Saatvik Grah Udyog
सात्विक गृह उद्योग Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Registered संस्था है, सभी उत्पाद FSSAI द्वारा मान्यता प्राप्त।
सात्विक गृह उद्योग
उद्देश्य: हमारे भारत देश में स्वाद भी एक संस्कार है। सात्विक गृह उद्योग की नींव उसी संस्कार को जीवित रखते हुए आज की युवा पीढ़ी को उस संस्कार से जोड़े रखने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए महिलाओं को उद्यमी बनाने के साथ उन्हें स्वाबलंबी बनाना है।
सात्विक गृह उद्योग Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Registered संस्था है। इसमें बनाएं और बेच
Team "Saatvik" thanks all our dear customers for believing us. Saatvik Grah Udyog is here again with all its organic, natural and healthy "Prakrit Products".
We make our products with utmost care of your health. No preservatives or chemicals are added. All products are Homemade. We make our products in small batches to maintain its freshness and taste.
टीम "सात्विक"की तरफ से हमारे सारे प्रिय कस्टमर्स को धन्यवाद जिन्होंने हमारे प्रोडक्ट्स को इतना प्यार दिया।सात्विक ग्रह उद्योग लेकर आया है हमारे पारंपरिक तरीकों से बने हुए गुणवत्ता से भरपूर एवम शुद्ध हमारे "Prakrit Products"
हमारे प्रोडक्ट्स में किसी भी प्रकार के केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स नही डाले जाते हैं। 100% होममेड हमारे सारे प्रोडक्ट्स छोटे छोटे बैचेस में तैयार किए जाते हैं जिससे उनकी गुणवत्ता और ताजगी बनी रहे।
List of items:
Urad daal Vari kumbdha (उरद दाल वड़ी कुमढा)
Moong daal (gobhi tamatar masala) Vari (मूंग दाल गोभी टमाटर मसाला वड़ी)
Bijora (Till papad) (बिजोरा)
Bukunu powder (बुकूनू)
Red chilli Pickle (लाल मिर्च अचार)
Lemon sour Pickle (नीबू का खट्टा अचार)
Lemon Sweet pickle (नीबू का खट्टा मीठा अचार)
Amla Pickle (आवंला अचार)
Amla murabba (आवंला मुरब्बा)
Lemon chutney (नीबू चटनी)
*Book your order in advance till 31/12/2022 and get free shipping on order above Rs.1000.
*On order above Rs. 500 only Rs.80 Pan India shipping.
किसी भी असुविधा से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करवाएं।
*एडवांस बुकिंग की अंतिम तिथि 31/12/2022
*Rs.1000 की एडवांस बुकिंग पर पाएं फ्री शिपिंग।
*Rs.500की एडवांस बुकिंग पर फ्लैट Rs.80शिपिंग।
For more details contact/WhatsApp
@ 9425324243/9425324431
Lasoda/Labheda(Gunda) pickle:
Our homemade, traditional and authentic lasoda pickle is loaded with protein, crude fiber, carbs, iron, phosphorus and calcium. This pickle has tangy flavour.
*Freshly prepared batch
*No preservatives/Chemicals
*Limited Stock
लसोड़े/ गूंडा का अचार:
हमारा पारंपरिक, घर का स्वाद और विश्वसनीय लसोड़े/लभेडे का अचार प्रोटीन, क्रूड फाइबर, कार्ब्स, आयरन, फास्फोरस और कैल्शियम से भरपूर है।
*केमिकल और प्रिजर्वेटिव रहित
*उपलब्धता सीमित
Contact/Whatsapp:
9425324243/9425324431
"Loaded with Taste and Health"
Lemons and Indian Gooseberries (Amla) are rich source of Vitamin C which help to keep your Immunity strong and make your skin glow.Daily consumption of vitamin C keeps your stomach,eyes and bones healthy and helps you fight with many diseases. They are also known as "Beauty Boosters" which make your skin and hair super nourished.
Our handmade Pickles,Morabba and Chutney are naturally delightful and scientifically frutiful for your health.
All products are handmade in small batches to maintain freshness and authentic taste.
We don't use any preservative or chemicals.
*Limited Stock Available
"सेहत और स्वाद से भरपूर"
नीबू और आंवला Vitamin C के बहुत अच्छे सोर्स हैं जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने, स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनने में सहायक होता है। Vit C के सेवन से आपका पाचन तंत्र, आंखे और हड्डियां मजबूत होती हैं। ये आपकी त्वचा और बालों को चमकदार रखने और सुंदरता बढ़ाने में भी कारगर है।
हमारे उत्पाद प्राकृतिक और वैज्ञानिक दोनो ही तरीको से आपके स्वास्थ के लिए लाभदायक हैं।
हमारे द्वारा निर्मित अचार और चटनी छोटे- छोटे बैचेस में तैयार किए जाते हैं जिससे की उनकी गुणवत्ता और ताज़गी बनी रहे।
हम किसी भी प्रकार के प्रिजर्वेटिव का उपयोग नहीं करते हैंl
* सीमित उपलब्धता
For Order Contact/Whatsapp:
9425324243
9425324431
Our most loved Product"Bijora" is back.
Bijora (Till papad) originated from Madhya Pradesh is a treasure of health. It's a Plant Protein which gives you strength n energy and helps in metabolism.
Our Bijora are made with all natural ingredients like pumpkin and sesame seeds with urad daal. They are sundried.
No added preservatives or chemicals.
Bijora tastes best with Daal chawal and khichadi.
You can also simply enjoy it as snacks with your evening Tea.
*limited stock available.
हमारा सबसे लोकप्रिय उतपाद "बिजोरा"
बिजोरा (तिल पापड़) हमारे अपने राज्य मध्य प्रदेश की यूनीक रेसिपी है।इसमें मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स सेहत का खजाना हैं।
तिल शरीर में खून की मात्रा को सही बनाए रखने में भी मददगार है। इसमें मौजूद प्रोटीन पूरे शरीर को भरपूर ताकत और एनर्जी से भर देता है इससे मेटाबोलिज्म भी अच्छी तरह काम करता है।
सफेद कद्दू( कुम्हड़ा) के बीज और पल्प दोनों ही लाभदायक है बिटामिन ई और कैरोटिनायड ऑक्सीडेंट आयरन,बिटामिन B6 फॉलिक एसिड,कैल्शियम से भरपूर बिजौरे हमें एनर्जी देते हैं जो शरीर को मजबूत बनाता है।
दाल चावल या खिचड़ी के साथ बिजोरो का मेल लाजवाब है। आप इसे चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
हमारे बिजोरे पूरी तरह से शुद्ध और केमिकल/प्रिजर्वेटिव फ्री हैं।
* उपलब्धता सीमित है।
For your order contact/whatsapp:
9425324243
9425324431
नववर्ष में आप और आपका पूरा परिवार स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित रहें यही हमारी मंगलकामना है।
#सात्विक अपनाएं
# स्वास्थ बनाएं
Team "Saatvik" thanks all our dear customers for believing us. We are really very sorry that some of you didn't get our most popular product Bizora (Till Papad) as we were out of stock but now your favourite Bizora is back in stock. So anyone of you who want to relish this healthy snack can book your order.
टीम "सात्विक"की तरफ से हमारे सारे प्रिय कस्टमर्स को धन्यवाद जिन्होंने हमारे छोटे से प्रयास को बहुत प्रोत्साहन दिया। हम क्षमा चाहते हैं कि स्टॉक खत्म होने के कारण कुछ लोगों को हमारे सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट बिजोरा (तिल पापड़) के लिए निराश होना पड़ा पर आप सभी की डिमांड पर बिजोरे का नया स्टॉक बनकर तैयार है। अपने मनपसंद बिजोरे का आनंद उठाने के लिए ऑर्डर बुक करें:
Contact no.9425324243/9425324431
दालों की पौष्टिकता एवम तिल के स्वाद और गुणों से भरपूर सात्विक ग्रह उद्योग के नए उत्पाद उपल्ब्ध हैं:
घर पर बनी शुद्ध और स्वादिष्ट
मूंग दाल बड़ी (गोभी - टमाटर)
उरद दाल बड़ी (कुम्हड़ा)
तिल बिजोरे
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
9425324431
9425324243
सात्विक ग्रह उद्योग के दो नए उत्पाद उपल्ब्ध हैं:
आँवले का चटपटा अचार: विटामिन सी से भरपूर,आँखों, बालों ,त्वचा एवं पेट के लिए फायदेमंद, इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक।
तीखा और मसालेदार लाल मिर्च का अचार: गर्मियों में बढ़ाए खाने का स्वाद।
हमारे सारे उत्पाद बिना प्रिजर्वेटिव के तैयार किए जाते हैं इसलिए ये आपकी सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ऑर्डर हेतु संपर्क करें:
9425324431
9425324243
हमारे पहले उत्पाद बुकुन को आप सबका बहुत प्यार मिला उसके लिए टीम सात्विक की तरफ से आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया। आप लोगो में से बहुत से लोगो ने हमसे और भी प्रोडक्ट्स लाने की मांग की थी उसी क्रम घर के बने शुद्ध और स्वादिष्ट कुछ अचार और चटनी तैयार किए गए हैं।
गोभी का अचार
मिक्स वेजीटेबल अचार
अदरक की चटपटी चटनी
अपना ऑर्डर देने हेतु संपर्क करें:
9425324431
9425324243
हम आभारी हैं उन सभी के जिन्होंने सात्विक गृह उद्योग के इस प्रयास को उदारतापूर्वक प्रोत्साहित किया।
प्रारंभ में हमने बुकनू का सीमित उत्पादन किया किन्तु उसे जिस तरह हाथों- हाथ लिया गया उससे इस उत्पाद की गुणवत्ता और उपयोगिता साबित हो गई।
सात्विक गृह उद्योग इसी तरह के अन्य खाद्य पदार्थ आपके लिए प्रस्तुत करता रहेगा जो पूरी तरह घर के शुद्ध वातावरण में निर्मित होंगें ।
आपका सहयोग हमें प्राप्त होता रहे यही अपेक्षा है।
विनम्र आभार।
सात्विक गृह उद्योग
हमारे देश में स्वाद भी एक संस्कार है। सात्विक गृह उद्योग उसी संस्कार को जीवित रखते हुए आज की युवा पीढ़ी को उस संस्कार से जोड़े रखने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए महिलाओं को उद्यमी बनाने के साथ उन्हें स्वाबलंबी बनाना चाहता है।
इसकी शुरुआत हमने एक बहुत ही लोकप्रिय उत्पाद "बुकनू" से की है। "बुकनू" एक प्रकार का आयुर्वेदिक चूर्ण या मसाला है जिसका सेवन उत्तर भारत के अमूमन हर घर में होता आया है।
आज पेस्टीसाइड और मिलावट से युक्त उत्पादों का उपयोग करने के कारण हर घर में पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां मसलन, कब्ज, गैस, एसिडिटी, अनिद्रा इत्यादि की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं । कई लोगों को तो कोरोना के बाद बहुत लंबे समय तक पेट की कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पेट से संबंधित इन्हीं समस्याओं के लिए बुकनू एक बहुत ही सुरक्षित और अचूक उपाय है।
उपयोग: बुकनू को आप रोटी में देसी घी के साथ, पूरी, पराठों या सब्जी, दाल में मिला के भी खा सकते हैं। ये स्वाद बढ़ाने के साथ स्वस्थ रखने में भी कारगर है।अच्छे हाजमे के लिए भोजन के उपरांत एक चमच्च बुकनू को गुनगुने पानी के साथ लेना अधिक लाभदायक होता है।
बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तुलना में सात्विक गृह उद्योग द्वारा निर्मित "बुकनू" को पारंपरिक तरीके से बनाए जाने के कारण इसमें किसी भी तरह के केमिकल या प्रिज़र्वेटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। सात्विक बुकनू में प्रयुक्त मसाले और जड़ी बूटियां हमारे कई वर्षों के अनुभवों का निचोड़ हैं।
सात्विक गृह उद्योग 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐌𝐢𝐜𝐫𝐨, 𝐒𝐦𝐚𝐥𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐮𝐦 𝐄𝐧𝐭𝐞𝐫𝐩𝐫𝐢𝐬𝐞𝐬 में (𝐌𝐒𝐌𝐄) 𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝 संस्था है। इसमें बनाए और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 𝐅𝐨𝐨𝐝 𝐒𝐚𝐟𝐞𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐒𝐭𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫𝐝 𝐀𝐮𝐭𝐡𝐨𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 (𝐟𝐬𝐬𝐚𝐢) के तहत मान्यता प्राप्त हैं।
𝐋𝐢𝐜𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐧𝐨.𝐋𝟗𝐀/ 𝟏𝟎𝟐𝟏/ 𝟎𝟒𝟐𝟕/ 𝟎𝟎𝟎𝟏𝟗𝟐
𝐅𝐬𝐬𝐚𝐢 𝐧𝐨.𝟐𝟏𝟒𝟐𝟏𝟏𝟕𝟎𝟎𝟎𝟒𝟔𝟕
ऑर्डर या जानकारी हेतु सम्पर्क करें:-
𝐌𝐨𝐛.𝐍𝐨.- 𝟗𝟒𝟐𝟓𝟑𝟐𝟒𝟒𝟑𝟏,𝟗𝟒𝟐𝟓𝟑𝟐𝟒𝟐𝟒𝟑
𝐄𝐦𝐚𝐢𝐥: 𝐝𝐢𝐯𝐲𝐚𝐛𝐬𝐡𝐮𝐤𝐥𝐚@𝐠𝐦𝐚𝐢𝐥.𝐜𝐨𝐦
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the business
Website
Address
Sheetalpuri
Jabalpur
482002
Opening Hours
Monday | 10am - 6pm |
Tuesday | 10am - 6pm |
Wednesday | 10am - 6pm |
Thursday | 10am - 6pm |
Friday | 10am - 6pm |
Saturday | 10am - 6pm |
Sunday | 10am - 6pm |