The Kabira
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Kabira, Social service, Lucknow.
चतुर युग चल रहा है इसलिए ये विचार छोड़ दीजिए
कि बिना स्वार्थ लोग आपसे रिश्ता रखेंगे
मुनाफ़िक़ की एक पहचान है कि वो बातिल को ताकतवर देखकर उसकी इताअत कर लेता है!
वैल्यूम बंद करके देखता हूं तेरी न्यूज "वर्धन"
शक्ल तो अच्छी है पर तू बात अच्छी नहीं करती!
जिस्म पर मिट्टी मलेंगे पाक हो जायेंगे हम
एै ज़मीं एक दिन तेरी ख़ूराक हो जायेंगे हम।
(अलविदा मुनव्वर राणा साहब)
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन
हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर हम लौटेंगे
अल्लाह मग़फिरत अता फ़रमाए
आज कल सबसे मुश्किल काम
कंबल में हवा कहां से आ रही है ये पता करना है
लौट आओ दिसम्बर माना की तुम नहाने नही देते थे
मगर ये जनवरी मुंह भी धोने नही देता
दुनिया में बोली जाने वाली तमाम जुबानों में से सबसे मीठी जुबान मतलब की होती हैं!
बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए सभी दोषियों की रिहाई के आदेश को रद्द कर दिया गया है ,
अब सभी 11 दोषियों को जेल जाना होगा ,
शुक्रिया सुप्रीम कोर्ट ❤️
हमेशा सच्चे लोगों से दोस्ती रखो
वो अच्छे दिनों में सरमाया और बुरे दिनों में मुहाफिज होते हैं!
मख़लूक की ताकत से वही लोग डरते है
जिन्हें अल्लाहﷻ की ताकत का इल्म नहीं है
जरूरी नहीं की अच्छी बाते करने वाला हर इंसान अच्छा हो
आज कल साजिश रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते हैं
जो आपको सम्मान दे उसी को सम्मान दीजिए
हैसियत देखकर सिर झुकाना कायरता के लक्षण हैं!
कहा होता है इतना तजुर्बा किसी तबीब के पास
मां आवाज़ सुनकर बुखार नाप लेती हैं
ऐ अल्लाह उस दिन तू जिल्लत से बचाना
जिस दिन तू कहेगा गुनहगारों आज अलग हो जाओ।
एक और ईंट गिर गई दीवार ए जिन्दगी से;
नादान कह रहे है नया साल मुबारक हो
आज का ज्ञान
इस जग में मोहमाया से दूर यदि कोई प्राणी हैं तो वो कुत्ता है
40 50 लाख की गाड़ियों पर भी मूत कर चला जाता हैं
मैं तेरी रज़ा मे राज़ी हूं मेरे अल्लाह
बस तू मेरी सब्र की हिफाजत करना!!
बे शक वो अल्लाह की रहमत हैं
किसी के पास यकीन का कोई इक्का हो तो बतलाना
हमारे भरोसे के तो सारे पत्ते जोकर निकले...
मुनाफ़िक़ लोग
एक चिड्डीऔर चिड्डा शाख पे बैठे थे दूर से एक इंसान आता दिखाई दिया, चिड्डी ने कहा उड़ जाते है ये हमे मार देगा....
चिड्डे ने कहा भले लोग देखो ज़रा इसकी दस्तार, पहनावा शक्ल से शराफत टपक रही है ये हमे क्यों मारेगा ?
जब वो करीब पहोंचा तो तीर कमान निकाली और चिड़े को मार दिया।
चिड्डी फरियाद लेकर बादशाह वक़्त के दरबार मे हाज़िर हो गई!
शिकारी को तलब किया गया, शिकारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बादशाह ने चिड्डी को सज़ा का इख़्तियार दिया के जो चाहे सज़ा दे,,
चिड्डी ने कहा इसको बोल दिया जाए के!! अगर ये शिकारी है तो लिबास शिकारियों वाला पहने।
शराफ़त का लबादा उतार दे
आज 9 नवम्बर इकबाल डे है आज ही के दिन अल्लामा इक़बाल दुनिया में तशरीफ लाए. इक़बाल नौजवानों को शाहीन की सिफत देखना चाहते थे।
वह किसी भी कौम या समाज की तरक्की में नौजवानों को उसका जीना समझते थे। नौजवान नस्ल किसी भी कौम और समाज का हकीकी सरमाया होती है।
जिस कौम और समाज के नौजवान बेदार और ब शउर हो उसका मुस्तकबिल महफूज रहता है।
आज नौजवानों को खासकर मुस्लिम नौजवानों को इस पर गौर व फिक्र करने की ज़रूरत है।
उस कौम को शमशीर की हाजत नही रहती।
हो जिसके जवानों की खुदी सूरत ए फौलाद।
( अल्लामा इकबाल )
इंशाल्लाह
निशाने चूक गए सब निशान बाक़ी है,
शिकारगाह में ख़ाली मचान बाक़ी है !
फिर एक बच्चे ने लाशों के ढेर पर चढ़कर,
ये कह दिया के अभी ख़ानदान बाक़ी है !!
~राहत इंदौरी~
1948 में फलस्तीन पर कब्जा कर इसराइल बनाने के बाद लगातार वहां के असल बाशिंदों को मारा गया उनके घरों और जमीनों पर कब्जा किया गया उनको भगाया गया, पिछले 76 वर्षों में इजरायल हमला करता रहा और मुसलमान मरते रहे, आज पहली बार फलस्तीनियों ने अपनी जमीन और अपना देश वापस हासिल करने के लिए इतना ताकतवर हमला किया है जिसके बाद पूरे इजराइल में तबाही मच गई है । फलस्तीनी अपने वतन और मस्जीदे अक्सा के आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
लोगों से अच्छे अख़लाक़ से पेश आना और तकलीफ देने वाली हर चीज़ को रास्ते से हटा देना नेकी हैं।
इंसानों को गुलाम बनाकर हजारो बादशाह हुए
लेकिन गुलामो को इंसान बनाकर जो बादशाह हुए
वह हमारे नबी ﷺ है
तमाम अहल-ए-वतन को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बहुत बहुत मुबारक हो
एक गलती हों जाये तो लोग बात नही करते !
इतने गुनाह होने के बाद भी
"ALLAH" हमारा रिज़क बंद नही करता
पूरी कायनात के सबसे आला टीचर हमारे पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) जिन्होंने पूरी दुनिया को इंसाफ और अमन की शिक्षा दी सही रास्ता दिखाया और तमाम बुराइयों और गलत रास्ते से दूर रहने की हिदायत दी
नबी ﷺ फ़रमाते हैं तुम क़यामत के दिन सबसे बुरा उस शख़्स को पाओगे जो दोगला है।
इधर लोगों से कुछ बात करता है, और उधर लोगों से कुछ बात करता है।
मैं इन्सान हूं नही समझ सकता तेरी मसलहत।
तू मेरा रब है मेरी मुश्किलें आसान फरमा...
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Address
Lucknow, 226005
Welcome to my page. My post are created to spread the message of Islam, answering misconceptions and making inspiring content for all to benefit from.
LUCKNOW
Lucknow, 226010
We are organization who work for society and public welfare.
Lucknow, 226003
A Social Activist who work for the upliftment and democratic change in society!
Lucknow, 226003
Neha Rastogi, is based our at Lucknow. She is a social activist and is associated with many NGOs.