A P Sen Memorial Girls P.G. College
We are a 100 year old Girls' Institution striving towards imparting better and practical education
Award of 'B' and 'C'' certificate as applicable to a cadet, at the end of his/her NCC tenure, is a defining moment for a NCC cadet. It is the testimony of hard work and toil put in by the cadets for their achievement. It is a fete that remains etched with the cadet for a life time. Having served the nation as NCC cadet for three years is always nostalgic and infuses the feeling of pride and enthusiasm.
The presentation of certificates by a dignitary adds further significance and prestige to the pride of NCC cadets
NCC cadets of the training year 2022- 2023 of the college who had successfully completed NCC B certificate training were awarded their Certificaties by Col Ratnakar Trivedi, CO 20 UP Girls' Bn NCC, Lucknow in a certificate presentation ceremony organised in A.P. Sen Memorial Girls' PG College, Lucknow by their ANO, Capt (Dr) Monika Srivastava. The coremony was presided over by the CO as Chief Guest and attended by 80 NCC cadets. 'B' Certificates were awarded to the cadets.
The award of the certificates by the CO was highly inspiring, encouraging and motivating for the recepients of the certificates. Capt (Prof) Monika Srivastava thanked Col Ratnakar Trivedi on behalf of Prof Rachana Srivastava, Principal of the college for sparing his valuable time to award the certificates to the cadets.
Principal Prof Rachana Srivastava congratulated ANo Prof. Monika for successfully organizing the programme.
https://www.facebook.com/share/Z46dtjNe2ejK32EX/?mibextid=oFDknk
Hemlata Tiwari is a student of 1998 batch of A P Sen Memorial Girls PG College Lucknow. A proud moment for the entire College fraternity.
College wishes her all the best in life.
https://youtu.be/nY7ebeAbGig?si=TEHbm3hbRBN7F0Pi
चिलचिलाती गर्मी के बीच बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे Subscribe to HornbillTV to get latest local, regional, national and international news. FOLLOW US ON -1. https://youtube.com/channel/UC8O-vBRHgJRSmvq3uC30Vi...
First time voters of A P Sen Memorial Girls PG College Lucknow fulfilled their duty towards the nation and enjoyed the festival of Democracy.
SWEET MEMORIES of 2022 Assembly Elections
UP Election 2022: लखनऊ में बना देश का पहला Green Booth,जानिए किस वजह से हुआ फेमस ? लखनऊ के एपी सेन पीजी कॉलेज में देश का पहला ग्रीन बूथ बनाया गया है। इस पोलिंग सेन्टर की तरफ आने वाली सड़क पर दोनों तरफ ....
20th May 2024 .......festival of Democracy. Step out and VOTE.
GREEN BOOTH is all set to welcome voters with open arms in A P Sen Memorial Girls PG College . While students have been working hard for the past one month persuading voters to cast their vote, Nagar Nigam and College administration are leaving no stone unturned to make the campus worthy of being called GREEN BOOTH.
Glimpses of preparation and outcome
शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कालेज द्वारा एक वार्ड गोद लेने संबंधी कुल सचिव कार्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र संख्या R/310/24 दिनांक 1/5/24 के अनुपालन में ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज द्वारा वार्ड नंबर 57 ( बाबू बनारसी दास वार्ड) के अंतर्गत शामिल बनारसी दास नगर, संजोग नगर मलिन बस्ती चारबाग लखनऊ ( महाविद्यालय द्वारा गोद ली हुई बस्तियों) में आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा घर घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित कर उनको मतदान के महत्व को समझाया गया।
महाविद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां के निर्वहन में सदैव से ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। कॉलेज में कार्यरत एन एस एस और एनसीसी इकाइयों के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नियमित रूप से मतदाता जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों जैसे पोस्टर स्लोगन कंपटीशन, महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई बस्तियों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान इत्यादि के माध्यम से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
चुनाव आयोग के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वीप जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में मतदाता साक्षरता व मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करना है, के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पिछले कुछ माह से नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में 18 एवं इससे अधिक उम्र की सभी छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन करा कर वोटर कार्ड बनवाया गया। गोद ली गई बस्तियों में छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर देश व समाज के विकास हेतु एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
इस कार्य में प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका अवस्थी, श्रीमती कंचन मिश्रा की अग्रणी भूमिका है।
A P Sen Memorial Girls PG College Lucknow is best known for its NCC.
It was a proud day for the institution when Captain Monika Srivastava, who is also a professor at AP Sen Memorial Girls PG College, won the DG NCC Commendation Card and badge for the year 2023
She was conferred the award by Brigadier Neeraj Punetha, Group Commander , Lucknow NCC Group,in a befitting award ceremony organised at the NCC Group Headquarters Lucknow on *27July 2024* , making her institution 'A.P. SEN MEMORIAL GIRL'S PG COLLEGE LUCKNOW 'and her Battalion "20 UP GIRL'S BN NCC LUCKNOW ' extremely proud of her achievements .
This is the highest award for the Associate NCC Officers (ANOs) in India at the Director General (DG) NCC level.
Monika heads the Senior Wing of NCC of the college with a strength of 110 cadets under the aegis of 20 UP Girl's Battalion NCC Lucknow. She was commissioned as Lieutenant on December 5, 2009 after successfully completing three months of pre commission course (PRCN) at Women Officer's Training Academy, Gwalior to become an ANO.
"The motto of NCC is 'UNITY and DISCIPLINE'. NCC aims to develop character, comrades
Principal, Staff and Students wish her a bright future.
A proud moment for the college.
मिलना-बिछड़ना जीवन का एक अहम पहलू है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न आयोजन का उत्साह अनोखा रंग भर देती है। मिलने बिछड़ने के इस मिश्रित अनुभव की झलक ए0पी0 सेन कालेज के प्रांगण में देखने को मिली। मौका था कालेज की अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव के द्वारा छात्राओं की मंगलकामना और आशीर्वाद के साथ हुई। प्राचार्या द्वारा सबसे पहले मंगलाचरण द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके सबके मंगल की कामना की।
अपने सीनियर्स के मनोरंजन के लिए प्रियंका द्वारा मस्ती से भरा भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। पंजाब के मस्त भांगड़ा नृत्य पर पूरा हाल मस्ती में झूम उठा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक मिस ए0पी0 सेन प्रतियोगिता रही। जिसमें छात्राओं की वाकपटुता, कौशल, सामान्य ज्ञान की परीक्षा निर्णायक मंडल प्रो0 निधि सिद्धार्थ, प्रो0 श्वेता तिवारी और प्रो0 मोनिका श्रीवास्तव द्वारा ली गई। इस प्रतियोगिता यानी मिस ए0पी0 सेन का ताज कीर्ति सक्सेना के सिर पर लगा। प्रथम रनरअप एम0ए0 की प्रियंका रही और द्वितीय रनरअप बी0कॉम0 की दिव्यांशी शर्मा रही। विशेष निर्णायक मंडल पुरस्कार बी0ए0 की पिंकी कश्यप को दिया। विदाई समारोह में सीनियर्स छात्राओं को टाइटिल बनाकर भी दिए गए। कालेज की वर्तमान छात्र अध्यक्ष संजना , दिव्यांशी और एम0ए0 की कीर्ति सक्सेना विगत 5 वर्षों से कालेज की सक्रिय छात्रा हैं। अपने स्वर्णिम अनुभव को छात्राओं से साझा किया। ग्रुप सांग और डांस की विभिन्न रोचक प्रस्तुतियों के साथ विदाई समारोह मनोरंजन से भरपूर रहा। कालेज द्वारा इस अवसर पर पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों की एक डाक्यूमेन्टरी छात्राओं से साझा की गई। कार्यक्रम का संचालन बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा पाखी और खुशबू द्वारा रोचक तरीके से किया गया। खुशी और मस्ती के इस खुशनुमा माहौल का अन्तिम क्षण सीनियर्स की आंखों को नम भी कर गया। अपने कालेज को छोड़ने का दुःख उनकी आंखों में साफ झलक रहा था। विदाई समारोह का सम्पूर्ण दायित्व डॉ0 ऋचा मुक्ता द्वारा कुशलता पूर्वक सम्पादित हुआ। इस अवसर पर कालेज की सभी शिक्षिकाऐं उपस्थित रहीं। कल्चरल क्लब की सचिव खुशबू बानो द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ए पी सेन मेमोरिएल पी जी कालेज मे र्स्पोटस डे का आयोजन
शिक्षा के साथ शारीरिक स्वास्थ विद्यार्थी जीवन के महत्वपूर्ण आयाम है। खेल कूद से शारीरिक स्वास्थ्य और मन की मजबूती जुडी है। नई शिक्षा नीति के अर्न्तगत पारम्परिक खेलों के साथ उनके प्रदर्शन के द्वारा विद्यार्थी जीवन को सुखद बनाने की पहल की गई। कार्यक्रम मे 20 अप्रैल 2024 को ए पी सेन मेमोरिएल पी जी कालेज मे र्स्पोटस डे का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव के निर्देशन मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात मे कालेज की प्रार्चाया प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं का उत्साहवधर्न करते हुए कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। जिससे छात्राओं को उनके जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति मे कोई बाधा ना आऐ। प्रचार्या ने राष्टृनिर्माण के लिए सशक्त युवा जो उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो बनाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम का संचालन मिस चंद्रकला के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताआंे मे विजयी छात्राओं मे एक मिनट रस्सी कूद मे प्रथम र्कीति सक्सेना दितीय छोटी कुमारी तृतीय प्रीति यादव रही। 80 मीटर रेस मे प्रथम पूजा प्रजापति दितीय अन्नया केसरवानी व तृतीय आरूषी रही। इसके साथ बोरी रेस मे मीशू शुक्ला, छोटी पाण्डेय,निकिता सिंह। तिकडी दौड मे कीर्ति सक्सेना पूजा प्रजापति मीना, शांति अन्नया केसरवानी,शिवानी रावत। रिले रेस में प्रथम सलमा रावत अनुष्का मौर्य जया गौतम कुमारी मीना द्वितीय पाखी आयुर्षी प्रज्ञा प्रीती व तुतीय जानवी शर्मा, जेबा बानो, मनीषा यादव मानसी विजयी रही।
इस अवसर पर सभी शिक्षकाओं ने ताली बजा कर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने खूब मस्ती की और खेलकूद प्रतियोगिता का आन्नद लिया। इस अवसर पर डाक्टर कीर्ति गौड और उनकी टीम ने विजयी प्रतिभागियोें की घोषणा की। अंत मे खेल प्रभारी प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अनूठी परंपरा और धरोहर से भरी भारत भूमि आज विश्व में अपने अतीत के गौरव को पुनर्स्थापित कर एक नया इतिहास रचने को प्रस्तुत है। साथ ही पूरी दुनिया को अपने विशिष्ट सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा के माध्यम से शिखर पर विराजमान होने को दृढ प्रतिज्ञ है । इसी प्रयास की एक कड़ी की झलक आज 19 अप्रैल 2024 को ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण में देखने को मिली।मौका था, भारतीय नव संवत्सर के स्वागत के साथ भारतीय संस्कृति को संवर्धित करने हेतु गठित कल्चरल क्लब के उद्घाटन का।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर मांडवी सिंह, कुलपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, प्रोफेसर सुधीर कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डॉ सृष्टि धवन, कुलसचिव भातखंडे, संस्कृति विश्वविद्यालय, कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव एवं क्लब प्रभारी डॉक्टर ऋचा मुक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित तथा मां सरस्वती को माल्यार्पण करके किया गया
अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन कर सभी का स्वागत किया गया। भातखंडे विश्वविद्यालय द्वारा ए पी सेन कॉलेज में स्थापित कल्चरल क्लब का शुभारंभ करते हुए क्लब के नाम, अतुल प्रसाद सेन सांस्कृतिक मंच, के औचित्य पर डा अनुपमा त्रिपाठी द्वारा प्रकाश डाला गया। कल्चरल क्लब के लोगो के लिए महाविद्यालय में एक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें पाखी भारद्वाज ने प्रथम, अंशिका वर्मा ने द्वितीय तथा प्रीति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की एम ए संस्कृत की छात्रा कृति श्रीवास्तव द्वारा बनाए गए लोगो को सर्वसम्मति से चुना गया। लोगो के गूढ अर्थ पर प्रभारी डॉक्टर ऋचा मुक्ता ने विस्तार से चर्चा की।
भारतीय परंपरा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ भी कॉलेज की छात्रा संजना तिवारी द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर एन सी सी कैडेट कु रुचि शुक्ला द्वारा गणेश वंदना एवं भारतीय लोक परंपरा के रस में रंगे लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति m.a. की छात्रा पूजा, कीर्ति और उनकी टीम द्वारा दी गयी। प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव के निर्देशन में मोटे अनाज द्वारा निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर छात्राओ ने सबकी वाहवाही बटोरी। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर मांडवी सिंह ने भारतीय परंपरा के संवर्धन के लिए महाविद्यालय के प्रयास की प्रशंसा की। छात्राओं को अपनी परंपरा और सभ्यता के लिए प्रेरित भी किया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर सुधीर कुमार ने भारतीय परंपरा के वैज्ञानिक पक्षों की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रयासों को सराहा। कुलसचिव डॉक्टर स्रिष्टी धवन ने भारतीय परंपरा की विशेष जानकारी से छात्राओं को अवगत कराते हुए कॉलेज के इतिहास के लिए आज के दिन को गौरवशाली बताया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में आज एक अध्याय और जुड़ा जब कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर रिचा मुक्ता के निर्देशन में शोधरत छात्रा कु गजाला को आईसीएसएसआर में फेलोशिप के लिए चयनित होने और 2021 में 5 मेडल भी प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। यह प्रखर छात्रा मुस्लिम होने के बाद भी ' संगीत शास्त्र में मनोचिकित्सा- सामवेद के संदर्भ में' विषय पर शोध कर रही हैं। सांस्कृतिक क्लब के प्रतिभागियों का बैज अलंकरण क्लब की प्रभारी डॉक्टर रिचा मुक्ता के निर्देशन में हुआ। अंत में क्लब की सदस्य डॉ कीर्ति गौर द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Ms Ruchi Yadav, research scholar of Prof. Manu Tandon was awarded Ph.D degree by University of Lucknow on 15th April 2024. College expresses heartiest Congratulations to both, supervisor and scholar.
Celebration of Indian tradition ....the students of Primary section of A P Sen Memorial Girls PG College were a happy lot for special treatment in their own school.
Admissions open for 2024-25
ADMISSIONS OPEN IN A P SEN MEMORIAL GIRLS PG COLLEGE FOR SESSION 2024-25
BA NEP
B Com
MA HINDI
MA SOCIOLOGY
CCC
O LEVEL
HAND EMBROIDERY - FREE TRAINING
TARA SHAKTI SILAI CENTRE - FREE TRAINING
56 COURSES OF DISTANCE EDUCATION- UPRTOU
Swachhata Pakhwada at A.P. Sen Memorial Girls PG College, Lucknow
Date - 13/4/24
Venue- College Campus
No Of Cadets- 63
Refreshment- Banana and Peda
Swachhata Pakhwada is a campaign in India aimed at promoting cleanliness and sanitation across various sectors. It typically involves a range of activities such as cleaning drives, awareness programs, and initiatives to improve waste management practices. The objective is to foster a culture of cleanliness and hygiene. These initiatives are often organized by government agencies, educational institutions, NGOs, and businesses to engage communities in keeping their surroundings clean and green. The impact of Swachhata Pakhwada can vary depending on the participation and involvement of stakeholders, but it generally helps raise awareness and encourages positive behavior towards cleanliness and sanitation.
Cleaning of streets, drains, and back alleys is a crucial aspect of maintaining cleanliness and hygiene in communities. Regular cleaning of these areas helps prevent the accumulation of waste, reduces the risk of waterlogging and flooding, and minimizes the spread of diseases. It also enhances the overall aesthetics of the neighborhood and contributes to a healthier environment. Initiatives such as Swachhata Pakhwada often include activities focused on cleaning streets, drains, and back alleys to ensure that public spaces remain clean and safe for everyone. These efforts usually involve coordination between local authorities, community members, and other stakeholders to achieve sustainable cleanliness goals.
"Today, on 13/4/24, cadets of A.P Sen Girls P.G. College, under the aegis of the 20th UP Girls Battalion NCC in Lucknow, conducted various activities on the college campus. More than 63 cadets enthusiastically participated in the event despite the heat.
ANO Prof. Monika Srivastava emphasized the importance of cleanliness in her message to the cadets, stating, 'Cleanliness is the most important habit one can possess, as cleanliness and health are interrelated. Maintaining a clean environment reduces pollution and gives a fresh and good look to our surroundings.'
In accordance with NCC principles, the cadets organized clean-up campaigns to tidy up campus grounds, classrooms, and common areas. They also educated students about the importance of cleanliness and waste management.
Cadets cleaned the NCC Room and classrooms, and they also organized a Tree Plantation Drive, planting more than 100 saplings to enhance the campus environment.
Principal Prof. Rachana Srivastava appreciated the efforts of the cadets, stating that they are the real pillars of strength."
Students of A P Sen Memorial Girls PG College Lucknow participated in Nazrana-e-Awadh------ the intercollegiate cultural fest of Awadh Girls degree College in various events on 4th April 2024. Ms Priyanka and Ms Pragya Chaurasia participated in FUN WITH MILLETS under the guidance of Prof Monika Srivastava.
Ms Pragya Singh and Ms Alka Dubey of BA 1 took part in QUIZ Competition and won First Prize.
Principal Prof Rachana Srivastava congratulated the participants and thanked Dr. Saumya Tripathi, Asstt. Prof. in the Deptt. Of English for representing A P Sen College at such a short notice.
आज दिनांक 4/ 4 /2024 को उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पत्रांक 234-37/2023 -24 स्वीप योजना के अंतर्गत एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्राचार्या प्रोफे रचना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा छात्राओं ने मतदाता शपथ ली की। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोनिका अवस्थी एवं श्रीमती कंचन मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाली एवं लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत प्रतिभाग करने की अपील की। इसी के साथ हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्रोंओ ने शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रतिबद्धता को हस्ताक्षर के माध्यम से प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
A glimpse of the various Cultural activities organized in A P Sen Memorial Girls PG College Lucknow in the past two years
फिर एक विदाई!
37 वर्ष 2 माह 2 दिन की लंबी सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण कर आज 31 मार्च 2024 को ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री वीरेंद्र सरकार सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने पिछले वर्षों को याद करते हुए महाविद्यालय के क्रमिक परिवर्तन को अपनी दृष्टि से साझा किया।
आत्मीयता भरे क्षणों के साक्षी बने पूर्व कार्यालय अधीक्षक श्री अभिजीत मित्रा एवं पूर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री सुरेश कुमार।
महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ओर से आज श्री वीरेंद्र सरकार को भावभीनी विदाई दी गई। फूल माला पहनाकर एवं विविध प्रकार के उपहारों के माध्यम से श्री वीरेंद्र सरकार की सेवानिवृत्ति के दिन को यादगार बनाने में कर्मचारियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
विशेष रुप से वीरेंद्र सरकार की अर्धांगिनी एवं उनके सुपुत्र श्री देवाशीष आमंत्रित थे।
महाविद्यालय के पारिवारिक माहौल तथा अपनत्व को देखकर वे गदगद थे। भावुकता भरे क्षणों में प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने वीरेंद्र सरकार के साथ बिताए हुए तीस वर्षों के अनेक अनुभवों को याद करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार एवं शालीनता से ओतप्रोत, महाविद्यालय का समर्पित सिपाही बताया। कार्यालय अधीक्षक श्री नीरज कुमार एवं श्री आशीष पाठक तथा श्री राकेश कुमार ने श्री वीरेंद्र सरकार के सुखद भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल द्वितीय पारी की शुभकामनाएं दी। सब ने एक साथ बैठकर जलपान का आनंद लिया तथा ढोल की थाप पर समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने श्री वीरेंद्र सरकार को महाविद्यालय के गेट तक पहुंचा कर अपना स्नेह प्रकट किया।
इस अवसर पर हीरा सिंह, विनय त्रिपाठी, ओम प्रकाश, सुरेश बाल्मीकि, शैलेश मिश्रा, मनोज द्विवेदी, नवल किशोर, होरीलाल, कन्हैयालाल एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Lucknow
226001
Opening Hours
Monday | 9am - 2pm |
Tuesday | 9am - 2pm |
Wednesday | 9am - 2pm |
Thursday | 9am - 2pm |
Friday | 9am - 2pm |
Saturday | 9am - 2pm |
390/48 Rustam Nagar
Lucknow, 226003
As Salamun Aleykum The purpose of Jaffri Study Point is to provide (Free) quality education (Tution/ Coaching) for poor people of any religion / caste. An initiative of Anjuman GH...
Gomti Nagar
Lucknow
We help students practice their understanding and also enable their brain application of various co
Kaiserbagh, Behind Safed Baradari Lucknow
Lucknow, 226001
A classroom with Experienced and dedicated faculty of economics for I.C.S.E, I.S.C and C.B.S.E. boards in Lucknow.
Lucknow
Lucknow, 226010
At Legalscape Academy, we have pledged to serve the legal profession and impart knowledge to student