Aapno jhunjhunu- आपणो झुंझुनूं
भारत की शान हैं झुंझुनूं वाले
दृढ़, इच्छाशक्ति, लगन और दिल मे जज्बा हो तो इंसान के लिये कुछ भी असंभव नही
🙄🙄
Reality of life
संतान को संस्कारी बनाओ , ज्यादा काबिल लोग
तो कागज के टुकड़े कमाने में सब भूल जाते है।
यह क्या चीज है? 😍
आपके क्षेत्र में क्या बोलते है इसको?
जिम्मेदारी बड़े से बड़े बोझ को कम कर देती है..
पूरी साल की तपस्या का मीठा फल
जय जवान जय किसान👳💦
#खाने की अहमियत उसको ही होती है जिसके पास खाना नहीं होता। इस बात का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है,🙏🙏🙏
मसला सारा रोटी दा...
Right ?
💯✔️
गांव की रसोई जो शहर वालों को शायद ही नसीब होती हो।
राबोड़ी रो हाग बणावा,रांदा खींच अर घाट
घी तेल रा चूरमा,जीमण आळा जाणे ठाठ।
जल है तो कल है
पद्म अवार्डस 2022
💯
#सुविचार
छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं ,
जिम्मेदारियां हों सर पे तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ||
#पिता ❤️
हर साल नौकरी की तैयारी के लिए 1.5 लाख खर्च कर रहे विधार्थी
#बेरोजगार ......
🤔🤔🤔
इंसान ही इंसान के काम आता है।
❤️❤️
ऐसे होते हैं हमारे देश के जवान गर्व है हम सभी भारतियों को हमारी सेना पर 🇮🇳
Proud of Indian army 👮
पति की कद्र क्यो नही है?
क्या महिलाए कद्र करती है,
वास्तव मे उस पुरुष की जो पति है,
अधिकांश तो उत्तर ना ही दिखाई देता है,
पति को क्या मिलता है,
अपेक्षा-उपेक्षा-उलाहने-तिरस्कार,
या तानो के व्यंग्य बाण,
ये न कर सके वो न दिला सके दब्बू-लाचार,
इनको देखो ऊनको देखो जैसे जहरीले शब्द बाण,
लेकिन जब वो ना रहे तब जाके शायद,
समझ आती जीवन साथी था खेवन हार,
पुरुष होना तो आसान है...................,
पर मुश्किल है बहुत एक पति का किरदार। ।
दिन-रात गर्म धूप सा झुलसता है,
दो जून की खातिर जेठ सा तपता है,
अपनो के लिए अपने सपने दफ्न है,
किसी पुरुष के दिल मे झाको तो यार,
पुरुष होना आसान है शायद..........,
पर मुश्किल है इक पति का किरदार। ।
कम उम्र मे बाल साथ छोड जाते है,
मधुमेह-रक्त चाप संग-संग आते है,
बाहर से ताने-गाली झेल लाते है,
तब बच्चो के लिए खिलौने आते है,
और ये जो चूडी-बिन्दी-गले का हार,
किसने दिन-रात किए है इनपे निसार,
उसीकी कद्र नही होती है जब........,
तो पुरुष भी होता है जार-जार,
पुरुष हो जाना आसान है शायद.......,
पर मुश्किल है बहुत पति का किरदार। ।
काश समझ पाती आधी आबादी ये सार,
तो कितना हसी हो पाता हर घर-परिवार,
लेकिन गौर से देखो तो घर घर है तकरार,
शायद ही कोई पति 'आदर्श' पति हकदार,
लेकिन जब चला जाए ये पति रूपी बेलदार,
तब जाके समझ आती है इसकी दरकार,
पुरुष हो जाना आसान है शायद........,
पर मुश्किल है बहुत पति का किरदार....। ।
कुछ चीजें बिना वजह खरीद लिया करो यारो। क्योंकि ये वो लोग हैं जो भीख नहीं मांगते, मेहनत से कमा के खाते है,🙏🙏🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Website
Address
Jhunjhunu
Jhunjhunun, 333001
उतार चढाव के बीच देखिये सच्ची बात " बीच
Indian
Jhunjhunun, 333036
DM me promotion your page and YouTube and Instagram and any promotion available any brand
Jhunjhunun
राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि है। जय श्री राम पार्टी और जाती उठकर। अच्छो जो राष्ट्र सर्वप्रथम मानता।