Durgawati hospital & research center

दुर्गावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ?

04/10/2022
07/07/2022

07/07/2022

आज दुर्गावती हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मनोज यादव सर का अवतरण दिवस है जन्म दिवस की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं 🟢🌺🌹🌷🌹💐💐

05/07/2022

Kidney stone surgery (PCNL PROCEDURE) by Dr.ManojYadav in Durgawati Hospital

03/07/2022

लिवर काम क्या होता है? 🤔

Photos from Durgawati hospital & research center's post 16/05/2022

तारीख 15-5-2022 को हमारे हॉस्पिटल में एक एक्सीडेंटल केस आया।
पीड़ित ने बताया के खेत में काम करने के दौरान उसका हाथ गेहू के थ्रेशर मशीन में फंसकर बुरी तरह कट कर, कुचल कर क्षत विक्षत हो गया।
जिसका ऑपरेशन कराने के लिए इन्होंने ने प्रदेश के अधिकतर उच्च चिकित्सालयों में दिखाया ।
जिसमे इनके गृह जिला बांदा चिरकुट से लेकर लखनऊ तक और फिर दिल्ली तक शामिल है जहां डॉक्टर्स की टीम ने कहा के " हाथ कटवाना ही भविष्य के लिए बेहतर होगा "

इसप्रकार जब ये हमारे हॉस्पिटल पर आए तो हम लोगों की टीम ने इस काम को एक चुनौती के तौर पर लिया। और मरीज़ के दो उंगलियों को सुरक्षित बचाते हुए सक्सेस पूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जिसमें डॉक्टर मनोज यादव सर, डाक्टर आर कुमार और उनकी टीम शामिल थी

जिसकी कुछ विजुअल आपके सामने प्रदर्शित हैं

Photos from Durgawati hospital & research center's post 13/04/2022

हमारे हॉस्पिटल पर गुर्दे की पथरी का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन हुआ थाl
मरीज के शरीर में खून कम था किंतु आप्रेशन जरूरी था इसलिए सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की जाने लगी किंतु मरीज का पुत्र अन्य शहर में था एवं गार्डियन के तौर पर एक पुत्री ही मौजूद थी l इसलिए 1 यूनिट ब्लड (जो O नेगेटिव था) की व्यवस्था नहीं हो पा रही थीl एक ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर इसकी खबर हमारे यहां के इंस्पेक्टर उमेश कुमार जी को लगी और उन्होंने व्यवस्था करने की ठानी l
संयोगवश उनके एक सिपाही जिनका नाम सुशील शिवकुमार यादव है,उनका ब्लड भी O नेगेटिव निकला

सुशील कुमार ने तत्काल एक यूनिट ब्लड दान कर महिला की जान बचाने में मदद की बड़हलगंज की पुलिस को हॉस्पिटल का सलाम

Photos from Durgawati hospital & research center's post 13/03/2022

मिकल्स डायवर्टिकुलम एक जन्मजात एवं में असाधारण विकास हैl जो आंतों में होता है l तथा यदि यह परेशान करने लग जाए तो ऑपरेशन द्वारा निकालना पड़ता हैl
शिवांश नाम के 4 वर्षीय बालक को उसके माता पिता आखिरी स्टेज में हॉस्पिटल लेकर आए l बच्चे की स्थिति बहुत खराब थी ऑक्सीजन 70 से ऊपर नहीं जा रहा था l पूरे पेट में लगभग 3000ml मवाद भर चुका था l
और दर्द के मारे छटपटा रहा था l
खैर आखरी उपाय ऑपरेशन ही था इसलिए सारी झांसी करवा कर तुरंत ऑपरेशन कर दिया गया आने वाले 72 घंटे बहुत ही नाजुक बने थेl किंतु यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि बच्चा एकदम शेर और सुरक्षित है सर्जरी सक्सेसफुल है और ऊपर वाले का आशीर्वाद है आज उसको ओरल अलाउ किया गया है l

घरेलू इलाज और घाव बन गया कैंसर | Mumps turned into cancer | गलसुआ कैंसर 10/03/2022

https://youtu.be/0St5lniCn_k
गलसुआ एक ऐसी बीमारी है जो सामान्यतः हर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा जाता है जब किसी को गले में दर्द के साथ गांठ महसूस हो या जांघों के पास गांठ महसूस हो और साथ में दर्द भी हो तो इसको ( कौड़ी छुअन ) के नाम से जाना जाता है l और यदि ठीक से देख रखी जाए तो नॉर्मल दवाओं से भी या सही हो जाता है किंतु यदि लापरवाही बरती जाए और उटपटांग इलाज किए जाएं तो नतीजा कुछ ऐसा देखने को मिलता है ( घरेलू इलाज के नाम पर एक सामान्य से फोड़े को कैंसर के रूप में बदल दिया l बड़ी मुश्किलों के बाद सर्जरी द्वारा जान बचाई गई है l )

घरेलू इलाज और घाव बन गया कैंसर | Mumps turned into cancer | गलसुआ कैंसर गलसुआ नामक रोग को दर्शाता हुआ या वीडियो आपको जरूरी चीजों से अवगत कराएगा ताकि आप समझ सके इस प्रकार क...

18/02/2022

आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है के प्रत्येक शनिवार 11 से 4 बजे तक डॉक्टर आलोक तिवारी ( कैंसर रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ सौरव मिश्रा ( कैंसर रोग विशेषज्ञ ) द्वारा उपचार किया जाएगा l

पीड़ित ब्यक्ति संपर्क करें 🙏🙏🙏

Ayushman Bharat Yojana संपूर्ण जानकारी ✅Surgery with Ayushman Card, National Health Scheme 11/02/2022

" दुर्गावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर " पूर्वांचल के शीर्ष 10 हॉस्पिटल में हुआ शामिल l
फ्री में ऑपरेशन कैसे करवाएं?
क्या कोई पैसा खर्च करना होता है?
क्या प्रोसेस है?

सब कुछ एक वीडियो में

https://youtu.be/T689HNCyndE

Ayushman Bharat Yojana संपूर्ण जानकारी ✅Surgery with Ayushman Card, National Health Scheme ुष्मान भारत योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया...

10/02/2022

आप सभी को यह बताते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है के
आयुष्मान भारत के जरिए 2200 से अधिक मरीजों का फ्री ऑपरेशन करके पूरे पूर्वांचल के इस क्षेत्र में दुर्गावती हॉस्पिटल ने अपने आप को शीर्ष 10 🏥 हॉस्पिटल में शामिल कर लिया है l
विस्तृत जानकारी जल्दी ही आपके सामने रखूँगा 🙏

Photos from Durgawati hospital & research center's post 01/12/2021

६० साल के इस बुजुर्ग की दोनो गुर्दों में ४०-४५ mm की पथरी थी जिसकी वजह से अचानक एक दिन पेशाब आना बंद हो गया और तबीयत बिगड गयी. हमारे यहां आये तो पेशाब में अशुद्धियों से ग्रस्त थे जैसे- सिरम क्रियेट्निन 17 से उपर था.
हिमोडायलिसिस करने के बाद दुरबीन से दोनो गुर्दों में ट्यूब व स्टेंट डाल दिया गया. ३ दिन पर क्रिएटिनिन १ पर आ गया. १५ दिन बाद लेजर से दोनों तरफ़ की पथरी को साफ कर दिया जायेगा.
गुर्दे की पथरी अगर बड़े साइज़ की है तो लापरवाही ना बरतें. आसपास के चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लें.
धन्यवाद

29/11/2021

काम के दौरान नीलोफ़र मैडम
के काम की
ये कुछ झांकियां है ।

27/11/2021

प्रिय क्षेत्र वासियों आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है के आपके अपने दुर्गावती हॉस्पिटल में स्किन , सौंदर्य इत्यादि से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए भी चिकित्सक उपलब्ध हैं -
अर्थात
अब प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को त्वचा व सौंदर्य विशेषज्ञ डा निलोफर MBBS, MD( skin and cosmetology)अपने दुर्गावती हास्पिटल में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगी. डा निलोफर हैदराबाद की रहने वाली हैं . उनकी शिक्षा भी वही से हुयी है और वर्तमान में उनका कास्मेटिक क्लिनिक हैदराबाद में है. जरूरमंद लोगों आकर उनसे परामर्श कर सकते हैं.
धन्यवाद. ManojYadav

Photos from Durgawati hospital & research center's post 25/11/2021

चिकित्सा विज्ञान हर बीतते दिन के साथ नए-नए आयामों को छू रहा है।
किंतु उसका लाभ लेने के बजाय ,लोग अपनी जीवनशैली को बर्बाद करने पर तुले हैं ।और नई नई उम्र में खुद को इस कदर बिगाड़ चुके हैं कि जो आंतो का फ़सना,
अधेड़ उम्र के बाद माना जाता था आज नई-नई उम्र में सामान्य बात हो गई है ।
अब इसी बीच कई सारे ऐसे युवक आ रहे हैं जिनकी उम्र 15 से 25 के बीच होती है।
इतनी कम उम्र में घटिया जीवन शैली और चाइनीस फास्ट फूड का शिकार होकर आंतों के इन्फेक्शन से ग्रसित हो जा रहे हैं । इन तस्वीरों में आप देख पाएंगे कि बहुत कम उम्र में इस युवक की आंतों में बहुत लंबा जाम हो गया था।
जिसको अंततः सर्जरी द्वारा रिपेयर करना पड़ता है।

इसके कई सारे कारण हो सकते हैं जिस के उपाय स्वरूप हमें नियमित खानपान एवं पानी की उचित मात्रा लेनी चाहिए।
खैर इस युवक की सफल सर्जरी हो चुकी है।
जल्दी ही अपने रूटीन लाइफ में लौट जाएगा।

Photos from Durgawati hospital & research center's post 21/11/2021

गला पेट एवं अंदरूनी अंगों की जांच दूरबीन द्वारा की गई

आपको बता दे, एंडोस्कोपी एक ऐसी ही परीक्षण प्रकिया है, जिसमे चिकिस्तक इस उपकरण की मदद से शरीर के भीतरी अंगो और वाहिकाओं को देखते है। शरीर के भीतरी अंगो को स्पष्ट से देखने के लिए इस उपकरण का उपयोग किया जाता है। इस उपकरण की विशेषता है शरीर में बिना किसी कट लगाए भीतर के अंगो को देखा जा सकता हैं।

15/11/2021

ABG मशीन जो खून में मौजूद रसायनों की जांच करती हैं। पूरे क्षेत्र में मात्र दुर्गावती हॉस्पिटल में उपलब्ध है ।
और आईसीयू में अपने योगदान को साकार कर रही है

Photos from Durgawati hospital & research center's post 14/11/2021

चिकित्सा जगत मैं बढ़ती आधुनिकता के साथ इलाज का तरीका भी बदलते जा रहा है ।आधुनिक चिकित्सा जगत में लेजर तकनीक का भरपूर उपयोग हो रहा है ,और चिकित्सा की कई सारी शाखाएं इसका लाभ ले रही ।हैं हमारे दुर्गावती हॉस्पिटल में भी अगले महीने से पाइल्स और फिस्टुला का इलाज लेजर तकनीक द्वारा शुरू हो जाएगा

08/11/2021

👀 अंगों का पुनर्निर्माण आज के समय में बहुत आसान हो गया है।
इसके लिए तमाम तरह की शाखाएं उपलब्ध है। जिसके चिकित्सक सिर्फ यही काम करते हैं और रोगियों को नित्य दिन नया जीवन प्रदान कर रहे हैं । इस प्रकार की सर्जरी में टीम वर्क का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।

10 साल की बच्ची का रोड एक्सीडेंट में कई जगह से चेहरे की हड्डी टूट गई थी। जिसको डॉक्टर प्रणव सिंह ( सर्जन मैक्सीलर्लोफैसियल ) डॉक्टर अश्वनी वर्मा एवं एसएन प्रसाद की टीम ने दुर्गावती हॉस्पिटल बड़हलगंज में सर्जरी को अंजाम दिया। और बच्ची के साथ साथ जीवन को भी बचा लिया । हॉस्पिटल के तरफ से पूरी टीम को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं 🤗🙏🙏🙏👨‍⚕️

29/10/2021

आग से, बिज़ली से, और गैस सिलेंडर इत्यादि के द्वारा

अलग अलग प्रकार से जलने के दौरान लोगों के बीच ये धारणा बनी हुई है के जले हुए घाव पर दूध या अन्य घरेलु घोल डालने से घाव सही हो जाएगा।

जबकि कुछ ही समय में वो पदार्थ बासी और नष्ट हो कर खुद भी खचरें का रूप लेकर जले हिस्से में और इन्फेक्शन
फैलाने का काम करता है।

इसलिए भ्रांतियों से बचें और डॉक्टर के सलाह से उपचार कराएं 🙏🙏🙏

27/10/2021

लगभग दस दिनों तक कोमा कि स्थिति में रहने के बाद आखिर बच्ची होश में आई और परिजनों के सकल पर मुस्कान दौड़ गई I

डॉक्टर रवि के अथक प्रयासों से कोमा से जुझते दर्जनों मरीज़ इस महीने स्वस्थ हुए I

Want your practice to be the top-listed Clinic in Lucknow?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Kidney stone surgery (PCNL PROCEDURE) by Dr.ManojYadav in Durgawati Hospital
लिवर काम क्या होता है? 🤔

Category

Telephone

Website

Address


Lucknow
226018

Other Hospitals in Lucknow (show all)
Javitri IVF Javitri IVF
Telibagh Chauraha, Raebareli Road Lucknow
Lucknow, 226025

Best IVF Center in Lucknow IVF Infertility Center High Risk Pregnancy IUI Embryologist

Manas Hospital Manas Hospital
Lucknow, 226003

Mishra Sumit Mishra Sumit
Up
Lucknow

Career medical college

Vinayak Siddhi Hospital Eye&Child Care Center Vinayak Siddhi Hospital Eye&Child Care Center
C-13/GH/1-10, Behind MIS School Rajajipuram Lucknow Utca P
Lucknow

KRM Hospital and Research Centre - Neuro & Trauma Centre KRM Hospital and Research Centre - Neuro & Trauma Centre
3/92 Vijyant Khand, Gomti Nagar, Near Chinhut Tiraha
Lucknow, 226028

- Head Injuries and Spinal Injuries - Brain Tumours and Spinal Tumours - Vascular Neurosurgery (Aneurysms and AVM/s - Cervical and Lumber Disc - Endoscopic Neuro Surgeries for Brai...

Lucknow MetroCity Hospital Lucknow MetroCity Hospital
Near Lohia Park
Lucknow, 226010

We try our level best to serve our patients in the best possible way. #healthcare #health

New Awadh Multispeciality Hospital New Awadh Multispeciality Hospital
Saroda/bharosa Mod Near Agra Expressway Mohaan Road
Lucknow, 226017

A hospital is a health care institution providing patient treatment with specialized health science

Surya ENT Hospital Surya ENT Hospital
118, Chandralok Colony, Aliganj
Lucknow, 226024

Dr. Rajat Rastogi is providing world-class E.N.T. care to his patients for more than a decade.

Thakur Saurabh Singh Thakur Saurabh Singh
HGH
Lucknow

Your some content removed See why Your some content removed See why
Lucknow, 226003

Cancer hospital in Lucknow

Tamanna Hospital Tamanna Hospital
Sitapur Road
Lucknow, 226021

All types of general surgery