State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana

State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana was established by Govt. of Haryana

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 23/05/2024

Jhajjar
Dated: 23.05.2024

आगामी लोकसभा आम चुनाव मई 2024 के लिए स्वीप : व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत छोटे पैमाने पर "पहली बार मतदाता का सम्मेलन" 23/5/2024 को सियास्ते संस्थान झज्जर में आयोजित किया गया।
डीएचईओ मातनहेल, झज्जर के प्रिंसिपल सह प्रभारी ने 16/5/24 को मेल के माध्यम से एडीसी सह स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी झज्जर द्वारा निर्धारित सर्कुलेशन भेजा गया और 21/5/2024 को वेबवेक्स बैठक के माध्यम से, झज्जर कॉलेजों के संबंधित पदाधिकारियो को इस गतिविधि को लागू करने के लिए कहा गया ।
संस्थान में की जाने वाली इस गतिविधि का उद्देश्य युवाओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव में अपने वोट का उपयोग करने के लिए जागरूक करना और एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी बनाए रखना हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता यादव ने छात्रों का ध्यान परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ वोट देने के अपने कर्तव्य की ओर आकर्षित किया तथा छात्रों को अपना वोट डालने और अपने निकट-प्रियजनो, बुजुर्गों और वृद्ध व्यक्तियों की ओर मदद का हाथ बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
श्री सतपाल सहायक प्रोफेसर विज्ञान विभाग ने मतदाताओं को मदद करने वाले ऑनलाइन चुनाव ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में अपने विचार साझा किये।

गतिविधि के दौरान बी.एससी. बी.एड और बी.ए बी.एड छात्रों के साथ डीएसडब्ल्यू डॉ. रीना तक्षक, श्रीमती सारिका, श्रीमती मुकेश रानी, ​दीपक सैनी, सहायक कर्मचारी सोमबीर, वेदपाल, संतोष शामिल रहें।

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 12/05/2024

SIASTE Gurugram में दिनांक 11.05.2024 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 1st National Conference on Professional Development of Teachers, Teaching and Taught in the 21st Century (NCT3-2024) का आयोजन किया गया जिसमे देश के अलग अलग स्थानों से पधारे 50 से अधिक प्रोफेसर, विद्वानों एवं शोधार्थियों ने अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किये। संस्थान निदेशक के डॉ ऋषि गोयल की अध्यक्षता में SCERT के विज्ञान खण्ड में आयोजित संगोष्ठी समारोह के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद् के उपाध्यक्ष और पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंदर कुमार गखड़ रहे और मुख्यवक्ता विद्याभारती शिक्षा संस्थान के महासचिव डॉ अवनीश भटनागर रहे। समापन्न समारोह के मुख्यातिथि श्री विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज नेहरू रहे और SCERT Haryana के निदेशक श्री सुनील बजाज ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रो. सुरेंदर कुमार गखड़ ने कहा कि भारत एक युवाओं का देश है और इस बड़ी युवा आबादी को विश्वस्तरीय अनुसंधानों में शामिल करके हम इसका डेमोग्राफिक डिविडेंट भुना सकते हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया की हमें ब्रेन-ड्रेन को रोककर मौलिक अनुसंधानों को बढ़ाना होगा ताकि भारत के शोधार्थी अपना वैश्विक परचम लहरा सकें। उन्होंने कहा की इस प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन शोधार्थियों को अपने अनुसंधानों को प्रस्तुत करने और उनकी गुणवत्ता बढाने का मौका प्रदान करते हैं। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता डॉ अवनीश भटनागर ने अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधानों के स्वदेशी प्रतिमान प्रस्तुत किए। उन्होंने उद्धहरणों के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार शिक्षण के स्वदेशी प्रतिमान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरने और विद्यार्थियों में आदर्श मूल्यों की स्थापना में सहायक हो सकते हैं। डॉ. भटनागर ने बताया 21वीं कि सदी की शैक्षिक आवश्यकताएं अलग है और हम अपनी विद्यमान शिक्षण पद्धतियों को युगानुकूलित करके भविष्य के शिक्षण-अधिगम परमानों में ढाल सकते हैं और इस प्रकार की अद्धतन व्यवस्था के विकास में संगोष्ठियों का महत्ती योगदान रहता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि समय तीव्रगति से चलायमान है और ऐसे समय के साथ कदमताल करने के लिए हमें एक तरफ नए कौशलों को सीखने के आवश्यकता है वही दूसरी तरफ अपने विद्यमान कौशलों को निरंतर अद्यतन करने की आवश्यकता है।

संगोष्ठी के समापन पर शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रो. राज नेहरू ने कहा की आज का युग तकनीकी प्रधान युग है और इसके साथ आगे बढ़ने हेतु शिक्षकों, अभिभावकों व समाज को समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रो. नेहरू ने शोधार्थियों से आह्वान किया कि वे समाजोपयोगी अनुसंधानों पर अपना ध्यान केंद्रित करें और एक ऐसी प्रणाली विकसित करने का प्रयास करें जिससे विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के सामने आज के समय में आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने बताया की आज के समय में अध्ययन सामग्री की उपलब्धत्ता कोई बड़ा विषय नहीं है और न ही सुचना का उपलब्ध होना कोई बड़ा ज्ञान है अपितु विद्यार्थियों में समस्या समाधान, समालोचनात्मक सोच, सामंजस्य, एवं समन्वय जैसी मूल मानवीय प्रवृतियों का सही विकास करने की आवश्यकता की है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अनुसंधानों की दिशा एवं दशा दोनों ही सही होंगी तभी इसका वास्तविक लाभ समाज को मिल पायेगा।

संस्थान के निदेशक डॉ ऋषि गोयल ने बताया कि आज की शोध संगोष्ठी में UGC के अंतर्विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र वाराणसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, बनस्थली विद्यापीठ, भारती भवन विद्याश्रम, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सहित कई नामी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शोधार्थियों ने अपना शोधपत्र वाचन किये हैं। उन्होंने आगे बताया की संगोष्ठी में प्रस्तुति हेतु हेतु शोध-पत्रों का ब्लाइंड पीयर रिव्यु किया गया है और केवल स्तरीय शोध-पत्रों को ही संगोष्ठी में शामिल किया गया है। शोधपत्र वाचन चार सत्रों में किया गया जिसमे प्रत्येक की अध्यक्षता आमंत्रित विद्वानों जिसमे CSIR के पूर्व वैज्ञानिक डॉ सुरजीत डबास, द्रोणचार्य राजकीय महाविद्यालय के डॉ छतरपाल, CPSM College of Education की प्राचार्या डॉ. संगीता यादव और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के डॉ रोहन मैतयी द्वारा की गई। डॉ गोयल ने बताया की इस प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है जो आमंत्रित विद्वानों, अतिथियों, शोधार्थियों और संस्थान के सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों के कारण संभव हो पाया हैऔर सभी का संस्थान में पधारने पर धन्यवाद् किया।

संगोष्ठी के संयोजक श्री राकेश श्योराण ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगोष्ठी की सचिव डॉ अनीता व सह-सचिव डॉ रीना देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर्स डॉ सुरेश धनेरवाल, डॉ नरेंदर कुमार यादव, डॉ दलीप सिंह, डॉ पूनम यादव, डॉ. सुदर्शन आहूजा, डॉ. रीता शर्मा, डॉ. अंजू हूडा, डॉ, कृष्णपाल, डॉ. अश्वनी शर्मा व श्री मनमोहन शर्मा ने उपस्थित रहे।

10/05/2024

*Registration for admission in SIASTE Haryana Started for new batch (2024-2028) from 30th April 2024 onwards*

Registration has been started for admission in *four-year Integrated course B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. in SIASTE Jhajjar, Gurugram and Kurukshetra* run by Haryana Govt. Aspirants can register themselves on the website https://cee.ncert.gov.in/applicantlogin

The *closing date for registration is 31st May 2024*.
Students who have secured *60%* marks in final exam of 10+2 and those who have *appeared in 10+2 exam* this year can also register themselves for admission to these courses.
*Entrance exam* will be conducted on dated *16 June 2024* at different centers in India by Regional Institute of Education (RIE) Bhubaneswar.

For further information candidates can visit www.siaste.ac.in.

*Registration Link* https://cee.ncert.gov.in/applicantlogin

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 08/05/2024

KURUKSHETRA
DATED: 08.05.2024

*सियास्ते कुरुक्षेत्र में मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस*

आज दिनांक 8 मई 2024 को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन कुरुक्षेत्र के निदेशक डॉक्टर ऋषि गोयल के मार्गदर्शन तथा संस्थान इंचार्ज डॉक्टर प्रवीण कुमार के निर्देशन में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बीए बीएड तथा बीएससी बीएड के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राध्यापक डॉक्टर सुमंत गोयल ने छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जैसे रेड क्रॉस में सदैव जरूतमंदों के हितों को ध्यान में रखा जाता है वैसे ही हमें अपने जीवन में त्याग की भावना रखते हुए कमजोर और जरूरतमंदों का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका तथा रेड क्रॉस इंचार्ज डॉक्टर रीटा ने बताया कि इस वर्ष की रेड क्रॉस थीम 'मानवता को जिंदा रखना' है । उन्होंने महामहिम राज्यपाल के संदेश को छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया तथा छात्रों से आह्वान किया की हम सभी को मानवीय मूल्यों की महत्ता को समझना चाहिए और अंगीकार करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, याना सिंह द्वितीय तथा अदिति पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में रितिका सैनी प्रथम, आर्या द्वितीय, अंशुमाली और मधु तृतीय रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में राहुल मोहपात्रा और सुरभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती सुनिला ने सभी छात्रों को मानवीय मूल्यों को अपना जीवन दर्शन बनाने का आह्वान किया और सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ विनय गोयल, डॉ अजमेर, डॉ सुषमा, डॉ सुमन, श्रीमती दिव्या, सुश्री ऋतु और डॉ संदीप कुमार उपस्थित रहे।

05/05/2024

Kurukshetra

SIASTE कुरुक्षेत्र में Career Counseling कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें संस्थान के एडमिन इंचार्ज डॉ प्रवीण कुमार ,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमंत गोयल तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीता ने कैरियर काउंसलिंग से संबंधित अलग-अलग व्याख्यान दिए इन्होंने अपने संबोधन में कहा की छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ संस्थान में समय-समय पर करवाई गई सभी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो और आत्मविश्वास की भावना बड़े ,कार्यक्रम के अंत में छात्रों को उत्साहित किया गया कि वह अपने परिचितों, सगे - संबंधियों को संस्थान की उपलब्धियों से अवगत करवाएं कि SIASTE हरियाणा में दाखिला 2024- 28 प्रक्रिया शुरू हो गई है दाखिले के लिए www.cee.ncert.gov.in पर फॉर्म भरे व अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.siaste.ac.in पर जाएंl दाखिले के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। इस दौरान संस्थान में डॉ विनय गोयल, डॉ संदीप कुमार, डॉ अजमेर, डॉ सुमन, डॉ सुषमा सैनी ,श्रीमती सुनीला जी व रितु गर्ग जी उपस्थित रहे।

04/05/2024

Dated: 02.05.2024

जिला चुनाव आयोग के निर्देशानुसार और संस्थान के निदेशक डॉ ऋषि गोयल के मार्गदर्शन में सियासटे कुरुक्षेत्र में मतदाता शब्द ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी अपने मत का प्रयोग करने संबंधी शपथ ली कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ अजमेर जी ने अपने संबोधन में कहा की मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 04/05/2024

Jhajjar
Dated: 04.05.2024

संस्थान के निदेशक डॉ. ऋषि गोयल के निर्देशन में, एनएसएस यूनिट सियास्टे झज्जर द्वारा संस्थान में आम संसदीय चुनाव 2024 के लिए स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी कार्यक्रम) गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जैसे कविता, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाना, पहले मतदाता का अनुभव को जानने के लिए गूगल फॉर्म बनाना। रविता, दीपशिखा, खुशी, निशा विश्नोई, सुमन रावत, संजना, इशिका तिवारी, उन्मुक्त, नेहा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
युवाओं को अधिक जागरूकता देने के लिए विशेषज्ञ श्री लोकेश कौशिक, सहायक प्रोफेसर हिंदी विभाग द्वारा एक विषयगत व्याख्यान दिया गया।
संस्थान के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षको ने भी अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदाता शपथ ली।
डॉ. रीना, डॉ. सविता, डॉ. बिजेंद्र , डॉ.सीमा,
श्री नवबहार, श्रीसतपाल, डॉ. देवेन्द्र,श्री पवन,श्रीमती मुकेश, श्रीमती सारिका, दीपक सैनी, सतीस व कूलदीप मौजूद रहें तथा सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

03/05/2024

Admission Notification in B.A. B.Ed. and B. Sc. B.Ed. (4-Years Integrated course) at SIASTE Gurugram, Jhajjar and Kurukshetra for the Session 2024-28.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 11/04/2024

KURUKSHETRA
Dated: 10.04.2024

*Orientation Program cm workshop on School Exposure Program*

Under the guidance of Director SIASTE Dr. Rishi Goel ji and with the efforts of Admin Incharge Dr. Parveen Kumar, an *Orientation Program cm workshop* regarding the upcoming *School Exposure Program (SEP) for the students of Semester-VI* was organised at SIASTE Kurukshetra on dated 10.04.2024.
The program is designed by *Dr. Rita, Convener, School Internship Committe*.
The students were oriented about the 4 Weeks school Exposure and related activities to be held in April-May 2024 by Dr. Sandeep Kumar. Objectives of the SEP, works to be done during the period, Lesson planning etc. were explained in detail.

Dr. Sumant Goel oriented the students about the Model Code of Conduct during the SEP at the school.
Steps of Lesson planning and framing of Instructions objectives in the respective subjects were explained by the following Subject Experts:
Dr. Shyam Charan, Subject Specialist from DIET Kurukshetra and Ms. Sunila (Hindi), Dr. Rita and Dr. Vinay Goel (Sciences), Ms. Divya (English), Dr. Sandeep Kumar (Social Sciences).
Dr. Sushma, Dr. Ajmer, Ms. Ritu and All the students of Semester-VI (B.Sc. and B.A.) were present in the orientation program cm workshop.

10/04/2024

Shikshak Samwad (शिक्षक संवाद)
Annual Magazine of SIASTE Haryana

10/04/2024

Shikshak Samwad (शिक्षक संवाद)
Annual magazine of SIASTE Haryana

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 05/04/2024

Call for Paper

1st National Conference on Professional Development of Teachers, Teaching and Taught in the 21st Century (NCT3-2024)
May 11th 2024

Organised by
State Institute of Advanced Studies in Teacher Education
(An autonomous institute under DHE Haryana)
SCERT Haryana Campus, DIET Building
Gurugram (Haryana) – 122001

27/03/2024

Kurukshetra
Date: 27.03.2024

Today Constable Reena ji and Constanle Amita ji of *Safe City Team* Mahila Thana , kurukshetra visited the Institution to create awareness among the students regarding the use of Helpline Numer 112. She told the students that anyone can seek the help of 112 under certain crucial circumstances. They also did a mock drill and called 112. To our pleasant surprise, the help reached to us within 7 minutes.
Constable Amita ji, threw light on safe driving rules and told that everyone must follow the traffic rules while driving .

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 20/03/2024

*सियास्ते में होली उत्सव*
Dated: 20.03.2024

संस्थान निदेशक डॉ ऋषि गोयल जी के मार्गदर्शन में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन, झज्जर में होली का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। सहायक प्रोफ़ेसर डॉ बिजेंद्र और श्री नवबहार ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर रंग बरसे की थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ संतोष और सभी शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।होलिका दहन के पीछे की कहानी, कविता, चुटकुले, प्रश्नोत्री और नृत्य की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी।भारत के विभिन्न राज्यों में मनाई जाने वाली होली,छोटी छोटी झांकियों के माध्यम से विशेष प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का समापन डॉ. सविता और प्राचार्य डॉ. संतोष द्वारा छात्रों के प्रयासों की सराहना और उत्साहवर्धन के साथ हुआ।

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 19/03/2024

Jhajjar
Dated: 18.03.2024

One day Orientation Program of Youth Red Cross at MDU Rohtak

Students of Youth Red Cross Unit SIASTE Jhajjar attended One Day Orientation Programme at MDU Rohtak on 18th March 2024 along with DSW cm YRC Counsellor Dr Savita and Sh Navbahar Yadav .
She told that students got to know about importance of YRC , its motto : (health,service and friendship),how YRC participants can help humanity, how they can extend their hand in Disaster, natural calamity etc, how can they save life by donating their blood .Students also listened expert talk which was inspirational one by Central University of Haryana, Mahendergarh. How can we maintain health,by Cardiologist from AIMS Delhi.How can we help the disable person by Sharanjeet Kaur, Chairperson, from Rehabilitation Council of India.
How does YRC of state Haryana and YRC of India work and shared experience by YRC state programme Officer from Chandigarh .The programme Coordinator MDU Rohtak welcomed to all the dignitaries and YRC counsellors , volunteers from various Colleges affiliated with MDU Rohtak. Orientation programme had been fruitful for all as it was very informative. Students enjoyed and learned a lot to visit University.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 14/03/2024

Jhajjar
Dated: 14.03.2024

14 मार्च 2024 को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन, झज्जर में रक्तदान शिविर
दिनांक 14/03/2024 को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन, झज्जर में निदेशक डॉ. ऋषि गोयल के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम को विभिन्न व्यक्तियों को सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था, जैसे डॉ. सविता यादव एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, वाईआरसी काउंसलर और डीएसडब्ल्यू सियास्टे झज्जर ने शिविर व्यवस्था की देखरेख की। नवबहार (सहायक प्रोफेसर जूलॉजी ने पंजीकरण व्यवस्था का प्रबंधन किया, श्रीमती मुकेश रानी जलपान व्यवस्था के लिए जिम्मेदार थीं। श्री दीपक सैनी ने फोटो संग्रह का प्रबंधन किया, श्री सतीश बाथम ने शिविर से संबंधित कागजी व्यवस्था का प्रबंधन किया, श्री सोमबीर / श्रीमती संतोष ने देखभाल की। बिस्तर और सफाई की व्यवस्था। डॉ. गुरप्रीत सिंह और डॉ. संदीप कुमार के नेतृत्व में अनुशासन समिति द्वारा शिविर क्षेत्र के आसपास अनुशासन बनाए रखा गया था। इस कार्यक्रम के दौरान 43 लोगों ने उदारतापूर्वक रक्तदान किया। संस्थान में टीचिंग और नॉन टीचिंग सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इनमें योगेश, जयपाल, सोमबीर,वेदपाल, महिपाल, दीपक सैनी, सतपाल, बिजेंद्र, अनिल, संदीप, हेमंत गांधी, लोकेश, राजवंती, सीमा रानी और सविता यादव शामिल हैं। विद्यार्थियों में नेहा, शुभम,प्रीक्षित, नितिन,भवेंद्र, रितेश और पुलिस विभाग ने भी अपना योगदान दिया।यह रक्तदान शिविर मानवता की ओर एक अच्छे समन्वित प्रयास का उदाहरण है।

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 13/03/2024

Jhajjar
Dated: 11.03.2024

Youth Red Cross SIASTE Jhajjar organized Poster Making Competition on March 11, 2024

Youth Red Cross of SIASTE Jhajjar has organized Poster Making Competition on March 11, 2024. The theme for Poster making was Blood Donation: Nobel Donation. Dr. Rajwanti, Dr. Reena Phogat and Shri Pawan Kumar were the members of jury.
Positions Palak Pathak (B.A. B.Ed. 4th Sem) and Vaishnavi Singh (B.Sc. B.Ed. 4th Sem) got first position, Sanjana and Muskan (B.A. B.Ed. 4th Sem) got second position, and third position Neha (B.A. B.Ed. 4th Sem).
The whole event was organized under the guidance and supervision of YRC Counselor Dr. Savita Yadav.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 12/03/2024

Kurukshetra
Day-1 (11.03.2024): Annual Sports Meet

दिनांक 11.03.2024 को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी इन टीचर एजुकेशन पलवल कुरुक्षेत्र के निदेशक डॉक्टर ऋषि गोयल जी के मार्गदर्शन में संस्थान में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। संस्थान की स्पोर्ट्स कमेटी समन्वयक डॉक्टर रीता द्वारा सफल संचालन किया गया । डॉ रीटा ने बताया कि अपने संस्थान में 9 प्रांतों के विद्यार्थी है सभी में बहुत उत्साह हैं, बच्चे निरंतर अभ्यास कर रहे है I दो दिवसीय खेलों में निम्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है:
1 लॉन्ग जंप
2 हाई जंप
3 ट्रिपल जंप
4 थ्री लैग रेस
5 100 मीटर रेस
6 सैक रेस
7 साइकिल रेस,
8 नींबू स्पून रेस
9 जैवलिन थ्रो
10 डिस्कस थ्रो
11 कबड्डी
12 खो-खो
लड़कियों और लड़कों की करवाई गई खेलों का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद ने खेल के मैदान में दीप प्रज्वलन कर उद्घघाटन किया । किया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोष शर्मा प्राचार्य डाइट पलवल कुरुक्षेत्र व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।संस्थान प्रभारी डॉक्टर प्रवीण तथा स्टाफ सदस्य ने अतिथियों का स्वागत डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि दिन में एक घंटा अवश्य खेल को दे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक निवास करता है तथा खिलाड़ियों को बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।खेलों में हरियाणा की भूमिका का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा ओलम्पिक के इतिहास के बारे में भी बताया ।
आज के फाइनल रिजल्ट में लड़कों में 100 मीटर रेस में विवेकानंद ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय और अनिकेत ने तृतीय स्थान तथा लड़कियों में प्रथम स्थान पर दामिनी, द्वितीय में वंदना तथा तृतीय स्थान पर गुरप्रीत तथा रितिका रही I इसी प्रकार सेक रेस में प्रथम स्थान पर विवेकानंद, दूसरे स्थान पर राजन तीसरे पर आलोक रहा I लड़कियों में प्रथम स्थान पर मुस्कान दूसरे स्थान पर गुरप्रीत और तीसरे पर मेघा रही I लेमन रेस में लड़कों में प्रथम स्थान पर आयुष पाल, द्वितीय स्थान पर आशीष तथा लड़कियों में प्रथम स्थान पर वर्षा व द्वितीय स्थान पर मुस्कान और तीसरे स्थान पर आकृति रहीI

विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोष शर्मा प्राचार्य डाइट पलवल कुरुक्षेत्र ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया I
अंत में संस्थान प्रभारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । डॉ प्रवीण, डॉ रीटा, डॉ सुमन्त, डॉ अजमेर डॉ विनय, डॉ सुमन, श्रीमती सुनीला, श्री जयदेव, कु ऋतु व निर्णायक की भूमिका में श्री कमल, श्री अरविंद, श्री इंद्रजीत, श्री प्रमोद जी उपस्थित रहेI

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 12/03/2024

Kurukshetra
Day-2 (12.03.2024) : Annual Sports Meet

आज दिनांक 12.03.2024 को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी इन टीचर एजुकेशन पलवल कुरुक्षेत्र मैं दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन हुआ I संस्थान के निदेशक डॉक्टर ऋषि गोयल जी के मार्गदर्शन में संस्थान में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। संस्थान की स्पोर्ट्स कमेटी समन्वयक डॉक्टर रीता द्वारा मंच संचालन किया ।जिसमें निम्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गई।
डिस्कस थ्रो मे मांडवी प्रथम गुरप्रीत द्वितीय सलोनी तृतीय; लेमन स्पून रेस में लड़कों में आयुष पाल प्रथम, आशीष द्वितीय व लड़कियों में वर्षा प्रथम, मुस्कान द्वितीय आकृति तृतीय स्थान पर रही l स्लो साइकलिंग बॉयज में विवेकानंद प्रथम स्थान व द्वितीय विभु, साहिल तृतीय स्थान पर रहा । कबड्डी मे लड़कों ने तथा ,खो-खो में लड़कियों ने भाग लिया I
आज के मुख्य अतिथि डॉक्टर दलेल सिंह (अर्जुन अवार्डी ) पूर्व निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र रहे । संस्थान के प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व मुख्य अतिथि की उपलब्धियां के विषय में छात्रों को अवगत कराया I मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया I मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं को ड्रग से दूर रहने, दैनिक जीवन में खेल को खेलने, फोन का कम उपयोग ,अच्छी सेहत बनाने के लिए खेल जरूरी है, जीवन में सकारात्मक विचारों को अपनाने का संदेश दिया I डॉ सुमन्त कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ विनय गोयल, डॉ.अजमेर, डॉ. सुमन, श्रीमती सुनीला, श्रीमती दिव्या, कुमारी रितु, व निर्णायक मंडल में श्री प्रमोद, श्री इंद्रजीत, श्री अरविंद तथा श्री कमल जी उपस्थित रहे I

11/03/2024
Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 08/03/2024

सियासते कुरुक्षेत्र में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन
दिनाँक 07.03.2024 को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज कुरुक्षेत्र में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान तथा संस्थान के निदेशक डॉ. ऋषि गोयल जी के मार्गदर्शन में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाइट कुरुक्षेत्र प्राचार्या श्रीमती संतोष शर्मा रही, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम कि शुरूआत की। श्रीमती संतोष शर्मा जी ने संस्थान के छात्रों तथा प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं तथा बदलते परिवेश में महिलाओं की मुख्य भूमिकाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने अपने जीवन के अनमोल पलों को साझा किया और बताया कि उनकी कई बहनें थीं और उनके समय में लड़कियों के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण नहीं माना जाता था। हालाँकि, इन परिस्थितियों के बावजूद, उनके माता-पिता ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्हें शिक्षा प्रदान की। नतीजा यह हुआ कि वह अब एक सफल महिला बन गई हैं। छात्रों को उनके विचारों से बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई और समृद्ध भविष्य के लिए प्रेरणा मिली। सहायक प्रोफेसर डॉ. सुषमा ने अपने प्रेरक शब्दों से महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन संस्थान की छात्राओं अंजली, निकिता नेगी तथा रुद्रा त्रिपाठी ने किया ।
संस्थान के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, नृत्य, गायन और कविता पाठ जैसी विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का पांचाल को प्रथम स्थान जबकि याना सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला। दोनों भाषणों को दर्शकों ने खूब सराहा। काव्य पाठ में मांडवी सिन्हा ने अपनी मौलिक कविता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रूद्रा त्रिपाठी ने अपनी मनमोहक रचना के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आर्या मुखर्जी ने पहला, रितिका ने दूसरा और राशि ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में नारा लेखन प्रतियोगिता में गुरप्रीत, दिव्या व दामिनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापकों ने अपने विचार साझा किये तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य की सभी ने खूब सराहना की। महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती सुनीला ने सभी आगंतुकों तथा छात्रों का कार्यक्रम में बड़-चड़ कर भाग लेने पर धन्यवाद किया । कार्यक्रम में डाइट कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ प्राध्यापक श्री विद्याधन जी, तथा सियासते कुरुक्षेत्र से इंचार्ज डॉ. प्रवीण कुमार, सहायक प्रोफेसर श्रीमती दिव्या, डॉ. सुमंत गोयल, डॉ. रीटा, डॉ. अजमेर, डॉ. सुमन, डॉ. विनय गोयल, सुश्री रितु गर्ग तथा डॉ. संदीप कुमार उपस्थित रहे ।

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 07/03/2024

Kurukshetra
Dated: 06.03.2024

Today on 06.03.2024 Dr. Sumant Kumar Goel, Assistant Professor in Physics visited PMSHRI GSSS BANI kurukshetra for Mentoring and Monitoring under Higher Education collaboration program of Govt. of India.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 06/03/2024

Jhajjar
Dated: 06.03.2024

MORNING ASSEMBLY WITH THE THEME WOMEN EMPOWERMENT
On 6 March 2024 , weekly assembly was organised by B.Sc.B.Ed (non medical) 2nd year on the theme of women empowerment under the guidance of Dr. Rajwanti and Smt.Mukesh.
After Prayer, News and thought, relatable poem was presented by Shreya and Himanshi on women's life"क्यों ".
To tell everyone what truly women empowerment meant , a presentation was given by Shubham jha. Following it was a wonderful skit on the life of a typical women and the challenges that she faces . A tribute was paid to all those women who have inspired us to be the one we are today by Kumudveeni by singing a Telugu song.
Following the sequence dance performance given by Mansi and Priyanka.An informative quiz regarding the theme of the assembly was by Riya and Kalpana Kumari. Mrs . Monika Chaudhary and Dr.Hemant Gandhi shared their views on the present theme.
Principal Dr.Santosh have appreciated each and every student's efforts and also shared her views and vision about women empowerment.During the event stage was conducted by Vaishnavi andthe assembly was concluded by thanking everyone.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 05/03/2024

Jhajjar
Dated : 05/03/24

Nitika won second position in YRC Seminar

One day seminar on Drug Abuse was conducted by District Youth Red Cross Jhajjar at Vaish Arya Mahila Mahavidyalaya Bahadurgarh. A team of eleven YRC students of SIASTE JHAJJAR participated in the seminar under the guidance of Dr. Savita, YRC Counsellor. Nitika Nassa B.Sc B.Ed 3rd year won second position in the speech.
Heartiest congratulations Nitika.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 28/02/2024

Jhajjar
Dated: 28.02.2024

Dr.Sheetal invited for Extension Lecture.

Dr. Sheetal, Assistant Professor in Chemistry of SIASTE Jhajjar was invited for an extension lecture in Govt. P.G. Nehru College, Jhajjar. The lecture was on the occasion of celebration of National Science Day on 28th February. On this occasion, she explained the various spectroscopic techniques used for the characterization of matter. Science faculty of Govt. P.G. Nehru College organised the event. Smt. Surila, Dr. Minakshi, Sh. Rakesh Pasrija, Sh. Sanjeev Yadav, Smt. Reena and Dr. Jyoti were present on this occasion.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 28/02/2024

Jhajjar
Dated : 28.02.2024

Science for People and Planet
Today's morning assembly was organized by the students from the fourth semester of the B.Sc. B.Ed under the guidance of Mrs. Sarika Assistant Professor in zoology and Mr.Satpal Assistant Professor in botany with the theme "Science for People and Planet."
The anchors for the event were Bharti Singh and Pranali, who introduced the thought of the day, delivered by student Aakriti. She spoke about the importance of understanding that science is not just limited to textbooks but also has practical applications in our daily lives. Following this, news updates related to science were presented by Neha Yadav and Aakriti. They highlighted recent developments in fields such as space exploration, medicine, and technology.
Next, a speech on C.V. Raman and his groundbreaking work on the Raman Effect was given by student Neeti. She explained how he discovered this phenomenon while working on light scattering in crystals, leading to him being awarded the Nobel Prize in Physics in 1930. Afterward, a skit was performed by students Neha, Priti, Piku, Priyanka, Nancy, Pallishree, Muskan, Anita, Neeti, and Jyoti. It focused on breaking down common misconceptions about science and highlighting its positive impact on society.
A poem titled "Blessings of Science" was recited by Pranali, emphasizing the benefits of scientific advancements in improving human life. Then, a presentation on wheat was made by Neha Yadav, discussing its history, cultivation methods, and uses. Finally, a dance performance showcasing different aspects of science, including agriculture, astronomy, and medical research, was put on by Bharti Singh, Deepanshi, Priyanka, and Bini.
Mrs.Monica Chaudhary, Assistant Professor in English,focused on the intersection of science and mythology in biology. She discussed how ancient mythological stories can be used to explain modern biological concepts.
To conclude the event, a vote of thanks was given by the Dean of Students Welfare Incharge, Dr. Savita. Principal Dr. Santosh appreciated the students and teachers for making the morning assembly successful in raising awareness about the significance of science and its role in shaping our world.

Photos from State Institute of Advanced Studies in Teacher Education, Haryana's post 15/02/2024

Students of SIASATE, GURGAON participated 15th inter college competition Kalanjali 2K24 held at CPSM College of Education, GURUGRAM on 6 February 2024. There were seven events and out of that, SIASATE students participated in six events. Neha, B Sc B Ed 3rd year secured 3rd position in Hindi Chalk Board writing Competition. Nikita B Sc B Ed Non Medical 3rd year got 2nd position in Portrait Sketch ing Competition. CPSM college achieved over all trophy of Kalanjali 2K24. Inter college competitions like this provide a platform to showcase their talents and interact with other educational colleges. Efforts of the students in these events will certainly prepare these future educationists for their upcoming professional life.

Want your organization to be the top-listed Government Service in Jhajjar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

SIASTE KURUKSHETRAAnnual Sports Meet 2023-2411-12 March 2024
Invitation to Sports Meet
Drama on Drug Abuse

Telephone

Address


SIASTE Gurugram, Jhajjar And Kurukshetra
Jhajjar

Opening Hours

Monday 9am - 4:30pm
Tuesday 8:30am - 4:30pm
Wednesday 8:30am - 4:30pm
Thursday 8:30am - 4:30pm
Friday 8:30am - 5pm
Saturday 8:30am - 4:30pm

Other Government Organizations in Jhajjar (show all)
Shri Shyaam Security & Facility Services Shri Shyaam Security & Facility Services
Jhajjar

india's Leading Company

Pmmvy and poshan activities district jhajjar Pmmvy and poshan activities district jhajjar
Jhajjar, 124103

Its a page where you can share poshan activities and about PMMVY SCHEME. you can also give suggestions about nutrition.

Municipal Council Jhajjar Municipal Council Jhajjar
Municipal Council Jhajjar
Jhajjar, 124104

AYUSHDepartmentJhajjar AYUSHDepartmentJhajjar
Jhajjar, 124103

UHBVN Jhajjar division UHBVN Jhajjar division
33 Kv Sub Station
Jhajjar

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam is the power company responsible for power distribution in North Haryana.Its headquarters is in punchkula & jhajjar divsion falls under circle jhaj...

District Child Protection Unit,Jhajjar District Child Protection Unit,Jhajjar
Bal Bhawan, Near Mini Secretariat
Jhajjar, 124103

District Child Protection Unit , Jhajjar * Protect Children from all kind of Abuse/ Assault/ Harassm

Govt. Polytechnic Jhajjar, Haryana Govt. Polytechnic Jhajjar, Haryana
Delhi-Jhajjar Road
Jhajjar, 124103

"Govt. Polytechnic Jhajjar, Haryana" CONFESS/COMPLIMENT MESSAGE US. Inbox your Pics we will share Yo

8 Hr Bn Ncc, Govt. College Badli 8 Hr Bn Ncc, Govt. College Badli
Ch. Dheerpal Govt. P. G. College Badli, V. P. O./Badli, Tehsil-Badli, District-Jhajjar, India/
Jhajjar, 124105

NCC

VSP Flight Training Academy VSP Flight Training Academy
Main Jhajjar – Rewari Road, Opposite Hotel A Star, Gijarodh, District – Jhajjar, Haryana –
Jhajjar, 124103

VSP Flight Training Academy Where we Generate Drone Pilot. share your Dream Lets Fly Together...

DEO Jhajjar DEO Jhajjar
Jhajjar

School Education Department Jhajjar

C CID Jhajjar Haryana India C CID Jhajjar Haryana India
Jhajjar

Crime Control Investigation Department C CID India Network Jhajjar Haryana India And All Social Works

Department Of Agriculture & Farmer Welfare District Jhajjar Department Of Agriculture & Farmer Welfare District Jhajjar
Kisan Sadan Near Civil Hoapital Bye Pass Road
Jhajjar, 124103

Dept of agriculture & farmer welfare In service of farmers'