Sanjay Vishwakarma
Ayodhya Ram Mandir से लाइव, PM Modi के साथ।
राम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई
#अयोध्या_राम_मंदिर
#अयोध्या_के_राजा_राम
जय श्री राम
क्या आदिवासी हिन्दू नही है ?
जाने भगवान बिरसा मुंडा जी के क्रांतिकारी गौरव इतिहास को
सीधी व कड़वी बात
समाज को आज आपके जैसे वक्ताओं की जरूरत है
खतरों के साथ खेलना
फिर खुद को बचाने की जद्दोजहद
160 रुपये किलो आटा खरीदकर पाकिस्तान बर्बाद हो रहा है
भारत मे आम लोग 1 रुपये किलो गेहूं और चावल खरीदकर भी
भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है
राहुल बाबा को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ
माँ के लिए तो पूरी दुनिया न्योछावर है
I have reached 13K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
भारतीय इतिहास की भयंकर भूले #काला_पहाड़
#बांग्लादेश यह नाम स्मरण होते ही भारत के पूर्व में एक बड़े भूखंड का नाम स्मरण हो उठता है।
जो कभी हमारे देश का ही भाग था।
जहाँ कभी बंकिम के ओजस्वी आनंद मठ, कभी टैगोर की हृद्यम्य कवितायेँ, कभी अरविन्द का दर्शन, कभी वीर सुभाष की क्रांति ज्वलित होती थी।
आज बंगाल प्रदेश एक मुस्लिम राष्ट्र के नाम से प्रसिद्द है। जहाँ हिन्दुओं की दशा दूसरे दर्जें के नागरिकों के समान हैं।
क्या बंगाल के हालात पूर्व से ऐसे थे? बिलकुल नहीं। अखंड भारतवर्ष की इस धरती पर पहले हिन्दू सभ्यता विराजमान थी।
कुछ ऐतिहासिक भूलों ने इस प्रदेश को हमसे सदा के लिए दूर कर दिया। एक ऐसी ही भूल का नाम कालापहाड़ है।
बंगाल के इतिहास में काला पहाड़ का नाम एक अत्याचारी के नाम से स्मरण किया जाता है। काला पहाड़ का असली नाम कालाचंद राय था। कालाचंद राय एक बंगाली ब्राहण युवक था।
पूर्वी बंगाल के उस वक्त के मुस्लिम शासक की बेटी को उससे प्यार हो गया। बादशाह की बेटी ने उससे शादी की इच्छा जाहिर की।
वह उससे इस कदर प्यार करती थी। वह उसने इस्लाम छोड़कर हिंदू विधि से उससे शादी करने के लिए तैयार हो गई।
ब्राहमणों को जब पता चला कि कालाचंद राय एक मुस्लिम राजकुमारी से शादी कर उसे हिंदू बनाना चाहता है तो ब्राहमण समाज ने कालाचंद का विरोध किया।
उन्होंने उस मुस्लिम युवती के हिंदू धर्म में आने का न केवल विरोध किया, बल्कि कालाचंद राय को भी जाति बहिष्कार की धमकी दी। कालाचंद राय को अपमानित किया गया। अपने अपमान से क्षुब्ध होकर कालाचंद गुस्से से आग बबुला हो गया और उसने इस्लाम स्वीकारते हुए उस युवती से निकाह कर उसके पिता के सिंहासन का उत्तराधिकारी हो गया। अपने अपमान का बदला लेते हुए राजा बनने से पूर्व ही उसने तलवार के बल पर ब्राहमणाों को मुसलमान बनाना शुरू किया।
उसका एक ही नारा था मुसलमान बनो या मरो। पूरे पूर्वी बंगाल में उसने इतना कत्लेआम मचाया कि लोग तलवार के डर से मुसलमान होते चले गए। इतिहास में इसका जिक्र है कि पूरे पूर्वी बंगाल को इस अकेले व्यक्ति ने तलवार के बल पर इस्लाम में धर्मांतरित कर दिया। यह केवल उन मूर्ख, जातिवादी, अहंकारी व हठधर्मी ब्राहमणों को सबक सिखाने के उददेश्य से किया गया था। उसकी निर्दयता के कारण इतिहास उसे काला पहाड़ के नाम से जानती है। अगर अपनी संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर कुछ हठधर्मी ब्राह्मणों ने कालाचंद राय का अपमान न किया होता तो आज बंगाल का इतिहास कुछ ओर ही होता।।
Copy
जय भीम की आड़ में बौद्ध धर्म का कंधे का इस्तेमाल इस महास्य के द्वारा किया जा रहा है
बौद्ध धर्म गुरुओं को इस मामले में संघ्यान लेना चाहिए
ऐसा आदमी देश मे अशांति पैदा कर सकता है
जो बेहद खतरनाक है
एक ओर बात
बाबा साहब अम्बेडकर भगवान बुद्ध से बड़े नही है
बौद्ध धर्म को अपनाने के लिए
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी का नाम लेने की कतई आवस्यकता नही है
बाबा साहब सविंधान के रचयिता है
बौद्ध धर्म के नही
ये जो प्रोपोगेंडा जो फ़ैलाया जा रहा है
बुद्विजीवियों इस पर जरा ध्यान दीजिए
बुराई का हो विनाश, दुखों का हो नाश,
आप सभी को विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाने के लिए दुर्गा पूजा घूम रहे जहाँ तहाँ खड़े बाइकर्स पे लाठी चार्ज किया
इस बार पुलिस पूरे सख्त मिजाज में दिख रही है
राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नही रहे
उन्हें उनके हंसाने के अंदाज़ से हमेसा याद किया जाएगा
आपकी बात आपके साथ
यह संसार परिवर्तनशील है ।
अशोक के स्तंभ में शेर शांत है
परंतु दूसरी तस्वीर में शेर को उसके असली रूप में दर्शाया गया है लेकिन है तो शेर ही ना, शिकार करके मांस भक्षण करना उसका नैसर्गिक गुण है। मोदी युग वाला शेर सुषुप्त अवस्था से जागृत अवस्था को प्राप्त है।
यह चेतावनी भी है उनके लिए जो देशद्रोही हैं।
वैसे इतिहास साक्षी है जिस दिन अशोक ने शस्त्र तजे तभी से ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति का पराभव आरंभ हुआ।
Loud and Clear👍
(सईद जाफरी के जीवन का यह पन्ना पढ़िए और देखिए कैसे इंसान खुद की बेलगाम इच्छाओं को पाने के लिए कभी-कभी सब कुछ दाव पर लगा देता है और आखिर में उसके पास कुछ नहीं बचता और उनके लिए ताउम्र तरसता रह जाता है)
मैं 19 बरस का था, जब मेहरुन् निसा से मेरी शादी हुई और वह 17 बरस की थीं। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, औपनिवेशिक भारत के ब्रिटिश कल्चर से प्रभावित होता चला गया। मैंने धाराप्रवाह इंग्लिश बोलना सीख लिया, ग्रेसफुली सूट पहनना सीख लिया, संभ्रात लोगों वाले एटिकेट्स भी सीख लिए। लेकिन मेहरुन् निसा मुझसे बिल्कुल उलट थी, वो एक टिपिकल हाउसवाइफ थी☺
मेरी सलाह और चेतावनी से उनके मूल व्यक्तित्व में कोई बदलाव नहीं आया। वह एक आज्ञाकारी पत्नी, प्यार देने वाली मां और एक कुशल गृहणी थीं। लेकिन जो मैं चाहता था, वह वो नहीं थीं। जितना मैं उन्हें बदलना चाहता था,उतने ही हम दोनों के बीच फासले बढ़ते गये🙄
धीरे-धीरे वह एक प्यारी सी युवा महिला से असुरक्षित महिला में तब्दील हो गईं। इसी दौरान मैं अपनी एक को-एक्टर की तरफ आकर्षित हो गया और उनमें वह सबकुछ था, जो मैं अपनी पत्नी में देखना चाहता था। शादी के 10 साल बाद मैंने मेहरुन् निसा को तलाक दे दिया, घर छोड़ दिया और अपनी को-एक्टर से शादी कर ली।😍
मैंने मेहरुन् निसा और अपने बच्चों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित कर दी थी। 6-7 महीनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मेरी पत्नी केयरिंग और अफेक्शनेट नहीं है। वह सिर्फ अपनी खूबसूरती, महत्वाकांक्षा, अपनी इच्छाओं के बारे में सोचती है। कभी-कभी मैं मेहरुन्निसा के प्यार भरे स्पर्श और मेरे लिए फिक्र को मिस करता हूं।😏
जिंदगी बीतती गई। मैं और मेरी पत्नी हम दोनों एक घर में रहने वाले दो लोग बन गए, हम एक नहीं हो पाए। मैं कभी ये देखने नहीं गया कि मेहरुन्निसा और मेरे बच्चों का क्या हुआ। दूसरी शादी के 6-7 साल बाद मैं मधुर जाफरी का एक आर्टिकल पढ़ रहा था, जो एक उभरती हुई शेफ थीं, जिन्होंने हाल ही में अपनी रेसिपीज की एक किताब लॉन्च की थी। जैसे ही मैंने उस स्मार्ट और एलीगेंट महिला की तस्वीर देखी, मैं दंग रह गया। वह मेहरुन्निसा थीं।😊
ऐसा कैसे मुमकिन था? उन्होंने दोबारा शादी कर ली थी और अपना मेडन नेम भी बदल लिया था। उस समय में मैं विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहा था। वह अब अमेरिका रहती थीं। मैं अगली फ्लाइट से अमेरिका पहुंचा। मैंने मेहरुन्निसा के बारे में पता किया और उनसे मिलने गया। उन्होंने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया। मेरी बेटी 14 साल की थी और बेटा 12 साल का। उन दोनों ने कहा कि वे आखिरी बार मुझसे बात करना चाहते हैं।
मेहरुन् निसा के नए पति उनके ना मिलने के फैसले में उनके साथ थे। मेरे बच्चों के भी वह कानूनी पिता थे। आज की तारीख में भी मैं भूल नहीं पाता कि मेरे बच्चों ने मुझसे क्या कहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे नए पिता को पता है कि असली प्रेम क्या होता है। बच्चों ने बताया कि मेहरुन्निसा को उनके दूसरे पति ने कभी बदलने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह खुद से ज्यादा अपनी पत्नी को प्यार करते थे। उन्होंने मेहरुन्निसा को अपनी तरह से विकसित होने के लिए स्पेस दिया। मेहरुन जैसी थी, उन्होंने उन्हें वैसे ही स्वीकार किया, कभी उन पर अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दबाव नहीं बनाया। और अपने दूसरे पति के साथ आज वह कॉन्फिडेंस से भरी प्यार देने वाली आत्मनिर्भर महिला के रूप में तब्दील हो चुकी हैं।
यह उनके दूसरे पति का निस्वार्थ प्रेम और स्वीकार्यता थी, जिससे यह संभव हुआ। जबकि आपकी स्वार्थपरिता, डिमांड और मां को उनके मूल रूप में ना स्वीकार करने से ही वह आत्मविश्वास से हीन हुईं और आपने अपनी स्वार्थपरिता में उन्हें छोड़ दिया। आपने कभी मां को प्यार नहीं दिया, आपने हमेशा खुद को प्यार किया और जो खुद से प्यार करते हैं, वे कभी किसी और को प्यार नहीं दे सकते।
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक था-आप जिन्हें प्यार करते हैं, उन्हें बदलने की कोशिश नहीं करते, वो जैसे हैं, उन्हें वैसे ही प्यार करते हैं।'
विख्यात कलाकार सईद जाफरी जी की डायरी का एक पन्ना
C/P
झारखण्ड राज्य के किसी भी सरकारी कार्यालय/प्रतिष्ठान/वित्त पोषित संस्थाओ के लोकसेवको द्वारा रिश्वत मांगे जाने अथवा किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखण्ड, राँची के दूरभाष सं: 0651-2281337, मो: सं:- 9431105678 एवं ईमेल आईडी- [email protected]/[email protected] पर करें - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो.
हिंदुओं की लड़ाई किसी और से नही उसके खुद के भीतर से है
विश्व रक्तनदान दिवस के शुभ अवसर पर MGM ब्लड बैंक में एक दिवसीय तृतीय रक्तनदान शिविर का आयोजन महानिदान द्वारा किया जा रहा है
आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल होकर रक्त की जो किल्लत हुवी है
उसे दूर करने में मदत करें
याद रहे रक्त बाजार में नही मिलता है
न ही इसे खरीदा जा सकता है
इसलिए सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करें
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Address
Dimna Rode Mango
Jamshedpur
831012