ADTP-Katiharian
The foundation undertakes projects under the four broad areas – healthcare, education, livelihood creation and youth empowerment.
These projects are rolled out in partnership with various communities, corporate citizens, NGO’s and government bodies.
Your contribution is very helpful to make change towards society. Thank you all to Participate in Saksham Bitiya Abhiyaan.
Many Motivated Females are playing a key role in transforming the lives of young girls in ,They are doing their work for Saksham Bitiya Abhiyaan very precisely with children and share their experiences with us too.
We finally starts our block level journey of Saksham Bitiya Abhiyaan with the capacity building of all Shiksha Sevak and Talimi markaj in respective blocks.In 2 days we trained 80 SS & TM for implementing Saksham Bitiya Abhiyaan in there areas in Amdabad Block,Katihar.
Special thanks to District Education Department , Katihar for all kind of support in implementation of Saksham Bitiya Abhiyaan.💐
Special thanks to Dainik Vaskar , Hindustan, Rastriya news network,and others for recognising our effort and for supporting us to increase the reach of Saksham Bitiya Abhiyaan towards more and more people.💐
कटिहार जिले में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा "सक्षम बिटिया अभियान" चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य कटिहार जिले के हर कस्बे में रह रही बालिकाओ की सामाजिक , भावनात्मक व नैतिक स्तर की शिक्षा का विकास करना है।
इस उद्देश्य में जिले के सभी KRP, एंव शिक्षा सेवक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
इसके साथ साथ हमारे कुछ युवा-संगिनी(स्वयंसेवक) का भी महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
इस अभियान को और बेहतर बनाने के लिए हमने अपने शिक्षा सेवको का प्रशिक्षण भी किया है, ताकि वो गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओ के समग्र शिक्षा को विकसित करने की योजना को धरातल पर सफल बना सके।
Countdown begins, it’s time to break your stereotype and unleash the true potential.
Suraksh*t Dada-Dadi, Nana-Nani Abhiyan
Volunteer story from Katihar
नाम - हेमनारायण द्विवेदी
पता - ग्राम पोस्ट बरुआ तहसील मझगवाँ जिला - सतना मध्यप्रदेश
योग्यता - BSW, MBA
मैं हेमनारायण द्विवेदी वर्तमान में नीति आयोग के तत्वाधान पर चलाये गए अभियान "सुरक्षित दादा-दादी,नाना-नानी" के तहत पीरामल फाउंडेशन में एक वालंटियर के रूप में कार्यरत हु I अगर सच बोलू तो मैं इस अभियान से सिर्फ एक सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए जुड़ा था लेकिन जुड़ने के बाद जो मुझे अनुभव प्राप्त हुए वो शायद बहुत अनमोल है I मैं मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हु 12 वी तक शासकीय विद्यालय में पढ़ा तत्पश्चात मैंने आगे की शिक्षा ग्रामोदय यूनिवर्सिटी चित्रकूट से कर रहा हु इस दौरान मुझे किताबी ज्ञान तो बहुत मिला लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी, सुविधाओं का आभाव तथा अन्य समस्याओं के बारे में मुझे सिर्फ किताबी अनुभव था I जब पहली बार मुझे टास्क मिला था कॉल करने के लिए तो सिर्फ 10 नंबर मिले, और सच में मुझे उनसे बात करने में कोई आत्मीयता और रूचि का भाव नहीं था मैंने सिर्फ उसे काम की तरह लिया I इसी कड़ी में जब कुछ और नंबर मिले तो उनमे एक नंबर कटिहार जिले के बारसोई ब्लॉक के गोपालपुर गांव का था उनसे बात करने के बाद मेरा नजरिया एकदम बदल गया I जब मैंने उनसे बात की तो पता चला ये परिवार में सिर्फ दो लोग ही रहते है तथा महज चार सौ रूपए मात्र पेंशन की राशी से घर का खर्च चलाया जाता है !
मुझे पहली बार समझ आया की वर्ल्ड बैंक,भारत सरकार या अन्य संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली गरीबी की परिभाषा सिर्फ एक परिभाषा ही है वास्तविकता में स्थिति कितनी भयावह है इसका अंदाजा लगाना उनकी परिभाषा से एक कपोल कल्पित अवधारणा है I मैं सिर्फ कल्पना कर सकता था की कोई 400 रुपये की मासिक पेंशन में दो लोगो के परिवार का खर्चा महीने भर कैसे चला सकता है, वर्तमान में जिसने उसे करीब से न महसूस किया हो वो बड़ी बड़ी संस्थाओं द्वारा दिए गए आंकड़ों के खेल से उसके करीब भी नहीं जा सकता I
इस अभियान से जुड़ने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे बुजुर्ग लोगो से बात करने में वास्तव में एक सुखद अनुभूति होती है I उनकी आत्मीयता और आशीर्वाद बहुत प्रेरक होता है I इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण परिवेश को समझने का एक नया नजरिया विकसित हुआ और बहुत कुछ समझ आया I
मैं पीरामल फाउंडेशन के सभी मेरे सहयोगियों को तहे दिल धंन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने मुझे अपने इस परिवार में जोड़ा और मेरा हर रास्तें में यहां तक की छोटी छोटी समस्याओं,परेशानियों को हल करने में मदद की I
बहुत बहुत धन्यवाद !
Bade Buzurgon ka dhyaan rakho! All it takes is a phone call
Bade Buzurgon ka dhyaan rakho! All it takes is a phone call. Every single day COVID poses a higher risk to our elders. To help them, press the donate button.
Read more - https://milaap.org/fundraisers/SoniJha-DTP-Katihar?utm_source=whatsapp&utm_medium=fundraisers-title
To pay via Paytm (for Android users only) - http://m.p-y.tm/pay-milaap?comment=originId_203423&amount=2500&amount_editable=1
For UPI payment: givetomlp.seniorcitizens40@icici https://milaap.org/fundraisers/sonijha-dtp-katihar/upi_deeplink (You can send money to this ID using BHIM, PhonePe or any UPI app)
You can also do a bank transfer to the below mentioned account:
Account number: 2223330063443994
Account name: Kaivalya Education Foundation
IFSC code: RATN0VAAPIS
Happy Independence Day to all of you 💐
Wishing everyone a Happy 74th !
Piramal Foundation's education initiative Kaivalya Education Foundation has launched a women-led development initiative - the Karuna Fellowship. A technology skilling platform that will provide knowledge, employability & sustainable local opportunities for underprivileged women.
A call can make a world of difference!
We value every effort taken by our in ensuring !
Join the campaign to ensure the well-being of our senior citizens. Call 1800 572 8585 to volunteer!
Volunteer Story from Katihar
Name: Ganesh Sharma
My name is Ganesh Sharma. I was born and brought in Delhi. I Have done Masters in Political Science in June 2018. I have done Graduation from Delhi University and my Schooling from Air Force Bal Bharati School (AFBBS), Lodi Road, New Delhi. I also completed my Digital Marketing Course (Online Marketing Course) from EduPristine. I have worked as Digital Marketing Executive at “VALUE 360 Communications”, East of Kailash, New Delhi from 02 April 2018 to 02 April 2019.
After leaving the above company, have worked as Marketing Executive at “Magneto Clean Tech”.
Now this is an opportunity that I got to working as a volunteer in “SDDNN Campaign”. This campaign has given me so much openness about people and their lifestyle. I'm surely going to miss working & I know this campaign is particularly concentrating senior citizens however, the overall experience is great like interacting with new people on a daily basis and helping them.
In the beginning, it was a little difficult then I thought, however, got used to it by calling people regularly. I had daily interaction with Senior Citizens or family member which is exciting for me and also important to spread awareness among them while talking to them. I'm glad that I'm able to communicate with them.
My overall experience was great, and I enjoyed a lot working with Primal Foundation.
Thank You!
For more Information around covid-19 prevention call us on 1800 572 8585 (Toll Free) with Katihar,Bihar.
Fellows from katihar sharing their experience around Suraksh*t Dada-Dadi, Nana-Nani Abhiyan.
Join In this nobel cause call on
1800 572 8585 Katihar,Bihar
Innovation and rapid response to the pandemic catalyse program to equip teachers & children with new age, digital life skills. We take pride in beginning the transformation journey of uninterrupted digital teaching and learning in multiple states of India supported by Google.org, in partnership with Central Square Foundation, and Teacher App.
"Kaivalya Education Foundation will empower over 7 Lac teachers in the next one year to deliver digital education for students to continue learning at home. For those without access to smartphones or the internet; TV, radio, and other channels would be used." announced Sapna Chadha, Head, Marketing, India and South East Asia, Google acknowledging that not everyone has access to a device or the internet.
It's all about the effort of our volunteers and Team. Thank you so much.
Special Thanks to Aaj Tak Media.
Amid the pandemic, supporting senior citizens in the is a top priority. We are committed to making a difference in the lives of the elderly with each call.
Join us in ensuring . Call 1800 572 8585 to become !
Government is focused to serve the Senior citizens of the Nation. Let's come together to spread awareness and prepare 13 Million senior citizens to fights against Coronavirus.
Grandparents' love is like no one else's. Even Google says so!
Their stories were an important part of our childhood. Share a memory of your grandparents with a message of love in the caption using the hashtag . Nominate five of your friends to share similar memories. Don't forget to tag us in your posts.
Let's spread some warmth through our feeds this weekend!
Volunteers Interacting with our senior officials in the session with Actress Richa Chadda Regarding SDDNNC
Vol. Name: RIYA MANDAL & SAYU SINHA
Actress Richa Chadda In session with our Volunteers for motivate them and they also share their stories and experiences with her.
India must spend 5 per cent of its GDP on healthcare: CEO of NITI Aayog - Express Pharma A webinar co-hosted by Harvard T.H. Chan School of Public Health - India Research Center, Piramal Foundation & Project SANCHAR had global panelists highlighting the importance of collaboration to tackle the pandemic and safeguard communities
from
Name: - ROHAN HAZRA
A Dedicated and Motivated fellow, Sharing his experience on SDDNNC and his contribution towards our senior citizens and also to this campaign.
Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan
Stories of Volunteers. S3
Name:- UPASNA ROY
"मेरी सोच बदल गई"
इस कहानी को एक वालंटियर ने साझा किया है, उनका नाम उपासना रॉय है, उपासना बंगाल की रहने वाली है और फिलहाल वो कटिहार लोकेशन के लिए एक वालंटियर के रूप में काम कर रही है!
पिछले सप्ताह मेरी ,उपासना से काफी देर तक बातचीत हुई जिसमे उसने काफी पॉजिटिव एक्सपीरियंस को शेयर किया ! मुझे ये जान कर काफी ख़ुशी हुई की “सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान” से जुड़ कर हमारे वालंटियर्स दैनिक कुछ सीखते हैं ! जैसा कि उपासना बता रही थी की उसने बातचीत करने का तरीका सीखा है, अपनी बातो को कैसे किसी व्यक्ति के सामने रखते है और दुसरे की बात को सुनना कितना जरूरी होता है ये मैंने हमारे old aged people से बात करते हुए सीखा है.
उपासना ने बताया की बचपन से उसका मुस्लिम समुदाय के प्रति एक नकारात्मक विचारधारा थी, जिसमे वो सोचती थी की ये समुदाय महिलाओ का बाहर काम करना अच्छा नही मानते, एवं कोई भी महिला अगर बाहर के लोगो से बात करे तो वो उसे पसंद नही करते !
मेरी ये विचारधारा बदल गई जब मैं रोज की तरह अपने कालिंग लिस्ट को खोला ताकि उस दिन का कॉल कम्पलीट कर सकू , लेकिन जब लिस्ट में चार मुस्लिम समुदाय के लोगो का नाम देखा तो मुझे घबराहट होने लगी की कही ऐसा ना हो कॉल करू और डाट परे मुझे , क्योकि मुझे कॉल तो करना था क्योकि वालंटियर के रूप में मेरा ये काम था , इसीलिए मैंने हिम्मत जुटाई इस सोच के साथ की “अगर उधर से डाट भरी आवाज आएगी मैं कॉल कट कर दूंगी” ! ये सोचते हुए मैंने एक व्यक्ति जिनका नाम “इजराइल “ था उनको कॉल किया, इजराइल जी की उम्र 81 वर्ष है, उन्होंने बहुत ही स्नेहपूर्वक मुझसे से बात की ! जब मैंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा , उन्होंने बताया की “ वो बहुत स्वस्थ है इसके साथ साथ उनके आस-पास दुसरे लोग भी सुरक्षित रहे इसके लिए पूरा प्रयत्न भी कर रहे है” वो अभी अपनी एक निजी योजना “कुतुब अशरफ मिशन” के तहद 200 जरुरतमंदो को रासन सामग्री वितरण कर चुके है ! “इजराइल जी मुस्लिम समुदाय के होते हुए भी बार बार “अल्लाह” के जगह “भगवान्” शब्द का उपयोग कर रहे थे, शायद इसीलिए की मैं हिन्दू हूँ, और मुझे अच्छा लगेगा ! मुझे उनसे काफी मोटिवेशन मिला है, जब वो 81 वर्ष के होते हुए दुसरो की सहायता कर रहे है फिर हम क्यों नही कर सकते!
इजराइल जी हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा के स्रोत है, जिनके लिए उम्र मायने नही रखती, जो समाज सेवा को ही अपना लक्ष्य बना चुके है ! मुझे उनसे बात कर के बहुत अच्छा लगा , उन्होंने मेरी काफी प्रसंसा भी की, उन्होंने कहा कि बेटा आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हो , आप बुजुर्ग लोगो के सेवा के बारे में सोच रहे हो, भगवान् आपको हमेशा खुश और स्वस्थ रखेंगे ये मैं दुआ करता हु !
इसके बाद बाकि के तीन कॉल को भी मुझे बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला ! आज से मेरी सोच बदल चुकी हैं !
मैं पीरामल फाउंडेशन के पुरे टीम को धन्यबाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि आज मैं कोरोना वायरस के इस जंग में इस अभियान से जुड़ कर लोगो की सहायता कर पा रही हूं।
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- RANJEET KUMAR
In this tough time, more than ever, we need to take special care of our families and focus particularly on the elderly.
Support us in ensuring the well-being of elders. To become 'Apna Saathi' contact us on- 1800 572 8585 KATIHAR , BIHAR
Keep at least one to two metres distance from people to help prevent the spread of . Senior citizens are more vulnerable to - keep them safe too. Small steps can save lives!
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- Srijani Chakraborty
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- ARPAN GHOSH
Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan
Stories of Volunteers. S2
Name:- Swagata Chakraborty
द अनसंग वारियर- हरी शाह
दिनांक- 24-मई -2020 समय- 21 बजे रविवार
दुनिया भर में कोविद -19 नामक महामारी काफी हद तक बढ़ रही है। भारत में लगभग 1 लाख से अधिक लोग हैं, जो इस COVID 19 के तहत प्रभावित हो रहे हैं, लगभग 74 हजार लोग से भी अधिक इससे पीड़ित हैं और जबकि 54 हजार लोग ठीक हो गए हैं और 3 हजार से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं।
लगभग 2 महीने से पूरा देश लाॅकडाउन के अधीन है, जो अभी चरण-4 के तहत है। इसके कारण लोगों को घर में ही रह कर काम करने की अनुमति दी गई है ! परंतु कई ऐसे लोग है जो अपने घर से दूर दुसरे जगहों पर काम करते थे पर lockdown की वजह से कई जगहों पर फंस गए हैं। और इतने सारे लोग आर्थिक मुद्दों का भी सामना कर रहे हैं।
सरकार की ओर से लोगों को जितना हो सके उतना राशन देने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सरकार से मिलने वाली सुविधाए किसी कारणवश उपलब्ध नही हो पा रही है।
मैं पीरामल फाउंडेशन के साथ एक वॉलंटियर के रूप में काम कर रही हूं और मैं विश्व भारती की पी. जी की छात्रा हूं और मैं बहुत ही खुश हूँ की मुझे old people के लिए काम करने का अवसर मिला है।
डेली मैं और साथ ही अन्य वॉलंटियर्स कई सीनियर सिटीजन्स को कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि हम कर सकते हैं। हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं, जिन्हें सरकार के मानदंडों के तहत पेंशन नहीं मिल रही है, आर्थिक मुद्दे हैं, चिकित्सकीय रूप से बीमार हैं और हम उन लोगों को इस महामारी के सुरक्षा उपाय बताकर उन्हें शिक्षित करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
दिनांक 20 MAY 2020, दैनिक कार्यक्रम के अनुसार मैं अपने कॉल पर काम कर रही हूं। अचानक मेरी मुलाकात एक कॉल से हुई। मुझे माया नाम की एक महिला मिली जिसने मेरा फोन उठाया।
टेली फोन वार्तालाप;
मैं: नमस्ते!
माया: नमस्कार!
मैं: क्या यह श्री हरि शाह का निवास है?
माया: हाँ यह है। लेकिन मैं उनकी बेटी माया बोल रही हूं।
मैं: ओह ठीक है, कोई मुद्दा नहीं। तो अभी आपके पिता कहाँ हैं?
माया: वह हमारे ही साथ है। आप रुके , मैं उन्हें फोन दे रही हूं।
मैं: ठीक है।
अचानक एक मिनट रखने के बाद, मैंने फोन पर एक कम बड़बड़ाहट वाले पुरुष की आवाज सुनी। मैंने सोचा था कि वे बीमार हो सकते है। जैसे उनकी आवाज इतनी तेज हिल गई हो।
श्री हरि: नमस्कार! (लो मर्मर वॉयस टोन के साथ)
मैं: नमस्ते! क्या यह श्री हरि शाह है?
श्री हरि: हाँ बोल रहा हूँ। (कोमल टूटी आवाज़ के साथ)
Me: सर मैं पीरामल फाउंडेशन से फोन कर रही हूं। और मेरा नाम स्वगता चक्रवर्ती है। मुझे उम्मीद है कि यह समय बात करने के लिये सही है?
श्री हरि: ओह हाँ। आगे बढ़ें। (बहुत ही कोमल मधुर स्वर के साथ)।
मैं: आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद सर। महोदय, आप कैसे हैं ?
श्री हरि: मैं ठीक हु, वैसे मैं इस लाॅकडाउन में अपनी बेटी की जगह पर फंस गया हूं। जो पंचायत- जोकर, ब्लॉक- आजमनगर, जिला- कटिहार, बिहार में है। और मैं लगभग 118 साल का हूँ।
मै उन्हे बीच में रोकते हुए।
मैं: सॉरी सर? क्या यह 118 ही है?
श्री हरि: हाँ मैं 118 साल का हूँ और मेरा जन्म वर्ष 1902 है।
मैं उस समय स्तब्ध थी। मेरे दिमाग के पास एक सुन्न आवृत्ति चल रही थी जिसने मुझे कुछ समय के लिए रोक दिया। ओह गॉड । ये अविश्वसनीय है।
चुप्पी के मिनटों को तोड़कर वह फिर से अपनी बातचीत शुरू करते है;
श्री हरि: और मैं अपने परिवार की एकमात्र आशा हूं। और मैंने अपनी पत्नी को भी खो दिया है।
मैं: तो अब आप मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से कैसे हैं? आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। और इस युग में लोग वर्तमान परिदृश्य को खो सकते हैं और फिर भी आप डटे हैं, आपको कैसा लगता है?
श्री हरि: (कोमल-कोमल आवाज के साथ)
अरे नहीं, उम्र सिर्फ एक संख्या है और मैं इससे अच्छी तरह से निपट रहा हूं। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से भी फिट हूं। अब तक मैं किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ और भगवान मुझे अच्छी तरह से आशीर्वाद दे रहे हैं इसलिए मैं अभी जीवित हूं। मैं अपनी बेटी की जगह पर रह रहा हूं जैसा कि मैंने उल्लेख किया है और वह लगभग 65 वर्ष की है और मैंने अपनी पत्नी को वर्षों पहले खो दिया है और मैं अपने परिवार का एकमात्र सहारा हूं।
उन्हे भी बातचीत में मजा आ रहा है और मुझे भी। इसके बाद हम रहने के साथ-साथ उनके परिवेश के बारे में बात करते हैं और मैंने उन्हें इस COVID 19 के सुरक्षा उपायों के बारे में जानने में भी मदद की और फिर मैंने उनसे यह कहते हुए अपना फोन काट दिया कि हम बहुत जल्द आपके लिए कुछ करेंगे और उनहोंने उसके बाद फोन काट दिया कोमल मुस्कान के साथ।
इसके बाद मैं धन्य महसूस करती हूँ क्योंकि मैंने पीरामल फाउंडेशन के द्वारा इस जबरदस्त अवसर को प्राप्त किया है। यह मेरे लिए एक खोज थी और साथ ही मेरी नींव के लिए भी। मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिला जो लगभग 118 साल का है और अपना जीवन काफी अच्छी तरह से जी रहे है। जैसा कि मुझे लगता है कि उन्हें सरकार से विशेष आतिथ्य प्राप्त करना चाहिए। और उनसे बात करते समय मुझे इस बारे में भी पता चला कि इस उम्र में वह सरकार के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं इस लाकडाउन के समय। वह हमारे लिए हमार एक IDOL की तरह उभरे है। हमें इनसे कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार को उन पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है।
और उम्मीद है कि हम उनकी महिमा को आत्मसात करते हुए जल्द ही उनकी तलाश को कम कर देंगे और उम्मीद है कि हम इस महामारी से बहुत जल्द उभर जाएंगे।
सभी अपने स्थानों पर सुरक्षित रहें!
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- KUMAR VISHWAJEET
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- Adrish De
Volunteer voice from Katihar, Bihar for "Suraksh*t Dada Dadi Nana Nani Abhiyaan"
Name:- Pradip Ghosh
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Address
Barmasia, Katihar
Katihar
854105
Katihar, 854105
We provide food supplies and necessary household items to underprivileged people.
Katihar, 854105
कटिहार में हर मंगलवार स्व.संजय कटारुका की याद में केवल ₹5 में शुद्ध शाकाहारी भोजन प्रदान करते है
Kathotia, Jagdishpur
Katihar
EQDAM Welfare Foundation is dedicated to Spread Educational Awareness and finance the education of p
Katihar, 854106
We're Helping All people's in different manners such as: Rehabilitation of Differently Abled Peoples, Free Education, Environment Protection.
Katihar
Katihar, 854109
Umeed For Hopeless. बेजुबानों के bejubano के लिए एक उम्मीद ये एक nonprofit sanstha hai ek umeed jivan
Ghosh Para, Hanuman Mandir Campus
Katihar, 854105
It is a social organization. We arrange diff kinds of social welfare activities and puja festivals.
Don Bosco Tech Society , 1st Floor(Above Jeevika District Office), Suman Mansion, P&T Chowk
Katihar, 854105
GETHORA Panchayat , Kadwa
Katihar
It is a village forum for the people of gethora panchayat to work on various developmental agenda und