Holistic Homoeopathic Care

होम्योपैथी अपनाइये। स्वस्थ जीवन पाइए

13/02/2024

12 mm की गुर्दे की पथरी होम्योपैथिक इलाज से हफ्ते भर में बाहर निकल गई

गुर्दे, मुत्र नली, मुत्राशय की पथरी में होम्योपैथी बहुत ही कारगर इलाज है

डा सुनील सांगवा
होलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
B 26 मैन रोड, रामेश्वर नगर
बासनी प्रथम
जोधपुर
9461022756

Photos from Holistic Homoeopathic Care's post 07/02/2024

अगर आप सियाटिका, सर्वाईकल, स्लिप डिस्क से परेशान है तो होम्योपैथी का इलाज लेकर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं

डॉ सुनील सांगवा
होलिस्टिक होमियोपैथिक केयर
B 26 मेन रोड़
रामेश्वर नगर
बासनी I
जोधपुर
9461022756

04/02/2024

Cervical cancer गर्भाशय के मुँह में होने वाला कैंसर है।

ये विश्व भर में महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे बड़ा कैंसर है और भारत में हर साल क़रीब 1,20,000 महिलाएँ इससे ग्रसित होती हैं।

सामान्यतः ये एक वायरस जिसे HPV (Human papilloma virus)कहते हैं उसके कारण होता है।
HPV एक काफ़ी सामान्य वायरस है और ज़्यादातर महिलाओं को कभी ना कभी इस वायरस से इन्फेक्शन होता है।

इसीलिए HPV वायरस से इन्फेक्शन होने का मतलब cervical कैंसर हो जाना नहीं है।
लेकिन जिन महिलाओं के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनमें ये वायरस का इन्फेक्शन कैंसर का रूप ले सकता है।

ये कैंसर उनको भी हो सकता है जिनके सिर्फ़ एक sexual partner हो ।
लेकिन अगर multiple sexual partner हो या किसी ऐसे पुरुष के साथ sexual relation है जिसके मल्टीपल sexual पार्टनर हैं तो cervical कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

लक्षण:
पीरियड्स के बीच में या menopause के बाद भी अगर काफ़ी ब्लीडिंग हो।
अगर vaginal discharge बढ़ गया हो या उससे दुर्गंध आये।
पेशाब करने के दर्द हो या कभी कभी उसमें खून आये।

ऐसे लक्षण अगर हों तो अपने gynaecologist से ज़रूर मिलें।

चूँकि HPV की वैक्सीन उपलब्ध है इसलिये 9-14 उम्र में इसकी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये।

30 वर्ष उम्र के बाद कम से कम हर 5 साल में इसकी जाँच करानी चाहिये।

शुरुआती स्तर में अगर पता चल जाये तो ये पूरी तरीक़े से ठीक हो सकता है।

भारत में क़रीब हर साल 65000 मृत्यु cervical कैंसर की वजह से होती है।

जागरूकता फैलाने के कई तरीक़े हैं।
इनमें सबसे निम्नतम तरीक़ा है पब्लिसिटी के लिये अपने मृत्यु का ढोंग करना क्योंकि ऐसा करना उन तमाम महिलाओं का उपहास करना है जो उस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं

Photos from Holistic Homoeopathic Care's post 11/04/2021

लगभग 9 मिलिमिटर की गुर्दे की पथरी केवल दस दिनो में होम्योपैथिक दवाईयों से बाहर निकल गई

एक मरीज ने यह फोटो भेजी है अभी

Near about 9 mm Renal stone just roved in 10 days

Dr Sunil Sangwa
Holistic Homoeopathic Care
Basni
Jodhpur

14/03/2021

Homeopathy in thyroid problems (थायरॉयड की समस्याओं में होम्योपैथी का योगदान)

थायरॉयड प्रॉब्लम्स दो प्रकार की होती है
एक थायरॉयड हार्मोन्स का शरीर में ज्यादा होना- Hyperthyroidism- इसके मुख्य लक्षण होते हैं वजन घटना, बालो का झड़ना, गर्मी ज्यादा लगना, महावारी की अनियमितता, चिड़चिड़ापन, हाथों में कंपन

एवम्

दूसरी, थायरॉयड हार्मोन्स का शरीर में कम होना- Hypothyroidism इसके मुख्य लक्षण होते हैं वजन बढना, बालो का झड़ना, सर्दी ज्यादा लगना, महावारी की अनियमितता, सुस्ती, कब्ज रहना, गर्भवती होने में समस्या आना

थाइराइड की बिमारियां मुख्यतया पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होती है

बिमारी के होने का कारण- आजकल की जीवन शैली, खाने में आयोडीन की कमी मुख्य कारण होते हैं

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का थायरॉयड की बिमारियों में मैंने अच्छा परिणाम पाया है
जहां दूसरी पद्धतियों में थायरॉयड प्रॉब्लम्स होने का मतलब जिंदगी भर दवाई खाना है,वहीं मैंने काफी मरीजों को कुछ महीनों में पूरी तरह ठीक किया है, एवम् दवाइयां बंद होने के बाद भी वो नॉर्मल महसूस करते हैं,एवम् टेस्ट में भी रिपोर्ट नॉर्मल आती रहती है।

इसलिए जिसको भी थाइराइड की बिमारी हो उन्हें अचछे होम्योपैथिक चिकित्सक से इलाज करवाना चाहिए ताकि बिमारी जड़ से ठीक हो जाऐ

डा सुनील सांगवा
होलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
B 26 मैन रोड रामेश्वर नगर
बासनी प्रथम चरण
जोधपुर

27/07/2020

होम्योपैथी से असाध्य बिमारियों में भी कितने अच्छे परिणाम मिलते हैं इसका एक उदाहरण दे रहा हूं

ITP
(Idiopathic Thrombocytopenia)
इस बिमारी में खून में प्लेटलेट्स की संख्या बिना ज्ञात कारण के कम होने लग जाती है। अगर प्लेटलेट्स की संख्या अपनी सामान्य संख्या से कुछ ही कम हुई हो तो कोई खास परेशानी नहीं होती है

लेकिन अगर प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो जाऐ तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं
जैसे- आतंरिक रक्तस्राव। ऐसी परिस्थिति में मृत्यु भी हो सकती है

श्री मति इंदिरा जी मेरे पास 13/7/2017 को इसी समस्या को लेकर आई। तब उनके हर दस से पन्द्रह दिन में प्लेटलेटस चढानी पड़ती थी और एक बार प्लेटलेट्स चढ़ाने का खर्च लगभग 15 से 20 हजार रुपए आता था

और उस समय उनको लगभग दो वर्ष हो गऐ थे इलाज करवाते हुऐ

एक किसान परिवार के लिऐ इतना खर्च वहन करना बहुत बहुत मुश्किल होता है

मेरे पास आने के बाद उनको एक बार भी प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरुरत नहीं पडी
डेढ वर्ष चले होम्योपैथिक इलाज के बाद वो बिल्कुल ठीक हो चुकी है और फरवरी 2019 के बाद उनका इलाज बंद है
मेरे इलाज का पूरा खर्च ही उनके एक या दो बार प्लेटलेट्स चढ़ाने जितना होगा

डा सुनील सांगवा
होलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
B 26 रामेश्वर नगर
बासनी प्रथम चरण
जोधपुर
9461022756

Holistic Homoeopathic Care होम्योपैथी अपनाइये। स्वस्थ जीवन पाइए

Photos from Holistic Homoeopathic Care's post 26/07/2020

गुर्दे, मुत्रनली व मुत्राशय में अगर पथरी हो तो

होम्योपैथिक इलाज ही लेना चाहिए

होम्योपैथी आपको निश्चित रुप से शल्यक्रिया ( आपरेशन) से बचा लेगी

पथरी के साथ साथ होम्योपैथी किडनी फेलियर, प्रोस्टेट का बढना, नेफ्रोटिक सिंड्रोम व नेफ्राइटिस में भी बहुत अच्छे परिणाम देती है

आज ही निकली पथरी का एक मरीज ने यह फोटो भेजा है

10/04/2020

घर पर रहें, सुरक्षित रहें

आज "विश्व होम्योपैथी दिवस" है
आज ही के दिन महान चिकित्सक जिन्होने जन जन की पीडा को दुख को समझा, कि आखिर ऐलोपैथी पद्धति से ठीक होने के बावजूद वही बिमारी वापस क्यो जाती है
और उनकी इसी पीडा ने जन्म दिया एक आधुनिक चिकित्सा पद्धति को जिसमे रोग के कारण को ढूंढकर, रोगी की रोग से लडने की क्षमता को इस स्तर तक बढा देना कि, रोगी का शरीर ही अपने आप मे से उस रोग को बाहर निकाल फेंके और शरीर को पूर्णत: स्वस्थ कर दे
ऐसे महान चिकित्सक का जन्म आज ही के दिन हुआ था और उनकी नाम है
डॉ सैम्युअल हैनिमैन

आज हौम्योपैथी से करोडो करोड लोग लाभांवित हो रहे

आज होम्योपैथी द्वारा जटिल से जटिल रोगो का (बिना चिर फाड के) इलाज संभव है जहॉ कि अंग्रेजी पद्धति मे सिर्फ ऑपरेशन ही एक मात्र इलाज है
जैसे- गुर्दे की पथरी, सायटिका, प्रोस्टेट का बढना, बच्चेदानी की गॉठ, पुराना साईनस, PCOD (अण्डाशय की गॉठे), जरायु का बाहर आ जाना, पाईल्स, फिशर, फिस्टूला,शरीर मे कही भी गॉठ हो
आदि आदि

इनके अलावा सैंकडो ऐसे असाध्य रोगो का इलाज भी होम्योपैथी द्वारा होता है जिन रोगो का कही और इलाज है ही नही
जैसे सेरायसिस, अस्थमा, माईग्रेन, पुरूषत्व की कमजोरी, अनेक प्रकार के चर्म रोग, कई प्रकार की ऐलर्जी

अत: सारॉश रूप ये है कि होम्योपैथी पद्धती बिना साइड इफेक्ट किऐ अत्यत लाभकारी पद्धती है और इसे अपनाकर आप अंग्रेजी दवाइयो से होने वालो दुष्परिणामो से अपने आप को व अपने हितेशियो के जीवन और धन को बचा सकते है

डॉ सुनील सॉगवा
हॉलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
रामेश्वर नगर बासनी
जोधपुर
9461022756

Photos from Holistic Homoeopathic Care's post 28/01/2019

शुक्राणुऔ की संख्या, गुणवत्ता और गतिशीलता बढाने मे होम्योपैथी कितनी असरदार है यह आप स्वयं देख सकते है
मात्र ढाई महिने के इलाज से कितना सुधार हुआ है
How Homoeopathy works to Increase Number of Sperms, their Quality and their Motility in just 2.5 month treatment.

Anyone who have Infertility, Sexual Weakness and Sperms related problems Must use Homoeopathy.
Dr Sunil Sangwa
Holistic Homoeopathic Care
Jodhpur
9461022756

14/10/2018

इस समय चारो तरफ डेंगू का प्रकोप चल रहा है जिसमे तेज बुखार, बदनदर्द के साथ प्लेटलेट्स कम हो जाती है

होम्योपैथी मे डेंगू का बहुत अच्छा इलाज उपलब्ध है जो बुखार बदनदर्द ठीक करने के साथ साथ प्लेटलेट्स को भी तेजी से बढा देती है

इसलिऐ जिस किसी को भी डेंगू हो उन्हे अपने नजदीकि होम्योपैथिक डॉक्टर से जरूर इलाज लेना चाहिऐ

जन हित मे

डॉ सुनील सॉगवा

08/03/2018

Happy Women’s Day

बैटी बचाऔ, बैटी पढाऔ

26/01/2018

Holistic Homoeopathic Care Wishes Happy Republic Day To All Of You

04/09/2017

इन दिनो चारो तरफ मौसमी बिमारियो का प्रकोप चल रहा है
जैसे डेंगू,मलेरिया, स्वाइन फ्लू

होम्योपैथी मे इन सब रोगो के बचाव की क्षमता है

पहले से ही होम्योपैथी की दवाईयॉ लेने पर इन रोगो के होने की संभावना नही के बराबर हो जाती है

और अगर किसी को यह बिमारी हो गई हो तो भी होम्योपैथी उसके जल्द से जल्द ठीक होने मे बहुत मददगार होती है

जैसे अगर डेंगू मे किसी की प्लेटलेट (platelet) बहुत कम हो गई हो तो होम्योपैथी दो से तीन दिन मे सामान्य स्तर पर ले आती है और होम्योपैथी शुरू करने के बाद से ही प्लेटलेट चढाने की कोई आवश्यकता ही नही पडती

सारांश यह है कि इन बिमारियो के बचाव मे भी होम्योपैथी बेहद कारगर है और रोग होन के बाद जल्दी से जल्दी रोग मुक्त करने मे भी उतनी ही कारगर है

और होम्योपैथी का इलाज अंग्रेजी की तुलना मे बहुत सस्ता भी होता है

आप आपके जानकार लोगो को यह जानकारी देकर जरूरतमंद लोगो की बहुत मदद कर सकते है

इस जानकारी को फेसबुक पर भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करके भी लोगो को जागरूक कर सकते है

होम्योपैथी अपनाऐ
स्वस्थ जीवन पाऐ

डॉ सुनील सॉगवा
हॉलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
रामेश्वर नगर
बासनी
जोधपुर
9461022756

Want your practice to be the top-listed Clinic in Jodhpur City?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


B-26 Main Road, Rameshwar Nagar, Basni Ist
Jodhpur City
342005

Opening Hours

Monday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Tuesday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Wednesday 10am - 1:30pm
5pm - 5pm
Thursday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Friday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Saturday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Sunday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm

Other Hospitals in Jodhpur City (show all)
Rathi Hospital Jodhpur Rathi Hospital Jodhpur
E-109, Shastri Nagar
Jodhpur City, 342003

Jodhpur Dental Care Jodhpur Dental Care
3 Mohan Pura Pulia, Opp. New Govt. School, Sojati Gate
Jodhpur City, 342001

Jodhpur dental care is a multispeciality dental clinic with super speciality services. It is situate

Benda Acupuncture Benda Acupuncture
Jodhpur City

benda acupuncture, acupuncture in rajasthan, acupuncture treatment in india Hyperbaric oxygen therapy

Dr.S R Dental Clinic Laser $ Implant  center Dr.S R Dental Clinic Laser $ Implant center
C/16 A SHASTRI NAGAR
Jodhpur City

FULLY AIRCONDITIONED WELL EQUIPPED DENTAL CLINIC WITH LATEST TECHNOLOGY INCLUDING DENTAL LASER AND IMPLANT DENTISTRY.......15th year of dedicated service !

Kings hospital Kings hospital
27 B Bank Colony Raika Bag Jodhpur
Jodhpur City, 342001

Kings hospital is family hospital serving u from birth to old age with state of art care with humani

JIET Medical College & Hospital JIET Medical College & Hospital
JIET Universe, NH-62, Mogra
Jodhpur City, 342802

Leading Cancer Institute in Western Raj. We offer Medical, Surgical Oncology & Radiotherapy options.

Sandhyashi Neuro Hospital -Hiims Sandhyashi Neuro Hospital -Hiims
Sandhyanshi Neuro Hospital Main Road Mata Ka Than Mangra Punjala Jodhpur Pic()
Jodhpur City, 342304

SAGAR Hospital,Banar road,Jodhpur SAGAR Hospital,Banar road,Jodhpur
Ramjan Ji Ka Hattha, Nandri, Banar Road
Jodhpur City, 342027

Kailash Hospital trauma and research center jodhpur Kailash Hospital trauma and research center jodhpur
418-19 Mohan Nagar Street No. 12 B J S Colony
Jodhpur City, 342006

World class healthcare within the reach of common people

Vasundhara Heart Care Vasundhara Heart Care
Sector-11, Nandanwan, Chopasni Housing Board
Jodhpur City, 342008

Vasundhara Heart Care Centre, an extension of Vasundhara Hospital Ltd, is a Super Specialty Cardiac

Sandhyanshi Neuro Hospital -Hiims Sandhyanshi Neuro Hospital -Hiims
Sandhyanshi Neuro Hospital Main Road Mata Ka Than Mangra Punjala Jodhpur Pic()
Jodhpur City, 342304

Pain-Off Dental Care Pain-Off Dental Care
Shop No. 15, Shivalik Complex, Gole Building, Sardarpura
Jodhpur City, 342001

A state of the art, professionally managed pain off Dental Care , located in the prime areas of jodhpur, were established with the sole intent of providing ideal and comfortable de...