Jagm News

जहां मेन स्ट्रीम मीडिया नहीं पहुंचती हैं वहां हम पहुंचते हैं
दबे,कुचले, पिछड़े लोगों की बुलंद आवाज!

22/10/2024

आज के दीन फिट बैठता है

22/10/2024

Kishanaganj, मंत्री गिरिराज सिंह का निकाला, भव्य हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा |
Jagmnews |

मालूम हो मंत्री गिरिराज सिंह का यह हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा पूर्णिया होते हुए आज किशनगंज पहुंची थी ।
ही इस यात्रा में गिरिराज सिंह ने किशनगंज में सर्वप्रथम भूतनाथ गौशाला मंदिर में पूजा अर्चना कर हजारों की संख्या पर मौजूद लोगों को संबोधित किया।
इसके बाद भूतनाथ गौशाला मंदिर से हजारों के तादाद में यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग जैसे कैल्टेक्स चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची, वही कुछ समय यह यात्रा गांधी चौक में रुकी जहां गिरिराज सिंह ने गांधी चौक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोगों कहा में हिंदू जगाने आया हूं हिंदू जगा कर जाऊंगा, झुकोगे तो कटोगे आदि नारा लगाया तथा हिंदू संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए कई बातें भी की ।
जहां यह यात्रा गांधी चौक से किशनगंज के हृदय स्थलीय भूमि रूईधासा मैदान तक समाप्त होना था मगर प्रशासन द्वारा कुछ त्रुटि होने के कारण यह यात्रा गांधी चौक में ही स्थगित करनी पड़ी।
कारण यह था कि गिरिराज सिंह गांधी चौक में लोगों से वार्तालाप ही कर रहे थे तब तक लोगों की भीड़ आगे निकाल गई ।
इस कारण मंत्री गिरिराज बहुत क्रोधित हुए तथा उन्होंने जिला प्रशासन को भी कई बातें सुनाई । जिसके बाद किशनगंज जिला पदाधिकारी को फोन कर यात्रा पुनः गांधी चौक लाने की बात है। यात्रा पुनः लौटने में विलंब हो जाने के कारण यात्रा को वहीं पर समाप्त कर दिया गया । इसके बाद यात्रा पर मौजूद लोग रूईधासा मैदान पहुंचे । मंत्री गिरिराज सिंह भी रूईधासा मैदान आकर अन्य वाहन में बैठकर चलेगए ।



#गिरिराज सिंह


#स्वाभिमान रथ यात्रा
.jagmnews.in

22/10/2024

गांधी चौक में रोकी गई गिरिराज सिंह जी का यात्रा

22/10/2024

हिंदू स्वाभिमान कलश यात्रा

22/10/2024

मंत्री गिरिराज सिंह किशनगंज भूतनाथ गौशाला मंदिर से live

22/10/2024

मंत्री गिरिराज सिंह का हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा पहुंची किशनगंज भूतनाथ गौशाला मंदिर

22/10/2024

कुछ ही समय में किशनगंज भूतनाथ गौशाला मंदिर से मंत्री गिरिराज सिंह का निकलने वाली में भव्य हिन्दू स्वाभिमान रथ यात्रा | Jagmnews |




.jagmnews.in

22/10/2024

Kishanganj, पहुंचे केंद्रीय कपड़ा, मंत्री गिरिराज सिंह | Jagmnews |

गिरिराज सिंह, कहां मैं दंगा करने वालों को रोकने के लिए आया हूं यह एरिया सीमांचल नहीं मिथिलांचल है।
किशनगंज पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने यात्रा को लेकर माहौल बिगाड़ने के विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि कि चार जिलों से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा कर आ रहा हूँ।
मैं आया हूँ कि दंगा करने वालो को रोकने के लिए। कितने लोगो का लाश गिरा, कहा कहा दंगा हुआ। इससे पहले किशनगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विभिन्न हिन्दू संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सीमांचल नही मिथिलांचल है। यह हिन्दू स्वाभिमान यात्रा है। इसमें हिन्दुओं को संगठित रखना, एक रखना। इसी उद्देश्य से प्रथम चरण में भागलपुर से किशनगंज पहुंचा हूं।





.jagmnews.in

21/10/2024

सिलेंडर फटने से एक परिवार के 7 लोग झुलसे 4 की स्थिति गंभीर ।
एंबुलेंस से पहले पहुंची अग्निशमन की टीम।घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस ग्रामीणों में आक्रोश ।

किशनगंज महीन गांव पंचायत अंतर्गत मड़वा टोली चौक के समीप सिलेंडर फटने से एक परिवार के 7 लोग आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिन के 12:00 खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण यह घटना घटी । घटना के दौरान घर में नौ लोग मौजूद थे । जिनमें 7 लोग घायल हो गए । दो लोगों को चोट नहीं आई है । वही घटना के तुरंत ही लोगों ने एंबुलेंस 102 और 112 नंबर पर कॉल किया मगर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची । जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घायलों को निजी वाहन से किशनगंज एमजीएम मेडिकल ले जाया गया । जहां सभी घायलों की इलाज जारी है । वहीं घायलों में एक 45 वर्षीय महिला, 19 वर्ष, 12 वर्ष और 18 वर्ष की युवती के साथ 10 वर्ष व 18 वर्ष के युवक भी मौजूद हैं।

वही दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । जहां घायलों के एमजीएम पहुंच जाने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, आग की मामला गंभीर नहीं होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों को लेकर चली गई । इसके बाद किशनगंज आदर्श थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां घटना की जांच कर थाना लौट गए ।
वही वहां पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस को बार-बार फोन किया गया पर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचा ।
अगर किसी भी घायल को नुकसान होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता । वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण घायल लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । ग्रामीण एंबुलेंस के खिलाफ कारवाही करने की मांग की है

21/10/2024

गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा किशनगंज आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर | Jagmnews |

कल किशनगंज के रूईधासा मैदान में गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा की होगी प्रवेश । जिसको लेकर किशनगंज संगठित हिंदू सदस्य भाजपा जिला अध्यक्ष व यात्रा के अध्यक्ष सुशांत गोप, यात्रा के उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ,हिंदू संयोजक हरी किशोर शाह एवं अन्य सदस्य गण कर रहे हैं तैयारी ।
जहां गिरिराज सिंह किशनगंज गौशाला मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा का काफिला किशनगंज रूईधासा मैदान की ओर करेगी प्रस्थान । जहां मंत्री गिरिराज सिंह सभा को करेंगे संबोधित ।
वही गिरिराज सिंह का किशनगंज प्रवेश को लेकर राजनीतिक सियासत हो रहा है । जहां किशनगंज के मुस्लिम बहुलक आबादी में हिंदू को जागरूक करने आ रहे हैं । जिसको लेकर प्रशासन द्वारा उनके सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हो सकता हैं। वही गिरिराज सिंह के इस हिंदू स्वाभिमान यात्रा को भव्य बनाने हेतु संगठित हिंदू दल व हिंदू स्वाभिमान यात्रा के उपाध्यक्ष मिथिलेश मंडल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं भाइयों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर गिरिराज सिंह यह यात्रा निकाले हैं ।
यह यात्रा अत्यंत आवश्यक है और सभी हिंदुओं, सनातनियों को इस यात्रा में सम्मिलित होने की बात कही ।
गिरिराज सिंह के इस यात्रा को भव्य बनाने हेतु संगठित हिंदू दल द्वारा कार्य जोरो शोरों से जारी है ।
हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा के संयोजक हरि किशोर शाह ने बताया कि यह यात्रा बांग्लादेश में विगत कई दिनों से हो रहे अत्याचार वी तख्ता पलट को लेकर गिरिराज सिंह का यह रथ यात्रा किशनगंज में प्रवेश करेगी । जिसमें सभी हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,इसाई समुदाय मिलकर इस यात्रा में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट होकर शामिल हो ।






.jagmnews.in

21/10/2024

गिरिराज सिंह का हिंदू स्वाभिमान यात्रा, पूर्णिया से किशनगंज की ओर, हो रही है रवाना । Jagmnews |

जहां गिरिराज सिंह कल यात्रा में पूर्णिया में हुई आयोजन में उन्होंने पूर्णिया के हिंदू समाज को संबोधित करते हुए बोले "घट गई हिंदू आबादी अब पूर्णियाँ छोड़कर कहाँ जाओगे । राहुल गांधी तो इटली चले जाएंगे तुम्हारा क्या होगा । वही इस हिंदू स्वाभिमान यात्रा में हजारों के तादाद में पूर्णिया में भीड़ एकत्रित हुई । पूर्णिया में अपना आयोजन खत्म करने के बाद गिरिराज सिंह आज शाम तक किशनगंज के लिए होंगे रवाना । जिसको लेकर किशनगंज में चल रही है तैयारी |




# हिंदू स्वाभिमान यात्रा
bakhti

.jagmnews.in

21/10/2024

अब किशनगंज में खुल गया, पेजो प्लांट कंपनी | Jagmnews |

जिला वासियों को कार्य हेतु नहीं जाना होगा शहर से बाहर
विभिन्न तरह की मशीन बनाने वाली कंपनी तेजो प्लास्ट के किशनगंज ब्रांच का सांसद डा. मोहम्मद जावेदन ने उद्घाटन किया।
मालूम हो यह कंपनी किशनगंज के ब्लॉक चौक पर ब्रांच का उद्घाटन करते हुए सांसद डा. जावेद ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन की दिशा में तेजो प्लास्ट बेहतर काम कर रहा है।
यह ऐसी छोटी-छोटी मशीनें बनाती है, जिसके माध्यम से युवा अपना स्वरोजगार खड़ा कर सकते हैं। कंपनी मसाला मशीन, पैकिंग मशीन, प्लेट बनाने की मशीन आदि उपलब्ध कराती है।
इसके माध्यम से कम पूंजी में भी लोग अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं। तेजो प्लास्ट के मालिक तेजस्वी कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी पूर्णिया में 9 साल से कार्यरत है। अब वक्त आ गया है कि बिहार के हर जिले में वे अपना ब्रांच खोलें, ताकि जिस तरह की मशीन के लिए यहां के लोग दिल्ली आदि बड़े शहरों का रुख करते थे, वह मशीनें उन्हें यहीं पर उचित दर पर मिल सके और वे अपना रोजगार खड़ा कर सकें।
कहा हमारा उद्देश्य है उद्योग लगाएं और स्वावलंबी बनें। उनकी कंपनी किसानों का मदद करने वाली मशीन भी बनाती है। नार्थ ईस्ट, सिलिगुडी के अलावा बिहार में उनका यह पांचवां ब्रांच है।




#पेजो प्लांट कंपनी
jawed azad

.jagmnews.in

21/10/2024

Kishanganj, में अब बच्चों को दिया गया, निःशुल्क शतरंज का प्रशिक्षण |Jagmnews |

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन सह-व्यायामशाला, खगड़ा में रविवार को बच्चों के बीच निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया।
इसमें विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के दर्जनों प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा फिडे इंस्ट्रक्टर(अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक) कमल कर्मकार ने सूचित किया कि जिला शतरंज संघ द्वारा समय-समय पर प्रत्येक महीना खेल भवन में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है।
इसमें इस खेल में रुचि रखने वाले विभिन्न विद्यालयों के कई छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा प्रशिक्षण से लाभ उठाते हैं। इन सतत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ीगण सफलता अर्जित कर पाने में सक्षम होते हैं।
वही इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु के रूप में मोहम्मद सरफराज खान, आशीष कुमार, जिगर कुमार, मोहम्मद नसीम, देव कुमार सिंह, मनीष कुमार राय, शुभम कुमार, शिवम कुमार राय, आदित्य कुमार गुप्ता, एवं अन्य उपस्थित थे।




news

.jagmnews.in

19/10/2024

Kishanganj, पुलिस ने 120 पुड़िया स्मैक के, साथ एक महिला को किया गिरफ्तार ।Jagmnews |

किशनगंज में स्मैक के विरुद्ध हुई कार्रवाई से बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने 120 पुड़िया ग्राम स्मैक के साथ 1 महिला को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इसके बाद से स्मैक बेचने वालों के विरुद्ध हड़कंप मच गया है।इस मामले में पुलिस भी अन्य कारोबारियों का पता लगा रही है।पुलिस के अनुसार कुछ अन्य नाम भी सामने आए है।जिसकी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।हालांकि अब तक की जांच में जिन नामों का खुलाशा हुआ है।उसे कार्रवाई को लेकर पुलिस फिलहाल गुप्त रख रही है।
पुलिस कार्रवाई को लेकर रणनीति तैयार कर रही है।इस मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है।जिले में कई ऐसे छोटे कारोबारी भी है।जिसके चंगुल में कम उम्र के युवा फंस रहे है।
स्मैक की लत के कारण कई अभिभावक भी परेशान रहते थे। यहां बता दें की एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कार्रवाई हुई वही डीआईयू और टेक्निकल टीम भी शामिल थी।छापामारी प्रोविजनल डीएसपी अदिति सिंह के नेतृत्व में कया गया है डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां स्मैक सहित अन्य नशीली पदार्थ बचा है लेकिन मुख्य सप्लायर अभी तक पकड़ा नहीं है फिलहाल एक महिला की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कई मामले सामने आ सकते हैं।





police
.jagmnews.in

19/10/2024

Kishanganj, जिला विकास समन्वय एवं, निगरानी समिति (दिशा) की, बैठक आहूत की गई। Jagmnews |

किशनगंज जिला कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई।
वही इस बैठक में किशनगंज जिला के विकास को लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी ,किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आजाद,विधायक इझारुल हुसैन,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व कई गणमान्य लोगों इस बैठक में किशनगंज के विकास को लेकर कई बातें की,
तथा कई दिशा निर्देश की दिए गए ।वही यह मुख्य बैठक किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद के अध्यक्षता में रखी गई।किशनगंज के विकास समन्वय एवं निगरानी इस बैठक में अपने बातों को सभी के समक्ष रखें। वही किशनगंज में हो रहे अपराधो, सुरक्षा व्यवस्था , शिक्षा , बेरोजगारी , शोषण आदि कई प्रकार के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई ।




.jagmnews.in

19/10/2024

Kishanganj, 1.116 विदेशी बोतल शराब के, साथ 4 व्यक्तियों, को किया गिरफ्तार |Jagmnews |

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने 1.116 बोतल विदेशी बोतल शराब के साथ 2 व्यक्तियों व 250ml शराब के साथ दो तस्करों को शहर के अलग-अलग चैक पोस्ट से किया गिरफ्तार
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार शराब पीने व शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चला रही है । ओर वहीं जांच अभियान के दौरान उत्पात विभाग को कई सफलताएं भी हाथ लगी ।
जांच अभियान के दौरान बीते शुक्रवार को किशनगंज शहर के गलगलिया चैक पोस्ट से 1.116 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 व्यक्तियों को एक चार चक्का वाहन लदे शराब के साथ किया गिरफ्तार वही रामपुर चैक पोस्ट से 1 व्यक्ति को 250ml बोतल विदेशी शराब के उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । वही मध्य निषेध अधिनियम के तहत सभी तस्कर को किशनगंज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया |




tasker
team
District Police Kishanganj
.jagmnews.in

19/10/2024

Kishanganj, में कई दुकानों में चोरी की, घटना को अंजाम दिया गया Jagmnews |

जहां लाखो की चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए है।
मालूम हो कि किशनगंज में लगातार चोरों के आतंक से लोग काफी काफी परेशान है। आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगो में दहशत फैला हुआ है। ताजा मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है।
जहां शितलनगर चौक में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने शितलनगर चौक में आधा दर्जन दुकानों पर हाथ साफ किया है। जहां दुकानदार शुक्रवार की सुबह जब अपने दुकान पहुंचा तो दुकानों के शटर कटा मिला।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने मनोज यादव, संजय यादव,
अजीत कुमार, देवानन्द यादव, घनश्याम मंडल सहित अन्य लोगों की दुकानों में शटर काटकर चोरी को अंजाम दिया है। साथ ही इस दौरान दुकानों से नगदी कैश सहित कीमती चीजों को लेकर चोर फरार हो गया है।
वहीं पीड़ित दुकानदारो के द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना की पुलिस शुक्रवार दोपहर घटनास्थल में पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है।






.jagmnews.in

18/10/2024

सिंधिया में बीच रोड में, ग्रामीणों ने किशोरी के शव को, रखकर किया विरोध प्रदर्शन | jagmnews |

कल पानी में डूब कर एक युवती की मौत की घटना से मामला और भी गंभीर हो गया है । घटना के 48 घंटा बीत जाने पर भी मृतका के शव को अभी तक नहीं दफनाया गया है । जहां मृतका के परिजन और ग्रामीण इंसाफ हेतु रोड में उतर आए हैं । जहां सिंघया राष्ट्रीय मार्ग को जमकर ग्रामीण आगजनी कर, कर रहे हैं जोरदार विरोध प्रदर्शन ।
मालूम किशनगंज शहर के सिंघिया चौक में नाराज ग्रामीणों ने 15 वर्षीय किशोरी के मृत्यु के बाद कर रहे हैं जमकर विरोध प्रदर्शन ।
जहां किशोरी के शव को सिंघया चौक के स्टेट हाईवे में मृत शरीर को रखकर आक्रोशित ग्रामीण नारेबाजी के साथ रोड जाम व आगजनी कर रहे हैं जमकर विरोध प्रदर्शन । मालूम हो घटना बीते बृहस्पतिवार की है जहां सिंघिया की एक युवती ने प्रेम प्रसंग से ग्रसित होकर किशनगंज कदम रसूल स्थित एक पोखर में डूब कर आत्महत्या कर ली थी ।
जहां यह मामला कल से ही आग की तरह फैलती जा रही है । वही मृतिका के परिजनों का कहना है कि जब तक मृतिका को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, रोड इसी प्रकार जाम रहेगा ।
मिली जानकारी के मुताबिक कल की घटना के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम कर लिया गया था। इंसाफ नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शव को नहीं दफनाया । वह आज मृतिका के शव को लेकर ग्रामीण किशनगंज के सिंघया चौक के बीच चौराहे पर रखकर इंसाफ हेतु विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । वही घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगी हुई है ।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की घटना के 48 घंटा बीत चुका है मगर अभी तक पंचायत के मुखिया व अन्य विधायक,सांसद व जिला से किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिया गया है ।







.jagmnews.in

18/10/2024

विश्व प्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा, को लेकर किशनगंज में, तैयारी जोरों पर | Jagmnews |

मालूम हो महापर्व छठ पूजा का मात्र कई दिन शेष रह गए हैं । जहां 7 नवंबर को विश्व भर में छठ पूजा होनी है । उन्हीं को लेकर किशनगंज में भी महा पर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों सोरों से चल रही है। जहां किशनगंज की छठ घाटों की बात कही जाए तो नगर परिषद द्वारा किशनगंज के प्रत्येक छठ पूजा घाटों की साफ सफाई करवाई जा रही है ।
वही छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप प्रत्येक पूजा स्थल घाटों की जायजा ले रहे हैं । घाटों में देखे गए त्रुटियों को देख मजदूरों को लगाकर साफ करवाया जा रहा है । वही छठ पूजा के लिए सबसे उपयोगी वस्तु (डॉउरा) यानी टोकरा और डाली भी तैयार किया जा रहा है ।
मालूम हो हर वर्ष किशनगंज के कालू चौक स्थित खगड़ा स्टेडियम के करीब हजारों के तादाद में हर वर्ष छठ पूजा हेतु टोकरा और डाली बनाया जाता है । वही इस वर्ष में भी अन्य शहरों से लोग आकर यहां छठ पूजा के लिए पूजा सामग्री तैयार कर रहे हैं । वही काम कर रहे लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह कार्य वह लोग बीते 30 साल से अधिक समय से करते हुए आ रहे हैं । जहां यह कार्य करने के लिए लोग छपरा ,बलिया आदि जगहों से 1 महीना के लिए किशनगंज आए हुए हैं ।
वहीं अगर यह टोकरा बनाने की बात कही जाए तो एक दिन में एक व्यक्ति 5 से 6 टोकरा बना लेता है । जिसे 150, 200 ,300 रुपया तक एक टोकरा को भेजा जा रहा है । वही इस सभी टोकरीयो को किशनगंज समेत सिलीगुड़ी, पूर्णिया पटना, छपरा, सारण इत्यादि शहरों में बेचा जाता है ।






.jagmnews.in

18/10/2024

Kishanganj, सम्राट अशोक भवन, में शतरंज प्रतियोगिता समापन, पर किया आयोजन। Jagmnews |

किशनगंज खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में स्थापना तक चलने वाले राज्य तीन विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन दिवस पर जिला चैंपियनशिप विशाल राज ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रॉफी मेडल व प्रतिष्ठा पत्र प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 31 जिलों से 278 युवा वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।अंडर 14/17/19 वर्ग में प्रथम 4 बालक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमें ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 17 में किशनगंज के आयुष प्रथम स्थान पर रहे जो अब राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशाल राज ने कहा कि शतरंज वाले खिलाड़ी जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा करते हैं। शतरंज के खिलाड़ी विपरित स्कॉटलैंड में भी आगे बढ़ने की क्षमता है। इससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। यहां आए सभी साथियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिला है, उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। अपने प्रयास में कोई कमी नहीं रखी गई अभ्यास जारी रखा। इसमें भी एक दिन की सफलता अवश्य मिलेगी।





.jagmnews.in

17/10/2024

नदी में डूबने के, दौरान 15 वर्षीय, बच्ची की मौत । Jagmnews |

किशनगंज शहर के हलीम चौक स्थित कदम रसूल कॉलोनी के वार्ड नंबर 20 में 15 वर्षीय युवती आशिया बेगम पिता मोहम्मद छोटू माता नूरी खातून चकला निवासी ने नदी में डूब कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है ।
घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है । वही मौके पर पुराना खगड़ा के मुखिया सफी आलम ने एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दिया वही जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को शव को महज आधे घंटे के भीतर खोज निकाला ।
जहां बच्ची के सब मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई वहीं घटना स्थल पर लोगों की भारी मात्रा में भी उम्र पड़ी । वह किशनगंज पुलिस भी इस घटनास्थल पर मौजूद रही । फिलहाल बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । इसके बाद बच्चों के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ।वही पुलिस घटना की जानकारी एक इकट्ठा करने में लगी हुई है ।




.jagmnews.in

17/10/2024

नदी में डूबने से 15 वर्षीय युक्ति की मौत

17/10/2024

नदी में डूबने से 15 वर्षीय युक्ति की मौत | Jagmnews |




.jagmnews.in

17/10/2024

Kishanganj, 37.500 लीटर शराब के, साथ 6 लीटर तस्करों को, किया गिरफ्तार | Jagmnews |

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने व शराब तस्करों के विरुद्ध लगातर जांच अभियान जारी है।
जहां जांच अभियान के दौरान बीते बुधवार को किशनगंज शहर के फरिंगोला चैक पोस्ट से 250ml की 150 बोतल विदेशी शराब के साथ फरिंगोला चेक पोस्ट से चार व्यक्तियों को एक चार चक्का वाहन के साथ वही गलगलिया चेक पोस्ट से दो व्यक्तियों को 6 बोतल विदेशी शराब के उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । वही मध्य निषेध अधिनियम के तहत सभी तस्कर को किशनगंज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया |





police

.jagmnews.in

17/10/2024

Kishanganj, विधानसभा चुनाव को, लेकर कांग्रेस की क्या है तैयारी । Jagmnews |

इस पर राष्ट्रीय सचिव-सह-बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने क्या कहा जाने पूरी रिपोर्ट ।








.jagmnews.in

Want your business to be the top-listed Media Company in Kishanganj Bazar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Kishanaganj, मंत्री गिरिराज सिंह का निकाला, भव्य हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा |Jagmnews |मालूम हो मंत्री गिरिराज सिंह का यह...
गांधी चौक में रोकी गई  गिरिराज सिंह जी का यात्रा
हिंदू स्वाभिमान कलश यात्रा
मंत्री गिरिराज सिंह किशनगंज भूतनाथ गौशाला मंदिर से live
मंत्री गिरिराज सिंह का हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा पहुंची किशनगंज भूतनाथ गौशाला मंदिर
Kishanganj,  पहुंचे केंद्रीय कपड़ा, मंत्री गिरिराज सिंह | Jagmnews |गिरिराज सिंह, कहां मैं दंगा करने वालों को रोकने के लि...
सिलेंडर फटने से एक परिवार के 7 लोग झुलसे 4 की स्थिति गंभीर । एंबुलेंस से पहले पहुंची अग्निशमन की टीम।घटना के डेढ़ घंटे ब...
गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान रथ यात्रा किशनगंज आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर | Jagmnews | कल किशनगंज के रूईधासा मैदान ...
गिरिराज सिंह का हिंदू स्वाभिमान यात्रा, पूर्णिया से किशनगंज की ओर, हो रही है रवाना । Jagmnews |जहां गिरिराज सिंह कल यात्...
अब किशनगंज में खुल गया, पेजो प्लांट कंपनी  | Jagmnews |जिला वासियों को कार्य हेतु नहीं जाना होगा शहर से बाहरविभिन्न तरह ...
Kishanganj, में अब बच्चों को दिया गया, निःशुल्क शतरंज का प्रशिक्षण |Jagmnews |जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्नि...
Kishanganj,  पुलिस ने 120 पुड़िया स्मैक के, साथ एक महिला को किया गिरफ्तार ।Jagmnews | किशनगंज में  स्मैक के विरुद्ध हुई ...

Address


Kishanganj Bazar

Other News & Media Websites in Kishanganj Bazar (show all)
Man Made Entertainment Man Made Entertainment
Kishanganj Bazar, 733209

Man Made Entertainment me aap sabhi ka swagat hai. ManMadeEntertainment per entertainment se related

NDTV Ravish Kumar NDTV Ravish Kumar
Salam Colony, Near Mazar Chowk, Churipatti
Kishanganj Bazar, 855108

Godi media ka band bajane aagya hu.

Fntya Fntya
KishanGanj
Kishanganj Bazar, 855107

NEWS TODAY

Gyan Sagar Gyan Sagar
Kishanganj Bazar, 855107

Like the Page if You Like The Content �

The TRP LIVE The TRP LIVE
Kishanganj Bazar, 855107

I am video creator

Aaj Tak news daily Aaj Tak news daily
Kishanganj Bazar

follow me guys

RN News Bharat RN News Bharat
Kishanganj Bazar

“ALL TYPES OF NEWS, ENTERTAINMENT VIDEOS ETC.”