Sankalp Academy Kidwai Nagar

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sankalp Academy Kidwai Nagar, Specialty School, 37 D behind hanuman mandir second gali kidwai nagar, Kanpur.

Photos from Sankalp Academy Kidwai Nagar's post 06/10/2021

भारत को जल्द ही आसमान में उड़ती कारें देखना कोई फैंटेसी नहीं रहेगा
यह जल्द ही साकार होने वाला है ।

और सपने को साकार करने का क्रेडिट अगर किसी को जाता है वह #मुहम्मद_फुरकान_शोएब और उनकी टेक्निकल टीम को जाता है ....

एशिया की पहली फ्लाईंग कार की निर्माता कम्पनी Aeromobility (चेन्नई) के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर फुरकान शोएब ने एयरनॉटिकल में इंजीनियरिंग की थी
और वह भारत के वन ऑफ सर्टिफाइड UAV पायलट हैं !

Sankalp academy
Kidwai nagar
Kanpur

29/09/2021

#हाइपरसोनिक मिसाइल

भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा चौथा देश बन गया है जिसने खुद की हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी विकसित कर इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डीआरडीओ ने सोमवार को सुबह 11:03 बजे पर अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह हवा में आवाज की गति से 6 गुना ज्यादा तेज रफ्तार से दूरी को तय कर सकता है यानी कि दुश्मन देश एयर डिफेंस सिस्टम को इसकी भनक तक नहीं लगेगी। सीधे शब्दों में कहे जाए तो भारत के पास अब बिना विदेशी मदद के हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलपमेंट करने की क्षमता हो गई है। अगले 5 सालों में भारत क्रेन जेट इंजन के साथ हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार कर सकता है।
एसपीडीबी के सफल परीक्षण से भारत को अगली जनरेशन की हाइपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस 2 तैयार करने में मदद मिलेगी। फिलहाल इसे डीआरडीओ और रूस की एजेंसी या मिलकर डेवलप कर रहे हैं।
आज के इस परीक्षण से देश के तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता और बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इससे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी मल्टी रियल और हाइपरसोनिक व्हीकल्स के डेवलपमेंट का रास्ता खुलेगा। भारत को उन चुनिंदा देशों के क्लब में ला दिया है जो ऐसे टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह स्क्रैमजेट एयरक्राफ्ट अपने साथ लॉन्ग रेंज और हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलें ले जा सकता है। आवाज से 6 गुना
ज्यादा तेज रफ्तार का मतलब इससे दुनिया के किसी भी कोने में दुश्मन के ठिकानों को घंटे भर के भीतर में निशाना बनाया जा सकता है। आम मिसाइलें बैलेस्टिक ट्रेज़री फॉलो करती हैं। इसका मतलब है कि उनके रास्ते को आसान से ट्रैक किया जा सकता है। इससे दुश्मन को तैयारी और काउंटर अटैक का मौका मिलता है जबकि हाइपरसोनिक वेपन सिस्टम कोई तयशुदा रास्ते पर नहीं चलता इसके कारण दुश्मन को कभी अंदाजा

भी नहीं लगेगा कि उसका रास्ता क्या है। स्पीड इतनी तेज है कि टारगेट को पता भी नहीं चलेगा यानी एयर डिफेंस सिस्टम इसके आगे परास्त हो जाएगा।
हाइपरसोनिक मिसाइल वह मिसाइलें होती हैं जो आवाज की रफ्तार से 5 गुना तक ज्यादा तेज चलती है। यह दो प्रकार की होती है पहेली हाइपर सोनिक क्रूज मिसाइल और दूसरी हाइपरसोनिक लाइट व्हीकल एमिशन। ये मिसाइलें दुनिया में कहीं भी मौजूद अपने टारगेट को ध्वस्त कर सकती हैं।

01/09/2021

संकल्प एकेडमी का नया पता
हनुमान मन्दिर के पीछे
ज्ञान पीठ विद्यायल के सामने
डी ब्लॉक किदवई नगर

17/06/2021

प्रिय छात्र एवम् छात्राओं अब कर्रही (कानपुर)में भी सामान्य अध्य्यन के नये बैच सुरू कर रहा हूं।

26/02/2021

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के नये बैच स्टार्ट।

01/02/2021

#बजट
वर्ष 2020-21

इंश्योरेंस सेक्टर में FDI को बढ़ावा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी, पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी. इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया. इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि विनिवेश के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, कई कंपनियों की प्रक्रिया इस साल पूरी हो जाएगी. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इसी वर्ष LIC के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया किया कि उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी गई. जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी.

बिजली क्षेत्र के लिए निर्मला के बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बिजली क्षेत्र के लिए भी ऐलान किया गया. सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च की जा रही है, जो देश में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगा. सरकार की ओर से हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया गया है. बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.

भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, शुरू में इसके लिए 1624 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल करने पर काम किया जाएगा.

रेलवे और मेट्रो के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है. कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है. भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी. अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया.

बंगाल समेत कई चुनावी राज्यों के लिए ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे, मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का ऐलान. पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान. वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया.

टेक्स्टाइल पार्क के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने. ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे. वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों.

बजट में ऐलान किया गया है कि रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी. वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख कोरड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया. ये ऐलान पिछले बजट से 30 फीसदी अधिक है. इससे अतिरिक्त राज्य और स्वतंत्र बॉडी को दो लाख करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे.

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया. सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है. इसी के साथ सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है.

निर्मला सीतारमण की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है.

मुश्किल वक्त में है ग्लोबल इकॉनोमी: निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है. साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है. मुश्किल के इस वक्त में भी मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है.

कोरोना काल में आए पांच मिनी बजट:

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया. ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी.

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू l

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट को पेश कर रही हैं. इस दौरान विपक्ष के सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी भी की जा रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है. कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई.

संकल्प एकेडमी
किदवई नगर
कानपुर

25/01/2021

UPSC NEW SYLLABUS

16/12/2020

UP POLICE AND LEKHPAL NEW BATCH AT KIDWAI NAGAR
MORNING 9:30 TO 11:30 AM
EVENING 6 TO 8PM
MATH, REASONING,GS, HINDI

14/11/2020

आप सभी को और आपके परिवार को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

31/10/2020

सामान्य अध्ययन के नये बैच सोमवार से किदवई नगर में प्रारम्भ हो रहे है।
समय प्रात: 7:30 से 9
8081064921

14/10/2020

जो भी स्टूडेंट किदवई नगर में सामान्य अध्यन (GS) के नये बैच पढ़ना चाहते हो वो सम्पर्क करे
8081064921
8090624636
वसीम सर

14/10/2020

जो भी स्टूडेंट काकादेव में सामान्य अध्यन (GS) के नये बैच पढ़ना चाहते हो वो सम्पर्क करे
8081064921
8090624636
वसीम सर

09/10/2020

#रक्त_का_अध्ययन

ब्लड का अध्ययन सेरोलाजी या हिमैटोलाजी कहलाता है।यह प्राकृतिक कोलाइड तथा संयोजी ऊतक है।इसका 7.4 होता है वयस्क में यह अस्थिमज्जा में तथा भ्रूण के लीवर में बनता है।यह स्पलीन या प्लीहा में स्टोर रहने के कारण प्लीहा को ब्लड बैंक तथा यहीं पर मृत्यु होने के कारण प्लीहा को ब्लड का कब्रिस्तान भी कहते हैं। हीमोग्लोबिन के कारण ब्लड लाल रहता है इसमें आयरन पाया जाता है। पुरुषों में हीमोग्लोबिन 14 ग्राम प्रति डेसीलीटर जबकि महिलाओं में 13 ग्राम प्रति डेसीलीटर पाया जाता है। वहीं पुरुषों में ब्लड 5.5 लीटर तथा महिलाओं में 5 लीटर ब्लड पाया जाता है। वहीं कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 200 ग्राम प्रति डेसीलीटर होती है।ब्लड सर्कुलेशन के बारे में विलियम हार्वे ने बताया था। ब्लड तापमान नियंत्रण,पोषक पदार्थों का परिवहन, आक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का भी परिवहन करता है। ब्लड के सालिड पार्ट को कार्पसल्स या रुधिराणु कहते हैं। इसमें RBC(इरिथ्रोसाइट),WBC(ल्यूकोसाइट), प्लेटलेट्स (थ्रांबोसाइट)पाई जाती हैं।RBC120 दिन,WBC 4 दिन, प्लेटलेट्स का 7 दिन का जीवनकाल होता है।RBC शरीर में 50 लाख,WBC 10 हजार , प्लेटलेट्स 2 लाख पाई जाती है।RBC का आकार गोल होता है, ज्यादा ऊंचाई पर जाने पर इसका साइज़ बढ़ जाता है। इसमें लाइसोसोम और केंद्रक नहीं पाए जाते।इसकी कमी से एनीमिया रोग हो जाता है।RBC रुधिराणु का 95% होता है।WBC का आकार अनियमित होता है, इसमें केंद्रक पाया जाता है।इसमें एंटीबाडी(रोगों से रक्षा),लिंफोसाइट(T cellरोगाणु को नष्ट)),मोनोसाइट(नष्ट रोगाणु कोशिका का भक्षण),इओसिनोफिल्स,बैसोफिल्स,न्यूट्रोफिल्स पाए जाते हैं। प्लेटलेट्स उत्तल लेंस के आकार की होती है।ये शरीर को शक्ति प्रदान करती हैं। डेंगू रोग में ये घट जाती है जिसे बढ़ाने के लिए गिलोय, एलोवेरा,बकरी के दूध का प्रयोग करते हैं। वहीं मलेरिया में RBC की संख्या कम हो जाती है।

संकल्प एकेडमी
कानपुर

05/10/2020

सामान्य अध्यन के नये ऑफ लाइन बैच 16 अक्टूबर से 9 नंबर क्रॉसिंग काकादेव में शुरू हो रहे है।
G.S. by Waseem sir
8081064921

04/09/2020

🗣COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए

★ कोरोना कबच -- भारत सरकार
★ब्रेक द चेन -- केरल
★ऑपरेशन शील्ड -- दिल्ली सरकार
★नाड़ी एप्प -- पुंदुचेरी
★रक्षा सर्व -- छत्तीसगढ़ पुलिस
★i GOT -- भारत सरकार
★कोरोना केअर-- फोनपे
★प्रज्ञम एप्प --- झारखण्ड
★कोविडकेअर एप्प -- अरुणाचल प्रदेश
★कोरोना सहायता एप्प-- बिहार
★आरोग्य सेतु -- भारत सरकार
★समाधान -- HRD मिनिस्ट्री
★5T --- दिल्ली
★कॉरेन्टाइन एप्प -- IIT एप्प
★करुणा एप्प--- सिविल सर्विस एसोसिएशन
★V-सेफ टनल -- तेलंगाना
★लाइफलाइन UDAN-- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री
★Vera's कोविड 19 मॉनिटरिंग सिस्टम -- तेलंगाना
★सेल्फ deceleration एप्प--नागालैंड
★ऑपरेशन नमस्ते -- इंडियन आर्मी
★कोरोना वाच एप्प -- कर्नाटक
★नमस्ते ओवर हैंडशेक-- कर्नाटक
★मो जीवन -- ओडिशा
★टीम 11-- उत्तर प्रदेश
★फीफा CAMPAIGN-- सुनील क्षेत्री

संकल्प एकेडमी
कानपुर

04/09/2020

लद्दाख में सैन्य विकल्प अपनाना भारत-चीन दोनों देशों के लिए कठिन

हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत यह कहने वाले देश के पहले वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे कि अगर बातचीत के माध्यम से चीन से लद्दाख में भारतीय जमीन खाली नहीं कराई जा सकी तो सैन्य विकल्प भी मौजूद है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री दोनों पहले ही ऐसा संकेत दे चुके हैं। इसके बावजूद रावत का वक्तव्य इस बात की स्पष्ट चेतावनी है कि यदि चीन की सेना अप्रैल 2020 की स्थिति में नहीं लौटती है तो भारत सैन्य संघर्ष को तैयार है।

यदि भारतीय सेना को रावत की बात पर अमल करना पड़ा तो उसके पास तीन विकल्प होंगे। या तो भारतीय सैन्य टुकडिय़ां चीनी टुकडिय़ों के विरुद्ध मोर्चा लेंगी (कुछ इलाकों में आपसी सहमति से सैनिकों को अलग करते हुए) और जाड़ों में फौज की तैनाती बढ़ाकर घुसपैठियों को बाहर करेंगी। दूसरा विकल्प यह है कि चीन के भूभाग पर कब्जा किया जाए और भारतीय क्षेत्र खाली कराने के लिए मोलतोल में उसका इस्तेमाल किया जाए। तीसरा और सबसे भड़काऊ विकल्प यही होगा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय हिस्से में काबिज चीनी सैनिकों पर सीधा हमला किया जाए और जमीन खाली कराई जाए।

भारतीय सेना को पता है कि गत तीन महीनों की निष्क्रियता ने चीनी सेना को मजबूत रक्षा तैयार करने का वक्त दिया है। उसे अपने तोपखाने और टैंक आगे लाने तथा गोला-बारूद एकत्रित करने तथा लड़ाई के लिए अन्य तैयारी करने का वक्त मिला है। सन 1999 में इन्हीं हालात में करगिल में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ के दौरान भारत ने बिना वक्त गंवाए धावा बोला था। लद्दाख में सरकार ने किसी तरह की जमीन गंवाने से ही इनकार कर दिया जिससे निर्णय प्रक्रिया बाधित हुई।

भारतीय सैन्य नियोजक जानते हैं कि करगिल में पाकिस्तान ने खुद को घुसपैठियों से अलग कर लिया था जिन्होंने वहां शिमला समझौते और साझा सहमति वाली नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया था। लद्दाख में चीन ने ऐसी सीमा का उल्लंघन किया है जो कभी निर्धारित ही नहीं हुई। वह पूरे क्षेत्र पर दावा करता है और भारतीय हमलों को जंग का ऐलान मान लेगा। अनुमान है कि प्रतिक्रिया स्वरूप न केवल वह ज्यादा ङ्क्षहसा करेगा बल्कि और अधिक भारतीय भूभाग पर कब्जा करेगा। इसके अलावा वह कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान को अशांति पैदा करने के लिए प्रेरित करेगा। इसलिए सीधे आक्रमण का विकल्प तो खारिज होता है।

यदि चीन आगे और आक्रामकता दिखाता है तो उन हालात से निपटने के लिए नीति निर्माता सेना की तैनाती में कमियों की जांच कर रहे हैं और देख रहे हैं कि उससे कैसे निपटा जाए। एक अहम कमजोरी तो सन 1986 से भारत के तैनाती के तरीके से संबंधित है। वह तैनाती केंद्रीय और दक्षिणी लद्दाख में व्यापक चीनी अतिक्रमण को रोकने से संबंधित है। इसके लिए लद्दाख और कैलास रेंज में रक्षात्मक रुख अपनाया गया। यहां दो ब्रिगेड मजबूत स्थिति में बैठी हैं जबकि तीसरी दौलत बेेग ओल्डी क्षेत्र की रक्षा करती है।

परंतु इस रक्षा पंक्ति के आगे एलएसी तक के 10 से 60 किलोमीटर के इलाके पर मजबूत पकड़ नहीं है। यह इलाका भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हवाले है। वही यहां से वास्तविक नियंत्रण रेखा तक की अग्रिम चौकियों पर गश्त करती है। सेना का मानना है कि यह अग्रिम मोर्चा चीनी घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील है। यहां मजबूती के लिए 15,000 जवानों की तीन सैन्य टुकडिय़ों की आवश्यकता होगी।

भारत को चीनी सैनिकों को रोकने के लिए आक्रामकता का समावेश करना होगा। लद्दाख में जहां भारत ने रक्षा मजबूत की है वहां तीन अन्य सशस्त्र टुकडिय़ों की आवश्यकता है ताकि एलएसी में चीन के 35,000 सैनिकों के जमावड़े को रोका जा सके और अक्साई चिन में सामरिक महत्त्व के तिब्बत-शिनच्यांग जी-219 राजमार्ग के करीब भारत की चुनौती मजबूत की जा सके।

अन्य क्षेत्रों में घुसपैठ बढ़ाकर चीन को एलएसी से पीछे लौटने पर विवश करने की क्षमता हम 2013 की गर्मियों में दिखा चुके हैं जब भारतीय सैनिकों ने देपसांग में चीनी घुसपैठ को चूमर में चीनी क्षेत्र में घुसपैठ करके नाकाम किया था।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष बलों, पैरा कमांडो और ऊंचाई पर कारगर स्काउट्स (जवानों) की आवश्यकता होगी ताकि विशेष कार्रवाई को अंजाम दे सकें। जबकि नियमित टुकडिय़ां रक्षात्मक मोर्चे पर काम करें। भारत के पास लद्दाख में पांच स्काउट बटालियन हैं।

भारत स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) की सात बटालियन पर भी जोर देगा जो ये वे पैराट्रूपर हैं जो तिब्बती शरणार्थी समुदाय से भर्ती किए गए हैं। इन्हें चीनी सीमा पर कार्रवाई का प्रशिक्षण हासिल है। यह बल एक बार तिब्बत में प्रवेश कर जाए तो उसे वहां समस्या नहीं होगी क्योंकि तिब्बत की बड़ी आबादी चीन के खिलाफ है। यदि कश्मीर में चीन किसी तरह के उकसावे की वजह बनता है या उसके कहने पर पाकिस्तान ऐसा करता है तो एसएफएफ तत्काल कार्रवाई कर सकती है।

ज्यादा संभावना यही है कि दोनों देश यथास्थिति बरकरार रखें और दोनों के सैनिक जाड़ों में बने रहें। यह 1993 के शांति समझौते और 1996 के विश्वास बहाली उपायों से इतर होगा। यह चीन के हक में होगा क्योंकि एलएसी पर भारत की तुलना में अधिक सैनिक भेज सकता है।

एलएसी पर सक्रियता सेना के रसद पर भी बोझ बढ़ाएगी। पहले ही जाड़ों में अग्रिम चौकियों तक खाना और हथियार तथा अन्य आपूर्ति हवाई मार्ग से पहुंचाने होते हैं क्योंकि मौसम और हिमपात रास्ता रोक देते हैं। गौरतलब है कि लद्दाख में मई से जो अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं उनके कारण मांग पहले ही बढ़ी हुई है।

इसके विपरीत चीन की ओर सड़क और ट्रकों का नेटवर्क होने के कारण हवाई आपूर्ति की जरूरत कम है। इसके बावजूद चीन के पास ऊंचाई वाली जगहों पर तैनाती का अनुभव भारतीय सेना से कम है। ऐसे में उसे कठिन सबक सीखना पड़ सकता है।

संकल्प एकेडमी
कानपुर

04/09/2020

हमें पता है आप मे से कई लोग IAS के लिए जुनूनी हद तक लगे हैं
कुछ के लिए जिंदगी है
कुछ के लिए केवल एक इच्छा
तो कुछ दूसरो को साबित करने के लिए IAS बनना चाहते हैं
आप आप्तकाम होंगे या नही,यह निर्भर करता है कि आप के प्रयास के स्तर कैसे हैं
अब इसमें आपको भी ये पता ही है कि गली मोहल्लों में ही try करने से मेडल नहीं मिला करते है
कद/स्तर ,प्रतिस्पर्धा तो बढ़ाना ही पड़ेगा
अब इससे काम नही चलेगा कि आपको साधारण तथ्यों का ज्ञान है,आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी
जो आप करना भी चाहते हैं
पर सही दिशा तो हो
वही पुराने फैक्ट याद करके,पुराने ढर्रे पर चल के परिणाम नही बदलेगा
के लिए समर्पित होना होगा।
दिलासा नहीं
दिल को नई आशा दीजिये

संकल्प एकेडमी
कानपुर

18/03/2020

*कोरोना एक आपदा के साथ- साथ अवसर है समाज और देश पर अपना कर्ज उतारने का -*

_मनुष्य के जीवन में ऐसे कम ही अवसर आते हैं जब वह मानव मात्र की भलाई के लिए वास्तव में कुछ कर सकता है कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति आपदा के साथ साथ हम सबके लिए एक ऐसा ही हो अवसर लेकर आई है कि आप प्रकृति पर अपना कर्ज उतार सकें ।_

_आप सभी से निवेदन है इस अवसर पर अपनी जरूरत के खाद्यान्न के साथ इतना खाद्यान्न अवश्य घर में रखें किसी जरूरतमंद को दे सकें इसके साथ ही आप शिक्षक, व्यापारी, डॉक्टर जिस भी पेशे में हैं इस महामारी के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने एवं निशुल्क या न्यूनतम शुल्क या न्यूनतम फायदे पर लोगों तक दैनिक जरूरत का सामान पंहुचाने का कार्य करें ।_

_व्यापारी हैं तो सामान पर अत्यधिक मुनाफे पर बेंचने के लालच से बचें 🙏🏻_

_डॉक्टर हैं तो फीस को घटाकर, चिकित्सालय में बैठने का समय बढ़ाकर मदद करें 🙏🏻_

_शिक्षक हैं तो लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अफवाहों को रोकने के दायित्व का निर्वहन करें 🙏🏻_

_देशभक्ति सिर्फ 15 अगस्त / 26 जनवरी को झंडा फहराना ही मात्र नहीं बल्कि संकट के समय देशवासियों की सेवा करने का भी नाम है 🙏🏻_

संकल्प एकेडमी
किदवई नगर
कानपुर

01/01/2020

आप सभी को
संकल्प एकेडमी
की तरफ से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

30/12/2019

B.E.O GS NEW BATCH START 2 JANUARY
9:30 TO 11AM
KIDWAI NAGAR

30/11/2019

Priyanka Reddy #

मै भारत की बेटी के समर्थन मे इंसाफ की गुहार लगाता हूं
हमारे मजहब इस्लाम मे इसकी सजा मौत है।
मुस्लिम बलात्कारी को बीच चौराहे पर सजाये मौत दो।
बाकी तीन ब्लात्कारीयो का क्या करना है
उनके समर्थन मे यात्रा निकालना है।
या सड़क जाम करना है,
या मौन रहना है
वो मै नही जानता
एक निन्दनीय और शर्मसार करने वाली इस घटना का मै पुरजोर विरोध करता हूं

22/11/2019

उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा मे सफल हुए संकल्प एकेडमी के सभी
छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं
1-अंकित कुमार
2-अंकुश सिंह
3-दीपक पाल
4-इंद्रजीत सिंह
5-मोहम्मद वसी
6-पंकज यादव
7-रचना यादव
8-सागर सिंह
9-सुमित कुमार
10-सत्येन्द्र सिंह
11- आलोक सिंह
12- पंकज सविता

10/11/2019

शासनादेश के अनुसार सोमवार को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
इसी वजह से कल भी संकल्प एकेडमी बंद रहेगी

10/11/2019

जो भी गरीब बच्चे ट्रांसपोर्ट नगर ,ढकना पुरवा,बाबूपुरवा के आस पास के है आेर वो camptition की निशुल्क तैयारी करना चाहते हैं
सम्पर्क करे
80801064921
8090624636

संकल्प एकेडमी
कानपुर

09/11/2019

सभी हिन्दू भाईयों को दिल से बधाई हम आशा करते हैं कि अब हमारे देश में फ़िर एकता का राज व्याप्त होगा.... ओर हमारा देश विस्व गुरु बन्ने की ओर अग्रसर होगा
मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है।
हमें एकता,भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है।

संकल्प एकेडमी
किदवई नगर
कानपुर

08/11/2019

कल संकल्प एकेडमी बंद रहेगी
आप सभी से निवेदन है सुप्रीकोर्ट के फैसले का सम्मान करे
अफवाओं से दूर रहे
सतर्क रहें

31/10/2019

संकल्प एकेडमी किदवई नगर
सामान्य अध्यन का नया बैच
5 नवंबर से प्रातः 9से10
प्रारंभ हो रहा है

26/10/2019

दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करता हूं।

25/10/2019

एक ठोस रणनीति PCS 2019 के लिए साझा करता हूँ | हो सकता है बहुत लोग मेरे विचारो से सहमत न हो ,ये रणनीति विशेष तौर पर नये अभ्यर्थियो के लिए कारगर साबित होगी पुराने महारथियो को इसकी आवश्यकता नही | मैं आपको NEGATIVE MARKING के दबाव को न मानने की सलाह दूगा | जो लोग ये सोचते है कि सिर्फ वही QUESTIONS करूगा जो पूरी तरह SURE हूँ तो आप अगर नये है तो आपमे अनुभव की कमी के कारण गलतियो की PROBALITY बढ जाती है जिससे आप पहले तो Question कम ATTEMPT करेंगें ऊपर से गलत काफी निकल जाते है | 100 question करने पर आपको लगेगा कि 4/5 से ज्यादा गलत नही है पर उसमें गलत की संख्या 15/20 तक पहुँच जाती है वहीं अनुभवी लोगो में ये गलतियो की संख्या 4/5 तक ही रहती है | सबसे पहले आप घर पर पेपर या टेस्ट सीरिज SOLVE करे तो 150 के 150 भर कर अपने स्तर का मूल्यांकन करें | और गलतियो की संख्या को कम करने के लिए रोजाना पुराने पेपर या मॉडल पेपर सॉल्व करें | इसके साथ ही जिन विकल्पो में आप 50:50 यानि 2 में CONFUSE हो तो वह QUESTION जरूर ATTEMPT करें ...इसे ऐसे समझते है पेपर को 2 ROUND में साल्व करेंगे
1... 100% SURE QUESTIONS जैसे 90-100
2.. 50:50 वाले QUESTIONS 30-40 | इस साल PRE निकालने के लिए आपको 130-140 question attempt karne hi padenge ...नही तो आप पहले ही बाहर हो जाऐगें | 90/100 से ज्यादा कोई sure नही रहता पर अनुभवी लोग कम गलतिया करके अधिक बढत बना लेते है और नये लोग कम question Attempt करते है और ऊपर से गलत भी ज्यादा निकलते है |दोस्तो मैं आपको तुक्का लगाने की नही बोल रहा बस ये बोल रहा हूँ कि 50:50 वाले QUESTIONS को करना अनिवार्य है क्योकि ये GAME PROBALITY का है अन्त में बस यही सलाह दूगा कि NEGATIVE MARKING के दबाव को अपने ऊपर हावी न होने दे पूऱे आत्मविश्वास के साथ इसका सामना करे |

SANKALP ACADEMY
KIDWAI NAGAR
KANPUR.

22/10/2019

Individual GS new batch start at
kidwai nagar
9to 10am for SSC, UPSSC, UPSI,LEKHPAL

19/10/2019

रविवार को उन्नाव मे G S की क्लास 8 से 10बजे तक होगी जो भी उन्नाव के स्टूडेंट्स आना चाहें अा सकते है
कलास निशुल्क होगी
नज़र एकादमी

17/10/2019

UPPCS NEW BATCH START AT UNNAO
1 NOVEMBER 2019

06/10/2019

UPTET,UPSI, UPSSSC,SSC
NEW BATCH START AT SANKALP ACADEMY
RAMA DEVI

06/10/2019

SANKALP ACADEMY
NEW BRANCH OPEN 15 OCTOBER
361 BEHIND MALIK GUEST HOUSE LYCOSE COMPUTER RAMA DEVI KANPUR

04/10/2019

Rama Devi
SANKALP ACADEMY
Coming soon

30/08/2019

Congratulations dear mohammad faraz selected for the Sub inspector uttar pradesh Police
I PROUD OF YOU

26/08/2019

UP SUB INSPECTOR NEW BATCH START
1SEPTEMBER 9 TO 11AM

08/08/2019

UPTET best faculty in Kanpur
Child development by
Dr Puneet sir
English by
Aditya sir
GS & Environment by
Waseem sir
Hindi by
Kushagra sir & Rahul sir
Maths by
Anurag sir &Rahul sir
Sanskrit by
P.N. sir

30/07/2019

UPPCS batch
timeng 10:30 to 1pm
Sankalp academy kidwai nagar 8081064921

Want your school to be the top-listed School/college in Kanpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Telephone

Address


37 D Behind Hanuman Mandir Second Gali Kidwai Nagar
Kanpur
208011

Opening Hours

Monday 7am - 8pm
Tuesday 7am - 8pm
Wednesday 7am - 8pm
Thursday 7am - 8pm
Friday 7am - 8pm
Saturday 7am - 8pm
Sunday 7am - 8pm

Other Specialty Schools in Kanpur (show all)
Ambition Competitive Classes Ambition Competitive Classes
Ramadevi Chowraha
Kanpur, 208025

It's A Cntr of Gaining knowledge........&........Sources of bright Future.....

Nalanda Academy Nalanda Academy
Nandlal Chauraha Road
Kanpur, 208006

NALANDA ACADEMY south silver house Near SBI, Barra By Pass Kanpur

Kaizen Cad Cam Training Institute Kaizen Cad Cam Training Institute
257 K/1, Barra Karrahi, Opp. Bharat Gas Agency
Kanpur, 208027

Kaizen Cad Cam Training Institute is an ISO 9001:2008 certified training establishment in year of 2006 in KANPUR for CAD, CAM & CNC Programming with CNC Machine Operation. Online C...

Surlok Coaching Classes Surlok Coaching Classes
1001/116 Rawatpur Gaon Ramlala Road Kanpur. . . . Infront Of Panchratna Jewellers
Kanpur, 208025

The New Tech Education The New Tech Education
117/N/300, Rani Ganj, Kakadev, Near Hari Girls Hostel, Rawatpur
Kanpur, 208025

The New Tech Education, in association with IITK graduates, now starts coaching classes for IIT- JEE in Kanpur for all three subjects. First batch will start from 18th April, 2013....

JPN GROUP of Institute JPN GROUP of Institute
Kanpur, 208015

JNP GROUP OF INSTITUTE The Jai Prakash Narain Computer Saksharta Mission has been established in yea

MDCA - Master Diploma In Computer Application MDCA - Master Diploma In Computer Application
126/3, B Block No. S Govind Nagar
Kanpur, 208006

MDCA(12Month) Computer Course

Kanpur Tutorials Kanpur Tutorials
Gandhi Gram Ramadevi
Kanpur, 208007

Kanpur Tutorials a reliable name for Home Tuitions facility in kanpur.

The Scholars Academy The Scholars Academy
The Scholar’s Academy 117/687 ‘O’ Block Geeta Nagar In Front Of Anurag Hospital Chapedapulhiya Inside Crossing No. 9
Kanpur, 208019

The Scholar's Academy is for complete preparation of 11th+12th (Science-Physics, Chemistry, Biology, Mathematics) PCMB JEE & NEET and also SSC | BANKING.

Maths by Ashish Awasthi Maths by Ashish Awasthi
Kidwai Nagar Road
Kanpur

Words of education Words of education
Kanpur, 208021

IN THIS PAGE I SHARE THE LINKS AND VIDEOS OF COMPUTER EDUCATION SO PLS LIKE SHARE AND SUBSCRIBE MY

Akash institution Akash institution
Plot-1115 Sarai Chauraha Panki Road Kalyanpur Kanpur
Kanpur, 208017

Akash institution is a best computer coaching center