Harsh Gupta Reviews
Hi friends, Its a sports related page here you can see News,Reviews and Information about cricket etc
कल्पना करिए कि इस साल जून में होंने वाले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ मयंक यादव हों तो क्या इस दुनिया की कोई टीम ऐसी है जो इन दोनों तेज गेंदबाजों का सामना कर सकेगी? हालांकि यह बात सही है कि मयंक यादव ने अभी तक केवल दो ही मैच आईपीएल के खेले हैं लेकिन कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इन दोनों मैचों में ही मयंक यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से वह भरोसा दे दिया है जो 40/50 मैच खेलने के बाद आता है। जब इंग्लैंड मार्क वुड को आईपीएल से रेस्ट दे सकता है तो हम इस विश्वकप के लिए मयंक यादव को टी20 विश्वकप के लिए बचाकर नही रख सकते क्या?
वैसे भी मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश है जो टी20आई में जसप्रीत बुमराह का साथ दे सके। जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके चार ओवर बल्लेबाज बचाकर और सावधानी से खेलकर निकाल देते हैं लेकिन अगर बुमराह के साथ मयंक यादव की जोङी साथ में हो तो यकीनन यह जोङी विश्व की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज की जोङी होगी।
यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में एक बेहद घातक और तूफानी गेंदबाज भारत को मिल चुका है। अब जरूरत इस बात की है कि बीसीसीआई मयंक यादव और बुमराह को इस आईपीएल में कम से कम मुकाबले खेलने दे जिससे दोनों तेज गेंदबाज तरोताजा रहें और चोट से बचे रहें और जून में होने वाले टी20 विश्वकप में पूरी ताकत से भारतीय टीम के लिए लङाई लङ सकें।
तुम न धोनी अच्छे नहीं हो बिल्कुल भी अच्छे नहीं हो जब भी कभी क्रिकेट मे खुशी ढूँढने की कोशिश करता हूँ तुम उदास कर देते हो तुम्हारे इन अजीबो-गरीब फैसले पर तुम्हें देखने का मन नहीं करता जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है तुम अचानक से कोई बड़ा फैसला ले लेते हो अचानक से ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी अचानक से ही तुम भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए और आज ये अचानक से तुमने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी क्या जरूरत थी इतना महान बनने की कितना महान बनोगे यार तुम पूरी दुनियाँ मे महान बन कर भी तुम्हें चैन नहीं आया था कितना खुश थे कितनों दिनों से तुम्हारे आने का इंतजार था कर दिए न सारी खुशियाँ खत्म काहे नहीं समझते यार सुकून देता है तुम्हारे चाहने वालों को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुनना इस आखिरी सीजन की ही तो बात थी कर लेते कप्तानी हमे ट्रॉफी नहीं चाहिए थी ना तुमसे रनों की अपेक्षा थीं बस तुम्हें कप्तानी करते आखिरी बार देखना था तुम्हें जीना था तुम्हें नजरो मे कैद करना था तुम्हें पता है न चेन्नई मतलब धोनी और धोनी मतलब चेन्नई है हमारे लिए फिर ये नए कप्तान को कैसे एडजस्ट करेगा दिल जिसमें चेन्नई का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहता हैं जाओ नहीं देखना तुम्हें कर लो तुम अपने मन की आई हेट यू धोनी...💔
Congratulations women's Team For Ur First IPL Title
Kohli is kohli
Ms Dhoni The Legend
Virat Kohli The Goat
पहली बार IPL खेलेगा ये आदिवासी खिलाड़ी।खड़े खड़े लगाता है लंबे लंबे छक्के।First Time In IPL history The Tribal Player Will Play ।
Dhruv jurel you beuty
घमंडी इंग्लैंड 🏴 ने भारत का मजाक उड़ाया .
मैच से पहले रोहित शर्मा🇮🇳 ने आईना दिखाया।
Cricketers 🏏In Ambani's Pre Wedding Function. अंबानी की शादी में सितारों की धूम।
अजब गजब रिकॉर्ड
#क्रिकेट
good statement
What is your opinion????
Rohit Sharma Big Statement । रोहित शर्मा ने किया बडा एलान!!!
3 खिलाड़ियों में मची खलबली।
#क्रिकेट
3 Richest cricketer of India. भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर
India vs England 3rd Test final Review. भारत और इंग्लैंड 3rd मैच का रिव्यू
Sarfaraz in IPL . आईपीएल में सरफराज किस टीम में?
#आईपीएल
जब सरफराज खान का इंडिया टीम में डेब्यू हुआ तो उनके पिता नौशाद खान भावुक हो गए।
नौशाद खान ने सरफराज खान के साथ बहुत संघर्ष किया है। एक बार बचपन में अर्जुन तेंदुलकर और सरफराज खान एक साथ खेल रहे थे तब सरफराज खान ने अपने पिता से कहा था
अब्बू अर्जुन कितना लकी है, उसके पास सब कुछ है कार भी है, लैपटॉप भी है, आईपैड भी है। इसे सुनकर नौशाद खान भावुक हो गए थे मगर कुछ दूर जानें के बाद सरफराज वापस लौटकर आता है और कहता है कि
अब्बू मैं अर्जुन से भी ज़्यादा लकी हूं क्योंकि मेरे साथ आप हो जो पूरे दिन मेरे पास रहते हो।
सरफराज खान और नौशाद खान की वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई।
Finaly debut ho hi Gaya
पिता की आंखों में खुशी के आंसू 🥹
Hello friends,
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Shamli Bypass
Muzaffarnagar
251003
Muzaffarnagar, 251002
Famous poet all over India & Journalist Books : Daiyre Khayalo Ke, Yaado ka safar, Mehekte Phool, Daayare Haram (Upcoming), Babul Murad (Upcoming)