Stnews

इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए लाइक करें और फॉलो करें

WHAT SHOULD I DO AFTER CLASS 12th ? 01/04/2022

It is a very common question which will arises in most of the students mind that is so confusing not simple that it see , Because after pass 12th the students wants to choose those type of courses which are future oriented and that gives a job of having high salary but only salary is not enough students wants that type of course and job which is satiable for his life because it is life career which he/she do for the age of retirement so salary and passion both are requires.

WHAT SHOULD I DO AFTER CLASS 12th ? We will discuss the best courses after 12th, so if you want to make .....

31/03/2022

WHAT SHOULD I DO AFTER CLASS 12th ? -

We will discuss the best courses after 12th, so if you want to make a better career you are in right place.

It is a very common question WHAT SHOULD I DO AFTER CLASS 12th ? which will arises in most of the students mind that is so confusing not simple that it see , Because after pass 12th the students wants to choose those type of courses which are future oriented and that gives a job of having high salary but only salary is not enough students wants that type of course and job which is satiable for his life because it is life career which he/she do for the age of retirement so salary and passion both are requires .
http://stnews.in/what-should-i-do-after-class-12th/

?

03/03/2022
26/02/2022

यूक्रेन पर हमले का तीसरा दिन LIVE:यूक्रेन में मौजूद जापान के शिप पर मिसाइल हमला; रिपोर्ट में दावा- अमेरिका जंग में कूदा तो एटमी हथियार इस्तेमाल करेंगे पुतिन -

यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा, यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर
दिया गया।

जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन की समुद्री सीमा में मौजूद जापान के एक शिप पर मिसाइल हमला किया गया है। शिप के एक हिस्से में आग लग गई है। माना जा रहा है कि यह मिसाइल रूसी सेना ने दागी। शिप को काफी
नुकसान पहुंचा है। इस शिप को टग करके रिपेयरिंग के लिए तुर्की लाया जा रहा है। इधर, न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर अमेरिका और NATO ने जंग में सीधे हिस्सा लिया तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एटमी हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह दावा एक अफसर के हवाले से किया गया है।

26/02/2022

कौन हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की -

कीव: यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine War News) के बाद राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भारी दबाव का सामना कर रहे हैं। वोलोडिमिर जेलेंस्की कभी यूक्रेनी टेलीविजन के एक सुपरहिट कॉमेडियन थे,
लेकिन अब उनके ऊपर अमेरिका के दबाव में आकर देश को युद्ध की आग में झोंकने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, जेलेंस्की ने दावा किया है कि वे युद्ध को रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रूसी सेना का हमला (Russian Army Attack)
शुरू होने के तुरंत बाद यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा था कि व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वो पिछले कई दिनों से पुतिन के साथ बात करना चाह रहे हैं, लेकिन रूस की तरफ से
कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। जेलेंस्की 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे। उन्हीं के कार्यकाल में यूक्रेन की संविधान में संशोधन कर देश को नाटो और यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने की नीति का ऐलान किया गया था।

कॉमेडी के दम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति बने जेलेंस्की
वोलोडिमिर जेलेंस्की उन लोगों में से एक हैं जो पूरी तरह से एक कॉमेडियन के रूप में अपनी लोकप्रियता के आधार पर राष्ट्रपति बने। 44 साल के हो चुके जेलेंस्की को राष्ट्रपति बनने तक अपने पूर्ववर्ती राष्ट्राध्यक्षों की अपेक्षा राजनीति का कोई अनुभव नहीं था।
उनके कार्यकाल की शुरुआत से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बना रहा। इसके बावजूद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी दवाब की परवाह न करते हुए अपने देश को नाटो की पूर्ण सदस्यता दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। यही कारण है
कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने 1990 के समझौते का उल्लंघन कर खुद का सैन्यीकरण करने का फैसला किया है। पुतिन यूक्रेन के इस कदम को रूस के लिए प्रत्यक्ष खतरे के रूप में देखते हैं।

26/02/2022

Russia Ukraine News Live Updates: जंग का तीसरा दिन, राजधानी कीव के कई इलाकों पर रूसी सेना का कब्जा -

Russia Ukraine News: रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन में हालात बुरे हो गए हैं। आम नागरिक जान बचाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर की ओर भाग रहे हैं। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस ने वीटो का इस्तेमाल कर अपने खिलाफ आए निंदा प्रस्ताव को गिरा दिया है।
इस निंदा प्रस्ताव के समर्थन में 11 और विरोध में एक वोट पड़ा है। भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निंदा प्रस्ताव बैठक में रूस के हमले की कड़ी निंदा की गई है। अमेरिका सहित जापान, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान और अन्य देशों ने रूस पर नए और कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। य
ूरोपीय यूनियन ने पुतिन और लावरोव की संपत्तियां फ्रीज करने के निर्णय पर भी सहमति जताई है। उधर, यूक्रेन के बातचीत के प्रस्ताव पर रूस ने कहा है कि वह बातचीत को तैयार है, लेकिन यूक्रेन पहले हथियार डाले।
इसी बीच भारत की चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की है। इसकी कोशिशें लगातार हो रही है।
यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने शुक्रवार को इस देश में फंसे भारतीय छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत सरकार इस देश से सभी भारतीय नागरिकों को बाहर निकालेगी। विमानों को सेवा में लगाया गया है।

26/02/2022

Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone इस दिन हो रहा लॉन्च, कीमत पर हुआ बड़ा खुलासा -

Apple के सबसे सस्ते 5G iPhone पर बड़ा खुलासा
Investor’s Business Daily की एक रिपोर्ट का यह दावा है कि लूप कैपिटल मार्केट्स के ऐनलिस्ट, जॉन डोनोवैन ने यह कहा है कि उन्होंने उड़ती खबरें सुनी हैं कि ऐप्पल का नया 5G iPhone, iPhone SE 3 (2022) $300
(लगभग 22,517 रुपये) की कीमत पर बेचा जा सकता है. आपको बता दें कि इस iPhone के पिछले मॉडल के मुकाबले ये काफी कम है क्योंकी iPhone SE 2 (2020) की शुरुआत $399 (करीब 29,947 रुपये) से हुई थी.

क्यों कम की Apple ने iPhone SE 3 (2022) की कीमत
रिपोर्ट्स का यह कहना है कि ऐप्पल के अपने iPhone SE 3 (2022) की कीमत को कम करने के पीछे एक बड़ी वजह है. दिसंबर 2021 में JPMorgan
के ऐनलिस्ट्स ने यह अंदाजा लगाया है कि ऐप्पल अपने इस नये iPhone को लॉन्च करके ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप्पल यूजर्स बनाना चाहता है.

इस दिन हो सकता है लॉन्च
जहां ऐप्पल की तरफ से इस iPhone को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है, लीक्स और टिप्स के जरिए इस स्मार्टफोन को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. कई खबरों का यह मानना है कि iPhone SE 3 (2022) ऐप्पल के वार्षिक स्प्रिंग लॉन्च ईवेंट
(Spring Launch Event) में लॉन्च हो सकता है.
यह कहा जा रहा है कि ऐप्पल का यह स्प्रिंग ईवेंट 8 मार्च, 2022 को शुरू होगा.

रूस-यूक्रेन जंग के 10 वीडियो: यूक्रेन ने रूस के दो सुखोई विमान मार गिराने का दावा किया, पूरे देश मे 26/02/2022

Russia Ukraine News: यूक्रेन ने रूस के दो सुखोई विमान मार गिराने का दावा किया, पूरे देश में रातभर गोलीबारी और धमाके -

रूस ने लगातार तीसरे दिन भी यूक्रेन पर हमला जारी रखा है। हमले में रूस की ओर से सैकड़ों मिसाइलें दागी जा चुकी हैं। यूक्रेन ने शनिवार को बताया कि उसने रूस के दो सुखोई- 35 विमानों, एक IL-76 ट्रांसपोर्ट विमान और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है।
यूक्रेन की मिलिट्री का कहना है कि इस IL-76 ट्रांसपोर्ट विमान में रुसी पैराट्रूपर्स सवार थे।

यूक्रेन की सेना के मुताबिक, उसके मिग 29 विमान ने रूस के एक सुखोई-35 विमान को मार गिराया, जबकि दूसरे सुखोई-35 को S-300 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने मार गिराया। रूसी हमले में गुरुवार को यूक्रेन के कुल 137 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं,
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने अब तक 1000 से अधिक रूसी सैनिक मार गिराए हैं।

कीव के उत्तर में ओबोलोंस्की जिले में गोलीबारी और धमाके की आवाजों से घबराए आम नागरिक जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ते नजर आए। सिटी सेंटर में बड़े धमाकों की गूंज सुनाई दी। लोगों ने धमाकों के साये में रात गुजारी।
कीव और खार्किव में इलाके में यूक्रेनी ट्रेन में सवार होने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। ये लोग जान बचाने के लिए लगातार पौलैंड बार्डर पर भी जमा हो रहे हैं।

Source -: bhaskar.com

रूस-यूक्रेन जंग के 10 वीडियो: यूक्रेन ने रूस के दो सुखोई विमान मार गिराने का दावा किया, पूरे देश मे See how Russia terrified Ukraine in 10 videos Ukraine claims shooting down Russian Sukhoi, echoes of gunfire and blasts throughout night Ukrainians Poland border

25/02/2022

रूस ने रोमानिया के ‘ब्‍लैक सी के जहाज’ पर किया अटैक, नाटो का सदस्‍य है रोमानिया, बाइडेन ने दी गंभीर नतीजों की चेतावनी -

रूस का अटैक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस लगातार बमबारी कर रहा है। वहीं यूक्रेन के साथ अब रूस ने काला सागर में रोमानिया के जहाज पर भी हमला बोल दिया। काला सागर को आमतौर पर ब्‍लैक सी के नाम से जाना जाता है।

रूस के रोमानिया के जहाज पर हमले का सीधा अर्थ यह है कि अब स्‍थि‍ति और ज्‍यादा गंभीर हो सकती है।
बता दें कि रोमानिया नाटो का सदस्‍य है। ऐसे में रूस का रोमानिया के जहाज पर हमला करने का मतलब है कि रूस ने सीधेतौर पर अब नाटो के सदस्‍य देशों को ही ललकार दिया है।

इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति का बयान आया है। उन्‍होंने, रूस के रोमानिया के जहाज पर हमला करने को लेकर कहा है कि अब रूस को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

25/02/2022

Russia Ukraine News: 30 घंटे में ही राजधानी कीव पहुंचे रूसी सैनिक, सत्ता बदलना लगभग तय; यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास अब क्या रास्ते हैं? -

जंग के दूसरे दिन ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुकी है। NATO चीफ से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति तक मिलिट्री एक्शन से पीछे हट गए हैं। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। बेबस यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है, 'मैं रूस का नंबर एक टारगेट हूं, मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है।'

जंग के इस मोड़ पर तीन अहम सवाल उठ रहे हैं- 1. अगले 24 घंटे में क्या सिनेरियो होंगे? 2 .यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास अब क्या रास्ते बचे हैं? 3. क्या जंग अपने अंजाम के करीब है? आइए, तीनों सवालों को जवाब और उसके पीछे की वजहों को समझते हैं...

अगले 24 घंटे में क्या सिनेरियो बन रहे हैं?
राष्ट्रपति जेलेंस्की की गिरफ्तारीः यूक्रेन के गृह मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार, 25 फरवरी को रूस की योजना यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की है।
यहां सुबह से ही धमाके सुनाई दे रहे हैं। ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि कुछ रूसी सैनिक राजधानी कीव तक पहुंच चुके हैं।
ये साफ इशारा है कि अगले कुछ घंटों में रूसी सेना के कमांडो दस्ते प्रेसिडेंट ऑफिस पर कब्जा करके राष्ट्रपति जेलेंस्की को पकड़ सकते हैं।

25/02/2022

Russia Ukraine News: रूस के रक्षा मंत्रालय का बड़ा दावा -

रूस के रक्षा मंत्रालय का बड़ा दावा, यूक्रेनी सेना के 18 टैंक, 7 रॉकेट सिस्टम और 41 मोटर वाहन तबाह किए

स्पुतनिक की खबर के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेनी सेना के 18 टैंक, 7 रॉकेट सिस्टम और 41 मोटर वाहन तबाह कर दिए गए हैं।
साथ ही 150 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है। मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के चेरनोबेल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का कब्जा हो गया है।

25/02/2022

Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन की जंग: जानिए किसे कितना नुकसान हुआ -

यूक्रेन और रूस में भीषण युद्ध हो रहा है। शुक्रवार को भी रूस के हमले जारी हैं। रूस का पलड़ा काफी भारी है, लेकिन यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी बड़ा दावा किया है कि उन्होंने रूस के 800 सैनिक मार गिराए हैं, यह दावा काफी चौंकाने वाला है।
वहीं रूस की सेना ने यूक्रेन के ​कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि पहले दिन की लड़ाई में 137 लोग मारे गए। जानिए इस जंग में किसे कितना नुकसान हुआ है?

जानिए यूक्रेन ने कितने गिराए रूसी हवाई जेट और हेलिकॉप्टर
यूक्रेन की मानें तो यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है कि इस लड़ाई में रूस के 800 सैनिक मारे गए हैं। वहीं हमने रूस के 7 फाइटर विमान, 6 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। यही नहीं, हमने रूस के 30 टैंक, 70 बीबीएम धराशायी कर दिए हैं।
यूक्रेन ने यहां तक दावा किया है कि उनकी तरफ से रूस की 2 कार्गो शिप पर भी हमला किया गया।

24/02/2022

रूस का हमला LIVE:यूक्रेन ने मोदी से मांगी मदद, कहा- आपका रसूख है, रूस से बात करें; हमले में अब तक 9 नागरिकों की मौत-

लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया। मिसाइल हमले में यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो गई है। रूस की फौज यूक्रेन के कई इलाकों में पहुंच चुकी है। कई पैराट्रूपर्स यूक्रेन के मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स पर उतारे गए हैं। इधर, यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है तो दूसरी तरफ, यूरोपीय यूनियन ने रूस की इकोनॉमी तबाह करने की धमकी दी है। यूक्रेन के भारत में एम्बेसेडर ने कहा- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति से बात करें। मोदी का वर्ल्ड लीडर के तौर पर जो रसूख है, उसकी वजह से पुतिन उनकी बात जरूर सुनेंगे।

उधर, यूक्रेन का दावा है कि उसने 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है। बताया जाता है कि यूक्रेन के कई गांव पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। यहां सिलसिलेवार धमाके हो रहे हैं। इस बीच, बेलारूस बॉर्डर से भी रूस ने हमला बोल दिया। रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है। दूसरी तरफ, NATO भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। हैरानी की बात यह है रूसी राष्ट्रपति जहां हमले की बात स्वीकार कर रहे हैं, वहीं उनकी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर अब तक कोई हमला नहीं किया।

पुतिन का ऐलान और फौरन हमला

इसके पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया। धमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेस की तरफ था।

इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए। राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ। वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई।

हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूसी विमानों को मार गिराया। यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और इस जंग को जीतेंगे। यही वक्त है, जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए।

थोड़ी देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया। यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से... रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं।

23/02/2022

टीम इंडिया को बड़ा झटका:सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर; प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका -

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं, श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सूर्यकुमार कुमार के बाहर होने से बल्लेबाजी पर पड़ेगा असर -
सूर्यकुमार यादव हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत पहले ही श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से ब्रेक पर हैं।
ऐसे में सूर्यकुमार के बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ गया है। हालांकि, सूर्या की जगह नंबर 4 पर वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं प्लेइंग-XI में दीपक हूड्डा और संजू सैमसन को मौका मिला सकता है।
संजू की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में वापसी हुई है। वहीं हूड्डा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।

23/02/2022

अब बेटी के जन्म पर इस राज्य की सरकार दे रही 21 हजार का शगुन, इस वजह से लिया फैसला -

नई दिल्ली: हरियाणा की सरकार ने बेटियों के हित में एक ऐसा काम कर दिया है जिससे राज्य में घटते लिंगानुपात में कमी आने की संभावना बन सकती है. अब इस राज्य में जन्म लेने वाली बेटियों को शगुन के रूप में 21 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इस तरह मिलेगा 21 हजार का शगुन
योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है.
एलआईसी की ओर से लाभार्थी के नाम से एक मेंबरशिप सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. मेंबरशिप सर्टिफिकेट को बच्ची के 18 साल पूरे होने के बाद इनकैश किया जा सकेगा बशर्ते लाभार्थी लड़की अविवाहित हो.

22/02/2022

पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में घुसने का आदेश दिया, कहा- दो नए आजाद देशों में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी -

रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क-डोनेट्स्क को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही पुतिन ने लुहांस्क-डोनेट्स्क और
अलगाववादियों के कब्जे वाले इलाके में सैनिकों को शांति बनाए रखने का आदेश दिया है। हालांकि ये साफ नहीं है कि सैनिकों की तैनाती कब होगी।

हम डरते नहीं- यूक्रेन पीएम

इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के उठाए गए कदम से वे डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमने किसी से न कुछ लिया है और न ही किसी को कुछ देंगे। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की घोषणाओं
और खतरों के बावजूद यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं वैसे ही बनी रहेंगी जैसे पहले थीं।
यूक्रेन के दो प्रांतों को स्वतंत्र घोषित करने वाले ​​पुतिन के कदम के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जो अभी जारी है।

21/02/2022

Hijab Row Murder: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, फेसबुक पर हिजाब के विरोध में लिखी थी पोस्ट -

घटना से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता ने फेसबुक पर हिजाब के विरोध में भगवा शॉल का समर्थन किया था। 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। घटना के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि, पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था।

धारा 144 लागू
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे चार से पांच युवकों के समूह के होने की बात आई है। उन्होंने कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। आगे कहा कि, कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर शिवगोमा में स्कूल व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

बजरंग दल है सबसे ज्यादा सक्रिय
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच सबसे ज्यादा सक्रिय बजरंग दल ही है। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।

हिजाब मामले की सुनवाई आज
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हाई कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट का कहना था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी। इसके अलावा कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है।

कांग्रेस नेता के विवादित बोल
इस बीच कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

17/02/2022

DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, लास्ट डेट और सैलरी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें -

नई दिल्ली: DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation)
रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला (Defence Food Research Laboratory) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसासाइट rac.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से करेगा.
इच्छुक उम्मीदवार जो इस वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेना चाहते हैं
वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर दें. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2022 है.

ग्रेजुएट अप्रेंटिसः 08 पद

डिप्लोमा अप्रेंटिसः 09 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

ग्रेजुएट अप्रेंटिसः इस पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फूड टेक, फूड प्रोसेसिंग में बीटेक डिग्री या फूड साइंस में बीएससी डिग्री होनी चाहिए.
वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग या फूड एंड न्यूट्रिशन या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कश्मीर में खौफ का 'सिंकहोल': अनंतनाग में 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी, हजारों ट्राउट मछलिय 17/02/2022

स्थानीय लोग जमीन धंसने से घबराए -

कश्मीर में खौफ का 'सिंकहोल':अनंतनाग में 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी, हजारों ट्राउट मछलियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में ट्राउट मछलियों के लिए मशहूर ब्रेंगी नाला अचानक बने एक सिंकहोल (जमीन धंसने से बनने वाला कुआं) के कारण 500 मीटर तक सूख गया है। साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले की पहाड़ी नदी में हुई इस घटना के चलते हजारों ट्राउट मछलियों की मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों में जमीन धंसने के कारण खौफ का माहौल बन गया है। साइंटिस्ट्स सिंकहोल के बनने का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उससे होने वाले किसी नुकसान को रोका जा सके।

पिछले सप्ताह अचानक बना 200 मीटर गहरा सिंकहोल
अनंतनाग जिले के वांडेवलगाम एरिय में ब्रेंगी नाला के अंदर सिंकहोल बनने की घटना पिछले सप्ताह हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंकहोल बनते ही नाले का सारा पानी तेजी से उसमें समाने लगा, जिससे यह छोटी पहाड़ी नदी 500 मीटर से ज्यादा लंबे एरिया में पूरी तरह सूख गई है।

सिंकहोल की गहराई 200 मीटर से ज्यादा आंकी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के चलते ब्रेंगी नाला में मिलने वाली मछलियों के पूरी तरह खत्म होने का डर जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल
सिंकहोल के आसपास के एरिया में इसके कारण किसी भी तरह का नुकसान रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है।

कश्मीर में खौफ का 'सिंकहोल': अनंतनाग में 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी, हजारों ट्राउट मछलिय Fresh water river Brengi Nallah disappeared 500 meters in Anantnag South Kashmir due to sinkhole creation, thousands of trout fishes died अनंतनाग में 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी, हजारों ट्राउट...

16/02/2022

मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri नहीं रहे, मुंबई के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस -

Bappi Lahiri Passed Away: बॉलीवुड से लता मंगेशकर के बाद एक और दुखद खबर सामने आ रही है, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिरी का निधन हो गया है.

बॉलीवुड को डिस्को म्यूजिक देने वाले फेमस सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri Passed Away) का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार बप्पी लाहिरी कल रात घर पर थे और अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया है.

69 की उम्र में हुआ निधन
बप्पी लाहिरी का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिरी को 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 'बंकस' 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था.

क्या थी बीमारी
बता दें कि बप्पी लाहिरी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को अपने घर आने के लिए बुलाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं. OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से बीती रात उनका निधन हो गया.

ये था असली नाम
बता दें कि बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का असली नाम अलोकेश लाहिरी था. उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. इनके पिता का नाम अपरेश लाहिरी और मां का नाम बन्‍सारी लाहिरी है.

16/02/2022

पाकिस्तान की जनता पर इमरान सरकार ने गिराए 'पेट्रोल बम', 160 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा तेल -

पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 12.03 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करके जनता पर "पेट्रोल बम" गिराया है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 12.03 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 9.53 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह हल्के गति वाले डीजल की कीमत में 9.43 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं, मिट्टी के तेल में 10.08 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम
नवीनतम वृद्धि के साथ पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 147.82 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 159.86 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत 144.622 रुपये से बढ़ाकर 154.15 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
हल्के डीजल तेल को 114.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 123.97 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। मिट्टी के तेल को 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 126.56 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

15/02/2022

ओडिशा: सात राज्यों की 14 महिलाओं से शादी करने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार -

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसपर सात राज्यों में 14 महिलाओं से शादी करने और उनसे पैसे एंठने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति ने पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी की है।

आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले उन महिलाओं से पैसे भी लिए। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी। उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए। दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये अन्य महिलाओं से शादी की।

पुलिस के अनुसार, वह आखिरी पत्नी के साथ भुवनेश्वर में रह रहा था, जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है। पुलिस का कहना है कि उसे किसी तरह उसकी पिछली शादियों के बारे में पता चला जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी व्यक्ति को उसके किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी मध्यम आयु वर्ग की एकल महिलाओं, खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूंढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार व्यक्ति ने दिल्ली, पंजाब, असम, झारखंड और ओडिशा समेत सात राज्यों में महिलाओं को ठगा है। उसकी पहली दो पत्नियां ओडिशा की थीं। डीसीपी ने कहा कि मामला तब सामने आया जब उसकी अंतिम पत्नी स्कूल शिक्षिका ने पिछले साल जुलाई में महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी
हैदराबाद और एर्नाकुलम में बेरोजगार युवकों को धोखा देने और ऋण धोखाधड़ी के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया गया है।

14/02/2022

14 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-

1537 - गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत हुई।
1556 - पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
1876 : अलैक्जैंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।
1939 : बम्बई (अब मुंबई) के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
1952 : सुषमा स्वराज का जन्म। वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं।
1974 : रूसी लेखक अलैक्जैंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
1989 : ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
1990 : इंडियन एयरलाइंस का एक विमान बेंगलूर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को विमान का रनवे पहचानने में भूल हुई। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की मौत।
2005 : स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया और इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि हर महीने तकरीबन एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
2005 : नेपाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने वहां से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
2005 : लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और बहुत से घायल।

14/02/2022

: 14 फरवरी थी वो तारीख जब आतंकी हमले से देश का सीना हुआ छलनी -

आज का दिन तो भारत का कोई नागरिक भूल नहीं सकता। देश का बच्चा-बच्चा उस घटना के बाद गम और गुस्से से उबल पड़ा था। आतंकियों की कायराना हरकत से देश ने अपने 40 सपूतों को खो दिया था।

नई दिल्ली
14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दाे बरस बीते, लेकिन उस घटना के जख्म
आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने
विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए।

13/02/2022

Funny joke 😀😄😁

13/02/2022

Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड -
श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरा भी लगाया है. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं

Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड -

श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरा भी लगाया है. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल‍िश फैशन को हर बार दूसरों से अलग और यूनीक रखती हैं. अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. उर्वशी ने बॉलीवुड में सबसे लंबी और घनी चोटी बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में इस इंड‍ियन लुक हेयरस्टाइल में पहुंची थीं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने जिस ग्रेस और खूबसूरती के साथ अपनी चोटी को फ्लॉन्ट किया, उसने सभी को इंप्रेस किया है. श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरे भी लगाए हैं. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है.
उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उर्वशी के चाहने वालों ने उनके इन पोस्ट्स पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है.

13/02/2022

Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड -

श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरा भी लगाया है. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल‍िश फैशन को हर बार दूसरों से अलग और यूनीक रखती हैं. अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. उर्वशी ने बॉलीवुड में सबसे लंबी और घनी चोटी बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में इस इंड‍ियन लुक हेयरस्टाइल में पहुंची थीं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने जिस ग्रेस और खूबसूरती के साथ अपनी चोटी को फ्लॉन्ट किया, उसने सभी को इंप्रेस किया है. श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरे भी लगाए हैं. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है.
उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उर्वशी के चाहने वालों ने उनके इन पोस्ट्स पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है.

Want your school to be the top-listed School/college in Meerut City?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address


Mahadev
Meerut City
250342

Opening Hours

Monday 8am - 8pm
Tuesday 8am - 8pm
Wednesday 8am - 8pm
Thursday 8am - 8pm
Friday 8am - 8pm
Saturday 8am - 8pm
Sunday 8am - 11pm

Other Educational Consultants in Meerut City (show all)
Examdesk Examdesk
Meerut
Meerut City

Everything you need for Govt. Exam preparation..Online Classes I Test Series I Study Notes.....

British Institute of Management Accounts British Institute of Management Accounts
2696, Atora Road, Town-Mawana Meerut
Meerut City, 250401

BRITISH INSTITUTE OF MANAGEMENT ACCOUNTS (BIMA)” is a growing job oriented professional Accounting

Yesheswini Kaushik Yesheswini Kaushik
Meerut City, 250004

AadiParaShakti Life targets to help people : 1. Serve 2.Learn 3.Earn 4.Be alive 5.Be healthy

Mmm Mmm
Baghpat Road
Meerut City, 250002

master your mindset

Unnati Edutech Unnati Edutech
Unnati Edutech, 1st Floor, RPG Galleria, Divider Road, Mawana Road, Ganga Nagar, Meerut
Meerut City, 250001

Distance learning and Regular Courses

Ashish Bisht Ashish Bisht
Modipuram, Roorkee Road
Meerut City, 250001

I'm a Social Worker & a Educational Consultant associated with a Private Company i.e, Idigitalpreneur

Upgkhindi Upgkhindi
Meerut City, 250002

I will provide Government Exam Preparation Notes, GK Questions, Quiz, Mock Test, Syllabus, Theory in Hindi, Compilation marital in Hindi.

Jitendra Singh Jitendra Singh
Meerut
Meerut City, 250001

Digital Creator

Hard motive95 Hard motive95
Laliyana Meerut
Meerut City, 250104

Hello Friends Welcome To Hard motive95 My page Here We Publish Intresting Videos....

Gyan Kunj Study Gyan Kunj Study
Meerut
Meerut City

Pranav Sharma Pranav Sharma
Meerut
Meerut City, 250001

I'm Digital Creator and help to grow more �