Janwani Times

Janwani Times

You may also like

Hamro DJ 24x7
Hamro DJ 24x7

जनता की बुलंद आवाज़

21/04/2024

मुजफ्फरनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेडी निवासी
युसुफ पुत्र जफर की सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

11/04/2024

सभी देशवासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद

02/04/2024

बीते दिनों चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला राई में कुल्हेड़ी मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
एक चोर को किया गिरफ्तार,
चोर के कब्जे से ₹3200 की नगदी एवं दो एटीएम बरामद,

चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह व हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश ने किया कई घटनाओं का खुलासा

17/03/2024

*प्रेस नोट*

*थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वांछित गौकश अभियुक्त घायल / गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद ।*

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल श्री जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.03.2024 को थाना चरथावल पुलिस की ग्राम दधेड़ू खुर्द के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस मुठभेड़ में वांछित 01 गौकश अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिफ्त विवरणः-* थाना चरथावल पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व ग्राम कुल्हैड़ी के जंगल में हुई गौकशी व पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित 01 अभियुक्त आज पुनः कोई घटना करने के उद्देश्य से शामली हाइवे से चरथावल की तरफ आ रहा है । सूचना पर थाना चरथावल पुलिस टीम द्वारा तत्काल दधेड़ू पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात 01 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । अचानक से पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल ग्राम दधेड़ु के जंगल की तरफ मोड़ दी । पुलिस टीम के नजदीक आने पर उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागा । फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर चेतावनी को कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता रहा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो उक्त बदमाश घायल होकर गिर गया ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
*1.* खुशी उर्फ जावेद पुत्र जुल्फा नि0 ग्राम कुल्हैडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*बरामदगीः-*
✅ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर ।
✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त खुशी उर्फ जावेद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 58/24 धारा 307 भादवि व 3/5/8 सीएस एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 60/24 धारा 307/414 भादवि व 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तारकरने वाली पुलिस टीमः-*
*1-* प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2-* व0उ0नि0 श्री केप्रसाद थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*3-* उ0नि0 श्री ओंकारनाथ पाण्डेय थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*4-* उ0नि0 श्री रुपेश कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*5-* हे0का0 299 अजय कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*6-* हे0का0 700 अरुण कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*7-* हे0का0 496 सचिन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*8-* का0 1311 गौरव कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*9-* का0 2084 सोनवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*10-* का0 607 अर्जुन सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

16/03/2024

*-प्रेस नोट-*

*आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा 04 अपराधियों के विरूद्घ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए किया गया जनपद की सीमा से निष्कासित ।*

*जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।*

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सदृढ करने, कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद में निष्पक्ष , पारदर्शी, सकुशल तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.03.2024 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फगनर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुजफ्फरनगर के संयुक्त निर्देशन में तथा उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते हुए थाना चरथावल के 04 शातिर अपराधियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3 की कार्य़वाही करते हुए जनपद से निष्कासित किया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ढोल बजवाकर प्रचार एवं प्रसार किया गया। जिलाबदर अवधि के दौरान यदि अपराधी जनपद में प्रवेश करता है तो अपराधी के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*जिलाबदर अपराधियों का नाम पताः-*
*1.* शाहनजर त्यागी पुत्र उस्मान त्यागी नि0 ग्राम दधेडू कला चरथावल, मुजफ्फरनगर।(03 माह हेतु जिला बदर)
*2.* समीर पुत्र मुस्तफा नि0 दधेडूकला थाना चरथाव, मुजफ्फरनगर।(02 माह हेतु जिला बदर)

*3.* शोभान पुत्र मुस्तफा नि0 दधेडू कला थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।(02 माह हेतु जिला बदर)
*4.* दानिश पुत्र मौ0 उमर निवासी लुहारीखुर्द थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।(02 माह हेतु जिला बदर)

*अपराधी शाहनजर त्यागी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 214/2007 धारा 25/27 आयुद अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 215/2007 धारा 302,307 भादवि थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 312/ 2007 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0 61/2007 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0 74/2007 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0 97/2017 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0 443/ 2015 धारा 147,148,149,504,506,302,120बी भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0 118/2022 धारा 384,506 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*अपराधी समीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 279/2020 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 280/2020 धारा 3/5/8 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 01/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*अपराधी शोभान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 279/2020 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 280/2020 धारा 3/5/8 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 01/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*अपराधी दानिश उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 435/2015 धारा 147,148,149,427,504,506 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 183/2018 धारा 5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरत एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0183/2021 धारा 5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरत एक्ट थाना फतेहपुर, सहारनपुर।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर का अपराधियों के लिए संदेशः- किसी भी असमाजिक तत्व / खुरापाती / अपराधी को बख्शा नही जायेगा। अपराधी अपराध का रास्ता छोड दे अन्यथा मुजफ्फरनगर पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहे । यदि किसी अपराधी द्वारा कानून विरोधी गतिविधि की जाती है उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।*

*MEDIA CELL MUZAFFARNAGAR POLICE*

11/02/2024

सऊदी अरबिया की राजधानी रियाद में मुजफ्फरनगर के चरथवाल क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी दो गुटों में खूनी संघर्ष, आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन युवको ने हथोड़े से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक को गंभीर रूप से किया घायल, आरोपी हुए फरार, सऊदी पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, सऊदी पुलिस मामले की जांच में जुटी

26/08/2023

*प्रेस नोट-*

अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम ख़ुब्बापुर स्थित स्कूल की अध्यापिका द्वारा एक छात्र को उसके स्कूल का कार्य न करने पर कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराना तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना के सम्बंध में पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत की गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

12/08/2023

चरथावल कस्बे में जान जोखिम में डालकर बस संचालकों का छात्रों को ले जाते वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में बस की छत पर बैठे एवं खिड़कियों पर लटके हुए हैं बड़ी संख्या में छात्र

Janshikayat Muzaffarnagar - Apps on Google Play 02/08/2023

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dm.muzaffarnagar

*ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें*

Janshikayat Muzaffarnagar - Apps on Google Play

27/07/2023

*-प्रेस नोट-*

*युवती पर जान से मारने की नीयत से फायर कर घायल करने वाले अभियुक्त को थाना तितावी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद।*

अवगत कराना है कि जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी फुगाना व थानाध्यक्ष तितावी के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.07.2023 को 01 वांछित अभियुक्त को टोल टैक्स ग्राम जागाहेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 26.07.2023 को वादी श्री नरेन्द्र पुत्र गिधारी लाल निवासी करवाडा थाना तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अभियुक्त गौतम उर्फ तोता पुत्र जगपाल द्वारा उनकी 19 वर्षीय पुत्री को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 27.07.2023 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना तितावी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* गौतम उर्फ तोता पुत्र जगपाल नि0 ग्राम करवाड़ा थाना तितावी जिला मु0नगर।

*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 ओमेंद्र सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 410जय भगवान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2406 भूदेव सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

Uttar Pradesh News : मुजफ्फरनगर में हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ||TV100 23/07/2023

https://youtu.be/EFH8fwXFQz4 *चरथावल पुलिस ने हथियारो की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ देखें पूरी खबर ताहिर त्यागी के साथ TV-100 न्यूज़ चैनल पर*

Uttar Pradesh News : मुजफ्फरनगर में हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ||TV100 Uttar Pradesh News : मुजफ्फरनगर में हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ||TV100 B...

22/07/2023

चरथावल क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रेस नोट
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21-07-2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे प्रभारी चरथावल I.P.S श्री अभिजीत कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री नितिन कुमार द्वारा मय हमराही फोर्स के थाना हाजा पर दिनांक 19.07.2023 को वादी मुकदमा श्री तेजपाल सिंह पुत्र श्री नकलीसिंह नि0 ग्राम मुथरा थाना चरथावल मु0नगर द्वारा स्वंय की नाबालिक पुत्री के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 240/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री नितिन कुमार को सुपुर्द की गई दौराने विवेचना अभियुक्त इस्तखार पुत्र इश्हाक खान नि0 मुगलगार्डन खालापार थाना कोतवालीनगर मु0नगर का नाम प्रकाश में आया व मुकदमा उपरोक्त में धारा 366/376ए.बी. भादवि व 5एम/6 पाक्सो एक्ट की बृद्धि की गई अभियुक्त इस्तखार उपरोक्त को दिनांक 21-07-23 को समय 18.45 बजे शामली स्टेण्ड चौकी से खालापार रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
गिरफ्तार करने वाली टीमः -
1- उ0 निरी0 श्री नितिन कुमार
2-का0 682 मुनमुन सैन
3-का0 2308 राहुल कुमार
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -
1- इस्तखार पुत्र इश्हाक खान नि0 मुगलगार्डन खालापार थाना कोतवालीनगर मु0नगर
विवेचक –उ0नि0 श्री नितिन कुमार

22/07/2023

चरथावल पुलिस व SOG टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
प्रेस नोट
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22-07-2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी श्री अभिजीत कुमार I.P.S के नेतृत्व में उ0नि0 श्री शिव सिंह नागर द्वारा मय हमराही फोर्स व एस0ओ0जी0 की सयुक्त टीम व मय हमराही फोर्स के मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. आरिफ पुत्र इरफान निवासी ग्राम मौ0 सर्रफान कस्बा व थाना खतौली जिला मु0नगर 02. तसलीम पुत्र शमीम अहम नि0 ग्राम दतियाना थाना छपार जिला मु0नगर 03. सलमान पुत्र इकरामुद्दीन नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ 04. विवेक पुत्र नरेश निवासी रामलीला टिल्ला थाना को0नगर जिला मु0नगर 05. शाहजेब पुत्र दिलशाद नि0 मौ0 लद्धावाला थाना को0नगर जिला मु0नगर 06. फैसल पुत्र यूनुस निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मु0नगर 07. अनस पुत्र इकरामुद्दीन निवासी नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ 08. कासिम पुत्र खुर्शीद नि0 श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जिला मेरठ 09. अब्दुल कादिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम शेरपुर थाना को0नगर मु0नगर 10- मोहित पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जनपद मु0नगर को चौकी दधेडू से आगे बने पुल से रोहाना की तरफ सडक के बायी तरफ बन्द पडा ईट भट्टा से अवैध अस्लाह फैक्ट्री चलाते समय मौके से समय 00.50 बजे गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में बने हुये शस्त्र व अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण / सामग्री बरामद की गई । पुछताछ पर अभि0गण द्वारा बताया गया है कि हम लोग पिस्टल व तमंचे स्थान बदल-2 कर बनाते व आस-पास के क्षेत्र व जिलो में मांग के अनुसार 8,000 रु की दर से तमंचा व पिस्टल 35,000 रु की दर से सप्लाई कर अच्छी कमाई करते है । हमारे द्वारा पूर्व में काफी मात्रा में अवैध शस्त्र तैयार कर सप्लाई किये गये है परन्तु हमसे अवैध शस्त्र खरिदने वाले व्यक्तियो से हम उनके नाम पता की जानकारी नहीं की जाती है नोट- अभि0गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी सम्बन्धित थानो से की जा रही है
बरामदगी का विवरण
1- 02 अदद पिस्टल 32 बोर 2- 01 अदद तमंचा 315 बोर
3- 02 तमंचा 32 बोर 4- 14 लोहे की पत्ती छोटी बडी
5- स्प्रिंग 35 छोटे बडे 6- 03 लोहा काटने के ब्लेड
7- 01 ब्रुश 05 इंची 8- 07 छोटी बडी लोहे की रेती
8- 02 खोखा कार0 32 बोर 9-36 बेल्डिंग राड
10- 02 छोट बडे पेचकस 11- 01 प्लास
12- 22 छोटे बडे वर्मे 13- 02 हथोडे छोटे बडे
14- 01 हेन्ड ग्राईन्डर 15- 11 छोटी बडी नाल लोहा .32 बोर
16-02 चौकोर लोहे की सरिया के टुकडे 17- 11 लोहे का राड ठोस सरिया के छोटे बडे टुकडे
18- 01 इमरजेन्सी लाईट 19- 72 बट पेंच
20- 18 लकडी के गुटके 21- 14 ग्राईन्डर के ब्लेड
22- 03 ड्रिल मशीन की चाबी 23- 01 कनेक्टर राड
24- 01 कैची छोटी 25- 01 चाबी 14 नंबर
26- 09 फिगर सेट 03 एमएम 27- 01 बोर टेस्टर 315 बोर
28- चिटबन्द 01 हाथ वाली ड्रिल मशीन 29- 01 बेल्डिंग मशीन मय लीड 01
30- शिकंजा मय पटडा
31- एक मोटर साईकिल हीरो UP 15 DK 4502 सीज अन्तर्गतधारा 207 एमवीएक्ट,
गिर0 का स्थान व दिनांक व समय
चौकी दधेडू से आगे बने पुल से रोहाना की तरफ सडक के बायी तरफ बन्द पडा ईट भट्टा दि0 22/07/2023 समय 00.5 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-थानाप्रभारी श्री अभिजीत कुमार (I.P.S) 2- व0उ0नि0 श्री रेशमपाल सिंह
03- उ0नि0 श्री शिव सिंह नागर 4- उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य
05-उ0नि0 श्री वरुण कुमार 6- हे0का0 393 सुशील कुमार
07- है0का0 118 सचिन कुमार 08 -कां0 607 अर्जुन सिंह
09- का0 682 मुनमुन सैन 10-का0 239 नितिन कुमार
11-है0का0 174 अमित तेवतिया 12-है0का0 211 जोगेन्द्र कसाना
13- है0का0 391 तरूण पाल 14-है0का0 54 नितिन मलिक,
15-का0 162 नरेन्द्र सागर के

नाम / पता गिर0 शुदा अभि0
1- . आरिफ पुत्र इरफान निवासी ग्राम मौ0 सर्रफान कस्बा व थाना खतौली जिला मु0नगर 02. तसलीम पुत्र शमीम अहम नि0 ग्राम दतियाना थाना छपाल जिला मु0नगर
03.सलमान पुत्र इकरामुद्दीन नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ
04. विवेक पुत्र नरेश निवासी रामलीला टिल्ला थाना को0नगर जिला मु0नगर
05. शाहजेब पुत्र दिलशाद नि0 मौ0 लद्धावाला थाना को0नगर जिला मु0नगर
06. फैसल पुत्र यूनुस निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मु0नगर
07. अनस पुत्र इकरामुद्दीन निवासी नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ
08. कासिम पुत्र खुर्शीद नि0 श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जिला मेरठ
09. अब्दुल कादिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम शेरपुर थाना को0नगर मु0नगर
10-- मोहित पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जनपद मु0नगर (फरार )
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0स0 242/2023 धारा 5/25 आर्मस एक्ट बनाम इकबाल आदि 10 नफर
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
आरिफ पुत्र इरफान निवासी ग्राम मौ0 सर्रफान कस्बा व थाना खतौली जिला मु0नगर
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 988/18 3/5/25 आर्मस एक्ट खतौली मु0नगर
2 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
तसलीम पुत्र शमीम अहम नि0 ग्राम दतियाना थाना छपा र जिला मु0नगर
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
सलमान पुत्र इकरामुद्दीन नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
विवेक पुत्र नरेश निवासी रामलीला टिल्ला थाना को0नगर जिला मु0नगर
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 766/19 147/148/149/307/323/427/504/506 भादवि को0नगर मु0नगर
2 828/19 3/25/27 आर्म्स एक्ट को0नगर मु0नगर
3 404/21 323/504/506 भादवि को0नगर मु0नगर
4 69/22 120B/420/465/467/468/471 को0नगर मु0नगर
5 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
शाहजेब पुत्र दिलशाद नि0 मौ0 लद्धावाला थाना को0नगर जिला मु0नगर
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
फैसल पुत्र यूनुस निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मु0नगर
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
अनस पुत्र इकरामुद्दीन निवासी नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 129/19 324 भादवि को0नगर मेरठ
2 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
कासिम पुत्र खुर्शीद नि0 श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जिला मेरठ
क्र0स0 मु.अ.सं. धारा नाम थाना
1 551/22 34/379/411/414 भादवि लिसाडीगेट मेरठ
2 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर
अब्दुल कादिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम शेरपुर थाना को0नगर मु0नगर
1 637/20 393 भादवि को0नगर मु0नगर
2 741/20 3/25 आर्म्स एक्ट को0नगर मु0नगर
3 242/23 5/25 आर्म्स एक्ट चरथावल मु0नगर

21/07/2023

मुजफ्फरनगर: भाकियू अराजनैतिक के चरथावल युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाज त्यागी ने कुटेसरा बिजली घर जेई नरेंद्र कुमार को कुटेसरा गांव में हो रही बिजली कटौती ,बरसात के कारण पोल में करंट आने जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया

21/07/2023

*-प्रेस नोट-*

*"थाना बुढाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद"*

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2023 को एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण व 01 डस्टर कार को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग नकली नोटों की छपाई बहुत ही बारिकी से करते थे। जिससे कोई नकली नोटों की पहचान न कर सके। नकली नोटों की छपाई के उपरान्त हम लोग इन्हे विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से बाजार में चलाकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–*
*1.* मंगेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* अनुज पुत्र रोहताश निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत।
*4.* अजीम उर्फ नजीम पुत्र बसीर निवासी 4 खम्बा पाकड चौकी शाहजहापुर हालपता गली न0-21 ब्रहमपुरी शीलमपुर दिल्ली।
*5.* साकिब पुत्र सादिक निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* सागर पुत्र शहजाद निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फऱनगर।

*बरामदगीः-*
*1.* 829300/- रुपये के नकली नोट।
*2.* 11 पेज छपे नोट।
*3.* 01 डस्टर कार UP15BD 0099।
*4.* नोट छापने के उपकरण- 10 सीट बटर पेपर, 01 पिन्नी का बंडण्ल, 02 रिम ए4 साईज, 04 लोहे के स्केल, 04 व्हाईट सैलो टेप, 14 ग्रीन सैलो टेप, 04 कटर ब्लेड, 01 कैनन प्रिन्टर ।

*अभियुक्त मंगेश उरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 199/23 धारा 9बी (1)(ए) विस्फोटक अधि0 थाना बुढाना मुजफ्फनरगर।
*2.* मु0अ0स0 315/23 धारा 489ए/489बी/489सी/489डीभादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री प्रवेश शर्मा एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 785 कपिल तेवतिया एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 321 जितेन्द्र एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*5 .है0का0 636 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 707 कुलवन्त सिह एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 398 वकार अहमद एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।)
*8.* है0का0 687 सोनू थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1071 अलीम एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 303 विनीत थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 1621 मोहित थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1616 विवेक कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

21/07/2023

Muzaffarnagar

थाना नई मंडी पुलिस ने बीते 09 जुलाई को जानसठ रोड राज सुजुकी शोरूम मे हुई चोरी का किया खुलासा

एक लाख 35 हजार का कैश और अन्य खरीदा गया सामान बरामद

शातिर चोर सुमित पुत्र राजपाल गिरफ्तार

*शोरूम में काम करने वाला पूर्व गार्ड ही निकला शातिर चोर*

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

चरथावल क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों के 2 महिलाओं सहित 5 घायल 21/07/2023

https://youtu.be/it30hrMdSP0

*चैनल को अधिक से अधिक सब्सक्राइब एवं वीडियो को लाइक जरूर करें*

चरथावल क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों के 2 महिलाओं सहित 5 घायल

05/07/2023

*मुजफ्फरनगर:-चरथावल कस्बे में सावन की पहली बारिश होते ही कई मोहल्ले पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुके हैं नगर पंचायत चरथावल द्वारा अभी तक नालों की साफ सफाई नहीं कराई गई है। नालों की साफ सफाई न होने के चलते कई मोहल्लों में जलभराव हो चुका है। चरथावल कस्बे के मोहल्ला मुर्दा पट्टी, बाजार कला राजीव मार्केट आदि मोहल्ले तालाब में तब्दील हो चुके हैं इसके अलावा चरथावल कस्बे के राजीव मार्केट में नालों की साफ सफाई न होने के चलते पानी कई दुकानदारों की दुकानों में घुस गया है जिसको लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है।*

05/07/2023

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से एटीएस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, पीएफआई से था संबंधित,चरथावल थाना क्षेत्र निवासी मुनीर को एटीएस ने किया गिरफ्तार!!

05/07/2023

प्रेस नोट
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया/गैगंस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व सहयोगियों के नाम से खरीदी गयी 78.57 करोड़ की सम्पत्ति को किया गया जब्त। पूर्व में भी 11 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।*

अवगत कराना है कि कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2023 को प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व सहयोगियो के नाम से खरीदी गयी करीब 78.57 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। इसके पूर्व भी दिनाक 09.06.2023 को मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सुशील उर्फ मूंछ के मामा के पुत्र एवं रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी करीब 11.17 करोड रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है। इस प्रकार मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा को प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व सहयोगियो के नाम से खरीदी गयी करीब 89.74 करोड रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।

*माफिया सुशील उर्फ मूंछ का अपराधिक विवरणः-*
*1.* माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। इस गैंग में कुल 52 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी हैं जिनमे 1. टौनी उर्फ मंजीत पुत्र सुशील मूछ निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मु0नगर (कुल अभियोग-09), 2. बदन सिंह बददो (2.5 लाख रुपये का ईनामिया, कुल अभियोग-15), 3. अजीत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मु0नगर (कुल अभियोग-04), 4. मौन्टी उर्फ विचित्र पुत्र रणधीर नि0 ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मु0नगर(कुल अभियोग-04), 5. सतेन्द्र पुत्र काला नि0 ग्राम बरवाला थाना शाहपुर, मु0नगर(कुल अभियोग-43) ।
*2.* सुशील उर्फ मूछं के द्वारा अपने मामा के पुत्र के साथ मिलकर वर्ष 2003 मे अवैध नकली शराब बनाकर व दूसरे प्रान्तो की शराब लाकर बेचना व फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर अवैध शराब तैयार करके बेचने जैस जघन्य अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापो मे लिप्त रहा है। इन सम्पत्तियो के व्यस्थापन हेतु कई फर्जी पैन कार्ड बनवाये गये है।

*जब्त की गयी सम्पत्तियों का विवरणः-*
➡️ग्राम करहेडा मे 8.625 हैक्टेयर कृषि भूमि थाना भोपा
➡️ग्राम बेहडा सादात 2.3771 हैक्टेयर व 1200 वर्गमीटर थाना ककरौली
➡️ग्राम ककराला 7.0664 हैक्टेयर थाना भोपा
➡️ग्राम ककरौली 29.13616 हैक्टेयर थाना ककरौली
➡️ग्राम अलमासपुर 548.78 वर्गमीटर जिस पर बना आवासीय मकान थाना नईमण्डी
➡️ग्राम कूकडा 2.217 हैक्टेयर थाना नईमण्डी
➡️ग्राम बीबीपुर 1.119 हैक्टेयर व 780 वर्गमीटर थाना नईमण्डी
*(उपरोक्त कुल 50.54066 हैक्टेयर एवं 2528.78 वर्गमीटर)*
➡️पेट्रोल पम्प, स्कूल की बिल्डिग थाना क्षेत्रार्न्तगत ककरौली
➡️थाना नईमण्डी क्षेत्रार्न्तगत दो आवासीय मकान
➡️02 डम्फर एंव 03 टैंकर

*माफिया सुशील उर्फ मूंछ का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 152/83 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ
*2.* मु0अ0स0 17/86 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
*3.* मु0अ0सं0 459/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना परतापुर मेरठ ।
*4.* मु0अ0स0 301/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ड
*5.* मु0अ0सं0 341/88 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ड
*6.* मु0अ0सं0 141/91 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*7.* मु0अ0सं0 31/94 धारा 392 भादवि थाना मीरापुर जनपद मु0नगर
*8.* मु0अ0सं0 475/9 धारा 302/307/452/506 भादवि थाना खतौली जनपद मु0नगर
*9.* मु0अ0सं0 43/92 धारा 302 भादवि थाना नई मण्डी मु0नगर।
*10.* मु0अ0सं0 406/94 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद
*11.* मु0अ0सं0 11/97 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*12.* मु0अ0स0 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*13.* मु0अ0सं0 100/97 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*14.* मु0अ0सं0 14/98 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*15.* मु0अ0स0 87/98 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*16.* मु0अ0सं0 89/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*17.* मु0अ0सं0 222/98 धारा 307 भादवि थाना खतौली जनपद मु0नगर
*18.* मु0अ0सं0 223/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना खतौली जनपद मु0नगर
*19.* मु0अ0स0 262/98 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*20.* मु0अ0स0 265/98 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*21.* मु0अ0सं0 118/99 धारा 506 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*22.* मु0अ0सं0 508/99 धारा 302/307 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
*23.* मु0अ0सं0 29/2000 धारा 307 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद
*24.* मु0अ0सं0 180/2000 धारा 3/4 गुण्डा थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*25.* मु0अ0सं0 1026/2000 धारा 302/120बी थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार
*26.* मु0अ0सं0 71/01 धारा 302/307/295/120बी थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
*27.* मु0अ0सं0 466/01 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर
*28.* अ0सं0 15/02 धारा 110जी0 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*29.* अ0सं0 60/03 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना भोपा जनपद मु0नगर
*30.* अ0सं0 62/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा जनपद मु0नगर
*31.* अ0सं0 283/03 धारा 384/506 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*32.* अ0स0 41/04 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*33.* मु0अ0सं0 104/05 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*34.* मु0अ0स0 336/06 धारा 110 जी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*35.* मु0अ0सं0 406/07 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*36.* मु0अ0सं0 504/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*37.* मु0अ0स0 189/08 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*38.* मु0अ0स0 112/10 धारा 174 ए भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*39.* मु0अ0सं0 154/11 धारा 174 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*40.* मु0अ0सं0 82/13 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*41.* मु0अ0सं0 123/14 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*42.* मु0अ0सं0 293/15 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*43.* मु0अ0सं0 373/17 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*44.* मु0अ0सं0 45/18 धारा 302,120बी भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
*45.* मु0अ0सं0 44/18 धारा 2,9,39,50,51 वन्यजीव संरक्षण 1972 थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
*46.* मु0अ0स0 1093/17 धारा 302,34,120बी भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर
*47.* मु0अ0स0 1390/17 धारा 420,467,471,120बी भादवि थाना को0नगर जनपद मु0नगर
*48.* मु0अ0स0 471/18 धारा 174ए भादवि थाना को0नगर जनपद मु0नगर
*49.* मु0अ0स0 498/99 धारा 302 भादवि थाना खतोली जनपद मु0नगर

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

04/07/2023

क्राइम अलर्ट

30/06/2023

दिन निकलते ही चली गोलियां, शादी के पांच महीने बाद ही पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव गादला मे शुक्रवार की सुबह 5ः30 बजे नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी नसीम अपनी नवविवाहित पत्नी तमन्ना के साथ अपनी मौसेरे भाई सद्दाम के घर आया दोनों पति पत्नी आपस मे झगड़ा करने लगे। बताया जा रहा है कि सद्दाम ने ही पांच महीने पहले दोनों का निकाह कराया था।
नमाज़ पढ़ कर लौटे सद्दाम ने उन्हें झगड़ने से रोका तो नसीम ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी ,सद्दाम जान बचाकर बाथरूम में छिप गया।तभी शोर सुनकर आये पड़ोसी साबिर ने भी दोनों पति पत्नी को झगड़ने व अनावश्यक गाली गलौज करने से रोकना चाहा तो तमन्ना ने साबिर को धमकाते हुए उस पर फायरिंग कर दी जिससे साबिर को गोली लगी और वह घायल हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गयी।

ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गयी। भीड़ को देखकर नसीम व तमन्ना बाइक द्वारा वहां से फरार हो गये। गाँव से बाहर फायरिंग की आवाज़ पर ग्रामीण उधर दौड़े तो गाँव से बाहर जंगल में नसीम का गोली लगा शव पड़ा मिला व उसकी पत्नी तमन्ना गोली लगने से घायल होकर वहीं तड़पती मिली। घायल तमन्ना को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी।
नसीम मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के मखियाली गाँव निवासी है। जो खाड़ी देशों में जाकर ड्राइविंग का कार्य करता था। मिली जानकारी के अनुसार पाँच माह पूर्व उसकी शादी गाज़ियाबाद के लोनी निवासी तमन्ना से हुई थी। शादी मौसेरे भाई सद्दाम द्वारा कराई गयी थी। नसीम व तमन्ना के बीच विवाद चलने की बात भी बताई गयी है। इसी विवाद के चलते दोनों शुक्रवार की सुबह सवेरे सद्दाम के घर गादला पहुँचे थे।

युवक युवती की गोली लगने से हुई मौत की घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव व सी ओ राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार घटना की जांच पड़ताल में जुट गये हैं

Want your business to be the top-listed Media Company in Muzaffarnagar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

*-प्रेस नोट-**आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की  तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा 04 अपराधियों के विरूद्घ गुण्डा ...
चरथावल कस्बे में जान जोखिम में डालकर बस संचालकों का छात्रों को ले जाते वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में बस की छत पर बै...
चरथावल क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तारप्रेस नोटश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संज...
चरथावल पुलिस व SOG टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तारप्रेस नोटश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संज...
*-प्रेस नोट-**"थाना बुढाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, क...
Muzaffarnagarथाना नई मंडी पुलिस ने बीते 09 जुलाई को जानसठ रोड राज सुजुकी शोरूम मे हुई चोरी का किया खुलासाएक लाख 35 हजार ...
*मुजफ्फरनगर:-चरथावल कस्बे में सावन की पहली बारिश होते ही कई मोहल्ले पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुके हैं नगर पंचायत ...
प्रेस नोटमुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया/गैगंस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ द्वारा अपराध से अवैध धन अ...
क्राइम अलर्ट
*फरार अपराधियों व क्राइम की जानकारी पर बने मशहूर प्रोग्राम INDIA S MOST WANTED के बाद सुहैब इल्यासी 2 जुलाई से दंगल 2  च...
सट्टे की खाई बाड़ी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के...
प्रेस नोटजनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के आरोपी...

Address

Muzaffarnagar
250100

Other News & Media Websites in Muzaffarnagar (show all)
Moral News Today Moral News Today
106 Khalapar South
Muzaffarnagar, 251002

Moral News Today is a News website

live Affair live Affair
Chhapar Muzaffarnagar
Muzaffarnagar, 251307

hello friends welcome to my page � live Affair I'm share this page true crime affair news plz follow

Namaskar Bhaarat Namaskar Bhaarat
Muzaffarnagar

To convey the truth to the public and to be aware them of all the news and all the events around us.

Vividh Vichar Vividh Vichar
Muzaffarnagar, 251002

विविध विचार हिंदी समाचार पत्र & डिजिटल @vividhvichar

Delhi Crime All India News Delhi Crime All India News
Bhopa Road
Muzaffarnagar, 251001

आवश्यकता : न्यूजपेपर प्रमोटर, समाचार समर्थक, सिटीजन जर्नलिस्ट, जिला संवाददाता एवं ब्यूरो रिपोर्टर की।

SACH KI AWAZ SACH KI AWAZ
New Mandi
Muzaffarnagar, 251306

Welcome to official page "Sach ki awaz". It is a news portal from Muzaffarnagar. We are bou

Muzaffarnagar Bulletin Muzaffarnagar Bulletin
224 South Civil Lines
Muzaffarnagar, 251002

51 year Old Daily News paper संस्थापक- स्व. उत्तम चंद्र शर्मा

Mr. Firoj Ali Mr. Firoj Ali
Muzaffarnagar

खोजी ख़बर पढ़ने के लिए लॉगिन करें www.khojinews.co.in

Filmi Entertainment Filmi Entertainment
Noida
Muzaffarnagar, 251001

( Only Knowledge purpose ) My YTube channel ( Aaj Abhi News )

ASB News INDIA ASB News INDIA
Muzaffarnagar, 251001

India's leading Hindi news website. The leading source of fast, accurate and reliable news

West UP News West UP News
Muzaffarnagar

Muzaffarnagar Views Muzaffarnagar Views
Muzaffarnagar
Muzaffarnagar, 251002