Suraj Pratap Netam
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Suraj Pratap Netam, Politician, Sonari, Old Post office Road, Jamshedpur.
“लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥”
प्रभु श्रीराम की यह सुंदर छवि, मन को प्रफुल्लित और हृदय को आह्लादित करने वाला है।
॥ जय जय श्री राम ॥
#झारखंड के #सरायकेला जिला अन्तर्गत #चांडिल प्रखंड के डोबो गांव में #आदिवासी ज़मीन पर गैर आदिवासी कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे जिसका गरीब आदिवासी रैयत द्वारा विरोध करने पर चांडिल के CO साहब द्वारा रैयतो का गला दबाया जा रहा है उन्हे धमकाया जा रहा है, चूंकि मामला जिला न्यायालय में है और जब तक न्यायलय से कोई आदेश नहीं आता तब तक कोई भी काम उक्त जमीन पर नही होगा ये सरकारी आदेश है पर आदेश का उलंघन co साहब खुद कर रहे हैं।
अब बताओ की आदिवासी क्षेत्र में ही आदिवासी लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर बाकि जगह मैं तो लूट होना लाज़िमी हैं।
माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री Hemant Soren जी , केंद्रीय आदिवासी जनजाति कल्याण मंत्री श्री Arjun Munda जी भारत सरकार ,झारखंड आदिवासी मामले के मंत्री श्री Champai Soren जी,से आग्रह करता हूं कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आदिवासी परिवार को न्याय दिलाए।
साथ ही चांडिल प्रखण्ड के CO को तत्काल बर्खास्त करें।
आदिवासी राज्य में भी आदिवासी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर कहां जायेंगे।
#जोहार
🙏🙏🙏
अपना इतिहास जानते रहे...
हूल संथाली शब्द है, जिसका अर्थ होता है विद्रोह। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सर्वप्रथम माने जाने वाले विद्रोह 1857 से 2 साल पहले 30 जून 1855 को शुरू हुए इस विद्रोह के प्रमुख नायक रहे सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झरनों ।
जब 10000 आदिवासियों के समक्ष सिदो को राजा कान्हू को मंत्री, चांद को प्रशासक और भैरव को सेनापति बनाया गया ।
अंग्रेजी राज के खात्मा और अपना राज कायम हुआ का शंखनाद किया गया । इसके बाद अंग्रेजी सरकार को मालगुजारी देना बंद कर दिया गया ।
फिर 7 जुलाई 1855 को संथाली वीरों ने दमनकारी दारोगा और 9 सिपाहियों को घेरकर मार डाला ।
इसी दिन से अंग्रेजी हुकूमत के दमनकारी नीतियों के खिलाफ हूल क्रांति का आगाज हुआ ।
भेदभाव से भरी ऐतिहासिक गाथाओं में एक गाथा यह भी है ।
सिदो कान्हू इतिहासकारों की कलमों से ऐसे गायब रहे जैसे गधे के सिर पर सींग ।
पूरे 131 साल बाद उनकी कोई स्केच बनाई जा सकी और यह हुआ स्केच आर्टिस्ट सी आर हेम्ब्रम के द्वारा ।
कहा जाता है अंग्रेजों ने अपने दमन को इस क्रूरता से अंजाम दिया कि खुद अंग्रेज सिपाही भी मर्माहत दिखे ।
अंग्रेजों ने संथाली क्षेत्रों में सेना उतार दिया और सबके सामने सिदो कान्हू को फांसी दे दिया,चांद भैरव,फूलो झरनों को मार दिया गया ।
अंग्रेज इतिहासकार ने लिखा लगभग 20000 से ऊपर आदिवासियों के साथ दमनकारी व्यवहार किया गया ,उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया ।
संथाली आदिवासियों द्वारा शुरू किया गया यह विद्रोह जब जनवरी 1855 को जब शांत हुआ तब इस क्षेत्र का नाम संथाल परगना रख दिया गया ।
आज पूरा देश इन नायकों को याद कर रहा है,अपने शहीदों की विस्मृतियों को याद कर रहा है ।
हूल दिवस पर अपने नायकों को मेरा भी सादर नमन, जोहार, जय भीम, जय भारत🙏💕🌹
Rajiv Ranjan Kushwaha ✍✍✍
जातिवाद का हम भी विरोध करते हैं और गलत समझते हैं, फिर ये कहानियां एक बार पुनः विचार करने पर मजबूर कर देती है
दीपका कुमारी कुम्हार जाति की हैं. मैं जाति नही ढूंढ रहा हूँ, मैं उन लोगों को बेनकाब कर रहा हूँ जो दीपिका कुमारी महतो की जाति जानते हुए उसकी उपलब्धि पर खामोश हैं.
दीपिका कुमारी महतो 2012 से इंटरनेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी हैं. कल उन्होंने तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
दीपिका कुमार महतो द्वारा 2012 से 2021 के बीच जीते गए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल की सूची.
वर्ल्ड कप में - 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज.
एशियन गेम्स - 1 ब्रॉन्ज.
कॉमनवेल्थ गेम्स - 2 गोल्ड.
एशियाई चैंपियनशिप - 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, गोल्ड 1.
वर्ल्ड चैंपियनशिप - 2 सिल्वर.
अपने खेल जीवन में कुल 37 गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका कुमारी महतो का जन्म झारखंड में कुम्हार परिवार में हुआ. ब्राह्मणवादी व्यवस्था में पूर्वज मिट्टी के बर्तन बनाते थे. पूंजीवाद व्यवस्था में पिता शिवनारायण महतो ऑटो चालक और माता रांची मेडिकल कॉलेज में नर्स थीं.
आम खाने की लालच में आम के पेड़ों पर निशाना साधने लगीं. सटीक निशाना साधने के गुण के तीरंदाज बनने के आकांक्षा को जन्म दिया. माता पिता की माली हालत खराब थी वे अपनी बेटी का उत्साह तो बढ़ा सकते थे लेकिन ओलंपिक वाली महंगी धनुष बाण खरीदकर नही दे सकते थे.
दीपिका ने एकलव्य की तरह अपने धनुष बाण परंपरागत तरीके से बांस से बनाकर अभ्यास करने लगी. तीरंदाज चचेरी बहन विद्या कुमारी की हौसला अफजाई से टाटा तीरंदाजी एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद दीपिका कुमारी महतो अपनी काबिलियत के बल पर देश का नाम रोशन करते गयीं.
लेकिन उन्हें वह साइना नेहवाल और पीवी सिंधू की तरह पद सम्मान प्यार और पब्लिसिटी नही मिली जिसकी वो हकदार हैं.
विश्व कप तीरंदाजी में तीन गोल्ड मेडल जीतने पर भी मीडिया, सवर्ण समाज और सरकार में खामोशी है. अगर एक गोल्ड मेडल किसी ब्राह्मण लड़की ने जीता होता तो मीडिया उत्सव मनाता, सरकारें इनामों का एलान करती और स्वर्ग के देवता फूल बरसाते.
✍🏼✍🏼Kranti Kumar
पारंपारिक रूढीगत ग्राम सभा हम आदिवासीयो की न्यायिक व्यवस्था है।
रूढीगत ग्राम सभा के सदस्य
1)गाँव पटेल,तडवी, मुखिया,अगुआ(Chief)
2)गाँव डालाह,डाहा, बुजुर्ग,अनुभवी(Exprience)
3)गाँव पुजारा, बडवा(culture)
4)गाँव वार्ती,हार्ती(Speach,Manegment)
5)गाँव कोटवाल(Information)
ये है हमारी रूढीगत ग्राम सभा का सिस्टम जिसके द्वारा हमारे आदिवासी समाज का संचालन होता है जिसमें गाँव का मुखीया गाँव का पटेल होता है और एक बुजुर्ग इंसान भी रूढीगत ग्राम सभा का सदस्य होता और समुदाय में पुजा के लिए आदिवासी समुदाय का ही एक पुजारा होता है जो पुरखो की संस्कृति अनुसार पुजा करता है इसके अलावा गाँव वार्ती ग्राम सभा में एक वक्ता या व्यवस्था देखने वाले को वार्ती कहते है इसके अलावा हमारे पुरखो का अपने स्वंय का सुचना तंत्र था जिसकी जिम्मेदारी कोटवार की थी कोटवार ही गाँव के सारे लोगो को सुचना देता था।
इस तरह से हमारा अपना तंत्र बना था
जोहार
जिंदाबाद
जय आदिवासी 🏹🙏
यह चित्र है तमिलनाडु का..।
जहां नदी कावेरी मे़ बरसात का पहला पानी आने के बाद स्थानिय महिलाओं ने अभिवादन किया...
नदी के प्रति सम्मान दिखाने के लिए जोहार करके स्वागत करती महिलाएं...
ये हमारी प्राकृतिक संस्कृति की मुख्य पहचान है..
कावेरी नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, यह तमिलनाडु और कर्नाटक में लाखों किसानों की आजीविका है।
#जोहार #आदिवासी
आदिवासी प्रकृति पूजक थे और रहेंगे...
Join Akhil Bharatiya Gond Samaj Jamshedpur WhatsApp Group Now for updates...🙏
गोंड समाज जमशेदपुर महानगर WhatsApp Group Invite
https://chat.whatsapp.com/L8vFgHnsUtj0SCk0sS4br8
गोंड समाज जमशेदपुर महानगर WhatsApp Group Invite
Invitation..🙏
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह वर्ष 2021आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
जीवन पथ पर नव वर्ष 2021 मान-सम्मान, यश, कीर्ति, सुख शांति के साथ उन्नतिशील वर्ष हो।यह वर्ष आपके जीवन मे आपार सुख समृद्धि, संपन्नता लेकर आये
इसी मंगलकामनाओ के साथ
🍃🌹 नववर्ष 2021की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ! ☘🌺
Suraj Pratap Netam 🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Sonari, Old Post Office Road
Jamshedpur
831011
Jamshedpur
Jamshedpur, 831012
Sanjar Khan ( Politician By Passion ) ( Graphic Designer By Proffession )
Bhuiyandih
Jamshedpur
झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मंत्री झारखंड, केंद्रीय अध्यक्ष मजदूर यूनियन
Jamshedpur
Jamshedpur, 831001
Member CWC.AICC incharge (Odisha, TN & Puducherry).Ex President JPCC. Ex MP Jamshedpur. Ex IPS.
Jamshedpur
District General Secretary at National Corruption Control & Human Welfare Organization (Jamshedpur)