Amit Kumar DIET Sitapur
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Amit Kumar DIET Sitapur, Educational Research Center, Lakhimpur.
आज दिनांक 7/10/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद, सीतापुर, के सभागार में तीन दिवसीय, आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अन्तर्गत 'असेसमेंट टूल डिजाइन प्रशिक्षण' का शुभ आरंभ माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में जनपद सीतापुर के प्रत्येक विकास खंड से 4 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में प्रथम सत्र में मापन, आकलन, मूल्यांकन पर चर्चा की गई। जिसमें अवधारणा पर समझ एवं तीनों में अन्तर स्पष्ट किया गया। स्वआकलन के लिए गतिविधि भी करवाई गईl द्वितीय सत्र में आकलन की आवश्यकता शिक्षण अधिग़म प्रक्रिया में महत्व को विभिन्न उदहारण के माध्यम से बताया गया। तृतीय सत्र में आकलन के प्रकारों योग्यतामक, रचनात्मक, निदानात्मक आकलन पर चर्चा की गई। उदहारण एवं कहानी द्वारा अवधारणा को स्पष्ट किया गयाl चतुर्थ सत्र में NEP2020 में दिए गए बिंदु assessment of learning, assessment for learning एवं assessment as learning पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षक,शिक्षण एवं अन्य गतिविधि करवाते समय किस प्रकार का assessment कर रहे होते है और किस प्रकार का आकलन करना चाहिए इस पर उनका ध्यान केंद्रित करते हुए आकलन पर समझ विकसित की गई। प्रशिक्षण के अंत मे मुख्य बिंदुओं पर पोस्टर बनावाकर, प्रस्तुतीकरण करवाया गया। नोडल, रुचि सागर,प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद,सीतापुर
Teacher's Day Celebration...
दिनांक 04.09.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। नवाचार मेला का प्रमुख उद्देश्य जनपद से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व डायट संकाय से चार बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचारों का चयन कर नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में प्रेषित किया जाना है, साथ ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ के माध्यम से प्रदेश स्तर पर प्रचारित किया जायेगा।
कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के समस्त विकासखंड से प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विधालय के शिक्षकों, माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों व डायट संकाय के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया । सभी प्रतिभागियों द्वारा एस. सी. ई.आर.टी.द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण किया गया । तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार में प्राथमिक वर्ग में विकास खंड बिसवां से रामेन्द्र कुमार वर्मा, उच्च प्राथमिक वर्ग में विकास खण्ड रेउसा से अखिलेश कुमार,माध्यमिक वर्ग में हिमांशु गुप्ता, जी. आई. सी., पतवारा, लहरपुर एवम् डायट संकाय से प्रवक्ता डा. मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को चयनित किया गया। आदरणीय प्राचार्य सर द्वारा सभी शिक्षकों के प्रयासों को सराहा गया एवं अपने विद्यालयों में इसी प्रकार से बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचार के माध्यम शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने हेतु प्रेरित किया गया। चयनित बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचार का प्रस्तुतिकरण कराया गया। कार्यक्रम के समापन में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया l कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम की प्रभारी डॉ मीनाक्षी शर्मा एवं अमित वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के एसआरजी श्री मदनेश मिश्र, डायट संस्थान के समस्त सम्मानित प्रवक्ता गण एवं कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया l
15 August 2024
Awesome experience! Talking with a few chosen intellectuals of English from all over UP.
https://youtube.com/?si=wePnsCHrA-cTifSN
https://youtube.com/-vidyachannel173?si=IkpnRQh3xYRapQGP
https://youtube.com/?si=uOkg3mFdhgZKqvwG
https://youtube.com/?si=rCd0_eSc92ZHkjQI
https://youtube.com/?si=S0Xj23BWTCanQR54
Subscribe above 05 PM eVIDYA Channels of U.P. related to School Education on YouTube also.
SCERT UP PM eVIDYA Channel 174 - YouTube Share your videos with friends, family, and the world
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
आज दिनांक 21-06-2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद- सीतापुर में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक महोदया जी के मार्गदर्शन में दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 का सफल आयोजन किया गया। जिसका थीम *स्वयं एवं समाज के लिए योग* है। जिसमें डायट के समस्त प्रवक्ताओं, कार्यालय स्टाफ व समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओं (2022 एवं 2023 बैच) ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया।
दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डायट के प्रशिक्षुओं के मध्य योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक महोदया ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग और व्यायाम करने के लिए सभी को प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ईश महान शुक्ल द्वारा योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय से सुश्री सविता मिश्रा (योग प्रशिक्षक) द्वारा संस्थान के समस्त प्रवक्ताओं, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं को योग कराया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों के लिए संस्थान की तरफ से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।
आयोजक
श्रीमती मृदुला आनन्द
प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर
*मासिक समीक्षा बैठक, माह- जून-2024,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद - सीतापुर ।*
दिनांक 18.06.2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे से अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,खैराबाद - सीतापुर में जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने हेतु जनपद में संचालित *निपुण भारत मिशन* के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई और विभिन्न योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रवक्ता/डायट मेंटर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, समस्त एस0आर0जी0 एवं समस्त ए0आर0पी0 ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
उक्त बैठक के शुभारंभ अवसर पर तात्कालिक समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व निर्धारित एजेंडा के क्रम में उक्त मासिक समीक्षा बैठक में शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात उप शिक्षा निदेशक श्रीमती मृदुला आनंद द्वारा नवीन सत्र 2024-25 हेतु निपुण जनपद की रणनीतियों पर चर्चा जैसे नामांकन एवं शिक्षक कार्य विभाजन,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,संदर्शिका आधारित शिक्षण (कक्षा1- 5),कक्षाओं में रिवीजन कार्य, सक्रिय पुस्तकालय, टी0एल0एम0 निर्माण, कक्षा कक्ष रूपांतरण आदि के साथ-साथ समय समय पर दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए जनपद सीतापुर को अग्रणी एवं निपुण जनपद बनाने हेतु महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। दीक्षा ऐप, स्विफ्ट चैट ऐप को शत प्रतिशत शिक्षको द्वारा डाउनलोड कर कक्षा शिक्षण में लागू करने के निर्देश दिए गए। जनपद के विद्यालयों के लिए सुझावात्मक निपुण कार्ययोजना सत्र 2024- 25 का प्रारूप जारी किया गया।
उक्त बैठक में आत्मीय संबंध और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया और पूरे जोश और जज्बे के साथ जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। समीक्षा बैठक का सफल संचालन प्रवक्ता, अमित कुमार,प्रवक्ता द्वारा किया गया।
मृदुला आनंद
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्या
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर
*विश्व पर्यावरण दिवस- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर*
*थीम – 2024 – “ भूमि पुनर्स्थापन,मरुस्थलीकरण को रोकना और सूखे से निपटने की क्षमता का निर्माण करना ”*
आज दिनांक 05.06.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद – सीतापुर के आडिटोरियम भवन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें संस्थान के डी0एल0एड0 सत्र 2022 एवं 2023 के समस्त प्रशिक्षुओं ने सक्रिय रूप से पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । उक्त दिवस के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य श्रीमती मृदुला आनंद मैंम ने प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए कहा कि हम सबको अपनी आवश्यकताओं को सीमित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभानी होगी और साथ-साथ अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक युक्त चीजों से बचने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य मैम ,समस्त डायट स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र श्रीमती रुचि सागर ने प्रशिक्षुओं को पर्यावरण हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सचेत किया। प्रवक्ता सामाजिक विषय श्रीमती रश्मि सिरोही ने पर्यावरण दिवस थीम पर विस्तृत चर्चा की। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा श्री ईश महान शुक्ल द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में समस्त प्रवक्तागण और कार्यालय स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम का संचालन सीमा वर्मा डायट प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा किया गया ।
*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस*-
*थीम – 2024 –" बच्चों को तंबाकू उद्योग में दखल से बचाना”*
आज दिनांक 31.05.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद – सीतापुर के आडिटोरियम भवन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें संस्थान के डी0एल0एड0 2022 एवं डी0एल0एड0-2023 बैच के समस्त प्रशिक्षुओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया । उक्त दिवस के अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा स्वरचित कविता, भाषण, स्लोगन व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये । तत्पश्चात प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशामुक्ति के लिए प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया एवं समाज सुधार के किसी भी कार्य के लिए शिक्षक की भूमिका सबसे ऊपर बताते हुए प्रशिक्षुओं को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया।*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 की थीम “बच्चों को तंबाकू उद्योग में दख़ल से बचाना” पर चर्चा की गई* तथा वीडियोज के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया । प्रवक्ता श्रीमती रुचि सागर, श्रीमती सीमा वर्मा एवं श्री शाह खालिद द्वारा नशामुक्ति पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया। अंत में प्रवक्ता डॉ.रश्मि सिरोही द्वारा समस्त प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलवायी गई । कार्यक्रम में संस्थान के समस्त प्रवक्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती राजेश्वरी वर्मा द्वारा किया गया एवं तकनीकी सहयोग श्री शशांक तिवारी द्वारा दिया गया।
आयोजककर्ता
मृदुला आनंद
उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
खैराबाद - सीतापुर
जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद, सीतापुर के सभागार में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध कराये जा रहे स्मार्ट क्लासेस उपकरणों के उपयोगार्थ मण्डल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद सीतापुर और हरदोई के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ताओं और एसआरजी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्या श्रीमती मृदुला आनंद, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेंद्र कुमार, एवं शिव नादर फाउंडेशन के एजीएम श्री मयंक सिन्हा द्वारा किया गया। प्राचार्या महोदया ने सभी सहयोगी संस्थाओं का स्वागत करते हुए आई सी टी आधारित शिक्षण अधिगम में स्मार्ट क्लासेस उपकरणों के कुशल उपयोग हेतु इस प्रशिक्षण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में शिव नादर फाउंडेशन, खान अकादमी, जियो एम्बाइब के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न डिजिटल लर्निंग उपकरण जैसे CMS, LMS, Embibe, Khan Academy, Swift Chatbot, Chatgpt आदि पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण और अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव नादर फाउंडेशन के श्री शरद त्रिवेदी और नोडल प्रवक्ता डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला में डॉ. रश्मि सिरोही द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया तथा तकनीकी सहयोग श्री शशांक तिवारी द्वारा किया गया।
*मासिक समीक्षा बैठक, माह- अप्रैल-2024,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद - सीतापुर ।*
दिनांक 29.04.2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे से अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,खैराबाद - सीतापुर में जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने हेतु जनपद में संचालित *निपुण भारत मिशन* के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई और विभिन्न योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रवक्ता/डायट मेंटर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, समस्त एस0आर0जी0 एवं समस्त ए0आर0पी0 ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
उक्त बैठक के शुभारंभ अवसर पर तात्कालिक समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व निर्धारित एजेंडा के क्रम में उक्त मासिक समीक्षा बैठक में शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात उप शिक्षा निदेशक श्रीमती मृदुला आनंद द्वारा नवीन सत्र 2024-25 हेतु निपुण जनपद की रणनीतियों पर चर्चा जैसे नामांकन एवं शिक्षक कार्य विभाजन,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,संदर्शिका आधारित शिक्षण (कक्षा1- 5),कक्षाओं में रिवीजन कार्य, सक्रिय पुस्तकालय, टी0एल0एम0 निर्माण, कक्षा कक्ष रूपांतरण आदि के साथ-साथ समय समय पर दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए जनपद सीतापुर को अग्रणी एवं निपुण जनपद बनाने हेतु महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। दीक्षा ऐप, स्विफ्ट चैट ऐप को शत प्रतिशत शिक्षको द्वारा डाउनलोड कर कक्षा शिक्षण में लागू करने के निर्देश दिए गए। जनपद के विद्यालयों के लिए सुझावात्मक निपुण कार्ययोजना सत्र 2024- 25 का प्रारूप जारी किया गया।
उक्त बैठक में आत्मीय संबंध और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया और पूरे जोश और जज्बे के साथ जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। समीक्षा बैठक का सफल संचालन प्रवक्ता, शाह खालिद द्वारा किया गया।
मृदुला आनंद
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्या
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर
*एस0आर0जी0 एवं राजकीय हाई स्कूल/ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की बैठक*।
आज दिनांक 18/04/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्या मैम की अध्यक्षता में गणित,विज्ञान एवं अंग्रेज़ी विषय के सभी एस0आर0जी0 की बैठक जनपद के समस्त राजकीय हाई स्कूल/ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यो के साथ आहूत की गई ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक(DIOS) महोदय द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया और जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को अपना उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अधोलिखित बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा की गई:
1. दीक्षा ऐप,स्विफ्ट चैट , व चैट बाट जैसे डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाए व विद्यार्थियों को उसने परिचित कराया जाय।
2. समस्त एसआरजी अपने-अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में परिवर्तित करें।
3. शिक्षक-अभिभावक मीटिंग नियमित अंतराल पर आयोजित की जाएं।
4. प्रयोगात्मक व गतिविधि आधारित अध्यापन कार्य पर बल दिया जाए।
5. शिक्षक प्रधानाचार्य के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए शिक्षण कार्य संपादित करें।
6.प्रार्थना स्थल पर व खेलकूद से सम्बन्धित गतिविधियां कराई जाए।
7. लर्निंग आउटकम पर फोकस किया जाए।
8. स्वीप प्रोग्राम को बढ़ावा दिया जाए।
9. 20% नामांकन बढ़ाया जाए एवं इसके प्रति अभिभावक को जागरूक किया जाए।
10. टाइम टेबल के अनुसार कक्षा संचालन किया जाए।
उक्त बैठक में तात्कालिक समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व निर्धारित एजेंडा के क्रम में उक्त समीक्षा बैठक में शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात नवीन सत्र 2024-25 हेतु नामांकन एवं शिक्षक कार्य विभाजन,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,सक्रिय पुस्तकालय, टी0एल0एम0 निर्माण, कक्षा कक्ष रूपांतरण आदि के साथ-साथ समय समय पर दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं जनपद सीतापुर को अग्रणी जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
मृदुला आनंद
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्या
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर
आज दिनांक 29.3.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद, सीतापुर में " *माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन"* के संबंध में 27 मार्च 2024 से प्रारंभ तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन किया गयाl आज के प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रार्थना सभा से किया गयाl इसके उपरांत विद्यालय में अकादमिक नेतृत्व, संप्रेषण कौशल, व्यावसायिक शिक्षा, आकलन एवं मूल्यांकन पर प्रशिक्षणदाताओं द्वारा सत्र लिए गएl व्यावसायिक शिक्षा पर श्रीमती स्नेह लता वर्मा, प्रवक्ता, गृह विज्ञान द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किस प्रकार विद्यालय में व्यावसायिक विषयों का क्रियान्वन किया जाना है इस पर चर्चा की गईl विद्यालय में अकादमिक नेतृत्व के संबंध मे श्री बी.एल. यादव द्वारा चर्चा की गईl प्रभावी संप्रेषण की आवश्यकता एवं इसके महत्व पर नई शिक्षा नीति के संबंध में चर्चा श्री के.पी. सिंह द्वारा की गईl प्रशिक्षण की नोडल श्रीमती रुचि सागर द्वारा आकलन तथा मूल्यांकन पर चर्चा करते हुए आकलन के विभिन्न पक्षों को शिक्षक एवं छात्रों के संदर्भ में आवश्यकता पर बात की गईl इसके साथ 360 डिग्री समग्र प्रगति प्रपत्र पर भी बात की गईl सभी सत्रों के समापन के उपरांत प्रतिभागियों से पश्चात आकलन प्रपत्र पर फीडबैक प्राप्त किया गयाl समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह उपस्थित रहेl महोदय द्वारा शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप स्वयं के शिक्षण विधियां एवं तकनीकियों का स्व आकलन करने को कहा गया एवं शिक्षकों को किस प्रकार विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संबंध स्थापित करने हैं इसके लिए भी प्रेरित किया गयाl राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली में होने वाले आमूल चूल परिवर्तनों को समझने और क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया गयाl इसके अतिरिक्त किस प्रकार एक समावेशी संस्कृति का निर्माण विद्यालय मे करें और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को सरल एवं सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गयाl कार्यक्रम के अंत में महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गएl इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल रुचि सागर संदर्भ दाता बी.एल. यादव एवं के.पी. सिंह डायट प्रवक्ता शाह खालिद एवं स्नेह लता वर्मा उपस्थित रही
आज दिनांक 27.3 .2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद, सीतापुर में *माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन* के संबंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक श्रीमती मृदुला आनंद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम की नोडल श्रीमती रुचि सागर, जिला स्तरीय संदर्भदाता श्री के पी सिंह एवं श्री बी एल यादव एवं डायट प्रवक्ता श्री अमित कुमार, श्री शाह खालिद, श्री ईश महान शुक्ला, श्रीमती सीमा वर्मा एवं श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व द्वितीय सत्र में एन सी एफ स्कूल एजुकेशन- 2023 के मुख्य बिंदुओं पर समझ विकसित की गई । मध्यान भोजन के उपरांत एनसीएफ के अंतर्गत शिक्षण शास्त्र एवं माध्यमिक स्तर पर विषयों के चयन से संबंधित व्याख्यान दिया गया।
*आज दिनांक 22.03.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के ऑडिटोरियम में आदरणीय उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य श्रीमती मृदुला आनन्द मैम के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों की पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण के पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना, प्रेरणा गीत व प्रतिवेदन के साथ हुआ। तत्पश्चात संदर्भ दाता श्री नवीन कुमार शुक्ला, श्री दिनेश कुमार राठौर एवं श्री प्रशांत शेखर द्वारा अपने-अपने सत्रों का संचालन किया गया। सभी सत्र बहुत ही रुचिकर व ज्ञानवर्धक रहे। मध्याह्न भोजन के बाद पोस्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। तत्पश्चात प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा वर्मा डायट प्रवक्ता-जीव विज्ञान द्वारा किया गया।*
*मासिक समीक्षा बैठक, माह- मार्च-2024,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद - सीतापुर ।*
दिनांक 22.03.2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे से अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,खैराबाद - सीतापुर में जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने हेतु जनपद में संचालित *निपुण भारत मिशन* के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई और विभिन्न योजनाओं एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रवक्ता/डायट मेंटर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, समस्त एस0आर0जी0 एवं समस्त ए0आर0पी0 ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
उक्त बैठक के शुभारंभ अवसर पर तात्कालिक समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व निर्धारित एजेंडा के क्रम में उक्त मासिक समीक्षा बैठक में शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात नवीन सत्र 2024-25 हेतु निपुण जनपद की रणनीतियों पर चर्चा जैसे नामांकन एवं शिक्षक कार्य विभाजन,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, कक्षाओं में रिवीजन कार्य, सक्रिय पुस्तकालय, टी0एल0एम0 निर्माण, कक्षा कक्ष रूपांतरण आदि के साथ-साथ समय समय पर दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए जनपद सीतापुर को अग्रणी एवं निपुण जनपद बनाने हेतु महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में आत्मीय संबंध और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया और पूरे जोश और जज्बे के साथ जनपद सीतापुर को निपुण जनपद बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
मृदुला आनंद
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्या
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर
*आज दिनांक 18/03 /2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर* के ऑडिटोरियम में आदरणीय उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्या श्रीमती मृदुला आनंद मैंम के मार्गदर्शन में *उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों की पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग,कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण* कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत प्रार्थना व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । सत्र का प्रारंभ प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन , प्रीटेस्ट व गतिविधि आधारित परिचय से हुआ। तत्पश्चात संदर्भदाता सीमा वर्मा, श्री नवीन कुमार शुक्ला, श्री दिनेश कुमार राठौर, श्री प्रशांत शेखर द्वारा सत्रों(कंप्यूटर परिचय, कंप्यूटर की उपयोगिता के क्षेत्र, फाइल बनाना ,फोल्डर बनाना व सब फोल्डर बनाना ,एमएस वर्ड का परिचय एवं अनुप्रयोग करना ) का संचालन किया गया। सत्र बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नोडल सीमा वर्मा डायट प्रवक्ता जीवविज्ञान द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर की नवागत प्राचार्या / उप शिक्षा निदेशक श्रीमती मृदुला आनंद जी का स्वागत।
*आज दिनांक 17.03.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के ऑडिटोरियम में उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों की पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण के पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना, प्रेरणा गीत व प्रतिवेदन के साथ हुआ। तत्पश्चात नवागत प्राचार्या श्रीमती मृदुला आनंद मैम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश प्रताप सिंह सर् ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आकर प्रतिभागी शिक्षकों को प्रोत्साहित कर उन्हें अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। प्राचार्य मैम ने प्रतिभागी शिक्षकों से प्राप्त प्रशिक्षण को अपने विद्यालयों में क्रियान्वयन करने की अपील की और बताया कि इसी में प्रशिक्षण की सार्थकता है। तत्पश्चात संदर्भ दाता श्री नवीन कुमार शुक्ला, श्री दिनेश कुमार राठौर एवं श्री प्रशांत शेखर द्वारा अपने-अपने सत्रों का संचालन किया गया। सभी सत्र बहुत ही रुचिकर व ज्ञानवर्धक रहे। मध्याह्न भोजन के बाद पोस्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। तत्पश्चात प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा वर्मा डायट प्रवक्ता-जीव विज्ञान द्वारा किया गया।*
*आज दिनांक 13/03 /2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर* के ऑडिटोरियम में आदरणीय प्राचार्य श्रीअखिलेश प्रताप सिंह सर के मार्गदर्शन में *उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोसिट विद्यालयों के शिक्षकों की पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण* कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत प्रार्थना व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । सत्र का प्रारंभ प्रतिभागियों के गतिविधि आधारित परिचय से हुआ। तत्पश्चात संदर्भदाता सीमा वर्मा,श्री नवीन कुमार शुक्ला, श्री दिनेश कुमार राठौर, श्री प्रशांत शेखर द्वारा सत्रों का संचालन किया गया। सत्र बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा। इस प्रशिक्षण का संचालन नोडल अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा किया गया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Lakhimpur
LAKHIMPUR KHERI
Lakhimpur, 262701
GK, CURRENT,FACTS, PSYCHOLOGICAL FACTS AND MANY FOR EDUCATIONAL VIDEO
Vill/Sisaiya Tanda, Post/Bhanpur, State/
Lakhimpur, 262901
नमस्कार दोस्तों... आपका बहुत-बहुत स्वागत है Exam Time Study में Please Like Follow
Lakhimpur
Naat, Taqreer, Bayan, Kalam, Tarana, Deeni Masle, Deeni Maloomat, Hamd,
Village:Rainaganj, Post:Bijua
Lakhimpur, 262901
YouTube channel:B Tech Math Wallah YouTube links:https://youtube.com/@btechmathwallah2705 maths ��