Munna Raja
writer...
❤️❤️इस कलाकार को जरूर सुनिए.. आंखे भर आएगी।
भाई ने क्या गया हैं
kumarsanu fans
Kumar Sanu songs fans
Kumar Sanu heart touching songs
Kumar Sanu sad songs
#कुछ_पल
ये इश्क -विश्क सब अमीर -ए -शहर का है
अब मोहब्बत करना गरीब के बस की बात नही....।
वक्त के साथ कुछ बीते हुवे लम्हे....
अब कोई भी नुस्खा असरदार नही लगता
ज़िंदगी के कुछ पल
ये इंसानों की बस्ती हैं साहब...
यहां सभी इंसान रहते है...।
जानते तो सभी को सब है..
मगर एक दूसरे से अंजान रहते हैं..।
(स्वरचना)
Munna raja
मुझको कहती है हूं मैं तेरी ...
हक ओरो पर जता रही है..
#ग़ज़ल #दिल_की_बात ़ज़ल #कुछ_पल
जिंदगी के कुछ पल... यू ही मुस्कुराते हुवे।
ke kuch pal
हम चाहे कितने भी परिश्रम क्यों न कर ले । लेकिन अपने उड़ान को हम तब तक पूरा नही कर सकते है ।जब तक हम अपनी सोच को नही बदलेंगे।
इंसान सिर्फ मेहनत से आगे नही बढ़ता , बडा करने के लिए कुछ बड़ा सोचना पड़ता है ।औऱ उस सोच के पीछे अपने आप को लगनसिल बनाना पड़ेगा।
जो भी करो मन से करो । एक दिन क़ामयाबी मिलेंगी।
ये जिंदगी ऐसी रहस्यमयी है ,की एक -एक कर इसका राज निकलता है।
सुनो.......
तुम कहो तो मै कुछ सुनाऊँ क्या....
मेरे दिल का बोझ है ...
तुम्हे बता दूं क्या........
Munna raja
उस क़ातिल निगाहों का आलम क्या कहें...
युं रोज़ सितम्भ करती हैं....।
मैं चाहूँ ..हर पल देखता रहूँ....
युं छिपकर सितम्भ करती हैं...।
क़भी रहो सामने तो.. बताऊ..
हैं..कितनी मुहब्बत.. ये दिखाऊं..
फिर कह देना मैं गवारा नही हूँ....
युं दुर रहकर तुम...
मुझ पर सितम्भ करती हैं.....।
Munna Raja
अब...ना.. ही..इंसाफ़ होगा..
औऱ ना कोई हिसाब होगा..।
अब ..जो भी ... होगा..
....... बस इत्तेफाक होगा...।
कि ज़ले हुए.. घरों को देखने का...
क्या फायदा...
यादें नही है ...तुम्हारी...
वहाँ सिर्फ़ राख होगा...।
औऱ यहाँ खिलौने की जरूरत किसको हैं।
यहां हर एक को....
खेलने को ज़ज़्बात होगा...।
Munna Raja
तुम अगर कह दो,... की मोहब्बत नही है ,तो...
मान जाऊँगा मैं..... ।
हाँ.. अगर ये कह दो की मुहब्बत हैं.. तुमसे .तो...
मान जाऊँगा मैं....।
ये हवा... ये बादल....ये सितारे...ये नज़ारे
सब पर सितम्भ तुम्हारे हैं.....
तुम अगर कह दो ये सितम्भ तुम्हारे लिए.. भी हैं
तो भी मान जाऊँगा मै.....।
Munna Raja
यहाँ... भी.. चाँद.. का.. पेहरा हैं लेकिन..
तुहारे शहर का रौनक तो तुमसे ही.. होगा ।
मैं भी बैठ कर तो.. उसे ही सोच रहा हूँ..
मुझे लगता हैं.. वो भी तो कुछ सोचता होगा ।
ऐ जुगनुओं तुम भी सरिक हो जाओ...
मेरे.. महफ़िल -ए -मोहब्बत में..
याद. ..करके... वो मुझे....
तुम्हें ही देखता होगा.....।
Munna Raja
तुम इस ...शहर ..के तो नही लगतें....।
मग़र ...सच कहता हूँ...
अज़नबी भी नही लगते....।
Munna Raja
तुम कहो तो...मैं ...सदाबहार बन जाऊं...।
तुम्हारे लिए एक......उपहार बन जाऊं.....।
जहाँ... मिलती हो ..तुम्हारी हर ख्वाहिशे...
औऱ तुम्हारी जरूरत भी क़भी
..... ख़त्म ना हो...।।
........... मैं ऐसा बाज़ार बन जाऊं ..।
Munna Raja
मेरे क़िस्से में ....तबाही का भी आलम रहा....।
सब कुछ हो गया रुख़सत ....
मग़र ता उम्र ये ग़म रहा....।
ये सफ़र तनहाई का भी अज़ीब सा हैं..
पास मेरे...,मेरे अलावा औऱ कुछ ना रहा..।।
Munna Raja
क़लम उठाकर कर सोचता हुँ,एक गज़ल लिख दूँ....
तुम्हारी आँखो में एक सफ़र लिख दूँ....।
वो पायल की खनक ...अब बहुत अच्छी लगती हैं
ये क़लम भी पुछती हैं मुझसे
अगर हो इज़ाज़त तो मैं भी एक नज़र लिख दूँ....।
Munna Raja
मेरी मुफ़लिशी(ग़रीबी) का भी एक किरदार बना दिया...
...... बदकिस्मती ये थी ......
ये तमाशा ..सरे बाज़ार बना दिया।.....
Munna Raja
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Website
Address
814154
Mahagama
814154
Mahagama
Mahagama, 814154
मेरे फेसबुक पर 5000 फ्रेंड पूरा हो चुके है कृपया मेरे पेज को फॉलो किजये🙏🏻
Urjanagar
Mahagama, 814154
Welcome to our page virtual fun!. have you join our community