Kaim Vlogger

जिंदगी के कुछ पल! आपके लिए! मस्ती में, भगती में, सेवा और शुभाशीष पाने में।

07/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

09/07/2023

निकल गए हम स्टेशन से
जिसके लिए थे एक नए मिशन पे

ट्रेन के अन्दर अपनी सीट पर
रात्रि में क्या नींद आई
मानो जैसे प्रकृति ने
इक प्यारी सी लोरी सुनाई

गजब के थे वे सारे नजारे
आंखो देखे सारे के सारे

10 कदम पर मिल गई थी बस
सफर हुआ आसान और मस्त

थोड़ी थोड़ी गर्मी में
कुछ समय के लिए हो गई थी दुविधा
20 रुपए के फरक में
मिल गई थी फिर AC की सुविधा

पहली बारे किसी स्टेट में देखी थी इसी तैयारी
स्वच्छ - सुरक्षा की दृष्टि से पूरी बस की हुई चैकिंग हमारी

तिगड़म लड़ाकर लॉकर पाया
घंटो भर का समय बचाया

आगे मोबाइल की पाबंदी रही
व्यवस्था कंपार्टमेंट्स की बड़ी गंदी रही

17 घंटे का इंतजार करवाया
तिरुपति जी के दर्शन को
रब का प्यारा बन के आया
गोविंद सिंह सुदर्शन को..

नए बनाए दोस्त भी वहां
मिलनसार सा नाता है,
मुश्किल वक्त पर जरूर किसे को
गोविंदा बूलाता है।

मधुर दर्शन हुए हमारे
विश्वास हुआ प्रबल दावेदार
सामने जब आ गए
तिरुपति बालाजी महाराज 🙏

नॉर्थ - इंडियंस तो जानते नहीं है
यहां के कोई रीत रिवाज
बालाजी बालाजी रुक्के मारे
पर यहां तो मिला मुरली वाले का ताज

हाथ को न हाथ दे कोई
एक दूजे की करे निंदा...
इक समय फिर आ गया, और आवाज आई...
Goooo...ooooo..vindaaa..!!

(मंडपम रेलवे स्टेशन से तिरुपति बालाजी दर्शन)


आपका अपना, आपका प्यारा
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

06/07/2023

जजंतरम ममंतरम
हम जायेंगे अब रामेश्वरम 😂😂

यात्रा की कड़ी को जोड़कर
अब आगे हमने जाना था
खींच खींच कर हरेक धागे को
बड़े प्यार से सजाना था..

सभी ट्रेनों की रूट का, रास्ता मनमाना था
डेस्टिनेशन पर पहुंच कर, आपको रामेश्वरम मंदिर भी तो दिखाना था।।

बड़ी सुंदर है ये प्रकृति, इससे भी तो मिलवाना था
कुछ सीखना था आपसे, और बहुत कुछ सिखाना था।

थोड़ा झूमना था मस्ती में और घूमना था कश्ती में
पर धूप बड़े कड़ाके की, छाता चढ़ाया था हमने बस्ती में।।

रामेश्वरम, धनुषकोडी, लक्ष्मण मंदिर, हनुमान मंदिर, नटराजन मंदिर आस पास में ही सावरे थे,
लंका राज छोड़ कर विभीषण जी भी तो पधारे थे..

24 कैरेट का अति शुद्धम उस मंदिर का सोना था
अपनी तारीफ बयां करता हर एक वहां का कोना था।।

चलो बातो में अब क्या बताऊं,
एक बार तुम भी देख लेना
प्रकृति के नजरों से
आंखे आप लोग भी सेक लेना।।

(कन्याकुमारी से रामेश्वरम)

आपका अपना
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

29/06/2023

भूलनी न चाहिए औकात अपनी
अमीर भी दाल रोटी ही खाता है
आसमान में फ्लाइट सही,
डेस्टिनेशन पर सस्ते में ऑटो रिक्शा ही पहुंचता है।।

चारो कोने कवर किए भारत के
जांच ली दुनिया भी सारी,
अंत में फिर पहुंच गए
भारत के अंत स्टेशन, "कन्याकुमारी"

(Journey from Trivanthpuram Railway Station to Kaniyakumari)

आगे की जर्नी जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ
आपका अपना साथी
Kaim Vlogger 🤘

29/06/2023

आओ तुम्हें कुछ देर और आसमान की सैर कराता हूं
अपनी आंखों से एक बार फिर तुम्हे जहाज में उड़ाता हूं।

पुणे तो पार हो गया, अब त्रिवेंद्रम की बारी है।
परवाह नी करनी पैसों की, मोदी साथ अपनी यारी है 😀

खैर कुछ मजाक सह लिया करो
ये भी जरूरी है।
मेरे घर में कोन सा रखी
सोने की तिजोरी है।

लालच कर ली 2 फ्लाइट की
स्टोरी भी तो बाटनी थी,
न न करते यारो हमने
रात भी तो काटनी थी,

अंबानी को हम तोफे में 10 दर्जन अनार दे दे।
बस हमको बदले में वो वर्ल्ड टूर का उपहार दे दे। 😂😂

पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम), केरल।
(By flight journey)



आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

29/06/2023

कहने लगे कुछ लोग भी मुझ से
क्यूं इतना इतराते हो,
ऐसा भी क्या हो गया
हर महीने ही चले जाते हो??

जवाब देकर कहा क्या मैंने...

जाता है क्या कुछ लोगो का?
हम पैसा अपना लगाते है..
जीने के लिए ही तो कमाते हैं
फिर जीना ही भूल जाते है।।

मैं तो झूमू जी भर के
कल का कोई भरोसा नहीं,
जिंदगी है यार,
कोई फ्राइपेन में डाला समोसा नहीं।। 🤘

(पुणे की मस्ती)

आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

28/06/2023

कीचड़ भरे माहौल में अब कमल तो आ कर खिल गया
जैसे पीसते जीवन को कुछ नया ही रंग मिल गया।।

उड़ान लगा कर आज दिखा दी
अपने खुद के पैरो से
खड़ा बदौलत मां बाप अपने
न किसी अन्य गैरो से।

सफरनामा आओ तुम्हे दिखाऊं
एहसास में झुक जाओगे,
कभी तो मन में ठान कर
तुम भी रामेश्वरम आओगे।।

दिल्ली से पुणे (वन स्टॉप)
फिर, पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम)

आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

28/06/2023

किस तरह करनाल से गया हूं।
किस तरह आगे पहुंच पाऊंगा।।
धीरे धीरे विस्तार से "जानकारी"
तुमको, सारी मैं, जुबानी अपनी बताऊंगा।।

मूड मेरा मस्त है, थोड़ा सा व्यस्त है
करनाल से नई दिल्ली तक की,
दास्तान बड़ी जबरदस्त है👌

साथी मेरा लाडी है। Yoginder Chopra
स्टील की भाई की बॉडी है।। 😀
ऊपर से चाहे लोहे की खान
अंदर से बड़ा नेक इंसान 🤞

सहज मीठे स्वभाव से वर्णन हम करवाएंगे
महादेव - शिव शम्भू के सभी को दर्शन करवाएंगे 🔱
चलो आगे का इंतजार रखना
दुआओं में याद रखना।। 🤲

आपका अपना साथी..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

27/06/2023

जो दिखता है सो बिकता है
वाली खबर अब पुरानी हुई।।
यहां दिखा दिखा कर इक इक पन्ना
शुरू सबकी कहानी हुई।।

आज मैं आया इसी जंग में
लेकर अपनी कहानियों को
बताना जरा कैसी है,
मेरी अपनी मनमानियों को।।

तुम्हे अच्छी लगे तो like कर जाना
हौसला कुछ मिलेगा मुझे।
तुम्हारे like को ही देखकर यारो
चेहरा कुछ तो खिलगा मुझे।।

गर न भी आए पसंद तो बंधु
अतिथि आना तुम फिर इक बार..
जाते जाते इक इमोजी जैसा
गुस्सा ही कर जाना यार।।

आपका अपना साथी (😊🔥🤗😡)

✍️ कमल भाटिया
जय हिन्द, जय भारत।।

27/06/2023

आज शुरु होनी कहानी नई,
जिसका अंत है होने जा रहा
कुछ खटे मीठे पलो के साथ
सपना सच होने जा रहा।।

Photos from Kaim Vlogger's post 27/06/2023

मंसूरी में बिताए कुछ पल, जीवन में पहली बार बूलेट बाइक चलाई... (यह सोच कर की कभी जब अब अगली चलाऊं, तो बस वो मेरी अपनी हो!!)

खैर, बहुत नजारे लिए।।

Photos from Kaim Vlogger's post 26/06/2023

ऋषिकेश में राफ्टिंग का आंनद लिया।।

योनकाल में आवश्य जाए, डर को भगाए
और अपने मन से किसी विशेष के प्रति भयभीता को हटाएं।

25/06/2023

कुछ तो अलग होगा अंदाज भी मेरा
तभी तो आप मान पाएंगे
क्यों choose करे Kaim Vlogger को..
देखकर ही तो आखिर, जान पाएंगे!!

✍️ कमल भाटिया

Want your business to be the top-listed Travel Agency in Karnal?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
निकल गए हम स्टेशन सेजिसके लिए थे एक नए मिशन पेट्रेन के अन्दर अपनी सीट पररात्रि में क्या नींद आईमानो जैसे प्रकृति नेइक प्...
जजंतरम ममंतरम हम जायेंगे अब रामेश्वरम 😂😂यात्रा की कड़ी को जोड़करअब आगे हमने जाना थाखींच खींच कर हरेक धागे को बड़े प्यार ...
भूलनी न चाहिए औकात अपनीअमीर भी दाल रोटी ही खाता हैआसमान में फ्लाइट सही,डेस्टिनेशन पर सस्ते में ऑटो रिक्शा ही पहुंचता है।...
आओ तुम्हें कुछ देर और आसमान की सैर कराता हूंअपनी आंखों से एक बार फिर तुम्हे जहाज में उड़ाता हूं। पुणे तो पार हो गया, अब ...
कहने लगे कुछ लोग भी मुझ सेक्यूं इतना इतराते हो, ऐसा भी क्या हो गयाहर महीने ही चले जाते हो??जवाब देकर कहा क्या मैंने...जा...
कीचड़ भरे माहौल में अब कमल तो आ कर खिल गयाजैसे पीसते जीवन को कुछ नया ही रंग मिल गया।।उड़ान लगा कर आज दिखा दीअपने खुद के ...
किस तरह करनाल से गया हूं। किस तरह आगे पहुंच पाऊंगा।।धीरे धीरे विस्तार से "जानकारी"तुमको, सारी मैं, जुबानी अपनी बताऊंगा।।...

Telephone

Address


Karnal

Other Tourist Information Centers in Karnal (show all)
Craft Creative Blogs Craft Creative Blogs
KARNAL
Karnal, 132001

Hotel & Journey Travels Hotel & Journey Travels
SCO 59, Mugal Canal
Karnal, 132001

VISA FILE COM VISA FILE COM
Karnal, 132001

We are here to provide our best services to prepare your Tourist File Effectively and Efficiently. We are preparing Tourist Files for each Country like.... Canada Australia Europe ...