Dr R. K. Thukral
Dr R.K.
THUKRAL
INTERNATIONAL NEUROPSYHIATRIST: Neuro-psychiatric Disorders, Dementia Disorders, Parkinson’s Disease, Epilepsy & Fits, Chronic Headache, Problem Children (MR, ADHD, Autism, CP), Drug Addiction, Psycho - Sexual Disorders & Psychosomatic.
जो तोके काँटा बुवे , ताही बोवो तुम फूल
AS YOU SOW , SO SHALL YOU REAP
———————————————————-
दिनांक 14 जनवरी, मकर संक्रांति और राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर
देश भर में सारे तीर्थ स्थलों में स्वच्छता का अभियान चलाया जाए
https://www.facebook.com/share/v/52Bhxespyn9VbTJK/?mibextid=VFPyay
…. आदरसहित इस आवाह्न को समर्पित
------------------------------------------------------
👉किसी भी आनेवाले नए रोगी के लिए प्रतिदिन ओमनीकेयर हेल्थ हाउस में प्रथम परामर्श निः शुल्क
👉निम्न आयवर्ग के ‘दिव्यता’ ओमनीकेयर हेल्थ हाउस जनता क्लिनिक भी पिछले कुछ माह से प्रारंभ |
👉75 वर्ष की आयु से अधिक एवं वर्ग विशेष से व्यवस्था शुल्क भी नहीं *
👉‘परवाह अपनों की’ के अंतर्गत बच्चों का निःशुल्क I.Q परिक्षण और स्मृतिभ्रंश / डिमेंशिया की त्वरित पहचान के लिए ‘Memory Quotient, WMS , BGT ,MMSE’ की नि: शुल्क जांच |
नोट : कृपया आकर रिसेप्शन से अथवा फ़ोन से अपनी सारे प्रश्नों एवं अपेक्षित जानकारियों का उत्तर लेकर परामर्श अवश्य लें |
👉द्वारा सुरभि अवस्थी, ओमनीकेयर हेल्थ हाउस
-------------------------------------------------------------
निशछलता, निश्चितता, सकारात्मकता और पूरे मन से और पूरा विशवास लेकर आयें ....
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस हमारे लिए मंदिर और तीर्थ स्थल जैसा ....
अक्सर रोगियों के सन्देश मेरे को फ़ोन पर या फेसबुक पर मिलते है जिससे मेरे मन में ये विचार आते थे की कैसे रोगियों की और ज़रुरतमंदों की इस तरह के बीमारियों के इलाज़ में मदद की जाये |
मैंने अपने अनुभव से भी यही जाना की सर हमेशा सबकुछ त्यागने और धर्मार्थ सेवा करने की बातें हमेशा किया करते रहे है ...सर अक्सर कहा करते हैं की चिकित्सक का जन्म एक सेवा भाव के लिए ही हुआ है और इस बात की भावना शुरू से ही जब वो पढ़ रहा हो तभी से उसके मन में सीनियर्स द्वारा बिठा देनी चाहिए | वो हमेशा रोगियों को सर-आँखों पर बिठा कर रखते और हमेशा हमलोगों से भी कहते की किसी भी रोगी को यहाँ से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न हो |
जब कभी कोई रोगी किसी दुसरे डॉक्टर के बारे में कुछ कहता तो सर को मैंने हमेशा यही कहते पाया की चिकित्सक में विश्वास ही आपके रोग का पहले दिन से पूरा निदान है | कोई भी चिकित्सक चाहे उसका स्तर कैसा भी हो वो पहले दिन से चाहता है की उसका रोगी चमत्कारिक रूप से जल्द से जल्द ठीक हो जाये और वो उसका गुणगान हर जगह करे | हर चिकित्सक की जीवनभर यही अपेक्षा रहती है और इसीलिए दिन रात जग जग कर और अपनी अनियंत्रित धडकनों पर काबू रखकर रोगियों की सेवा में लगा रहता है | सिर्फ एक ही चिंता उसे सताती है की मेरा रोगी किसी भी बात को लेकर मुझसे नाराज़ न हो |
कोई भी चिकित्सक हमेशा ये चाहेगा की रोगी के मुख से उस चिकित्सक की प्रशंसा ही निकले और वो दूसरों के सामने चिकित्सक का गुणगान करे की कैसे अमुक चिकित्सक ने रोगी को चमत्कारिक रूप से ठीक कर दिया | जब भी गरीब रोगी उनसे अपनी व्यथा के बारे में कहता तो वो हमेशा कहते की थोड़ी सी प्रतीक्षा करें मैं ऐसा कुछ ज़रूर करूँगा की किसी रोगी को कोई शिकायत ना हो और यहाँ पर कार्य करने वाले कर्मयोगियों का भी मन लगाकर काम करना बना रहे और उनका जीवनयापन भी इस ओमनीकेयर द्वारा संतुष्ट रूप से चलता रहे |
👉बरसों से इलाज :
-------------------------
यदि आप बरसों से इलाज ले रहे हैं और इलाज करवाते करवाते थक चुके हैं तो अपाइंटमेंट लेकर और अपने पूरे पुराने रिकार्ड्स लेकर आएं। आप पहले यहाँ दिखा चुके हैं तो सारी भ्रान्तियाँ छोड़कर पुनः आ जाएँ। नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ लें इसमें आपकी हर बात का उत्तर है:
👉लाखों रोगी :
-------------------
पिछले पच्चीस वर्षों में लाखों रोगी ओमनीकेयर द्वारा देखे गये हैं। ओमनीकेयर में आने वाले रोगियों को सबसे पहला दिया जाने वाला सन्देश मूल रूप से ये है की अगर आप बीमारी से हार चुके हैं या रोग से हार जाये तो एक बार अवश्य आयें। यहाँ के रोगियों के आपसी वार्तालाप के सन्देश भी यही रहते हैं की वर्षों से इलाज लेने वाले रोगी यहाँ पर तुरंत ठीक हो जाते हैं। ओमनीकेयर टीम को अक्सर रोगियों से ये सन्देश सुनने को मिलता है की अगर यहाँ ठीक नहीं हुए तो अब ठीक ही नहीं हो पाएंगे।
👉रोगी को जहाँ भी दिखाया है पुराने सारे रिकार्ड्स:
-----------------------------------------------------------------
यहाँ का वातावरण बहुत ही सकारात्मक है। रोगी जो बरसों के इलाज से ठीक नहीं होते ओमनीकेयर की टीम अपने पूरे परिश्रम से उन्हें ठीक करने का प्रयास ही नहीं करती बल्कि पूरा ठीक करने में सक्षम है। ओमनीकेयर एक प्रकार से रोगियों के लिए सूत्रधार चिकित्सक है जो आवश्यकतानुसार सभी रोगों के लिए उनके एक पारिवारिक चिकित्सक केंद्र की भूमिका भी निभाता है। यहाँ पर इन रोगों से सम्बंधित सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं एवं साइकोलोजिस्ट एवं डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध हैं जो उत्तर भारत ही नहीं पूरे देश में आपको देखने को शायद ही मिल पाए ऐसा यहाँ आने वाले हर विजिटर का अनुभव है। रोगी जो प्रायः अपने रोग का वर्षों का इतिहास और उससे जुड़े दस्तावेज लेकर आता है उसका पूरा पहला प्रिस्क्रिप्शन बनने में कभी-कभी 1 या 2 दिन का समय तक लग जाता है। ये यहाँ पर दिए गए प्रिस्क्रिप्शन को देखकर रोगी स्वयं ही अनुभव कर सकता है।
👉कई केन्द्रों पर दिखा चुके :
------------------------------------
स्किजोफ्रेनिया, मिर्गी बेहोशी दौरे, सोमेटाइजेशन डिसआॅर्डर जैसे रोगी जो देश भर के कई केन्द्रों पर दिखा चुके होते हैं और वर्षों से इलाज ले रहे होते हैं, जिनको विशवास ही नहीं होता की वो कभी ठीक भी हो पाएंगे वो यहाँ के पूरे कार्यप्रणाली से ठीक ही नहीं होते बल्कि जीवन की सब उचाईयों को छू पाते हैं जो की उनके जीवन से लगभग लुप्त हो चुकी होती हैं। इसका पूरा श्रेय केवल ओमनीकेयर टीम की दक्षता पर ही नहीं बल्कि रोगी के प्रति उसके परिवार के सहयोग इसका मूल आधार है।
👉ओमनीकेयर हेल्थ हाउस हमारे लिए किसी मंदिर और तीर्थ स्थल जैसा ...*
चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह। जिनको कछु न चाहिए, वे साहन के साह।।
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस टीम
मिस शीबा – 9313244444 , मिस्टर तौहीद अहमद खान – 9935599419,
मिस्टर शादाब एजाज़ -9336706240, मिस्टर विकास – 8423664566
मिस शिल्पी श्रीवास्तव – 9598104701 , मिस सुरभि अवस्थी – 9115358488
आप सभी को नव वर्ष
एवं
श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
सभी हरदोईवासियों एवं बाराबंकी वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
हरदोई ..... हरदोई..... हरदोई
डॉ. ठुकराल्स न्यूरो साइकियाट्रिक सेंटर, हरदोई
हरदोई – माह के प्रत्येक बुधवार 27 दिसंबर 2023 , 3 जनवरी , 10 जनवरी , 17 जनवरी ,24 जनवरी ,31 जनवरी 2024 डॉक्टर शितिज़ ठुकराल एवं उनकी टीम से डायरेक्ट कंसल्टेशन
एवं
ऑनलाइन डॉक्टर आर .के . ठुकराल परामर्श चिकित्सक सहयोगी दल द्वारा
5 जनवरी 2024 माह के पहले शुक्रवार और 19 जनवरी 2024 तीसरे शुक्रवार
स्थान: लखनऊ चुंगी, सियाराम कॉलोनी, हरदोई
समय: प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक
नोट : फार्मेसी सेवाएं प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक
_____________________________________________________________
बाराबंकी..... बाराबंकी..... बाराबंकी
डॉ. ठुकराल्स न्यूरो साइकियाट्रिक सेंटर, बाराबंकी
बाराबंकी – माह के प्रत्येक सोमवार 1 जनवरी , 8 जनवरी , 15 जनवरी , 22जनवरी , 29 जनवरी ,31 जनवरी 2024 डॉक्टर शितिज़ ठुकराल एवं उनकी टीम से डायरेक्ट कंसल्टेशन
एवं
एवं
ऑनलाइन डॉक्टर आर .के . ठुकराल परामर्श चिकित्सक सहयोगी दल द्वारा
12 जनवरी 2024 माह के प्रत्येक दुसरे शुक्रवार और 26 जनवरी 2024 चौथे शुक्रवार
समय: प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक,
पता : पल्हरी टैम्पो स्टैण्ड, जसवन्त नगर, ककहरिया रोड, बाराबंकी
नोट : फार्मेसी सेवाएं माह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक,
------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIRECT AND ONLINE CONSULTATION OPERATING HEAD:
डॉक्टर_आर_के_ठुकराल
एम. बी.बी एस. (KGMU lko), एम.डी. (साइकाइट्री, KGMU lko),
डी. क्लीनिकल मेडिसिन एंड न्यूरोलॉजी,
मेम्बर ऑफ अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी - MAAN
आई.पी.एस - LIFE FELLOW
पूर्व न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट एस.जी.पी.जी.आई. एम्.एस लखनऊ,
सीनियर कंसलटेंट न्यूरो साइकाइट्री सहारा हॉस्पिटल एंड इंचार्ज ‘ह्यूमन सेक्स बिहेवियर & सेक्सुअल डिसऑर्डर्स मैनेजमेंट क्लिनिक’
3डी ब्रेन स्पेक्ट फॉर ह्यूमन बिहेवियर स्पेशलिस्ट, स्पेशल एक्सपीरियंस एट एमन क्लीनिक्स, सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका
--------------------------------------------------------------------------
साथ में ......
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस द्वारा संचालित
मास्टर डॉक्टर विभाग
‘अगर आप बीमारी से हार चुके हैं’
न्यूरो साइकियाट्रिक डिसऑर्डर्स , उलझन , घबराहट , अवसाद, स्चिज़ोफ्रेनिया, मूड डिसऑर्डर,ओ.सी.डी., स्मृतिभ्रंश अथवा डिमेंशिया, पार्किन्संस डिजीज , मिर्गी- बेहोशी –दौरे, कठिन सिरदर्द , मंद्बुद्धिता, एडीएचडी , आटिज्म , नशा रोग , यौन रोग , मनो: शारीरिक रोग जैसे -मनोःपेट, मनोः हृदय, वायुविकार ( गैस ), आई.बी.एस.,क्रोनिक पेन डिसऑर्डर, लेट कोविद न्यूरो कोगनिटिव इम्पैर्मेंट एवं सोमेटोफॉर्म प्रोब्लेम्स , सोमेटाइजेशन मनोः दौरे/ बेहोशी , हिस्टीरिया|
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस की एडवांस सर्विसेज :
-------------------------------------------
ओमनीकेयर सेम-डे सुपर चेकअप फार न्यूरो साइकियाट्रिक डिसआर्डर्स
MS-100 रिपेटिटिव ट्रांसक्रेनियल मैगनेटिक स्टिम्यूलेशन मशीन (rTMS)
हाइपर बारिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBO2),
3डी ब्रेन स्पेक्ट फार ह्यूमन बिहेवियर
बायोस्ट्रीम टेक्नोलॉजी फॉर प्रॉब्लम चिल्ड्रन’, बायोस्ट्रीम टेक्नोलॉजी फॉर रिलैक्सेशन
ओमनीकेयर सेक्सुअल डिसआर्डर्स प्रोफाइल, ओमनीकेयर डी-एडिक्शन प्रोफाइल
एडवांस्ड सेंटर फॉर कोगनिटिव इम्पेयरमेंट डिमेंशिया डिसऑर्डर्स (स्मृतिभ्रंश रोग) एवं पार्किन्संस रोग्र
प्री मैराइटल, सेक्सअुल डिसऑर्डर्स, सेक्सअुल मिथ्स एवं धात जाँचों का सम्पूर्ण पैकेज एवं निदान
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस संजीवनी नशा मुक्ति एवं मानसिक रोग निदान केंद्र
______________________________________________
नोट : किसी भी जानकारी के लिए रिसेप्शन पर संपर्क करें या अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज- Omnicare Health house , ईमेल आईडी
[email protected] पर या दिए गए निम्न नंबरों पर भेजें|
सुरभि अवस्थी
-------------------
+91-9354315964, 9839014550
ओमनी हेल्थ हाउस,
Barabanki, India Barabanki Barabakia Adarsha High School Barabanki, U.P. Hardoi Satyam Singh Kanaujia BJP Shahabad, Hardoi Kakori, Hardoi Road Lucknow Pali, Hardoi
पांच हज़ार एक सौ साठवी गीता जयंती, दिसंबर 23, 2023 |
श्रीमद् भगवद्गीता:
परमानंद के महासागर में डूब जायें,
अपने जीवन से जुड़े हर प्रश्न और निराशा से उबर पायें !!!
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
NATIONAL MEDICOS ORGANISATION
नेशनल मेडिकोज़ आर्गेनाइजेशन
👉रायबरेली ...... रायबरेली ...... रायबरेली
डॉ ठुकराल्स न्यूरोसाइकियाट्रिक सेंटर
👉माह के प्रत्येक शनिवार दिनांक 2 दिसम्बर, 9 दिसम्बर, 16 दिसम्बर, 23 दिसम्बर, 30 दिसम्बर
रायबरेली में डॉ. आर. के. ठुकराल का डायरेक्ट कंसल्टेशन प्रत्येक शनिवार को |
👉 इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार एवं बुधवार डॉ. शितिज ठुकराल एवं सहयोगी टीम द्वारा डायरेक्ट कंसल्टेशन
समय: प्रातः 9 बजे से सायं 6.00 बजे तक
स्थान M-97, जेल रोड , सी.एम्.ओ ऑफिस के सामने रायबरेली
👉 फार्मेसी सेवाएं
माह के प्रत्येक शनिवार प्रातः 9 बजे से 6बजे तक
एवं रविवार और बुधवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक |
------------------------------------------------------------------
👉 DIRECT AND ONLINE CONSULTATION OPERATING HEAD:
डॉक्टर_आर_के_ठुकराल
एम. बी.बी एस. (KGMU lko), एम.डी. (साइकाइट्री, KGMU lko),
डी. क्लीनिकल मेडिसिन एंड न्यूरोलॉजी,
मेम्बर ऑफ अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी - MAAN
आई.पी.एस - LIFE FELLOW
पूर्व न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट एस.जी.पी.जी.आई. एम्.एस लखनऊ,
सीनियर कंसलटेंट न्यूरो साइकाइट्री सहारा हॉस्पिटल एंड इंचार्ज ‘ह्यूमन सेक्स बिहेवियर & सेक्सुअल डिसऑर्डर्स मैनेजमेंट क्लिनिक’
3डी ब्रेन स्पेक्ट फॉर ह्यूमन बिहेवियर स्पेशलिस्ट, स्पेशल एक्सपीरियंस एट एमन क्लीनिक्स, सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका
---------------------------------------------------------------------
साथ में ......
👉 ओमनीकेयर हेल्थ हाउस द्वारा संचालित
मास्टर डॉक्टर विभाग
‘अगर आप बीमारी से हार चुके हैं’
न्यूरो साइकियाट्रिक डिसऑर्डर्स , उलझन , घबराहट , अवसाद, स्चिज़ोफ्रेनिया, मूड डिसऑर्डर,ओ.सी.डी., स्मृतिभ्रंश अथवा डिमेंशिया, पार्किन्संस डिजीज , मिर्गी- बेहोशी –दौरे, कठिन सिरदर्द , मंद्बुद्धिता, एडीएचडी , आटिज्म , नशा रोग , यौन रोग , मनो: शारीरिक रोग जैसे -मनोःपेट, मनोः हृदय, वायुविकार ( गैस ), आई.बी.एस.,क्रोनिक पेन डिसऑर्डर, लेट कोविद न्यूरो कोगनिटिव इम्पैर्मेंट एवं सोमेटोफॉर्म प्रोब्लेम्स , सोमेटाइजेशन मनोः दौरे/ बेहोशी , हिस्टीरिया|
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस की एडवांस सर्विसेज :
------------------------------------------
👉 ओमनीकेयर सेम-डे सुपर चेकअप फार न्यूरो साइकियाट्रिक डिसआर्डर्स
MS-100 रिपेटिटिव ट्रांसक्रेनियल मैगनेटिक स्टिम्यूलेशन मशीन (rTMS)
👉 हाइपर बारिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBO2),
👉 3डी ब्रेन स्पेक्ट फार ह्यूमन बिहेवियर
👉 बायोस्ट्रीम टेक्नोलॉजी फॉर प्रॉब्लम चिल्ड्रन’, बायोस्ट्रीम टेक्नोलॉजी फॉर रिलैक्सेशन
👉 ओमनीकेयर सेक्सुअल डिसआर्डर्स प्रोफाइल, ओमनीकेयर डी-एडिक्शन प्रोफाइल
👉 एडवांस्ड सेंटर फॉर कोगनिटिव इम्पेयरमेंट डिमेंशिया डिसऑर्डर्स (स्मृतिभ्रंश रोग) एवं पार्किन्संस रोग्र
👉 प्री मैराइटल, सेक्सअुल डिसऑर्डर्स, सेक्सअुल मिथ्स एवं धात जाँचों का सम्पूर्ण पैकेज एवं निदान
👉 ओमनीकेयर हेल्थ हाउस संजीवनी नशा मुक्ति एवं मानसिक रोग निदान केंद्र
______________________________________________
👉नोट : किसी भी जानकारी के लिए रिसेप्शन पर संपर्क करें या अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज- Omnicare Health house , ईमेल आईडी
[email protected] पर या दिए गए निम्न नंबरों पर भेजें|
सुरभि अवस्थी
-------------------
+91-9354315964, 9839014550
ओमनी हेल्थ हाउस,
For more details Plz contact :
Help Line No. 9415018018, 931324444
चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह।
जिनको कछु न चाहिए, वे साहन के साह॥
निशछलता, सकारात्मकता और पूरे मन से और पूरा विशवास लेकर आयें .... !!!
👉 यदि आप बरसों से इलाज ले रहे हैं और इलाज करवाते करवाते थक चुके हैं तो अपॉइंटमेंट लेकर और अपने पूरे पुराने रिकार्ड्स लेकर आएं | आप पहले यहाँ दिखा चुके हैं तो सारी भ्रान्तियाँ छोड़कर पुनः आ जाएँ | नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ लें इसमें आपकी हर बात का उत्तर है |
- सुरभि अवस्थी
---------------------------------------
👉 ‘अगर आप बीमारी से हार चुके हैं’
न्यूरो साइकियाट्रिक डिसऑर्डर्स , उलझन , घबराहट , अवसाद, स्चिज़ोफ्रेनिया, मूड डिसऑर्डर,ओ.सी.डी., स्मृतिभ्रंश अथवा डिमेंशिया, पार्किन्संस डिजीज , मिर्गी- बेहोशी –दौरे, कठिन सिरदर्द , मंद्बुद्धिता, एडीएचडी , आटिज्म , नशा रोग , यौन रोग , मनो: शारीरिक रोग जैसे -मनोःपेट, मनोः हृदय, वायुविकार ( गैस ), आई.बी.एस.,क्रोनिक पेन डिसऑर्डर, लेट कोविद न्यूरो कोगनिटिव इम्पैर्मेंट एवं सोमेटोफॉर्म प्रोब्लेम्स , सोमेटाइजेशन मनोः दौरे/ बेहोशी , हिस्टीरिया|
👉ओमनीकेयर ‘दिव्यता’ जनता क्लिनिक’, 100 रुपीस ऑनलाइन / डिजिटल क्लिनिक दूर दराज़ के शहरों के विभिन्न चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम के लिए एवं ओमनीकेयर ‘मास्टर डॉक्टर विभाग’
👉पिछले पच्चीस वर्षों में इस प्रकार के लाखों रोगी ओमनीकेयर द्वारा देखे गये हैं ओमनीकेयर में आने वाले रोगियों को सबसे पहला दिया जाने वाला सन्देश मूल रूप से ये है की अगर आप बिमारी से हार चुके हैं या रोग से हार जाये तो एक बार अवश्य आयें | यहाँ के रोगियों के आपसी वार्तालाप के सन्देश भी यही रहते हैं की वर्षों से इलाज़ लेने वाले रोगी यहाँ पर तुरंत ठीक हो जाते हैं | ओमनीकेयर टीम को अक्सर रोगियों से ये सन्देश सुनने को मिलता है की अगर यहाँ ठीक नहीं हुए तो अब ठीक ही नहीं हो पाएंगे |
-------------------------------------------------------------------------
ओमनीकेयर हेल्थ हाउस पिछले लघभग 25 वर्षों से सेवारत है | इसकी शाखाएं प्रदेश के कई प्रमुख जिलों एवं कस्बों में है जैसे गोरखपुर , अयोध्या , बहराइच, रायबरेली, उन्नाव , कानपुर, सीतापुर , बाराबंकी , हरदोई ,बलरामपुर आदि इसके केंद्र एवं उपकेन्द्र हैं |
ओमनीकेयर में निम्न आय वर्गों के लिए ‘दिव्यता’ जनता क्लिनिक और 100 रुपीस ऑनलाइन क्लिनिक दूर दराज़ के शहरों के विभिन्न चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम के लिए भी उपलब्ध है जिसका लाभ लगभग सभी रोगी जो न्यूरोसाइकियाट्रिक डिसऑर्डर्स , साइकोसोमेटिक डिसऑर्डर्स ( मनो: शारीरिक रोग ) , बच्चो की समस्याएं, नशा रोग, डेमेंशिया डिसऑर्डर्स , साइको सेक्सुअल डिसऑर्डर्स के रोगी लेते हैं |
पिछले पच्चीस वर्षों में इस प्रकार के लाखों रोगी ओमनीकेयर द्वारा देखे गये हैं | ओमनीकेयर में आने वाले रोगियों को सबसे पहला दिया जाने वाला सन्देश मूल रूप से ये है की ….
अगर आप बिमारी से हार चुके हैं या रोग से हार जाये तो अवश्य आयें |
यहाँ के रोगियों के आपसी वार्तालाप के सन्देश भी यही रहते हैं की वर्षों से इलाज़ लेने वाले रोगी यहाँ पर तुरंत ठीक हो जाते हैं | ओमनीकेयर टीम को अक्सर रोगियों से ये सन्देश सुनने को मिलता है की अगर यहाँ ठीक नहीं हुए तो अब ठीक ही नहीं हो पाएंगे |
यहाँ का वातावरण बहुत ही सकारात्मक है |रोगी जो बरसों के इलाज से ठीक नहीं होते ओमनीकेयर की टीम अपने पूरे परिश्रम से उन्हें ठीक करने का प्रयास ही नहीं करती बल्कि पूरा ठीक करने में सक्षम है |
👉 ओमनीकेयर एक प्रकार से रोगियों के लिए सूत्रधार चिकित्सक है जो आवश्यकतानुसार सभी रोगों के लिए उनके एक पारिवारिक चिकित्सक केंद्र की भूमिका भी निभाता है |
यहाँ पर इन रोगों से सम्बंधित सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं एवं साइकोलोजिस्ट एवं डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध हैं जो उत्तर भारत ही नहीं पूरे देश में आपको देखने को शायद ही मिल पाए ऐसा यहाँ आने वाले हर विजिटर का अनुभव है |
👉 रोगी जो प्राय: अपने रोग का वर्षों का इतिहास और उससे जुड़े दस्तावेज़ लेकर आता है उसका पूरा पहला प्रिस्क्रिप्शन बनने में कभी कभी 1 या 2 दिन का समय तक लग जाता है |ये यहाँ पर दिए गए प्रिस्क्रिप्शन को देखकर रोगी स्वयं ही अनुभव कर सकता है |
👉 स्किज़ोफ्रेनिया , मिर्गी बेहोशी दौरे , सोमेटाइजेशन डिसऑर्डर जैसे रोगी जो देश भर के कई केन्द्रों पर दिखा चुके होते हैं और वर्षों से इलाज ले रहे होते हैं, जिनको विशवास ही नहीं होता की वो कभी ठीक भी हो पाएंगे वो यहाँ के पूरे कार्यप्रणाली से ठीक ही नहीं होते बल्कि जीवन की सब उचाईयों को छू पाते हैं जो की उनके जीवन से लगभग लुप्त हो चुकी होती हैं |
इसका पूरा श्रेय केवल ओमनीकेयर टीम की दक्षता पर ही नहीं बल्कि रोगी के प्रति उसके परिवार के सहयोग इसका मूल आधार है |
👉ओमनीकेयर एडमिनिसट्रेशन टीम –
मिस शीबा – 9313244444 , मिस्टर तौहीद अहमद खान – 9935599419,
मिस्टर शादाब एजाज़ -9336706240, मिस्टर विकास – 8423664566
मिस शिल्पी श्रीवास्तव – 9598104701 , मिस सुरभि अवस्थी – 9115358488
#呪術廻戦
हिचकिचाहट क्यूँ ?
जबकि विश्व की आधी से भी अधिक जनसँख्या मानसिक रोगों अथवा न्यूरो - साइकियाट्रिक रोगों से पीड़ित है |
--------------------------------------------------------------
विश्व में 50 से 70 प्रतिशत व्यक्ति मनो: रोगों अथवा मनो: शारीरिक रोगों से पीड़ित हैं |
वास्तविक शारीरिक रोग लगभग 30 प्रतिशत |
सायकोसिस जिन्हें प्राय: मेंटमेंटल या पागलपन पूरी जनसँख्या का 0.7 प्रतिशत|
👉मनो: रोग - अनिद्रा, उलझन , घबराहट , अवसाद , मूड डिसऑर्डर , यौन रोग , नशा रोग
👉मनो: शारीरिक रोग - मनो: शारीरिक रोगों से ब्लड प्रेशर , डायबिटीज , सांस की समस्या , पेट की समस्या , मनो: ह्रदय रोग , माइग्रेन एवं टेंशन हेडएक , जननांगो से सम्बंधित समस्याएं, इम्पोटेंस, फ्रिजिडीटी , त्वचा रोग , स्पोंडिलोसिस, क्रॉनिक पेन डिसऑर्डर , फाइब्रोमायल्जिया , सोमाटाइजेशन डिसऑर्डर से पीड़ित हैं |
👉गंभीर मानसिक रोग – स्चिज़ोफ्रेनिया , सायकोटिक डिसऑर्डर्स से केवल 1 से 3 प्रतिशत रोगी ही पीड़ित हैं जिन्हें प्राय: मेंटल, पागलपन या सायकोसिस की बिमारी भी कहा जाता है |
अधिकतर लोग मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरो –साइकेट्रिस्ट के पास जाने में हिचकिचाहट अनुभव करते हैं क्यूंकि उन्हें लगता है की उन्हें इस विभाग में दिखाना एक सोशल टैबू है या वो किसी पागलपन के इलाज के लिए जा रहे हैं |
--------------------------------------------------------------------
👉कुल मिलाकर भारत की आधी जनसँख्या मनो: ( मानसिक ) एवं मनो: शारीरिक रोगों से पीड़ित है |
गूगल के अनुसार भारत में लगभग 21 प्रतिशत व्यक्ति मनो: रोगों एवं लगभग 25 प्रतिशत व्यक्ति मनो: शारीरिक पीड़ित हैं |
70 प्रतिशत रोगी मनो: रोगों एवं मनो: शारीरिक रोगों और 30 प्रतिशत रोगी वास्तविक शारीरिक रोगों से ग्रसित रहते हैं |
👉न्यूरोसिस :-
-------------
भय और चिंता से जुड़े मनो: और मनो: शारीरिक रोग एवं मेजर डिप्रेशन
एक मानसिक बीमारी जो भय और चिंता का कारण बनती है।
जिसके मुख्य लक्षण उलझन, घबराहट , उदासी एवं तनाव है| न्यूरोसिस में रोगी अपनी चिंताजनक मानसिक अवस्था को पूरी तरह से अनुभव करने की क्षमता रखता है |
यह शब्द 1700 के दशक में मानसिक एवं मनो: रोगों या मनो: शारीरिक रोगों जैसे ब्लड प्रेशर , डायबिटीज , सांस की समस्या , पेट ख़राब रहने की समस्या, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम, कार्डियक न्यूरोसिस, माइग्रेन एवं टेंशन हेडएक , जननांगो से सम्बंधित समस्याएं, इम्पोटेंस, यौन रोग, फ्रिजिडीटी, त्वचा रोग , स्पोंडिलोसिस, क्रॉनिक पेन डिसऑर्डर , फाइब्रोमायल्जिया , सोमाटाइजेशन डिसऑर्डर से पीड़ित रोग प्रतिक्रियाओं का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता रहा है|
इसके निदान के लिए मूल रूप से व्यवहार, गहरी चिंता और अचेतन मन को व्यवस्थित अथवा प्रबंधित करना होता है।
👉साइकोसिस :-
--------------
भयावह मानसिक रोग जैसे सिज़ोफ्रेनिया , शक के रोग , सायकोटिक डिप्रेशन , डिमेंशिया से जुड़ी सायकोसिस और नशे से होने वाली सायकोसिस
साइकोसिस का अर्थ है व्यक्ति अपने रोग को रोग नहीं मानता और भ्रम और विभ्रम की दुनिया में जीता है |
उसका वास्तविकता से संपर्क का टूट जाना। ऐसे में व्यक्ति के व्यवहार और विचारों में सम्बन्ध नहीं रहता | उसकी सामाजिक और काम काज की गतिविधियों में भी कमी आने लगती है | यह सिज़ोफ्रेनिया , शक के रोगों, मूड डिसऑर्डर , नशा करने वाले व्यक्तियों या अन्य मुख्य मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को सायकोटिक डिसऑर्डर से या साइकोसिस से पीड़ित कहा जाता है ।
इसके निदान के लिए मूल रूप से औषधियां प्राथमिक | ये अनुवांशिक होते हैं और व्यक्ति के पूरे जीवन को प्रभावित करते हैं | इन रोगियों का ठीक होना केवल उनकी आवश्यकता नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज की आवश्यकता है |
---------------------------------------------------------------------
👉लेखन : सुरभि अवस्थी
किसी भी जानकारी के लिए रिसेप्शन पर संपर्क करें या अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज- Omnicare Health house , ईमेल आईडी[email protected] पर या दिए गए निम्न नंबरों पर भेजें|
-----------------------------------
+91-9415018018 , 9839014550 , 9313244444
ओमनी हेल्थ हाउस,
Omnicare Health House, B-20, Sec-A, Mahanagar, Lucknow
Raebareli district RAEBARELI(fun Unlimited) Pratapgarh U.P.72 K***a, Pratapgarh Hardoi Barabanki, India Bahraich Gorakhpur Gonda UP-43 Sitapur, Uttar Pradesh Basti - up Gorakhpur Tanda Unnao, Uttar Pradesh Kanpur, Uttar Pradesh Ayodhya Dariyabad, Barabanki Barabanki U.p. Bahraich Khabar
👉SLEEP HYGIENE
अच्छी नींद लाने के लिए सही व्यवहारिक उपाय और आदतें
👉INTRODUCTION
प्रस्तावना
------------------
नींद का महत्व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं होता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। नींद की स्वच्छता, जिसे "स्लीप हायजीन" कहा जाता है, सही सोने की तकनीक क्या है और कौन सी आदतें नींद को बेहतर बनाती है इस दिशा में पूरी जानकारी देती हैं | इस लेख में, नींद की स्वच्छता के कुछ सरल उपाय बताये गए हैं |
1. सबसे पहले अच्छी नींद के उपाय सुबह से ही शुरू हो जाते हैं l
2. रूटीन बनाएं: नियमित दिनचर्या बनाना और सोने का समय निर्धारित करना सबसे ज़रूरी है।
3. सोने से पहले सकारात्मक गतिविधियाँ: सोने से पहले किसी भी तरह की तनाव युक्तियों को रोकने के लिए मन में पूरी सकारात्मकता जगाएं | किसी भी ऐसे विचार को जो निराशा दे रहा हो उसको हटाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से या मित्रों से बात करके उस निराशा का हल ले सकते हैं या अपने आप को स्वयं ही सकारात्मक बना सकते हैं या कोई ऐसी गतिविधि कर सकते है जो आपके मन को प्रसन्न करदे |
👉AVOID INTOXICANTS
नशीले, मादक, उत्तेजक पदार्थों का सेवन
----------------------------------
यदि आप निद्रा रोग से पीड़ित हैं तो नशीले, मादक, उत्तेजक पदार्थों का सेवन त्याग दें | या सोने से 4 से 6 घंटा पहले इसका प्रयोग ना करें |
👉SLEEP PREPARATIONS
सोने के लिए तैयारी:
-------------------------
1. सोने के लिए कमरे का तापमान यदि संभव हो तो थोड़ा शीतल और कमरा अंधेरा होना चाहिए।
2. कमरे में अगर संभव हो तो टीवी न रखे या टीवी देखते देखते न सोयें |
3. डिजटल उपकरणों से दूर रहें: सोने से पहले कम से कम 30 मिनट तक डिजटल उपकरणों जैसे लैपटॉप, मोबाइल का उपयोग न करें।
4. बिस्तर पर बिछी बेडशीट, पिलो सब हलके रंगों के या सफ़ेद रंग में प्रयोग करें |
👉SLEEP BEHAVIOUR
सोने की आदतें:
----------------------
1. सोने का स्थान विशेष: सोने के लिए एक विशेष स्थान चुनें जिसे सिर्फ सोने के लिए ही उपयोग किया जाए।
2. सोने से पहले ध्यान या योग: सोने से पहले ध्यान और योग का अभ्यास करना शान्ति और चैन का अहसास करा सकता है।
👉DINNER TIME
खाने का समय
-------------------
खाना सोने से लगभग डेढ़ घंटा पहले करना बेहतर है, क्योंकि हल्का खाना अच्छी नींद के लिए उचित है। खाना खाने के बाद कुछ हल्का व्यायाम जैसे 10 -15 मिनट तक चलना नींद को प्रभावशाली बनाएगा|
👉SLEEP TIME
सोने का समय
-----------------
नींद के प्रकार को दो भागो में बांटा गया है जो की रात में एक साइक्लिक प्रकार से चलती है | हलकी नींद REM स्लीप (Rapid Eye Movement sleep ) और गहरी नींद NREM स्लीप ( Non Rapid Eye Movement sleep ) ये दोनों प्रकार की नींदें रात में एक व्यवस्थित रूप से बराबर चला करती हैं | अच्छी और गहरी नींद को NREM श्रेणी में रखा जाता है जो की रात में 10 -11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे से 5 बजे तक अधिक मात्रा में होती है | ये न केवल आपको एक अच्छी नींद का एहसास और फ्रेशनेस देती है बल्कि इस नींद की वजह से किसी भी प्रकार के मनो: रोगों और मनो: शारीरिक रोगों से आप बचे रहते है जिससे भारत की लगभग 70 प्रतिशत जनसँख्या पीड़ित है |
सोने से पहले मन को शांत रखना एक प्रभावशाली उपाय है | इसके लिए सोने से पहले 15 से 30 मिनट तक मैडिटेशन किया जा सकता है |
👉CONCLUSION
निष्कर्ष:
---------------
इन सारी सुझावों को अपनाकर, हम अपनी नींद की स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर सकते हैं और एक स्वस्थ जीवनशैली का आनंद उठा सकते हैं और सभी प्रकार के रोगों से बचे रह सकते हैं | साथ ही साथ अपने मष्तिष्क की कुशाग्रता और क्षमताओं को भी बढ़ा सकते हैं |
👉NOTE
नोट : आजकल नींद की समस्या के लिए बहुत सरल एवं आधुनिकतम उपकरण उपलब्ध हैं जैसे बायोफीडबैक , हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी एवं rTMS जो आवश्यकतानुसार चिकित्सक के परामर्श अनुसार एवं उसकी देख रेख में उपयोग किये जा सकते हैं | ये बहुत सरल , हानिरहित और नॉन इनवेसिव हैं | ये सब आजकल प्रचलन में हैं |
-----------------------------------------------
लेखन एवं अनुसन्धान : सुरभि अवस्थी
👉नोट : किसी भी जानकारी के लिए रिसेप्शन पर संपर्क करें या अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज- Omnicare Health house , ईमेल आईडी
[email protected] पर या दिए गए निम्न नंबरों पर भेजें|
+91-9354315964, 9839014550
ओमनी हेल्थ हाउस,
For more details Plz contact :
Help Line No. 9415018018, 931324444
👉HYPERBARIC OXYGEN THERAPY
👉हाइपरबारीक ऑक्सीजन थेरेपी क्या है ?
--------------------------------------------------
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (एचबीओटी) ऍफ़डीऐ एप्रूव्ड चिकित्सा उपचार है जिसमे शरीर में साँस द्वारा 100% ऑक्सीजन तीन गुना प्रेशर पर पूरे शरीर की हर कोशिका तक पहुंचाई जाती है जो शरीर की हर अंग के प्राक्रतिक उपचार प्रक्रिया एवं मष्तिष्क एवं सभी अंगों से जुड़े एक प्रचलित एवं हानिरहित सुगम और सशक्त माध्यम है |
इसे विशेषकर ब्रेन स्ट्रोक , डायबिटिक फूट, इरिटेबल बोवल सिंड्रोम ना भरने वाले घाव , क्रश इंजरी और गैस गैंग्रीन और सीओटू नार्कोसिस के अतिरिक्त एजिंग रिवर्सल , डिमेंशिया , पार्किन्संस, अवसाद रोग , बच्चों में एडीएचडी , आटिज्म, एमआर, सेरिब्रल पाल्सी , मधुमेह , किडनी प्रोब्लेम्स, कार्बन मोनोऑक्साइड पोइसोनिंग, कैंसर , क्रोनिक शारीरिक इन्फेक्शन एवं बेड सोर ,शरीर की इम्युनिटी बढाने में और जनरल वैलनेस में उपयोग किया जाता है|
👉हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी : एक परिचय
-------------------------------------------------------
इस थेरेपी से शरीर एवं मष्तिष्क की हर कोशिका तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है। इस थेरेपी के साथ ही खून के अंदर प्लाज्मा होता है उसमें ऑक्सीजन पूरी तरह से घुल जाती है. ऐसे में शरीर के हर कोने, हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाती है. जिससे पुरानी खराब हो चुकी मष्तिष्क और शरीर के हर अंग की कोशिकाएं ठीक हो जाती हैं |नई कोशिकाएं बन जाती है |इसके द्वारा शरीर के अंदर से लेकर के त्वचा के सभी हिस्से एक्टिव या पुनर्जीवित हो जाते हैं विश्व भर के अथिलिट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स एवं फिल्म स्टार्स व व्यक्तिगत रूप से इस को अपने रूटीन में घर पर ही लेते हैं |
एडवांस्ड ब्यूटी एवं वैलनेस सेंटर्स पे ब्राइडल मेकअप से पहले भी कम से कम एक हफ्ते इसके सेशंस दिए जाते हैं|
👉DEPRESSION
अवसाद रोग
-------------------------
HbO2 अवसाद के सभी रोगियों के लिए विशेषकर उन रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें दवा और मनोचिकित्सा से सफलता नहीं मिल रही और उन्हें अतिरिक्त उपचार की आवश्यकता है।
👉CHILDREN
बच्चों में होने वाली समस्याएं
-----------------------------------
– ADHD , Autism, MR, Cerebral Palsy etc.
बच्चों में होने वाली समस्याओं में जैसे एडीएचडी , आटिज्म, एमआर, सेरिब्रल पाल्सी एवं अन्य रोगों में
👉PARKINSON’S DISEASE
पार्किन्संस डिजीज
--------------------------------------------
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी को पार्किंसंस रोग के लिए संभावित सहायक चिकित्सा के रूप में प्रयोग किये जाने का सुझाव दिया जाता है |
👉COGNITIVE IMPAIRMENT/DEMENTIA LIKE DISORDERS
कोगनिटिव डिक्लाइन, स्मृतिभ्रंश अथवा डिमेंशिया डिसऑर्डर्स
----------------------------------------------------------------------------
सोचने समझने की क्षमताओं में गिरावट का अनुभव करने वाले लोगों में Hbo2 संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकता है ये समस्या अल्जाइमर या डिमेंशिया के अतिरिक्त कई अन्य कारणों के कारण भी हो सकती है जिनमे Hbo2 दोनों प्रकार की समस्याओं में सहायक है|
👉AGE REVERSAL –
एजिंग के इफेक्ट्स को कम करने के लिए
---------------------------------------------------
ये थेरेपी काफी कारगर मानी जाती है. इससे स्किन में नए सेल्स बनते हैं, जिससे त्वचा की टोनिंग होती है , हेअलथी दिखाई देती है एवं स्किन अधिक समय तक यंग बनी रहती एवं झुर्रियों पर भी 60 सेशंस के बाद एक व्यापक प्रभाव दिखने लगता है |
👉DIABETES
मधुमेह
---------------------
एचबीओटी को इन रोगियों में मधुमेह (उपवास रक्त ग्लूकोज और ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन), इंसुलिन प्रतिरोध और लिपिड प्रोफाइल वाले रोगियों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण पर लाभकारी प्रभाव दिखाया गया था। जो की प्राय: दवाओं से नियंत्रित नहीं हो पाते |
👉KIDNEYS
किडनी की समस्या में
---------------------------
HBOT गुर्दे की ऑक्सीजन में कमी को पूरा करता है जिससे गुर्दे के टिसुस की हुई क्षति में कमी आती है | और सभी प्रकार के गुर्दा रोग में और गुर्दे के स्वास्थय के उपचार में ये सहायक है
👉CARBON MONOXIDE POISONING
कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता
---------------------------------------------------------
इसका उपयोग कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता और अन्य स्थितियों के इलाज के लिए भी किया जाता है जिसमें ऊतकों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।
👉CANCER
कैंसर
-------------
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन कैंसर कोशिकाओं में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा सकता है, जिससे उन्हें विकिरण चिकित्सा और कीमोथेरेपी से मारना आसान हो सकता है। यह एक प्रकार का रेडियोसेंसिटाइजिंग एजेंट और एक प्रकार का केमोसेंसिटाइजिंग एजेंट है। आपके रक्तप्रवाह में केंद्रित ऑक्सीजन के साथ आपके सिस्टम को भरकर, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन आपके शरीर में उपचार प्रक्रिया को सक्रिय करते हुए कीमोथेरेपी और विकिरण जैसे उपचारों से आपके कैंसर कोशिकाओं को मारने में आसान बनाने में मदद कर सकता है। हाइपरबेरिक ऑक्सीजन ने ट्यूमर हाइपोक्सिया में सुधार और ट्यूमर एपोप्टोसिस के प्रेरण के माध्यम से ट्यूमर की प्रगति को कम कर देता है |
ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से, डॉक्टर कैंसर सेल को मारने और ट्यूमर सेल प्रसार को नियंत्रित या कम करने में सक्षम हो सकते हैं। कैंसर कोशिकाओं को ऑक्सीजन देने से कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा जैसे उपचार के अन्य रूपों के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी बढ़ सकती है।
👉INFECTIONS
विभिन्न प्रकार के शारीरिक इन्फेक्शन को ठीक करने में
-------------------------------------------------------------------
इसका उपयोग कुछ प्रकार के घावों, चोटों और संक्रमणों के इलाज में किया जाता है। एचबीओटी हानिकारक जीवाणुओं की बढ़ने से रोकने में मदद करता है और शरीर की इम्युनिटी प्रणाली को मजबूत करता है। एचबीओटी कुछ बैक्टीरिया के विषाक्त पदार्थों को निष्क्रिय कर सकता है। यह टिस्युज़ में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ाता है। इससे उन्हें संक्रमण का प्रतिरोध करने में मदद मिलती है।
HBO2 उपचार प्लाज्मा में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे हीमोग्लोबिन से स्वतंत्र O2 ऊतक वितरण में वृद्धि होती है। हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी आपके रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते है | बार-बार उपचार के साथ, अस्थायी अतिरिक्त उच्च ऑक्सीजन स्तर सामान्य ऊतक ऑक्सीजन के स्तर को प्रोत्साहित करते हैं, यहां तक कि उपचार पूरा होने के बाद भी ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाये रखता है ।
👉WELLNESS
शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में
------------------------------------------------
हानिकारक जीवाणुओं की क्रिया को अवरुद्ध करता है और शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत करता है |
👉COSMETICS
कास्मेटिक
--------------------
ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाकर उम्र के प्रभावों को रोकने में सहायक परिसंचरण और ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाकर उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम कर सकते हैं और इस प्रकार सेल की मरम्मत कर कोलेजन सक्रियण को बढ़ावा देता है जो उम्र के धब्बे, ढीली त्वचा, झुर्रियां, खराब कोलेजन संरचना और त्वचा कोशिका क्षति में सुधार करता है।
👉नोट : अपने चिकित्सक के संपर्क करके इसकी संपूर्ण जानकारी लें | प्रत्येक सेशन डेढ़ घंटे का होता है और विभिन्न समस्याओं के लिए ये 30 से 90 सेशंस तक एक निश्चित अंतराल पर लिए जाते हैं |
______________________________________________
अधिक जानकारी के लिए रिसेप्शन पर संपर्क करें या अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज- Omnicare Health house , ईमेल आईडी [email protected] पर या दिए गए निम्न नंबरों पर भेजें|
-----------------------------------
+91-9415018018 , 9839014550 , 9313244444
ओमनी हेल्थ हाउस,
Omnicare Health House, B-20, Sec-A, Mahanagar, Lucknow
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Website
Address
Lucknow
226001
Telibagh
Lucknow
classical Homoeopathy for mental diseases female complaints and skin diseases......
Saroda/bharosa Mod Near Agra Expressway Mohaan Road
Lucknow, 226017
A hospital is a health care institution providing patient treatment with specialized health science
C-1017, CHURCH Road, INDRA NAGAR
Lucknow, 226016
Dr Shahbaz Mohd Khan is having 10 years of diagnostic radiology and 5 years of IR experience. Did his MBBS from AMU Aligarh which is known as Cambridge of East. SGPGI Lucknow is th...
Swastik Superspeciality Clinic (9. 30 Am To 11. 30 Am ) Gomti Nagar Vistar, Sector 5, Lucknow , Precision Urology Hospital (12 Pm To 6 Pm) Tedhi Puliya, Vikas Nagar Lucknow
Lucknow, 226021
Consultant Urologist and Kidney Transplant Surgeon Having vast experience in Endourology,Urooncology