Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
Nearby media companies
208022
208014
kanpur
208002
Up Kanpur
Kannauj
kanpur
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः |
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरवे नमः ||
📢 आप सभी भक्तों को सूचित किया जाता हैं होली की पूर्णिमा में होने वाला दीक्षा का कार्यक्रम नहीं होगा! दीक्षा का कार्यक्रम अप्रैल मास की पूर्णिमा को मनाया जाएगा🙏हरि-हर🙏
🔱🌹🙏🌹शनिवार विशेष संकल्प🌹🙏🌹🔱
एक दिवसीय हवन एवं तंत्र दीक्षित, मंत्र दीक्षित भक्तों के लिए विशेष संकल्प 🌼16/03/2024🌼 आज रात 9🕒 बजे से शुरू होगा।
श्री करौली शंकर महादेव धाम द्वारा करवाया जाएगा सरसैया घाट का सुंदरीकरण
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
हवन के बाद घाट पर मां गंगा की वापसी
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
🌸🌺🌸करौली शंकर महादेव धाम : एक परिचय🌸🌺🌸
परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राधारमण जी मिश्र एवं गुरु माता माँ कामरू कामाख्या के निर्देश पर डॉ संतोष सिंह भदौरिया ( गुरु जी ) के द्वारा ग्राम करौली , कानपुर में लव कुश आश्रम की स्थापना सन 2001 में हुई । इसी आश्रम में पूजनीय गुरुदेव एवं गुरु माता जी के निर्देश पर करौली धाम की स्थापना हुई ।
देवों के देव, महादेव, भगवान भोलेनाथ एवं माँ कामाख्या ( माँ महाकाली एवं माँ तारा की एकरूपता व संयुक्त शक्ति ) के संयुक्त रूप को करौली धाम के रूप में प्रतिस्थापित किया गया है । इनके इस संयुक्त रूप को ही करौली धाम कहा जाता है। यहाँ भगवान शिव और माँ कामाख्या एक साथ निरंतर विद्यमान हैं ।
वर्ष 1993 में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राधारमण जी मिश्र ( पूजनीय बाबा जी ) ने डॉ संतोष सिंह भदौरिया ( गुरु जी ) को अपने भौतिक जनेऊ से ( अपना पहना हुआ जनेऊ उतारकर पहनाया ) संस्कारित करके अपना धर्मपुत्र घोषित किया । ब्राह्मण कन्या ममता देवी से विवाह भी करवाया । वर्ष 1994 में पूजनीय बाबा जी ने 111 वर्ष की उम्र में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर इच्छा मृत्यु का वरण करके , जीवित महासमाधि ली । पूजनीय बाबा जी ने अपनी महासमाधि के चौथे वर्ष में वर्ष 1997 में डॉ. एस. एस. भदौरिया ( गुरु जी ) के स्वप्न में प्रकट होकर उन्हें तंत्र की दीक्षा तथा उन्हें गुप्त साधना हेतु निर्देशित किया ।
समयानुसार बीच - बीच में गुरु जी को, बाबा जी के द्वारा दिशा निर्देश मिलते रहे । इसी क्रम में पूजनीय बाबा जी ने , गुरु जी को अशरीरी जीवन को समझने के लिए पूर्ण आध्यात्मिक गुरु श्री अग्रहार नागराज जी के सानिध्य में अमरकटक जाने का निर्देश दिया । गुरुजी ने अपने आध्यात्मिक गुरु श्री अग्रहार नागराज जी, ( अमरकंटक ) के स्नेहिल सानिध्य में ( मार्च 2016 को उनकी महासमाधि लेने तक ) नौ वर्ष तक जीवन को समझने का कार्य किया । और आज भी जीवन को ( स्वयं को) समझने का क्रम निरंतर जारी है । श्रद्धेय गुरु जी का कहना है कि यदि पूजनीय बाबा जी द्वारा पूर्ण आध्यात्मिक गुरु श्री अग्रहार नागराज जी के पास जीवन को समझने के लिए न भेजा गया होता तो मानव जाति के कल्याण के लिए जो कार्यक्रम ईश्वरीय शक्तियों के निर्देश पर उनके द्वारा करौली धाम में चलाया जा रहा है , वे उसे चला तो सकते थे , लेकिन वह किस प्राकृतिक विधि से चल रहा है , उसे कभी समझ नहीं सकते थे ।
इसी आलोक में 28 एवं 29 नवंबर की अर्धरात्रि , वर्ष 2016 में शरद ऋतु की , मार्गशीर्ष अमावस्या , कृष्ण पक्ष में पूजनीय बाबा जी ने श्री गुरु जी को सशरीर दर्शन देकर कहा बेटा, मैंने अपनी महासमाधि के पश्चात 24 वर्ष तक तुम्हारे पूर्ण होने की प्रतीक्षा की है । आज वह शुभ घड़ी आ गई है जब भगवान शिव और माँ कामाख्या इस करौली धाम में सदा - सदा के लिए संयुक्त रूप में विद्यमान रहेंगे । जहाँ से इनका यह संयुक्त स्वरूप , पूरे विश्व में करौली धाम के नाम से जाना जाएगा । यहीं से तंत्र की पुनर्स्थापना एवं पुनर्प्रतिष्ठा होकर , शिव तंत्र विश्व में प्रमाणित होगा । संपूर्ण मानव जाति को यहीं से शांति का संदेश मिलेगा और भटकती , कराहती , भ्रमित मानव जाति को उनकी गंभीर समस्याओं व बीमारियों से मुक्ति मिलेगी । सैकड़ों वर्षों से , पुनर्जन्म की प्रतीक्षा में बैठे उनके पितरों व पूर्वजों को भी यहीं से मुक्ति मिलेगी । यह असंभव सा दिखने वाला कार्य यहाँ से सरलता पूर्वक इसलिए संपादित होगा क्योंकि यहाँ पर भगवान शिव और माँ कामाख्या संयुक्त रूप से सदा - सदा के लिए विद्यमान रहेंगे । पूजनीय बाबा जी ने यह भी कहा कि मैं भी इसी स्थान पर भगवान शिव की साधना में लीन रहूँगा और हर क्षण तुम्हारे साथ रहूँगा । इसी बीच गुरु माता जी भी सशरीर प्रकट हुई और उन्होंने भी आशीर्वाद दिया तथा यहाँ श्री दस महाविद्या देवियों के साथ सदा विद्यमान रहते हुए , तपस्या में लीन रहने तथा हर क्षण साथ रहने का वचन दिया ।
इसी परिप्रेक्ष्य में मानव जाति के हित में, तमाम देव एवं दिव्य शक्तियाँ भगवान भोलेनाथ एवं माँ कामाख्या के संयुक्त संरक्षण में तथा परम पूजनीय गुरुदेव पंडित श्री राधारमण जी मिश्र ( बाबा जी ) एवं गुरु माता जी के निर्देशन में सतत क्रियाशील हैं । आज तंत्र के पतन एवं वैदिक परंपराएँ क्षीण पड़ रहा है , किंतु करौली धाम की स्थापना के उपरांत , मानव होने के कारण मानव जाति को विषम परिस्थितियों से गुजरना • जाति के कल्याण के लिए , करौली धाम में नित्य प्रति , नई - नई एक शक्तियों का उदय होता रहता है । अतः करौली धाम धरती में एक मात्र ऐसा स्थान है , जहाँ पर आपकी बाधाओं का सदा - सदा के लिए नाश होकर , आपके पूर्वजों को मुक्ति भी मिलती है और वे मुक्त होकर आपके ही घर , परिवार , खानदान में पुनर्जन्म लेते है तथा प्रेतों के असर की समाप्ति के साथ घर का बंधन , यहां के तंत्र , गड़ंत तथा प्रेतों की आपसे और जमीन तथा मकानों की शादी का गठबंधन और पूर्वजों द्वारा आप और आपके परिवार में पैदा हुई बीमारियां और आपके ऊपर तथा आपकी पीढ़ियों में हुए सभी तंत्र और किया - कराया सभी काटकर आप हमेशा के लिए इन तमाम समस्याओं और पीड़ाओं से मुक्ति पा जाते हैं ।
इसी क्रम में आपकी गंदी स्मृतियों को भी तत्काल काटकर अच्छी स्मृतियां आपके मस्तिष्क में दरबार द्वारा डाल दी जाती हैं । आपके द्वारा अज्ञानता में अधूरी गुरु परम्परा में जुड़ जाने के फलस्वरूप वहां का गंदा असर हटाकर आपके डीएनए का ऊर्जा - पथ हमेशा के लिए शिवलोक से जुड़ जाता है और दरबार के सात्विक नियम पालन करते रहने पर फिर दोबारा कभी भी कोई बाधा व पितृ दोष के कारण उत्पन्न रोग या बीमारी आपके परिवार के किसी भी सदस्य में प्रवेश नहीं कर पाती ।
💕💕💕 करौली शंकर महादेव की जय 💕💕💕
🙏🙏 हरिहर 🙏🙏
पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगा में.....
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
🌹🙏🌹हम सब के प्यारे गुरुदेव🌹🙏🌹
🌹🙏🌹शिव-परिवार🌹🙏🌹
🌹🙏🌹परम पूज्यनीय बाबाजी की जय🌹🙏🌹
🌹🙏🌹जय गुरु माँ🌹🙏🌹
"सांकेतिक तपस् यात्रा" भक्तों के साथ पदयात्रा करते हुए गुरुदेव
🌹🙏🌹रोग मुक्त शोक मुक्त भारत🌹🙏🌹 श्री करौली शंकर महादेव धाम से सरसैया घाट के लिए निकाली गई सांकेतिक तपस् यात्रा जिसमें गुरुदेव ने स्वयं भक्तों के साथ यात्रा की🙏🙏🙏
🌼🙏🌹सांकेतिक तपस्-यात्रा🌹🙏🌼
श्री करौली शंकर महादेव धाम से सरसैया घाट कानपुर तक कल सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी, जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏🙏🙏
🌹🙏🌹परम् पूजनीय गुरुदेव स्वयं करेंगे भक्तों के साथ सांकेतिक तपस्-यात्रा🌹🙏🌹 10 मार्च को प्रातः7 बजे से सांकेतिक तपस्-यात्रा प्रारंभ होगी🌹🙏🌹जिसमे आप सभी भक्त आमंत्रित हैं🙏🙏🙏Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
🌹🚩🌹सांकेतिक तपस् - यात्रा🌹🚩🌹
🌼श्री करौली शंकर महादेव🌼 धाम से शुरू होकर सनिगवां, भाभा नगर , बाई पास रोड , रामदेवी चौराहा, C.O.D जी टी रोड, टाट मिल चौराहा, घंटाघर चौराहा, एक्स्प्रेस रोड, मॉल रोड, फूल बाग चौराहा, बड़ा चौराहा, जेल रोड, से होकर सरसैया घाट पहुंचेंगे🙏🙏🙏हरि-हर🙏🙏🙏
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
महाशिवरात्रि स्पेशल करौली शंकर महादेव "भस्म आरती"
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
श्री करौली शंकर महादेव धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर परम् पूजनीय गुरुदेव द्वारा किया गया रुद्राभिषेक
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
🕉🔱महाशिवरात्रि🔱🕉पर्व की आप सभी भक्तों की🌼 🕉श्री करौली शंकर महादेव धाम🕉 की और से हार्दिक शुभकामनाएँ🌼🙏🙏 🌼हरि-हर🌼
Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
🌼8 मार्च 2024 को🌼 🕉🔱श्री करौली शंकर महादेव धाम में शिवरात्रि🕉🔱 का पर्व बड़े धूमधाम 🥰🌼से मनाया जाएगा 🕉!आप सभी भक्त आमंत्रित हैं🙏🙏🌼हरि-हर🌼
🌹🙏परम पूज्यनीय गुरु माता माँ कामरु कामाख्या🙏🌹
🌹🙏🌹परम पूजनीय बाबा श्री राधारमन जी🌹🙏🌹
🌹🙏🌹 पूज्य गुरुदेव "करौली शंकर" 🌹🙏🌹
Karauli Shankar Mahadev🙏🙏🙏 Kanpur
डिप्रेशन से परेशान महिला को दरबार में आकर मिला आराम
गुरुदेव द्वारा "तपस् यात्रा" से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना Karauli Sarkar Purvaj Mukti Dham
सरसैया घाट कानपुर पर गंगा आरती का दृश्य
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Kanpur
208021
Kanpur
TrendsKinda channel is all about viral contents all over the globe. We intend to keep the audience updated about viral and trending contents, things, news etc. TrendsKinda is here ...
Kanpur
https://millionairetrack.com/user/register.php?sponsor=MT531167 click here to know more...🤑🤑
Parshad Manoj Gupta Ki Gali
Kanpur
hello friends hamare page mein aap sabhi ka swagat hai yahan par aap mere videos dekhenge🤗🤗