छात्र संघ DBC जयनगर

D.B.College, Jaynagar is a Unit of LNM University,Darbhanga situated on the Indo-Nepal border was es

04/09/2023

समस्त गुरुजन आ देशवासि के शिक्षक दिवस के हार्दिक बधाई आ शुभकामना..! 💐🙏❤️

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं 🙏

Photos from छात्र संघ DBC जयनगर's post 03/09/2023

💁‍♂️ स्नातक प्रथम खंड प्रैक्टिकल प्रोग्राम परीक्षा 2023 डी. बी.कॉलेज, जयनगर

ध्यान दें कि यह प्रोग्राम केवल होनर्स का है सब्सिडियरी का निकलने पर ग्रुप में भेज दिया जाएगा..!

ग्रुप लिंक..
https://chat.whatsapp.com/IdBJDSGePDC75K1yx37FE4

22/08/2023

आज डी. बी.कॉलेज, जयनगर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन का 21 सदस्यीय टीम गठित हुआ जिसमें निम्लिखित पदाधिकारी नियुक्त हुए । सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामना हम उम्मीद कर रहे हैं कि आपलोगो के अगुआई में टीम उचाई पर जायेगी..!💐💐

महाविद्यालय प्रभारी- कृष्णा कुमार पंडित
अध्यक्ष- अमर कुमार सिंह
उपाध्यक्ष- आदर्श कुमार
सचिव- अआयुष कुमार सिंह
संयुक्त सचिव- विशाल गुप्ता
कोषाध्यक्ष- विवेक कुमार पूर्वे
सोशल मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी- मिथिलेश यादव
कार्यकारणी सदस्य के रूप में आलोक सिंह,चंदन प्रजापति, स्मित सिंह, लक्ष्मण कुमार, नीतीश कुमार, मो० सम्मी, सुभम राय, धीरज यादव, विकाश पूर्वे, राजन कुमार, पीयूष कुमार, गौरव जायसवाल, रूपेश मंडल, कृष्णा मंडल एवं समीर कुमार सर्वसम्मति से नियुक हुए ।

21/08/2023

💁‍♂️ सभी साथी ध्यान दें...!

दिनांक 22/08/23 दिन- मंगलवार समय 12 बजे मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी. बी. कॉलेज, जयनगर इकाई की बैठक आयोजित है...! इक्षुक छात्र/छात्राएं एवं संबंधित सामिल हो सकते हैं ।

स्थान- डी. बी.कॉलेज, जयनगर
दिनांक - 22 AUG 2023 दिन- मंगलवार
समय- 12:00 बजे...

10/08/2023

💁‍♂️ डी. बी.कॉलेज, जयनगर के छात्र/छात्राएं ध्यान दें...!

डी. बी. कॉलेज, जयनगर में सभी विषयों की क्लास चालू है सभी छात्र/छात्राओं का 75% उपस्थित अनिवार्य है अगर आप अपना क्लास नहीं करते हैं तो ऐसे में आपका नामांकन जल्द रद्द कर दिया जाएगा...! अतः अपना नामांकन रद्द होने से बचे और ससमय अपना अपना क्लास जॉइन करें ।

◆ अधिक जानकारी के लिए अपने अपने विभागाध्यक्ष से सम्पर्क करें..!

10/08/2023

💁‍♂️ सूचना इंटरमीडिएट में नामांकन से बंचित छात्र/छात्राओं के लिए..!

इंटरमीडिएट में ऐसे छात्र/छात्राएं जिसका नामांकन अभी तक नहीं हुआ है वैसे छात्र/छात्राओं के लिए स्पॉट एड्मिसन का डेट दिया गया है जो कि 13/08/23 से 15/08/23 तक लिया जाएगा...!

और ऐसे छात्र/छात्रा जो ऑनलाइन अप्लाय भी नहीं करा पाए थे वैसे छात्र/छात्राएं दिनांक 10/08/23 से 12/08/23 तक ऑनलाइन OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाय करा लें..!

27/07/2023

💁‍♂️ महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं ध्यान दें...!

महाविद्यालय में सभी विषयों और सभी वर्गों की क्लास चालू है अतः सभी छात्र/छात्राएं महाविद्यालय समय से जाए और अपना अपना क्लास करें...!

अगर आप क्लास नहीं करते हैं और आपका फॉर्म नहीं भरा पता है, आपके किसी पेपर पर सिग्नेचर और मोहर नहीं किया जाता है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे..!

और वैसे इस्तिथि में कोई पैरवी मान्य नहीं है तो कृपया करके फोन कर परेसान न करें...!

तो कलसे से ही अपना अपना क्लास करें और नामांकन रद्द होने, फॉर्म भरने से वंचित रहने और इत्यादि से बचे...! 🙏

*आपका ऋषि कुमार* 🙏🏻
Former Student Union President....

Photos from छात्र संघ DBC जयनगर's post 25/07/2023

💁‍♂️ पार्ट 2 सब्सिडियरी प्रैक्टिकल प्रोग्राम...!

10/07/2023

💁‍♂️ स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-23 के छात्र/छात्राओं के लिए ।

तृतीय खंड प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 में जो कि स्टूडेंट सामिल नहीं हो पाए थे वैसे छात्र/छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक मौका दिया गया है । जो कि जिलावार निम्नांकित केंद्रों पर होगी ।

जिसकी तिथि 12/07/23 एवं 13/07/23 है ।

आपका ऋषि कुमार 🙏
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

03/07/2023

💁‍♂️ सूचना स्नातक प्रथम खंड/सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन हेतु अभ्यर्थियों के लिए ।

आज दिनांक 02/07/2023 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा चार वर्षीय स्नातक प्रथम खंड सत्र 2023-27 में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची जारी कर दिया गया है।

प्रथम सूची के आधार पर नामांकन दिनांक 03/07/23 से 06/07/23 तक होगा एवं जिसका नाम चयन सूची में नहीं आया है उसका नामांकन सेकेंड सूची से 08/07/2023 से 10/07/2023 तक लिया जाएगा इसलिए आपलोग घबराये नहीं जो भी होगा अपडेट कर दिया जायेगा।

◆ आवश्यक कागजात
1. इंटर का मार्कशीट
2. महाविद्यालय/विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC Original)
3. ऑनलाइन आवेदन वाला फॉर्म का प्रिंट (CAF)
4. चयन सूची
5. प्रोविजनल प्रमाण पत्र
6. आधार कार्ड
7. जाति/आय/आवासीय प्रमाण पत्र (जिसे लागू हो)
8. बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ।

Rishi Kumar
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Dalshringar Baldeo College 29/06/2023

💁‍♂️ सूचना इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में नामांकन हेतु चयनित छात्र/छात्राओं के लिए ।

डी. बी. कॉलेज, जयनगर में कॉलेज के वेबसाइट www.dbcollege.co.in पर ऑनलाइन इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में प्रथम सूची के चयनित छात्र/छात्राओं का नामांकन हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 03/07/2023 है ।

◆ सभी संबंधित छात्र/छात्राएं ससमय अपना अपना नामांकन करवा लें और ऑनलाइन नामांकन तत्पश्चात महाविद्यालय के नामांकन काउंटर पर अपना अपना कागजात जमा कर देंगे ।

◆ नामांकन संबंधित विशेष जानकारी या नामांकन हेतु कृष्णा पंडित +91 8409330802 से संपर्क करें ।

◆ जरूरी कागजात:-
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. EBC/SC/ST (जाती और आय प्रमाण पत्र)
4. 10th Marksheet
5. 10th Provisional
6. Intimation Letter
7. SLC/TC
8. बैंक पासबुक
9. फोटो
10. हस्ताक्षर

Rishi Kumar
Former Student Union President.

Dalshringar Baldeo College D.B.College, Jaynagar is a Unit of LNM University,Darbhanga situated on the Indo-Nepal border was established in 1960 by Late Thakur Munsi Dayal Singh, who hails from a prestigious Rajput family of local Jaynagar Bazar. Babu Thakur Munsi Dayal Singh was a man of high thinking. He established the col...

28/06/2023

💁‍♂️ सूचना स्नातक प्रथम खंड एक्स स्टूडेंट्स के लिए ।

स्नातक प्रथम खंड में जो कोई भी छात्र/छात्राएं प्रमोटेड/फैल थे वैसे छात्र/छात्राओं का प्रथम खंड में परीक्षा फॉर्म की तिथि 01/07/23 से 10/07/23 तक दिया गया है संबंधित छात्र/छात्राएं ससमय अपना अपना परीक्षा फॉर्म भर लें और एक कॉपी महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में ससमय जमा कर देंगे ।

◆ परीक्षा प्रारम्भ होने की संभावित तिथि 04/08/2023

Rishi Kumar
Former Student Union President

25/06/2023

💁‍♂️ सूचना इंटरमीडिएट के छात्र/छात्राओं के लिए ।

इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 के जो भी छात्र छात्राएं है वह अगर अभी तक अपना अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं निकलवाये है तो 30/06/2023 से पहले निकलवा लें और कुछ त्रुटि है तो महाविद्यालय से संपर्क कर सुधार करवा लें..!

Rishi Kumar
Former Student Union President DB College, jyg

13/06/2023

स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा रूटिंग ।

22/05/2023

💁‍♂️ सूचना स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2021-24 के छात्र/छात्राओं के लिए ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2021-24 के छात्र छात्राओं का दिनांक 25/05/2023 से 06/06/2023 तक LNMU के वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार किया जाएगा ।

सभी संबंधित छात्र/छात्राएं ससमय अपना अपना परीक्षा फॉर्म भर लेंगे फॉर्म भरने के उपरांत एक कॉपी महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में निश्चितरूप से जमा कर देंगे ।

Join Whatsapp Group.
https://chat.whatsapp.com/K3c23chmQ87BhpywG265pY

03/05/2023

💁‍♂️ ग्यारहवीं (11th)आंतरिक वार्षिक परीक्षा, 2023 रूटिंग डी. बी. कॉलेज, जयनगर

1. सभी छात्र/छात्राएं परीक्षा से पूर्व में महाविद्यालय के नामांकन शाखा में 150₹ का टेस्ट परीक्षा फीस जमा कर देंगे।
2. सभी छात्र/छात्राएं परीक्षा के समय परिचय पत्र/नामांकन रसीद एवं टेस्ट परीक्षा शुल्क का रसीद साथ लाएंगे परीक्षा के वक्त ।

Photos from छात्र संघ DBC जयनगर's post 31/03/2023

आज डी. बी. कॉलेज, जयनगर में ल.ना.मि. विश्वविद्यालय, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक का फुका गया पुतला ।

तीन दिनों के अंदर विश्वविद्यालय अपनी सारी गलतियों को सुधार कर ले अन्यथा 03 अप्रैल 2023 को विश्वविद्यालय में शुरू होगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल : ऋषि कुमार

बीते दिनों में प्रकाशित हुए स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खण्ड के रिजल्ट में घोर धांधली एवं अकर्मण्यता बरती गई है । जिसमे लाखों छात्र/छात्राओं को एब्सेंट, प्रमोटेड और रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है जिसमे डी. बी. कॉलेज, जयनगर के हजारों छात्रों को प्रमोटेड परीक्षा नियंत्रक के अकर्मण्यता के कारण कर दिया है ।

विश्वविद्यालय लगातार विगत वर्षों से छात्र/छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है छात्र/छात्राओं के अच्छे से परीक्षा देने के बाबजूद उसे एब्सेंट, प्रमोटेड और पेंडिंग कर दी है ऐसे ही डी. बी. कॉलेज, जयनगर के सैकड़ों एक्स रेगुलर स्टूडेंट को प्रमोटेड कर दी है यह अकर्मण्यता और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मिथिला स्टूडेंट यूनियन बर्दास्त नही करेगी।

ऋषि कुमार : विश्वविद्यालय का व्यवस्था पूरा चरमरा गया है जो काफी निंदनीय है आये दिन छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रही है इसी क्रम में बीते दिन प्रकाशित स्नातक प्रथम खंड के लाखों छात्र/छात्राओं को परीक्षा देने के बाबजूद एब्सेंट, पेंडिंग और प्रमोटेड कर दिया है जो कि अभी तक विश्वविद्यालय अपनी गलती को सुधार नही की और ठीक उसी प्रकार द्वितीय खंड के रिजल्ट में भी वही कर दिया है विश्वविद्यालय अपनी सारी गलतियों को तीन दिनों के अंदर सुधार कर ले अन्यथा आगामी 03 अप्रैल 2023 से मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा ।

30/03/2023

बीते दिन घोसित हुए रिजल्ट में धांधली के विरोध में कल दिनांक 31 मार्च 2023 को दिनके 11:30 बजे डी. बी. कॉलेज, जयनगर के गेट के पास ल.ना.मि. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया जाएगा आप तमाम छात्र/छात्राएं ससमय पहुंच अपना अपना उपस्थित दर्ज करा कर एकजुटता का परिचय दें।

नोट- सभी प्रमोटेड छात्र/छात्राएं अपना अपना एडमिड कार्ड साथ लाएं ।

24/03/2023

💁‍♂️ सूचना स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-23 के छात्र/छात्राओं के लिए ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-23 के छात्र छात्राओं का दिनांक 27/03/2023 से 04/04/2023 तक LNMU के वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार किया जाएगा ।

सभी संबंधित छात्र/छात्राएं ससमय अपना अपना परीक्षा फॉर्म भर लेंगे फॉर्म भरने के उपरांत एक कॉपी महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में निश्चितरूप से जमा कर देंगे ।

आपका ऋषि कुमार 🙏
Former Student Union President DB College, Jyg

Dalshringar Baldeo College 22/02/2023

Dalshringar Baldeo College D.B.College, Jaynagar is a Unit of LNM University,Darbhanga situated on the Indo-Nepal border was established in 1960 by Late Thakur Munsi Dayal Singh, who hails from a prestigious Rajput family of local Jaynagar Bazar. Babu Thakur Munsi Dayal Singh was a man of high thinking. He established the col...

21/02/2023

💁‍♂️ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 कॉमर्स (Commerce) संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है सभी कमर्स वाले छात्र/छात्राएं लिंक दबा कर चेक कर सकते हैं।

http://lnmuniversity.com/LNMU_ERP/SearchResultFirstPart_2223.aspx

आपका ऋषि कुमार🙏
Former Student Union President DB College, Jyg

25/01/2023

समस्त देशवासि के मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी. बी. कॉलेज, जयनगर इकाई दिस सं गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के हार्दिक बधाई आ ढेर रास शुभकामना । 🙏🇮🇳❤️

10/12/2022
14/11/2022

स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2020-23 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया है सभी छात्र/छात्रा ससमय से अपना फॉर्म भर लेंगे।

गोपाल सिंह महाविद्यालय प्रभारी एमएसयू

30/10/2022

प्रकृति से जुड़ाव, सामाजिक समानता और एकजुटता का महापर्व, लोकपर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को । सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा' के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🎋🌞

तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मैय्या से सभी की शांति एवं समृद्धि के लिए प्राथना करता हूँ। 🙏❤️

28/10/2022

💁‍♂️ सूचना स्नातक प्रथम खंड में प्रमोटेड/फैल छात्र/छात्राओं के लिए ।

स्नातक प्रथम खंड सत्र 2018-21, 2019-22 व 2020-23 के वेसे छात्र/छात्रा जिनका परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन नही भरा पा रहा हैं वो छात्र/छात्रा अपना फॉर्म 02/11/22 से 4/11/2022 तक महाविद्यालय में ऑफलाइन के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं।

आपका गोपाल सिंह 🙏
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

18/10/2022

स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 की परीक्षा रूटिंग निकाल दिया गया है । इस बार डी. बी. कॉलेज, जयनगर का परीक्षा सेंटर J.M.D.P.L महिला कॉलेज, मधुबनी हुआ है।

14/10/2022

💁‍♂️ Subject And Roll Wise Program Of Degree 3rd Practical Exam 2022.

17/09/2022

💁‍♂️ विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में अवकाश (छुट्टी) रहेगा ।

आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ❣️🌺🙏

15/07/2022

20 जुलाई महाविद्यालय चलो ✊

महाविद्यालय के व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ने को आप तयार है?

01/07/2022

💁‍♂️ ध्यान दें

इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु 30/06/22 से 05/07/2022 तक बढ़ा दिया गया है ससमय अपना अपना अप्लाय करवा लें।

09/06/2022

विगत महीने भर से MSU 15 जून LNMU आंदोलन की तैयारी कर रहा है। 15 जून को हजारों छात्र LNMU में 3 साल की डिग्री 3 साल में मांगने जाएंगे।

3 साल की डिग्री देने में 4 साल-5 साल लगाना एक अत्याचार है। लाखों छात्र हर साल इस कुव्यवस्था के शिकार हैं, सेशन और डिग्री में लेट की वजह से हजारों फॉर्म नहीं भर पाते, परीक्षाओं का मौका चूक जाते हैं, कैरियर में पिछड़ जाते हैं। शिक्षा हेतु 4 जिलों की 2 करोड़ जनसंख्या पर निर्भर है। 6 सांसद और करीब 36 विधायक हैं क्षेत्र में लेकिन कहीं कोई सुगबुहाहट नहीं। हमें पुनः खुद लड़ना होगा। 2017 में लड़कर हमने 3 साल की डिग्री 3 साल में दिलवाया था। पुनः 15 जून 2022 को इस बार जा रहे हैं।

10/05/2022

समस्त मिथिलाबासी समेत देशवासियों को भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति, त्याग, प्रेम, धैर्य, करूणा और संयम की अधिष्ठात्री देवी माता जानकी जी के जन्मोत्सव जानकी नवमी की मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏

14/04/2022

4था राष्ट्रीय अधिवेशन
23 से 24 अप्रैल 2022
स्थान- डी. बी. कॉलेज जयनगर

17/03/2022

आप सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त देशवासियों को मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से होली की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं । 🌹

16/03/2022

💁‍♂️ आज प्रकाशित हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में पास सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई और उज्जव भविष्य की शुभकामनाएं 🌹

◆ डी. बी. कॉलेज जयनगर के 400 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं अपना अपना मार्क शीट 7463054943 पर भेजें

आपका ऋषि कुमार 🙏🏻
निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष
डी. बी. कॉलेज, जयनगर

Photos from छात्र संघ DBC जयनगर's post 07/03/2022

💁‍♂️ Subject and Roll Wise subsidiary/General Pratical program of degree - 2 D B college Jaynagar

03/03/2022

💁‍♂️ महत्वपूर्ण सूचना
साथी महाविद्यालय प्रशासन काफी ज्यादा डर गई है अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के पूर्व प्रायोगिग परीक्षा का बहाना बना वार्ता करने को पत्र लिखा है महाविद्यालय प्रशासन । ✊

छात्र हित को और प्रायोगिग परीक्षा को ध्यान में रखते हुये 4/03/2022 से होने वाली अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल *तत्काल स्थगित कर रहे हैं* लेकिन प्रायोगिग परीक्षा के बाद तक महाविद्यालय प्रशासन अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो वापिस फिरसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा ।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी. बी. कॉलेज जयनगर इकाई के प्रतिनिधि मंडल कल 11 बजे महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता करेंगे ।

आपका ऋषि कुमार 🙏🏻

03/03/2022

💁‍♂️ सभी लोग ध्यान देंगे ध्यान देंगे

साथी सरकार का आदेश है कि सभी वर्गों के गर्ल्स स्टूडेंटों, एससी एसटी वर्गों के छात्रों का नामांकन मुफ्त में लिया जाय और सामान्य इत्यादि वर्गों के छात्रों का नामांकन न्यूनतम चार्ज में लिया जाय लेकिन डी. बी. कॉलेज जयनगर मुफ्त में नामांकन लेने के बजाय 1900, 2000 और 2200 के करीब चार्ज कर रही है जो सरासर गलत और अबैध है ।

इस व्यवस्था को बदलने के लिए आगामी 04 मार्च 2022 से महाविद्यालय में एमएसयू कॉलेज इकाई के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आहवाहन किया है जो मेरे लिए नही महाविद्यालय के छात्रों के अधिकार के लिए है ।

साथी केवल मेरे जागरूक होने से कुछ नहीं होने वाला है इसमें आपलोगो को ही जागरूक हो बढ़चढ़ के इस हक की लड़ाई में साथ देना होगा तभी जा के ये व्यवस्था बदलेगी ।

हो सकता है 4 मार्च को आपको बहुत सारे काम हो लेकिन आप गौर से सोचिये इस महाविद्यालय में केवल गरीब परिवार के छात्र पढ़ते हैं जिसमे आप भी है क्या आपसे 2200 रुपैया नामांकन के नाम पर ये महाविद्यालय प्रशासन ठग रही है ये गलत कर रही है कि नहीं? अगर गलत कर रही हैं तो आइए 4 मार्च को आपका इंतजार है ✊

4 मार्च 2022 को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में आपका स्वागत है🌹

आपका ऋषि कुमार🙏🏻
+91 7463054943

Photos from छात्र संघ DBC जयनगर's post 02/03/2022

💁‍♂️ स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2019-22 ऑनर्स विसयों की प्रायोगिग परीक्षा का रूटिंग निकाल दिया गया है ।

अपना अपना यूनिवर्सिटी रोल नम्बर मिलाते हुए डेट चेक कर ससमय प्रायोगिग परीक्षा महाविद्यालय आ कर दें ।

नोट:- बॉटनी ऑनर्स का प्रैक्टिकल परीक्षा आर. के. कॉलेज मधुबनी में होगा ।

Want your university to be the top-listed University in Madhubani?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address


Madhubani
847226

Opening Hours

Monday 10am - 4pm
Tuesday 10am - 4pm
Wednesday 10am - 4pm
Thursday 10am - 4pm
Friday 10am - 4pm
Saturday 10am - 12pm

Other Colleges & Universities in Madhubani (show all)
Concept of commerce dhakjari Concept of commerce dhakjari
Concept Of Commerce Dhakjari
Madhubani, CONCEPTOFCOMMERCEDHAKJARI

concept of commerce dhakjari Madhubani

Vikas rustam Vikas rustam
Madhubani

If you trust others than it becomes weakness and if you trust yourself then it becomes strength

TArun jii jha Tj TArun jii jha Tj
Madhubani

Md Shamse Akela Md Shamse Akela
Madhubani

First person

Sandip University Sijoul Sandip University Sijoul
Neelam Vidya Vihar, Village Sijoul, P. O. Mailam
Madhubani, 847235

Sandip University incepted in the year 2017 located in Sijoul, Madhubani covering a land of 75+ acres we have strong foothold in the soil of Bihar to cater the locals with world-cl...

Abvp ghoghardiha Abvp ghoghardiha
Ghoghardiha
Madhubani, 847402

ABVP GHOGHARDIHA

B.m College Rahika B.m College Rahika
Madhubani

Thank you for contacting BMC RAHIKA ! Please let us know how we can help you.

LNMU Notification LNMU Notification
Madhubani, 847211

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दर?

Govind Gautam Govind Gautam
Benipatti , Madhubani .
Madhubani

Student life

Ahmad Ali Misbahi Ahmad Ali Misbahi
Madhubani

Golu Kumar Singh Golu Kumar Singh
Madhubani, 847238

Campus News Live Campus News Live
D. B. College Jaynagar
Madhubani, 847226

https://www.facebook.com/CampusInfoLive/