JB Shah Girls PG College
J.B. Shah Girls (P.G) College established in 1982 is the 1st all Girls College in Jhunjhunu District, managed by Shri Madan Lal Shah Education Society,
Shah Girls (P.G) College established in 1982 is the 1st all Girls College in Jhunjhunu District, managed by Shri Madan Lal Shah Education Society, currently offering B.A, B.Com, BSc, M.A, M.Com courses
सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम ही हमारी पहचान हैं। 🥰
🇮🇳🫡
The girl child is a precious flower that doesn’t bloom in every garden. So, protect her and give her love and respect. National Girl Child Day
जे बी शाह कॉलेज की प्रथम प्रबंधन समिति के सदस्य माननीय पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल श्री नवरंग लाल जी टीबड़ेवाल का आज स्वर्गवास हो गया है । भगवान उनकी आत्मा को शांति देवें। आपका दिया हुआ मार्गदर्शन हमारा हौसला बढ़ाता रहेगा । महाविद्यालय परिवार हमेशा आपका ऋणी रहेगा । आप हमारी स्मृतियों में रहेंगे ।🙏
Some glimpses of Alumnae program
चलो चलते हैं अपने प्यारे से कॉलेज में और करते हैं सभी पुरानी यादें ताजा🤗🤗
कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाने वाली दीवाली देश का अकेला पर्व है जिसकी उत्पति के बारे में सबसे ज्यादा मत भिन्नताएं रही हैं। ज्यादातर लोग इस दिन को लंका विजय कर चौदह वर्षों के कठिन बनवास के बाद श्री राम की अयोध्या वापसी के उत्सव के रूप में देखते हैं। ऐसे लोग भी हैं जो इस दिन को महाभारत युद्ध के बाद विजेता पांडवों के कृष्ण के साथ हस्तिनापुर लौटने की घटना का उत्सव मानते हैं। पूर्वी भारत के बंगाल और उड़ीसा की शक्ति-पूजक संस्कृति दीवाली को काली पूजा के रूप में मनाती है। बौद्धों के लिए यह दिन कलिंग युद्ध के रक्तपात से विचलित सम्राट अशोक के बौद्ध धर्म में दीक्षित होने का दिन है। जैन इसे तीर्थंकर महावीर के निर्वाण दिवस के तौर पर देखते हैं। इतनी मान्यताओं के बीच अजीब यह है कि इस दिन राम, कृष्ण, काली, बुद्ध या महावीर से ज्यादा देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है। दीवाली की एक कथा देवी लक्ष्मी से भी जुड़ती है। समुंद्र-मंथन में लक्ष्मी के प्रकट होने के बाद उन्हें पाने के लिए देवों और असुरों के बीच विवाद हुआ था। आज की रात लक्ष्मी ने पति के रूप में विष्णु का वरण किया था। उसी रात की स्मृति में दीये जलाकर देवी लक्ष्मी की दिन पूजा होती है। इस पूजा में विघ्ननाशक गणेश को शामिल किया जाता है। व्यवसायी इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा कर नए बही-खातों का श्रीगणेश करते हैं। मेरे लिए इस दिन का महत्व यह है कि इस उपलक्ष्य में घरों और आसपास की अच्छी सफाई हो जाती है और असंख्य दीयों की लौ में बरसात में उपज आए असंखय हानिकारक, बदबूदार कीड़ों का सफाया हो जाता है। बड़ी बात यह भी कि औद्योगिकीकरण और आक्रामक बाजारवाद के इस समय में हाशिये पर चले गए मिट्टी के दीये, मूर्तियां और घरोंकी सजावट के सामान बनाने वाले हमारे कुम्हारों, कारीगरों और शिल्पकारों के घरों में इस बहाने थोड़ी खुशी और रौनक लौट आती है।
सबको अपने हिस्से की दीवाली मुबारक़।
चूँकि बच्चे जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं, इसलिए वे व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझते हैं। शैक्षिक यात्रा आपको उन चीजों का वास्तविक दुनिया में उपयोग देखने का अवसर देती है जिनके बारे में आपने केवल किताबों में पढ़ा होगा। जब आप नए वातावरण और संस्कृतियों से परिचित होते हैं तो आप बहुत तेजी से नई नई बातें सीख सकते है। सीधे शब्दों में कहें तो यात्रा आपके ज्ञान का विस्तार करती है।
इसी उद्देश्य के साथ महाविद्यालय की छात्राओं का एक दल ऋषिकेश और देहरादून के भ्रमण पर रहा । इसकी कुछ झलकियां ....
हमारे देश में शक्ति पूजा के नौ-दिवसीय उत्सव नवरात्रि का आज आरंभ हो रहा है। हर तरफ शोर है कि मां आ रही है। दुष्टों के विनाश के लिए देवी दुर्गा आ रही है। सच तो यह है कि कहीं से कोई मां या देवी नहीं आती। वह वस्तुतः स्त्री के भीतर ही अवस्थित है उस सृजनात्मक और पालक शक्ति के रूप में जिसे प्रकृति ने सिर्फ और सिर्फ स्त्रियों को सौंपा है। उस अथाह प्यार, ममता और करुणा के रूप में जो कभी मां के रूप में व्यक्त होता है, कभी बहन, कभी बेटी, कभी मित्र, कभी प्रिया और कभी पत्नी के रूप में।
जिन देवियों के प्रतीकों की हम आराधना करते हैं वे हर स्त्री के भीतर ही मौजूद हैं। नवरात्रि की सार्थकता तब है जब स्त्रियां अपने भीतर मौजूद काली, पार्वती और दुर्गा को पहचानने और आवश्यकता के अनुरूप उनका इस्तेमाल करना सीखे। पुरुषों पर देवी तब ही प्रसन्न होगी जब वे स्त्रियों को वस्तु या उपभोग का सामान और कमतर समझने की मानसिकता से मुक्त होकर उनका सम्मान करना सीखें।
स्त्री शक्ति के सम्मान के महापर्व नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं !
शिक्षक और गुरु
शिक्षक दिवस पर और गुरु पूर्णिमा पर भी आमतौर पर लोग शिक्षक और गुरु का भेद ही मिटा देते है। शिक्षक और गुरु अलग व्यक्तित्व हैं और एक तरह से परस्पर विरोधी भी। गुरु की शिक्षा का सार संसार का अस्वीकार है। वह जीवन की नहीं, अध्यात्म की यात्रा का सारथि है। उसकी दृष्टि में संसार मिथ्या है, भ्रम है, अंधकार है जिसमें जाने कितनी योनियों से हम भटक रहे हैं। इस अंधकारमय संसार में आवागमन से मुक्ति दिलाकर मोक्ष या निर्वाण के मार्ग पर ले जाना गुरु का दायित्व कहा जाता है। इसके विपरीत एक शिक्षक जीवन का स्वीकार सिखाता है। वह हमें दुनियावी ज्ञान देकर जीवन के संघर्षों के लिए तैयार करता है। अपनी दुनिया और परिवेश को सुंदर और उपयोगी बनाने का मार्ग दिखाता है।हमारे मां -बाप, भाई-बहन, स्कूल-कॉलेज के शिक्षक, सहकर्मी, मित्र, जीवन में मिलने वाले अच्छे-बुरे लोग, किताबें, जीवन यात्रा की कठिन परिस्थितियां - ये सब हमारे शिक्षक हैं। कुछ लोग भले ही गुरु को गोविंद से बड़ा दर्जा दें, मेरी दृष्टि में जीवन को सही अर्थों में जीने और इस संसार को खूबसूरत बनाने की कला सिखाने वाला शिक्षक ही वरेण्य हैं, सम्माननीय है। जीवन के बाद क्या होता है यह किसी को नहीं पता। एक अदेखे, काल्पनिक संसार के सपने दिखाकर जीवन से पलायन सिखाने वाले किसी गुरु को शिक्षक का पर्यायवाची बना देना उचित नहीं है।
आज शिक्षक दिवस पर उन तमाम लोगों का आभार जिन्होंने जीवन के किसी न किसी दौर में जीवन जीने के सूत्र या सबक सिखाए। प्रणाम हमारे स्कूली दिनों के उन मास्साब लोगों को भी जो पढ़ाते कम , कूटते और मुर्गा ज्यादा बनाते थे !
ध्रुव सर की वाल से ...
जे बी शाह कॉलेज चेयरमैन घनश्याम दास जी शाह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि. ...💐🙏
परिवार जिनका मंदिर था , स्नेह जिनकी शक्ति थी
परिश्रम जिनका कर्तव्य था , परमार्थ जिनकी भक्ति थी !
ऐसी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें !
महाविद्यालय के चेयरमैन स्व. घनश्याम दास जी शाह को श्रद्धांजलि !💐🙏
Quiz..
Some Pics Of Debate..
17 अगस्त को पुण्यात्मा स्वर्गीय श्री मदन लाल जी शाह एडवोकेट का जन्म और निर्वाण दिवस है। यह संयोग विरलों को ही प्राप्त है। महाविद्यालय परिवार इस दिन को फाउंडर्स डे के नाम से मनाता है और महाविद्यालय में तीन दिवसीय श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
पहले दिन महाविद्यालय में 15 अगस्त को भविष्या अस्पताल की डॉक्टर संगीता उदयपुरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गये।
श्रृंखला के दूसरे दिन श्री मदन लाल जी शाह स्मृति अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता तथा श्री मदन लाल जी शाह मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता में डुंडलोद पब्लिक स्कूल प्रथम व द्वितीय स्थान पर तथा एस एस मोदी विद्या विहार तृतीया स्थान पर रही । इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एस एस मोदी की टीम ने प्रथम , टैगोर पब्लिक गुढ़ा की टीम ने द्वितीय और जी बी मोदी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में कुल 41 टीमों ने भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम पुरस्कार की राशि 11100 रुपए , द्वितीय पुरस्कार की राशि 7500 रू एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 5100 रु थी । क़्वीज़ मास्टर देहरादून से मिस्टर अनुराग संगल तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक अनुराधा मैडम , डॉ कविता नूनिया तथा श्रीमान सुरेंद्र सिंह यादव रहे ।
शाम को महाविद्यालय में श्री मदन लाल जी शाह स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ एडवोकेट महेश जी शर्मा रहे ।
श्रृंखला के तीसरे दिन महाविद्यालय द्वारा सेवा प्रकल्प का कार्यक्रम रखा गया जिसमें शाह परिवार द्वारा पशु चिकित्सक डॉक्टर अनिल खीचड़ को विकलांग पशुओं के लिए 4 व्हील चेयर भेंट की गई। साथ ही सभी आगंतुको तथा छात्राओं द्वारा स्व.श्री मदन लाल जी को श्रद्धांजलि दी गयी एवम् पौधारोपन किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्या डा योगिता शर्मा ने श्रंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका आभार जताया ।
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा...🇮🇳🫡
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला मुख्यालय पर आमजन को शराब एवं मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पेंटिंग के माध्यम से आम जन को जागरूक किया।
सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम ही हमारी पहचान है .।
हाल ही में शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परीक्षा परिणाम में जेबी शाह की छात्राओं ने बाजी मारी।
कला वर्ग में बीए तृतीय वर्ष में तुलसी खत्री ने 77.33 प्रतिशत, बी.ए द्वितीय वर्ष मेंं आयुषी ने 84.64 प्रतिशत तथा बीए प्रथम वर्ष में आलिया ने 78 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इसी तरह विज्ञान वर्ग में बीएससी तृतीय वर्ष में रेणुका जांगिड़ ने 90.52 प्रतिशत , कशिश खंडेलवाल ने 89.48 प्रतिशत , बीएससी द्वितीय वर्ष में वंदना ने 86 प्रतिशत , बीएससी प्रथम वर्ष में नेहा सैनी ने 82 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग में कनिष्का ने 79.83 प्रतिशत और आरजू ने 77.50 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं का सम्मान किया गया प्राचार्य डॉ योगिता शर्मा ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी ।
रामनवमी के इस पावन पर्व पर पढ़िये श्रीराम पर लिखी गयी अब तक की सबसे खूबसूरत नज़्मों में से एक शम्सी मिनाई की नज़्म 'मैं राम पर लिखूँ मेरी हिम्मत नहीं है कुछ'
आप सभी को जे बी शाह परिवार की ओर से रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the university
Telephone
Website
Address
J. B. Shah Girls P. G. College, Mandawa Mod
Jhunjhunun
333001
Near Ranisati Mandir
Jhunjhunun, 333001
Seth Motilal P.G. College is founded by Seth Motilal Ji a renowned businessman of India, known as Silver King. The college is recognised for it's best quality education and results...
Chirawa Road
Jhunjhunun, 333025
Renowned Educational Institute offering Bachelor of Arts, Bachelor of Science.
Jhunjhunun
BA, MA, B.SC, M.SC, B.COM, M.COM, BCA, MCA, BBA, MBA, PGDCA, RSCIT & FIRE SAFETY
Jhunjhunun
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…...!!!
Jagdishprasad Jhabarmal Tibrewala University Jhunjhunu/Churu/Bishau Road Chudella, Dist. Jhunjhunu
Jhunjhunun, 333001
JJT University has been established with a commitment to make higher education avaliable to the door