Mahadev Varanasi Kashi

Mahadev Varanasi Kashi

विद्या सार

Photos from Mahadev Varanasi Kashi's post 11/03/2023

श्रीदेवी भागवत पुराण आज अलोपन धाम रीवा कलश यात्रा पूज्य व्यास श्री Shivratn Pandey जी महराज
देवी भागवत पुराण, जिसे देवी भागवतम, भागवत पुराण, श्रीमद भागवतम और श्रीमद देवी भागवतम के नाम से भी जाना जाता है, देवी भगवती आदिशक्ति/दुर्गा जी को समर्पित एक संस्कृत पाठ है और हिंदू धर्म के अठारह प्रमुख महा पुराणों में से एक है जोकि महर्षि वेद व्यास जी द्वारा रचित है। इस पाठ को देवी उपासकों और शाक्त सम्प्रदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह महापुराण परम पवित्र वेद की प्रसिद्ध श्रुतियों के अर्थ से अनुमोदित, अखिल शास्त्रों के रहस्यका स्रोत तथा आगमों में अपना प्रसिद्ध स्थान रखता है। यह सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, वंशानुकीर्ति, मन्वन्तर आदि पाँचों लक्षणों से पूर्ण हैं। पराम्बा श्री जगदम्बा भगवती दुर्गा जी के पवित्र आख्यानों से युक्त इस पुराण में लगभग १८,००० श्लोक है।

Photos from Mahadev Varanasi Kashi's post 06/03/2023

आप सभी सादर आमंत्रित हैं
श्री भागवत भगवान कि जय हो 🙏🙏

25/05/2022

#असली_रत्नों_की_पहचान_कैसे_करें_और_राशि_के_अनुसार_उपाय ❗

आपनी राशि के अनुसार करें यह उपाय आपको लाभ होगा 👇👇

#मेष_राशि- ग्यारह मंगलवार हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढ़ाएं ओर वर्ष में एक बार हनुमान जी के किसी मन्दिर में रामध्वजा लगवाएं, भाई से अच्छे सम्बंध रखें . रत्न #मूँगा

#वृषभ_राशि- ग्यारह शुक्रवार लक्ष्मीजी या देवी के मन्दिर में खुशबु वाली धूपबत्ती जलाएं और खीर का प्रसाद या सफेद मिठी वस्तु बांटे .महिलाओं का सम्मान करें I
#रत्न :- ओपल या हीरा

#मिथुन_राशि- रोज कुछ भी खाने से पूर्व इलायची और तुलसीदल गणपति के स्मरण के साथ सेवन करें बहन ,बेटी का सम्मान करें I रत्न.. #पन्ना

#कर्क_राशि - भगवान शिव को हर सोमवार को मीठा दूध चावल सहित चढाएे , अपनी माँ की सेवा करें चांदी पहने l रत्न.. #मोती

#सिंह_राशि- जल में रोली और शहद मिलाकर रोज सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अघ्र्य दें तांबे का छल्ला या कडा पहने l पिता का सम्मान करें l
रत्न.. #माणिक

#कन्या_राशि - बुधवार को गणेश जी को दूर्वा, गुड़ व साबुत मूंग की दाल चढाएं हीज़ड़ो का सम्मान करें ..रत्न.. #पन्ना

#तुला_राशि- शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले तुलसी जी के दर्शन करें और उसका एक पत्ता खाकर निकलें महिलाओं व पत्नी का सम्मान करें l..रत्न.. #हीरा या #ओपल

#वृश्चिक_राशि- किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए निकलने से पूर्व हनुमान जी के दर्शन करें और मंगलवार को हनुमान जी को मिठें पान का बीड़ा चढ़ाएं l...रत्न... #मूँगा

#धनु_राशि- सूर्य की ओर मुख करते हुए नित्य नाभि गले और मस्तक पर केसर या ह्ल्दी का तिलक लगाएं मन्दिर जायें साधु संतों गुरु का सम्मान करें l ...रत्न... #पुखराज

ाशि - हर शनिवार को उठते समय सबसे पहले शमी या पीपल के पेड़ पर जल चढाएं व सरसों के तेल का दीया जलाये , अपाहिजों की सेवा करें,काले कुत्तों को दूध रोटी दें शनि मन्दिर जाये l
रत्न... #नीलम

#कुंभ_राशि - शनिवार को दक्षिणामुखी हनुमान जी की पूजा और परिक्रमा करें। अंत में गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालिसा का पाठ करें,
पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मन्दिर में तेल का दीया जलाये शनिदेव की उपासना करें ..कुत्तो को दूध रोटी दें कोडियों की सेवा करें...रत्न #नीलम l

#मीन_राशि - गुरुवार को छोटी कन्याओं को गुड़ और चनों का प्रसाद बांटे साधु-संतो का सम्मान करे, जल में थोडी सी हल्दी मिलाकर स्नान करें l रत्न... #पुखराज

-रत्न किसी ज्योतिष को अपनी जन्मपत्री दिखाकर ही पहने ,अपने आप रत्न पहनने से लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है l

********** #महत्वपूर्ण_उपाय_और_आपका_कर्तव्य_भी *************

बुजर्गो का अपमान करने से घर की बरकत खत्म हो जाती है और भाग्य का साथ नही मिल पाता है I
अपने माता पिता व घर के बुजर्गो की सम्मान पूर्वक देखभाल करें और उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें खुद भोजन करने से पहले उन्हें भोजन करायें, आप यकीन मानिये आपको कोई भी उपाय करने की ज़रूरत नही पड़ेगी, यदि कोई समस्या आती भी है तो उनके आशीर्वाद से समस्या का समाधान भी हो जायेगा I

जय श्री कृष्ण ...राम राम ...I

22/04/2022

Har har mahadev

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Indore?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Telephone

Website

Address


Indore
212011