LugValley Today
Spreading love and positivity.....
प्रदेश में गौ तस्करी पर रोक लगाए सरकार:- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-मनाली में भी पिछले कल गौ तस्करी का मामला आया सामने
जय हो मालिक
लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की, प्रदेश में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यो को बढ़ाने के लिए मांगी मदद,
चर्चा के दौरान विभिन्न सड़को के अपग्रदेशन और नवीनीकरण के विषय उठाए। वह जल्द हिमाचल का दौरा करेंगे और विकास कार्यों में अपना पूर्ण समर्थन देंगे।
Vikramaditya Singh
देवधुन
जिला मुख्यालय में बारिश के चलते गर्मी से राहत
ढालपूर में बिजली के खंभे को बदलते हुए विभाग के कर्मचारी
VC :- Gurdev Thakur
टकोली मेले की धूम
जय त्रिजुगी नारायण
ग्रामंग 1
लेह राजमार्ग
LugValley Today
लेह लद्दाख अगर घूमने जाओ तो ऐसे साहसिक ड्राईविंग जब तक नहीं हुई तो अहसास ही नहीं होता कि लेह घूमने आए हैं,
अर्थात अधिकांश सड़क मार्ग अब चकाचक है बस कुछेक जगह है जहां ऐसा रोमांचक ड्राईविंग करने का अनुभव मिलता है जैसा कि विडियो में आप देख सकते हैं!
बारालाचा दर्रा
LugValley Today
भीषण गर्मी के चलते देश भर से बारालाचा लेह जैसे उंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी से निजात पाने पहुंच रहे सैलानी
केलांग लेह राजमार्ग पर स्थित दीपक ताल
त्रिलोकी नाथ धाम/दूधिया महासागर
LugValley Today
यह मंदिर 10 वीं शताब्दी में बनाया गया था। यह एक पत्थर शिलालेख द्वारा साबित होता है जो 2002 में मंदिर परिसर में पाया गया था। इस पत्थर शिलालेख में इसका वर्णन किया गया है कि यह मंदिर दवनज राणा द्वारा बनाया गया था जो वर्तमान में त्रिलोकनाथ गांव के राणा ठाकुर शासकों के पूर्वजों के प्रिय हैं। उन्हें चंबा के राजा शेल वर्मन ने मदद की थी, जिन्हें इस मंदिर को ‘शिकर शैली’ में बनाया गया था क्योंकि चंबा के ‘लक्ष्मी नारायण’ मंदिर परिसर हैं। राजा शेल वर्मन चंबा शहर के संस्थापक थे।
यह मंदिर लगभग 9वीं शताब्दी के अंत में और 10 वीं शताब्दी की शुरुआत में बनाया गया था। चंबा महायोगी सिद्ध चरपाती दर (चारपथ नाथ) के राजगाना ने भी प्रमुख भूमिका निभाई। उनके पास बोधिसत्व आर्य अवलोक्तेश्वर के लिए असीम भक्ति थी और उन्होंने इस महिमा में 25 श्लोक बनाये जिन्हें “अवलोक्तेश्वर स्ट्रोटन चेडेम” कहा जाता है।
यह शिकर शैली में लाहौल घाटी का एक मंदिर है। त्रिलोकनाथ जी का देवता छह सौ है और ललितासन भगवान बुद्ध त्रिलोकनाथ के सिर पर बैठा है। देवता संगमरमर से बना है। इस देवता के प्रकट होने के बाद स्थानीय कहानी भी है। यह कहा गया था कि वर्तमान हिंसा नल्ला पर एक झील थी। दूधिया कैवर के सात लोग इस झील से बाहर निकलने के लिए उपयोग करते हैं और चराई वाली गायों का दूध पीते हैं। उनमें से एक दिन टुंडू Cowherd लड़के द्वारा पकड़ा गया था और उसके पीछे अपने गांव पर गांव ले जाया गया था। वहां पकड़ा गया व्यक्ति एक संगमरमर देवता में परिवर्तित हो गया। यह देवता मंदिर में स्थापित किया गया था। तिब्बती कहानियों में इस झील को ‘ओमे -cho दूधिया महासागर’ कहा जाता है।
अन्य स्थानीय कहानी में वर्णित किया गया है कि मंदिर ‘महा दानव’ द्वारा एक रात में पूरा किया गया था। वर्तमान हिंसा नल्ला अद्वितीय है क्योंकि इसका पानी अभी भी दूधिया सफेद है और कभी भी भारी वर्षा में भी इसका रंग नहीं बदलता है।
त्रिलोकी नाथ धाम
हंसी खुशी वार्तालाप करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व भाजपा के पूर्व विधायक मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर!
आम जनमानस को कुछ सीखने की आवश्यकता है,,
जो पार्टी के नाम पर अपने घर के रिश्ते बिगाड़ देते हैं।
हम साथ-साथ हैं
प्रतिष्ठा पर्व
🌹जय देवता त्रियुगी नारायण 🚩
सभी भक्तजनों को सूचित किया जाता है की देवता त्रियुगी नारायण मंदिर पिछला ग्रामंग लगवैली का कार्य पूर्ण हुआ है जिसकी प्रतिष्ठा 27 प्र. 10 जुलाई, आषाढ़ मास ,2024 को होनी निश्चित हुई है। इस पावन अवसर पर सभी भक्तजन सादर आमंत्रित व देवते का आशिर्वाद प्रदान करें व सभी भक्तजन किसी भी प्रकार की सहयोगिता निभा सकते है।(धन्यवाद) 🙏 सं. कारदार - रोशन ठाकुर (8219420349)
जय माता दी
सांसद कंगना ने मंडी की जनता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, अगर मैं मंडी नही होंगी तो मेरी टीम से आप संपर्क कर सकते हैं - कंगना रनौत!
भारी ओलावृष्टि के बाद गौवंश को गौशाला की ओर ले जाते हुए ग्रामीण
कुल्लू जिले में आज जहां अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं लगघाटी के ऊपरी हिस्सों में ओले पड़ने से धरती ने ओढ़ी सफेद चादर, ओले गिरने से किसानों व बागवानों को झेलना पड़ेगा बड़ा नुक्सान!
Sunder Singh Thakur Sukhvinder Singh Sukhu Jairam Thakur Mukesh Agnihotri Nitin Gadkari Vikramaditya Singh Anurag Singh Thakur DC Kullu
दुर्लभ विडियो:- जून महीने की इस भारी गर्मी में गीदड़ अपनी भूख मिटाने के लिए जहरीले सांप का शिकार करती हुई और सांप अपनी जान बचाने के लिए जी जान लगा रहा है, यह दुर्लभ विडियो जिला कुल्लू के भेखली- ब्यासर सड़क मार्ग में कैद किया गया है!
Bear Grylls
यह पौधे कौन से फल के हैं ?
जिभी में अगर जाओगे तो इस शानदार झरने का दीदार करना ना भूलें,
बहुत ही शानदार.....
Sunder Singh Thakur Sukhvinder Singh Sukhu Anurag Singh Thakur Vikramaditya Singh LugValley Today Jairam Thakur Mukesh Agnihotri J.P.Nadda
Fresh
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Smallang
Kullu
175102