STUDY Center

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from STUDY Center, Education, kaisharbagh, Lucknow.

28/04/2024

CDP Previous Year Questions

1. बालकेन्द्रित शिक्षाशास्त्र का क्या अर्थ है ?
Ans ➺ बच्चों को अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदार को महत्व देना

2. मानव बुद्धि एवं विकास की समक्ष शिक्षक को किसके योग्य बनाती है ?
Ans ➺ विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्पष्टता

3. सीखने का वह मॉडल जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है क्या कहलाता है ?
Ans ➺ रचनावादी मॉडल

4. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए ?
Ans ➺ धैर्य और दृढ़ता

5. आपकी कक्षा में एक बच्चा रोज आपको परेशान करने के लिए अप्रासंगिक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे ?
Ans ➺ उससे बातचीत करेंगे

6. ‘खेल शिक्षण विधि’ के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ फ्रोबेल

7. शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?
Ans ➺ अध्यापन विषय एवं बाल - मनोविज्ञान का

8. प्राथमिक कक्षा के बालकों के लिए शिक्षण की उपयुक्त विधि क्या है ?
Ans ➺ खेल विधि

9. डॉल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया ?
Ans ➺ मिस हेलन पार्कहर्स्ट

10. आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका कैसी होती है ?
Ans ➺ सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की

11. रॉस ने संवेग को कितने प्रकार में बॉटा है ?
Ans ➺ 3

12. नैतिक विकास का सिद्धान्‍त किसने दिया ?
Ans ➺ कोहलवर्ग ने

13. गोलमैन निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
Ans ➺ संवेगात्मक बुद्धि

14. शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार - दुलार से किस संवेग की उत्पति होती है ?
Ans ➺ अनुराग

15. कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया क्या होती है ?
Ans ➺ प्रेरणा

16. ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा क्या है ?
Ans ➺ रूचि

17. किसी उद्दीपन के निरन्तर दिए जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थायी परिवर्तन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ अभिप्रेरणा

18. कॉलसनिक के अनुसार संकल्पना का पुनर्गठन क्या है ?
Ans ➺ चिन्तन

19. नवीन ज्ञान की प्राप्ति कैसे होती है ?
Ans ➺ अनुभव द्वारा नवीन अर्थ ढूंढने के द्वारा

20. प्राचीनकाल में मनोविज्ञान का क्‍या अ‍र्थ था ?
Ans ➺ आत्‍मा का विज्ञान

21. " हेन्ज की दुविधा " की कहानी किसके सिद्धांत पर आधारित है ?
Ans ➺ कोल्हबर्ग के सिद्धांत पर

22. मचान सिद्धांत किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ सीखने में वयस्कों से सहायता प्राप्त करना

23. कौन - सी एक समावेशी शिक्षा की एक विशेषता है ?
Ans ➺ कक्षा में विभिन्नता का सम्मान करना

24. एक बालक का बौद्धिक विकास किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ अनुकूलन और समझौता से

25. " विचार न केवल भाषा का निर्धारण करता है बल्कि इससे पहले भी आता है ", यह विचार किसने दिया था ?
Ans ➺ वाइगोत्स्की

26. व्याकरण-शिक्षण की वह पद्धति अपेक्षाकृत अधिक उचित है, जिसमें क्या होता है ?
Ans ➺ बच्चे उदाहरणों से नियमों की ओर जाते हैं।

27. बच्चों में भाषा प्रयोग की दक्षता विकसित करने के लिए किसकी आवश्यक है ?
Ans ➺ उन्हें सुनने और बोलने की पूरी आजादी हो

28. मोना अकसर लिखते समय शब्दों के अक्षरों को छोड़ देती है, जैसे ‘पढ़ती’ को ‘पती’, ‘अभिनव’ को ‘अनव’ लिखना। इसका सबसे उपयुक्त कारण क्या हो सकता है ?
Ans ➺ उसके विचारों में स्पष्टता न हो

29. अपनी कक्षा में समावेशी माहौल का निर्माण करने के लिए आप किस बात को सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण मानते हैं ?
Ans ➺ विभिन्न प्रकार के दृश्य-श्रव्य संसाधनों का आवश्यकतानुसार उचित प्रयोग

30. उच्च प्राथमिक स्तर पर हिन्दी भाषा शिक्षण का एक सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य क्या है ?
Ans ➺ बच्चों में समझ के साथ पढ़ने और लिखने की क्षमता का विकास करना

28/04/2024

1. कौन-सी विशेषता प्रतिभावान शिक्षार्थी की है ?
Ans - यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं, तो वह काम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।

2. क्या वह जो लम्बे निबन्धों को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है, बुद्धिमान बच्चे का लक्षण है ?
Ans - नहीं

3. प्रतिभाशाली विद्यार्थी कैसे होते हैं ?
Ans - शिक्षकों से स्वतंत्र होते हैं

4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 41 व 46 किसके कल्याण से सम्बन्धित हैं ?
Ans - विकलांग व्यक्तियों से

5. क्या निम्न औसतीय मानसिक प्रक्रियाएँ विशेषता प्रतिभाशाली बच्चों की है ?
Ans - नहीं

6. किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है ?
Ans - कुशाग्र बुद्धि के बच्चे

7. अध्यापक के दृष्टिकोण से प्रतिभाशीलता किसका संयोजन है ?
Ans - उच्च क्षमता - उच्च सृजनात्मकता - उच्च स्मरणशक्ति

8. किस अभिप्रेरणा के कारण प्रतिभाशीलता होती है ?
Ans - आनुवंशिक रचना और वातावरणीय अभिप्रेरणा

9.क्या दूसरों के साथ झगड़ना ' प्रतिभाशाली ' होने का संकेत है।
Ans - नहीं

10. यदि एक छात्र बुद्धिमान है, तो आप क्या करेंगे ?
Ans - वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह से उसे अनुप्रेरित करेंगे

28/04/2024

EVS & SCIENCE Questions For Teaching Exams

Q. रसायन उद्योग मे जो तेजाब मूल रसायन माना जाता है?
-- सल्फयुरिक अम्ल

Q. कौन सा पदार्थ खाने के वस्तुओं के परीक्षण में प्रयुक्त होता है?
-- सोडियम बेंजोएट

Q. एनेस्थीसिया के रूप में प्रयुक्त होने वाली हास्य गैस कौन सी है?
-- नाइट्रस आक्साइड

Q. कौन सी घटना प्रकाश के अपवर्तन के कारण नहीं होती?
-- लाल विस्थापन

Q. आधुनिक टेलीफोन उपयोग करता है?
-- रेडियो तरंग का

Q. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम है?
-- नाइट्रस ऑक्साइड

Q. हवा से हल्की गैस का उदाहरण है?
-- हाइड्रोजन

Q. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?
-- मिथेन

Q. कुकिग गैस मे कौन सी गैस है?
-- प्रोपेन,ब्यूटेन

28/04/2024

पर्यावरण

प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है
उत्‍तर – ए. फिटिंग ।

प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।
उत्‍तर – बस्तियाँ ।

प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्द्ध रखता है
उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।
उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।

प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे
उत्‍तर – कार्ल रिटर ।

प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
उत्‍तर – सतत् विकास का ।

प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।
उत्‍तर – 5 जून ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।
उत्‍तर – गरीबी कम करना ।

प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।
उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।
उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।
उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है।
उत्‍तर – देहरादून ।

प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है।
उत्‍तर – आरक्षित वन ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है।
उत्‍तर – वन ।

प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।
उत्‍तर – राज्‍य ।

प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है।
उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।
उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।
उत्‍तर – इमारतें ।

प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।
उत्‍तर – भूकम्‍प ।

प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।
उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि ।पर्यावरण

प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है
उत्‍तर – ए. फिटिंग ।

प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।
उत्‍तर – बस्तियाँ ।

प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्द्ध रखता है
उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।
उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।

प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे
उत्‍तर – कार्ल रिटर ।

प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
उत्‍तर – सतत् विकास का ।

प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।
उत्‍तर – 5 जून ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।
उत्‍तर – गरीबी कम करना ।

प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।
उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।
उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।
उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है।
उत्‍तर – देहरादून ।

प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है।
उत्‍तर – आरक्षित वन ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है।
उत्‍तर – वन ।

प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।
उत्‍तर – राज्‍य ।

प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है।
उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।
उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।
उत्‍तर – इमारतें ।

प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।
उत्‍तर – भूकम्‍प ।

प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।
उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि ।

28/04/2024

CDP Previous Year Questions

1. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना है ?
Ans ➺ जॉन लॉक

2. गेस्टॉल्ट शब्द किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जर्मन भाषा

3. ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ का संबंध किस सम्प्रदाय से है ?
Ans ➺ व्यवहारवाद सम्प्रदाय

4. शिक्षा मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु किसे माना जाता है ?
Ans ➺ शिक्षार्थी

5. नायक पूजा (Hero Worship) किस अवस्था की एक प्रमुख विशेषता है ?
Ans ➺ किशोरावस्था

6. भावी जीवन की आधारशिला किस अवस्था को माना जाता है ?
Ans ➺ शैशवावस्था

7. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत की अंतिम अवस्था कौन-सी है ?
Ans ➺ औपचारिक सक्रि‌यात्मक अवस्था

8. उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ डेविड सी मैक्सीलैण्ड

9. आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ अब्राहम मैस्लो

10. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे किस देश के निवासी थे ?
Ans ➺ स्विट्जरलैंड

11. आनुवंशिकी के जनक कौन हैं ?
Ans ➺ मेंडल

12. भाषा के अर्जन व विकास के लिए सर्वाधिक संवेदनशील अवधि कौन-सी है ?
Ans ➺ प्रारम्भिक बाल्यावस्था

13. शैशवकालीन यौनिकता मनोविज्ञान किस मनोवैज्ञानिक की महत्त्वपूर्ण देन है ?
Ans ➺ सिग्मन्ड फ्रायड

14. किस मनोवैज्ञानिक ने संवेगों को ‘जन्मजात आवेग’ कहा है ?
Ans ➺ जेम्स ड्रेवर

15. ‘द बिहेवियर ऑफ ऑर्गेनिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans ➺ स्किनर

16. मनोविज्ञान का सबसे प्राचीन सम्प्रदाय कौन-सा है ?
Ans ➺ संरचनावाद सम्प्रदाय

17. ‘भय का संवेग’ किस मूल प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है ?
Ans ➺ पलायन

18. ‘बुद्धि वही है जो बुद्धि परीक्षण मापता है।’ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
Ans ➺ बोरिंग

19. विलियम जेम्स की पुस्तक ‘The Principles of Psychology’ कब प्रकाशित हुई ?
Ans ➺ 1890

20. बच्चों को नन्हें मनोवैज्ञानिक किसने कहा है ?
Ans ➺ जीन पियाजे

21. डिस्लेक्सिया शब्द को सर्वप्रथम किसने खोजा था ?
Ans ➺ रुडोल्फ बर्लिंग

22. अंतर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ युंग

23. उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण किस विधि के सोपान हैं ?
Ans ➺ आगमन विधि

24. अवधान के आंतरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक क्या हैं ?
Ans ➺ रुचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति

25. बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र किसका अध्ययन करता है ?
Ans ➺ गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

26. वह अवस्था जो माता के 21 वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है, क्या कहलाती है ?
Ans ➺ डाउन्स सिंड्रोम

27. कोलबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है ?
Ans ➺ पूर्व परम्परिक अवस्था

28. एस-ओ-आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है ?
Ans ➺ गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक

29. वह मापनी जिसमें अंतराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, क्या कहलाती है ?
Ans ➺ अनुपात मापनी

30. छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला क्या है ?
Ans ➺ प्रेरणा

13/04/2024

✅सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर✅

1. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?
Ans ➺ हिमाद्रि

2. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ?
Ans ➺ गंगा

3. भारत की सबसे लम्बी सुरंग 'पीर पंजाल सुरंग' किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ जम्मू कश्मीर

4. तुलबुल परियोजना किस नदी पर है ?
Ans ➺ झेलम नदी पर

5. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
Ans ➺ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

6. दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ सिकन्‍दराबाद में

7. कौन-सा अधिकार जो आपातकाल में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ?
Ans ➺ व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार

8. ह्वांगहो नदी किस सागर में गिरती है ?
Ans ➺ पीत सागर में

9. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 123 के द्वारा

10. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?
Ans ➺ जेम्स प्रिंसेप

11. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

12. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक में

13. उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
Ans ➺ फातिमा बीबी

14. भारत का कौन सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

15. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
Ans ➺ गोंडवाना क्षेत्र में

16. सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है ?
Ans ➺ गुजरात से

17. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?
Ans ➺ कोपरनिकस

13/04/2024

✅ GK Important Questions ✅

1. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
Ans ➺ भगत सिंह ने

2. आर्य समाज की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ स्वामी दयानंद ने

3. पंजाबी भाषा की लिपि कौन - सी है ?
Ans ➺ गुरुमुखी

4. किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के शासन काल में हुआ था ?
Ans ➺ अंकोरवाट का मंदिर

5. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
Ans ➺ असम

6. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ ?
Ans ➺ चीन

7.गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
Ans ➺ सिद्धार्थ

8. भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ रंगून , म्यांमार में

9. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ?
Ans ➺ 8 बार

10. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺ 1919 में

11. शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था ?
Ans ➺ भू-राजस्व का 33%

12. ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया था ?
Ans ➺ जहाँआरा बेगम ने

13. किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा ?
Ans ➺ गुरु गोविंद सिंह

14. गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा ?
Ans ➺ गुरु अर्जुन देव ने

15. औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था ?
Ans ➺ मुर्शीद कुली खाँ

16. शिवाजी की मृत्यु कब हुई ?
Ans ➺ 12 अप्रैल, 1680 में

17. औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब करवाया था ?
Ans ➺ 1679 में

18. सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ ?
Ans ➺ 1658 में

19. हैदरअली मैसूर के शासक कब बना था ?
Ans ➺ 1761

20. 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
Ans ➺ फॉरवर्ड ब्लॉक

21. माधवराव नारायण पेशवा कब बने ?
Ans ➺ 1761 में

22. गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली ?
Ans ➺ 1699 ई. में

23. किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी ?
Ans ➺ गुरु अर्जुन देव

24. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?
Ans ➺ मुहम्मद शाह

25. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
Ans ➺ सैय्यद बंधु

26. भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है ?
Ans ➺ नादिर शाह को

27. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे ?
Ans ➺ अवध के शासक

28. ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया था ?
Ans ➺ गुरु अर्जुन देव ने

29. मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है ?
Ans ➺ कैल्सियम कार्बोनेट

30. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
Ans ➺ गलफड़ों

31. किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?
Ans ➺ एपिथीलियम ऊतक

32. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
Ans ➺ डेवी

33. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है ?
Ans ➺ बाघ

34. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
Ans ➺ किरीट

35. 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं ?
Ans ➺ शोल्स

36. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ ऐसीटम

37. कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ ऑक्ज़ैलिक अम्ल

38. गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है ?
Ans ➺ कवकों द्वारा

39. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
Ans ➺ मेंगीफ़ेरा इण्डिका

40. Coffee Powder के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' किससे प्राप्त होता है ?
Ans ➺ जड़ों से

41. सुर्योदय का देश किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ जापान

42. Bangladesh की राजधानी है ?
Ans ➺ ढाका

43. रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ?
Ans ➺ जापान

44. वानखेड़ स्टेडिअम कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ मुम्बई

45. कर्नाटक का रत्न किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ मैसुर

46. वह कौन-सा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया ?
Ans ➺ अलाउद्दीन खिलजी

47. जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही किसमें विश्वास करते हैं ?
Ans ➺ कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत में

48. छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?
Ans ➺ बनारस

49. लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी ?
Ans ➺ बहादुरशाह

50. किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?
Ans ➺ गुरु अर्जुनदेव

51. पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका है ?
Ans ➺ अष्टाध्यायी

52. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता है ?
Ans ➺ सूचना और प्रसारण मंत्रालय

53. समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या होती है ?
Ans ➺ 3.5%

54. Blood Group की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ लैड स्टेंनर

12/03/2024

❇️विश्व की प्रमुख जलसंधि❇️

✺ बॉस जल संधि ➭ तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ सुण्‍डा जल संधि ➭ जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को जोडती है

✺ टोकरा जल संधि ➭ पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को जोडती है

✺ यूकाटन जल संधि ➭ मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को जोडती है

✺ ओरण्‍टो जल संधि ➭ एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को जोडती है

✺ र्नोथ चैनल जल संधि ➭ आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ हारमुज जल संधि ➭ फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को जोडती है

✺ टॉरस जल संधि ➭ अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ डार्डेनलीज जल संधि ➭ मारमरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ बासफोरस जल संधि ➭ काला सागर एवं मारमरा सागर को जोडती है

✺ मकास्‍सार जल संधि ➭ जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को जोडती है

✺ बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि ➭ लाल सागर एवं अरब सागर को जोडती है

✺ मलक्‍का जल संधि ➭ अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ पाक जल संधि ➭ मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को जोडती है

✺ लुजाेन जल संधि ➭ दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को जोडती है

✺ बेरिंग जल संधि ➭ बेरिंग सागर एवं चुकसी सागर को जोडती है

✺ डेविस जल संधि ➭ बेफिन खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ डेनमार्क जल संधि ➭ उत्‍तरी अटलाण्टिक एवं आर्कटिक महासागर को जोडती है

✺ डोवर जल संधि ➭ इंग्लिश चैनल एवं उत्‍तरी सागर को जोडती है

✺ हडसन जल संधि ➭ हडसन की खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ जिब्राल्‍टर जल संधि ➭ भूमध्‍य सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ कोरिया जल संधि ➭ जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोडती है

✺ मैगेलन जल संधि ➭ प्रशान्‍त महासागर एवं दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

12/03/2024

✅महत्वपूर्ण युद्ध [ Important Battles ]✅

1. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistan War)
✅Time ➺ 1965 ई.
✅Between ➺ भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमें पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ ।

2. हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes)
✅Time ➺ 326 ई.पू.
✅Between ➺ सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमें सिकंदर की विजय हुई ।

3. सिंध की लड़ाई
✅Time ➺ 712 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की ।

4. तराइन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain)
✅Time ➺ 1191 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ, जिसमें चौहान की विजय हुई ।

5. तराइन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain)
✅Time ➺ 1192 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ, जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई ।

6. चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar)
✅Time ➺ 1194 ई.
✅Between ➺ इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया ।

7. पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1526 ई.
✅Between ➺ मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच ।

8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa)
✅Time ➺ 1527 ई.
✅Between ➺ बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया ।

9. घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra)
✅Time ➺ 1529 ई.
✅Between ➺ बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया ।

10. कलिंग की लड़ाई (Kalinga War)
✅Time ➺ 261 ई.पू.
✅Between ➺ सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई ।

11. कन्नौज/बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kannauj or Bilgram)
✅Time ➺ 1540 ई.
✅Between ➺ एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया ।

12. पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1556 ई.
✅Between ➺ अकबर और हेमू के बीच ।

13. तालीकोटा का युद्ध (Battle of Talikota)
✅Time ➺ 1565 ई.
✅Between ➺ इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया ।

14. हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati)
✅Time ➺ 1576 ई.
✅Between ➺ अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई ।

15. प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey)
✅Time ➺ 1757 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमें अंग्रेजों की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी ।

16. वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash)
✅Time ➺ 1760 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई ।

17. पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1761 ई.
✅Between ➺ अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई ।

18. बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar)
✅Time ➺ 1764 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजों की विजय हुई।

19. 1st आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1767-69 ई.
✅Between ➺ हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई ।

20. 2nd आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1780-84 ई.
✅Between ➺ हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।

21. 3rd आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1790-92 ई.
✅Between ➺ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई ।

22. 4th आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1797-99 ई.
✅Between ➺ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ ।

23. चिलियान वाला युद्ध
✅Time ➺ 1849 ई.
✅Between ➺ ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमें सिखों की हार हुई ।

24. भारत चीन सीमा युद्ध ( India - China War )
✅Time ➺ 1962 ई.
✅Between ➺ चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्र पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एक पक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा ।

25. कारगिल युद्ध (Kargil War)
✅Time ➺ 1999 ई.
✅Between ➺ जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच ।

26. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
✅Time ➺ 1971 ई.
✅Between ➺ भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमें पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश बना ।

27. चौसा का युद्ध (Battle of Chausa)
✅Time ➺ 1539 ई.
✅Between ➺ शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया ।

12/03/2024

✅महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आंदोलन✅

TRICK ➺ चम्पा खेड़ा के अहम के खिलाफ असहयोगी डंडे से वी भागे नहीं

चम्पा ➺ चम्पारण सत्याग्रह,बिहार में ( 1917,नील की खेती हेतु )

खेड़ा ➺ खेड़ा सत्याग्रह,गुजरात में ( 1918,लगान वृद्धि की समाप्ति हेतु )

के ➺ silent

अहम ➺ अहमदाबाद अनशन ( 1918, अहमदाबाद मिल के कर्मचारी हेतु )

के ➺ silent

खिलाफ ➺ खिलाफत आंदोलन ( 1919, खलीफा की सत्ता स्थापना हेतु )

असहयोग ➺ असहयोग आंदोलन ( 1920,स्वराज्य हेतु )

डंडे ➺ दांडी मार्च ( 1930,नमक कानून तोड़ने हेतु )

से ➺ सविनय अवज्ञा आंदोलन ( 1930,पूर्ण स्वराज्य हेतु )

वी ➺ व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा आंदोलन ( 1940,पूर्ण स्वराज्य हेतु )

भागे ➺ भारत छोड़ो ( 1942, अंग्रेजो के शासन की समाप्ति हेतु )

नहीं ➺ नोआखाली सत्याग्रह ( 1946, सांप्रदायिक सद्भावना हेतु )

08/11/2022

❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?
Ans ➞ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास

16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी

17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा

19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह

20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में

29/07/2022

▪️पंचायती राज से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🔸️ अनुच्छेद - 243 ➖ परिभाषाएं

🔸️ अनुच्छेद - 243 A ➖ ग्राम सभा

🔸️ अनुच्छेद - 243 B ➖ ग्राम पंचायतों का गठन

🔸️ अनुच्छेद - 243 C ➖ पंचायतों की संरचना

🔸️ अनुच्छेद 243 D ➖ स्थानों का आरक्षण

🔸️ अनुच्छेद - 243 E ➖ पंचायतों के कार्यकाल या अवधि

🔸️ अनुच्छेद - 243 F ➖ सदस्यता के लिए अयोग्यताएं

🔸️ अनुच्छेद - 243 G ➖ पंचायतों की शक्तियां ,प्राधिकार और उत्तरदायित्व

🔸️ अनुच्छेद - 243 H ➖ पंचायतों द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां

🔸️ अनुच्छेद - 243 I ➖ वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन

🔸️ अनुच्छेद - 243 J ➖ पंचायतों की लेखाओं की संपरीक्षा

🔸️ अनुच्छेद - 243 K ➖ पंचायतों के लिए निर्वाचन

🔸️ अनुच्छेद - 243 L ➖ संघ राज्य क्षेत्रों में लागू होना

🔸️ अनुच्छेद - 243 M ➖ इस भाग का कतिपय क्षेत्र में लागू न होना

🔸️ अनुच्छेद - 243 N ➖ विद्यमान विधियों और पंचायतों का बना रहना

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

19/01/2022

📚 रसायन सूत्र 📚

1. आक्सीजन—O₂

2. नाइट्रोजन—N₂

3. हाइड्रोजन—H₂

4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO

6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

10. क्लोरीन — Cl₂

11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

12. अमोनिया — NH₃

▪️अम्ल

13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃

16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃

▪️क्षार

18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂

लवण
21. सोडियम क्लोराइड—NaCl

22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम
व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र
27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃

28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6

एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH
30. कास्टिक पोटाश — पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH

31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃

32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO

33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃

35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃

36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄

37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O

39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂

40. मंड — स्टार्च — C6H10O5

41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O

42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄

43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄

44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂

45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃

46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH

47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)₃

19/01/2022

✍कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति।

1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय

2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती

3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग

4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर

5. भक्ति आंदोलन – रामानुज

6. सिख धर्म – गुरु नानक

7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध

8. जैन धर्म – महावीर स्वामी

9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब

10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट

11. शक सम्वत – कनिष्क

12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य

13. न्याय दर्शन – गौतम

14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद

15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल

16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली

17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी

18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद

19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त

20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह

21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर

22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का

23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक

24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक

25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी

26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट

30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु

31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल

32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी

33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल

35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना

36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी

37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष

38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन

39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ

40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर

41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन

42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी

45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह

19/01/2022

✍ Parts of Indian Constitution :

भाग I - संघ और उसके क्षेत्र(अनुच्छेद 1-4)

भाग II- नागरिकता(अनुच्छेद 5-11)

भाग III- मूलभूत अधिकार(अनुच्छेद 12 - 35)

भाग IV- राज्य के नीति निदेशक तत्व(अनुच्छेद 36 - 51)

भाग IVA- मूल कर्तव्य(अनुच्छेद 51A)

भाग V- संघ(अनुच्छेद 52-151)

भाग VI- राज्य(अनुच्छेद 152 -237)

भाग VII- संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित

भाग VIII- संघ राज्य क्षेत्र(अनुच्छेद 239-242)

भाग IX- पंचायत(अनुच्छेद 243- 243O)

भाग IXA- नगर्पालिकाएं(अनुच्छेद 243P - 243ZG)

भाग X- अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र(अनुच्छेद 244 - 244A)

भाग XI- संघ और राज्यों के बीच संबंध(अनुच्छेद 245 - 263)

भाग XII- वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद(अनुच्छेद 264 -300A)

भाग XIII- भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम(अनुच्छेद 301 - 307)

भाग XIV- संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं(अनुच्छेद 308 -323)

भाग XIVA- अधिकरण(अनुच्छेद 323A - 323B)

भाग XV- निर्वाचन(अनुच्छेद 324 -329A)

भाग XVI- कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध(अनुच्छेद 330- 342)

भाग XVII- राजभाषा(अनुच्छेद 343- 351)

भाग XVIII- आपात उपबंध(अनुच्छेद 352 - 360)

भाग XIX- प्रकीर्ण(अनुच्छेद 361 -367)

भाग XX- संविधान के संशोधनअनुच्छेद

भाग XXI- अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध(अनुच्छेद 369 - 392)

भाग XXII- संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन(अनुच्छेद 393 - 395)

Want your school to be the top-listed School/college in Lucknow?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Kaisharbagh
Lucknow
226018

Other Education in Lucknow (show all)
Hindi Learner Hindi Learner
Aashiana Colony
Lucknow, 226012

Helping people learn Hindi language.

प्राइमरी का मास्टर प्राइमरी का मास्टर
Lucknow

आदर्शों और वास्तविकताओं के मध्य एक प्?

THE WESTEND MALL,WAVE CINEMAS,LUCKNOW THE WESTEND MALL,WAVE CINEMAS,LUCKNOW
TC-54, Vibuhti Khand, Gomti Nagar
Lucknow, 226010

Jaffri Study Point Jaffri Study Point
390/48 Rustam Nagar
Lucknow, 226003

As Salamun Aleykum The purpose of Jaffri Study Point is to provide (Free) quality education (Tution/ Coaching) for poor people of any religion / caste. An initiative of Anjuman GH...

biology2minutes biology2minutes
Lucknow

This page is dedicated to post, videos and notes related to Science, especially biology.

UPSC laboratory UPSC laboratory
Rajajipuram
Lucknow, 226017

It's me Ajay kumar yadav from UPSC LABORATORY

UM Academy 24X7 UM Academy 24X7
Tedhipuliya
Lucknow, 226022

Way to Success

Karn's Accounts Classes Karn's Accounts Classes
Gomti Nagar
Lucknow

We help students practice their understanding and also enable their brain application of various co

Eco-Know Mitra classes Eco-Know Mitra classes
Kaiserbagh, Behind Safed Baradari Lucknow
Lucknow, 226001

A classroom with Experienced and dedicated faculty of economics for I.C.S.E, I.S.C and C.B.S.E. boards in Lucknow.

Maa Durga computer institute Maa Durga computer institute
Madhapur Mandir Mohanlalganj Lucknow
Lucknow, 226302

Computer's ABC Computer's ABC
Lucknow, 226017

Learn Programming as A B C....

Legalscape Academy Legalscape Academy
Lucknow
Lucknow, 226010

At Legalscape Academy, we have pledged to serve the legal profession and impart knowledge to student