Cricket440 Volt

Cricket440 Volt

Hi I am Abhik Das. Is page par Cricket videos upload hoga. plz support my channel. #cricketupdate

20/06/2023

ICC - International Cricket Council ICC Cricket World Cup Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team Bangladesh national cricket team

16/06/2023

ICC Cricket World Cup ICC - International Cricket Council Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team Asian Cricket Council

15/06/2023

ashes cricket news hindi
ashes cricket hindi news
ashes cricket news today
ashes cricket game
ashes cricket download
aus vs eng ashes
aus vs eng test
aus vs eng test 2023
aus vs eng ashes 2023

Australian Men's Cricket Team England Cricket ICC - International Cricket Council ICC Cricket World Cup Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team KFC

13/06/2023

ICC - International Cricket Council Indian Cricket Team

12/06/2023

ICC - International Cricket Council Indian Cricket Team

11/06/2023

भारतीय फैंस के लिए वनडे मैचों का आगाज 27 जुलाई से होगी जिसका पहला मैच पहले 2 मैच बारबाडोस और आखिरी मैच त्रिनिदाद के मैदान पर खेला जा सकता है। वहीं 4 से 13 अगस्त के बीच इंडिया और वेस्टइंडीज 5 मैचों की टी20 सीरीज मे आपस मे भिड़ती हुई नजर आ सकती है। इसके आखिरी 2 मैच फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जायेंगे। वहीं पहले पहले टी20 मैच को त्रिनिदाद मे तथा दूसरे और तीसरे मैच को गुयाना मे खेला जाएगा । हालांकि इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

ICC - International Cricket Council ICC Cricket World Cup West Indies Cricket Team Caribbean Power Indian Cricket Team

10/06/2023
09/06/2023
08/06/2023
07/06/2023

WTC Weather Update ICC Cricket World Cup ICC - International Cricket Council Propan Raya ICC England Cricket Indian Cricket Team

06/06/2023

फाइनल मुकाबले में इस बार 'सॉफ्ट सिग्नल' रूल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यानी मैदानी अंपायरों के पास फैसला रेफर करने से पहले 'सॉफ्ट सिग्नल' देने का अधिकार नहीं रहेगा. इससे पहले अगर मैदानी अंपायर किसी संदिग्ध कैच के मामले में तीसरे अंपायर का सहारा लेता था तो उसे 'सॉफ्ट सिग्नल' देना होता था. 1 जून से इंटरनेशनल मैचों में इस नियम को लागू किया जा चुका है.

ICC - International Cricket Council ICC Cricket World Cup Indian Cricket Team

05/06/2023

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हैं. हेजलवुड के बाद किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. इसी वजह से भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे. हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

ICC - International Cricket Council ICC Cricket World Cup Indian Cricket Team

04/06/2023

आईपीएल 2023 में एक के बाद एक उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन देखने को मिले. एक तरफ करोड़ों रुपये में बिके प्लेयर्स फ्लॉप नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ सस्ते प्लेयर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी. उन्हीं में से एक नाम अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी था. जिन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी की. रहाणे के बल्ले से क्रिस गेल के अंदाज में रन निकले. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पहुंचने के बाद रहाणे ने 3 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है.

ICC - International Cricket Council Indian Cricket Team

03/06/2023
02/06/2023

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का पहले ही ऐलान कर दिया है. इस टीम में अजिंक्य रहाणे को मौका मिला है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएस भरत संभालते दिखेंगे. 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया में विकेटकीपर केएस भरत के अलावा 6 प्रमुख बल्लेबाज होंगे. वहीं भारत की इस टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. जबकि 3 स्पिनर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें दो बाएं हाथ के हैं.

WTC Final के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट


ICC - International Cricket Council Indian Cricket Team BCCI Australian Men's Cricket Team

01/06/2023

IPL के 16वें सीजन की समाप्ति के बाद क्रिकेट फैन्स की निगाहें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है, ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के काफी कांटेदार होने की उम्मीद है.

फाइनल मैच के लिए विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस पर भी उतर चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी 30 मई (मंगलवार) को टीम के साथ जुड़ गए. वैसे भी रोहित शर्मा के लिए ये फाइनल मुकाबला काफी खास रहने वाला है. रोहित भले ही अपनी कप्तानी में इस बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाए हों, लेकिन अब उनके पास WTC के फाइनल मैच में इतिहास रचने का मौका है.

रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इसके साथ ही वह उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जिताई. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में भारत को कोई आईसीसी खिताब नहीं जिता पाए थे. यानी रोहित के पास बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतकर विराट कोहली को भी पछाड़ने का मौका रहेगा.

31/05/2023

नामीबिया ने घोषणा की है कि वो अगले महीने की शुरुआत में पांच वनडे मैचों की सीरीज (Namibia vs Karnataka) के लिए कर्नाटक टीम की मेजबानी करेगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 2 से 11 जून के बीच होगी। नामीबिया अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। टीम मार्च 2023 में आयोजित क्वालीफायर प्लेऑफ में तीसरे स्थान पर रही। वहीं दौरे पर जाने वाली कर्नाटक की टीम में पिछले सत्र की सीनियर अंडर-25 और अंडर-19 टीमों के खिलाड़ियों का मिश्रण होगा।

कर्नाटक को भारत की सबसे मजबूत घरेलू टीमों में से एक माना जाता है और कई जबरदस्त खिलाड़ी टीम के पास हैं। टीम की कप्तानी ओपनिंग बल्लेबाज आर समर्थ कर सकते हैं और इसमें सीनियर बल्लेबाज केवी सिद्धार्थ, युवा विशत ओनाट और निकिन जोस के अलावा वी विजयकुमार और विद्वत कावेरीप्पा की तेज गेंदबाजी जोड़ी भी नजर आ सकती है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने हालांकि अभी तक सत्र के लिए कोचों की घोषणा नहीं की है लेकिन पिछले सत्र में सीनियर टीम के कोच रहे पीवी शशिकांत टीम के साथ नामीबिया जाएंगे।

सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 2 जून को खेला जायेगा। इसके बाद अगले चार मुकाबले क्रमशः 4, 7, 9 और 11 जून को खेले जायेंगे। मुकाबले यूनाइटेड क्रिकेट ग्राउंड्स में खेले जायेंगे।

30/05/2023
30/05/2023

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.

गुजरात ने मैच में 215 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का कर दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 171 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.

आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा था. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.

29/05/2023

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज़ पर खतरा मंडरा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों के आराम के चलते इस सीरीज़ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज पर खतरे के बादल मंडराते हुए दिख रहे हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टाइट शेड्यूल को देख टीम इंडिया काफी व्यस्त दिख रही है. ऐसे में इस सीरीज़ के कैंसल होने के आसार दिख रहे हैं. आईपीएल के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (7 से 12 जून तक) खेलेगी.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज़ दौरे के बीच अफगानिस्त के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज़ के लिए समय निकालने में दिक्कत हो रही है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पहले ऐसा आईडिया निकाला गया था कि तीन मैचों का आयोजन 20 से 30 जून तक उसी भारतीय स्क्वाड से किया जाता जो 7 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए जाएगी. लेकिन अब, सितंबर में एशिया कप का शेड्यूल लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम का मौका नहीं मिलेगा.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इसके अलावा भी और कुछ कारण हो सकते हैं लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि डिज्नी स्टार के साथ बीसीसीआई का प्रसारण करार खत्म हो गया है और नया टेंडर अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि इसके लिए वैकल्पि व्यस्था की जा सकती है, लेकिन ये बीसीसीई के उपर होगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ बीसीसीआई के निमंत्रण पर आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए इंडिया में ही मौजूद हैं. इसी बीच 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के इतर एसीसी क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग होनी है, जिसमें बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज़ पर फैसला ले सकते हैं. हालांकि अंतिम नहीं लिया गया है, लेकिन इस स्तर पर यह संदिग्ध लग रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है.

Want your business to be the top-listed Gym/sports Facility in KOLKATA?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Asia Cup news
Ind vs Wi Cricket Series || #cricket440volt #Ashes2023 #WTCFinal #INDvsWI ICC - International Cricket Council Indian Cri...
Asli King Kaun????? Comments now🙏🙏🙏🙏 #cricket440volt #WTCFinal #ICC #cricket #IndiavsAustralia #Ashes2023 Sony LIV
Ind vs Pak Again 😈😈 || #cricket440volt #ICC #WTCFinal2023 #Facebook #WTCFinal ICC - International Cricket Council
asia cup news 2023
Ashes Cricket Hindi News
Ind vs Wi Schedule
Wtc Final 2023 Highlights
India Tour Of West Indies 2023
WTC Day 3 Highlights
WTC Day 2 Highlights
WTC Day 1 Highlights

Telephone

Website

Address


Nirmal Chandra Street
Kolkata
700012