Phir Se Modi Sarkar
Support PM Modi Ji
Iss page ka motive hai logo ko PM Modi Ji ke kiye gaye karyo ko btana or logo ko bhatakne se bachana taki desh sabhi bhrasht netao se bach sake or Phir Se Modi Sarkar aa sake.
जो राम को लाए है
हम उनको लाएंगे।
बच्चे को गडुलने से चलना सिखाते हुए।
मेरे नए टॉप फ़ैन्स का बहुत-बहुत आभार! Jayprakeshrai Rajput
कौन बनेगा मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री ?
कमेंट करके दें अपनी राय।
कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री ?
कमेंट करके दें अपनी राय।
जब चंद्रयान दो असफल रहा था इंडिया टुडे पर एक प्रतिक्रिया पर ध्यान गया.... बिहार का रिक्शा चालक था सरवन कुमार.... गरीब.... फटेहाल... लगभग अनपढ़.... और शायद जिंदगी के बोझ से दबा टूटा व्यक्ति.... वही जिसे समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति कहते हैं
और इस सरवन कुमार की ड़बड़बाई आँखों के साथ प्रतिक्रिया थी "पहुँच जाता तो बढ़िया था... देश का नाम होता.... चलो अबके जरूर सफल होगा"
चंद्रयान 3 सफल रहा.... क्या कोई मुझे बताएगा इससे सरवन के जीवन संघर्ष में क्या फ़र्क़ पड़ा?
फिर सरवन चंद्रयान की असफलता पर क्यों दुःखी था?
विचार करना और वो लोग जरूर विचार करें जिन्होंने चंद्रयान की सफलता पर और उत्तराखंड सुरंग बचाव अभियान पर भी ताने मारे...
गब्बर सिंह नेगी, पुनः साधारण सा श्रमिक...
अपने परिवार की रोटी की की लड़ाई लड़ता व्यक्ति…
जब सुरंग में बचावदल फसे मज़दूरों तक पहुँचा तो गब्बर सिंह ने 40 साथियों के बचाव के बाद ही खुद बाहर आना स्वीकार किया....
इससे पहले भी गब्बर ने एक नेतृत्वकर्ता की भूमिका उस अँधेरी सुरंग के अंदर निभाई.... साथियों का विश्वास नहीं टूटने दिया.... उनके साथ खेले... हँसी मज़ाक करते रहे.... किसी एक के मन में भय या निराशा का भाव न आने दिया...
बचाव के बाद जब इन सभी को दिल्ली लाया गया उनसे सवाल किया गया “क्या आपको लगा था कि शायद बचना मुश्किल है....”
गब्बर सिंह नेगी ने मुस्कुराते हुए कहा : हमारी सरकार तो विदेशों से भी लोगों को बचा लायी.... हम तो अपने ही देश में थे.... हमें पक्का यकीन था हमें बचा लिया जायेगा....
ये जो गब्बर सिंह का यकीन और सरवन कुमार क़ी उम्मीद है न..... इसी उम्मीद का नाम "नरेंद्र दामोदर दास मोदी" है....
और ये यक़ीन और उम्मीद भारत में कई पीढ़ियों के बाद यूँ जागी हुईं है... और यही ताक़त है भविष्य के स्वर्णिम भारत के निर्माण की...
मोदी है..... तो सब मुमकिन है!
ये हैट्रिक
2024 की हैट्रिक की भी
गारंटी है।
जीत मुबारक हो मेरे परिवारजनों।
कमल खिल रहा है
देश मेरा आगे बढ़ रहा है
कल फिर से कमल खिलेगा जी।
#तक्ष
मेरे नए टॉप फ़ैन्स का बहुत-बहुत आभार! C.P. S.
🙏स्त्री के नौ रूप का वर्णन...... 🌺
1. जन्म ग्रहण करती हुई कन्या "शैलपुत्री" स्वरूप है।
2. कौमार्य अवस्था तक "ब्रह्मचारिणी" का रूप है।
3. विवाह से पूर्व तक चंद्रमा के समान निर्मल होने से वह "चंद्रघंटा" समान है।
4. नए जीव को जन्म देने के लिए गर्भ धारण करने पर वह "कूष्मांडा" स्वरूप में है।
5. संतान को जन्म देने के बाद वही स्त्री "स्कन्दमाता" हो जाती है।
6. संयम व साधना को धारण करने वाली स्त्री "कात्यायनी" रूप है।
7. अपने संकल्प से पति की अकाल मृत्यु को भी जीत लेने से वह "कालरात्रि" जैसी है।
8. संसार (कुटुंब ही उसके लिए संसार है) का उपकार करने से "महागौरी" हो जाती है।
9. धरती को छोड़कर स्वर्ग प्रयाण करने से पहले संसार में अपनी संतान को सिद्धि(समस्त सुख-संपदा) का आशीर्वाद देने वाली "सिद्धिदात्री" हो जाती है।
🙏 🌹 ।।जय माता दी।।🌹🙏
National Anthem Live
Live Air Show From ODI World Cup 2023 Final
Deal of the day: IndoPrimo Men's Regular Fit Cotton Casual Shirt Shop from a wide range of Shirt from IndoPrimo. Perfect for your everyday use, you could pair it with a stylish pair of Jeans or Trousers complete the look.
https://amzn.to/3tMSJeo
Buy this amazing mobile phone
Oneplus Open 5G (Voyager Black 16GB RAM, 512GB Storage) Extraordinary materials blend the best of both. Titanium alloy, carbon fiber, and more. Built to the hilt with aerospace materials – with no expense spared. TÜV Rheinland “reliable folding” certified to 1,000,000 folds.Extreme durability for more than 100 folds every day – lasting over 10 y...
सीता स्वयंवर
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Muzaffarnagar, 251002
welcome to the official page of Zia Rehman, BSP Bhavi chairMain Pratyashi Nagar palika
Muzaffarnagar
Muzaffarnagar, 251307
I am proud of my Indian country.. My country and my village are most important....
बुढाना
Muzaffarnagar
युवा जिलाध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर
Muzaffarnagar, 251002
छात्रसंघ संयुक्तसचिव (डीएवी कॉलेज) पूर्व जिलासंयोजक सोशल मीडिया और व्यवसायिक शिक्षा (अभाविप) मु.नगर