सहज विजय ( WALK OVER )
- LEAD A LIFE OF VIRTUE
-PLAN HAS THE GREAT VIRTUE OF BEING FLEXIBLE.
*Deeply positive thought Manan Meditation*
---------
*जैसा हम सोचेंगे अपने या दूसरोँ के बारे में,*
*हमारे जीवन में भी वैसा ही घटित होता जाता है।*
- Kamal Siraswa
-----------
आपने सुना भी होगा कि आदमी जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है।
अगर आप खुद के बारे में अच्छा सोचें और प्रतिदिन सुबह ( कभी भी) खुद से
*दृढ़ वचन सकारात्मक वाक्य*
कहने की आदत डालें,
एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक
विचारों के साथ बदल डालते हैं,
तो आपकी जिंदगी में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो जाएंगे।
-
*Security of Humanity's Will Power*
आज की दौड़ धूप भरी जिंदगी में हर व्यक्ति परेशान है।
जिंदगी में tension ही tension हैं।
*किसी के पास चैन की सांस लेने भर की फुर्सत नहीं है।*
इतनी सारी चिंताओं में पड़कर हमारी सोच भी नकारात्मक हो जाती है।
हम हर स्थिति में कुछ बुरा न हो यही सोचते हैं।
*इस तरह से negative thoughts ( नकारात्मक सोच) की एक chain बनती जाती है!*
जब हम दूसरों के बारे में negative बातें करते हैं तो हम negative thoughts की energy को strong करते हैं। जिसके फलस्वरूप हमारे जीवन में भी negativity आ जाती है।
जिस वजह से हमारे जीवन में लगातार असफलता , असन्तोष, निराशा जैसी घटनाएं जीवन का पर्यायवाची बन जाती हैं।
हमारा जीवन हमारे विचारों का प्रतिबिंब है।
--
*अब Question आता है कि इस स्थिति से कैसे उभरा जाये।*
जो negative thinking pattern है, वह काफी strong होता है,
हम उसे आसानी से break नहीं कर सकते। इसको रोकने का एक मात्र उपाय है,
*Negative thoughts must be replaced by positive thoughts.*
Slowly हम इसको practice करेंगे तो negative thinking pattern को हम positive thinking pattern में convert कर सकते हैं।
यह बात कहने में आसान लगती है, परन्तु practical life में यह बहुत मुश्किल है।
*इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए एक practical doable system है, जिसे दृढ़ वचन सकारात्मक वाक्य के नाम से जाना जाता है।*
--
*What is positive affirmation?*
Positive Affirmations : यह एक *दृढ़ वचन सकारात्मक वाक्य*
Positive phrase ( सकारात्मक वाक्य) ,
*मंत्र या statement*
जो हमें negative thoughts पर विजय पाने में मदद करते हैं।
*यह wishful thinking है,*
जिसमें हम अपनी अभिलाषा को वास्तविक समझ कर अपने विचारों को सकारात्मक दिशा देते हैं।
*इससे हमारी लाइफ आसान होती है!*
आशा है आप
*दृढ़ वचन सकारात्मक वाक्य*,
*Positive affirmations को अपनी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बनाकर इसे अपनी आदत में शुमार कर लेंगे।*
-
उदाहरण -
*राम ने रावण का उद्धार किया!*
-
एक सकारात्मक शुभ इच्छा के साथ
आपका स्नेही
*- Kamal Siraswa*
-------------
सुबह उठकर ऑफिस जाने की चिंता, रास्ते में traffic में office टाइम से पहुंचने की चिंता।
office में boss को task on टाइम देने की चिंता…..।
आफिस में बच्चों की फीस , बुक्स, लैप टॉप आदि की चिंता।…… और न जाने क्या, क्या? इतनी सारी चिंताओं में पड़कर हमारी सोच भी नकारात्मक हो जाती है।
हम हर स्थिति में कुछ बुरा न हो यही सोचते हैं। बच्चे के exam है तो सोचेंगे कि कहीं फैल न हो जाये, गाड़ी चला रहे हैं तो सोचेंगे कि टक्कर न हो जाये…।
इस तरह से negative thoughts ( नकारात्मक सोच) की एक chain बनती जाती है!
हमारे घर मुहल्ले की यह कहावत है -“चुगली रसगुल्ले से भी मीठी होती है।” यानी कि हमें back biting में बहुत मज़ा आता है। घर हो , शादी का समारोह, आफिस हो या कोई get together , हम सभी एक ...