Jind ki Baat

आपको मिलेगी जींद से सम्बंधित हर जानकारी जो जरूरी,आपसे जुड़ी है आइए मिलकर जींद की बात
करें

अब मिलेगी हर खबर, एक ही जगह पर,खबर जिसका हो आपसे वास्ता,वो मुद्दे जो डालते है आप पर असर,राजनीति, सेहत, खेल, मनोरंजन समेत हर मामले पर होगी बात,

01/10/2024

उचाना विधानसभा में दुष्यंत चौटाला और ASP नेता चंद्रशेखर आजाद का तूफानी रोड़ शो

उचाना विधानसभा के दर्जनों गांव में किया रोड शो

रोड़ शो के दौरान उचाना की जनता से की वोट की अपील

30 सिंतबर को उचाना विधानसभा के गांव धनखड़ी, कालता, घोघडिया, छातर, थुआ, मांडी कलां, पालवां, डूमरखा कलां, काकड़ोद, उचाना खुर्द, उचाना कलां आदि गांव में किया रोड़ शो।

01/10/2024

गत रात्रि की घटना को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे आज दुष्यंत

सांसद चंद्रशेखर आजाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध है उसके बावजूद पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी मौजूद

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी हमला हुआ था और उस वक्त भी मौजूदा एसपी ही जिले में तैनात थे और मौजूदा एसएचओ उचाना में तैनात थे इसलिए विधानसभा के अनुसार अन्य आईपीएस से निगरानी करवानी चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के तमाम वीडियो फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं।

जजपा नेता दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं से संयम रखने की की अपील।

आज जींद मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी जानकारी।

01/10/2024

Live : नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली, घरौंडा विधानसभा

01/10/2024

LIVE : हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की प्रेसवार्ता, रोहतक

01/10/2024

कविता दलाल को लेकर विनेश फोगाट ने दी सफाई, देखिए वीडियो

01/10/2024

उचाना में प्रचार के दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी पर हमला ।
दुष्यंत ने लगाई SHO में फटकार

30/09/2024

पटियाला चौक से निर्दलीय प्रत्यासी प्रदीप गिल की जनसभा

30/09/2024

सेक्टर 11 में कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर गुप्ता की LIVE

30/09/2024

देखिए झांझ कलां गांव का मिजाज, किस की है हवा और किसकी हवा है टाइट !!!!!

30/09/2024

चरखी दादरी से भाजपा की जन आशीर्वाद रैली

30/09/2024

भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी जी की प्रैस वार्ता LIVE

30/09/2024

चुनाव से ठिक 4 दिन पहले जजपा असपा का उम्मीदवार कांग्रेस मे शामिल, दुष्यंत ने बुलाई प्रेस वार्ता

Photos from Jind ki Baat's post 30/09/2024

*भाजपा के नॉनस्टॉप विकास के आगे पस्त हुई कांग्रेस : नायब सिंह सैनी*

*सरकार बनने के बाद फिर शुरू होगा नौकरी देने का सिलसिला*

*महम 29 सितंबर।* मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि भाजपा सरकार के नॉनस्टॉप विकास के आगे कांग्रेस पार्टी पस्त हो गई है। वह न तो उनके सवालों का जवाब दे पा रही है और न उनके नेता चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री सैनी रविवार को महम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा विगत दस वर्ष के कार्यकाल को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सरकार उनके नेतृत्व में और तेजी से विकास की राह पर थी लेकिन कांग्रेस के लोगों को यह गंवारा नहीं हुआ, 25 हजार युवाओं की भर्ती पर ब्रेक लगवा दिया, लेकिन वे प्रदेश के लोगों को कहना चाहते हैं कि आठ तारीख के बाद प्रदेश में जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी। नौकरियों का सिलसिला तुरंत शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार प्रदेश के दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। इतना ही नहीं पांच लाख युवाओं को रोजगार के लिए वजीफा भी देगी। एससी बीसी समाज के छात्र-छात्राओं को, जो राज्य से बाहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढऩा चाहते हैं उनकी फीस राज्य सरकार की ओर से वहन की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आयुष्मान एवं चिरायु योजना के तहत अब पांच लाख रुपये की बजाय दस लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार मिलेगा। इतना नहीं सभी वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए दस लाख रुपये तक का इलाज कराया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा फ्री में रहेगी ताकि किसी को पैसे के अभाव में परेशानी न हो। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा इकलौता प्रदेश है जहां किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी का भाव दिया जा रहा है। इसके अलावा अनेक योजनाओं के तहत किसानों को सीधे फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ अक्तूबर के बाद जैसे ही भाजपा सरकार बनेगी महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए दिये जाएंगे तथा गरीब परिवारों के लिए पांच लाख मकान बनाए जाएंगे।
इनके अलावा गरीब परिवारों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से सोलर लाइट मुहैया कराई जाएगी। जिन परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाटों का कब्जा नहीं मिला है, चुनाव के तुरंत बाद उनका रजिस्ट्रेशन भी होगा और कब्जा भी दिलाया जाएगा।

*कांग्रेस के पास नहीं हैं उनके सवालों के जवाब*
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चार माह पहले दस सवाल पूछे थे उनका आज तक जवाब नहीं सूझा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कई बार कहा गया है कि वे सवालों का ही जवाब दे दें, मगर उनको मानो सांप सूंघ गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी को दो बार घोषणा पत्र जारी करना पड़ा हो। कांग्रेस के नेता ऊपर से लेकर नीचे तक झूठ का पुलिंदा लिये घूमते हैं। जहां मौका मिलता है, बोल देते हैं। कहते हैं उनकी सरकार बनने पर दो लाख नौकरियां अपने-अपने हिसाब से बांटी जाएंगी। यह तो वही बात हो गई। सूत ना पूणी, लठम-लठा। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि महम हलके की सरदारी जैसे ही उनके उम्मीदवार दीपक हुड्डा को जिताकर चंडीगढ़ भेजेगी, उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शमशेर सिंह खरकड़ा व उनकी पत्नी को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। इसलिए महम के मतदाता दिल खोलकर दीपक के लिए वोट दें। हलके का भरपूर विकास होगा, यह उनकी गारंटी है।
रैली में उनके साथ बाबा मस्तनाथ संस्थान के महंत एवं विधायक बाबा बालकनाथ जी, सांसद रामचंद्र जांगड़ा, स्वीटी बूरा, महंत सतीश दास, संदीप नैन, अनिल, अजीत, राजेश आर्य, सत्यप्रकाश, नरेंद्र खट्टर, सुनीता दांगी, डा.रोहिला, मुकेश वशिष्ठ, विकास श्योराण व अन्य उपस्थित थे।
----------

30/09/2024

जींद में कांग्रेस नेता और बीजेपी नेता में जबरदस्त बहस, देखिए खबरें अभी तक की जबरदस्त डिबेट

29/09/2024

महम से सीएम नायब सैनी Live

29/09/2024

सत्ता का महासंग्राम, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे

टाउन हाल जींद

29/09/2024

जलालपुर कलां से निर्दलीय प्रत्यासी प्रदीप गिल भव्य स्वागत

Photos from Jind ki Baat's post 29/09/2024

*मोदी-शाह की नॉन स्टॉप रैलियों ने पलटा चुनावी गणित*

*2014 जैसी मोदी लहर का असर दिखाई देने लगा*

*दोनों स्टार प्रचारकों ने कांग्रेस को झूठी गारंटियों के मुद्दे पर बेनकाब किया*

*बैकफुट पर आई कांग्रेस को दोबारा जारी करना पड़ा विस्तृत घोषणा पत्र*

*रोहतक 28 सितंबर।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नॉन स्टॉप रैलियों ने 5 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के समीकरणों को बदलकर रख दिया है। जीटी रोड बेल्ट,अहीरवाल बेल्ट, जाट लैंड और अब "बांगड़ लैंड" में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री की सफल रैलियों के कारण भाजपा के प्रत्याशी मजबूत नजर आ रहे हैं। कांग्रेस जिन विधानसभाओं को अपना परंपरागत गढ़ मानकर चल रही थी, उन सीटों पर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सेंध लगाने का प्रयास किया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन रैलियों से हरियाणा में एक बार फिर 2014 की तरह मोदी लहर दिखाई दे रही है। मोदी की लहर चलने से कांग्रेस चुनाव की तारीख आने से पहले ही बैकफुट पर जाती नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव की 5 सीटें जीतने के बाद जो कांग्रेस आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही थी वह चिंतित नजर आ रही है।

*हरियाणा के लोगों का भरोसा जीता मोदी-शाह ने*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस की झूठी गारंटियों का पर्दाफाश करने में कामयाब रहे। भाजपा के इन दोनों स्टार प्रचारकों ने एमएसपी, मुफ्त बिजली, किसानों को लूटने, कांग्रेस द्वारा नौकरी बेचने और दलित अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया, जिसका जवाब राहुल गांधी सहित कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं दे पाया। हरियाणा कांग्रेस को उम्मीद थी कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की रैली कांग्रेस में जोश भरने का काम करेगी लेकिन राहुल गांधी हरियाणा के लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। राहुल गांधी भी यह बताने में चूक गए कि कांग्रेस जिन गारंटियों की बात हरियाणा में कर रही है वे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में लागू क्यों नहीं हुईं।

*कांग्रेस को दोबारा जारी करना पड़ा विस्तृत घोषणा पत्र*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैलियों में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जो सवालिया निशान लगाए उससे कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और पार्टी को चंडीगढ़ में अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी करने को मजबूर होना पड़ा। एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र को रिपीट करना हरियाणा की जनता में यह संदेश दे गया कि कांग्रेस नेतृत्व अभी तक अपने घोषणा पत्र को लेकर क्लियर नहीं है और ना ही अपने वायदों को लेकर जनता को विश्वास में ले पाया है।

*रैलियों से फिर दिखी 2014 जैसी मोदी लहर*
लोकसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद कांग्रेस ने नरेटिव बनाने की कोशिश की थी कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है, लेकिन प्रधानमंत्री और अमित शाह की रैलियों ने कांग्रेस के नरेटिव को झूठा साबित कर दिया है। अब भूपेंद्र हुड्डा भी कहने लगे हैं कि उनका कड़ा मुकाबला भाजपा से है,जबकि पहले वे कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा कर रहे थे। प्रधानमंत्री की रैलियों ने जहां कांग्रेस की हवा टाइट कर रखी है वहीं दूसरी और प्रदेश भाजपा को जीत की संजीवनी दे दी है। मीडिया के एक्सपर्ट भाजपा के दोनों दिग्गज स्टार प्रचारकों की रैलियों को एक बार फिर मोदी लहर के रूप में देख रहे हैं।

*भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, दलाली और दामाद कल्चर पर घिरी कांग्रेस*
चुनावी पिच पर भाजपा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, दलाली और दामाद कल्चर के चेहरे को बेनकाब करने में कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रैलियों में इन मुद्दों के साथ कांग्रेस की पोल खोलने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी शमशेर गोगी, नीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा और वीरेंद्र राठौर के आपत्तिजनक बयान आग में घी का काम कर रहे हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हरियाणवियों को यह समझाने में कामयाब रहा है कि कांग्रेस के नेता सरकारी नौकरियों का खुलेआम सौदा कर युवाओं के सुनहरे भविष्य पर ताला लगाने का काम कर रहे हैं और हुड्डा एंड पार्टी ने नौकरियों के दलालों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।

*नमो ने तीन रैलियों से बदले समीकरण*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियों ने प्रदेश की राजनीति के समीकरण बदल दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में पहली जन आशीर्वाद रैली करके पहले से ही जीटी रोड बेल्ट पर मजबूत भाजपा को बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ाया है। वहीं सोनीपत के गोहाना में दूसरी जन आशीर्वाद रैली कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने हिसार में रैली कर बागड़ भूमि के सियासी समीकरणों को भी भाजपा के पक्ष में कर दिया।

*कांग्रेस की फूट उजागार*
चुनावी मैदान में जहां सारे भाजपा नेता विजय श्री के लिए एकजुट हैं, वहीं कांग्रेस नेता आपस में ही लड़ने में मशगूल है। हुड्डा गुट और सैलजा के बीच खाई पहले से ज्यादा बढ़ गई है। राहुल गांधी ने हुड्डा व सैलजा गुट को एक मंच पर लाने के प्रयास असफल हो गए हैं। सैलजा ने शनिवार को पार्टी के घोषणापत्र की लॉन्चिंग से किनारा करना साफ संकेत दे रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है।

29/09/2024

लयों जी मान गए रेढू शाहब

28/09/2024

निर्दलीय प्रत्यारी प्रदीप गिल का झांझ कलां भव्य स्वागत एवं जनसभा

28/09/2024

निर्दलीय प्रत्यारी प्रदीप गिल का झांझ कलां भव्य स्वागत एवं जनसभा

28/09/2024

ये है जींद के नेशनल हाईवो की सच्चाई, सड़कों पर पेंचर वर्क शुरू

28/09/2024

विनेश फोगट ने सड़क हादसे में घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।

विनेश फोगाट ने खुद गाड़ी से उतर घायलों का जाना हाल

सूचना के मुताबिक जुलाना के मालवी रोड पर हुआ हादसा

नील गाय की टक्कर लगने से बाइक सवार 3 लोग हुए है घायल जिनमे एक महिला भी बताई जा रही है

सभी मालवी गांव के बताए जा रहे है

28/09/2024

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला, ट्वीट कर कांग्रेस के CLU गैंग को दिखाया आईना*

* CLU गैंग ने 10 सालों तक (2005-2014) किसानों की ज़मीन को सेक्शन का डर दिखाकर लूटा है और *अपने चहेते बिल्डरों और दलालों के हाथों लुटवाया है।*

* दक्षिण हरियाणा और विशेषकर *गुरुग्राम को इस गैंग ने उपनिवेश की तरह लूटा है।* कमर्शियल लैंड यूज (CLU) का गुरुग्राम में सबसे बड़ा खेल हुआ है।

* पहले हुड्डा किसानों को सेक्शन 4 या 6 का नोटिस भिजवाता,फिर *रियल एस्टेट एजेंट किसानों की लाखों रुपये की जमीन खरीद लेते हैं और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से उसका CLU करके करोड़ों में बेच देते हैं।*

* बिल्डर्स और बड़े अफसरों द्वारा *नेताओं एवं मंत्रियों के साथ मिलकर कुछ खास लोगों* को अवैध फायदा पहुंचाया जाता रहा।

* CLU गैंग ने दलालों के माध्यम से पैसे बनाए और दामाद जी के माध्यम से सत्ता बचाई। *हर CLU की फाइल पर अंतिम मुहर गैंग के सरगना यानी मुख्यमंत्री हुड्डा की होती थी* वहीं पर असली सौदा तय होता था और वसूली की रकम भी।

* CLU गैंग ने अकूत काली कमाई से इतनी रकम इकट्ठी कर ली है कि वे अगले *कई दशकों तक रैलियों और पॉलिटिकल फंडिंग करके अपनी राजनीति कर सकते हैं।*

* *CLU गैंग के साझेदार आपस में बिजनेस पार्टनर भी हैं और हुड्डा ने कइयों की तो आपस में रिश्तेदारी भी कर दी है ताकि गैंग इकट्ठा रहे।*

* CLU गैंग ने अपने हिसाब से मास्टर प्लान बनाकर जहां मन हुआ वहां R जोन बना दिया, जहां फायदा था वहां कमर्शियल जोन बना दिया।

* भाजपा ने CLU की फाइलों को ऑनलाइन कर गैंग की वसूली से इसे मुक्त किया है। *भाजपा ने पूरे 10 साल में किसी भी किसान की कोई भी जमीन एक्वायर नहीं की है।*

*पारदर्शिता के साथ समग्र विकास पर जोर दिया है।CLU गैंग के प्रकोप से प्रदेश को बचाने के लिए हमें एकजुट होकर 5 अक्टूबर को कांग्रेस को हारने के लिए वोट करना होगा: नायब सिंह सैनी*

28/09/2024

कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता को मोहल्ला तोप खाना मार्केट से मिला भारी समर्थन

Want your business to be the top-listed Advertising & Marketing Company in Jind?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

सफीदो में एक चुनावी सभा का वायरल वीडियो
उचाना विधानसभा में दुष्यंत चौटाला और ASP नेता चंद्रशेखर आजाद का तूफानी रोड़ शो
भाजपा के वरिष्ठ नेता संत लाल चुघ ने खुल कर किया कांग्रेस पार्टी व जींद से प्रत्याशी महावीर गुप्ता का विरोध कहा मैं सनातन...
गत रात्रि की घटना को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे आज दुष्यंत
Live : नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली, घरौंडा विधानसभा
LIVE : हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की प्रेसवार्ता, रोहतक
कविता दलाल को लेकर विनेश फोगाट ने दी सफाई, देखिए वीडियो
उचाना में देर रात आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर आजाद की गाड़ी पर हमला ।
पटियाला चौक से निर्दलीय प्रत्यासी प्रदीप गिल की जनसभा
सेक्टर 11 में कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर गुप्ता की जनसभा LIVE
चरखी दादरी से भाजपा की जन आशीर्वाद raili
देखिए झांझ कलां गांव का मिजाज, किस की है हवा और किसकी हवा है टाइट !!!!!@followers

Telephone

Website

Address


56/253 VPO GOBINDPURA
Jind
126102

Other Jind advertising & marketing companies (show all)
only Ajit only Ajit
Jind

Reels, image

Logo Studio Logo Studio
Jind, 126115

Digital Marketing Scrives

Adage Adage
Jind, 226

All the products of Advertising & Interiors are available here. Contact us : 7860522024

Money Hustle 2023 Money Hustle 2023
Jind
Jind, 126102

🔐| Set up your online business in just 15 days 🔗 | https://bio.link/andrewta

Creative Printing Press & Social Media Advertizer Creative Printing Press & Social Media Advertizer
Jind, 126102

We are best known for our Printing & Graphic Designing Services.

DKD Advertisement DKD Advertisement
TEHSIL Road P***U KHERA MANDI
Jind, 126113

Best Quality HD Printing

PLUS RVS PLUS RVS
Ramcolony Jind
Jind, 126102

Hi Friends how are you! My channel name =(Respectvideostation) place give your love on my Page �

Bharat Flex Jind Bharat Flex Jind
Jind, 126102

Ankit Goyat Ankit Goyat
Jind, 126102

*DIGITAL ENTREPRENEUR *WORKING WITH USA BASED MNC *MOST IMPORTANT Love this platform as it blessed me with skills which is enough to help people leave their 9 to 5 (job)

Money Tips 2023 Money Tips 2023
Jind
Jind, 126102

We share best money making tips with you.

Harsh Harsh
Julana
Jind, 126101

jaat