Janwani Times, Muzaffarnagar Videos

Videos by Janwani Times in Muzaffarnagar. जनता की बुलंद आवाज़

*-प्रेस नोट-*

*आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा 04 अपराधियों के विरूद्घ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए किया गया जनपद की सीमा से निष्कासित ।*

*जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।*

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सदृढ करने, कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद में निष्पक्ष , पारदर्शी, सकुशल तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.03.2024 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फगनर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुजफ्फरनगर के संयुक्त निर्देशन में तथा उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर

Click to enable sound Next

Other Janwani Times videos

*-प्रेस नोट-* *आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा 04 अपराधियों के विरूद्घ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए किया गया जनपद की सीमा से निष्कासित ।* *जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।* जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सदृढ करने, कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद में निष्पक्ष , पारदर्शी, सकुशल तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.03.2024 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फगनर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुजफ्फरनगर के संयुक्त निर्देशन में तथा उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर

चरथावल कस्बे में जान जोखिम में डालकर बस संचालकों का छात्रों को ले जाते वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में बस की छत पर बैठे एवं खिड़कियों पर लटके हुए हैं बड़ी संख्या में छात्र

चरथावल क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रेस नोट श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21-07-2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे प्रभारी चरथावल I.P.S श्री अभिजीत कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री नितिन कुमार द्वारा मय हमराही फोर्स के थाना हाजा पर दिनांक 19.07.2023 को वादी मुकदमा श्री तेजपाल सिंह पुत्र श्री नकलीसिंह नि0 ग्राम मुथरा थाना चरथावल मु0नगर द्वारा स्वंय की नाबालिक पुत्री के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 240/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री नितिन कुमार को सुपुर्द की गई दौराने विवेचना अभियुक्

चरथावल पुलिस व SOG टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार प्रेस नोट श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22-07-2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी श्री अभिजीत कुमार I.P.S के नेतृत्व में उ0नि0 श्री शिव सिंह नागर द्वारा मय हमराही फोर्स व एस0ओ0जी0 की सयुक्त टीम व मय हमराही फोर्स के मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. आरिफ पुत्र इरफान निवासी ग्राम मौ0 सर्रफान कस्बा व थाना खतौली जिला मु0नगर 02. तसलीम पुत्र शमीम अहम नि0 ग्राम दतियाना थाना छपार जिला मु0नगर 03. सलमान पुत्र इकरामुद्दीन नि0 मौ0 सराय वहलीम सोहराब गेट थाना को0नगर जिला मेरठ 04. विवेक पुत्र नरेश निवासी रा

*-प्रेस नोट-* *"थाना बुढाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद"* अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2023 को एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण व 01 डस्टर कार को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रि

Muzaffarnagar थाना नई मंडी पुलिस ने बीते 09 जुलाई को जानसठ रोड राज सुजुकी शोरूम मे हुई चोरी का किया खुलासा एक लाख 35 हजार का कैश और अन्य खरीदा गया सामान बरामद शातिर चोर सुमित पुत्र राजपाल गिरफ्तार *शोरूम में काम करने वाला पूर्व गार्ड ही निकला शातिर चोर* एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

*मुजफ्फरनगर:-चरथावल कस्बे में सावन की पहली बारिश होते ही कई मोहल्ले पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुके हैं नगर पंचायत चरथावल द्वारा अभी तक नालों की साफ सफाई नहीं कराई गई है। नालों की साफ सफाई न होने के चलते कई मोहल्लों में जलभराव हो चुका है। चरथावल कस्बे के मोहल्ला मुर्दा पट्टी, बाजार कला राजीव मार्केट आदि मोहल्ले तालाब में तब्दील हो चुके हैं इसके अलावा चरथावल कस्बे के राजीव मार्केट में नालों की साफ सफाई न होने के चलते पानी कई दुकानदारों की दुकानों में घुस गया है जिसको लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है।*

प्रेस नोट मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया/गैगंस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व सहयोगियों के नाम से खरीदी गयी 78.57 करोड़ की सम्पत्ति को किया गया जब्त। पूर्व में भी 11 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।* अवगत कराना है कि कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2023 को प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवा

क्राइम अलर्ट

*फरार अपराधियों व क्राइम की जानकारी पर बने मशहूर प्रोग्राम INDIA S MOST WANTED के बाद सुहैब इल्यासी 2 जुलाई से दंगल 2 चैंनल पर दोबारा आ रहे है CRIME ALERT प्रोग्राम के साथ*

सट्टे की खाई बाड़ी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने दो अभि0गण को दुकान मे सट्टे की खाईबाडी करने के सम्बन्ध मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है *गिरफ्तारी का स्थानः*- अभि0 की परचून की दुकान आलमनगर खुसरोपुर रोड कस्बा चरथावल, समय – 21.10 बजे *गिरफ्तार करने वाली टीमः*- 1- उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य 3- कां0 1668 अनुपम यादव 4- कां0 1311 गौरव पूनिया *नाम पता अभियुक्त*- 1-सलीम पुत्र स्व0 नसीम नि0 खुसरोपुर रोड आलमनगर कस्बा व थाना चरथावल जिला मु0 नगर 2-शहजाद पुत्र नियाज अहमद नि0 उपरोक्त बरामदगी का विवरण:- 1- सलीम उपरोक्त से 1280 रूपये व एक गत्ता व एक पर्चा बरामद 2- शहजाद उपरोक्त से 1500 रूपये व एक गत्ता व एक पर्चा बरामद *मु0अ0सं0 151/2023 धारा ¾ जुआँ अधि0 चालानी थाना चरथावल म

प्रेस नोट जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार। अवगत कराना है कि जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.2023 को थाना चाथावल पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपित को डेरे वाली मस्जिद मौ0 चौहटटा कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 07.04.2023 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म किये जाने के स

"द संस्कार वैली पब्लिक स्कूल" (मेन रोड चरथावल) में एडमिशन शुरू

कस्बा चरथावल के घाट मेले की एक झलक

जय हिंद इंटर कॉलेज की टीम ने गांधी इंटर कॉलेज की टीम को 7 विकेट से हराया चरथावल/मुजफ्फरनगर चरथावल कस्बे की जय हिंद इंटर कॉलिज एवं गांधी इंटर कॉलिज के बीच 12/12 ओवर का मैच खेला गया जिसमें गांधी इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए। 80 रन के लक्ष्य को जय हिंद इंटर कॉलेज ने 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। 80 रन का पीछा करते हुए जय हिंद इंटर कॉलेज के आकाश भारद्वाज,नितिन त्यागी ,संजय त्यागी(प्रधान ),अमित कुमार, दीपक सिंह ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। परंतु मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया 12 वे ओवर की आखिरी गेंद पर जय हिंद इंटर कॉलेज को जीत के लिए 3 रन की आवश्यकता थी और बैटिंग पर नरेश कुमार थे उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जय हिंद इंटर कॉलेज को 3 विकेट से जीत दिलाई। जय हिंद इंटर कोलिज के अमित कुमार, संजय त्यागी, मन

मुजफ्फरनगर में पठान मूवी के शो के दौरान युवाओं में भारी उत्साह

मुजफ्फरनगर:-एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में तितावी थाना प्रभारी रवेंद्र यादव के नेतृत्व में तितावी थाना पुलिस ने 2 शातिर चोर धर्मेंद्र और रवि निवासीगण जटमुझेड़ा, थाना नई मंडी को गिरफ्तार किया, पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक स्कूटी व एक चोरी की मूर्ति भी बरामद की, पुलिस ने पूछताछ के बाद शातिर चोरों को भेजा जेल।

महिला ने सांप को चप्पल फेंककर मारी, वह चप्पल लेकर ही भाग गया सांप को देखते ही लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी! दरअसल, एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी, जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और भाग निकाला। भागने के दौरान उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में। यह नजारा देखकर तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए। वैसे मां की चप्पल अच्छे-अच्छों को दुरुस्त कर देती है। पर भैया... यह सांप तो स्मार्ट निकला

मुजफ्फरनगर: थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में देर रात घर में घुसे बदमाश, लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, मुज़फ्फरनगर के एसएसपी विनीत जयसवाल ने दी जानकारी

चरथावल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक आज विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे।