Maa Sharde Welfare Society

Maa Sharde Welfare Society

A non profit, non government social welfare organisation, Founded and operated by Young Volunteers

14/09/2023
04/11/2021

Together Let us light the lamps of smiles.
Happy Diwali
Best wishes from Entire Team of Maa sharde welfare Society

आओ मिलकर खुशिय़ों के दीप जलायें I
शुभ दिपावली।

25/09/2021

मेरे प्रिय समाज बंधुओं सादर नमस्कार 🙏
मानव एक सामािजक प्राणी हैं , जो सभी के साथ मिलजलु कर समाज में रहता हैं और समाज की गितिविधयो कानून कायदे में बंधकर अपनी सामाजिक जिम्मदारियों का निर्वहन भी करता है।
निःस्वार्थ भाव से किसी दूसरे की की गई मदद को ही समाज सेवा कहा जाता हैं।
जिसके लिए समाज के ही नवयवुको ने एक बीडा उठाया है, यह सोचकर कि समाज सेवा एक पुण्य कार्य है।
किसी भी समाज की उन्नति व प्रगति के लिए सभी लोगो का खशुहाल होना जरूरी हैं ।एक सामािजक नागरिक होने के नाते हमारा यह दाइत्व भी हैं कि हम समाज में फैली कुरितियों और बुराइयो को खत्म करने की दिशा में काम करे और इन्ही भावनाओ को ध्यान में रखते हुए इसी समाज के कुछ जागरुक युवाओं ने समाज सेवा के लिए अपनी त्याग की भावना को जन्म देते हुए समाज सेवा का विचार बनाया तथा अपनी आजीविका के खर्च में कटौती करते हुए ये कुछ अंश समाज के उस तबके के लिए जो असहाय व अभावग्रस्त है कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र मे सहयोग करने के लिए एक संगठन का सजृन किया है। जिसका नाम है -
“मां शारदे वेलफेयर सोसाइटी”
🙏🙏🙏

11/09/2021

एक व्यक्ति ने तब तक जीना शुरू नहीं किया है, जब तक कि वह अपने व्यक्तिवादी सरोकारों की संकीर्णता से ऊपर उठकर सभी मानवता के व्यापक सरोकारों को पूरा नहीं कर सकता.

-मार्टिन लूथर किंग जूनियर.

An individual has not started living until he can rise above the narrow confines of his individualistic concerns to the broader concerns of all humanity.

- Martin Luther King, Jr.

05/09/2021

शिक्षा व सामाजिक सुधार एवं प्रगति-शिक्षा समाज के व्यक्तियों को इस योग्य बनाती है कि वह समाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति सचेत होकर उनका समधान करते है और धीरे-धीरे समाज में परिवर्तन हेाता है। शिक्षा समाज के प्रति लेागों को जागरूक बनाते हुये उसमें प्रगति का आधार बनाती है।

Happy Teachers Day
Maa Sharde Welfare Society

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Kota?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Website

Address


Kota