Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples

Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples

You may also like

Prime Victory Close By
Prime Victory Close By

Sadgurudev Siyag Siddha Yoga is an easy to do Mantra Chanting & Meditation based Automatic Yoga

14/04/2024

RELIEVED FROM BACK PAIN
(कमर दर्द ठीक हुआ)
First of all My Humble Salutations to Pious Sadgurudev. I Sahab Singh is working in Indian Army posted in Mumbai.

I was suffering from back pain. On diagnosis I was detected with PIVD (Prolapse Intervertebral Disk)L4-L5. With the passage of time my problem had increased considerably and Finally I was admitted to . Condition had had worsened to such an extent that I couldn't sit constantly for more than 2 minutes at a place. One leg used to become heavy and other used to become cumbersome where other use to become still. There was sense of Laziness everything and I had lost my capacity to do any work. There was bend at the back and there was problem in leaning. Doctors said Intervertebral disc has been worn out and L4-L5 are coming closer. Doctors advised for operation which was very risky.

In the due course of time I met Omveer Ji who informed about Pious Sadgurudev Siyag and made me to sit for meditation. On the very first day I experienced Meditation and sat for half an hourin one position. There was no pain. This increased immense faith towards Gurudev. Now I started regular meditation which resulted in automatic bending of body backwards, discharge of water from eyes, there was noise of hammering at the spine as if someone was repairing and I slept during Meditation. Within 5-7 I got considerable relief and within 15 days I was completly cured.

Doctors discharged me with certain instructions. Today I run daily for 5kms with my daily routine physical exercises/work of Army. My mother has also started meditating. Today I completely vegetarian and left Non-Veg. I desire to that every person of this world to be benefitted by this Yoga. My Infinite Humble Salutations in Lotus Feet of Pious Sadgurudev.
Sahab Singh
Jhajjar
Haryana

Courtesy Spiritual Science Magazine December18

सर्वप्रथम पूज्य सद्गुरुदेव को प्रणाम, नमन व वंदन | मैं साहब सिंह भारतीय थल सेना मुम्बई में कार्यरत हूँ। मैं कमर दर्द की तकलीफ से परेशान था। जब जाँच करवाई तो MRI में PIVD (Prolapse Intervertebral Disk)

L4-L5 निकला व मुम्बई नवल हॉस्पिटल INHS अश्विनी में भर्ती होना पड़ा। उस समय तक परेशानी भी बढ़ गयी थी। एक ही जगह पर दो मिनट से ज्यादा नही बैठ सकता था। एक पैर भारी हो जाता था व पैर में सूनापन आ जाता था। कोई भी काम करने की हिम्मत नहीं होती थी व आलसपन रहता था। झुकने में तकलीफ होती थी व कमर में टेढ़ापन आ गया था। टेढ़ा होकर चलता था। डॉक्टर ने बताया कि आपके रीढ़ की हड्डी में 14, 15, के बीच में जो Intervertebral Disk होती है व घिस गयी हैं व L4-L5 दोनों
आपस में मिल रही है जो कभी पाँव में जाती है व उनके बीच compress Nevrosungrein # Operation की सलाह दी व बताया कि Operation काफी Risky है । उसी दौरान ओमवीर जी ने मुझे गुरुदेव के बारे में बताया व ध्यान करवाया तो पहले ही दिन मेरा ध्यान लग गया और मैं एक ही स्थिति (Position) में आधा घण्टा बैठा रहा व मुझे कोई दर्द नहीं हुआ जबकि पहले दो मिनट से ज्यादा एक स्थिति में नहीं बैठ सकता था तो उसी दिन से मेरा गुरुदेव के प्रति समर्पण हो गया। फिर अच्छा ध्यान लगने लगा। ध्यान के दौरान शरीर पीछे जाने लग जाता था व आँखों में पानी गिरने लगता था व रीढ़ की हड्डी में टक-टक की आवाज आने लगती थी जैसे कोई हथौड़ी से मरम्मत कर रहा है व ध्यान के दौरान नींद जैसे लगने लग जाता था। मैने 11 मई 2009 से ध्यान करना शुरू किया। पाँच-सात दिन में बहुत आराम मिल गया। पन्द्रह दिन में मैं बिल्कुल ठीक हो गया। डॉक्टर ने
अस्पताल से छुट्टी दे दी व डॉक्टर ने मुझे वजन उठाना, दौडने, जम्प करने P-T परेड करने व गेम खेलने से मना किया व साधारण जीवन जीने की 1 सलाह दी। अब मैं नियमित नाम जप व ध्यान कर रहा हूँ व सितम्बर 2009 । मैं गुरुदेव से दीक्षा ली। अब मैं पूर्ण रूप - से स्वस्थ हूँ व कोई दवाई नहीं खाता हूँ व सेना की सारी ड्यूटी व दिनचर्या का पालन करता हूँ। सुबह 5 कि.मी. दौड़ता हूँ, परेड भी करता हूँ, गेम खेलता हूँ व मुझे कोई तकलीफ नहीं हो रही है। घर पर भी माताजी ध्यान कर रही है। पहले मैं माँसाहारी था अब खाने का मन ही नहीं करता व शुद्ध शाकाहारी बन गया हूँ। ऐसे समर्थ सदगुरुदेव को कोटि-कोटि नमन् जिनकी कृपा से मुझे स्वस्थ जीवन मिला। अभी मैं गुरुदेव का प्रचार कर रहा हूँ, मैं चाहता हूँ, जो गुरुदेव के दर्शन की जानकारी मिली वह हर मनुष्य को मिलें, वे सुखी जीवन जीये ।

• साहब सिंह पुत्र श्री चन्द्रसिंह कबलाना झझर, हरियाणा
For freedom from all types of diseases (Aids, Cancer, Hemophilia, O***m, Wine etc ) or
To enjoy Divine Peace & Happiness round the clock or
To start your Internal Spiritual Journey or
To awaken Mother Power Kundalini through Shaktipat Initiation
One need to do following two works

1) Mental Chanting of Sanjeevani Mantra round the clock i.e. as much as possible. (To listen Sanjeevani Mantra please dial +917533006009)

2) Daily Meditation of Gurudev Siyag for max. 15 minutes with Empty Stomach

{ Please share this auspicious message by Gurudev Siyag so that every person of the world irrespective of Caste, Colour, Religion or Country can enjoy along with Divine Peace and Happiness.}

For further details please visit our website www.the-comforter.org or to see/listen Gurudev's speech visit our YouTube channel Gurudev Siyag Siddha Yoga.





















किसी भी जिज्ञासु को दो कार्य करने होते हैं

1) पूज्य गुरुदेव की दिव्य वाणी में सुने हुए संजीवनी मंत्र का अधिकतम मानसिक जप करना - कही भी, कभी भी, किसी भी अवस्था मे। (संजीवनी मंत्र के लिए डायल करे 07533006009)

2) पूज्य गुरुदेव की तस्वीर का ध्यान - प्रतिदिन खाली पेट अधिकतम 15 मिनट , सम्भव हो तो प्रातः सूर्योदय से पूर्व (स्नान आदि आवश्यक नही)

Photos from Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples's post 07/04/2024

VISUALISED FUTURE INCIDENTS TO HAPPEN
भविष्य दर्शन - आश्चर्यपूर्ण सच्चाई
In our family, first of all my elder brother was initiated by Pious Sadgurudev. We often used to oppose his act of meditation as such he used to be in state of intoxication due to this meditation. On 28 September 93 while sitting for meditation he invited me to sit for meditation. I was studying at that time, First I refused but then I thought to sit for meditation with Questions in my mind. I sat and started chanting Guru-Guru in my mind. Now I started experiencing amazing things. I experienced a stream current rising in my spine and jerks in my hands and at back. I became straight. Now my neck started moving backwards, I was also leaning back as if some power was controlling me, I was helpless became thoughtless. After this I started crying. All family members gathered to know what happened. By the time my brother had come out from the State of Meditation. He pressed my centre of forehead and asked to stop chanting Guru-Guru. I had come out from meditation state, my eyes I had become red. I was feeling shy as I always used to mock my brother doing meditation. Today I had come to know about the Power of Gurudev's Meditation. After this I used to do meditation as and when got time. This used to impart Divine Bliss and my body used to become very light.

In July94 after marriage, I took initiation from Gurudev along with my Husband who is Ayurvedic Doctor. My family life is going smoothly.

Benefits
I used to have headache frequently. I took number of medicine but all went futile. But after practising this meditation my headache problem was reduced very much. This was one of the reason for doing meditation.

Seeing Future Incidents
Once while I was in Udaipur, during meditation I saw earthquake in Jodhpur, my family members shaking. After two days this was news in paper. After two three days during Meditation I saw number of dead bodies. After 2-3 days this again came in news that Rwanda saw fierce earthquake.

Once during Meditation I saw Lord Krishna expanded in Sky. He was giving discourse but I couldn't listen properly.
Neelam Singh Rajpurohit
Jodhpur
Rajasthan

सर्वप्रथम हमारे घर से मेरे बड़े भाई साहब दीक्षित हुए थे। जब वो ध्यान करते तो उनके चेहरे पर दिन भर छाए रहने वाले नशे के कारण हम इसका विरोध करते थे। कभी-कभी उनको ध्यान में योग होता था। दिनांक 28 सितम्बर 1993 को रात्रि लगभग 9 बजे जब भाईसाहब अपने कमरे में ध्यान करने हेतु जा रहे थे तो उन्होंने मुझे भी ध्यान करने के लिए कहा।

मैं चूंकि पढ़ाई कर रही थी। अतः मैंने मजाक-मजाक में टाल दिया। फिर कुछ देर पश्चात् सोचा, ध्यान लगाने में क्या हर्ज है? कौनसा ध्यान लग ही जायेगा। क्यों न भाई साहब का कहना मान लूं। अतः मैं चुपचाप उनके कमरे में जाकर उनके पास ही गुरुदेव की फोटो के सम्मुख बैठ गई। आँखें बन्द करके गुरु-गुरु का मानसिक जाप करने लगी। कुछ ही देर बाद मुझे महसूस हुआ कि रीढ़ की हड्डी में से होकर कोई शक्ति करंट की भांति ऊपर की ओर उठ रही है, इसके साथ ही रीढ़ की हड्डी में झटके लगने लगे, कट कट की आवाज आने लगी और कमर एकदम सीधी हो गई। दोनों हाथों में खिंचाव हुआ, जिसके कारण लटके हुए हाथ एकदम सीधे हो गये। हाथों में भी कन्धों से शुरू होकर हथेलियों की ओर कई झटके लगे और हाथ सीधे हो गए।

मैंने रोकने का विफल प्रयास किया परन्तु मेरे बस में कुछ न था। मुझे इतनी अजीबोगरीब अनुभूति हो रही थी कि सोचने का समय भी नहीं मिला। यानि विचार शुन्यता की सी स्थिति थी। फिर गर्दन में खिंचाव होने लगा, गर्दन सीधी होकर पीछे की ओर मुड़ने लगी और मेरा शरीर भी पीछे की ओर मुड़ने लगा। मुझे लगा की कोई शक्ति मुझे पीछे की ओर धकेल कर, मेरी कोई विशिष्ट मुद्रा करवाना चाहती है। पैर सहज आसन की स्थिति में ही रहे व सिर जमीन पर पीछे की ओर मुड़ा हुआ ही टिक गया। और अचानक कहाँ से मुझमें इतने रुदन भाव उमड़ पड़े कि मैं सिसकिया लेने लगी व कुछ देर में उग्र रूप से रोने लगी। यह सिलसिला करीब 4-5 मिनट तक चला, तब तक भाई साहब अपना ध्यान समाप्त कर उठ चुके थे व रोने-चिल्लाने के कारण घर के सभी सदस्य भी उसी कमरे में एकत्र हो गये। भाई साहब ने मेरी स्थिति देखकर मुझे गुरु का जाप बन्द करने को कहा व सिर सहलाया तो मेरा ध्यान भंग हुआ। तब तक आँखें ऐसी बन्द थी जैसे कि चिपका दी गई हो। जब मैंने आँखे खोली तो मेरी आँखें भी अत्यधिक लाल थी और घर से सभी सदस्यों को मेरे इर्दगिर्द एकत्र देखकर मेरी बड़ी विचित्र स्थिति थी। मैं स्वयं भाई साहब के समक्ष बड़ी लज्जित थी कि सदैव उनका मजाक उड़ाया करती थी और आज मैं स्वयं गुरु शक्ति को साक्षात् अनुभव में ले चुकी थी। खैर, फिर भी पारिवारिक माहोल व मेरी पढ़ाई के कारण मैंने लगभग 6-7 माह तक दीक्षा नहीं ली परन्तु यदा-कदा अब भाई साहब के साथ ध्यान अवश्य कर लेती थी। ध्यान में कभी-कभी योग होता था। शरीर में हल्कापन आ जाता था व खुमारी बनी रहती थी।

आखिर शादी के बाद जुलाई माह 1994 में प्रताप स्कूल जोधपुर में, मैंने व मेरे पति जो कि आयुर्वेद डॉक्टर है, दोनों ने सदगुरुदेव से दीक्षा ली। उनको भी दीक्षा के प्रथम दिन में ही गर्दन की कसरत होने लग गई थी। आज हम दोनों प्रसन्नचित है और नियमित ध्यान लगाते हैं। घर-गृहस्थी के रोजमर्रा के कामकाज यथावत रूप से चलायमान है।

लाभ- मेरा ध्यान लगाने की जिज्ञासा बनने का कारण मुझे हमेशा तेज सिरदर्द होता था, तब पढ़ाई छोड़कर कमरे में अंधेरा कर, मैं सो जाया करती थी। डॉक्टर से दवाइयाँ भी ली थी। आँखें भी सामान्य थी। ध्यान करने के बाद से मुझे सिरदर्द कभी-कभी ही होता है, पूर्व में लगभग रोजाना ही सिरदर्द हो जाया करता था।

अनुभूतियाँ - मुझे भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होता है। एक बार जब हम उदयपुर घूमने हेतु गए थे तो वहाँ ध्यान में जोधपुर में भूकंप आया है, ऐसा दृश्य दिखाई दिया। परिवार के सदस्य दिखाई दिए व सभी (हिलते-डुलते) व कुछ पानी भी पिया था। दो दिन बाद ही अखबार में जोधपुर में भूकंप के समाचार पढ़े जिसमें उल्लेख था कि हल्का झटका कुछ सैकण्ड तक जोधपुर में रहा। उसके कुछ दिन पश्चात् ही मुझे खूब लाशों के ढेर दिखे व कुछ लोग उन लाशों को रौंदकर जा रहे थे इतना मार्मिक दृश्य था कि मेरा ध्यान भी टूट गया। उसके लगभग 2-3 दिन पश्चात् ही राजस्थान पत्रिका में रूवांडा में नरसंहार की बड़ी-बड़ी हेडलाइन में न्यूज थी। यह प्रसंग मैंने मेरे पति को भी बतलाया, अतः वे भी आश्चर्यचकित हुए।

मैं, अब ध्यान सोते समय करती हूँ। सोते सोते भी तन्द्रा सी बनी रहती है। कुछ दिनों पहले ही मुझे सम्पूर्ण आसमान पर श्रीकृष्ण भगवान् छाए हुए दिखे। वे सम्पूर्ण दुनिया को कुछ उपदेश दे रहे थे, परन्तु मुझे स्पष्ट सुनाई नहीं दिया।

श्रीमती नीलमसिंह राजपुरोहित शास्त्री नगर, जोधपुर संदर्भ-सवितादेव संदेश से

Courtesy Spiritual Science Magazine December 18

For freedom from all types of diseases (Aids, Cancer, Hemophilia, O***m, Wine etc ) or
To enjoy Divine Peace & Happiness round the clock or
To start your Internal Spiritual Journey or
To awaken Mother Power Kundalini through Shaktipat Initiation
One need to do following two works

1) Mental Chanting of Sanjeevani Mantra round the clock i.e. as much as possible. (To listen Sanjeevani Mantra please dial +917533006009)

2) Daily Meditation of Gurudev Siyag for max. 15 minutes with Empty Stomach

{ Please share this auspicious message by Gurudev Siyag so that every person of the world irrespective of Caste, Colour, Religion or Country can enjoy along with Divine Peace and Happiness.}

For further details please visit our website www.the-comforter.org or to see/listen Gurudev's speech visit our YouTube channel Gurudev Siyag Siddha Yoga.





















किसी भी जिज्ञासु को दो कार्य करने होते हैं

1) पूज्य गुरुदेव की दिव्य वाणी में सुने हुए संजीवनी मंत्र का अधिकतम मानसिक जप करना - कही भी, कभी भी, किसी भी अवस्था मे। (संजीवनी मंत्र के लिए डायल करे 07533006009)

2) पूज्य गुरुदेव की तस्वीर का ध्यान - प्रतिदिन खाली पेट अधिकतम 15 मिनट , सम्भव हो तो प्रातः सूर्योदय से पूर्व (स्नान आदि आवश्यक नही)

Photos from Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples's post 31/03/2024

I REALISED MY TRUE SELF
आत्म साक्षात्कार हुआ
(आत्मा की अमरता और शरीर से अलग कर दिव्यता की अनुभूति कराई)
My Humble Salutations to Pious Sadgurudev Shri Ramlal Ji Siyag. My name is Jockey Parvat Singh. I first visit Avsk Ashram in May-June2009, had Darshan of Gurudev and took initiation along with my wife and nephew. Both of them experienced meditation but I didn't. I had an ego but Gurudev in his speech says you have to surrender that too from inside leaving your ego aside. Before this I had roamed to various Ashrams, Hermitage in search of Spirituality. I was of the opinion that when such big big brands couldn't make me realise God, than how can he?
My wife was patient of depression. With Meditation Of Sadgurudev she started coming out from the State of Depression, experiencing Divine Bliss. Besides this she used to visualise Various forms of God during Meditation. But I couldn't relish the fruits of Meditation. In 2010 I was sitting with my Nephew in Delhi. We were discussing about myself not experiencing meditation and decided to do meditation jointly. We requested and started. Amazing Gurudev realised by True Form being Immortal Soul seperating from body. That was wonderful experience. So says Gurudev during his discourse you are Immortal Soul not Physical Body. My infinite Salutations Gurudev.

Jockey Parvat Singh
Jodhpur

सर्व समर्थ सदगुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग को शत्- -शत् नमन। मेरा नाम जॉकि पर्वतसिंह है। में पहली बार मई-जून 2009 में अपनी पत्नी व भाणेज दिलीप सिंह के साथ चौपासनी स्थित आश्रम में आया और गुरुदेव श्री रामालाल जी सियाग के दर्शन किये। गुरुदेव के कार्यक्रम में शक्तिपात दीक्षा ली और संजीवनी मंत्र जप के साथ 15 मिनट ध्यान किया। उसी दिन मेरी पत्नी व भाणेज दिलीप सिंह का ध्यान लगना शुरु हो गया लेकिन मुझे ध्यान नहीं लगा क्योंकि मुझमें काफी गुरुर (अहंकार) था। और गुरुदेव अपने प्रवचन में कहते थे कि इस ज्ञान की पहली शर्त है-झुककर माँगना। अहंकार रहित, निष्कपट भाव से माँगना।

मैं पहले भी आध्यात्मिकता की खोज में बहुत जगह घूम चुका था। 1986 से 1994 तक में ओशो आश्रम पूर्ण, गुरु अयंगर आश्रम पूर्ण, प्रजापित्ता ब्रह्मकुमारी माऊण्ट आबू, ओम शान्ति शांतिकुंज हरिद्वार आदि से जुड़ा हुआ था। खूब कर्मकाण्ड करता था लेकिन जीवन में कोई स्थायी बदलाव और किसी भी प्रकार की आध्यात्मिक अनुभूति नहीं हुई।

1994 के बाद फिर किसी से जुड़ने का प्रयास नहीं किया। सन् 2009 में, मैं सद्गुरुदेव सियाग जी से जुड़ा था, तब में समझता था कि में तो इतने बड़े-बड़े गुरुओं के पास होकर आया है, यहाँ इस से मेरा क्या होने वाला है? लेकिन मेरी पत्नी डिप्रेशन की मरीज थी। उसको गुरुदेव के ध्यान से फायदा हुआ। उसको ध्यान के दौरान सब देवी-देवताओं के दर्शन होने लगे व डिप्रेशन से काफी राहत मिली। उसकी ध्यान के दौरान जिस अलौकिक आनंद की अनुभूति होती थी, उसकी में सपने में भी झलक नहीं पा सका। मुझे ध्यान लगाने पर भी, ध्यान नहीं लगता था। सन् 2010 में, में जांकि दिलीप सिंह (गुरुदेव के शिष्य) के पास दिल्ली में था और मैंने कहा कि मैं ध्यान लगाने बैठता हूँ लेकिन मेरा ध्यान क्यों नहीं लगता? दिलीपसिंह ने कहा "आज मेरे साथ ध्यान लगाने बैठो । उस दिन में और दिलीप सिंह ध्यान लगाने बैठे।

गुरुदेव से प्रार्थना की और उस दिन पहली बार मेरा ध्यान लगा व ध्यान में अच्छा अनुभव हुआ व फिर मैंने नियमित ध्यान लगाना शुरु कर दिया। चार-पाँच दिन बाद, मैं बिस्तर पर लेटकर ध्यान कर रहा था। मुझे ध्यान में ही एकदम एहसास हुआ कि मैं हूँ लेकिन कहाँ पर हूँ, पलंग पर नहीं, कुर्सी पर नहीं, बिस्तर पर नहीं, पीठ के बल नहीं, पैरों पर नहीं लेकिन मैं हूँ तो कमरे में ही और मुझे मेरे शरीर का कुछ भी एहसास नहीं हो रहा था। मुझे ऐसा एहसास हुआ कि मैं, अपने शरीर से अलग होकर निर्वात्त में विचरण कर रहा हूँ।

मुझे यह आभाष हो रहा है कि में हूँ लेकिन मेरे हास नहीं, पैर नहीं, शरीर नहीं बस में हूँ। फिर मेरे ध्यान की गहराई कम होने लगी और भीी-धीरे एहमास हुआ कि मैं ती पलंग पर ही लेटा हुआ हूँ। मंत्र जप व ध्यान कर रहा हूँ लेकिन गुरुदेव आपने तो सचमुच मेरी आत्मा को, येरे शरीर से अलग करके दिखा दिया।

गुरुदेव शक्तिपात दीक्षा कार्यक्रम में, मंत्र से पहले जी प्रवचन देते थे उसमें बोलते थे कि "यह शरीर नहीं, आत्मा है आत्मा।" आत्मा अजर अमर है। और उस दिन ध्यान में गुरुदेव ने अपनी बात को पूर्णतः सत्य प्रमाणित कर, मुझे प्रत्यक्ष अनुभूति करा दी। गुरुदेव आपके चरणों में मेरा शत्-शत् नमन।

जांकि पर्वतसिंह जोधपुर

Courtesy Spiritual Science Magazine December 18

For freedom from all types of diseases (Aids, Cancer, Hemophilia, O***m, Wine etc ) or
To enjoy Divine Peace & Happiness round the clock or
To start your Internal Spiritual Journey or
To awaken Mother Power Kundalini through Shaktipat Initiation
One need to do following two works

1) Mental Chanting of Sanjeevani Mantra round the clock i.e. as much as possible. (To listen Sanjeevani Mantra please dial +917533006009)

2) Daily Meditation of Gurudev Siyag for max. 15 minutes with Empty Stomach

{ Please share this auspicious message by Gurudev Siyag so that every person of the world irrespective of Caste, Colour, Religion or Country can enjoy along with Divine Peace and Happiness.}

For further details please visit our website www.the-comforter.org or to see/listen Gurudev's speech visit our YouTube channel Gurudev Siyag Siddha Yoga.




















किसी भी जिज्ञासु को दो कार्य करने होते हैं

1) पूज्य गुरुदेव की दिव्य वाणी में सुने हुए संजीवनी मंत्र का अधिकतम मानसिक जप करना - कही भी, कभी भी, किसी भी अवस्था मे। (संजीवनी मंत्र के लिए डायल करे 07533006009)

2) पूज्य गुरुदेव की तस्वीर का ध्यान - प्रतिदिन खाली पेट अधिकतम 15 मिनट , सम्भव हो तो प्रातः सूर्योदय से पूर्व (स्नान आदि आवश्यक नही)

Photos from Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples's post 17/03/2024

FREEDOM FROM FISTULA
फिस्टूला से मुक्ति
I first went to Avsk Ashram Jodhpur on 2nd Feb1995 and did meditation of Gurudev as per guidance of people there. During Meditation my body experienced Automatic Yogic Movements which surprised me very much as such I have not met Gurudev and he was far away in Mumbai at that time. With this I started regular meditation of Gurudev.

At a very young age I was suffering from Fistula right from 1992. I took treatment from a Homeopathic Doctor in June92, underwent surgery but there was no relief. Even I had left consuming Red Chilli. But right from 2nd Feb 1995 I stopped taking medicine because I believed that an appropriate initiation relieves person from Physical and Mental Ailments and thus with Gurudev’s regular Meditation I was completely cured from Fistula within 15-20 days of adoration. Today I have no restriction of Food. During Meditation now I started experiencing Pranayam. I started experiencing whatever is written in Patanjali Yog Philosophy.

Gurudev on ocassion of Holi haulted at Jodhpur while proceeding towards his village from Mumbai. So first time I had an opportunity to bow at Lotus Feet of Gurudev on 15th March 95. With this what I experienced can't be described. My body became very much light and I had lost my consciousness (Due to immense Bliss). Gurudev by touching me brought me to my normal state and smiled. On asking about initiation program he replied next initiation program would be held in Anoopgarh on 16th March 95.

After discussing at home I finally decided to visit Anoopgarh. After taking initiation from Gurudev, on doing Meditation I came to know that till date I was incomplete I had taken second birth.

During Meditation I see white light, sometimes blue light. I experienced change in tendencies, left my desire to eat Non-Veg. In fact initiation is that which changes the life of person his wave of approach, changes his tendencies.
Sanjay K Mathur
Jodhpur
Rajasthan

2 फरवरी 1995 को पहली बार मैं विज्ञान सत्संग केन्द्र, जोधपुर आश्रम" गया और वहाँ मौजूद गुरुभाईयों के आग्रह पर वहीं ध्यान लगाया। वहाँ मुझे यौगिक क्रियाएँ शुरु हो गई और मेरा सारा शरीर घूमने लगा। जबकि मुझे यहां मालूम था कि उन दिनों गुरुदेव मुम्बई में हैं। मुझे बेहद आश्वर्य हुआ कि मैंने अब तक ना तो गुरुदेव को देखा है, ना ही उनसे मिला हूँ फिर यह सब कैसे हुआ ? मेरी जिज्ञासा और बढ़ने लगी। मैंने निरन्तर ध्यान लगाना शुरू किया और आश्चर्य की बात है कि दीक्षा लिये बगैर मुझे सारी योगिक क्रियाएँ हुई।

यहाँ में इस बात का जिक्र करना उचित समझता हूँ कि मुझे 1993 के शुरू से ही फिस्दूला (Fistula) की तकलीफ थी। मैंने एक बार एक प्राइवेट डॉक्टर से ऑपरेशन भी करवाया था, मगर कुछ ही समय बाद पुनः तकलीफ हो गई थी। जून 1992 से मैंने एक काबिल होम्योपैथिक डॉक्टर से अपना इलाज शुरू किया था जो कि दीक्षा लेने के पूर्व तक चल रहा था। इस लम्बे समय में मैंने "मिर्ची" का प्रयोग बिल्कूल बन्द कर दिया था।

इस छोटी सी उम्र में ऐसी बीमारी को लेकर में परेशान था। मेरी शुरू से ही यह धारणा रही है कि सही दीक्षा मनुष्य को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से पूर्ण बनाती है। अतः मैंने 2 फरवरी 1995 से स्वतः ही सारी दवाईयाँ बन्द कर दी और आज तक मुझे कोई तकलीफ नहीं है और अब कोई परहेज की आधाकला भी नहीं है।

गुरुदेव के उस समय मुम्बई में होने की वजह से मुझे तुरन्त दीक्षा नहीं मिली। मगर मैंने दृढ़ निश्वय से और पूर्ण समर्पण भाव से गुरुदेव को अपना गुरु मान के ध्यान शुरू किया। मुझे शुरुआत में कुछ यौगिक क्रियाएँ हुई और मेरी लम्बी बीमारी मात्र 15-20 दिनों में ठीक हो गई। इसके बाद मुझे प्राणायाम होने लगा, कभी दाई नासिका से तो कभी बाई नासिका से और कभी-कभी दोनों से। प्राणायाम कभी तो एकदम तेज हो जाते तो कभी एकदम शांत।

में चाहकर भी सब कुछ रोक नहीं पाता। उसके बाद पातंजलि योगदर्शन में वर्णित बंध जैसे मूलाधार बंध, उड़ियान बंध और जालन्धर बंध लगने लगे। तेज श्वास के साथ पूरा सीना भरने लगा और फिर स्वतः ही छूट जाती। जितनी देर श्वास रुकती, मुझे तेज प्रकाश पूँज दिखने लगा। जैसा कि शास्त्रों में वर्णित है तेज प्राणायाम से श्वास "सुषुम्ना" में बहती है और ध्यान लगता है। बहुत जल्दी ही यह सब क्रियाएँ होने लगी जबकि अब तक मैंने दीक्षा भी नहीं ली थी। जिससे मेरी जिज्ञासा और बढ़ी और मैं गुरुदेव से मिलने को व्याकुल हो उठा। इन्हीं दिनों गुरुदेव होली के अवसर पर अपने गाँव जाने के लिये मुम्बई से जोधपुर आये और यहाँ कुछ घण्टों के लिये सके। मुझे पहली बार 15 मार्च, 1995 की गुरुदेव से साक्षात् मिलने का अवसर मिला, मगर समय के अभाव से ज्यादा वार्तालाप नहीं हुआ और सिर्फ चरण स्पर्श का मौका मिला। उस दिन चरण स्पर्श करते समय, मुझे जो अनुभूति हुई, उसका वर्णन शब्दों में करना कठिन है। मुझे लगा कि "मैं शरीर से बाहर आ गया हूँ" और अपने आप को एकदम हल्का महसूस किया। कुछ क्षण के लिये में जैसे अपने होश ही खो बैठा। गुरुदेव ने तुरन्त ही अपने स्पर्श से मुझे चेत्तन किया और मुस्कराने लगे। मेरे पूछने पर बताया कि 16 मार्च 1995 को अनुपगढ़ (श्रीगंगानगर) में दीक्षा का कार्यक्रम है।

घर में लम्बे विचार विमर्श के बाद में अपने एक अंतरंग मित्र को लेकर "अनुपगढ़ गया और वहीं हमने दीक्षा ली। दीक्षा लेने के बाद वहीं ध्यान लगाया तो मुझे महसूस हुआ कि" अब तक में अधुरा था और आज मेरा पुनः जन्म (द्विज) हुआ है। वहीं पर मुझे तेज गति से प्राणायाम होने लगा।

मैंने नियमित ध्यान शुरू किया और आज तक मेरी एकाग्रचितता बढ़ती जा रही है। दीक्षा के कुछ ही दिनों बाद अजपा जाप शुरू हो गया और अब मेरे अन्दर हर पल हलचल रहती है। दीक्षा के बाद एकदम से "कुम्भक" लगने लगा और पेट अन्दर की ओर जाता महसूस हुआ। मूलाधार से सारा शरीर ऊपर की ओर उठने लगा। मेरे अन्दर से "कफ निकलने लगा। यह सत्य है कि "वात-पित्त-कफ के असन्तुलन से ही शरीर की ज्यादातर बीमारियों होती हैं। मुझे लगा कि मेरे अन्दर से कोई इनकी अनावश्यक मात्रा की निकाल कर, बाहर कर गया है। इसके बाद मेरी दोनों आँखें पूर्ण रूप से बंद हो जाती हैं और आँखे बंद करते ही "प्रकाश ही प्रकाश" नजर आता है। कभी सफेद प्रकाश तो कभी गहरे नीले रंग का प्रकाश दिखाता है। अब मुझे महसूस होता है कि मेरा पेट रीढ़ की हड्डी से चिपक जायेगा और अपने रीड़ से एक आग का गोला ऊपर की ओर उवता हुआ महसूस होता है साथ ही सारे शरीर से गर्मी निकलती है।

सही मायने में तो दीक्षा वो है, जो मनुष्य की सम्पूर्ण क्रियाएँ ही बदल दे, उसके सोचने का तरीका ही बदल दें। शास्त्रों में वर्णित राजयोग-यम, नियम, आसन, प्रत्याहार, प्राणायाम, धारणा, ध्यान और समाधि के अनुसार सिर्फ सुपात्र को ही दीक्षा मिलनी चाहिये। आज गुरुदेव पात्र की पात्रता देखे बगेर ही दीक्षा देते हैं और पात्र अपने-आप सुपात्र बन जाता है। राजयोग के अनुसार मनुष्य को मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिये जबकि में बचपन से ही मांसाहारी भोजन करता आ रहा था और इस प्रकार मैंने दीक्षा ली और आज मेरा माँसाहारी भोजन छूट गया।

संजय के माधुर शास्त्री नगर जोधपुर (राज.) संदर्भ-सवितादेव संदेश,

सन् 1995 से

Courtesy Spiritual Science Magazine October 18

For freedom from all types of diseases (Aids, Cancer, Hemophilia, O***m, Wine etc ) or
To enjoy Divine Peace & Happiness round the clock or
To start your Internal Spiritual Journey or
To awaken Mother Power Kundalini through Shaktipat Initiation
One need to do following two works

1) Mental Chanting of Sanjeevani Mantra round the clock i.e. as much as possible. (To listen Sanjeevani Mantra please dial +917533006009)

2) Daily Meditation of Gurudev Siyag for max. 15 minutes with Empty Stomach

{ Please share this auspicious message by Gurudev Siyag so that every person of the world irrespective of Caste, Colour, Religion or Country can enjoy along with Divine Peace and Happiness.}

For further details please visit our website www.the-comforter.org or to see/listen Gurudev's speech visit our YouTube channel Gurudev Siyag Siddha Yoga.




















किसी भी जिज्ञासु को दो कार्य करने होते हैं

1) पूज्य गुरुदेव की दिव्य वाणी में सुने हुए संजीवनी मंत्र का अधिकतम मानसिक जप करना - कही भी, कभी भी, किसी भी अवस्था मे। (संजीवनी मंत्र के लिए डायल करे 07533006009)

2) पूज्य गुरुदेव की तस्वीर का ध्यान - प्रतिदिन खाली पेट अधिकतम 15 मिनट , सम्भव हो तो प्रातः सूर्योदय से पूर्व (स्नान आदि आवश्यक नही)

Photos from Experiences of Sadgurudev Sh. Siyag's Disciples's post 10/03/2024

MY LIFE BECAME BLISSFUL BY GRACE OF SADGURUDEV
सद्‌गुरुदेव की कृपा से आनंदमय जीवन

I Mausam w/o Manish Tomar aged 29 years is resident of Morena MP, humbly bow infinite times in Lotus Feet of Pious Sadgurudev Shri Ramlal Ji Siyag and Grand Gurudev Baba Shri Gangainath Ji Yogi.

I don't have words to describe Glory of Gurudev. Gurudev has taken the burden of my life due to which I could reach my goal.

We were introduced to Gurudev by a disciple who was colleague of my father in a hospital in Palaytha district Kota. First my father took initiation and then I was lucky to get initiated from Pious Sadgurudev.

By Gurudev's Grace I cleared my post graduation degree with 86% and I got Govt Job of Lab Assistant without paying any bribe. By Gurudev's Grace I was married in a descent family. My Husband is Ayurvedic Doctor and my Father in Law is officer in Industrial Department. We are a small family living blissful life all due to Gurudev's Blessings
I pray to everyone including Kids and elders to make their life
में मौसम पत्नी मनीष तोमर उम्र 29 वर्ष निधामी संजय कॉलोनी मुरैना (म.प्र.) सर्वप्रथम सद्गुरुदेव भी रामलालजी सिधाग व दादा गुरुदेव श्री गंगाईनाथ जी महायोगी के चरण कमलों की बार-बार वन्दना एवं प्रणाम करती हूँ।

मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं कि में उन शब्दों में सदगुरुदेव की महिमा कर सकूं। सद्गुरुदेव भगवान् ने जीवन रूपी नैया की डोर अपने हाथ ले रखी।

जिन्होंने मुझे ऐसी निष्ठा व लगन दी है, इसी से में इस मंजिल पर पहुंची हूँ। सर्व प्रथम गुरुदेव के चरणों में मेरा ध्यान लगातार चलता रहा। जब मेरे पिताजी ध्रुवसिंह सिकरवार कोटा के पास पलायथा हॉस्पिटल में कंपाउंडर थे, , जहाँ गुरुदेव के एक साधक भी सदस्य थे, उनके द्वारा सदगुरुदेव की जानकारी मेरे पिताजी को मिली। उनके साथ मेरे पिताजी को दौक्षा मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उसके पश्चात् पिताजी ने हम सबको गुरुदेव के कार्यक्रम जैसे -कभी कोटा, कभी बीकानेर, कभी जोधपुर तो कभी जयपुर में परिवार के, हम सब लोग और अन्य लोग भी जोड़ते रहे व कार्यक्रम में शामिल हुए। हमारी योग साधना चलती रही।

गुरुकृपा से हमारी शिक्षा पोस्ट रोजुएट हो गई, उसमें मेरे 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उसी तारतम्य में बगैर सिफारिश के, बिना पैसा खर्च किए 2013 में मेरी नौकरी लैब असिस्टेन्ट के पद पर धौलपुर के पास पंचगाँव राजस्थान में पोस्टिंग हो गई। चौवाली पढ़ाई के अतिरिक्त हमने अपनी साधना को अपनाये रखा। गुरुकृपा से में शादी हो गई, घर-वर सब
मुर्याग्य मिला। मेरा पति भी वी.एम.एस. आयुर्वेदिक डॉक्टर है। ससुर छत्तीसगढ़ में उद्योग अधिकारी हैं। छोटा सीमित परिचार होकर हर प्रकार की सम्पन्नता है। यह सब मेरे गुरुदेव की कृपा से ही सम्भव हुआ है। मंत्र जप और ध्यान से जीवन मंगलमय हो गया। में सभी बच्चों-बड़ों व युवा विद्यार्थियों से अपील करती हूँ कि गुरुदेव की दिव्य वाणी में मंत्र सुनकर उनको तस्वीर से ध्यान कर अपना सौभाग्य प्राप्त करें। उनके द्वारा दिये गए मंत्र जप व ध्यान से अपना जीवन मंत्राों। ऐसा मौका फिर जीवन में कभी नहीं आएगा। मेरे जीवन में जैसा प्रकाश आया है, वह आप सबको भी मिले। गुरुदेव के चरण कमलों में वारंवार बन्दना।

मौसम तोमर
पत्नी श्री मनीष तोमर संजय कॉलोनी, मुरैना (म. प्र.)

Courtesy Spiritual Science Magazine October 18

For freedom from all types of diseases (Aids, Cancer, Hemophilia, O***m, Wine etc ) or
To enjoy Divine Peace & Happiness round the clock or
To start your Internal Spiritual Journey or
To awaken Mother Power Kundalini through Shaktipat Initiation
One need to do following two works

1) Mental Chanting of Sanjeevani Mantra round the clock i.e. as much as possible. (To listen Sanjeevani Mantra please dial +917533006009)

2) Daily Meditation of Gurudev Siyag for max. 15 minutes with Empty Stomach

{ Please share this auspicious message by Gurudev Siyag so that every person of the world irrespective of Caste, Colour, Religion or Country can enjoy along with Divine Peace and Happiness.}

For further details please visit our website www.the-comforter.org or to see/listen Gurudev's speech visit our YouTube channel Gurudev Siyag Siddha Yoga.




















किसी भी जिज्ञासु को दो कार्य करने होते हैं

1) पूज्य गुरुदेव की दिव्य वाणी में सुने हुए संजीवनी मंत्र का अधिकतम मानसिक जप करना - कही भी, कभी भी, किसी भी अवस्था मे। (संजीवनी मंत्र के लिए डायल करे 07533006009)

2) पूज्य गुरुदेव की तस्वीर का ध्यान - प्रतिदिन खाली पेट अधिकतम 15 मिनट , सम्भव हो तो प्रातः सूर्योदय से पूर्व (स्नान आदि आवश्यक नही)

Want your practice to be the top-listed Clinic in Jodhpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

MIRACULOUS CHANGES BY OBSERVEDमंत्र जप और ध्यान से अद्भुत परिवर्तन"(दुर्घटना ग्रस्त शरीर में तेज झटकों का बंद होना और जल...
CHANGE IN TENDENCIES "वृत्तियों का रूपान्तरण”I Balu Singh Rajpurohit resident of Dhirdesar, Distt Churu aged 67 years wa...
CHANGE IN TENDENCIES "वृत्तियों का रूपान्तरण”I Balu Singh Rajpurohit resident of Dhirdesar, Distt Churu aged 67 years wa...
Please share this Auspicious Message and Serve Humanity. Any disease can be cured by Meditation of Sadgurudev Siyag.  It...
CHANGE IN TENDENCIES (वृत्तियों में परिवर्तन) My friend Robbie Quine came across Guru Siyag's website www.the- comforter...
VISUALIZED ASHRAM BEFORE VISTING (गुरुदेव के ध्यान से जोधपुर आश्रम पहले ही दिख गया)I Bherulal Sharma resident of Ranawas...
GET MENTAL PEACE BY DOING MEDITATION (ध्यान करने से मन को शांति मिलती है)My Humble Salutations in Lotus Feet of Pious Sa...
IMPROVEMENT IN CANCEROUS LUMP (कैंसर की गांठ में सुधार)I have cancerous lumps in my collarbone. I was looking for a holi...
FREEDOM FROM AGORAPHOBIA (अगोराफोबिया (मानसिक रोग ) से मुक्ति)I, Rajkumar Aswani s/o Sri Narayan Das Aswani, was sufferi...
Gurudev's Interview
Curing of Diseases
What is Yoga ?

Telephone

Address


Jodhpur
342001

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm
Sunday 9am - 7pm

Other Meditation Centers in Jodhpur (show all)
GSSY em Português GSSY em Português
Jodhpur, 342001

GSSY é um Yoga Automático fácil de fazer, que não apenas cura fisicamente, mentalmente ou espiri

SAHAJ YOGA SAHAJ YOGA
Jodhpur

Ram nam yog sadhna

GSSY בעברית GSSY בעברית
Jodhpur, 342001

GSSY היא יוגה קלה לאוטומטית אשר ריפאה מיליוני אנשים מאיי?

GSSY in Spanish GSSY in Spanish
Village Chokha
Jodhpur

GSSY es un Yoga Automático fácil de hacer que no solo, sana física, mental o espiritualmente, sino que también hace que uno disfrute con Divine Bliss Round the Clock. Gurudev Siy...