R.M.Gyan Dayini Inter College
Nearby schools & colleges
262901
Amghat Karanpur Kaima
Hariharpur
262701
Shahpura Kothi
262725
Jodhpur-Kheri
Delahy
Sitapur Road
Sandilwa Kheri
Gonda
Daily Activity of college
भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर हमारे विद्यालय आर0 एम0 ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम (राजापुर) लखीमपुर खीरी के छात्रों के द्वारा वरिष्ठ वर्ग में भैया सौरभ और भैया कृष्णा एवं कनिष्ठ वर्ग में भैया अमित और भैया निखिल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं अगले चरण में विजय प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद!
आज दिनांक 22 जून को शहर के शैक्षणिक जगत के दैदीप्यमान व्यक्तित्व ,छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण हेतु समस्त कार्यों को करने हेतु सदैव तत्पर तथा शहर के गणमान्य नागरिकों में उच्च स्थान रखने वाले हम सबके मार्गदर्शक आर.एम. ज्ञान दायिनी इण्टर कालेज राजाजीपुरम, राजापुर लखीमपुर खीरी के आदरणीय प्रबंधक श्री राकेश वर्मा जी का जन्मदिवस है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे । हमारे प्रिय प्रबंधक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज दिनांक 21 जून 2023 को विश्व योग दिवस के अवसर पर आर. एम. ज्ञान दायिनी इण्टर कालेज राजाजीपुरम राजापुर लखीमपुर खीरी में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश वर्मा एडवोकेट जी,प्रधानाचार्य श्रीमान सचिन शुक्ला जी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं,छात्र छात्राएं तथा आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। योग शिविर का संचालन योग शिक्षक सुनीत तिवारी जी एवं श्री आशीष सिंह जी के द्वारा किया गया । योग शिविर का प्रारंभ योग सह- प्रशिक्षक श्रीमान आशीष सिंह जी के व्याख्यान से हुआ उन्होंने अपने व्याख्यान में योग को प्राचीन भारत का गौरव बताया तथा आचार्य पतंजलि जी द्वारा निरोगी रहने के लिए विश्व को दिखाया गया सर्वश्रेष्ठ मार्ग बताया।
तत्पश्चात योग प्रशिक्षक श्री सुनीत तिवारी जी द्वारा वहाँ उपस्थित समस्त जनों को योगाभ्यास कराया गया।सर्वप्रथम सूक्ष्म योग कराकर सभी ने अपने शरीर को कठिन योग के अनुरूप बनाया तत्पश्चात अनेक आसन सम्पादित किये गए। कराये गये आसनों जिनमें प्राणायाम, मत्स्य आसन,वक्रासन, ताड़ासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी,शवासन आदि आसनों को कर के वहाँ उपस्थित समस्त लोगों ने योग का लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में अपने संभाषण में आदरणीय प्रबंधक जी ने सभी लोगों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी तथा बताया की आज की इस भागदौड़ के युग में निरोगी रहने हेतु योगाभ्यास सर्वश्रेष्ठ माध्यम है क्योंकि इसी योगाभ्यास से हमारे पूर्वज निरोगी रहकर 100 वर्ष तक जीवित रहते थे अतः हमें अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को अवश्य शामिल करना चाहिए। इस योग शिविर में विद्यालय के अभिभावक एवं कर्मचारी भी शामिल हुये।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Near New Galla Mandi
Lakhimpur
Odrahana, Mahewagang
Lakhimpur, 262701
आपके घर में छुपे हीरे को हम तरासेंगे।
SH-135, Gola Road, Dhumra Dih, Sikandrabad
Lakhimpur, 262805
The mission of SHM ACADEMY (Shri Harpal Singh Memorial Academy) is to forge a brighter future for everyone.
VPO/Bhira Kheri, Tehsil-Palia, Distt./Lakhimpur Kheri
Lakhimpur, 262901
Akal Academy is a chain of 129 co-educational English medium low cost public schools following CBSE
Vill& Post Sandilwa Sandilwa Tiraha Mitauli Kheri
Lakhimpur, 262727
EDUCATION IS LIGHT