Government Polytechnic Muzaffarpur, Bihar, (India)

Established in 1949
DEAN- Dr. Chandrashekhar Singh
Branch- Electrical, Mechanical, Civil, Electronics & Computer Science
Affiliated with SBTE Bihar

13/06/2021
12/04/2020

देखें और आनंद लें...🤣🤣

18/06/2018
Photos from महाकाल भक्त's post 19/02/2018

दृढनिश्चयी, महान देशभक्त, धर्मात्मा राष्ट्र निर्माता तथा कुशल प्रशासक #छत्रपति_शिवाजी_महाराज के जन्म दिन पर उन्हें कोटी कोटी नमन ......!!!

Photos from महाकाल भक्त's post 10/01/2018
01/01/2018

ाकाल

अपने मन को समझाऊँ कैसे?
आज मंगलगीत गाऊँ कैसे?
न मौसम बदला न ऋतु?
न चाँद, तारों की चाल बदली!
न पेड़ो पर नवकोपल फूटे!
न फूलो से भरी क्यारियाँ!
न बदला अनाज खेतों का!
न फसलों की हुई कटाई!
लड्डू, खीर की मीठा मन में!
केक कटाकर खाऊँ कैसे?
वीरों को फाँसी पर चढ़ा दिया जिन्होंने!
उनका नववर्ष मनाऊँ कैसे?

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi) 08/11/2017

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi) कंप्‍यूटर क्‍या है – What is Computer कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इस…

eplatformonline.wordpress.com 07/11/2017

Description

Nothing is difficult once you have learned it. That applies to Microsoft Office Excel 2007 as well, and once you have learned it, you will be able to do things you never dreamed of! In this Excel 2007 ebook you will learn how to use formulas, tables and charts. Furthermore, chapters in this ebook focus on how to do calculations, how to format and how to use Excel 2007 functions.

eplatformonline.wordpress.com microsoft-office-excel Description Nothing is difficult once you have learned it. That applies to Microsoft Office Excel 2007 as well, and once you have learned it, you will be able to do things yo…

29/09/2017

घर में एक चलती बोलती लक्ष्मी पानी भरती है
अन्नपूर्णा बनके भोजन बनाती है
गृहलक्ष्मी बन कर कुटुम्ब सम्भालती है
सरस्वती बन कर बच्चों को शिक्षा देती है
दुर्गा बनकर संकटों का सामना करती है
कालिका, चण्डी बन कर घर का रक्षण करती है
उसकी पूजा ना सही परंतु स्त्री होने का सम्मान ज़रूरी है
देवी को मंदिर में ही नहीं अपने मन में भी बसाइए
मूर्ति के साथ जीवित स्त्री का भी आदर करें इसी में नवरात्रि उत्सव का सही सार है 🙏

26/09/2017

जो दिखता है वो होता नहीं l
जो होता है वो दिखता नहीं ll
सच भी किसी से छुपा नहीं l
सच के आगे झूठ टिका नहीं ll
जो आयेगा एक दिन जायेगा l
जो जायेगा फिर वो आयेगा ll
विधाता ने लिखा है ये लेख l
इसे कोई नहीं मिटा पायेगा ll
आत्मा में परमात्मा समाई हैl
पत्थर में ईश्वर की परछाई है ll
कर्मो का फल जरूर मिलता है l
यही जीवन की एक सच्चाई है ll
जो जैसा करता है, वैसा पाता है l
स्वर्ग, नरक यही भोग कर जाता हैll
समय है, अच्छे कर्म कर ले प्राणी l
अंतिम समय कहकर नहीं आता है ll

21/09/2017

जय माता दी

20/09/2017

"आनंद"
एक "आभास" है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...

"दु:ख"
एक "अनुभव" है
जो आज हर एक के पास है..

फिर भी जिंदगी में
वही "कामयाब" है
जिसको
खुद पर "विश्वास" है...!!!

17/09/2017

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 'एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत' का स्वप्न साकार करने के लिए परमेश्वर आपको अहर्निश प्रेरणा और सामर्थ्य का आशीर्वाद दें. आप स्वस्थ, सक्रिय और दीर्घायु हों. राष्ट्र निर्माण में आप भगवान विश्वकर्मा की तरह शिल्पकार बनें. आपको जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. #जन्मदिनमुबारकमोदीजी #विश्वकर्मापूजा #जिंदाबाद #वंदेमातरम 💐

15/09/2017

भरोसा यदि " ईश्वर " पर है, तो
जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे।
मगर, भरोसा अगर " खुद " पर है,
तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे।

14/09/2017

हिंदी की भाषिक क्षमता में कोई कमी नहीं। उसका समाज भी बहुत बड़ा है। विडंबना यह है कि वह बस मनोरंजन और राजनीति की भाषा के तौर पर फैल रही है। ज्ञान-विज्ञान की बाकी शाखाओं से उसे बुरी तरह काट दिया गया है- लग रहा है, इतिहास-भूगोल, समाजशास्त्र हिंदी में नहीं पढ़ाए जा सकते, विज्ञान और गणित तो कतई नहीं। रसायन शास्त्र और भौतिकी बोलते हुए अजीब लगता है। हिंदी की आत्महीनता इस स्थिति को बढ़ावा दे रही है। नए शब्द गढ़ने का हमारा आत्मविश्वास जाता रहा है। ऐसे में हिंदी दिवस मनाते रहिए, क्या जाता है।

12/09/2017

🖊
*ख़ुशी पैसों पर नहीं,*
*परिस्थितियों पर निर्भर करती है*

*एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था,*
*तो दूसरा उसे बेच कर..!!!*

12/09/2017

मित्रों, इस पेज के एडमिन को सम्पादित करना है, जो भी इक्षुक हैं वो हमें अपने detail के साथ बताये।

12/09/2017

*______________________________*
🍃🍃🍃

*● महान् बनने की चार आवश्यकताएँ :*

*1. वाणी में माधुर्यता,*
*2. दृष्टि में प्रसन्नता,*
*3. मन में पवित्रता,*
*4. व्यवहार में कुशलता।*

🍃🍃🍃

*● चार से विवाद मत करो :*

*1. मूर्ख से,*
*2. पागल से,*
*3. गुरु से और,*
*4. माता पिता से।*

🍃🍃🍃

*● चार में शर्म नहीं करना :*

*1. पुराने कपड़ो में,*
*2. गरीब साथियों में,*
*3. बूढ़ें माता-पिता में,*
*4. सादे रहन-सहन में।*

🍃🍃🍃

*● चार दुर्लभ गुण :*

*1. धन के साथ पवित्रता,*
*2. दान के साथ विनय,*
*3. वीरता के साथ दया,*
*4. अधिकार के साथ सेवाभाव।*

🍃🍃🍃

*● चार से चार भाग जाते है :*

*1. देव-गुरु दर्शन से दरिद्रता,*
*2. भगवान की वाणी से पाप,*
*3. जागते रहने से चोर,*
*4. मौन रहने से क्रोध।*

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌷🌷आपका जीवन शुभ मङ्गलमय हो🌷🌷🌷

Timeline photos 27/06/2017

जब आखिरी पेड़ कट जाएगा, जब आखिरी नदी के
पानी में जहर घुल जाएगा तभी इनसान को एहसास होगा
कि वह पैसे नहीं खा सकता।

18/06/2017

जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी..... मगर आपके बिन जीने में वो बात नहीं......... उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है....... मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नहीं...... कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे.... ऐसे अकेला छोड़ जाना कोई अच्छी बात नही... Miss u so much PAPA, Please come back😳😳😳 Happy father's day......

Timeline photos 14/04/2017

🌷🌸वाह वाह रे जुड़शीतल🌸🌷
******************************
मिथिला के नववर्ष मंगल
सबहक ऑगन गमकल,🌺
कादो कीचड़ सँ मलल,
सत्तु सँ सनल ,
बड़ी भात सँ मनल,
गाछी मोजड़ल आम स लदल,
टिकुला टूक टूक तकल,
टूटि चटनी लेल बेकल,
सबहक ऑगन जुड़शीतल ।
ककरो पकड़ल,
ककरो जकड़ल,
ककरो पटकल,
ककरो देखि सब लोक हँसल
ककरो चिन्हे नैं आबैय शक्ल 😡😱👿,
मचल हुरदंग धुर खेल,
थैयर थैयर जुड़शीतल भेल ।
अपनाहूँ जुड़ूँ दोसरो के जुड़ाऊ,
सबके माटिक मूरत बनाऊँ,
भौजी के पोखर तक पहुँचाऊँ ,
थाल खीच सँ तरबत्तर लेल,
सबहक जमघट लागि गेल,
मस्त मंलग जुड़शीतल भेल ।
नव गेहूम बूट के संग फेटल
खरियान मे सब अन्न पसरल,
सबहक मोन आनन्द स कसल ,
वाह वाह रे जुड़शीतल ।👼
गृहस्थ के जीवन मे अनलक नव रंग,
हर्षित मोन घर गमागम ,
नव उमंग के संग मनल जुड़शीतल ।
जीवित या मृत सबहक काया तृप्त ,
भाग्य खेतिहर के भेल उदित ,
शीतल जल से सब सिक्त,
जेबों ककरो नैं आब रिक्त ।
जुड़शीतल के महिमा न्यारी,
भाई भौजाई करू खेलैय के तैयारी,
बड़ी भात के बनू नोतहारी,
बिन आमक नैं कोनो तीमन तरकारी ,
राति के भोजन दालपूड़ी सम्हारि
छुट्टी छैक ओही दिन सरकारी,
भरि गेल फेर बखारी ।
बाबा बाबी नाना नानी 🙏
💐 माय बाप संग जुड़ाबैथि काकी,
कोनो आशीर्वाद नै ओहि दिन बॉकि
कादो सनल ओहि दिन ताकि
कतबो प्रयत्न बचैय के राखि,
मोन भेल गदगद ढ़ाकि के ढ़ाकि ।
सत्तु सतुयानि के संग
बड़ी भात के अद्भुत पार्टी,
लोक सजल जेना भोले कँ बराती,
देह सनल गामक माटि ।
आमक चटनी अनमोल खुराकी ,
भोरे उठि भागी कलम गाछी ,
सब गाछ के बसिया भात खुआबि ,
बड़ी के सेहो भोग लगाबि,
पुरखा के तुलसी जल चढाबि ।
एक दोसर के पाछू भागैईत भैय्यारी ,
पोखेरि उमकी डबरा कारी
कादो मे गोती कोना सुतारि,
वाह वाह रे जुड़शीतल के यारी ।
माटिक मसाज, लपेटल उबटन,
बाऊ बटुक सब करैथि मंथन,
रोम रोम हर्षित सब तन ,
बैसाख लगैयत अछि आइ सावन।
🌿 तुलसी चौड़ा दूटल बांस सहाय,
भरल घैल ओहि पर लटकाय
पेनि के छेद से कुश लगाय ,
ठोपे-ठोप जल तुलसी जी जुडा़य,
ऑगना सब गाबैय सोहराय,
वाह वाह रे फेर जुड़शीतल आइज
🌺जुड़शीतलक हार्दिक शुभकामना🌺

👉भीष्म नारायण ठाकुर💐💐 👈🌻🌼🌸

Timeline photos 19/02/2017

🌷🌷ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो #भस्मधारी हूँ !🌷🌷

🌷🌷भस्म से होता जिनका #श्रृंगार
मैं उस #महाकाल का पुजारी हूँ 🌷🌷

ादेव 🙏🙏🙏

Timeline photos 18/02/2017

Good evening friends.....

17/01/2017

गुड़ मॉर्निंग गुड़ इवनिंग से,
मुलाकात की शुरुवात हुई।
रैगिंग ने मित्रता की गहराई में पहुचाई।
1st सेमेस्टर का एग्जाम ने,
आपस में परिचय करवाई।
कुछ यूं चल पड़ा,
मेरे कॉलेज की पढाई की गाड़ी।
रैगिंग के जरिये सीनियर ने,
दुनियादारी का परिचय करवाई।
फिर अच्छे मार्गदर्शक बनकर,
सुनहरे भविष्य भी से परिचय करवाई।
कुछ यूं चल पड़ा,
मेरे कॉलेज की पढाई की गाड़ी।
एग्जाम का रिजल्ट ने,
कुछ को मायूस किया तो,
कुछ के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान की परछाई।
नंबर के खेल ने,
कुछ को करीब लाया तो,
कुछ के बीच बनाई खाई।
कुछ यूँ चल पड़ा,
मेरे कॉलेज की पढाई की गाड़ी।
बीच-बीच में,
बैचमेट नारियों ने खूब दिखाई अपनी यारी।
कितनो के बीच आपस इन्होंने फसाद करवाई।
अपने हसीन जलवों से,
कुछ के दिल तोड़े तो,
कुछ को अपना स्वाद चखाई।
कुछ यूँ चल पड़ा,
मेरे कॉलेज की पढाई की गाड़ी।
अंततः वो दिन भी आई,
जब ख़त्म हुआ कॉलेज की पढाई।
खट्टी मीठी यादों को लेकर,
बढ़ चली अपनी जीवन की गाड़ी।
कुछ इस तरह रहा,
अपनी कॉलेज की पढाई।
नवनीत मोदी
मैकेनिकल ब्रांच
2009-2012

Want your university to be the top-listed University in Muzaffarpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address


Naya Tola, Technical Chowk
Muzaffarpur
842001

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 2pm

Other Community Colleges in Muzaffarpur (show all)
Just SKMC Things Just SKMC Things
Umanagar
Muzaffarpur, 842004

Things you can find only in SKMC. Inbox your pictures/memes/poems/quotes to get featured!

Mahant Darsan Das Mahila Maha Vidyalaya Mahant Darsan Das Mahila Maha Vidyalaya
Beside Of Big Bazar, Mithanpura
Muzaffarpur, 842002

All for shaping the personality and Career of Girls Students...

Muzaffarpur Homeopathic Medical College & Hospital, Muzaffarpur Homeopathic Medical College & Hospital,
Bella Industrial Area
Muzaffarpur, 842002

homeopathy college in muzaffarpur, bihar.

SKJLawCollege Library SKJLawCollege Library
S. K. J. Law College, Gannipur Muzaffarpur Pin/
Muzaffarpur, 842001

WELCOME TO SKJ LAW COLLEGE MUZAFFARPUR.

MSHM MSHM
Muzaffarpur, 842004

Premier Hotel Management institute in Muzaffarpur

Rankings a to z Rankings a to z
Muzaffarpur

If you want to know the ranking of something(especially top 10), this page is the best option for you.

Oxford Public School, Muzaffarpur, Bihar Oxford Public School, Muzaffarpur, Bihar
OXFORD PUBLIC SCHOOL. GMC. PAKRI. REWA Road
Muzaffarpur, 843113

AFFILIATED TO CBSE NEW DELHI UPTO SR.SEC.LEVEL.AFF.NO.330301,SCHOOL NO.65288

Amrapali pvt ITI Amrapali pvt ITI
Amrapali Pvt ITI, Khabra
Muzaffarpur, 843146

For Admission in ITI call on 9006259518

Langat Singh College - Muzaffarpur Langat Singh College - Muzaffarpur
Kalambagh Road,. Ambedkar Bihar University
Muzaffarpur, 842001

Langat Singh College is a college in Muzaffarpur, in the Indian state of Bihar, India. it was establ

RBBM College Muzaffarpur Bihar RBBM College Muzaffarpur Bihar
Chata Chok
Muzaffarpur, 842002

RBBM College is a Premier Constituent Unit of B.R.A. Bihar University, Muzaffarpur. It was establish