Pragati Coaching Centre Udakishunganj
provide best study tips and materials
Concept matlab Yogendra Sir
केवल पैसों से कोई धनवान नहीं होता, असली धनवान वह है, जिसके पास अच्छी सोच, मधुर व्यवहार, सुंदर विचार हैं”
Class :- 10th and 12th all subject की तैयारी अलग-अलग शिक्षकों के माध्यम से।
कैरियर वाली बात है तो आज ही ज्वाइन करिए।
सिर्फ #प्रगति
:- हैं।
💐💐💐💐
💥💥 सभी विषयों की तैयारी अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा। 💥💥
👉 हिंदी एवं इंग्लिश माध्यमों में तैयारी व्यवस्था ।
👉 अत्याधुनिक ढंग एवं ट्रिको के माध्यम से तैयारी करें।
Director Cum Guide By :- Yogendra Kumar
M.Sc(Mathematics)
B.Ed (Mathematics)
B.R.A University Muzaffarpur - BIHAR
ोग_विशेषज्ञ
👉 केवल 5 दिन डेमो क्लास करके जरूर देखें।।
Note:- 1.)English Special Raj Kishor Rk Sri
2.) Biology Special S.K Poddar
3. ) Chemistry Special B.K Singh
https://youtu.be/JicHQT1nxzk
क्लास 10th के एग्जाम देने वाले जो भी स्टूडेंट है एक बार जरूर वीडियो देख ले।
Real Number Class :-10th By Yogendra Sir VVI Questions 2023 Lec :- 01 Real Number Class :-10th By Yogendra Sir VVI Questions 2023
Sub:- Mathematics
Class:- 12th
By Yogendra Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन जी का आज निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनको मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे।
ॐ शांति।
प्रगति कोचिंग सेंटर उदाकिशुनगंज में संस्कृत का बैच प्रारंभ है...
इच्छुक छात्र एवं छात्राएं प्रवेश करें।
मार्गदर्शक सह व्यवस्थापक
योगेंद्र कुमार
Binomial Theorem // द्विपद प्रमेय Lec -05 🔥🔥 Binomial Theorem // द्विपद प्रमेय Lec -05 🔥🔥Apne Bhai Ko Follow Karna :-➡️page :-https://www.facebook.com/Pragati-Maths-Power-101064151988045➡️Tel...
Binomial Theorem Class -11th . By Yogendra Sir 🔥🔥
Binomial Theorem Class -11th . By Yogendra Sir 🔥🔥 Lec :-04 Binomial Theorem Class -11th . By Yogendra Sir 🔥🔥Lec -01👉👉 https://youtu.be/t3iIlVkmMngPlaylist Link :---https://youtube.com/playlist?list=PLPMj9VpoU1GRl...
संख्या जो 18 से उतनी ही
बड़ी हो जितनी कि 40 से छोटी बताइए 😎
शुभ संध्या सभी साथियों को...
आप सभी प्रगति के प्यारे छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है।
सावन के पावन महीना में आप सभी की मंगल कामना हेतु , बाबा धाम ( झारखंड) जलाभिषेक करने जा रहा हूं।
जिसको लेकर आपका अपना संस्थान दो या तीन दिन बंद रहेगा। अतः आप लोग पीछे के पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।
आपका अपना योगेंद्र सर
संस्थापक सह मार्गदर्शक प्रगति कोचिंग सेंटर उदाकिशुनगंज।
बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...
उसके पास एक बडी जालीदार टोकरी में बहुत सारे तीतर थे..!
और एक छोटी जालीदार टोकरी में सिर्फ एक ही तीतर था..!
एक ग्राहक ने पूछा
एक तीतर कितने का है..?
"40 रूपये का..!"
ग्राहक ने छोटी टोकरी के तीतर की कीमत पूछी।
तो वह बोला,
"मैं इसे बेचना ही नहीं चाहता..!"
"लेकिन आप जिद करोगे,
तो इसकी कीमत 500 रूपये होगी..!"
ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा,
"इसकी कीमत इतनी ज़्यादा क्यों है..?"
"दरअसल यह मेरा अपना पालतू तीतर है और यह दूसरे तीतरों को जाल में फंसाने का काम करता है..!"
"जब ये चीख पुकार कर दूसरे तीतरों को बुलाता है और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे ही एक जगह जमा हो जाते हैं फिर मैं आसानी से सभी का शिकार कर लेता हूँ..!"
बाद में, मैं इस तीतर को उसकी मनपसंद की 'खुराक" दे देता हूँ जिससे ये खुश हो जाता है..!
"बस इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है..!"
उस समझदार आदमी ने तीतर वाले को 500 रूपये देकर उस तीतर की सरे आम बाजार में गर्दन मरोड़ दी..!
किसी ने पूछा,
"अरे, ज़नाब आपने ऐसा क्यों किया..?
उसका जवाब था,
"ऐसे दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं है जो अपने मुनाफे के लिए अपने ही समाज को फंसाने का काम करे और अपने लोगो को धोखा दे..!"
हमारी सामाजिक व्यवस्था में भी 500 रू की क़ीमत वाले बहुत से तीतर हैं..!
'जिन्हें सेक्युलर, लिबरल, वामपंथी, कम्युनिस्ट, धर्मनिरपेक्ष, विपक्षी, जातिवादी, परिवारवादी आदि दलों के नाम से जानते हैं. जो अपनी वर्तमान राजनीति के चक्कर में भारत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
धोखेबाजों से सावधान रहें..!!
"गुरु क्यों सबको चाहिए --------------
"इस जगत में मन से बढ़कर चलायमान कुछ भी नहीं है! इस पल यहाँ, अगले ही पल वहाँ! किसी पेंडुलम की भाँति डोलता रहता है हमारा मन!!
भूत और भविष्य के दरमियान! बिना रुके! लगातार! लेकिन जीवन कहाँ है? यहाँ! अभी! इसी क्षण में! बर्तमान में! मगर चंचल मन है कि रुकने का नाम ही नहीं लेता! नतीजा ये है कि हम लगातार चूकते जाते हैं 'इस' क्षण से! बर्तमान क्षण से! या यू कहें कि जीवन से! और फिर एक वक्त ऐसा भी आता है, जब हमें इस बात का अहसास होता है कि उम्र तो बीत गई मगर हम जीने से वंचित रह गए !!"
हमारे जीवन में अगर सच्चे गुरु मिल जाये तो जीवन को एक सही मार्ग मिल जाता है।।
जय गुरु महाराज
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोगो ने की एक साथ खुद खुशी।
Rip😭😭😭
Motivational Speech By Yogendra Sir 🌹🌹🌹 Motivational Speech By Yogendra Sir 🌹🌹🌹
विगत कुछ वर्षों में मैंने महसूस किया है ----
शिक्षकों का सम्मान कम हुआ है ।
धर्म गुरुओं का सम्मान कम हुआ है।
राजनेताओं का सम्मान कम हुआ है ।
प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान कम हुआ है।
पुलिस का सम्मान कम हुआ है।
पत्रकारों का सम्मान कम हुआ है।
साहित्यकारों का सम्मान कम हुआ है।
जजों और वकीलों का सम्मान कम हुआ है।
व्यापारियों का सम्मान कम हुआ है ।
अभिनेताओं और खिलाड़ियों का सम्मान कम हुआ है ।
डॉक्टरों और इंजीनियरों का सम्मान कम हुआ है ।
बड़े बुजुर्गो का सम्मान कम हुआ है ।
रिश्तेदारों के बीच प्रेम कम हुआ है ।
पारिवारिक प्रेम , सद्भाव और परस्पर सहयोग की भावना में कमी आई है ।
दोस्तों के बीच परस्पर प्रेम और सहयोग में कमी आई है।
आम लोगों के हैप्पीनेस इंडेक्स में कमी आई है ।
आदि आदि ...........
अर्थात् कुल मिलाकर यही कह सकते हैं कि मानवीय गुणों या फिर यूं कहें कि आत्मा ( soul ) के मौलिक गुणों में ह्रास हुआ है और विपरीत गुणों में वृद्धि ।
इसके मूल कारण क्या क्या हो सकते हैं ? आप बताएं ।
#तलाश #
टॉप टेन में स्थान बनाने वाले इच्छुक विद्यार्थी संपर्क करें ।।
#प्रगति
आप में है जज्बा हम चाहते हैं उसका सम्मान।।
#बड़े_उत्साह_के_साथ_सूचित_कर_रहा_हूं।
क्लास 11th बिल्कुल न्यू सपरेट ऊर्जावान बैच प्रारंभ होने वाली है।।
ैथ्स एवं #फिजिक्स रटने की झंझट खत्म उड़ान देखनी हो तो एक बार #पढ़कर जरूर देखें।।
#मॉडर्न_ट्रिक्स एवं #कंसेप्ट के साथ बहुत ही #रोमांचक ढंग से पढ़ें।।
समय :- 7:00am to 9:00am
दिनांक:- 11/04/2022
स्थान :- प्रगति कोचिंग सेंटर बायपास रोड उदाकिशुनगंज वार्ड नं -09
द्वारा योगेंद्र कुमार
स्नातकोत्तर (गणित)
गणित के जादूगर
अनुभव 9 वर्ष
संपर्क सूत्र :- 9708792292
Note :- Do try a demo class for at least 2 days
Maths me Highest 95, , 93, 92, 91 ,89, 88, 85.........
Physics Me Highest 93, 90 , 87 , ........
प्रगति है तो मुमकिन है बाकी आप लोग अपना अपना रिजल्ट कमेंट में डाल दीजिए ठीक है
सुप्रभात
इंटर आर्ट्स की बैच प्रारंभ इच्छुक छात्र-छात्राएं संपर्क करें ।।प्रगति।।
#अनुपात_एवं_समानुपात Full Basic Concept By Yogendra Sir #अनुपात_एवं_समानुपात Full Basic Concept➡️page :-https://www.facebook.com/Pragati-Maths-Power-101064151988045➡️➡️➡️Telegram :- Pragati Maths Powerhtt...
Class 12th Running batch:- 10:00-12:00AM
New topic :- Matrix
19/02/2022
By Yogendra Sir
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Murliganj
Madhepura, 852122
L. P. M. COLLEGE is a leading college of Murliganj. Many students have passed from here and got success in their lives.
Madhepura
state health society bihar counsellor result state health society bihar result 2021
Madhepura, 852219
i provide Amin Training and kisi bhi tarah ke bhumi napi ke liye
Sukhasan
Madhepura, 852113
Dear Student, Welcome to Aasma Study.This channel is for education.My name is Adarsh Raj. My aim is to give a good education to all of you.Please follow our page.
BP MANDAL GALI RAJ INFOTECH COMPUTERS AND CLASSES
Madhepura
World is here, Where are you. Learn from best quality Teachers here Online, in Kota style teaching, from experienced Educators.
Madhepura, 852113
Mathematics Classes for XI , XII , B.Sc. , IIT JEE , AIR FORCE , NAVY , NDA and POLYTECHNIC.