Champaran Bulletin

Champaran Bulletin

बिहार का चंपारण जिला स्वतंत्र निष्पक्ष स्वाधीनता संग्राम के दौरान से ही सक्रिय रहा है।

21/01/2024

500 वर्षों से इंतज़ार था इस पल का 🚩
रामलला की पहली फोटो 🚩

15/10/2023

इस मैदान ने ना जाने कितने खिलाड़ी, सिपाही, सेना के जवान, और जाँबाज़ दिये होंगे इस देश को, जिन्होंने मुजफ्फरपुर ही नहीं बिहार और भारत का भी नाम रौशन किया होगा।

तो किसकी किसकी यादें जुड़ी है इस मैदान से।
सिकंदरपुर पंडित नेहरू स्टेडियम की तस्वीर - फोटो जर्नलिस्ट माधव कुमार के कैमरे से।

Photos from Champaran Bulletin's post 12/09/2023

वसुधैव कुटुंबकम

PM Narendra Modi stands alongside global leaders at .

03/09/2023

चकिया थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के उद्भेदन हेतु एस०आई०टी०(S.I.T) गठित किया गया।
Bihar Police

03/09/2023

मोतिहारी पुलिस द्वारा लूटकांड का सफल उद्भेदन, लूट की राशि एवं लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 03 अपराधी पिपरा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
Bihar Police

02/09/2023

पीएसएलवी से अलग हुआ आदित्य एल-1 स्पेसक्राफ्ट, PM मोदी ने इसरो चीफ ने दी बधाई

इसरो ने अपने पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को लॉन्च कर दिया है। इस मिशन को दो सितंबर यानी आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को लॉन्च किया। भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को लॉन्च किया। भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा।

Photos from Champaran Bulletin's post 02/09/2023

राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा चलाया जा रहा "OPERATION MUSKAN" लौटा रहा है लोगों की मुस्कान! इस अभियान के तहत विभिन्न रेल थाना / पी०पी० एवं रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों से खोये/गुम/चोरी हुए कुल 111 मोबाईल जिसकी अनुमानित राशि लगभग 16,00,000/- रूपये (सोलह लाख रूपये) उसे बरामद करते हुए वास्तविक धारक को लौटाया गया। उल्लेखनीय है इस अभियान के तहत अब तक कुल 353 खोये हुए मोबाईल जिसकी लगभग कीमत 52 लाख रुपये है उसे उनके वास्तविक धारकों को लौटाया गया है।

02/09/2023

जिले की जाह्नवी मिली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से
जिला के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा गांव निवासी संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका मे प्रतिनिधि समाजसेवी डा० संतोष कुमार व अर्चना अपनी पुत्री एवं लेखिका,मिस टीन ईण्डिया 2022,वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता तथा संयुक्त राष्ट्र फाऊण्डेशन अमेरिका की हैट्रिक अवार्डी जाह्नवी के साथ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात की.विभिन्न जांचोपरांत इन्हे रछा बंधन के दिन मिलने हेतू बुलाया गया था.संतोष कुमार ने बताया कि मिलने का जो पल था वह पूरी जीवन एक इतिहास के तौर पर हमारे परिवार के लिए रहेगा क्योंकी एक साधारण परिवार से उठकर पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय अमेरिका मे प्रतिनिधित्व और अब देश की महामहिम द्वारा बुलावा पश्चात मुलाकात काफी गर्व का पल रहा.जाह्नवी ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया बार-बार एक बात पर बल दे रहीं थी कि बेटा पढाई के साथ-साथ लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण पर जो तुम काम कर रही हो काफी आगे जाओगी,उन्होने आँख पर सैनिटरी पैड लगाकर लोगों को जागरूक करने वाली फोटो की काफी तारीफ की साथ ही बोली कि तुम्हारी लैंगिक समानता पर लिखी पुस्तक को मै पढूंगी.अर्चना ने बताया कि मैडम ने हमारी पूरे परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ की और बोली कि जाह्नवी जिस विषय पर कार्य कर रही है,उस विषय पर वाकई काम करने की जरूरत है और ये काफी आगे जाएगी.उन्होने जाह्नवी को आश्वासन दिया कि किसी भी जरूरत पर तुम खोजना और मेल करना,मैं मदद के लिए तैयार रहूंगी.राष्ट्रपति ने जाह्नवी को एक गिफ्ट बैग भी दिया जिसमे शैछणिक सामग्री व चौकलेट आदि थे.जाह्नवी और उनकी माता अर्चना ने राष्ट्रपति को राखी भी दिया.

Photos from Champaran Bulletin's post 30/08/2023

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन, पूर्वी चंपारण स्थित इनडोर हाल में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रभारी जिलाधिकारी,श्री समीर सौरभ ,श्री अनुपम श्रेष्ठ ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,जिला खेल पदाधिकारी, गौरव कुमार एवं श्री मोनू कुमार प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं विभिन्न खेल संघ के सचिव तथा अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा जिले के लगभग 300 उत्कृष्ट खिलाड़ी को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवं ईमानदारी से खेल में भाग लेकर जिले राज्य एवं देश का नाम रोशन करने हेतु हौसला अफजाई किया।
वही विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ खेलों में भाग लेकर देश ,राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के लिए हौसला बुलंद किया।
जिला खेल पदाधिकारी श्री गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी खेल संघ पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आज के इस सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
& Public Relations Department, Government of Bihar

Photos from Champaran Bulletin's post 29/08/2023

सीएम नीतीश ने NOU के कार्यालय भवन का किया उद्घाटन, कहा- मुझे किसी पद की लालसा नहीं

Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर - Champaran Bulletin 29/08/2023

Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर - Champaran Bulletin Modi Cabinet Decisions: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग

छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर, नूंह जाने से रोके गए अयोध्या से आए संत; टोल पर धरने पर बैठे - Champaran Bulletin 29/08/2023

छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर, नूंह जाने से रोके गए अयोध्या से आए संत; टोल पर धरने पर बैठे

छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर, नूंह जाने से रोके गए अयोध्या से आए संत; टोल पर धरने पर बैठे - Champaran Bulletin Nuh Mewat Shobha Yatra live: हरियाणा के नूंह फिर से तनाव बढ़ गया है. हिंदू संगठन आज 28 अगस्त (सोमवार

29/08/2023

करोड़ों करोड़ भारतवर्ष के लोगो का हजारों वर्ष का सपना जो सच होने वाला है 😍😍

जय श्री राम 🙏🙏

Photos from Champaran Bulletin's post 28/08/2023

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar

28/08/2023

मोतिहारी के विवेक ने किया चम्पारण का सर ऊंचा, चंद्रयान 3 की टीम का हिस्सा थे।
2021 में हुआ था इसरो में चयन ! महज़ 9 साल की आयु में अपने पिता को खो चुके विवेक श्रीवास्तव को उनके दादाजी सेवानिवृत सैनिक रामचन्द्र श्रीवास्तव ने साहस दिया, जिसकी बदौलत 2021में बतौर साइंटिस्ट पूरे देश मे 24 वी. रैंक लाकर इन्होंने इसरो की नौकरी प्राप्त की। इससे पूर्व में रेलवे में नौकरी कर चुके थे। वर्तमान में इनका पद ग्रुप A के अंतर्गत राजपत्रित पद है।
फिलहाल इनका परिवार मोतिहारी नगर के अम्बिकानगर में रहता है।
धन्यवाद Vivek , आपने हम मोतिहारी वासियों को गर्व करने का मौका दिया है।

Photos from Champaran Bulletin's post 27/08/2023

बरियारपुर मोतीहारी में अवस्थित बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया । बालिका गृह में आवासित बालिकाओं एवं गृह के सभी कर्मियों से गृह प्रबंधन से संबंधित जानकारी लेते हुए बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधा यथा भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई, रहन-सहन, शौचालय, पेयजल, आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा व्यवस्था जांच के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान ,मोतिहारी में वर्तमान में आवासित सभी सात शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य दिए जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बेहतर देखभाल हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया ।

27/08/2023

मेरा भारत महान 🇮🇳

Photos from Champaran Bulletin's post 09/08/2023

विभिन्न क्षेत्रों में पीएचइडी ,मोतिहारी के द्वारा नल जल योजना अंतर्गत हैंड पंप एवं पाइपलाइन को ठीक कर स्वच्छ जल मुहैया कराया जा रहा है ।

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान 20/05/2023

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से ज्यादा धनवान है। महावीर मंदिर की सालाना आय 36 करोड़ रुपये, जब....

27/04/2023

मोतिहारी पुलिस द्वारा विगत दिवस मद्यनिषेध क्रियान्वयन हेतु मधुबन, गोविंदगंज, लखौरा, पहाड़पुर, संग्रामपुर, रामगढ़वा और हरसिद्धि थाना में शराब विनिर्माण/आपूर्ति/वितरण के अड्डों पर छापामारी, 18 गिरफ्तार, 148 ली शराब बरामदगी, 2 मोबाइल व 1 कार जब्त। Bihar Police

21/04/2023

मोतिहारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चकिया थानांतर्गत ICICI बैंक डकैती कांड का सफ़ल उद्भेदन; 4 अपराधकर्मियों को 1 देशी पिस्टल, 4 कारतूस, 1.5 किग्रा मादक पदार्थ, 4 मोबाइल व साथ ही, लूटा हुआ ₹2 लाख नगद व 1 टैब के साथ गिरफ्तार किया गया। Bihar Police

Photos from Champaran Bulletin's post 15/04/2023

दिनांक 14-04-2023 को पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा महान चिंतक, समाज सुधारक व संविधान निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में समाहरणालय स्थित प्रतिमाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। Bihar Police

14/04/2023

मोतिहारी पुलिस द्वारा प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिसिद्धि थानाक्षेत्र से 02 अपराधकर्मी (मोटरसाईकिल चोर) को 1 देशी कट्टा व 1 कारतूस के साथ गिरफ्तारी। कांड दर्ज़ कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। Bihar Police

14/04/2023

सपने ❤️

Photos from Champaran Bulletin's post 12/04/2023

यह नई ट्रैफिक व्यवस्था हमारे आपके बेहतरी के लिए है, आप सभी सहयोग करें

Photos from Champaran Bulletin's post 12/04/2023

केन्द्रीय कारा, मोतिहारी में आज दिनांक 12.04.2023 दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे जिला पदाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम कारा हाता प्रवेश कर मुलाकाती भवन का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात् कारा में प्रवेश कर कारा गेट, कार्यालय सह-सभी शाखाओं का जायजा व्यक्तिगत तौर पर लिया एवं कारा परिसर में प्रवेश कर सभी खण्डों के निरीक्षण के साथ कारा अस्पताल, पाकशाला, महिला खण्ड का भी जायजा लिया गया ।

पुनः महोदय द्वारा कारा अस्पताल की साफ-सफाई एवं दवा वितरण प्रणाली का जायजा लेते हुए, पाकशाला की स्वच्छता एवं आधुनिक प्रणाली की पाकशाला की व्यवस्था की सराहना की गयी। महिला खण्ड में महिला बंदियों की समस्या को सुना गया एवं कारा प्रशासन को समस्याओं के त्वरित निष्पादन की बात कही गयी।

कारा परिसर के पार्क में बने कच्चे रास्ते को पी०सी०सी० बनाने का निदेश एवं पुराने खण्ड में स्थित खाली वार्ड को मरम्मति कराने का निदेश दिया गया तथा बंदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए ई० मुलाकाती पर भी जोर दिया गया। साथ ही कारा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने पर जोर दिया गया तथा कारा के बैगेज स्कैनर जो खराब पड़ा है उसकी मरम्मति हेतु आवश्यक पत्राचार विभाग से करने का निदेश दिया गया।

12/04/2023

पश्चिम चम्पारण के नये जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने किया पदभार ग्रहण।

विकास पहली प्राथमिकता, सभी को मिलजुल कर करना होगा काम : जिलाधिकारी।

जिले के नए डीएम, श्री दिनेश कुमार राय ने आज मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित जिलाधिकारी को निवर्तमान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण कराया।

जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानादारी एवं तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।

उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा जो भी विकास के कार्य किये गये हैं उनको तीव्र गति से लक्ष्य तक पहुंचाया जायेगा।

पदभार सौंपने के उपरांत निवर्तमान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक पश्चिम चम्पारण की धरती को वे कभी भी नहीं भूलेंगे। जिले के लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा साथ रहेगा। पश्चिम चम्पारण से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां के अधिकारियों, कर्मियों एवं लोगों का अच्छा सहयोग मिला है।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को विकास के पथ पर तेजी के साथ बढ़ाने में जिस तरह से आपने सहयोग किया है, उसी प्रकार नये जिलाधिकारी को भी सहयोग प्रदान करेंगे ताकि इस जिले का समग्र विकास हो सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Want your business to be the top-listed Media Company in Motihari?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

make some memories this year
Hot water vibes
🌏
चंपारण जिला से लाइव
Shivratri view of Muzaffarpur
वहा देखो बुलडोजर भी खडे हैं मेरी सभा में🤩Yogi Adityanath #YogiAdityanath
Capital Bihar
रूस ने यूक्रेन के एयरबेस को तबाह करने का किया दावा...
कर्नाटक: स्कूल पहुंचने के बाद टीचरों ने छात्रा से गेट पर हिजाब उतरवाया #karnatakhijaabcontroversy #hijaabvivaad
ये सहरसा के सदर थाने के SHO जयशंकर प्रसाद हैं, शराब की बोतल और बार बालाओं के साथ डांस करने का वायरल वीडियो देखिए. एसपी ल...
हम बहादुर हिंदू युवक #Harsha की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करते हैं! यह काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।   #JusticeForH...

Telephone

Address


Motihari
842001