Eklavya Welfare Society - एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी
Nearby non profit organizations
226018
226018
226001
226018
226018
Luckow
226018
226018
226018
226018
NGO
सर्वहरा विकास पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम. डी. कर्णधार जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य व पदाधिकारियों की उपस्थिति में (लखनऊ गोमतीनगर ) बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी विस्तार को लेकर अहम चर्चा की गई। इस दौरान राजनीति का बेहतरीन अनुभव रखने वाले महेंद्र निषाद जी ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सम्मिलित राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पार्टी का उद्देश्य अंतिम तबके तक के व्यक्तियों को समेकित भागीदारी सुनिश्चित कराना है। आगामी 22 सितम्बर को अगली बैठक लखनऊ में आहुत की जाएगी। बैठक में अहम फैसलों पर निर्णायक चर्चा की जाएगी।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंजी. शिव साहनी ने पार्टी की गतिशीलता पर जोर देने की बात की। राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय साहनी ने कहा पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार कर रही है। प्रदेश महासचिव सुनील निषाद ने पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
गोरखपुर, 11 फरवरी।
आज प्रेस क्लब गोरखपुर में निषाद आरक्षण पद यात्रा के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए एकलव्य वेलफेयर गोरखपुर के जिला अध्यक्ष बजरंगी निषाद जी ने कहा गत 9 फरवरी को निषाद आरक्षण पद यात्रा गोरखपुर से चलकर विभिन्न जनपदों से होकर लखनऊ जानी थी लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह नहीं निकल पाई। हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया।
मौके पर उपस्थिति सर्वहारा विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश निषाद जी ने कहा कि जिस तरह का रवैया प्रशासन अपना रही है वह बिल्कुल हमारे समाज के हित में नहीं है। इससे समाज में अत्यधिक रोष है।
युवा समाजसेवी सुरेंद्र मोहन निषाद जी ने कहा यदि हमे न्याय नहीं मिलेगा और हमारे समाज की उपेक्षा की जायेगी तो एक बार फिर एकलव्य वेलफेयर की टीम संघर्ष हेतु सड़कों पर उतरेगी।
वरिष्ठ समाज सेवी निषाद महासभा के प्रदेश महासचिव रामबृक्ष निषाद जी ने कहा हमे आरक्षण चाहिए जिसकी व्यवस्था संविधान में है।
अंत में सर्वहारा विकास पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशमहा सचिव शिवभोले साहनी ने कहा मझवार जाति को अनुसूचित जाति का आरक्षण मिल रहा है। वहीं मझवार जाति की परिभाषित उपजातियों को अनूसूचित जाति का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। जबकि (कश्यप , कहार, बिंद, निषाद, तुरहा, बाथम, मल्लाह,भर, राजभर, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, गोडिया, केवट) मझवार जाति की ही उपजातियां ही नहीं अपितु मझवार ही हैं और इनको अनूसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी जातियों को आरक्षण से वंचित अबतक रखा गया है।
प्रशासन ने वादा किया है 12 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी से एकलव्य वेलफेयर की टीम को मिलवाएंगे। 12 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद अगली रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा। यदि साकारात्मक प्रतिफल रहा तो ठीक है नही तो समाज के अधिकारों हेतु संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान रामरती नायक प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी, समाजसेवी रामविलास केवट एकलव्य वेलफेयर, पुन्नीलाल निषाद अध्यक्ष निषाद विकास महासभा,अरविन्द निषाद जिला अध्यक्ष संतकबीर नगर सर्वहारा विकास पार्टी, निषाद मन्दिर पुजारी रामदयाल निषाद, समाजसेवी नर्वदेश्वर निषाद व विभिन्न समाजिक संगठन व राजनैतिक दल जैसे निषाद विकास महासभा, मूलनिवासी निषाद विकास संस्थान, सर्वहारा विकास पार्टी व तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सादर
एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी।।
समाज के लिए संघर्ष करना हमारी प्राथमिकता। इस मुहिम में समाज के सामाजिक, राजनैतिक एवम सभी प्रकार के संगठन एक साथ आएं। हम सभी उनका स्वागत करेंगे क्योंकि यह हमारे समाज ke आधिकारों की बात है।
#Gorakhpur प्रशासन ने स्थगित करवाई निषाद आरक्षण पद यात्रा गोरखपुर के निषाद मंदिर से निषाद आरक्षण पद -यात्रा की शुरुआत की गई जिसे प्रशासन ने रोक दिया। हालांकि एकलव्य वेलफेयर...
गोरखपुर, 9 फरवरी।
आज गोरखपुर के निषाद मंदिर से निषाद आरक्षण पद -यात्रा की शुरुआत की गई जिसे प्रशासन ने रोक दिया। हालांकि एकलव्य वेलफेयर की टीम और प्रशासन के मध्य जमकर तीखी बहस हुई। एकलव्य वेलफेयर ने सीधे तौर इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन करार दिया। आपको को बताते चलें कि यह यात्रा गोरखपुर से चलकर लखनऊ तक विभिन्न जनपदों से गुजरकर जानी थी परन्तु ऐसा नहीं हो पाया। टीम का कहना था मझवार जाति को अनुसूचित जाति का आरक्षण मिल रहा है। वहीं मझवार जाति की परिभाषित उपजातियों को अनूसूचित जाति का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। जबकि (कश्यप , कहार, बिंद, निषाद, तुरहा, बाथम, मल्लाह,भर, राजभर, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, गोडिया, केवट) मझवार जाति की ही उपजातियां ही नहीं अपितु मझवार ही हैं और इनको अनूसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी जातियों को आरक्षण से वंचित अबतक रखा गया है। इस समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति बदतर है।
वहीं दूसरी ओर मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और उन्होने कानून व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए कहा कि शहर में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में हमे शासन और प्रशासन का साथ देना होगा। आगे उन्होंने कहा आप सभी को ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को देना है आप हमे दीजिए और हम इसे मुख्यमंत्री कार्यलय तक पहुंचा देंगे। आगामी 12 फरवरी को आप सभी माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और अपनी मांगों को उनके समक्ष रख सकेंगे इसके लिए आप सभी को आश्वस्त करते हैं। एकलव्य वेलफेयर की टीम ने कहा हम इसका भी इंतजार करेगें। तब तक के लिए यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद अगली रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा। यदि साकारात्मक प्रतिफल रहा तो ठीक है नही तो समाज के अधिकारों हेतु संघर्ष जारी रहेगा।
पद यात्रा में रामरती नायक प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी, राजेश निषाद प्रदेश अध्यक्ष सर्वहारा विकास पार्टी, बजरंगी लाल निषाद जिला अध्यक्ष एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी, सुरेंद्र मोहन निषाद पूर्व विधानसभा प्रभारी, समाजसेवी रामविलास केवट, पुन्नीलाल निषाद अध्यक्ष निषाद विकास महासभा, रामवृक्ष निषाद प्रदेश महामंत्री निषाद महासभा, रमेश चंद्र निषाद मण्डल अध्यक्ष, बस्ती , शिव भोले निषाद प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा सर्वहारा विकास पार्टी, रमेश निषाद मण्डल अध्यक्ष बस्ती सर्वहारा विकास पार्टी, अरविन्द निषाद जिला अध्यक्ष संतकबीर नगर सर्वहारा विकास पार्टी, निषाद मन्दिर पुजारी रामदयाल निषाद, समाजसेवी नर्वदेश्वर निशाद गोंडा से चलकर आए समाजसेवी विनोद सहनी , बलिया से समाज सेवी अजय सहनी , प्रदेश भर के गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोगों एवम भारी संख्या में मातृत्व शक्ति एकत्रित रहीं।
निषाद आरक्षण पद यात्रा का समर्थन निषाद विकास महासभा,मूलनिवासी निषाद विकास संस्थान, सर्वहारा विकास पार्टी व प्रदेश के समस्त सामाजिक संगठनों ने किया।
सादर
एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी।।
एक बार फिर मछुआ आरक्षण के लिए एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी मैदान में।
प्रिय बहनों एवम भाइयों,
आप सभी से विनम्र अपील है कि आज वर्षों से चले आ रहे मछुआ समाज की 17 उपजातियों के हक़ और हुक़ूक़ (आरक्षण की लड़ाई) के लिए एकलव्य वेलफेयर मैदान में उतर चुका है। काफी दिनों से आप लोग देख रहें होंगे कोई भी राजनैतिक दल इसका नाम लेने की कवायद को तो छोड़ दें इस पर चर्चा तक नहीं करना चाहता है। ऐसे में आप सभी एकलव्य वेलफेयर के साथ इस मुहिम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने का अनुपम कीर्तिमान स्थापित करने की कृपा करें। ऐसी आप सभी से उम्मीद है। कोई एक अकेला इस कार्य को नहीं कर सकता। ऐसे में हम सभी सामाजिक संगठनों तथा राजनीतिक दलों से भी अपील करते हैं यदि आप सभी समाज का हित चाहते हैं और उनके अधिकार के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आप सभी की पहल का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं।
हालांकि काफी संगठन इसे सफल बनाने में साथ आ चुके हैं।
फिर देर किस बात की आइए आज निषाद मन्दिर रुस्तमपुर ढाला गोरखपुर में जहां से उसका जोरदार उदघोष होने जा रहा है। और पैदल यात्रा का गोरखपुर से आगाज़ होकर लखनऊ में समापन किया जाएगा।। आपकी बहुमूल्य उपस्थिति प्रार्थनीय है।
सादर
एकलव्य वेलफेयर।।
📸 Watch this video on Facebook
https://www.facebook.com/share/v/kis99fEq3zQZfSRY/?mibextid=NnVzG8
एकलव्य वेलफेयर के सक्रिय साथी श्री जगरूपन निषाद जी के पिता स्वर्गवास हो जाने पर टीम के साथ मां वसुंधरा से प्रार्थना की पवित्र आत्मा को सद्गति मिले व परिवार को दुख धारण की शक्ति मिले।
कल दिन रविवार दिनाँक 10.09.2023 को जनपद गोरखपुर निषाद मंदिर पर एकलव्य वेलफेयर कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से एकलव्य वेलफेयर के मोमेंट को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया।
सादर
विश्व एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले प्रथम खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा। एकलव्य वेलफेयर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाए!
https://kutumbapp.page.link/pzCE2t2Gs7gTqVme9
बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री एवं बलवीर कश्यप
स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी बहन फूलन देवी की जयंती पर सभी प्रिंट मीडिया के बंधुओं का आभार व्यक्त करती है।
आज 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को एकलव्य वेलफेयर के तत्वाधान में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती समारोह उनकी जन्मस्थली शेखपुर गूढ़ा का पुरवा, कालपी, जनपद जालौन उत्तर प्रदेश में बड़े धूम धाम से आयोजित की गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु एकलव्य वेलफेयर के संस्थापक इंजी. शिव साहनी, फूलन जी के भाई शिवनारायण, ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद सहित सुदूर राज्यों से पधारे हुए महानुभाव व क्षेत्रीय लोगों ने बृहद स्तर पर ब्रक्षारोपण किया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भद्रजनों को भंडारे में भोजन कराया गया ।
कार्यक्रम में वीरांगना फूलन देवी जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों , नारी जाति की अस्मिता, स्वाभिमान व सम्मान के लिए उनके योगदान पर सामाजिक वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया। वीरांगना फूलन देवी द्वारा किया गया संघर्ष किसी जाति व समुदाय विशेष के लिए न होकर पूरी नारी जाति के लिए था। वह शोषित ,वंचित , उपेक्षित व पीड़ितों के लिए अपने राजनीतिक जीवन की पारी में लगातार सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज बनती रहीं।
वीरांगना फूलन देवी ने अपने राजनीतिक सफर में एकलव्य सेना का गठन कर जेल में बंद व घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए अपनी अंतिम सांस तक कार्य करती रहीं। साथ ही साथ समाज के गरीब , शोषित व वंचित लोगों के प्रति उनके मन मे गहरी पीड़ा व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार संघर्षरत रहीं। उनका जीवन समाज मे ब्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीता। उन्हें नारी अस्मिता व नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल के रूप में पूरी दुनिया मे सदा याद किया जाता रहेगा एवं युवा पीढी के लिए वह अक्षुण् प्रेरणा का स्रोत बनकर युगों -युगों तक विद्यमान रहेंगी।
एकलव्य वेलफेयर वीरांगना शहीद फूलन देवी द्वारा आजीवन किये गये संघर्षों, नारी अस्मिता, स्वाभिमान एवं सम्मान तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्य को केवल मछुआ समुदाय में ही नही,अपितु समाज के सभी शोषित, वंचित, उपेक्षित व गाँव के गरीब समुदाय तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर विनोद साहनी, सुनील निषाद, जितेंद्र निषाद,बलवीर कश्यप, सुशील साहनी, चंदन साहनी, पन्नालाल गुप्ता, प्रधान निषाद , चंदन निषाद, मोहन निषाद, ब्रजेश निषाद, रमेश निषाद, हरिमोहन निषाद, के. बी. निषाद , अभिषेक निषाद, मुनीब निषाद,अरविंद निषाद, अनिल निषाद, सरदार हिम्मत सिंह, यतेंद्र मेहरा, अरविंद राज एवम विभिन्न राज्यों के जनपदों से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
आगमी 10 अगस्त को एकलव्य वेलफेयर के तत्वावधान में शेखपुर गुढ़ा कालपी जनपद जालौन में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है!
एकलव्य वेलफेयर के तत्वावधान में दस अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम (पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती) शेखपर गुढ़ा कालपी जालौन में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
सादर
एकलव्य वेलफेयर के तत्वावधान में आगामी 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम (पूर्व सांसद स्व. वीरांगना फूलन देवी जयंती) के सम्बन्ध में टीम के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं से परिचर्चा करते हुए।
अखिल भारतीय निषाद एकता मंच (रजि.),मुंबई द्वारा वीरांगना फूलन देवी की जयंती आयोजन का किया गया है,अतः आप सभी सम्मानित बंधुओ को सादर आमंत्रित है
25 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वहारा विकास पार्टी डॉ एम. डी. कर्णधार जी के आवाहन पर केंद्रीय कार्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त मण्डल/ जनपद मुख्यालयों में वीरांगना फूलन देवी जी का 21वां शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में वीरांगना फूलन देवी जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों , नारी जाति की अस्मिता, स्वाभिमान व सम्मान के लिए उनके योगदान को याद किया गया।वीरांगना फूलन देवी द्वारा किया गया संघर्ष किसी जाति व समुदाय विशेष के लिए न होकर पूरी नारी जाति के लिए था।वह पूरे दलित , शोषित ,वंचित , उपेक्षित व पीड़ितों के लिए अपने राजनीतिक जीवन की पारी में लगातार सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज बनती रहीं।
वीरांगना फूलन देवी ने अपने राजनीतिक सफर में एकलव्य सेना का गठन कर जेल में बंद व घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए अपनी अंतिम सांस तक कार्य करती रहीं। साथ ही साथ समाज के गरीब , शोषित व वंचित लोगों के प्रति उनके मन मे गहरी पीड़ा व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार संघर्षरत रहीं। उनका जीवन समाज मे ब्याप्त कुरीतियां व सामंती सोंच के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीता। उन्हें नारी अस्मिता व नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल के रूप में पूरी दुनिया मे सदा याद किया जाता रहेगा एवं युवा पीढी के लिए वह अक्षुण् प्रेरणा का स्रोत बनकर युगों -युगों तक जिन्दा रहेंगीं।
सर्वहारा विकास पार्टी वीरांगना शहीद फूलन देवी द्वारा आजीवन किये गये संघर्षों, नारी अस्मिता, स्वाभिमान एवं सम्मान तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्य को केवल मछुआ समुदाय में ही नही,अपितु समाज के सभी शोषित, वंचित, उपेक्षित व गाँव के गरीब समुदाय तक पहुंचाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी द्वारा किये गये संघर्षों व नारी सशक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सर्वहारा विकास पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व कार्यालय प्रमुख बलवीर कश्यप, वरिष्ठ समाज सेवी इंजी. ठाकुरदीन, समाज सेवी राजेन्द्र निषाद, वरिष्ठ समाज सेवी रामलगन यादव, समाज सेवी बच्चा लाल निषाद , समाज सेवी सतीश कश्यप, गायक नीरज गौड़, समाजसेवी विवेक कश्यप सहित विभिन्न जनपदों से आये हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।
बलवीर कश्यप
कार्यालय प्रमुख
सर्वहारा विकास पार्टी
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Website
Address
Lucknow
000000
House No 156 Vasundhara Residency , Naubasta Kala Deva Road Lucknow
Lucknow, 226028
मानस चैरिटेबल ट्रस्ट में आपका स्वागत है। हमारा लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
Lucknow, 226021
Mission for Global Change, MGC is proposed to be a forum of organizations of all countries of the world formed on written constitution. By joining this forum the member organizatio...
Lucknow, 226018
INDIA CARES is a GISF's Initiative for Relief & Help in Healthcare & Disasters. INDIA CARES- India'
Lucknow
We are a Public Charitable Trust, registered under Indian Trust Act 1882, We're providing free clothe
Lucknow, 226018
For the welfare of society and orphans. Providing education,food,shelter,health to the needy ones. lucknow, Uttar Pradesh
Lucknow, 226001
Golden India Social Foundation is a NGO that working for social-economical cause in India or Abroad.
Indiranagar
Lucknow, 226001
WE HAVE IDENTIFIED KEY FOCUS AREAS AND HAVE WORKED RELENTLESSLY TO ACCOMPLISH OUR GOALS IN IMPROVING THE LIVES OF THE UNDERPRIVILEGED. WHILE OUR PRIMARY AREA OF OPERATION HAS BEEN ...