो पाया।
विकाश यादव ने बताया कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि आज उनके परिवार के द्वारा गांव में एक नई परंपरा शुरू हो रही है। उन्होने बताया कि आज से 10 साल पहले, मेरी बेटी निमिषा यादव के जन्म पर, सर्वप्रथम कुआ पूजन की परंपरा भी गांव में हमारे परिवार ने ही शुरू की थी, विकाश यादव ने कहा कि हम आशा करते हैं कि गांव के अन्य परिवार भी बंदिशों को तोड़ेंगे और बेटियों को बेटो के बराबर स्थान देंगे।
विक्रांत यादव ने कहा कि बेटा और बेटी एक समान है। बल्की आज काफी क्षेत्र में लड़की लड़का से अच्छा दर्शन कर रही है।
दिव्या की माँ श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि उसने कभी भी अपनी बेटी दिव्या और बेटे धीरज में कोई भेदभाव नहीं किया। आज उसे ख़ुशी और गर्व है कि वो एक ऐसे परिवार का हिस्सा है जो लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करता।
दिव्या की दादी श्रीमती रोशनी देवी इस मौके पर बहुत खुश दिखाई दीं और उन्होने अपनी खुशी का इजहार डीजे पर डांस करके व्यक्त किया।
दिव्या की चाची स्नेहा यादव (पीजीटी बायोलॉजी) और पूनम कुमारी (टीजीटी साइंस) ने कहा कि ये 21वीं सदी का देश है, जहां लड़कियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। लेकिन ग्रामीण परिवेश में आज भी लड़कियों को कम आंका जाता है। उन्होने कहा कि हमारी इस पहल का समाज पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और महिलाओं को समाज में उचीत सम्मान मिलेगा।
दिव्या की भुआजी सुनीता यादव, रवीना यादव (पूर्व सरपंच, बटोरी) और नीलम यादव ने कहा कि वो आज बहुत खुश है। आज उनके अरमान दिव्या के रूप में पूरे हो रहे हैं।

जय अहीर जय अहीरवाल 🚩

09/12/2023

गुजरात की अहिराणीयो ने कमर पर रिवॉल्वर ओर 200 किलो सोने के गहने पहनकर लिया रास
राजकोट गुजरात के अहीर समाज के अग्रणी अहीर घनश्यामभाई हेरभा के पुत्र सत्यजीत के लग्न हाल गुजरात भर में सुर्खियों में आये है लग्न के शाही वरघोड़े में परिवार की महिलाओं ने आधुनिक कपड़ो के बदले समाज के परंपरागत पहनावे के साथ शस्त्र कमर पर रिवॉल्वर ओर 200 kg से अधिक सोने के आभूषणों पहन सत्यजीत अहीर की शादी में रास लिया जो कल गुजरातभर में ओर मीडिया में सुर्खियां बने है

जय यदुवंशम 🗡️⚔️🗡️
जय अहिरत 🚩
जय मुरलीधर 🙏

Photos from चौड़ी छाती वीरों की असली जाति अहीरों की's post 09/12/2023

9 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानियों को भगा भगा कर मारने वाले वीर अहीर
9 दिसम्बर 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान जैसलमेर के बॉर्डर पिलर 638 की निर्णायक लड़ाई में पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाने वाली वीर अहीरो की रेजांगला बटालियन के शौर्य एवं शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन ।


#राव_तुलाराम
#अहीर_रेजिमेंट_हक़_है_हमारा

09/12/2023

1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अहीरवाल नरेश राव तुलाराम सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन...💐❤️🙏
जय अहीर जय अहीरवाल 🚩

08/12/2023

पूरे देश मैं नाम चालै म्हारे फोटो लागै थाने मै शेर बरगा जिगरा चाहिए अहीर की तरफ लखाण मैं
सिधांवली अहीर थाना बागपत उतर प्रदेश 🔥💪

07/12/2023

चौधर ओर दोनाली यादवो की मशहूर है,
विरासत मे मिले है तो इब म्हारा के कसूर है॥
#यादव 4169

07/12/2023

नेपाल के यादव, जिन्हें अहीर या गोप के नाम से भी जाना जाता है। 2021 नेपाल जनगणना के अनुसार, 1,228,581 लोग (नेपाल की जनसंख्या का 4.21%) यादव हैं। नेपाल में अहीर मुख्य रूप से तीन उपजातियों मझरौत, कृष्णौत और घोसिन में विभाजित हैं। कुछ अन्य उपजातियाँ भी कम संख्या में पाई जाती हैं जैसे कन्नौजिया, ढढोर, गोरिया इत्यादि।

नेपाल में अहीरों की मुख्य भाषा मैथिली, बज्जिका और भोजपुरी है। नेपाल और बिहार के यादवों के बीच बहुत समानता है जैसे कि दोनों क्षेत्र के यादवों की उपजाति व मूल, पदवी के साथ संस्कृति और परंपराएं भी मिलते है

उत्पति एवं इतिहास :-
नेपाल में यादव, अहीर, गोप शब्द अक्सर एक ही जाति के लिए पर्यायवाची रूप से उपयोग किए जाते हैं। वे हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित भगवान कृष्ण की प्राचीन यदु जनजाति के वंशज होने का दावा करते हैं।

ऐतिहासिक रूप से, अहीरों को काठमांडू घाटी का प्रारंभिक शासक माना जाता है। गोपाल राजवंश नेपाल का पहला राजवंश था, जिसके बाद महिसापाल राजवंश आया। ये गोपाल और महिषपाल एक साथ आभीर के नाम से जाने जाते थे। लिच्छवी काल के दौरान शिलालेख में अभीर-गुप्त वंश के कई वास्तविक शासकों के नाम का उल्लेख किया गया है। इन आभीरों ने उच्च पद पर कब्जा कर लिया और प्रशासन में लिच्छवी राजाओं पर भारी पड़ गये।

● गोपाल वंश के अहीर (गोप) शासक।
● महिसापाल वंश के अहीर शासक।
● अभीर-गुप्त वंश के अहीर शासक।

Notable people

Ram Baran Yadav, first President of Nepal.

Ram Sahay Yadav, politician and current Vice President of Nepal.

Upendra Yadav, politician and former deputy Prime Minister of Nepal.

Saroj Yadav, politician and current Chief Minister of Madhesh province.

Ram Saroj Yadav, politician and 1st deputy Chief Minister of Madhesh province.

जय अहीर 🚩
जय यादव जय माधव 🚩

06/12/2023

यादवों कें खून में हीं बादशाहत हैं
हमे किसी रियासत कीं ज़रूरत नहीं हैं❤️💪

05/12/2023

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया भिंडी पंचायत अंतर्गत मनोरथपुर गांव के सूबेदार मेजर प्रकाश यादव की पुत्री वंदना यादव लेफ्टिनेंट बनी है।

वंदना बीएससी नर्सिंग कमांड हास्पिटल लखनऊ में 4 साल सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के बाद 2 दिसंबर को लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमीशन और शपथ ग्रहण की है।

https://www.google.com/amp/s/www.samastipurtown.com/samastipur/2023/12/samastipur-ki-vandana-bani-leftinent/amp/

04/12/2023

4 दिसंबर 1971 को कराची बंदरगाह को तबाह करने वाले राव बब्रुभान जी ( महावीर चक्र ) को नमन 🙏

04/12/2023

उज्जैन दक्षिण से माननीय मोहन यादव जी को विधायक बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं💐✌️

जय यादव जय माधव ❤️

03/12/2023

#तिजारा से बाबा बालक नाथ 10709 वोटो से जीते...

जय अहीर जय अहीरवाल 🚩

03/12/2023

राजस्थान विधानसभा की ऐतिहासिक सबसे बड़ी जीत शाहपुरा विधानसभा से भाई मनीष यादव की 63926 मतों से हुई विजयी हुई। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में 50 प्रतिशत वोट प्राप्त करने वाला एकमात्र MLA मनीष यादव जी

जय यदुकुल 🚩

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Hisar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

द्वारिका में चल रहे अहिरानी महारास में अहीर एकता का संदेश देती है अहिरानीजय द्वारिकाधीश 🙏#dwarka #AhiraniMaharas2023#Ahi...
5 हजार साल बाद श्री कृष्ण संग फिर से आहीराणीयो का महारासइस देश और दुनिया मे रास गरबे की देन यादवों की है श्री कृष्णकाल म...
हरियाणा की सबसे शक्तिशाली जातियों मे से एक है अहीर जाति, एवं ये वही राज्य है जिसका नामकरण का इतिहास भी आभीरों यानी अहीर ...
मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर तेजप्रताप यादव ने कहा श्री कृष्ण के वंसज यादवों को मान-सम्...
मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। #MadhyaPradesh #drmoha...
मध्यप्रदेश नये सीएम मोहन यादव समय आने पर दोनो हाथो से तलवार चलाना भी जानते हैं⚔️जय यदुकुल 🚩
उत्तर प्रदेश जहा भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया इस प्रदेश में आज उनके कुल के लोगो की बात करे तो यादवों की संख्या 9 से 11 ...
गुजरात की अहिराणीयो ने कमर पर रिवॉल्वर ओर 200 किलो सोने के गहने पहनकर लिया रासराजकोट गुजरात के अहीर  समाज के अग्रणी अहीर...
नेपाल के यादव, जिन्हें अहीर या गोप के नाम से भी जाना जाता है। 2021 नेपाल जनगणना के अनुसार, 1,228,581 लोग (नेपाल की जनसंख...
परशुराम यादव जी की पुत्री नीतू यादव ने #वीर_साई_यूनिवर्सिटी_ओडिशा से कैमिकल इंजीनियरिंग में प्रथम रैंक लाने पर देश के वर...
अहीर रेजिमेंट हक है हमारा 🚩
बिगबॉस के वाइल्ड कार्ड एंट्री करके विजेता बनकर एल्विश यादव ने रचा इतिहास। पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिगबॉस विजेता बने...

Website

Address


Hisar
125033

Other Hisar non profit organizations (show all)
Haryana Master Varg Association 1725 Haryana Master Varg Association 1725
Hisar
Hisar, 125001

HMVA 1725

Joginder Singh Nagal Joginder Singh Nagal
Hisar

Youth of haryana

YOUTH CLUB BADYA YOUTH CLUB BADYA
Hisar

For youth of badya

भारत विकास परिषद, केशव शाखा हिसार भारत विकास परिषद, केशव शाखा हिसार
Hisar
Hisar, 125001

BVPKS is a voluntary organisation where citizens from all walks of life join to work for the development and growth of our country in all fields of human endeavour through promotin...

Jai Ma Kali Jai Ma Kali
Hisar, 125001

https://youtube.com/channel/UClVXqXXCJfhFa8rM5gsQWwg

Tha Sonyio Tha Sonyio
Hisar
Hisar

creating reels and videos � for entertainment ��

Market Knowledge Market Knowledge
Haryana Hisar
Hisar, 125052

Share Market Knowledge. We only give suggestions and do not advise you to invest. 📊📉📈

Suman Suman
Hisar

Just demand service- HISAR Just demand service- HISAR
NEAR SECTOR 15A NEAR LABOUR CHOWK KAIMRIROAD HISAR MOB. 9729291791
Hisar, 125001

JUST DEMAND SERVICE IS LEADING JOB PLACEMENT SERVICE IN ALL SECTOR IN HISAR &NCR, OTHER AREAS IF YO

Yuva Shakti NGO:- VPO Balak Yuva Shakti NGO:- VPO Balak
Hisar

युवा शक्ति एनजीओ_बालक एक कदम समाज सेवा की ओर एक कदम पर्यावरण व वन्य जीव-जंतुओं संरक्षण की ओर

रोहिल्ला राजपूत युवा संघ रोहिल्ला राजपूत युवा संघ
Hisar, 125001

आप सभी क्षत्रिय रोहिल्ला राजपूतों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं ।। हमारा लक्ष्य राजपूतों की एकता ।।