Aravali Academy, Kishangarh-Bas,Alwar
Chairman -- Mr Praveen Mehandiratta
बोर्ड परीक्षाओं(2024)
Class 10th,8th,5th
में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले students का आज विद्यालय में सम्मान किया गया है
अबकी बार
और भी शानदार
Board Result 2024
कक्षा 10 का रिजल्ट खैरथल तिजारा जिले में सर्वश्रेष्ठ देने पर ARAVALI ACADEMY SEC SCHOOL Kishangarh Bas के विद्यार्थियों ने कक्षा 5 एवं कक्षा 8 का Board Result जिले के सर्वश्रेष्ठ Result में रहा है लगभग 75% से बच्चों की A ग्रेड है
Grading Pattern
A Grade(86%से 100%)
B Grade(76%से 85%)
C Grade(61%से 75%)
Class 8th Result(Total 42 Students)
A Grade 25 Students
आदित्य ,आसिफ खान , आसिफ खान,भूमिका, भूमिका, दियाक्षी जैन, हर्ष गुप्ता, हिमांशु यादव, हिमांशु हू प्रजापत ,जियांशी यादव, कनक भारद्वाज, मोहित ननकानी, नेहा यादव निक्की chandela,पीयूष ननकानी, रिद्धिका,रितिका यादव, रितिक बत्रा,रोहित बलाई, रोहित जाटव ,साक्षी यादव, सोनिया प्रजापत, यशिका गुर्जर, यसविंदर सैनी, युक्ति बत्रा
B Grade 15 Students
भीम सिंह, बंटी जाट,देवराज, दिव्यांश अग्रवाल, हीरेन शर्मा, जितेश रतवानी मयंक, मुश्ताक, मुस्तफा, निकेश, ओमीषा गुप्ता, पवन कुमार, रितु बलाई, शुभम गुप्ता, विष्णु सैनी,
C Grade 2 Students
वंश गुप्ता, उदय प्रजापत
Class 5th Result (58 Students)
A Grade 45 Students
अमन प्रजापत, अंजलि प्रजापत, अंशिका यादव, अनुष्का शर्मा,अनुष्का, आराध्या शर्मा, भूमिका तंवर चेल्सी सैनी, चिराग तेजवानी, चिराग खेरिया, देवेश यादव, धैर्य यादव, दुष्यंत यादव, फिजा बानो, गीता चतरानी, गुरजीत सिंह, हर्षित कुमार, हिना यादव, हिमांशु यादव, कोमल, कृष गुर्जर, लक्ष्यराज जोशी, लविश गर्ग, मौलिक मेहंदीरत्ता, मेदांत यादव, मीनल, मीत कामदार, निकिता, निशु, पंकज, पायल प्रजापत, पायल राठौर, प्रज्ञा खेरिया, प्रिंस यादव, राधिका झिरंडिया,रक्षित, रेनू जांगिड़, साक्षी बसवाल, संदीप बलाई,शालू प्रजापत, तनीषा यादव, टीना शर्मा, वंदना डाबला, विपिन बलाई, यस
B Grade 13 Students
अभिनव यादव, अलीशा, फेज, हर्ष सांवरिया, हर्ष यादव, हिमांशु यादव, जैद, जसनीत कौर, कुलवंत सिंह, पीयूष यादव, राधिका धानका, वंदना वाल्मीकि, यशपाल यादव,
Class 10th Result
सानिया96%
जानवी 96%
ऋषभ जांगिड़ 96%
दीपांशु यादव/संजय 94%
ईशान मेंहदीरत्ता 94%
यश मेंहदीरत्ता 94%
आयुषी भूटानी 92.33%
हर्ष गुप्ता 92.33%
अंजली बानो 92%
सिद्धार्थ सोडाणी 92%
राहुल चंदेला 90.67%
95 %से ऊपर 3 स्टूडेंट्स
90% से ऊपर 11 स्टूडेंट्स
85%से ऊपर 24 स्टूडेंट्स
80% से ऊपर 33स्टूडेंट्स
75%से ऊपर38 स्टूडेंट्स
Total students 44
1St Div 42
2nd Div 3
Result 100%
बोर्ड कक्षाओं का जिले में उत्कृष्ट रिजल्ट रहने पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ, एवं शुभचिंतकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
Regards
ARAVALI ACADEMY SEC SCHOOL
KISHANGHARH BAS
ARAVALI ACADEMY SEC SCHOOL
KISHANGARH BAS
हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी कक्षा 10 बोर्ड का रिजल्ट खैरथल जिले के सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट में से एक रहा है
सानिया96%
जानवी 96%
ऋषभ जांगिड़ 96%
दीपांशु यादव/संजय 94%
ईशान मेंहदीरत्ता 94%
यश मेंहदीरत्ता 94%
आयुषी भूटानी 92.33%
हर्ष गुप्ता 92.33%
अंजली बानो 92%
सिद्धार्थ सोडाणी 92%
राहुल चंदेला 90.67%
95 %से ऊपर 3 स्टूडेंट्स
90% से ऊपर 11 स्टूडेंट्स
85%से ऊपर 24 स्टूडेंट्स
80% से ऊपर 33स्टूडेंट्स
75%से ऊपर38 स्टूडेंट्स
Total students 44
1St Div 42
2nd Div 3
Result 100%
Summer CAMP DAY 1
Earth 🌎 Day
Morning Assembly Activities
Holi Celebration
Holi Celebration
Results Day
For
Admission/Registration
ARAVALI ACADEMY SEC. SCHOOL & ARAVALI KIDS (Kishangarh-Bas) ADMISSION/REGISTRATION FORM
आदरणीय अभिभावकगण जैसा कि आपको विदित है कल गुरुवार से कक्षा दसवीं के बोर्ड इंतिहान शुरु होने जा रहे हैं।
इस विषय पर अरावली विद्यालय परिवार आपसे एक निवेदन करता है कि अपने परिवार में अमन चैन बनाएँ रखें ।अपने बच्चों के साथ सकारात्मक रूपरेखा बनाएं रखें।बच्चों को किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव में ना रखें।परीक्षा के पहले दिन प्रवेश पत्र में देय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से लगभग तीस मिनट पहले पहुंचे।विद्यार्थी भी ध्यान रखें अपने परीक्षा कक्ष में अपने बैठक व्यवस्था को सुनिश्चित करें और निश्चिंत होकर अपने इंतिहान को हल करें।
निम्न बिंदूओं पर ध्यान देवें-
1.बच्चों को पूरी नींद लेने दें।
2.पौष्टिक और हलका भोजन देवें साथ में रात को सोने के समय एक गिलास गर्म दूध पीने को दें।3. मोबाइल फोन से (परीक्षा समाप्त होने तक) दूर रखें।
4.इधर- उधर घूमने से रोकें।
5.अपने घर के समय में से कुछ समय अपने बच्चों के साथ बैठकर परीक्षा को लेकर सकारात्मक वार्ता(बात) करें।
6.परीक्षा समाप्त होने तक अपने बच्चों के साथ रहें अर्थात् सभी प्रकार कार्यक्रमों में संभव हो तो ना जाएं।
7.अपने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और जाती ठंड को देखते हुए गर्म कपडें पहनने की हिदायत दें।
उपर्युक्त बिंदूओं पर मुख्य रूप से ध्यान देवें। किसी ने कहा है कि-
*मेहनत इतनी खामोशी से करो कि जिनके जवाब नही आते थे उनके सलाम आने लगें।*
*आपका वक्त ऐसा बदले ऐसा बदले कि नींम के पेड में भी आम आने लगें*
अरावली विद्यालय परिवार आप सभी विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व एक बेहतरीन भविष्य की अशेष हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करता है।
साथ में अच्छे परिणाम की अग्रिम शुभकामनाएँ देता है।
स्वस्थ रहो ,दुरुस्त रहो।।
*निवेदक*
*अरावली एकेडमी*
*किशनगढ़बास*
Farewell Class 10th
सूर्य नमस्कार
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में Aravali Academy Sec school, Kishangarh Bas के Students ने कक्षा 5 मे मौलिक मेहँदीरता
कक्षा 6 में भव्यम गुप्ता
कक्षा 7 में प्रशांत बच्चानी ने
तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय परिवार द्वारा इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
Republic Day Celebration
26 January 2024
26 January Celebration 2024
पूज्य सिंधी समाज किशनगढ़ बास द्वारा आयोजित
किशनगढ़ बास के स्कूलों के लिए स्कूली बच्चों की रंग भरो व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं
Aravali Academy Sec school के बच्चों ने प्रथम तीनों स्थान प्राप्त किये |
विद्यालय परिवार की ओर से इन बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की कामनाएं
26 जनवरी की तैयारी
LOHARI CELEBRARION
Assembly Activity
Educational Tour
ARAVALIAN KIDS
https://youtu.be/rr_UXa5833U?si=GnRr8G7uWbW_enid
प्रथम जिला स्तरीय (खैरथल-तिजारा) ताइक्वांडो व वुशु प्रतियोगिता में
Aravali Academy Sec school
Kishangarh Bas के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले
कुल विद्यार्थी 18
प्रथम स्थान (Gold medal)
12 Students
द्वितीय स्थान (Silver Medal)
1 Students
जितने भी विद्यार्थी प्रथम स्थान पर आए हैं वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खैरथल-तिजारा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
विद्यालय परिवार इन छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इन students को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
Taekwonodo Match प्रथम जिला स्तरीय खैरथल तिजारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अरावली एकेडमी सेकंडरी स्कूल के बच्चे भाग लेते हुए । वह...
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Behind Punjab National Bank, Kishangarh-Bas , Alwar
Kishangarh
301405
Kishangarh, 301405
"A locally rooted and globally competent citizen of tomorrow"