India Muslims
MaShaAllah
पाकिस्तानी क्रिकेटर मुनीबा अली ने अपने देश के लिए इतिहास रच दिया है.
मुनीबा ने टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में शतक लगाया और ऐसा करने वाली वह पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं.
इससे पहले टी20 में पाकिस्तान की तरफ से सर्वोच्च निजी स्कोर 75 रन था जो निदा डार के नाम था.
मुनीबा टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाली छठी महिला क्रिकेटर हैं.
bbchindi.com
इंडिया से तुर्की के मदद के लिए अबतक 2 बैच पहुंच चुके हैं, हर कोई भारत की तारीफ कर रहा है अच्छे कदम के लिए 🇮🇳🇹🇷
मोईन अली ❤️❤️
MOIN ALI
तुर्की के कब्रिस्तान 🥲
अल्लाह सब को जन्नत नसीब अता फरमाए 🥲🤲
35 लाख यूरो यानी एक अरब सत्रह करोड़ रुपये की सहायता। शाबाश मेसी...
Shihab Chottur Bhai Pakistan Puhanch Gaye Hai Alhamdulillah
Shihab Chottur #
पैदल हज को जाने वाले शिहाब को पाकिस्तान ने वीजा दे दिया है,
वो कल से अपना सफर शुरू करेंगे
मोo जा़बिर अंसारी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे टूर्नामेंट मे जीता 75 किलोग्राम वर्ग मे गोल्ड!
مو زبیر انصاری نے آل انڈیا انٹر یونیورسٹی کراٹے ٹورنامنٹ میں 75 کلوگرام زمرے میں طلائی تمغہ جیتا!
इंडोनेशिया के रहने वाले Ebit Lew गरीब और जरूरतमंद को ढूंढ ढूंढ कर उनकी मदद करते हैं, और उन्हें दीन की दावत भी देते हैं,वह कुछ कैदियों को इस्लाम की ओर बुला रहा है। यह बंदे का काम काबिले तारीफ है....😍❤️
माशाअल्लाह 🌸 Ebit Lew Dilshad Iqbal
😥😥 जब #माँ छोड़कर जाती है दुनिया से तो कोई #दुआ देने वाला नहीं होता
जब किसी के #बाप दुनिया छोड़कर जाते हैं तो कोई #हौसला देने वाला नहीं होता है,
ये #दुनिया की #हकीकत है ,
#हमारी पहचान हमारे #माँ #बाप से है ,
माँ बाप हैं तो दुनिया के सारे खिलौना अपने है ,
वरना माँ बाप के बिना दुनिया सिर्फ विरान सपने है ,
#अल्लाह दुनिया के तमाम माँ बाप को #लम्बी उमर दे हयात का बड़ा बनायें महफूज रखें...!
#आमिन
कश्मीर के तीन भाई-बहन, सुहेल अहमद, हुमा और इफरा ने कड़ी मेहनत करके जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा (JKCSE) में सफलता हासिल की है!
मुबारक हो
केरल की हिजाबी गर्ल रेहना शाहजहां ने 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुबारकबाद तो बनती है ❤💐
भारतीय अल्ट्रारनर सूफिया सूफी खान ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 200 किमी दक्षिण से उत्तर 'फास्टेस्ट रन अक्रॉस कतर' (कतर में सबसे तेज दौड)' अल्ट्रामैराथन रन को 30 घंटे और 34 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया।
चित्र में दिखने वाली महिला का नाम #सलवा #हुसैन है। ये अपने शरीर में बिना दिल की महिला है। यह दुनिया में एक दुर्लभ मामला है, क्योंकि वह अपने कृत्रिम दिल को एक बैग में रखती है... ब्रिटिश अखबार "डेली मेल" ने बताया कि 39 साल की सलवा हुसैन एकमात्र ऐसी व्यक्ति है जो ब्रिटेन में इस तरह से रहती है... वह शादीशुदा दो बच्चों की माँ है, और जितना हो सके एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करती है, लेकिन एक चुनौती के साथ... सलवा का दिल एक बैग में रखा गया है, जिसे वह हमेशा अपनी गोद में रखती है... बैग हमेशा उसके पास एक डिवाइस के साथ होता है, जिसमें दो बैटरी होती है, जिसका वजन 6.8 किलोग्राम होता है... जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक पंप होता है। बैटरी उसके शरीर में रक्त परिसंचरण के लिए अटैच्ड ट्यूब के माध्यम से मरीज के सीने में एक प्लास्टिक बैग में हवा को धकेलती है... उनके पति अल को हमेशा अपनी पत्नी के साथ इस ड र से रहना होता है कि अगर बैटरी अचानक काम करने में विफल हो जाती है, तो उनके पास नई बैटरी के साथ बदलने के लिए केवल 90 सेकंड का समय होता है।
हमारी सभी व्यक्तिगत समस्याएं और चिंताएं इस महिला के सामने कुछ भी नहीं हैं.

#अब से 40 साल पहले ये बुढ़ा शख्स #नमाज़ से पहले मस्जिद में आया और वहाँ के #इमाम से कहा "अगर मैं #मस्जिद में लगातार दो नमाज़ में शामिल न मिलूं तो समझ लेना कि मैं अपने #घर में #इंतकाल कर गया हूँ, इसके बाद इमाम के #हैरतअंगेज चेहरे को देखते हुए बुढ़े शख्स ने #वजाहत की मेरी कोई #औलाद नहीं है जबकि #बीवी भी कुछ महीने पहले #इंतकाल कर चुकी है.. उसके बाद #बूढ़े शख्स ने 40 साल तक मस्जिद में एक भी नमाज नहीं छोड़ी.!
#सन 2019 में नमाज ए #जुम्मा के दोरान नमाज़ में ही #इंतकाल कर गये.!! तमाम लोगो ने इनकी मौत का मंजर देखा, के नेक बंदे ऐसे होते हैं.!! ❤️
from
सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं ने हाई-स्पीड हरमिन एक्सप्रेस को चलाना शुरू किया.सऊदी अरब के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब महिलाओं को दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हरमिन एक्सप्रेस चलाने का सम्मान मिल रहा है
Today best pic ❤️
Ebit Lew
लोग जिंदा होते हुए भी मुर्दा बने रहते हैं हमे आदत होती है जब तक हमारा घर न उजड़े किसी के घर उजड़ने का फ़र्क़ ही नही पड़ता है क्योंकि हम जिंदा है पर मुर्दा बने हुए है
हल्द्वानी मे अतिक्रमण के नाम पर लगभग 4500 घरों को तोड़ने की पूरी तैयारी है। अभी तक किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आया ना कोई ट्वीट आया है ना मुस्लिम संस्थाएं ना मुस्लिम नेता ना अन्य पार्टी या मुसलमानो के नेता और दलों के नेता जो मुसलमानों के बहुत हमदर्द है उनके भी बयान नहीं आए हैं कि इस ठिठुरती ठंड में बच्चे और उनके परिवार सड़कों पर अपना घर बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं
मिलिए यूपी पुलिस के सिपाही #मोहम्मद #जाफर से, जो रोजाना गरीब और जरूरतमंद सैकड़ों बच्चों को अपनी ड्यूटी से समय निकालकर फ्री पढ़ाते हैं.
बच्चे प्यार से इन्हें 'पुलिस सर' कहते हैं. खाकी वर्दी वाला यह नेक इंसान चौकी के पास पेड़ के नीचे पाठशाला चलाता है.
सिपाही मोहम्मद जाफर गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली में तैनात हैं. उनके इस काम की जितनी सराहना की जाए वो कम है.❣️
Maulana Tariq Jameel को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है वो कनाडा के दौरे पर थे। दुआ की दरखास्त है।
Congratulations
सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं उन्होंने जो कमाल कर दिखाया है इसपर उनके परिवार वालों को फक्र है, उन्होंने NDA Exam में शानदार रैंक हासिल किया है जिसके बाद उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई है। सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है।
सानिया मिर्जा के पिता एक टीवी मैकेनिक हैं जो बड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पढ़ा रहे हैं, सानिया ने भी इस बात का मान रखा और NDA Exam पास कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही है।
तमाम विवादों के बीच फिल्म पठान के प्रमोशन का लेवल देखिए……! का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है…..!
दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है !
शाहरुख़ ख़ान इंगलिश स्टूडियो में मौजूद हैं और दीपिका पादुकोण फीफा की ट्रॉफी के साथ मैदान में।
अब क्या करोगे भक्तों। 😜😅
नुसरत नूर ने JPSC परीक्षा में टॉप कर पहली मुस्लिम महिला बन इतिहास रच दिया है, नुसरत नूर झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2022 में पहली रैंक हासिल करने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं.❣️
उन्होंने न केवल झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा पास की, बल्कि प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले सफल उम्मीदवारों की सूची में सर्वोच्च रैंक भी हासिल की। गौरतलब है की नुसरत नूर एक बच्चे की मां हैं और न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट भी हैं।
सफलता के बाद दिये मीडिया इंटरव्यू में उन्हाेंने कहा कि मेरे पति और ससुराल वाले हमेशा उत्साह बढ़ाते और सहयोग करते हैं. मेरा परिवार हर दूसरे परिवार के लिए एक रोल मॉडल है जो अपनी बहू का पूरा सपोर्ट करता है. डॉ नुसरत नूर के पति मोहम्मद उमर भी एक डॉक्टर और सर्जन हैं.
💐
इंडियन फ़िल्म स्टार शाहरुख खान ने उमराह अदा किया।
इंडियन फ़िल्म स्टार शाहरुख खान ने उमराह अदा किया।
साउदी अरबिया: पहला रोजा का इफ्तार का दृश्य !!
सोशल मीडिया में कल से इस बच्ची की वीडियो खूब वायरल हो रही ।
आप भी देखे दिल छू लेने वाली वीडियो
हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज दो साल बाद शब-ए-बारात के मौके पर दिल्ली स्थित निज़ामुद्दीन मरकज़ को नमाज़ियों के लिए खोला गया। आज मरकज़ में जुमे की नमाज़ अदा की गई…
#दिल्ली_मरकज
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Address
Kairana
KAIRANA
Opening Hours
Monday | 9am - 6pm |
Tuesday | 9am - 6pm |
Wednesday | 9am - 6pm |
Thursday | 9am - 6pm |
Friday | 9am - 6pm |
Saturday | 10am - 2pm |