Haryana Vocal 24
A platform which connects people to government and government to people
Support us
हरियाणा के करनाल में बस स्टैंड पर काटे गए चालान।
Haryana vocal 24 आपसे अपील करता है कि आप मास्क अवश्य पहने।
हरियाणा के करनाल में पार्किंग के नियमों की उल्लंघना पर कुंजपुरा रोड पर खड़े वाहनों के काटे गए चालान।
हरियाणा के करनाल में कूडे के ढेर से बड़ रही हैं लोगों की परेशानी
दुकानदार हुए इकट्ठा बोले नहीं होती हमारी कोई सुनवाई।
🙏🙏🙏
Flying Sikh Sh.Milkha Singh passed away..
He was an inspiration for the whole world..
Om Shanti 🙏
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, केजरीवाल बोले- 5000 हेल्थ अस्टिटेंट को दी जाएगी
मरीजों की देखभाल की ट्रेनिंगसीएम केजरीवाल ने कहा है- दिल्ली में कोरोना मरीजों की देखभाल करने के लिए 5000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. युवाओं को ये ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी. सभी युवाओं को दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी.
नई दिल्ली: राज्यों ने जानलेवा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार भी पिछले करीब एक महीने से तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है कि दिल्ली में सरकार ने 5000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है.
5000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी- केजरीवाल
कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जनता करे सहयोग, करवाएं वैक्सीनेशन, दूसरों को करें प्रेरित : उपायुक्त निशांत कुमार यादव
करनाल 14 जून, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। जिलावासियों को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का समान प्रभाव है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य जारी है, सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण करवाने के लिए युवाओं व अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड प्रोटोकोल नियमों की भी शत-प्रतिशत पालना करनी है। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होंने कहा कि जिला की जनता स्वैच्छा से टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं, इससे शरीर में किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में ढिलाई किसी भी रूप से न बरती जाए। कोविड-19 के बारे में सभी सतर्क रहें और अपने आसपास मित्र, रिश्तेदारों को भी कोविड-19 से सतर्क रहने बारे जागरूक करेें। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतेें, कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने तथा दूसरों को भी इस विषय बारे प्रोत्साहित करें। सभी नागरिक सदैव मास्क अथवा फेस कवर पहनेें, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा हाथों को नियमित रुप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। सभी के सांझे प्रयास से ही मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी और जीत हासिल करेंगे।
खानेे-पीने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर, सेक्टर-12 में बनेगी नाईट मार्किट, वैज-नॉन वैज दोनो मिलेंगे, करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम इस प्रोजेक्ट पर कर रही काम- उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव।
करनाल 12 फास्ट-फूड तथा नॉन-वैज खाने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर। शहर की एक खास जगह पर इन चीजों का लुत्फ उठाया जा सकेगा, बस कुछ इंतजार कीजिए। इसके लिए करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम, नाईट मार्किट के नाम से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी।
सीईओ ने बताया कि नाईट मार्किट का प्रोजेक्ट करनाल वासियों के लिए नया है। यह सैक्टर-12 में सुपर मॉल के साथ एक खाली जगह पर बनाई जाएगी। इसमें 40 छोटे-छोटे फूड कार्ट (एक छोटी बूथ टाईप दुकान), एक ही डिजाईन में बनाए जाएंगे और सभी को एक सलीके से रखा जाएगा। एक लाईन ऊपर बताए गए वैजीटेरियन फूड की और दूसरी चिकन, मछली, अण्डा जैसे नॉन-वैज खाने वालों के लिए होगी। इच्छुक व्यक्ति अकेले या फैमिली के साथ रात्रि में यहां आकर अपनी पसंद की चीजें खा सकेंगे। सभी कार्ट पर प्राईवेट दुकानदार या विक्रेता होंगे, जो ग्राहकों की मांग पर एक तय रेट के अनुसार खाने की चीजें परोसेंगे।
उन्होंने बताया कि अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कार्ट का डिजाईन तैयार किया जा रहा है। केएससीएल इनकी मैनूफैक्चरिंग के लिए किसी एजेंसी को ऑडर देकर बनवा सकती है या किसी स्थानीय निर्माता से भी, कार्ट खरीदे जा सकते हैं। मार्किट शुरू होने के बाद ऐसे विक्रेताओं से मासिक किराया वसूला जाएगा, जो प्रोजेक्ट पर हुए खर्चे को पूरा कर सकेगा, यानि खर्च की गई राशि वापिस आ सकेगी। सीईओ ने बताया कि रात्रि में मार्किट के अंदर रोशनी बनी रहे, इसके लिए हाई मास्क लाईटें लगाई जाएंगी। कस्टमर की सुविधा के लिए मोबाईल शौचालय भी रखेंगे। इसके अतिरिक्त वाटर ए.टी.एम. और बैठकर खाने व बतियाने के लिए बैंच लगाए जाएंगे।
सीईओ ने बताया कि 40 कार्ट, 30 गुणा 36 मीटर के दायरे में रखेंगे। वैज व नॉन वैज कार्ट्स को कलर कोड दिया जाएगा, वैज के लिए ग्रीन और नॉन वैज के लिए रैड कलर होगा। उन्होंने बताया कि नाईट मार्किट का ले-आउट डिजाईन तैयार कर दिया है। इन चीजों के बेचने वाले दुकानदारों से एक मीटिंग भी करेंगे, ताकि मार्किट को लेकर कोई अच्छा सुझाव भी मिल सके। कौन व्यक्ति, किस तरह की चीजें बेचेगा, यह उसकी रूचि पर निर्भर करेगा और उसे उसी तरह का कार्ट मिलेगा। कार्ट लेने वाले ज्यादा लोग आगे आए तो ड्रा से भी वितरण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अगले दो महीनो में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि शहर वासियों के लिए नाईट मार्किट की सुविधा दी जा सके। इसे लेकर केएससीएल डिजाईन और किराए इत्यादि पर विचार के लिए एक ओर मीटिंग करेगा। उन्होंने बताया कि ऐसी नाईट मार्किट या रात्रि बाजार गुरूग्राम जैसे ओर शहरों में भी हैं, जिनमें ग्राहकों का अच्छा-खासा आना-जाना रहता है।
मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत फसल विविधिकरण अपनाने पर किसानों को मिलेगी प्रति एकड़ 7 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
करनाल 10 जून, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश में गिरते भूजल को बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फसल विविधिकरण योजना मेरा पानी-मेरी विरासत को लागू रखने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना के तहत जिन किसानों ने पिछले वर्ष अपने खेत में धान फसल की रोपाई की थी और इस वर्ष उसी खेत में वैकल्पिक फसल जैसे मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, मूंगफली, अरंडी, खरीफ प्याज और खरीफ मौसम की चारा फसलें तथा कपास, मक्का, अरहर, मूंग व विभिन्न सब्जियों की खती करता है तो उसे 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत दी जाने वाली 7 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि को दो किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त संबंधित कमेटी द्वारा खेत की फिजीकल वैरीफिकेशन करने के बाद 2 हजार रुपए प्रति एकड़ तथा दूसरी किस्त मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से फसल की बिक्री के दौरान वैरीफाई होने पर पांच हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से बाजरा फसल को बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना गत वर्ष लागू की गई थी तथा लगभग एक लाख एकड़ धान की फसल का वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधिकरण के अंतर्गत दो लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना पूरे राज्य में लागू होगी और इस योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, ग्वार, अरण्ड, सब्जियां व फल की बिजाई करनी होगी, जिसके फलस्वरूप प्रति एकड़ 7 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत जिन किसानों ने पिछले वर्ष अपने धान के क्षेत्र को वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधिकरण किया था तथा चालू खरीफ सीजन में भी यदि वे उस क्षेत्र में वैकल्पिक फसलों की बिजाई करते हैं तो उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जो किसान पिछले वर्ष धान बिजित क्षेत्र में चारे की फसल लेते हैं व अपने खेत को खाली रखते हैं। उन्हें भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वैकल्पिक फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। इस फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत सभी वैकल्पिक फसलों का बीमा भी विभाग द्वारा करवाया जाएगा, जिसके प्रीमियम की अदायगी प्रोत्साहन राशि से की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को मेरा पानी-मेरी विरासत व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आगामी 25 जून 2021 तक पंजीकरण करना होगा।
Mughal canal karnal
हरियाणा में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा। शादियों में 21 आदमियों की छूट। धार्मिक स्थल खुलेंगे, दुकाने 9:00 से 6:00 बजे तक खुलेंगी, दुकानों के खुलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम जारी रहेगा। रेस्तरां और बार (होटल और मॉल सहित) को 50% बैठने की क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की अनुमति है पर सामाजिक दूरियों के साथ।
मंदिरो व प्रार्थना घरों में एक बार मे 21 से ज्यादा व्यक्ति ना हों। शादी में व फ्यूनरल में 21 लोगों को इजाजत।
इनसे अलग आयोजनों में 50 से ज्यादा व्यक्ति ना हों, 50 से ज्यादा के लिए प्रशासन से अनुमति अनिवार्य।
Share
And
Follow
Haryana vocal 24
Happy world environment day
दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाहर इकट्ठे हुए पैरंट्स।
Share video
ISC 12th board exams are also cancelled
12th CBSE board exam cancelled
करनाल के कर्ण गेट में नहीं हो रहा है सरकार के आदेशों का पालन।
दुकानदार नहीं कर रहे हैं odd even का पालन।
करनाल के रेलवे रोड पर नहीं हो रहा है सरकार के आदेशों का पालन।
दुकानदार नहीं कर रहे हैं odd even का पालन।
करनाल के कुंजपुरा रोड पर रात को हुआ बड़ा हादसा।
डिवाइडर से टकराने के बाद गाडी पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त।
करनाल में रात में सड़क के बीच में गिरा पेड़।
Lockdown update
Good news
आम दुकानदारों को मिली बढ़ी राहत।
समय में आया बदलाव।
7 से 12 बजे तक के समय को बदलकर 9 से 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें।
Odd Even का नियम लागू रहेगा।
7 जून तक बढाया गया है lockdown.
करनाल में भी हुआ शुरू Drive Thru Vaccination की शुरुआत।
सरकार की इस मुहिम के बारे में Haryana vocal 24 ने लोगों से राय।
करनाल में भी हुआ शुरू Drive Thru Vaccination की शुरुआत।
सरकार की इस मुहिम के बारे में Haryana vocal 24 ने लोगों से राय।
वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की नई पहल, ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन का रविवार को प्रात: 8 बजे होगा शुभारम्भ :- डीसी निशांत कुमार यादव।
बलड़ी बाईपास रोड़ पर बनाया गया ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर, वीकेंड में प्रत्येक शनिवार व रविवार को होगी ड्राईव थ्रू वैक्सीन, भीड़भाड़ से बचने के लिए अपनी गाड़ी में आकर करवाएं वैक्सीनेशन।
करनाल 29 मई, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई शुरूआत की है, जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार के दिन प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन करवाई जाएगी ताकि लोग भीड़भाड़ से बचे और उन्हें लाईनों में ना लगना पड़े। बलडी बाईपास रोड़ पर स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार के दिन यानि 30 मई को प्रात: 8 बजे ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन करवाई जाएगी। इन दिनों में 18 से ऊपर आयुवर्ग के व्यक्ति अपनी गाड़ी में परिवार सहित आकर छुट्टी वाले दिन बलडी बाईपास के नजदीक बनाए गए ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण करवा सकते है। इस व्यवस्था के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर पर चार कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। जहां पर ऐसे लोगों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है। स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन के मुताबिक टीकाकरण करवाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा तक अपनी गाड़ी में ही बैठना होगा। प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर पर पीने के पानी तथा मोबाईल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने शहर के लोगों से अपील की कि वे रविवार के दिन प्रात: 8 बजे बलडी बाईपास के नजदीक बनाए गए ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक से अधिक परिवार आकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अपने सगे संबंधी व दोस्तों को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने भी लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना से बचाव का टीकाकरण नहीं करवाया है, उनको जिला प्रशासन ने एक सुनहरा अवसर दिया है कि वे ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत टीका लगवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एनडीआरआई गेट साईड रोड़ पर केवल ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन करवाने वाले व्यक्तियों के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा तथा दूसरे वाहन एनडीआरआई गेट की दूसरी साईड से बलडी बाईपास तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर के दोनो साईडो में बैरीकेट लगाए जाएंगे, जहां पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ० योगेश शर्मा ने भी लोगों से अपील की कि वे ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए आगे आकर स्वयं और परिवार का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि जो परिवार भीड़भाड वाले स्थान पर टीकाकरण करवाने से परहेज करते थे, अब उनके लिए ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण करवाना एक अच्छा मौका है। ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुरू होने से उन लोगों को भी फायदा होगा जो कार्य दिवस के दौरान टीकाकरण करवाने में किसी कारण से वंचित रह जाते थे, लेकिन छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकारी व कर्मचारी तथा व्यापारी टीकाकरण करवा सकेंगे।
इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा, वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ० अभय अग्रवाल, नगर निगम से महावीर, लोक निर्माण विभाग से हिशम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणाके करनाल में हर दिन बढ रहे है पेट्रोल डीजल के दाम।
आम लोगों को हुई परेशानी।
Petrol_ 91.30
Diesel_85.01
Haryana Vocal 24
1 बजे होगा live
मुद्दा _ पैट्रोल के दाम।
कोरोना महामारी से जंग:हरियाणा में 1 जून से स्कूल नहीं खुलेंगे; 15 जून तक बढ़ाई गई ग्रीष्मावकाश, तेजी से घट रहे संक्रमण के मामले।
हरियाणा में एक जून से स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में अवकाश की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। पहले 31 मई तक छुटि्टयां घोषित थी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि अभी प्रदेश में कोरोना के रोजाना 2 हजार से अधिक केस आ रहे हैं। संक्रमण कम हुआ है, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Gali No-06 Bank Colony Rajivpuram Foosgarh Road Karnal
Karnal, 132001
news channel,advertisement
Assandh
Karnal
We Report Election News Live on Facebook And other Social Plateform
Second Floor, Model Town Main Market
Karnal, 132001
Burrah B***e our house. we've got delicious mouth watery dishes, tours and travelism, trendy talks a
Karnal, 132001
विज्ञापन , समाचार , सामाजिक समस्याएं उजागर , धार्मिक , संस्कृतिक , राजनीतिक , लाइव प्रसारण