Largest Defence Academy

Largest Defence Academy

Best Defence Academy in all over India...Managed and trained by Defence officers...

Last Batch above 50+ Selection

11/05/2024

जुबानों के पीछे मत चलो, कोई तुम्हें ऐसी कहानी नहीं सुनायेगा, जिसमे वो खुद ग़द्दार हो।
जय हो बाबा रामा राम 🙏

27/01/2024

शाम होती गई सूरज ढलता गया।
मैं मुसाफ़िर था दूर तक चलता गया।।
एक एक कर के हर वो शख़्स मुझे छोड़ता गया,
जिस जिस का मुझ से मतलब निकलता गया।
जीनको मैं अपना आइना कहता था,
वक़्त के साथ वो आईना भी बदलता गया।
शाम होती गई सूरज ढलता गया।
मैं मुसाफ़िर था दूर तक चलता गया।।

04/01/2024

एक व्यक्ति की नई नई शादी हुई और वो अपनी पत्नी के साथ वापिस आ रहे थे।

रास्ते में वो दोनों एक बड़ी झील को नाव के द्वारा पार कर रहे थे, तभी अचानक एक भयंकर तूफ़ान आ गया ।

वो आदमी वीर था लेकिन औरत बहुत डरी हुई थी, क्योंकि हालात बिल्कुल खराब थे।

नाव बहुत छोटी थी और तूफ़ान वास्तव में भयंकर था और दोनों किसी भी समय डूब सकते थे।

लेकिन वो आदमी चुपचाप, निश्चल और शान्त बैठा था, जैसे कि कुछ नहीं होने वाला ।

औरत डर के मारे कांप रही थी और वो बोली "क्या तुम्हें डर नहीं लग रहा" ये हमारे जीवन का आखिरी क्षण हो सकता है ।

ऐसा नहीं लगता कि हम दूसरे किनारे पर कभी पहुंच भी पायेंगे ! अब तो कोई चमत्कार ही हमें बचा सकता है वर्ना हमारी मौत निश्चित है।

औरत फिर बोली - क्या तुम्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा ? कहीं तुम पागल वागल या पत्थर वत्थर तो नहीं हो, मेंरे बोलने का तुम पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है ?

वो आदमी खूब हँसा और एकाएक उसने म्यान से तलवार निकाल ली ?

औरत अब और परेशान हो गई कि वो क्या कर रहा था?

तब वो उस तलवार को उस औरत की गर्दन के पास ले आया, इतना पास कि उसकी गर्दन और तलवार के बीच बिल्कुल कम फर्क बचा था, क्योंकि तलवार लगभग उसकी गर्दन को छू रही थी, लेकिन उसे मारने के विचार से नहीं।

वो अपनी पत्नी से बोला "क्या तुम्हें डर लग रहा है" ?

पत्नी खूब हँसी और बोली "जब तलवार तुम्हारे हाथ में है तो मुझे क्या डर" ?
मैं जानती हूं कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ।

उसने तलवार वापिस म्यान में डाल दी और बोला कि "यही मेरा जवाब है"।
मैं जानता हूं कि भगवान मुझे बहुत प्यार करते हैं और ये तूफ़ान उनके हाथ में है । इसलिए जो भी होगा अच्छा ही होगा।

अगर हम बच गये तो भी अच्छा और अगर नहीं बचे तो भी अच्छा, क्योंकि सब कुछ उस परमात्मा के हाथ में है और वो कभी कुछ भी गलत नहीं कर सकते।

लक्ष्मी कांत वो जो भी करेंगे हमारे भले के लिए करेंगे ।

सिख:- हमें हमेशा विश्वास बनाये रखना चाहिए और व्यक्ति को हमेशा उस परमपिता परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिये जिसने हमें जन्म दिया है, और हमारे पूरे जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं की है। हमलोग उनके विधान के बिरुद्ध कुछ भी नहीं कर सकते।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है-पर्याप्त है।।

कॉपी फेसबुक

31/12/2023

राह संघर्ष की तुझे,
अकेला ही चलना होगा।
कर्म की शाख पर
तब ही खिल सकेंगे फूल,
मेहनत के पानी से
उसे सींचना होगा।

निराशा में हाथों की लकीरों को,
दोष देना नहीं।
मुश्किलों से भागेगा तू,
तो कभी सफल होगा नहीं।
टूटते हौंसलों के अंधेरों में तुझे,
दिया दृढ़ निश्चय का जलाना होगा।
राह संघर्ष की...

मीत,रिश्ते-नाते सब साथ छोड़ जायेंगे,
सिर्फ सत्य तेरा साथ निभाएगा।
कौन तेरा अपना है इस जहां में,
तू खुद ही समझ जाएगा।
जिन्दगी तजुर्बा है जीने का,
तुझे सीखना होगा।
राह संघर्ष की...

है जिस रास्ते में मुश्किल,
है रास्ता वो ही सही।
जो भागने लगे डरकर,
है सबसे बड़ा कायर वही।
जिन्दगी इम्तिहान है,
तुझे देना होगा।
राह संघर्ष की...

परिश्रम की धूप में जो है चलता,
सफलता की छांव उसी को है मिलती।
जो अनवरत लड़ता है मैदान-ए-जंग में,
जीत उसी को है मिलती।
हारने का जो डर है,
तुझे उसे निकालना होगा।
राह संघर्ष की...

27/12/2023

एक सुनार से लक्ष्मी जी रूठ गई और जाते वक्त बोली मैं जा रही हूँ और मेरी जगह नुकसान आ रहा है, तैयार हो जाओ। लेकिन मै तुम्हे अंतिम भेट जरूर देना चाहती हूँ। मांगो जो भी इच्छा हो।

सुनार बहुत समझदार था। उसने विनती की कि नुकसान आए तो आने दो, लेकिन उससे कहना की मेरे परिवार में आपसी प्रेम बना रहे।बस मेरी यही इच्छा है।
लक्ष्मीजी ने तथास्तु कहा और अंतर्ध्यान हो गयी।

कुछ दिन के बाद सुनार की सबसे छोटी बहू खिचड़ी बना रही थी। उसने नमक आदि डाला नवनीत और अन्य काम करने लगी। तभी दूसरे लड़के की बहू आई और उसने भी बिना चखे नमक डाला और चली गई

इसी प्रकार तीसरी, चौथी बहुएं आई और नमक डालकर चली गई। उनकी सास ने भी ऐसा किया। शाम को सबसे पहले सुनार आया। पहला निवाला मुह में लिया। देखा बहुत ज्यादा नमक है, लेकिन वह समझ गया कि नुकसान (हानि) आ चुका है।

चुपचाप खिचड़ी खाई और चला गया। इसके बाद बङे बेटे का नम्बर आया। पहला निवाला मुह में लिया और पूछा पिता जी ने खाना खा लिया? क्या कहा उन्होंने ?

सभी महिलाओं ने उत्तर दिया :- हाँ खा लिया, कुछ नही बोले।
अब लड़के ने सोचा जब पिता जी ही कुछ नही बोले तो मै भी चुपचाप खा लेता हूँ।

इस प्रकार घर के अन्य सदस्य एक -एक कर के आए। पहले वालो के बारे में पूछते और चुपचाप खाना खा कर चले गए। रात को नुकसान (हानि) हाथ जोड़कर सुनार से कहने लगा : - मै जा रहा हूँ।

सुनार ने पूछा :- क्यों?
तब नुकसान (हानि ) कहता है:- आप लोग एक किलो तो नमक खा गए। लेकिन बिलकुल भी झगड़ा नही हुआ। मेरा यहाँ कोई काम नहीं।

शिक्षा ..

झगड़ा कमजोरी, हानि और नुकसान की पहचान है। जहाँ प्रेम है, वहाँ लक्ष्मी का वास है। सदा प्यार प्रेम बांटते रहे। छोटे बड़े की कदर करे। जो बड़े हैं वो बड़े ही रहेंगे, चाहे आपकी कमाई उसकी कमाई से बड़ी क्यों न हो।

सदैव प्रसन्न रहिये!!
जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!

23/12/2023

बीते हफ़्ता, दो मित्रों ने अपना नया मकान देखने बुलाया।
एक को 11साल लगे.. मकान बनवाने में , दूसरे को 9 साल।
इस एक दशक के समय में उन मित्रों ने बस एक ही काम किया ..वह यह कि - 'मकान बनवाया' !..औऱ उससे पहले 20 साल तक जो काम किया वो यह कि 'मकान बनवाने" लायक पैसा जुटाया।
यानि,
जीवन के बेशक़ीमती 30 साल सिर्फ़ 'अपना मकान बनवा लूं' इस फितूर में निकाल दिए।

मेरी, मकान, इंटीरियर , एलिवेशन , लक धक साज-सज्जा जैसी चीज़ों में बिल्कुल भी रूचि नही है ..बल्कि साफ़ कहूं ..तॊ अरुचि ही है।
.वे मित्र , उच्चता के घमंड से विकृत हुए ..एक-एक कमरे , गैलरी, गार्डन , आर्किटेक्ट की बारीकियां , उनके निर्माण में लगी सामग्री , ख़र्च हुआ पैसा ..आदि विवरण दे रहे थे ।
इधर मैं भी सौजन्यतावश "हूं , हां " अच्छा ", वाह , ग़ज़ब " जैसी प्रतिक्रियाएं देकर उनके अभिमान को पुष्ट किए दे रहा था !
जबकि हक़ीक़त यह थी कि मैंने शायद ही किसी चीज़ को गौर से देखा हो !!
बचपन से ही मुझे मकान , गाड़ी , कपड़े जैसी बातों में न्यूनतम रूचि रही है ।
उनकी रनिंग कॉमेंट्री रुकने का नाम नहीं ले रही थी - "ये देखिए , वो देखिए , " गैरिज ऐसा है , गार्डन की लाइटिंग ऐसी है " and so on and on ,and on !!!

जबकि मेरी दृष्टि उनके नवीन लक-धक मकान से अधिक , उनके रूखे और नीरस चेहरे पर थी !
जिस विषय में आपकी रूचि होती है , वैसा ही आपका व्यक्तित्व बन जाता है !
वस्तुओं में अधिक रूचि रखने वाला व्यक्ति भी वस्तु की तरह ही हो जाता है - पार्थिव , चेतना विहीन , निष्प्राण !!

ज़्यादातर वे सभी व्यक्ति जिनके "क़ीमती मकान" होते हैं , कौडियों के आदमी होते हैं !!

उनका पूरा व्यक्तित्व ..लाभ-हानि , गुणा-भाग, जोड़-घटाना जैसे गणित के उबाऊ प्रमेय की तरह हो जाता है ।
पीछे उनकी सजी-धजी पत्नियाँ भी थीं ...
ऐसे बर्तनों की तरह , जिन्हें ऊपर से चमका दिया गया हो लेकिन जिनके भीतर फफूंद लगी है !
जो सिर्फ़ एक ही बात से मदमत्त थीं कि 'मैं इतने क़ीमती घर की स्वामिनी हूं ! '

भारतवर्ष में लोगों को एक ही शौक हैं -'अपने सपनों का मकान बनवाना' या फिर बने हुए मकान को रेनोवेट करवाना !!
वे पूरी ज़िंदगी इसी में खपाए रहते हैं !!

थोड़ा मनोवैज्ञानिक शोध करने पर मैंने पाया कि यह मूलतः उनका शौक़ नहीं है, इसके पीछे गहरे में दिखावे की मनोवृत्ति काम करती हैं !
यह एक ऐसा भाव हैं जो समाज की सामूहिक दिखावा वृति से प्रसारित होता हैं और सभी अहंकारी, प्रतिस्पर्धी रडार इसे कैच करते जाते हैं !!
फिर उसी सिग्नल के अनुरूप उनका जीवन टेलीकास्ट होता हैं !
वह हर वक़्त अपने आस-पास के लोगों से तुलना में व्यस्त रहता हैं !! ््
- "तेरे पास ऐसी कार हैं ..तॊ मेरे पास वैसी कार हैं"
- "तेरे कपड़े इतने महंगे ..तॊ मेरे कपड़े उतने महंगे ! "
- "तेरा फार्म हाऊस ऐसा हैं ..तॊ मेरा फार्म हाऊस वैसा हैं ! "
"तू सिंगापुर गया ..तॊ मैं स्विट्जरलैंड जाऊंगा "
- तेरा मकान ऐसा हैं ..तॊ मेरा मकान वैसा हैं !
ऊपर लिखे "तू" "तेरा" उसके रिलेटिव्ज , पड़ोसी और सर्किल के लोग होते हैंं जिनकी प्रगति और जीवन शैली से प्रतिस्पर्धा में वह पूरा जीवन गुज़ार देता हैं ।

वह सुंदर मकान तॊ बना लेता हैं मगर सुंदर मकान के आस्वाद लायक़ अपनी चेतना नहीं बना पाता !!
वह बाहरी मकान तॊ बना लेता हैं मगर उसकी चेतना का घर खण्डहर ही रहता हैं !
उसकी चेतना के सभी कमरे- शरीर , प्राण, मन, भाव , बुद्धी , परम चैतन्य कभी खड़े ही नहीं हो पाते ।

अगर भोक्ता उपस्थित नहीं हैं , तॊ भोग व्यर्थ हैं !
वर्ना तॊ आपके साथ आपका सूटकेस भी विदेश यात्रा कर आता हैं !
मगर सूटकेस को कोई रस नहीं हैं क्योंकि वह चेतनाशून्य हैं ! .तॊ मेरी तॊ दृष्टि इस बात पर हैं कि चैतन्य की ईमारत कितनी भव्य और विराट हो !
क्योंकि अंततः भोग तॊ चेतना से ही होना हैं !!

ज़्यादातर भव्य घरों में अकेलेपन से जूझते बीमार , तनावग्रस्त प्रौढ़ या बूढ़े ही पाए जाते हैं !
क्योंकि अक्सर ..तॊ सपनों का मकान बनाते-बनाते इतनी उम्र हो ही जाती हैं !!

अगर आपकी संगीत में रूचि नहीं हैं ..तॊ महंगा म्यूज़िक सिस्टम व्यर्थ हैं !
-अगर आपको फूलों में रस नहीं हैं ..तॊ फुलवारी व्यर्थ हैं !
-अगर आप रोमांटिक नही हैं ..तॊ सुंदर शयनकक्ष का क्या मज़ा ?
-अगर आप रोगी हैं ..तॊ लज़ीज़ पकवान किस काम के ??
अगर आपके भीतर ही रस नहीं हैं ..तॊ क्या कीजिएगा इस महंगे दिखावे का ??

अच्छा मकान , अच्छी बात हैं ..मगर चेतना की ईमारत भी बनाइए !!
जीवन बहुत छोटा और अनिश्चित हैं ! इसे महज़ पदार्थो के संग्रहण में ही न गुज़ार दें !
क्योंकि एक दिन तॊ यह देह भी मिट्टी में मिल जाना हैं ..और मकान भी !!
जो अजर अमर हैं , उस पर भी दृष्टि रखें !
चेतना का मकान बनाएं !!
समय उतना ही हैं !
अगर आप यहां लगाएंगे तॊ वहां नहीं लगा पाएंगे !!
महज़ दिखावे के ज़रा से रस के लिए जीवन की पूरी ऊर्जा और समय का निवेश कोई फ़ायदे का सौदा नहीं हैं।
आभार -

08/08/2023

New destination
New Design
Affordable

21/10/2022

सभी देशवासियो को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनयें 🙏🙏🙏 और हम भगवान से कामना करते है की आपकी दिवाली मंगलमय 🙏🙏🙏🙏🙏🙏और आप सभी योंही मुस्कुराते रहे और खिलखिलाते rahe🙏🙏Subh Diwali

13/10/2022

करवा चौथ भारतीय हिन्दू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। यह त्योहार कार्तिक महीने की पुर्णिमा के चार दिन बाद मनाया जाने वाला एक दिन का त्योहार है।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं सूर्य के निकलते ही अपने पति की की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है और चाँद के निकलने पर अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत पूरा करती है। #करवाचौथ में करवा का मतलब #मटका और चौथ का मतलब #चौथा होता है। #रवि_डिफेन्स_अकादमी #एयरफोर्स_भर्ती_रैली

10/10/2022

प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है| भारत में राष्ट्रीय डाक दिवस, विश्व डाक दिवस का एक विस्तारित उत्सव है, जिसे हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाते हैं| भारतीय डाक की स्थापना पहली बार 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी और यह भारत में बेहतर संचार की दिशा में पहले क्रांतिकारी कदमों में से एक था| भारतीय डाक दिवस भारत में डाक सेवा द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में आभार व्यक्त करने और जागरूकता बढ़ाने का दिन है|

06/10/2022

सलेक्शन की तैयारी
रवि डिफेन्स के साथ रखे जारी...🙏🙏🙏
🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳
🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️
"देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" उन युवाओं का सबसे पहला ध्येय है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। अगर आपका भी सपना फाॅर्स की जॉब पाकर देश सेवा करने का सपना है, तो आपके सपने को आयाम तक पहुंचाएगी #रवि_डिफेन्स_अकादमी 🙏🙏🙏
एयरफोर्स, नेवी, आर्मी अन्य व्यवसायों की तुलना में कैरियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है, अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है, तो सपने को हकीकत में बदलने के लिए सर्वाधिक विश्वसनीय #रवि_डिफेन्स_अकादमी है आपके लिए बेहतर विकल्प l #रवि_डिफेन्स_अकादमी के साथ अब दीजिये अपने स्वप्नों को सफलता की उड़ान और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏
🏤हॉस्टल सुविधा
निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏
Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी

छायावाद भाग 2 सुमित्रानंदन पंत, निराला 25/09/2022

https://youtu.be/bfARpeeKYng

छायावाद भाग 2 सुमित्रानंदन पंत, निराला NIHARIKA CLASSES Institute is one of the best e-lerning platform which provides THE BEST QUALITY video Lectures by TOP EDUCATOR'S for # 2nd GRADE **T ...

20/09/2022

Ravi Defence Academy
Published by Ajeet Shekhawat Bharonda ·
rpenodostS
3
1u
5
14
e
m
3
7
e
f

S
t31261
b

m6tul
e
3
1
t

1
5
p
r
630u5
t
1
a
a
8h
:
85
·
सलेक्शन की तैयारी
रवि डिफेन्स के साथ रखे जारी...🙏🙏🙏
🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳
🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️
"देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" उन युवाओं का सबसे पहला ध्येय है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। अगर आपका भी सपना फाॅर्स की जॉब पाकर देश सेवा करने का सपना है, तो आपके सपने को आयाम तक पहुंचाएगी #रवि_डिफेन्स_अकादमी 🙏🙏🙏
एयरफोर्स, नेवी, आर्मी अन्य व्यवसायों की तुलना में कैरियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है, अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है, तो सपने को हकीकत में बदलने के लिए सर्वाधिक विश्वसनीय #रवि_डिफेन्स_अकादमी है आपके लिए बेहतर विकल्प l #रवि_डिफेन्स_अकादमी के साथ अब दीजिये अपने स्वप्नों को सफलता की उड़ान और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏
🏤हॉस्टल सुविधा
निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏
Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉office- hosing board churu road
☎️96103-70070
☎️98297-23595
#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

English introduction class 17/09/2022

https://youtu.be/P6UYzJTwfkk

English introduction class NIHARIKA CLASSES Institute is one of the best e-lerning platform which provides THE BEST QUALITY video Lectures by TOP EDUCATOR'S for **T AR ...

17/09/2022

सलेक्शन की तैयारी
रवि डिफेन्स के साथ रखे जारी...🙏🙏🙏
🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳
🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️
"देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" उन युवाओं का सबसे पहला ध्येय है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। अगर आपका भी सपना फाॅर्स की जॉब पाकर देश सेवा करने का सपना है, तो आपके सपने को आयाम तक पहुंचाएगी #रवि_डिफेन्स_अकादमी 🙏🙏🙏
एयरफोर्स, नेवी, आर्मी अन्य व्यवसायों की तुलना में कैरियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है, अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है, तो सपने को हकीकत में बदलने के लिए सर्वाधिक विश्वसनीय #रवि_डिफेन्स_अकादमी है आपके लिए बेहतर विकल्प l #रवि_डिफेन्स_अकादमी के साथ अब दीजिये अपने स्वप्नों को सफलता की उड़ान और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏
🏤हॉस्टल सुविधा
निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏
Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉office- hosing board churu road
☎️96103-70070
☎️98297-23595
#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

Photos from Ravi Defence Academy's post 15/09/2022

सलेक्शन की तैयारी
रवि डिफेन्स के साथ रखे जारी...🙏🙏🙏
🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳
🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️

"देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" उन युवाओं का सबसे पहला ध्येय है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। अगर आपका भी सपना फाॅर्स की जॉब पाकर देश सेवा करने का सपना है, तो आपके सपने को आयाम तक पहुंचाएगी #रवि_डिफेन्स_अकादमी 🙏🙏🙏
एयरफोर्स, नेवी, आर्मी अन्य व्यवसायों की तुलना में कैरियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है, अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है, तो सपने को हकीकत में बदलने के लिए सर्वाधिक विश्वसनीय #रवि_डिफेन्स_अकादमी है आपके लिए बेहतर विकल्प l #रवि_डिफेन्स_अकादमी के साथ अब दीजिये अपने स्वप्नों को सफलता की उड़ान और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏
🏤हॉस्टल सुविधा
निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏
Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉office- hosing board churu road
☎️96103-70070
☎️98297-23595
#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

Hindi class varn vichar part 1 05/08/2022

https://youtu.be/KhFwqjl5nSg

Hindi class varn vichar part 1 Excellent classes is one of the best E-learning platform which provides THE BEST QUALITY video Lectures by TOP EDUCATORS for **T ...

01/07/2022

सलेक्शन की तैयारी
रवि डिफेन्स के साथ रखे जारी...🙏🙏🙏

🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳

🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉 (Only English Medium)
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️

(25 Seats For NDA)
(30 Seats For NDA)

"देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" उन युवाओं का सबसे पहला ध्येय है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। अगर आपका भी सपना फाॅर्स की जॉब पाकर देश सेवा करने का सपना है, तो आपके सपने को आयाम तक पहुंचाएगी #रवि_डिफेन्स_अकादमी 🙏🙏🙏
एयरफोर्स, नेवी, आर्मी अन्य व्यवसायों की तुलना में कैरियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है, अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है, तो सपने को हकीकत में बदलने के लिए सर्वाधिक विश्वसनीय #रवि_डिफेन्स_अकादमी है आपके लिए बेहतर विकल्प l #रवि_डिफेन्स_अकादमी के साथ अब दीजिये अपने स्वप्नों को सफलता की उड़ान और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏

🏤हॉस्टल सुविधा

निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

01/07/2022

|| सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः||
#राष्ट्रीय_चिकित्सक_दिवस के अवसर पर जनसेवा के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले सभी चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएं!! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

29/06/2022

करें तैयारी सफलता वाली
रवि डिफेन्स के साथ....🤞🤞🤞

🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳

🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉 (Only English Medium)
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️

एक युवा के लिए इससे बड़ी सौभाग्य की बात क्या होगी कि वह डिफेन्स क्षेत्र में जॉब करते हुए देश सेवा करे l डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है, बल्कि इसमें युवाओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मिलते है l
अगर आप भी डिफेन्स में जॉब पाकर देश सेवा करने का सोच रहें है तो आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प "रवि डिफेन्स एकेडमी" होगी, क्योंकि हर एक युवा के लक्ष्य को उसकी सफलता की मंजिल तक ले जाने का कार्य करती है #रवि_डिफेन्स_एकेडमी l
अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है, तो आज ही जॉइन करें सर्वाधिक विश्वसनीय "रवि डिफेन्स एकेडमी" को और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏

निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

26/06/2022

नशा हमारी सेहत ही नहीं हमारे परिवार के लिए भी जहर के समान होता है ! आइए इस #अंतर्राष्ट्रीय_नशा_निरोधक_दिवस पर इस जहर को जड़ से खत्म करने का प्रण लें और नशे को मिटाकर नई पीढ़ी एवं युवाओं के स्वास्थ्य से न्याय करें । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

24/06/2022

करें तैयारी सफलता वाली
रवि डिफेन्स के साथ....🤞🤞🤞

🥳🥳🥳अब तक 356+ #सलेक्शन🥳🥳🥳

🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉 (Only English Medium)
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️

(25 Seats For NDA)
(30 Seats For NDA)

फाॅर्स की नौकरी देश की आकर्षक व अत्यंत प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। अगर आप भी 12वीं के बाद कैरियर बनाने का सोच रहे है तो आपके लिए फाॅर्स की नौकरी चुनना सर्वश्रेष्ठ विकल्प रहेगा l क्योंकि NDA, नेवी और एयरफोर्स अन्य व्यवसायों के मुकाबले कैरियर के बेहतर विकल्प प्रदान करते है l अगर आप भी फाॅर्स जॉइन कर देश सेवा करना और साहसिक जीवन जीना चाहते है तो #रवि_डिफेन्स_एकेडमी के साथ करें एक नयें सफर की शुरुआत और नेवी-एयरफोर्स, NDA में जाने के अपने सपने को पूरा करें l

निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

23/06/2022

जीत की तैयारी
रवि डिफेन्स एकेडमी के साथ....🤞🤞🤞

🛑🛑🛑🛑
👉
👉
👉 (Only English Medium)
नए बैच प्रारम्भ......✍️✍️✍️

(25 Seats For NDA)
(30 Seats For NDA)

एक युवा के लिए इससे बड़ी सौभाग्य की बात क्या होगी कि वह डिफेन्स क्षेत्र में जॉब करते हुए देश सेवा करे l डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है, बल्कि इसमें युवाओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मिलते है l
अगर आप भी डिफेन्स में जॉब पाकर देश सेवा करने का सोच रहें है तो आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प "रवि डिफेन्स एकेडमी" होगी, क्योंकि हर एक युवा के लक्ष्य को उसकी सफलता की मंजिल तक ले जाने का कार्य करती है #रवि_डिफेन्स_एकेडमी l
अगर आप भी डिफेन्स के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है, तो आज ही जॉइन करें सर्वाधिक विश्वसनीय "रवि डिफेन्स एकेडमी" को और डिफेन्स में जाने के अपने स्वप्न को पूरा करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं l 💪🙏

निश्चित सफलता के लिए
आज ही जॉइन करें l 🙏🙏🙏

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

21/06/2022

📌AIR FORCE- RECRUITMENT NOTIFICATION OUT

✅प्रमुख तिथियाँ-
👉ऑनलाइन आवेदन शुरू- 24 जून, 2022
👉आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जुलाई, 2022

🛑परीक्षा तिथि- 24 जुलाई, 2022

🔘Qualification-
👉Science- 10+2 Passed With Maths, Physics and English Subject With Minimum 50% Marks
👉Non Science- 10+2 Passed With Minimum 50% Marks

🔘Age- Candidates Born Between 29 December 1999 And 29 June 2005 (Both Days Inclusive) Are Eligible To Apply.

Regards-:
रवि डिफेन्स अकादमी
📌हैड ऑफिस- बाकरा रोड़, गैस प्लांट के पास, झुंझुनूं (राज.)
👉NDA ऑफिस- जिला स्टेडियम के सामने, अणगासर रोड़, झुंझुनूं (राज.)
☎️96103-70070
☎️98297-23595

#एयरफोर्स #नेवी #आर्मी #आर्मी_भर्ती_रैली #एयरफोर्स_भर्ती_रैली #भारतीय_सेना #रवि_डिफेन्स_एकेडमी

Want your school to be the top-listed School/college in Jhunjhunun?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

RBSE 12वीं कक्षा Science & Commerce का परीक्षा परिणाम घोषित-परीक्षा में उतीर्ण सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हार्दिक ...

Category

Telephone

Address


Wisdom City Samaspur Road Jhunjhunu
Jhunjhunun
333001