DCP Zone-2 indore

कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 2 इन्दौर

26/03/2024

महिला सब इंस्पेक्टर की रील वायरल होने पर जांच के आदेश
लसुड़िया थाने की सब इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उसे तत्काल सोशल मीडिया से हटवाया गया। एवं निर्देशों के उल्लंघन पर डीसीपी द्वारा जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है

Photos from DCP Zone-2 indore's post 21/03/2024

जोन 02 इन्दौर के अन्तर्गत थाना विजय नगर ने बडी नकबजनी का किया पर्दाफाश अन्तराज्यीय नकबजनो से हुआ 40 लाख के सोने व हीरे के आभुषण बरामद घर का नौकर ही निकला चौर तथा एक महिने पहले ही फरियादी के घर मे लगा था नौकरी पर जिसमे नौकर द्वारा ही रची गई थी घटना की पूरी साजिश जहा पुलिस द्वारा नौकर सहित 5 आरोपी किये गिरफ्तार जहा आरोपी चोरी गये आभूषणो को रतलाम मे दलाल के माध्यम से बेचने कि फिराक मे थे जहा आरोपीयो से 40 लाख के सोने व हीरे के आभूषण बरामद किय़े गये विजय नगर पुलिस द्वारा घटना मे प्रयुक्त कार भी बरामद कि गई तथा अन्य चोरी के मामलो मे की जा रही है पुछताछ ।

21/03/2024

आटो चोरी करने वाला पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में ।
नशे की लत को पुरा करने के लिये दिया चोरी को अंजाम ।


PRO Jansampark Indore

Mohdepthesham Epthesham
Madhya Pradesh Police

21/03/2024

थाना लसुडिया क्षेत्र के स्कीम नम्बर 78 में चाय कुल्हड कैफे में तोडफोड व मारपीट कर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अज्ञात दो आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में ।

इंदौर- पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.03.2024 को रात्री में चार अज्ञात बदमाशों ने स्कीम 78 स्थित चाय कुल्हड़ कैफे पर तोड़फोड़ कर संचालक यश जामले पिता श्याम जामले के साथ सॉफ्ट विजन कॉलेज में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए मारपीट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना लसूडिया पर धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान अज्ञात बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी 1. अमित यादव उम्र 26 साल निवासी भगत सिंह नगर बाणगंगा इंदौर तथा 2. अमित उर्फ अम्मू वर्मा उम्र 21 साल निवासी सुंदर नगर सुखलिया इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । प्रकरण में अन्य दो फरार आरोपी गोलु ओझा व यश भारती कि तलाश की जा रही है ।

21/03/2024

◆ कुख्यात बदमाश नितिन उर्फ अप्पी ठाकुर की जमानत माननीय न्यायालय ने की निरस्त ।

◆ एन. डी. पी. एस. एक्ट के अपराध में जमानत पर छूटने पर आरोपी पुनःआपराधिक एवम् मादक पदार्थों की गतिविधियों में था संलिप्त ।

◆ पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया था आरोपी की जमानत निरस्ती का प्रतिवेदन प्रस्तुत ।

◆ आरोपी है आदतन अपराधी जिसके विरूद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं के आधा दर्जन से अधिक अपराध है पहले से पंजीबद्ध ।

राज्य शासन ने पिछले दिनों गंभीर मामलों के ऐसे अपराधियों, जिन्होंने जमानत प्राप्ति पश्चात पुनः गंभीर अपराध किए हों, की जमानत निरस्त कराने हेतु आदेशित किया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना परदेशीपुरा ने बीते दिनों नितिन उर्फ अप्पी पिता स्व. मुकेश पंवार निवासी आदर्श बिजासन नगर के विरुद्ध वर्ष 2018 में ड्रग्स तस्करी को लेकर एनडीपीएस एक्ट में अपराध दर्ज हुआ था जिसमें जमानत प्राप्ति उपरांत बदमाश द्वारा पुन: वर्ष 2019 में ड्रग्स की तस्करी की । इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया था। इस मामले में थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा अपर सत्र न्यायाधीश के समक्ष जमानत निरस्त करने हेतु अपील प्रस्तुत की थी। जिसमें सहायक विशेष लोक अभियोजक अधिकारी व्दारा पुरजोर पैरवी की, फलस्वरुप माननीय न्यायालय ने तथ्यों से अवगत होकर व आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए सामाजिक हित में निर्णय लेते हुए अपराधी की जमानत निरस्त कर हुए जेल दाखिल कराए जाने हेतु जेल वारंट जारी किया है ।

Photos from DCP Zone-2 indore's post 21/03/2024

जोन-02 के पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र क्रमांक-2 के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यवाही के संबंध की बैठक ।

इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आज दिनांक 20 मार्च 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया के सभागार में विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सयुक्त मीटिंग संपन्न की गई । जिसमें विधान सभा 2 के सभी सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, FST, SST के अधिकारी उपस्थित हुए। विधानसभा क्र. 2 के पुलिस नोडल अधिकारी एडीसीपी ज़ोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह, रिटर्निंग अधिकारी श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, एसीपी विजयनगर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं थाना प्रभारी विजयनगर, लसुड़िया, एमआईजी, परदेशीपुरा, हीरानगर, बाणगंगा तथा इन क्षेत्रों के FST, SST व सेक्टर अधिकारियों ने बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, सघन चेकिंग, अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव संपन्न कराने हेतु, चुनाव संबंधी तैयारी के संबंध में परिचर्चा की गई ।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Indore?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Website

Address

Palasiya
Indore
452001

Other Law enforcement in Indore (show all)