News point india 24

News point india 24

You may also like

international_boy_vaibh
international_boy_vaibh

सब पर नजर सबकी खबर
@newspointindia24

24/02/2024

शिव कावड़ संघ, तरावड़ी द्वारा किया मीठे चावल के प्रसाद का वितरण

तरावड़ी 24 फ़रवरी 2024 (राजीव ठाकुर) आज शहर तरावड़ी के मेन बाजार करनाली गेट पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर के निकट शहर की सुख शांति को लेकर माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिव कावड़ संघ द्वारा मीठे चावलों का प्रसाद वितरण किया गया। शिव कांवड़ संघ के प्रधान बलदेव गिरधर ने बताया शिव कांवड़ संघ द्वारा हर माह की तरह इस माह भी पूर्णिमा के अवसर पर मीठे चावलों का प्रसाद वितरित किया जा रहा है इस अवसर पर शिव कावड़ संघ से सतीश कक्कड़ ने बातचीत करते हुए कहा सभी को मिलकर समाज सेवा में योगदान देते रहना चाहिए समाज मे सभी को समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर बलदेव गिरधर, रमेश नारंग,विनित बसंल, रणजीत भारद्वाज, सतीश कक्कड़,अमर चावला, गणेश खन्ना, रमेश सचदेवा, विजय रहेजा, अशोक चावला , जसपाल रंगीला, चरणजीत गिरधर,सन्दीप पसरिचा,वंस पाहुजा, सुरिन्द्र कुमार, सुखदेव शर्मा उपस्थित रहे

24/02/2024
24/02/2024

हरियाणा के करनाल में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा श्रद्धालुओं ने किया शोभायात्रा का फूलों से स्वागत

24/02/2024

रस्म पगड़ी

21/02/2024

प्रार्थना सभा

19/02/2024

मानसून में जुलाई से अक्टूबर के दौरान, जो बरसाती पानी नदी के ज़रिए समुद्र में व्यर्थ बह जाया करता था, उसके सदुपयोग व बाढ़ से बचाव को लेकर हरियाणा व राजस्थान के बीच डीपीआर अर्थात् विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का समझौता हुआ है। नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में बरसात के दिनों में यमुना नदी के ज़रिए जो पानी समुद्र में बह जाता था, उसको स्टोर करके सदुपयोग करने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हरियाणा की पश्चिमी जमुना नहर (डब्ल्यूजेसी) की सरकार ने क्षमता 18000 क्यूसेक से बढ़ाकर 24000 क्यूसेक कर दी है, इस समझौते के अंतर्गत बरसात के दिनों में अपनी पूरी क्षमता में चलने के साथ उसका इस्तेमाल हरियाणा के सूखाग्रस्त इलाकों में करने के साथ ही पूरे प्रदेश को लाभ होगा और राजस्थान को भी पानी दिया जाएगा। इस पानी का हरियाणा के बॉर्डर एरिया के ज़िलों भिवानी, चरखी दादरी और हिसार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकेगा। बरसात का सप्लस पानी वेस्टर्न ज़मुना कैनाल अपनी बढ़ी हुई 24000 क्यूसेक पूरी क्षमता में चलने के साथ राजस्थान को दिया जाएगा। यह सरप्लस पानी नदी के ज़रिए समुद्र में बह जाता था और कभी- कभी हरियाणा में बाढ़ का कारण बनता था।

17/02/2024

शहर के लिए सौभाग्य की बात : तरावड़ी की वॄष्टि ने जिला स्तर पर पाया प्रथम स्थान
तरावड़ी, 16 फरवरी (राजीव ठाकुर) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरावड़ी की सातवीं कक्षा की छात्रा वृष्ठि ने लोकगीत एवं वर्षा विसुल आर्ट में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वृष्टि ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ अपनी संस्कृति के प्रति जुड़ाव तथा अन्य संस्कृतियों के जानने का सहायता मिलती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन कुमार के नेतृत्व में संगीत विभाग के अजय चौहान, हेमराज, सुनीता रानी, सुरेखा एवं सुखदीप ने बच्चों का पथ प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वृष्टि को डीपीसी द्वारा सम्मानित किया गया।

Photos from News point india 24's post 17/02/2024

तरावड़ी ,15 फरवरी 2024 (राजीव ठाकुर)आज राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्यों की मीटिंग आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्री राजेश कुमार जी ने की । विद्यालय प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार जी ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि विभाग के निर्देशानुसार 'निशुल्क एक अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत विद्यालय प्रबन्धान समिति के सदस्यों का तिमाही प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ABRC श्रीमती ललतेश ने बताया स्कूल में सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए smc सदस्यों व अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय की आवश्यकताओं को पहचानने व पुरा करने में विद्यालय की सहायता करना में बच्चों की जिला में माता पिता की सहभागिता बढाना तथा विद्यालय और समुदाय के बीच में विश्वास पैदा करना छात्र परिणामों को और शिक्षा को बेहतर बनाने में सहयोग देगा। मध्यान भोजन (mid dya) की मात्रा व की एवं गुणवत्ता की नियमित निगरानी करना। इसके बाद प्रधानाचार्य जी ने बताया की CBSE की कक्षा दसवीं व बाहरवी (12th) की बोर्ड परीक्षा 16/2/2024 से शुरू हो रही हैं। सभी बच्चों कोअनुक्रमांक दे दिए व 9th की 11वी कक्षा की 19 फरवरी परीक्षा आरम्भ हो जाएगी जिसको नकल मुक्त करवाने का लक्ष्य है। सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया हम पूरी लगन व निष्ठा से अपने कर्तव्यों को निभाएंगे।

16/02/2024

हिंदू योगी वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी रघुनाथ ने कहा 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का करेंगे जन-जन तक प्रसार

16/02/2024

फालगुन महोत्सव 17 मार्च 2024 वकीलपुरा सदर बाजार नजदीक कर्ण ताल करनाल

16/02/2024

श्री श्याम संकीर्तन (फाल्गुन महोत्सव )9 मार्च 2024 सिसला धाम कैथल

Photos from News point india 24's post 16/02/2024

वार्षिक संकीर्तन श्री श्याम सेवा समिति तरावड़ी 9 मार्च 2024 समय शाम 6:00 बजे

16/02/2024

तरावड़ी के राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा N.S.Q.F सिक्योरिटी के तहत स्कूली बच्चो को भेजा गया टूर प्रोग्राम के लिए आइए जानते हैं इस संबंध में क्या कहना है प्रधानाचार्य महोदय का

Chulkana Dham Khatu Shyam Mandir | चुलकाना धाम खाटू श्याम मंदिर संपूर्ण जानकारी |Chulkana Dham Yatra 13/02/2024

https://youtu.be/blzqWgZEDrs?si=8WhMq0OxmIqkvgp8 जय श्री श्याम ऐसी और वीडियो देखने के लिए कृपया चैनल को लाइक शेयर को सब्सक्राइब करें

Chulkana Dham Khatu Shyam Mandir | चुलकाना धाम खाटू श्याम मंदिर संपूर्ण जानकारी |Chulkana Dham Yatra Chulkana Dham Khatu Shyam Mandir | चुलकाना धाम खाटू श्याम मंदिर संपूर्ण जानकारी |Chulkana Dham Yatra 👉 channe...

13/02/2024

हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। सिंगल शिफ्ट के स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 02:30 तक और डबल शिफ्ट के स्कूलों का समय सुबह 07:00 से 12:30 और दोपहर 12:45 से 06:15 बजे तक रहेगा।

13/02/2024

Advertisement.

13/02/2024

Advert.

11/02/2024

नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़ में अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटके रहने से परेशान,ग्रामवासी व किसान

10/02/2024

हल्का नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़ में खुली ई लाइब्रेरी जिला पार्षद प्रतिनिधि ने किया ई लाइब्रेरी का उद्घाटन

10/02/2024

11 फरवरी रविवार सुबह 6:00 बजे से अंबाला, हिसार, जीन्द, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा फतेहबाद में दो दिन तक इंटरनेट बंद रहेगा।

10/02/2024

करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे आप कार्यकर्ता भारी पुलिस बल हुआ तैनात

10/02/2024

थर्माकोल से तैयार किया गया श्री अयोध्या धाम राम मंदिर कलाकृति का अद्भुत नमूना

10/02/2024

करनाल के मानव सेवा संघ में आज हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट करनाल इकाई की ओर से हरियाणा वाल्मीकि कमीशन के द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारत ढिलोड को बुके देकर संम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ए०पी०आर०ओ० रघुवीर सिंह व वाल्मीकि समाज के अद्यक्ष सुभाष भुम्बक,एडवोकेट ए०एस० वर्मा,हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष राजेश भारत उपस्थित रहे इस अवसर पर हरियाणा यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट करनाल इकाई की ओर से हरियाणा वाल्मीकि कमीशन से वाल्मीकि समाज के नवनिर्वाचित अद्यक्ष भारत ढिलोड मुँह मीठा करवाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई ओर लड्डू बाटे गए इस मौके पर भारत ढिलोड द्वारा सभी पत्रकार साथियो का धन्यवाद किया गया इस कार्यक्रम में भारत ढिलोड द्वारा समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ाने और सामाजिक तौर पर युवाओ को जागरूक करने और अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और भारत ढिलोड द्वारा समाज के हित्त और समाज के हित्त में राजनितिक भागीदारी के अवसरों के बारे में भी चर्चा की इस मौके पर सभी पत्रकार साथी राजेश भारत, रवि गोस्वामी,राजीव ठाकुर,सुमेर चंद, प्रियंका रविंदर, शबनम, प्रीती , विशु, कृष्णाजी , राजिंदर , शैलेंदर जैन , संजीव राघव , कृष्ण, बलदेव राणा नाहर सिंह, कुसुम के साथ ही हरियाणा वाल्मीकि कमीशन के फाउंडर रघुवीर गागट, , राजिंदर चॅनलिया भी मौजूद रहे

07/02/2024

आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शहर में पंचकर्मा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, टूरिज्म स्थलों में भी टूरिज्म वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। श्री विज ने बताया कि 5500 आयुष योग सहायकों की भर्ती की जाएगी और उन्हें शहरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पार्कों, धर्मशालाओं एवं सामुदायिक केन्द्रों में योग प्रशिक्षण का दायित्व सौपा जाएगा। ऐसे ही, आयुष योग निरीक्षक/कोच के पूर्व मंजूरशुदा पदों पर एचकेआरएन से भर्ती की जायेगी।
इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष विभाग में जितने भी रिक्त पद है उन्हें तत्काल भरा जाए। श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी गांवों में योग सहायक नियुक्त किए जाएं और शहरी क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए।

Photos from News point india 24's post 07/02/2024

एस डी एम एन विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव में स्वामी ज्ञानानंद एवं,राज्य मंत्री संदीप सिंह ने की शिरकत
नीलोखेड़ी,एसडीएमएन विद्या मंदिर के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शीर्षक था आस्था और उल्लास इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता मनीषी माननीय श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने शिरकत की इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री राज्य मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित थे।स्वामी ज्ञानानंद जी ने अपने संबोधन में विशेषकर छात्रों से आह्वान किया कि जीवन में अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लक्ष्य को प्राप्त करने में ही समर्पण रुप से निष्ठावान होकर प्रयास करना चाहिए साथ ही उन्हेंने अपनी संगत भी सही लोगों से करनी चाहिए। संदीप सिंह ने नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा तो भले ही उच्च प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें पर अपने मां बाप की भी कभी अनदेखी न करें।उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभावान छात्रों को पारितोषिक भी वितरित किए व ललिता शास्त्री शिक्षा समिति को हाल के विस्तार के लिए स्वैच्छिक अनुदान कोटे से 5लाख रुपए अनुदान देने की भी संदीप सिंह ने घो षणा की।इस अवसर पर स्कूल की शिक्षा समिति के महासचिव शिव नाथ कपूर ने स्वामी जी संदीप सिंह का अभिनंदन करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ बेहतरीन व्यक्तित्व के निर्माण में अहम योगदान है। स्कूल प्रबंध समिति के सूरज दुआ य,शिव नाथ कपूर, ज्ञानचंद अरोड़ा, सुभाष त्रेहन सुरेंद्र भाटिया, प्रेम सचदेवा,मलूक सिंह,नवीन कपूर व हर्ष वर्मा सहित काफी संख्या में छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे। आस्था और उल्लास कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की धार्मिक विविधता और उसमें छिपी सांस्कृतिक एकता को दर्शन था।कपूर जी ने वर्तमान समय में धार्मिक आस्था के महत्व पर बल दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा चौहान जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।

Want your business to be the top-listed Media Company in Karnal?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

हरियाणा के करनाल  में  संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा श्रद्धालुओं ने किया शोभा...
हिंदू योगी वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी रघुनाथ ने कहा 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नी...
तरावड़ी के राजकीय  संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा N.S.Q.F सिक्योरिटी के तहत स्कूली बच्चो को भेजा गया टूर प्रोग...
Advert.
नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़ में अंडरपास  का निर्माण कार्य अधर में लटके रहने से परेशान,ग्रामवासी व  किसान
हल्का नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़ में खुली ई लाइब्रेरी जिला पार्षद प्रतिनिधि ने किया ई लाइब्रेरी का उद्घाटन
करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे आप कार्यकर्ता भारी पुलिस बल हुआ तैनात
हर तन  नु वस्त्र
थर्माकोल से तैयार किया गया श्री अयोध्या धाम राम मंदिर कलाकृति का अद्भुत नमूना
करनाल के मानव सेवा संघ में आज हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट करनाल इकाई की ओर से हरियाणा वाल्मीकि कमीशन के द्वारा सर्वसम्मत...

Website

Address

Karnal

Other Media/News Companies in Karnal (show all)
BD News Karnal Haryana BD News Karnal Haryana
Karnal
Karnal, 132001

News Plus 18 News Plus 18
Karnal

राजेन्द्र राणा जन.सेवक हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

Newsdp Newsdp
Karnal, 132117

We Cover All The News Channels To Provide You Most Accurate News.�

Haryana Vocal 24 Haryana Vocal 24
Karnal

A platform which connects people to government and government to people Support us

Vintage News Haryana Vintage News Haryana
Gali No-06 Bank Colony Rajivpuram Foosgarh Road Karnal
Karnal, 132001

news channel,advertisement

Karnal fast news Karnal fast news
KARNAL
Karnal, 132001

media company media company

Assandh breaking Live Assandh breaking Live
Assandh
Karnal

We Report Election News Live on Facebook And other Social Plateform

Burrah B***e Burrah B***e
Second Floor, Model Town Main Market
Karnal, 132001

Burrah B***e our house. we've got delicious mouth watery dishes, tours and travelism, trendy talks a

News Folder Indri News Folder Indri
Karnal

For live coverage & add & news any time msg or whatsapp ,,,,,,,,,,

Kisan  Kesri Tv Kisan Kesri Tv
Karnal, 132116

farmers and farming news channel

Desh Duniya Live News Desh Duniya Live News
करनाल
Karnal, 132001

Breaking News

Satye Karanti Satye Karanti
Karnal, 132001

विज्ञापन , समाचार , सामाजिक समस्याएं उजागर , धार्मिक , संस्कृतिक , राजनीतिक , लाइव प्रसारण